आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

03 जनवरी 2015

जूते-चप्पलों से निकला सोना, 6 माह में 3.85 करोड़ का गोल्ड लाए तस्कर दंपती


जयपुर. सोना तस्करी के मामले में एयरपोर्ट पर पकडे़ गए दंपती और विदेशी नागरिक ने पूछताछ में कबूल किया है कि वे छह माह में 3.85 करोड़ का 14 किलो सोना तस्करी कर ला चुके हैं। कस्टम्स ने तीनों को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। जिन्हें न्यायालय ने जेल भेज दिया है। पकड़े गए गिरोह में हैदराबाद निवासी दंपत्ति और ओमान की महिला है। तीनों को शुक्रवार को 2.7 किलो सोना लाते पकड़ा गया था। इससे पहले कस्टम्स ने जयपुर एयरपोर्ट पर पिछले साल एयर इंडिया के कर्मचारी को तीन किलो सोना तस्करी करते पकड़ा था। 
जूते-चप्पलों से निकला सोना, 6 माह में 3.85 करोड़ का गोल्ड लाए तस्कर दंपती
 
मस्कट से आई उड़ान से शुक्रवार को हैदराबाद निवासी अब्दुल अली जलील, उसकी पत्नी शिल्पा उत्तमचंद और ओमान निवासी अलम मुबारक एयरपोर्ट पर उतरे। उनके पास से 2.7 किलो सोना मिलने पर कस्टम्स ने उन्हें पकड़ा था। शनिवार सुबह तक चली जांच में सामने आया कि तीनों छह महीने में कई बार विदेश यात्रा कर चुके हैं। इससे पहले अलम मुबारक से मई में और शिल्पा उत्तमचंद से जून में मुंबई एयरपोर्ट पर एक-एक किलो सोने की चूडिय़ां बरामद हो चुकी हैं। जिसकी कीमत एक करोड़ रुपए से कम होने के कारण जुर्माना लगा कर छोड़ दिया था।
 
अधिकारियों ने तीनों से गहन पूछताछ की। डिप्टी कमिश्नर होनहार सिंह ने बताया कि तीनों ने अब तक कुल 14 किलो सोना तस्करी कर लाना स्वीकार किया। हर बार वे अलग-अलग एयरपोर्ट पर उतरते थे। कस्टम्स दरों के अनुसार सोने की कीमत 3.85 करोड़ रुपए है। इस पर तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया। शाम को आर्थिक अपराध न्यायालय में पेश किया गया। जहां से न्यायालय ने तीनों को जेल भेज दिया।
 
चलने के अलग स्टाइल से आए पकड़ में
 
विमान से उतरने पर तीनों के चाल पर कस्टम्स अधिकारियों को शक हुआ। जांच करने पर जूतों के सोल में सोने के बिस्किट छिपाए हुए मिले। जलील के जूतों में 3, शिल्पा और अलम के सैंडिलों में 10-10 बिस्किट थे। इस तरह तीनों से कुल 23 बिस्किट मिले। पकड़े गए बिस्किटों की यह सबसे बड़ी संख्या है। प्रत्येक बिस्किट का वजन 10 तोला है। इस हिसाब से 73 लाख रुपए के सोने का वजन 2.7 किलो है।
 
हर बार नया तरीका और तस्करी का नया चेहरा
 
पीली चमक से सम्मोहित तस्कर ऐसी खुराफात पहली बार नहीं कर रहा है। जयपुर एयरपोर्ट गोल्ड स्मगलर्स की कई कारगुजारियों का गवाह बन चुका है। इनमें शरीर में सोना छिपाकर लाने से लेकर सोने की स्ट्राली फ्रेम बनाने जैसी तरकीबें शामिल हैं। जरा देखिए पहले ऐसा कब-कब हुआ है-

धर्मांतरण: बिहार में 500 लोगों ने तोड़ा हिंदू धर्म से नाता




गया। बिहार के गया जिले में पांच सौ से अधिक हिंदू लोगाें के बौद्ध धर्म अपनाने का मामला सामने आया है। इन लोगों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं।
हिंदू धर्म छोड़कर बौद्ध धर्म अपनाती महिलाएं
हिंदू धर्म छोड़कर बौद्ध धर्म अपनाती महिलाएं
 
धर्मांतरण का यह कार्यक्रम गया के मानपुर प्रखंड के खंजाहापुर गांव में शनिवार को आयोजित किया गया था।  बौद्ध धर्म के अनुयायी बसंत महतो के नेतृत्व में गांव में हाल ही में बने बौद्ध मंदिर में यह कार्यक्रम हुआ। बसंत महतो बोधगया स्थित महात्मा बुद्ध ज्ञान आश्रम के सदस्य हैं। धर्मांतरण में शामिल लोग खंजाहापुर गांव के अलावा उसरी, बारा, जोड़ा मस्जिद, कुकरा, बेल्दारी, वंशीबिगहा, तपसी आदि गांव से हैं।
 
बौद्ध धर्म अपना चुकीं सोना देवी, सितबिया देवी, बरती देवी सहित अन्य कई लोगों ने कहा कि बौद्ध धर्म अपनाने वाले उनके गांव के कुछ लोगों के परिवार में सुख और शांति में बढ़ोतरी हुई है। इसी कारण से उन्होंने भी ऐसा किया।

पंचायत ने महिला को सुनाया फरमान- प्रेमी को मानो बेटा, भीड़ के सामने किया मजबूर


इंदौर. मध्यप्रदेश के एक गांव की पंचायत ने एक महिला को भरी भीड़ के सामने अपने प्रेमी को स्तनपान कराने के लिए मजबूर किया।  महिला कथित तौर पर अपने प्रेमी के साथ गांव छोड़कर भाग गई थी, जिसके बाद पंचायत ने दोनों को यह सजा सुनाई। पंचायत ने यह भी कहा कि महिला आगे से अपने प्रेमी को बेटे की तरह माने। पुलिस ने इस मामले में कुल 10 लोगों पर केस दर्ज कर उन्‍हें गिरफ्तार किया है। 
1 of 2
प्रतीकात्मक फोटो
 
घटना अलीराजपुर जिले के बैदा गांव में 31 दिसंबर को हुई। अलीराजपुर के डीएसपी अखिलेश झा ने घटना की की पुष्टि की। खबर के मुताबिक, 25 साल की महिला और उसका 21 साल का प्रेमी स्थानीय भील समुदाय से ताल्लुक रखते हैं। प्रारंभिक जांच के मुताबिक, महिला विवाहित है और दो महीने पहले पति और तीन बच्चों को छोड़कर प्रेमी के साथ गांव से भाग गई थी। बताया जाता है कि इस दौरान ये लोग गुजरात में रहे। समुदाय को जानकारी मिलने के बाद इन लोगों को पकड़कर गांव लाया गया। पहले इनकी जमकर पिटाई की गई, मुंह काला किया गया और महिला के बाल भी काटे गए। इसके बाद पंचायत ने आदेश दिया कि महिला अपने प्रेमी को स्तनपान कराए। इसके बाद महिला को अर्द्धनग्‍न कर दिया गया। उसे अपने प्रेमी को स्तनपान कराना पड़ा।
 
महिला के पति ने पंचायत से गुहार लगाई कि उसकी पत्नी को छोड़ दिया जाए। जब यह सब कुछ हुआ तो मौके पर सिर्फ पुरुष ही नहीं, पीड़ित की दो महिला रिश्तेदार भी मौजूद थीं। महिला ने इसकी शिकायत उदयगढ़ पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई।

राष्ट्रपिता का अपमान: अमेरिकी कंपनी गांधीजी के नाम पर बेच रही है बीयर






राष्ट्रपिता का अपमान: अमेरिकी कंपनी गांधीजी के नाम पर बेच रही है बीयर
न्यूयॉर्क. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी बीयर कंपनी के ब्रैंड एम्बेसडर! अमेरिका में एक बीयर कंपनी ने कुछ यही किया है। यह कंपनी महात्मा गांधी के नाम और स्केच के साथ बीयर बेच रही है। इसे लेकर भारतीय मूल के लोगों ने इस हरकत के लिए कंपनी से माफी मांगने को कहा है। 
 
हैदराबाद के वकील जनार्दन रेड्डी ने कंपनी के खिलाफ कोर्ट में याचिका भी दायर की है। न्यू इंग्लैंड ब्रूइंग कंपनी ने इसे ‘गांधी-बॉट’ नाम दिया है। ग्राहकों को लुभाने के लिए कंपनी ने साइट पर लिखा है कि यह बीयर वेजिटेरियन है। आत्म शुद्धिकरण, सत्य और प्यार तलाशने वालों के लिए आदर्श है।

पहले फायरिंग, अब पाक रक्षा मंत्री की धमकी- भारत को उसी की भाषा में देंगे जवाब


श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर सीमा पर पाकिस्तान की ओर से सीजफायर उल्लंघन लगातार जारी है। पाक फौज ने कठुआ के सांबा और हीरानगर सेक्टर में शुक्रवार रात साढ़े 9 बजे से जो गोलाबारी शुरू की, वो शनिवार देर शाम तक रुक-रुक कर जारी रही। पाकिस्तानी सेना ने बीएसएफ चौकियों के अलावा सीमावर्ती इलाकों के गांवों को खासतौर पर निशाना बनाया। इसमें मंगूचक में एक महिला की मौत हो गई। 9 लोग घायल भी हुए। इसके अलावा, तंगधार सेक्टर में शुक्रवार रात पाकिस्तान की फायरिंग में सेना के दो जवान शहीद हो गए। इन सबके बावजूद, पाकिस्तानी रक्षामंत्री ख्वाजा आसिफ ने शनिवार को कहा, ''बीते 6-7 महीनों में हमने भारत से रिश्ते बेहतर करने की कोशिश की, ताकि शांति कायम हो। लेकिन ऐसा लगता है कि वे यह भाषा नहीं समझते। मुझे लगता है, हमें उसी भाषा में भारत को जवाब देना होगा, जो वो समझता है।'' बता दें कि पाकिस्तान ने उल्टे भारत पर ही सीजफायर उल्लंघन का आरोप लगाया है।
 
पाकिस्तान की ओर से दागे गए मोर्टार का शेल दिखाता गांववाला
पाकिस्तान की ओर से दागे गए मोर्टार का शेल दिखाता गांववाला
 
सीमा से सटे गांवों को खाली कराया गया 
भारतीय सेना ने सीमा से सटे गांवों में रहने वाले लोगों को पक्के मकानों में ही रहने और घर से बाहर न निकलने को कहा है। इसके अलावा, सीधे तौर पर प्रभावित गांवों से 1000 लोगों को बाहर निकाला गया है। इन लोगों के रहने के लिए सांबा सिटी में 18 कैंप लगाए गए हैं। जम्मू-कश्मीर के डिप्टी कमिश्नर मुबारक सिंह ने कहा कि लोगों को सुरक्षित स्थानों तक ले जाने के लिए इंतजाम किए जा रहे हैं। वहीं, डीएसपी वीपी सिंह ने बताया कि पाकिस्तानी गोलाबारी की वजह से घरों को बेहद नुकसान पहुंचा है। गांववालों को बाहर निकालने के लिए पुलिस ने कारों का इंतजाम किया है। कठुआ के डिप्टी कमिश्नर डा शाहिद इकबाल चौधरी ने बताया कि सीमा से तीन किलोमीटर तक की दूरी के 22 गांवों के लोगों को उनके घरों से हटाकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया गया है। हीरानगर और मारहीन में भी लोगों के लिए राहत शिविर बनाए गए हैं।

नहीं मान रहा पाकिस्तान 
पाकिस्तान की ओर से सीजफायर उल्लंघन का ताजा दौर 31 दिसंबर की रात से शुरू हुआ। पाकिस्तान की इस फायरिंग में एक बीएसएफ जवान की मौत हो गई थी, जबकि 7 सुरक्षाकर्मी घायल हो गए थे। इसके बाद भारत की ओर से की गई जवाबी कार्रवाई में शनिवार सुबह तक पांच पाकिस्तानी रेंजर्स की मौत हो चुकी है। ताजा सीजफायर उल्लंघन के बाद शनिवार सुबह बीएसएफ ने जो जवाबी कार्रवाई की, उसमें दो पाकिस्तानी रेंजर्स मारे गए। बीएसएफ के डायरेक्टर जनरल डीके पाठक ने बताया कि सेना ने आतंकियों द्वारा सीमा पार करके भारत में दाखिल होने की एक और कोशिश नाकाम कर दी। 
 
गृह मंत्री बोले-समझ नहीं आता, क्यों मान नहीं रहा पाक 
ताजा सीजफायर उल्लंघन पर गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि समझ में नहीं आता कि हमारे पाकिस्तान से बेहतर रिश्तों की कोशिश के बावजूद इस तरह के सीजफायर उल्लंघन हो रहा है। राजनाथ के मुताबिक, हाथ से हाथ मिलाकर हम यही संदेश देना चाहते हैं कि दिल से दिल भी मिल जाए।

हमारे देश में कुछ लोग कहते है के आर एस एस यानी राष्ट्रीय स्वम सेवक संघ राष्ट्रवादी संगठन है में भी इसी विचार का हूँ

हमारे देश में कुछ लोग कहते है के आर एस एस यानी राष्ट्रीय स्वम सेवक संघ राष्ट्रवादी संगठन है में भी इसी विचार का हूँ ,,में भी आर एस एस को राष्ट्रवादी संगठन मानता हूँ ,,,लोग कहते है आर एस एस ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की हत्या की ,,,हत्यारों की मदद की ,,,,,आर एस एस मिलावट खोरों ,,जमाखोरों ,, कुर्सी के लालचियों ,,,,बेईमानो को समर्थन देकर अपने लोगों को प्रधानमंत्री और मंत्री बनवाती है ,,,,लेकिन में ऐसा नहीं मानता ,,,में आर एस एस को राष्ट्रभक्त और देश के लिए सब कुछ क़ुर्बान कर देने वाला मानता हूँ ,,,में आर एस एस को देश के संविधान के प्रति समर्पित मानता हूँ ,,,में आर एस एस को देश के क़ानूनो के प्रति समर्पित मानता हूँ ,,,में आर एस एस को भाईचारा सद्भावना के प्रति समर्पित मानता हूँ ,,,में मानता हूँ के आर एस एस राम मंदिर में चंदे के घोटाले में किसी के साथ नहीं है ,,में मानता हूँ आर एस एस मुफ़्ती सईद जिसकी बिटिया का अपहरण करवाकर आतंकवादी छोड़ने का आरोप है ,,,कश्मीर में 370 का मुद्दा छोड़ने पर आर एस एस भाजपा का साथ छोड़ देगी ,,,जो लोग भाजपा में मंत्री बने है उनसे आर एस एस खुद को अलग कर लेगी ऐसा मानता हूँ क्योंकि आर एस एस समाजसेवी राष्ट्रभक्त संगठन है ,,,,आर एस एस की इन खूबियों की वजह से में प्रभावित हूँ और में भी चाहने लगा के में आर एस एस का सदस्य बनूँ ,,,,आर एस एस के लोगों के साथ शाखा में जाऊं ,,,देश को गद्दार ,,बेईमान ,,जमाखोर ,,मिलावटखोरो झूंठे और मक्कारों से बचाऊँ ,,,मेने पढ़ा है के देश का कोई बिना विधान के नहीं चलेगा जिसका फंड होगा ,, सदस्य्ता शुल्क होगी ,,,रूपये की आमद खर्च का हिसाब ऑडिट होगा ,, चुनाव होगा एक विधान सरकार के दफ्तर में मान्यता रखने वाला होगा ,,,,,,मेने अटल बिहारी वाजपेयी के प्रधानमंत्री काल से जब कंधार में भाजपा के मंत्री महोदय हाफिज सईद को भारत की जेल से रिहा करवा कर छोड़कर आये थे तब से मेने आर एस एस के संविधान को तलाशा ,,रूपये लेकर सदस्य बनने के लिए रसीद बुक तलाशी ,,,,आर एस एस में कैसे निर्वाचन होता है ,,,,,कैसे बैठकें होती है ,,इसका विधान भारत के कोनसे क़ानूनी रूप से स्थापित कार्यालय में रजिस्टर्ड है तलाशा नहीं मिला ,,,ज़रिये नोटिस खुद को सदस्य बनाने की प्रार्थना की ,,,,कोई विधान नहीं मिला ,,वर्ष में कितनई आमद होती है ,,कितना खर्च होता है मूल आर एस एस का ब्योरा नहीं मिला ,,,सदस्य्ता के लिए किया मापदंड निर्धारित है ,,पदाधिकारियों के चुनाव कैसे होंगे ,,कोन वोट डालेगा प्रक्रिया नहीं मिली ,,,आज भी में इस राष्ट्रवादी संगठन का सदस्य बनने के लिए यह वैधानिक प्रक्रियाएं तलाश रहा हूँ ताकि में भी आर एस एस का सदस्य बनकर राष्ट्रवादी बन सकूँ ,,देश की निस्वार्थ भाव से खिदमत कर सकूँ लेकिन में बेबस हूँ लाचार हूँ अब तक इस संगठन का मुझे विधान नहीं मिला ,,यह संगठन भारत द्वारा क़ानूनी रूप से स्थापित किस कार्यालय में पंजीकृत है मुझे जानकारी नहीं मिली इसलिए में अब तक इस संगठन का सदस्य नहीं बन सका ,,,,,लेकिन में आशान्वित हूँ आर एस एस राष्ट्रवादी संगठ्ठन है,,,भारत में सुख शांति का प्रचारक है ,,भारत के संविधान की रक्षा करने वाला है ,,,इसीलिए में आर एस एस को राष्ट्रवादी कहकर ज़िंदाबाद कहता हूँ ,,,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

समय की बहती नदी के

" समय की बहती नदी के
के किनारे बैठ कर
मैंने लिखी शुभ कामना तुमको
पानी में उंगलीयों से कई बार,
दिए भी तैराए थे मेने
भाग्यवश भागीरथी मिल जाएँ तुमको पूछ लेना,
मैं विकल्पों की विवशता का वास्ता क्या दूं ?
मैं तो संकल्पों का सिपाही,
समय की बहती नदी के किनारे बैठ कर
मैंने लिखी शुभ कामना तुमको --
सूर्य सा दहके तुम्हारा साल,
शौर्य से दहके तुम्हारा भाल,
चिड़ियों सा चहके तुम्हारा घोंसला,
फूल सा महके तुम्हारा प्यार,
और बढ़ता जाए तेरा हौसला . " -- राजीव चतुर्वेदी,,,,,,,,,,,,,,,, दोस्तों में गदगद हूँ मेरे भाई ,,,बहतरीन लेखक ,,,विख्यात साहित्यकार ,,अल्फ़ाज़ों के जादूगर भाई राजीव जी ने मुझे याद रखा ,,,शुक्रिया राजीव भाई शुक्रिया ,,,,, अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

यह भाजपा को,,, हो किया रहा है

यह भाजपा को,,, हो किया रहा है ,,जम्मू कश्मीर में कुर्सी के खातिर अपना धर्म ,,अपना एजेंडा बदल रही है ,,,,,,कश्मीर में 370 जैसे गंभीर मुद्दे से विमुख होकर ऐसे व्यक्ति को सलाहकार बनाया है जिस पर खुद की लड़की को अपहरण करवाकर आतंकवादियों को छुड़वाने का आरोप है ,,,, इस मुद्दे पर जिन्हे देश और देश के वसूलों से प्यार है वोह तो भाजपा छोड़ ही देंगे ,,और इन हालातों में भी जो लोग भाजपा में है कमसे कम हालातों ने तो उनसे राष्ट्रभक्त होने का तमगा छीन ही लिया है ,,,एक तरफ गुजरात पुलिस अपनी सरपरस्ती में इस्लाम ज़िंदाबाद कर रही है तो दूसरी तरफ कुर्सी के लिए यह राष्ट्रविरोधी खेल जो दूसरी पार्टिया करती आई है ,,,,,अख्तर

क़ुरआन का सन्देश

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...