आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

06 जनवरी 2015

,,लड़कियों के प्यार की ठगाई में

कल तीन नौजवानों में बातें चल रही थी ,,उनका कहना था ,,,,,लड़कियों के प्यार की ठगाई में ,,,लड़के जल्दी आजाते है ,,,,,,,,,,,,मुझे देखकर चुप हुए ,,एक महिलामित्र ने ऐतराज़ जताते हुए तीनों लड़कों को फटकारा ,,,,कहा तुम्हे शर्म नहीं आती लड़कियों के लिए ऐसे विचार रखते हो ,,लड़कों ने कहा आंटी आप कहो तो साबित कर दे ,,,आंटी ने कहा तुम असफल हो जाओगे ,,,खेर लड़कों ने तीन फेक आई डी से फेसबुक एकाउंट बनाये ,,,सुन्दर सी लड़कियों के फोटु बनाये और फ्रेंड बनाने में जुट गए ,,,,आज इन तीनों की फेक आई डी के फेसबुक एकाउंट पर तीनसो से ज़्यादा पुरुष मित्र थे ,,,,,,दो तीन फोन पर बात करने की ज़िद कर रहे थे ,,इन लड़कों ने अपना मोबाईल नंबर देकर कहा के मेरा बेलेंस खत्म है रिचार्ज करवा दो अभी बात करती हूँ ,,,आज चार बजे तक किसी का छ सो ,,,किसी का चार सो तो एक का तो बारह सो पचास रूपये तक का मोबाईल रिचार्ज हो चुका था ,,,,,,,,,फोन पर फोन आ रहे थे ,,,इन लड़कों ने फिर मेसेज पेक डलवाने के लिए कहा ,,मेसेज पेक भी रिचार्ज हो गए थे ,,इन तीनों लड़कों ने आंटी को बताया तो उन्होंने अपनी टांग ऊँची रखते हुए कहा के इसमें लड़कियों का किया क़ुसूर है ,,,आदमी खुद ठगाई में आएंगे तो कोन मना करेगा ,,यह सो फीसदी सच्चा और लेटेस्ट वाक़िया है जनाब ,,,,,,,,इसीलिए ना ठगो ,,,न ठगाई में आओ ,,दोस्त उसे बनाओ जिसे जानते हो ,,जिसकी प्रोफाइल पर खुद का फोटु लगा हो ,,,ट्रयूकोलर से पहले जांच ले फिर कार्यवाही करे ताकि ठगी से बच सकें ,,,,,,,,अख्तर

पंचायत चुनाव में भाजपा ने खुलकर ज़्यादती की है

एक वक़्त था जब राजस्थान निकाय चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने परिपत्र से चुनाव नियमसंशोधित कर चुनाव कराने की प्रक्रीया शुरू की थी तब ,,भाजपा का सधा हुआ क़ानूनी विरोध हुआ और हाईकोर्ट ने फटकार लगाकर इसे रोक दिया ,,,अब पंचायत चुनाव में भाजपा ने खुलकर ज़्यादती की है लेकिन ,,कांग्रेस अव्वल तो बहुत देर से चेती और जब चेती तो कांग्रेस के अपरिपक्व विधिविभाग ने इस मामले में क़ानूनी ज्ञान नहीं होने से सही वक़्त पर सही जगह कार्यवाही नहीं की नतीजन राजस्थान के पंचायत चुनावों में इस ज़्यादती को यह लोग नौसिखिये तरीके अपनाने से रोक नहीं पाये ,,उलटे अदालत से लताड़ खाकर वापस आ गए ,,कांग्रेस के लोग जब सत्ता में थे तब भी अदालत से लताड़ खाते थे और जब सत्ता में नहीं है तब भी अदालत में उनके साथ वैसा ही सुलूक हो रहा है ,,ऐसा क्यों इस पर चिंतन मंथन किया जाकर महत्वपूर्ण निर्णय महत्वपूर्ण निर्णय लेना होगा ,,,,अख्तर

"उसका हाथ

"उसका हाथ
अपने हाथ में लेते हुए मैंने सोचा
दुनिया को
हाथ की तरह सर्द ,,नरम और सुंदर होना चाहिए"

अब मात्र 10 दिन में बन जाएगा आपका PASSPORT, ये है नया तरीका


 
नई दि‍ल्‍ली. पासपोर्ट बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन करने वालों के लिए अच्छी खबर है। अब सिर्फ 10 दिन में पासपोर्ट बन सकता है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा और इसके लिए डॉक्यूमेंट्स की लिस्टिंग करना भी जरूरी नहीं है। अपने डॉक्यूमेंट्स आवदेक ऑनलाइन समिट कर सकता है। साथ ही आइडेंटिटी प्रूफ और एड्रेस प्रूफ जैसे तमाम डॉक्यूमेंट की जगह सिर्फ एक आधार कार्ड से भी काम हो सकता है। आवेदन करते ही आपको अगले 3 दिनों में अपॉइनमेंट मिल जाएगा। पूरी प्रक्रिया होने के ठीक 7 दिन बाद आपका पासपोर्ट आपके हाथ में होगा। यानी कुल मिलाकर सिर्फ 10 दिनों की प्रक्रिया में आपका पासपोर्ट आपके पास आ सकता है। गाजियाबाद के पासपोर्ट अधिकारी सीताराम यादव का कहना है कि पहले प्रोसेस में समय लगता था। इसलिए डॉक्यूमेंटेशन के जरिए समय को बचाने की कोशिश की जा रही है। 
 
आधार का फायदा
 
सरकार ने आधार की प्रक्रिया से आवेदक की आपराधिक गति‍वि‍धि‍यों के सत्यापन की प्रणाली स्थापित करने की कोशिश की है। नई प्रक्रिया के तहत यदि कोई पासपोर्ट के लिए आवेदन करता है और उसके पास आधार कार्ड नहीं है तो पहले उसे आधार कार्ड बनवाना पड़ सकता है। 
 
क्यों होती थी देरी
 
दरअसल, सरकार के पास पासपोर्ट के लिए पुलिस सत्यापन के संबंध में लगातार शिकायतें आती हैं और इसके चलते पासपोर्ट जारी करने में देरी होती है। आवेदक को सुविधा देने के लिए मिनिस्ट्री ऑफ होम अफेयर्स ने यह निर्णय लिया है। हम आपको बता रहे हैं कि आवेदक किस तरह अपने पासपोर्ट के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकता है और सिर्फ 10 दिन में अपना पासपोर्ट हासिल कर सकता है।

अब मात्र 10 दिन में बन जाएगा आपका PASSPORT, ये है नया तरीका

POLICY TEAM | Jan 06, 2015, 14:14PM IST
2 of 7
 
स्टेप-1- पासपोर्ट सेवा पोर्टल पर खुद को रजिस्टर करें

सबसे पहले पासपोर्ट सेवा पोर्टल की वेबसाइट http://www.passportindia.gov.in/AppOnlineProject/welcomeLink पर जाएं। पेज पर आपको register now के लिंक पर क्लिक करें। नए यूजर होने के चलते खुद को रजिस्टर करें। इसमें अपनी डिटेल्स भरें। जैसे की आपका पासपोर्ट कार्यालय कौन सा है। डेट ऑफ बर्थ और ई-मेल आईडी। ई-मेल आईडी पर आपको लॉगिन आईडी मिल जाएगी। इसके बाद आपको फिर से होम पेज पर वापस आना होगा।
स्टेप-2- लॉगिन करें
 
ई-मेल पर आए लिंक पर क्लिक करके अपने अकाउंट को एक्टिवेट करें। इसके बाद यूजर आईडी भरें और फिर पासवर्ड डालें। लॉगिन होने के बाद आपको अप्लाई फॉर फ्रेश पासपोर्स (Apply For Fresh Passport) या री इश्यू ऑफ पासपोर्ट (Re-issue of Passport) लिंक पर क्लिक करना होगा। क्लिक करने के बाद 2 पार्ट होंगे। दोनों में आपको यदि ऑनलाइन बनवाना है तो दूसरे ऑप्शन पर क्लिक करें।
स्टेप-3- विकल्प चुनें
 
अगर आप पहली बार पासपोर्ट के आवेदन कर रहे हैं तो इसके लिए अप्लाई फॉर फ्रेश पासपोर्ट (Apply For Fresh Passport) पर क्लिक करना होगा।
अप्लाई फॉर फ्रेश पासपोर्ट पर क्लिक करने के आपके सामने कई सारे फॉर्म आएंगे, इनमें आपकी जानकारी मांगी जाएगी। इन सभी फॉर्म को सही से भरें। ध्यान रहे कि फॉर्म भरने में गलती न हो, क्योंकि एक बार पासपोर्ट की प्रक्रिया रिजेक्ट होने पर दोबारा पासपोर्ट के लिए आवेदन करने में समय लग सकता है। इससे समय की बर्बादी होती है।
 
स्टेप-4- फैमिली डिटेल्स भरें
 
अपनी डिटेल्स भरने के बाद आपको इसे सेव करना होगा। सेव करने के बाद आप इस पेज को यूजर आईडी और पासवर्ड डालकर कभी भी खोल सकते हैं। इसके बाद अगले पेज पर क्लिक करके आगे का पेज खुलेगा, जिसमें आपको अपनी फैमिली डिटेल्स भरनी होंगी। इसे भी सेव करके आप अगले पेज पर बढ़ सकते हैं। इसके बाद एड्रेस की डिटेल्स भरनी होंगी। इसे भी सेव कर दें। इसके बाद एमरजेंसी कॉन्टेक्ट डिटेल्स भरनी होंगी।
स्टेप-5- भुगतान और मिलने का समय निर्धारण
 
‘व्यू सेव्ड/सबमिटेड एप्लिकेशन्स’ (View Saved/Submitted Applications) स्क्रीन पर ‘पे एंड शेड्यूल अप्वाइंटमेंट’ (Pay and Schedule Appointment) लिंक पर क्लिक करें और अपना अप्वाइंटमेंट, यानी मिलने का समय बुक करें।
फॉर्म सबमिट करने के बाद आपके सामने एक विंडो खुलेगी जहां पर आपको पासपोर्ट बनवाने की राशि का भुगतान करना होता है। यह भुगतान आप क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग या फिर एसबीआई बैंक के चालान से कर सकते हैं।
स्टेप-6- प्रिंट लें एप्लिकेशन रिसीप्ट
 
सारी प्रक्रिया पूरी होने के बाद प्रिंट एप्लिकेशन रिसीप्ट लिंक पर क्लिक करके एप्लिकेशन को प्रिंट करें। इसमें आपका एप्लिकेशन रेफेरेंस नंबर और अप्वाइंटमेंट नंबर होता है।
 
स्टेप-7- ओरिजनल डॉक्यूमेंट ले जाएं साथ
 
जहां पर भी आपका अप्वाइंटमेंट बुक किया गया है वहां के पासपोर्ट सेवा केन्द्र में अपने असली डॉक्यूमेंट्स के साथ जाएं। बस इसके ठीक एक सप्ताह के अंदर आपका पासपोर्ट में आपकी घर होगा। इसकी कॉपी आप ऑनलाइन भी निकाल सकते हैं।

भारतीय राष्ट्रपति की कार को अनसेफ मानता है यूएस, सवार हाेने को तैयार नहीं ओबामा


नई दिल्ली.  26  जनवरी को रिपब्लिक डे समारोह में शामिल होने आ रहे बराक ओबामा के लिए अमेरिका भारतीय राष्ट्रपति की कार को सुरक्षित नहीं मान रहा। दरअसल, प्रोटोकॉल के तहत समारोह के खास अतिथि ओबामा को प्रणब मुखर्जी के साथ राष्ट्रपति भवन से राजपथ तक जाना होगा लेकिन अमेरिकी एजेंसियां इस के लिए राजी होती नहीं दिख रही हैं।
अपनी विशेष कार द बीस्‍ट में सवार अमेरिकी प्र‍ेसिडेंट बराक ओबामा।
अपनी विशेष कार द बीस्‍ट में सवार अमेरिकी प्र‍ेसिडेंट बराक ओबामा।
 
अमेरिकी एजेंसी की चाह, ‘द बीस्ट’ में सवार हों भारतीय राष्ट्रपति
दरअसल, सुरक्षा के मद्देनजर अमेरिकी एजेंसियां चाहती हैं कि ओबामा की अतिसुरक्षित कार ‘द बीस्ट’ में भारतीय राष्ट्रपति जाएं और लौटें, जबकि भारत चाहता है कि मेहमान राष्ट्रपति मेजबान राष्ट्रपति की कार में जाएं और लौटने में दोनों के लिए अतिसुरक्षित कार का इस्तेमाल किया जाए। प्रोटोकॉल के मुताबिक अमेरिकी राष्ट्रपति को मुखर्जी की कार में परेड स्थल तक जाना चाहिए, लेकिन अमेरिकी एजेंसी ने इसके उलट प्लान दिया है।
 
विदेश मंत्रालय को भेजा प्‍लान
अमेरिकी सीक्रेट सर्विस एजेंसी ने भारतीय विदेश मंत्रालय और एजेंसियों को बराक ओबामा की सुरक्षा के मद्देनजर अपना प्लान भेज दिया है, जिसमें राष्ट्रपति भवन से राजपथ तक जाने के लिए उन्होंने प्रणब मुखर्जी की कार का प्रयोग करने के बजाय ओबामा की अतिसुरक्षित कार का इस्तेमाल किया जाना तय किया है, क्योंकि अमेरिकी एजेंसी का मानना है कि भारतीय राष्ट्रपति की कार में उस स्तर की सुरक्षा नहीं, जो राष्ट्रपति भवन से परेड स्थल तक जाने वाले वाहन में होनी चाहिए। इस मशविरे पर भारत की ओर से पहले जवाब में कहा गया कि प्रोटोकॉल के मुताबिक अतिविशिष्ट मेहमान को भारतीय राष्ट्रपति की कार में जाना चाहिए। साथ ही भारतीय राष्ट्रपति की कार में अशोक स्तंभ होने का हवाला दिया गया। इस पर अमेरिकी एजेंसी ने अशोक स्तंभ के चिन्ह को अतिसुरक्षित कार की नंबर प्लेट के स्थान पर लगाने को कहा है।

लखनऊ में सेक्‍स रैकेट: ऑनलाइन बुकिंग कर कहीं भी भेजते थे लड़कियां, सात गिरफ्तार


लखनऊ. उत्‍तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के पॉश गोमतीनगर में एक गेस्‍टहाउस में चलने वाले सेक्‍स रैकेट का पर्दाफाश हुआ है। सोमवार रात छापेमारी कर पुलिस ने तीन लड़कियों के साथ चार ग्राहकों को गिरफ्तार किया। इस दौरान ग्राहक पुलिस से भिड़ गए। दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट भी हुई, जिसमें कई पुलिसकर्मी चोटिल हो गए। मारपीट की सूचना पर कई थानों की पुलिस पहुंची और वहां मौजूद सभी लोगों को हिरासत में लिया गया। उनसे पूछताछ जारी है।
पुलिस हिरासत में लड़कियां।
पुलिस हिरासत में लड़कियां।
 
जानकारी के अनुसार, गोमतीनगर थानाक्षेत्र के विशालखंड के 3/203 गेस्ट हाउस में हाईप्रोफाइल सेक्स रैकेट पिछले कई महीनों से चल रहा था। क्षेत्रीय लोगों की सूचना पर पुलिस ने इसका खुलासा करने के लिए जाल बिछाया और देर रात छापा मारा।
 
विकास प्राधिकरण के अधिकारी का है गेस्टहाउस
जिस किराए के गेस्टहाउस में जिस्मफरोशी चल रही थी, वह इलाहबाद विकास प्राधिकरण के अधिकारी का बताया जा रहा है। गेस्टहाउस का किराया एक लाख रुपए प्रतिमाह है। इसमें 8 कमरे हैं, जहां रोज लड़कियां और ग्राहक आते-जाते थे। बताया जाता है कि ग्राहकों से दो घंटे के लिए 6000 रुपए लिए जाते थे।
 
पूरे भारत में होती थी सप्‍लाई
पकड़ी गई तीन लड़कियां जम्मू-कश्मीर, दिल्ली और गाजियाबाद की हैं। बताया जा रहा है कि सरगना ऑनलाइन बुकिंग करता था और लड़कियों को देश में कहीं भी भेजा जाता था। 
 

'दुर्लभ' जहर देकर की गई थी सुनंदा पुष्कर की हत्या, मौत के लिए एक कण भी काफी




नई दिल्ली. पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता शशि थरूर की पत्नी सुनंदा पुष्कर की पिछले साल हत्या की गई थी। घटना के सालभर बाद दिल्ली पुलिस ने ये दावा किया है। इसके लिए एम्स के मेडिकल बोर्ड की 29 दिसंबर की रिपोर्ट को आधार बनाया गया है।
'दुर्लभ' जहर देकर की गई थी सुनंदा पुष्कर की हत्या, मौत के लिए एक कण भी काफी
 
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक हत्या के लिए रेडियोएक्टिव  पदार्थ पोलोनियम-2010 का प्रयोग किया गया था। पुष्टि के लिए नमूनों की जांच विदेश में कराई जाएगी। पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया है। इस पर शशि थरूर ने कहा कि ‘मैं जानकर भौंचक रह गया कि हत्या का केस दर्ज कराया है।’ पूछताछ थरूर से भी हो सकती है। पिछले साल 17 जनवरी को सुनंदा का शव होटल लीला में मिला था। 
 
मौत की वजह- रेडियोएक्टिव पोलोनियम-210
 
एम्स रिपोर्ट में दावा किया गया है कि सुनंदा की मौत पोलोनियम-210 से हुई। इसका इस्तेमाल औद्योगिक कार्यों में होता है। न्यूक्लियर रिएक्टर्स में यूरेनियम की केमिकल प्रोसेसिंग से पोलोनियम बनता है। 138 दिन में यह पदार्थ आधा रह जाता है।
 
किसी की मौत के लिए एक कण भी काफी
 
मौत के लिए पोलोनियम-210 का एक कण ही काफी है। यह पदार्थ अल्फा रेडिएशन छोड़ता है। इसके असर से शरीर के अंग काम करना बंद कर देते हैं और व्यक्ति की मौत हो जाती है। पोलोनियम की खोज 1898 में मैडम क्यूरी ने की थी।
 
...यानी बड़ी साजिश
 
>हत्या के लिए पोलोनियम हासिल करना सरकारी मदद के बिना संभव नहीं है। 
 
>विदेश से भी आ सकता है। इसलिए पुलिस 17 जनवरी 2014 को दुबई और पाकिस्तान से आए लोगों की सूची खंगाल रही है।

क़ुरआन का सन्देश

 
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...