आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

14 जनवरी 2015

15 साल की उम्र में लिखा था पहला लव लेटर, दोस्त की जेब से निकालते थे पैसे


भोपाल. मैं किस शहर को अपना कहूं...? पैदा होने का जुर्म ग्वालियर में किया लेकिन होश संभाला लखनऊ में, पहली बार होश खोया अलीगढ़ में, फिर भोपाल में हरकर कुछ होशियार हुआ, लेकिन बंबई (मुंबई) जाकर होश ठिकाने आते रहे।
जावेद अख्तर अभिनेत्री श्रीदेवी के साथ।
जावेद अख्तर अभिनेत्री श्रीदेवी के साथ।
 
यह चंद लाइनें हैं जावेद अख्तर की। 17 जनवरी को उनका जन्मदिन है Dainikbhaskar.com आपको बताने जा रहा है उनके बचपन की कुछ बातें, जब 15 साल की उम्र में जावेश अख्तर ने लिखा था लव लेटर। जावेद अख्तर आज के समय में एक बहुत बड़ा नाम है। जावेद अख्तर एक कवि होने के साथ-साथ एक स्क्रिप्टराइटर भी हैं। हालांकि जावेद अख्तर का जन्म मध्यप्रदेश के ग्वालियर में हुआ था लेकिन फिर भी किसी जगह या शहर को अपना कहने में जावेद काफी कन्फ्यूज हो जाते हैं।
 
15 की उम्र में हुआ प्यार
जावेद अख्तर का जन्म 17 जनवरी 1945 को हुआ था। जावेद अख्तर का असली नाम भी बहुत कम लोग जानते हैं। उनका असली नाम था जादू, सुनने में थोड़ा अजीब लगता है लेकिन यह नाम उनके पिता द्वारा लिखा कुछ लाइनों से लिया गया था। “लंबा-लंबा किसी जादू का फसाना होगा”। बहुत छोटी उम्र में ही इन्होंने अपनी मां को खो दिया और पिता ने भी दूसरी शादी करने की सोच ली। पिता को तो एक जीवनसाथी मिल गया लेकिन जावेद अख्तर अकेले पड़ गए। हालांकि, 15 साल की उम्र में उनका दिल भी एक लड़की पर आया था।

क़ुरआन का सन्देश

कोर्ट में ही रोने लगीं सौ करोड़ से ज्‍यादा कमाने वाली बर्खास्त IAS टीनू जोशी




भोपाल. आय से अधिक संपत्ति के मामले में लंबे समय से फरार चल रहीं बर्खास्त आईएएस अफसर टीनू जोशी ने मंगलवार को अदालत में सरेंडर कर दिया। चिरायु अस्पताल की एंबुलेंस से वे अदालत पहुंचीं। व्हीलचेयर से उन्हें कोर्ट रूम तक ले जाया गया। बीमारी का हवाला देते हुए उनके वकील ने जमानत की मांग की, जिसे अदालत ने नामंजूर करते हुए उन्हें जेल भेजने का आदेश दिया। इस मामले में टीनू के पति बर्खास्त आईएएस अफसर अरविंद जोशी अभी भी फरार चल रहे हैं।
पूर्व आईएएस टीनू जोशी को जेल ले जाती पुलिस।
पूर्व आईएएस टीनू जोशी को जेल ले जाती पुलिस।

अदालत में टीनू लगभग चार घंटे मौजूद रहीं। इस दौरान किसी से बात नहीं की। पूरे समय सिर झुकाकर बैठी रही। चेहरे को शॉल से ढंके रखा। जमानत नामंजूर होने का आदेश सुनकर रो पड़ीं। कुछ देर बाद अपने ईयररिंग उतारकर पर्स में रखे। पर्स अपने एक सहयोगी को दे दिया। इसके बाद अदालत की बैरक से आए पुलिसकर्मियों ने उन्हें हिरासत में ले लिया।


जोशी दंपती की रियल लाइफ किसी फिल्म की तरह ही आगे बढ़ी है। आईपीएस अफसर एचएम जोशी के बेटे अरविंद जोशी और मध्यमवर्गीय बंगाली परिवार की टीनू गांगुली। पढ़ाई के दौरान ही दोनों में प्यार हुआ। फिर शादी। दोनों साथ में आईएएस अफसर बने। अपने-अपने पद का दुरुपयोग करते हुए अकूत संपत्ति बनाने में भी दोनों ने एक-दूसरे का साथ दिया। जब पकड़े गए तो भी साथ में। बर्खास्तगी आदेश भी दोनों का एक साथ घर पहुंचा। लेकिन अब कहानी में थोड़ा-सा ट्विस्ट आ गया, क्योंकि जेल टीनू जोशी अकेले गईं और अरविंद जोशी अभी फरार हैं।

सेना के जवानों ने थाने में घुसकर पुलिसवालों को पिटा, महिला दरोगा को भी नहीं बख्शा




नासिक. महाराष्ट्र के नासिक में सेना के 20 जवानों ने एक पुलिस थाने में घुसकर तोड़फोड़ और पुलिसवालों की पिटाई कर दी। पुलिस ने उपद्रव मचाने वाले सेना के जवानों को हिरासत में ले लिया है। सेना के जवानों द्वारा की गई मारपीट में एक महिला समेत कई पुलिसवाले घायल हुए हैं।
फोटो: पुलिस थाने में की गई तोड़फोड़।
फोटो: पुलिस थाने में की गई तोड़फोड़।
 
तोड़फोड़ की यह वारदात शहर के उपनगर पुलिस थाने में हुई है। जानकारी के मुताबिक मंगलवार देर शाम सेना के दो जवान जयंत नारद और आशीष बागुल को पुलिस ने मारपीट के आरोप में हिरासत में लिया था। इसी बात से नाराज सेना के 20 जवान बाइक पर सवार होकर पुलिस थाने पहुंचे और बिना कोई पूछताछ किए पुलिसवालों की पिटाई कर दी। जवानों ने पुलिस थाने के भीतर रखी कुर्सी, टेबल और कंप्यूटर को तोड़ डाला। आरोप है कि जवानों ने एक महिला इंस्पेक्टर को बंधक बना कर उसके साथ मारपीट की। 

सेना के जवानों द्वारा की गई मारपीट में दो पुरुष और एक महिला पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। घायलों को पास के सरकारी हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है। मामला सेना और पुलिसकर्मियों के बीच का होने के कारण सेना और पुलिस के आला अधिकारी मौके पर मौजूद हैं।

ISIS ने बच्‍चों को बनाया कातिल, जारी किया गोली मारते कम उम्र के लड़के का VIDEO


रक्का. आतंकी संगठन आईएसआईएस अब बच्चों को भी हत्या करना सिखा रहा है। इस आतंकी संगठन ने एक नया वीडियो जारी किया है जिसमें एक बेहद कम उम्र का लड़का दो लोगों को गोली मारकर ढेर करता नजर आता है। 'अनकवरिंग एन एनिमी विदिन' टाइटल से जारी इस वीडियो को जिहादी गतिविधियों पर नजर रखने वाली वेबसाइट SITE द्वारा रिलीज किया गया है। फिलहाल इस वीडियो की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं हो सकी है। मारे गए दोनों लोग रूसी जासूस बताए जा रहे हैं जिन पर आईएसआईएस में घुसपैठ कर उसकी जानकारी सरकार को मुहैया कराने के आरोप हैं।
SITE की रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों रूस की सिक्युरिटी सर्विसेज के लिए काम करते थे। इनमें से एक का कहना था कि उसे रूस की फेडरल सिक्युरिटी सर्विस की ओर से इस्लामिक स्टेट के किसी अज्ञात लड़ाके के करीब रहने को कहा गया था। बता दें कि दोनों जासूसों को मौत के घाट उतारने वाला बच्चा हाल ही में इस्लामिक स्टेट के एक और वीडियो में नजर आया था। इस वीडियो में उसे घातक हथियार चलाते हुए दिखाया गया था। इसी वीडियो में उसने बगदादी को अपना चीफ मानते हुए इस्लामिक स्टेट के लिए मर मिटने की भी कसम खाई थी। 
 

नई दिल्‍ली में केजरीवाल के सामने होंगी किरण वालिया, भाजपा से लड़ेंगी शाजिया


नई दिल्ली. आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल के खिलाफ कांग्रेस की ओर से किरण वालिया चुनाव लड़ेंगी। खुद वालिया ने बुधवार को फेसबुक पर यह एलान किया। इस बीच, आम आदमी पार्टी (आप) की पूर्व नेता शाजिया इल्मी ने बीजेपी के लिए प्रचार शुरू कर दिया है। कहा जा रहा है कि 15 जनवरी को शाजिया बीजेपी में शामिल हो सकती हैं और बीजेपी इल्मी को अरविंद केजरीवाल के ही खिलाफ खड़ा कर सकती है। हालांकि, शाजिया या बीजेपी की ओर से इस बारे में कुछ भी नहीं कहा गया है। शाजिया ने कुछ हफ्ते पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान में हिस्सा लेते हुए झाड़ू लेकर सफाई की थी। 
फाइल फोटो: स्वच्छ भारत अभियान में हिस्सा लेतीं शाजिया इल्मी।
फाइल फोटो: स्वच्छ भारत अभियान में हिस्सा लेतीं शाजिया इल्मी।
 
शाजिया के बीजेपी में जाने की अटकलों का सोशल मीडिया पर विरोध होना शुरू हो गया है। पत्रकार और महिलावादी लेखक मधु किश्वर ने ट्वीट किया, 'एक दोस्त के तौर पर मैंने शाजिया को कई बार सलाह दी है कि बीजेपी की आलोचना करते समय वह अपनी भाषा को काबू रखें। मैं जानती थी कि उन्हें अपने शब्द वापस लेने पड़ेंगे।'  
 
2013 का विधानसभा चुनाव इल्मी ने 'आप' के टिकट पर दिल्ली की आरकेपुरम विधानसभा सीट से लड़ा था। बीजेपी के अनिल शर्मा के हाथों वे 326 वोटों से हार गई थीं। 2014 के लोकसभा चुनाव में 'आप' के टिकट पर गाजियाबाद सीट से उन्हें बीजेपी के वीके सिंह के हाथों हार का मुंह देखना पड़ा था। लोकसभा चुनाव के बाद पिछले साल मई में शाजिया ने 'आप' छोड़ दी थी। 
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 7 फरवरी को वोट डाले जाएंगे। बीजेपी ने अभी अपने उम्मीदवारों का एलान नहीं किया है।

प्रशासन ने नहीं माना भाजपा का विरोध, दफन किए गंगा में मिले शव


लखनऊ. उन्नाव में परियर गांव से सटे परियर घाट पर गंगा नदी में मिले 200 से ज्यादा शव और उनके अवशेष मिलने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। उन्नाव की डीएम सौम्या अग्रवाल के आदेश पर शवों को नदी के किनारे बालू खोदकर दफनाया जा रहा है। इस काम में पांच जेसीबी मशीनें लगी हैं। बरामद लाशों में से करीब 30 के दांत और बाल डीएनए टेस्ट के लिए लिए गए हैं। एक अनुमान के मुताबिक बरामद शव छह महीने से लेकर एक साल पुराने हो सकते हैं। यही वजह है कि लाशों का पोस्टमार्टम नहीं कराया जा सकता क्योंकि शव बहुत ज्यादा गल चुके हैं और उन्हें उठाने पर शरीर के हिस्से अलग हो रहे हैं। 
शवों से सैंपल लेती डॉक्टरों की टीम।
शवों से सैंपल लेती डॉक्टरों की टीम।
 
प्रशासन की कार्रवाई से कई लोग नाराज भी हैं। कुछ लोगों का मानना है कि हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार इन शवों का दोबारा अंतिम संस्कार नहीं हो सकता है।  कई ग्रामीणों ने तो प्रशासन के सामने यहां तक बोल दिया कि जिला प्रशासन के दबाव में ऐसा कोई फैसला ना लिया जाए जिससे आने वाले दिनों में परेशानी खड़ी हो जाए। साक्षी महाराज के समर्थकों ने भी शवों को नए सिरे से दफनाने का विरोध किया। उनके विरोध के चलते शवों को दफनाने का काम करीब 10 मिनट तक रुका रहा। 
 
डीएम ने उन्नाव के सांसद साक्षी महाराज के समर्थकों की ओर से विरोध किए जाने को दरकिनार करते हुए काम जारी रखने के निर्देश दिए। उनके समर्थक कह रहे थे कि सांसद के आने तक शवों को दफनाने का काम रोक दिया जाए, लेकिन डीएम ने कहा कि प्रशासन इतनी देर इंतजार नहीं कर सकता।' साक्षी महाराज बुधवार को दिल्ली से अपने संसदीय क्षेत्र के लिए निकले।
 
शवों को फिर से दफनाने का काम शुरू करने से पहले डीएम सौम्या अग्रवाल ने बुधवार की सुबह आसपास के गांवों के करीब आधा दर्जन ग्राम प्रधानों को बुलाकर बातचीत की। डीएम ने ग्राम प्रधानों से शवों के अंतिम संस्कार को लेकर धार्मिक अड़चन के बारे में पूछा। मीडिया की मौजूदगी में डीएम ने कहा कि शवों को दोबारा यहीं पर बालू के अंदर दबा दिया जाएगा। इसको लेकर सभी ग्राम प्रधानों ने सहमति में अपने हाथ उठा लिए। हालांकि, मंगलवार तक इन लाशों को लेकर ग्राम प्रधान प्रशासन को कठघरे में खड़ा कर रहे थे। 
 
बीजेपी ने यूपी सरकार को कठघरे में खड़ा किया है। बीजेपी प्रदेश अध्‍यक्ष का कहना है कि बरामद सभी शवों का पोस्‍टमॉर्टम कराकर उनका सम्‍मानपूर्वक अंतिम संस्‍कार किया जाना चाहिए। इस मुद्दे पर गोरखपुर से बीजेपी सांसद योगी आदित्यनाथ ने तीखी प्रतिक्रिया जाहिर की। उन्होंने कहा, 'हालत चिंताजनक है। उन्नाव के पास एक सौ चार से अधिक लाशें नदी में मिली हैं, उतर प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति जैसी है, उसे देखते हुए कुछ भी असंभव नहीं है। इस मामले की जांच होनी चाहिए कि 104 लाशें कहां से आ गईं। इतनी संख्या में लोग गंगा जी में नहीं बहाए जाते हैं। हमें इस बात पर भी विचार करना चाहिए कि हमें लाशों को गंगा जी में प्रवाहित करना चाहिए या नहीं।'
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...