आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

15 जनवरी 2015

गणेशजी का सिर कटने के पीछे की ये अनोखी कहानी, कम ही लोग जानते हैं



उज्जैन। ब्रह्मवैवर्तपुराण के अनुसार शनि देव शिवजी और पार्वती को पुत्र प्राप्ति की खबर सुनकर उनके घर आए। वहां उन्होंने पूरे समय अपना मुंह नीचे की ओर झुकाया हुआ था। यह देख पार्वती जी ने उनसे कहा कि आप मेरी या मेरे बालक की तरफ देख क्यों नहीं रहे हो? मैं इसका कारण जानना चाहती हूं। यह सुनकर शनिदेव बोले माता मैं आपके सामने कुछ कहने लायक नहीं हूं, लेकिन ये सब कर्मों के कारण है। मैं बचपन से ही श्रीकृष्ण का भक्त था।
गणेशजी का सिर कटने के पीछे की ये अनोखी कहानी, कम ही लोग जानते हैं
 
मेरे पिता चित्ररथ ने मेरा विवाह कर दिया वह सती-साध्वी नारी बहुत तेजस्विनी हमेशा तपस्या में लीन रहने वाली थी। एक दिन वह ऋतुस्नान के बाद मेरे पास आई। उस समय मैं ध्यान कर रहा था। मुझे ब्रह्मज्ञान नहीं था। उसने अपना ऋतुकाल असफल जानकर मुझे शाप दे दिया। तुम अब जिसकी तरफ दृष्टि करोगे वह नष्ट हो जाएगा। इसलिए मैं हिंसा और अनिष्ट के डर से आपके और बालक की तरफ नही देख रहा हूं।
यह सुनकर माता पार्वती के मन में कौतूहल हुआ, उन्होंने शनिदेव से कहा कि आप मेरे बालक की तरफ देखिए। वैसे भी कर्मफल के भोग को कौन बदल सकता है। तब शनि ने बालक के सुंदर मुख की तरफ देखा और बालक का मस्तक उसके शरीर से अलग हो गया।
गणेशजी का सिर कटने के पीछे की ये अनोखी कहानी, कम ही लोग जानते हैं
 
माता पार्वती विलाप करने लगी। यह देखकर वहां उपस्थित सभी देवता, देवियां, गंधर्व और शिव आश्चर्यचकित रह गए। देवताओं की प्रार्थना पर श्रीहरि गरुड़ पर सवार होकर उत्तर दिशा की और गए और वहां से एक हाथी का सिर लेकर आए। सिर बालक के धड़ पर रखकर उसे जोड़ दिया। तब से भगवान गणेश का सिर हाथी रूपी हो गया।
देवी पार्वती ने एक बार शिवजी के गण नन्दी के द्वारा उनकी आज्ञा पालन में त्रुटि के कारण अपने शरीर के उबटन से एक बालक का निर्माण कर उसमें प्राण डाल दिए और कहा कि तुम मेरे पुत्र हो। तुम मेरी ही आज्ञा का पालन करना और किसी की नहीं।  देवी पार्वती ने यह भी कहा कि मैं स्नान के लिए जा रही हूं। कोई भी अंदर न आने पाए। थोड़ी देर बाद वहां भगवान शंकर आए और देवी पार्वती के भवन में जाने लगे। 
गणेशजी का सिर कटने के पीछे की ये अनोखी कहानी, कम ही लोग जानते हैं
 
यह देखकर उस बालक ने विनयपूर्वक उन्हें रोकने का प्रयास किया। बालक का हठ देखकर भगवान शंकर क्रोधित हो गए और उन्होंने अपने त्रिशूल से उस बालक का सिर काट दिया। देवी पार्वती ने जब यह देखा तो वे बहुत क्रोधित हो गई। उनकी क्रोध की अग्नि से सृष्टि में हाहाकार मच गया। तब सभी देवताओं ने मिलकर उनकी स्तुति की और बालक को पुनर्जीवित करने के लिए कहा। 

तब भगवान शंकर के कहने पर विष्णुजी एक हाथी का सिर काटकर लाए और वह सिर उन्होंने उस बालक के धड़ पर रखकर उसे जीवित कर दिया। तब भगवान शंकर व अन्य देवताओं ने उस गजमुख बालक को अनेक आशीर्वाद दिए। देवताओं ने गणेश, गणपति, विनायक, विघ्नहरता, प्रथम पूज्य आदि कई नामों से उस बालक की स्तुति की। इस प्रकार भगवान गणेश का प्राकट्य हुआ।

गणेशजी का सिर कटने के पीछे की ये अनोखी कहानी, कम ही लोग जानते हैं

  • धर्म डेस्क

  • Jan 15, 2015, 12:57 PM IST
ब्रह्मवैवर्तपुराण के अनुसार एक बार नारद जी ने श्री नारायण से पूछा कि प्रभु आप बहुत विद्वान है और सभी वेदों को जानने वाले हैं। मैं आप से ये जानना चाहता हूं कि जो भगवान शंकर सभी परेशानियों को दूर करने वाले माने जाते हैं। उन्होंने क्यों अपने पुत्र गणेश की के मस्तक को काट दिया। पार्वती के अंश से उत्पन्न हुए पुत्र का सिर्फ एक ग्रह की दृष्टि के कारण मस्तक कट जाना 
गणेशजी का सिर कटने के पीछे की ये अनोखी कहानी, कम ही लोग जानते हैं
 
बहुत आश्चर्य की बात है।

यह सुनकर श्रीनारायण ने कहा नारद एक समय की बात है। शंकर ने माली और सुुमाली को मारने वाले सूर्य पर बड़े क्रोध में त्रिशूल से प्रहार किया। सूर्य भी शिव के समान तेजस्वी और शक्तिशाली था। इसलिए त्रिशूल की चोट से सूर्य की चेतना नष्ट हो गई। वह तुरंत रथ से नीचे गिर पड़ा। जब कश्यपजी ने देखा कि  मेरा पुत्र मरने की अवस्था में हैं। तब वे उसे छाती से लगाकर फूट-फूटकर विलाप करने लगे। उस समय सारे देवताओं में हाहाकार मच गया। वे सभी भयभीत होकर जोर-जोर से रुदन करने लगे। अंधकार छा जाने से सारे जगत में अंधेरा हो गया। तब ब्रह्मा के पौत्र तपस्वी कश्यप जी ने शिव जी को शाप दिया वे बोले जैसा आज तुम्हारे प्रहार के कारण मेरे पुत्र का हाल हो रहा है। ठीक वैसे ही तुम्हारे पुत्र पर भी होगा। तुम्हारे पुत्र का मस्तक कट जाएगा।यह सुनकर भोलेनाथ का क्रोध शांत हो गया। उन्होंने सूर्य को फिर से जीवित कर दिया। सूर्य कश्यप जी के सामने खड़े हो गए। जब उन्हें कश्यप जी के शाप के बारे में पता चला तो उन्होंने सभी का त्याग करने का निर्णय लिया। यह सुनकर देवताओं की प्रेरणा से भगवान ब्रह्मा सूर्य के पास पहुंचे और उन्हें उनके काम पर नियुक्त किया।

ब्रह्मा, शिव और कश्यप आनंद से सूर्य को आशीर्वाद देकर अपने-अपने भवन चले गए। इधर सूर्य भी अपनी राशि पर आरूढ़ हुए। इसके बाद माली और सुमाली को सफेद कोढ़ हो गया, जिससे उनका प्रभाव नष्ट हो गया। तब स्वयं ब्रह्मा ने उन दोनों से कहा-सूर्य के कोप से तुम दोनों का तेज खत्म हो गया है। तुम्हारा शरीर खराब हो गया है। तुम सूर्य की आराधना करो। उन दोनों ने सूर्य की आराधना शुरू की और फिर से निरोगी हो गए।

नौकरानी को शराब पिला रेप करता था पति, गर्म प्रेस से जलाने में पत्नी करती थी मदद



मुंबई. मुंबई से सटे विरार इलाके में एक नौकरानी के साथ मालिक द्वारा अमानवीय व्यवहार करने का मामला सामने आया है। 30 साल की इस नौकरानी ने आरोप लगाया है कि मालिक बीते पांच साल से उसके साथ बलात्कार कर रहा है। नौकरानी के मुताबिक, पत्नी भी उसकी मदद करती थी। कई बार काम करने में थोड़ी देरी होने पर पति-पत्नी उसे गर्म प्रेस से जला देते। इसके अलावा, जबर्दस्ती मिर्च खाने के लिए भी मजबूर करते थे।
आरोपी लियॉन लांबा और रीमा लांबा।
आरोपी लियॉन लांबा और रीमा लांबा।
 

नौकरानी ने पुलिस को बताया कि वह लियॉन और रीमा लांबा के घर पर साल 2000 से काम कर रही है। एक प्लेस्कूल चलाने वाली रीमा उसे बंगाल से अपने घर लेकर आई थी। पीड़िता ने आरोप लगाया है कि लियॉन उसे जबर्दस्ती शराब पिलाता था और फिर बलात्कार करता था। दंपती उसके शरीर पर अक्सर गर्म मोम भी डालते थे। एक बार रीमा को खाने में बाल मिला, तो उसने नौकरानी को खाने में मिले बाल को पानी के साथ पीने को मजबूर किया।
 
क्या कहना है पुलिस का 
एक पुलिस अफसर ने बताया कि पीड़ित महिला के पूरे शरीर पर चोट के निशान हैं। उसके प्राइवेट पार्ट्स पर भी चोट के निशान हैं। शिकायत के बाद पुलिस ने लियोन को रेप समेत कई अन्य मामलों में गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, आरोपी पत्नी फरार हो चुकी है। अधिकारी के मुताबिक, आरोपी महिला को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

MLA के टिकट के लिए शाह का 3S फंडा, परिवार के लिए टिकट मांगने पर लगाई फटकार


नई दिल्ली. पिछले विधानसभा चुनाव में सबसे बड़ी पार्टी होने के बाद भी बहुमत से चूकने व सत्ता से दूर रही भाजपा इस बार रिश्तेदारों के पैरवी में जुटे भाजपा नेताओं के चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों समेत अन्य उम्मीदवारों को भी टिकट बांटने से पहले एहतियात बरत रही है। 
MLA के टिकट के लिए शाह का 3S फंडा, परिवार के लिए टिकट मांगने पर लगाई फटकार
 
आगामी विस चुनाव में मौका हाथ से निकल न जाए इसके लिए भाजपा अध्यक्ष अमित शाह एमएलए का टिकट बांटने के लिए 3एस यानी संघ, सांसद और सर्वे का फंडा लागू करने जा रहे हैं। शाह इस बार चुनाव में उन्हीं उम्मीदवारों को टिकट देंगे जो संघ, सांसद और पार्टी द्वारा करवाए गए सर्वे के पैमाने पर फिट बैठेंगे। 
 
इस बार शाह ने दिल्ली में गुजरात की टीम बुलाकर सभी 70 विधानसभाओं में उम्मीदवारों की लोकप्रियता व उनकी निष्पक्षता के आधार पर नंबर एक, दो और तीन का सर्वे करवाया है। शाह सर्वे में नंबर एक से तीन पर आए उम्मीदवारों के बारे में संघ और सांसद से रिपोर्ट लेंगे। सांसद और संघ की रिपोर्ट को प्रदेश से आने वाले उम्मीदवारों के नाम से मिलान करने के बाद ही टिकट का बंटवारा होगा। 
 
कई नेताओं को परिवार के लिए टिकट मांगने पर शाह ने लगाई फटकार 
 
भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने केंद्रीय मंत्री डा. हर्षवर्धन को कृष्णा नगर से अपने बेटे के लिए टिकट मांगने पर जमकर फटकार लगाई है। शाह ने उन्हें साफ कर दिया कि चुनावी टिकट में परिवारवाद को हावी नहीं होने दिया जाएगा। ज्ञात हो कि सांसद मनोज तिवारी बुराड़ी से अपने भांजे, सांसद रमेश बिधूड़ी अपने भतीजे विक्रम बिधूड़ी को तुगलकाबाद, सांसद प्रवेश वर्मा अपने भाई को महरौली, सांसद उदितराज सुल्तानपुर माजरा से अपने भांजे, सांसद कीर्ति आजाद अपनी पत्नी के लिए, सांसद विजय गोयल अपनी पत्नी को मॉडल टाउन, पूर्व मुख्यमंत्री मदन लाल खुराना अपने बेटे को हरिनगर, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता खुद को व पत्नी के लिए रोहिणी, पूर्व विधायक ओपी बब्बर तिलक नगर, वीके मल्होत्रा अपने पुत्र ग्रेटर कैलाश से टिकट दिलवाना चाहते हैं।

ये हैं राष्ट्रपति की डांसर बेटी, दिल्ली को कहा था रेप कैपिटल


नई दिल्ली. कांग्रेस ने 15 उम्मीदवारों की तीसरी सूची में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी को ग्रेटर कैलाश से अपना उम्मीदवार बनाया है। राजेंद्र नगर से कांग्रेस सरकार में रहे मंत्री रमाकांत गोस्वामी का टिकट काटकर इस बार दिल्ली यूथ कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ब्रह्म यादव को टिकट थमा दिया गया है। इसके अलावा पांच पूर्व विधायकों पर पार्टी ने फिर से भरोसा जताया है। पटेल नगर (सु.) से राजेश लिलौठिया, मादीपुर (सु.) से मालाराम गंगवाल, पटपड़गंज से अनिल कुमार, सीमापुरी (सु.) से वीर सिंह धींगान और रोहतास नगर से विपिन शर्मा को एक बार फिर से टिकट दिया है।
ये हैं राष्ट्रपति की डांसर बेटी, दिल्ली को कहा था रेप कैपिटल
 
नरेला से बसपा के पार्षद रहे प्रवीण कुमार, आदर्श नगर से उत्तरी निगम के विपक्ष के नेता मुकेश गोयल, रिठाला से  यूथ कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष जगदीश यादव, शकूरबस्ती से पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष चमनलाल शर्मा, हरिनगर से इस बार कांग्रेस कमेटी के महासचिव सीपी मित्तल को टिकट दिए गए हैं। पालम से मदन मोहन को उम्मीदवार बनाया गया है जिनकी पत्नी बसपा से इसी इलाके में पार्षद हैं। नंदनगरी की काउंसलर रिंकू को गोकुलपुर और कृष्णा नगर से निर्दलीय पार्षद बंसीलाल को कांग्रेस ने उम्मीदवार बनाया है। इन 15 उम्मीदवारों सहित कांग्रेस अब तक 64 उम्मीदवारों का ऐलान कर चुकी है।
 
कौन है शर्मिष्ठा मुखर्जी
 
शर्मिष्ठा मुखर्जी का जन्म 30 अक्टूबर 1965 में हुआ था।  वे एक इंडियन क्लासिकल डांसर और कोरियोग्राफर हैं। उन्हें अपने डांस के कारण कई पुरस्कार मिल चुके हैं।  शर्मिष्ठा मुखर्जी का जन्म तो कोलकाता में हुआ पर वे दिल्ली में बड़ी हुईं। उन्होंने लेडी आइविन स्कूल और सेंट स्टीफन से अपनी पढ़ाई पूरी की। शर्मिष्ठा मुखर्जी ने एक बयान में दिल्ली को रेप कैपिटल कहा था जिसके बाद वे चर्चा मेंं आई थीं। 
 
सीट    उम्मीदवार
नरेला    प्रवीण कुमार
आदर्श नगर    मुकेश गोयल
रिठाला    जगदीश यादव
शकूरबस्ती    चमनलाल शर्मा
पटेल नगर (सु.)    राजेश लिलौठिया
मादीपुर (सु.)    मालाराम गंगवाल
हरिनगर    सीपी मित्तल
पालम    मदन मोहन
राजेंद्र नगर    ब्रह्म यादव
ग्रेटर कैलाश    शर्मिष्ठा मुखर्जी
पटपड़गंज    अनिल कुमार
कृष्णा नगर    बंसीलाल
सीमापुरी (सु.)    वीर सिंह धींगान
रोहतास नगर    विपिन शर्मा
गोकलपुर (सु.)    रिंकू

क़ुरआन का सन्देश

 
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...