आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

17 जनवरी 2015

मुस्लिम परिवार ने किया हिंदू लड़की का कन्यादान, बेटी बनाकर पाला




भोपाल. मुस्लिम दंपती ने अनाथ हिंदू लड़की का धर्म परिवर्तन कराए बिना बेटी मानकर उसका पालन-पोषण किया। उसके लिए हिंदू लड़के की तलाश की और शनिवार को हिंदू रीति-रिवाज से शादी कर कन्यादान भी किया। 
मुस्लिम परिवार ने किया हिंदू लड़की का कन्यादान, बेटी बनाकर पाला
 
कोहेफिजा निवासी उबेज परवेज ने बताया कि साल 2000 में छह वर्षीय शारदा उनके परिवार का हिस्सा बनी। उबेज की बहन की लड़कियों के साथ शारदा ने भी पढ़ाई की। उसे सिलाई का कोर्स कराया। शारदा मुस्लिम परिवार में रही, शादी की उम्र होने पर उसके लिए मुस्लिम समाज से रिश्ते भी आए। लेकिन परिवार ने तय कर रखा था कि शारदा की शादी हिंदू परिवार में ही करेंगे। 
 
लड़के की तलाश शुरू हुई, बुधनी निवासी द्वारकाप्रसाद सिंगली से बात चली। दोनों ने एक-दूसरे को पसंद किया और शादी तय हो गई। पहले शारदा और द्वारका की रजिस्टर्ड मैरिज हुई। फिर मंदिर में हिंदू रीति-रिवाज से शादी की गई। उबेज ने बताया कि शारदा का कन्यादान उनके भाई हसीन परवेज और भाभी निकहत ने किया।
 
शारदा ऐसे हिस्सा बनी थी मुस्लिम परिवार का
हसीन परवेज के एनजीओ को वर्ष 2000 में अजा-अजजा बच्चों के लिए हॉस्टल चलाने का प्रोजेक्ट मिला था। तभी पुलिस को छह साल की बच्ची शारदा मिली। उसके शरीर में घाव थे। इलाज के बाद उसे हॉस्टल में रखने के आदेश हुए। लंबे समय तक उसे यहां नहीं रख सकते थे, इसलिए परवेज उसे घर ले आए। जब शारदा के परिजन का पता नहीं चला तो वह उनके संयुक्त परिवार का हिस्सा बन गई। बहन डॉ. नुरून्निसा की बच्चियों के साथ शारदा की भी परवरिश होने लगी।

करोड़पति IAS का ड्रामा: तीन दिन में व्हीलचेयर से उठी और लगा दी दौड़


भोपाल. आय से अधिक संपत्ति मामले में मंगलवार को व्हीलचेयर पर जेल गई बर्खास्त आईएएस अफसर टीनू जोशी शनिवार को पैदल ही कोर्ट पहुंची। जैसे ही कैमरे देखे, कस्टडी में ही दौड़ लगाकर कोर्ट के अंदर चली गई। दो मिनट बाद ऑर्डर शीट पर साइन कर बाहर निकली और शॉल से मुंह छिपाते हुए बैरक में पहुंच गई। कोर्ट ने टीनू की न्यायिक हिरासत 30 जनवरी तक बढ़ा दी है। 
करोड़पति IAS का ड्रामा: तीन दिन में व्हीलचेयर से उठी और लगा दी दौड़
 
गायब हुई व्हीलचेयर...
 
आय से अधिक संपत्ति के मामले में लंबे समय से फरार चल रहीं बर्खास्त आईएएस अफसर टीनू जोशी ने मंगलवार, 13 जनवरी को अदालत में सरेंडर कर किया था। वे चिरायु अस्पताल की एंबुलेंस से अदालत पहुंची थीं। व्हीलचेयर से उन्हें कोर्ट रूम तक ले जाया गया था। बीमारी का हवाला देते हुए उनके वकील ने जमानत की मांग की थी, जिसे अदालत ने नामंजूर करते हुए उन्हें जेल भेजने का आदेश दिया था। 
 
इस मामले में टीनू के पति बर्खास्त आईएएस अफसर अरविंद जोशी अभी भी फरार चल रहे हैं। हालांकि 4 दिन की न्यायिक हिरासत के बाद यानी 17 जनवरी को जब टीनू जोशी को कोर्ट में पेश किया गया, तब उनकी चाल बदली हुई थी। वे दूसरी मंजिल पर मौजूद कोर्ट तक तेज कदमों से सीढ़ियां चढ़ते पहुंचीं। वापसी के वक्त भी उनकी चाल तेज थी।

पवित्र शहर मक्का में सरेआम महिला का सिर कलम


रियाद। सऊदी अरब के पवित्र शहर मक्का में सरेआम एक महिला का सिर कलम कर दिया गया। सोमवार को बर्मा मूल की लैला बिन अब्दुल मुत्तालिब बासिम को सड़क पर घसीटकर लाया गया और चार पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में उसका सिर तलवार से काट डाला गया। उसे अपनी सात वर्षीय सौतेली बेटी के शारीरिक शोषण और हत्या का दोषी पाया गया था। 

इंटरनेट पर आए एक वीडियो में दिखाया गया है कि तीन वार में उसे मौत दी गई। इस दौरान महिला चिल्लाती रही कि उसने हत्या नहीं की है। अपलोड होने के कुछ ही देर में यू-ट्यूब ने वीडियो को हटा दिया। हालांकि, कई अन्य वेबसाइट्स पर यह अब भी मौजूद है। स्वतंत्र न्यूज एजेंसी मिडिल ईस्ट आई को यह वीडियो मिला था। 
 
मानवाधिकार कार्यकर्ता मोहम्मद अल-सईद के मुताबिक, सऊदी में गला काटने की सजा देने के दो तरीके हैं। एक तरीके में दोषी को पेनकिलर दी जाती है, जबकि दूसरे में बिना पेनकिलर के ही सिर कलम किया जाता है। कार्यकर्ता ने बताया कि इस महिला को बिना पेनकिलर के ही सजा-ए-मौत दी गई।

ट्रेन से कटने के पहले लेखपाल ने लिखा- एक हिस्सा एसडीएम दूसरा तहसीलदार को देना


वाराणसी: सोनभद्र जिले के एक लेखपाल के सीनियर अधिकारियों द्वारा प्रताड़ित किए जाने के बाद आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। लेखपाल ने अपने सुसाइड नोट में आत्महत्या के लिए तहसीलदार और एसडीएम को दोषी ठहराया। इसमें लिखा है, 'मैं अपने शरीर के दो टुकड़े कर रहा हूं। ऊपर का भाग एसडीएम और नीचे का भाग तहसीलदार को अर्पित करता हूं।' 
रेलवे ट्रैक पर बिखरा लेखपाल के शरीर के टुकड़े।
रेलवे ट्रैक पर बिखरा लेखपाल के शरीर के टुकड़े।
 
विंढमगंज थाना क्षेत्र के पतिरहा निवासी लेखपाल ने अशोक चौबे ने शनिवार को आत्महत्या कर लिया। वह कनहर स्थित डूब क्षेत्र में तैनात थे। स्यूसाइड नोट में लिखा है कि वरिष्ठ अधिकारी उसको कई तरह से प्रताड़ित करते थे। इसी वजह से वह आत्महत्या कर रहा है। सूत्रों का कहना है कि मृतक के आत्महत्या की वजह उसका ट्रांसफर किया जाना भी था, जिसकी वजह से वह डिप्रेशन में चल रहा था। मामले में कोई भी अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है।

सोशल मिडीया पर ,,लिखकर ,,,बोलकर ,,,,कार्टून या काल्पनिक चित्र बनाकर किसी भी धर्म का अपमान कर नफरत फैलाने के साज़िश कर्ताओं की खेर नहीं है ,

हमारे देश में सोशल मिडीया पर ,,लिखकर ,,,बोलकर ,,,,कार्टून या काल्पनिक चित्र बनाकर किसी भी धर्म का अपमान कर नफरत फैलाने के साज़िश कर्ताओं की खेर नहीं है ,,,,,राजस्थान में कोटा के नौजवानों ने सोशल मिडिया पर मुस्लिम धर्म ,,पैगम्बर हुज़ूर स अ व ,,बीबी फातिमा के लिए अपमानकारी भाषा का इस्तेमाल करने पर मक़बरा थाने में मुक़दमा दर्ज कराया है ,,,कोटा पुलिस ने इन दो लोगों के खिलाफ भारतीय दंड सहिंता की धारा 153 क ,,295 क और सुचना प्रोद्योगी अधिनियम की धारा 66 क के तहत मुक़दमा नंबर 6 दिनाक 17 जनवरी 2015 दर्ज कर मुलजिमों की तलाश शुरू कर दी है ,,,मोबाइल नंबर 9561999369 और मोबाइल नंबर 9552533738 से कोटा के कुछ युवकों के व्हाट्स एप्प नंबर पर मेसेज फैलाये गए जिसमे हुज़ूर स अ व और बीबी फातिमा पवित्र क़ुरआन के बारे में अपशब्द लिखे थे ,,,नौजवानों ने जब इस संदेश को ध्यान से पढ़ा तो गुलशेर अहमद इन्हे कोटा शहर क़ाज़ी के यहाँ ले गए जहाँ दोषी लोगों के खिलाफ तुरत्न मुक़दमा दर्ज कर कार्यवाही का निर्णय लिया गया ,,,मोहम्मद खालिक ,,,युवा मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष वेलफेयर पार्टी ,,,अमानुल्ला जिलाध्यक्ष वेलफेयर पार्टी ,,,अतीक अहमद ,,गुलशेर अहमद वायरल की जा रही अपमानकारी तहरीर का प्रिंट आउट के साथ लिखीत शिकायत लेकर पहुंचे ,,,मक़बरा थाने में देखते ही देखते समिुल्ल्ला अंसारी ,, समाजसेवक इमरान झूलेवाले ,,अज़ीज़ अहमद ,,,,,,असलम रोमी ,,एडवोइक्त अख्तर खान अकेला सहित सैकड़ों लोग थाने में उपस्थित हो गए ,,,,उपाधीक्षक छगन मीणा ने इस मामले में तुरंत मुक़दमा दर्ज कर कार्यवाही करने के मक़बरा थानाधिकारी को निर्देश दिए ,, मक़बरा थानाधिकारी ने तुरंत अभियुक्तों के नंबर के हिसाब से उनके खिलाफ गंभीर मामला होने पर 295 क , आई पी सी ,,,66 आई टी एक्ट ,,,में मुक़दमा दर्ज किया लेकिन बाद में परिवादियों के बयान से प्रकरण में भारतीय दंड संहिता की धारा 153 क भी जोड़ी गई ,,,मक़बरा पुलिस ने संबंधित नम्बरों के आधार पर मुलजिमों के खिलाफ मुक़दमा दर्ज कर उन्हें नामज़द कर कार्यवाही तफ्तीश शुरू कर दी है ,,अनुसंधान अधिकारी ने कहा के इस तरह के अपराध में किसी भी दोषी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा ,,,कोटा के मक़बरा थाने में इस तरह का मुक़दमा उन सभी अपराधियों के लिए एक सबक है जो लोग केवल अपनी लेखनी ,,अभिव्यक्ति का दुरूपयोग कर केवल और केवल धर्मों का अपमान कर नफरत का माहोल पैदा कर नफरत के सौदागर बने है ,,,,,,,,,पुरे हिन्दुस्तान में कोई भी हो जो इस तरह के नफरत के माहोल का सरगना बना है उन्हें खोजकर उनकी तहरीर की नक़ल के साथ संबंधित थानों में मुक़दमा दर्ज कराकर ऐसे लोगों के खिलाफ मुहीम चलाये ताकि सोशल मीडया ,,,,प्रिंट मिडिया ,,इलेक्ट्रॉनिक मिडिया पर इस तरह की नापाक हरकत कर हमारे देश की सुक्ख शांति को भंग करने वाले लोगों को सबक मिल सके और देवी देवताओं या मुस्लिम धर्म का अपमान उड़ाने वालों को चिन्हित कर जेल की कालकोठरी में भेजकर सबक सिखाया य जा सके ,,,,,,,,,,,अख़्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

बदायूं: रेप में नाकाम सिपाही ने लड़की को थाने की छत से फेंका, आईसीयू में भर्ती




लखनऊ: बदायूं की उझानी कोतवाली में नाबालिग लड़की के साथ रेप के प्रयास का मामला सामने आया है। आरोप है कि रेप में नाकाम होने पर कोतवाली में तैनात सिपाही गौरव टाइटलर ने लड़की को थाने की छत से नीचे फेंक दिया। लड़की को गंभीर हालत में बरेली के प्राइवेट अस्पताल के आईसीयू वॉर्ड में भर्ती कराया गया है। डीआईजी आरकेएस राठौर ने आरोपी सिपाही को गिरफ्तार करते हुए सस्पेंड कर दिया है। 
फाइल फोटो: 31 दिसंबर की रेप पीड़िता परिजनों के साथ।
फाइल फोटो: 31 दिसंबर की रेप पीड़िता परिजनों के साथ।

उझानी कोतवाली में तैनात सिपाही ने शनिवार को लड़की को छत से धक्का दे दिया। घायल पीड़िता घंटों थाने के पीछे बेहोश पड़ी रही। इसके बाद वहां से गुजर रहे लोगों की नजर पड़ी तो हंगामा मच गया। सूचना पर पहुंचे परिजन घायल छात्रा को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां से उसे बरेली के लिए रेफर कर दिया गया। आरोप है कि सिपाही पीड़िता को कई दिनों से ब्लैकमेल भी कर रहा था। बदायूं में एक महीने के अंदर यह दूसरी बड़ी घटना है।  

पीड़िता ने बताई आपबीती
 
होश में आने पर पीड़िता ने बताया कि कोतवाली में तैनात सिपाही गौरव टाइटलर ने धोखे से उसकी अश्लील क्लिप बना ली है और उसे लंबे समय से ब्लैकमेल कर रहा था। शनिवार की दोपहर सिपाही ने उसे कोतवाली बुलाया और छत पर बने क्वार्टर में ले जाकर शारीरिक संबंध बनाने को दबाव बनाने लगा। इसके बाद मना करने पर उसे छत से धक्का दे दिया। पीड़िता के बयानों के आधार पर आरोपी सिपाही के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है।

31 दिसंबर को भी हुआ था एक लड़की से रेप
 
बताते चलें कि बदायूं के मूसाझाग थानाक्षेत्र के गांव प्रह्लादपुर निवासी पीड़िता (15 साल) 31 दिसंबर की रात को शौच करने घर से बाहर निकली थी। बताया जा रहा है कि इसी दौरान मूसाझाग थाने में तैनात अवनीश यादव और वीरपाल यादव ने उसे अगवा कर लिया। वे देर रात तक थाना परिसर में बने सरकारी क्वार्टर में उससे रेप करते रहे और बाद में उसे वापस गांव छोड़कर भाग गए। घर पहुंची पीड़िता ने परिजनों को पूरी बात बताई तो वे गांव के लोगों के साथ थाने पहुंचे। इसके बाद अधिकारियों ने पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए भेजते हुए मामला दर्ज कर लिया था। इस मामले में दोनों आरोपी निलंबित चल रहे हैं और जांच चल रही है।

मथुरा जेल में गोलीबारी: एक कैदी की मौत, तीन घायल


मथुरा. मथुरा जिला जेल में शनिवार को कैदियों के दो गुटों में हुए गैंगवार में एक कैदी की मौत हो गई और तीन घायल हो गए। इनमें से दो को गोली लगी है। गैंगवार के दौरान पिस्‍टल के साथ-साथ धारदार हथियारों से भी हमला हुआ। मृतक अक्षय सोलंकी के सिर और कान काटे हुए पाए गए हैं। इस मामले में जेलर ने सदर थाने में हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है।
घायल कैदी राजेश टौंटा अस्‍पताल ले जाते पुलिसकर्मी।
घायल कैदी राजेश टौंटा अस्‍पताल ले जाते पुलिसकर्मी।
 

डीआईजी लक्ष्मी सिंह ने बताया कि जेल में बंदियों के दो गुटों के बीच विवाद हुआ। इसमें हुई फायरिंग में बंदी अक्षय सोलंकी की मौत हो गई। इस कैदी को आगरा जेल से प्रशासनिक आधार पर मथुरा जेल शिफ्ट किया गया था। इस विवाद में राजेश टौंटा, राजकुमार शर्मा व दीपक मीणा घायल हुए हैं। राजकुमार शर्मा को इलाज के लिए आगरा भेजा गया है। जेल में हथियार कैसे पहुंचा इसकी जांच एडीएम स्तर के अधिकारी को दी गई है।

एसएसपी मंजिल सैनी ने बताया कि अक्षय सोलंकी की लाश बैरक संख्या 6 में पड़ी थी। उसके सिर, उसके कान कटे हुए थे। इसके अलावा उसके शरीर के अन्य हिस्सों पर भी धारदार हथियार के निशान थे। उसके सीने व जबड़े में गोली लगी थी।
एसएसपी के अनुसार राजकुमार शर्मा के पेट व थाई में गोली लगी थी। राजेश टौंटा के पैर में गोली लगी है। दीपक मीणा को भी इस झगड़े में घायल हुआ है। राजकुमार शर्मा को गंभीर हालत में इलाज के लिए आगरा भेजा गया है। पूरे मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं।

दोनों गुटों के बीच पिछले चार पांच दिन से तनाव था। एसएसपी ने बताया कि जेल प्रशासन की ओर से इस बारे में कोई सूचना नहीं दी गई थी। डीजी जेल ने अतिरिक्त बंदी रक्षकों को भेजे जाने की बात कही है। जेल में तलाशी के दौरान एक डिब्बा व झोले में गांजा भी मिला है। तलाशी में 9 एमएम की एक पिस्टल मिली है। जबकि बैरक संख्या 6 से 9 एमएम व 32 बोर के तीन-तीन कारतूस मिले हैं। दूसरी पिस्टल बरामद नहीं हुई है। जेल की छतों आदि की तलाशी कराई गई है।
एसएसपी ने बताया कि जेलर आकाश शर्मा ने दो गुटों के बीच हुए झगड़े और एक बंदी के मौत होने की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है। जिलाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि पूरे मामले की मजिस्ट्रीयल जांच कराई जाएगी।

क़ुरआन का सन्देश

p335.jpg (108815 bytes)
p336.jpg (102737 bytes)
  
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...