आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

20 जनवरी 2015

अब जापानी बंधकों का वीडियो जारी कर मांगी फिरौती, जान की कीमत 1236 करोड़

ISIS ने दो जापानी बंधकों का वीडियो जारी कर मांगी 20 करोड़ डॉलर की फिरौती


रक्का। इस्लामिक स्टेट ने दो जापानी बंधकों का वीडियो जारी किया है। आईएसआईएस ने उनकी जान के बदले में जापान सरकार से 20 करोड़ डॉलर यानी 1236 करोड़ रुपए की फिरौती मांगी है। रकम न मिलने पर 72 घंटे के अंदर बंधकों को जान से मारने की धमकी भी दी गई है। पिछले वीडियो की तरह इस वीडियो में भी जिहादी जॉन काले कपड़ों में नारंगी रंग का जंपसूट पहने बंधकों के साथ छुरा लिए खड़ा दिखाई दे रहा है। जापानी बंधकों की पहचान पत्रकार केन्जी गोटो जोगो और मिलिट्री कंपनी ऑपरेटर हारुना युकाना के तौर पर हुई है।
जिहादी जॉन के साथ जापान के दो बंधक।
 
वीडियो जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे के शपथ लेने के ठीक दो दिन बाद सामने आया है, जिसमें उन्होंने आईएसआईएस के खिलाफ लड़ रहे देशों को गैर सैन्य सहयोग देने की बात कही थी। इस्लामिक स्टेट ने अपने खिलाफ अमेरिका के नेतृत्व वाले गठबंधन के समर्थन के लिए जापान सरकार की आलोचना भी की है। जापान सरकार के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा है कि उसे रिपोर्ट की जानकारी है, लेकिन इस समय उस पर उन्हें कुछ नहीं कहना है। 
 
वीडियो में दिख रहा जिहादी जॉन इससे पहले डेविड हेन्स, ऐलन हैंनिंग, जेम्स फोले और स्टीवन सोटलॉफ जैसे विदेशी पत्रकारों का सिर कलम कर चुका है। इस्लामिक स्टेट के कब्जे में ब्रिटिश बंधक जॉन केंटली प्रोपेगैंडा वीडियोज में दिखाई देता है। एक्सपर्ट का मानना है कि आतंकी उससे मजबूरन काम करवा रहे हैं।

कोल ब्लॉक आवंटन मामले में मनमोहन सिंह से सीबीआई ने की पूछताछ


कोल ब्लॉक आवंटन मामले में मनमोहन सिंह से सीबीआई ने की पूछताछ
नई दिल्ली। सीबीआई ने कोल ब्लॉक आवंटन मामले में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से पूछताछ की है। न्यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार दो दिन पहले सीबीआई ने मनमोहन सिंह के घर पर जाकर उनसे पूछताछ की है। ये पूछताछ हिंडाल्को कंपनी को कोयला ब्लॉक आवंटित करने के मामले में हुई है। हालांकि, सीबीआई ने इस खबर की पुष्टि या खंडन करने से इंकार कर दिया है।
पिछले महीने सीबीआई की विशेष अदालत ने कोयला घोटाले में सीबीआई की केस बंद करने की अर्जी को खारिज कर दी थी। कोर्ट ने कहा था कि वो चाहती है कि इस मामले में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से पूछताछ हो। सीबीआई को 27 जनवरी को मामले की स्टेटस रिपोर्ट सीबीआई की विशेष अदालत में पेश करनी है। सीबीआई ने पिछले महीने क्लोजर रिपोर्ट की अर्जी दी थी, लेकिन कोर्ट ने उसे खारिज कर दिया। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह उस समय तत्कालीन कोयला मंत्री थे कोर्ट ने सीबीआई से पूछा था कि आखिर उस वक्त के कोयला मंत्री से पूछताछ क्यों नहीं की गई। कोर्ट की इस टिप्पणी के बाद ही मनमोहन सिंह से पूछताछ की गई है।

क़ुरआन का सन्देश

p343.jpg (106030 bytes)
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...