आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

28 जनवरी 2015

शाबाश कोटा राजस्थान की पुलिस शाबाश

शाबाश कोटा राजस्थान की पुलिस शाबाश ,,,,,,,सोशल मिडिया पर नफरत फैलाकर दंगे फसादात का माहोल तैयार कर रहे शैतानों की कार्य योजना को देश भर की पुलिस रोक पाने में नाकामयाब है लेकिन खुदा का शुक्र है के मेरे कोटा की पुलिस ने इस नफरत की आंधी फैलाने वाले लोगों की नाक में नकेल डाल कर अपना पुलिस धर्म निष्पक्षता और बहादूरी से निभाया है ,,,,,,,दोस्तों ,,पुरे देश में देवी देवताओं का अपमान ,,,,हुज़ूर स अ व पैगम्बर इस्लाम और क़ुरआन इस्लाम का अपमान योजनाबद्ध तरीके से कुछ लेखकों द्वारा किया जाता रहा है ,,,,सभी को पता है कई बार मेने ऐसी नफरत फैलाने की इबारत लिखने वालों को विनम्र भाषा में समझाया ,,कई बार आजिज़ी से समझाया ,,,,,,,,क़ानून की गंभीरता लिखकर समझाई ,,उनके जेल जाने का खौफ दिखाया ,,लेकिन जो लोग नफरत फैलाते है ,,ठेके पर देश का माहोल बिगाड़ने की कोशिशों में जुटे है उन्हें देश ,,देश की सुक्ख शानति और कोटा से किया लेना देना ,,,वोह तो बस वही करते है जो उनके आक़ा कहते है ,,,,,,,पुरे देश में सोशल मिडिया पर नफरत फैलाकर फसादात की फसल बोने की कोशिशों में लोग जुटे है ,,लेकिन देश ,,,देश के बुद्धिजीवी ,,,लेखक ,,पत्रकार ,,और क़ानून के जानकार ,,,क़ानून की पालना करने वाले चुप्पी साधे बैठे है ,,,मुझे गर्व है अपने कोटा के अमन पसंद लोगों पर ,,,मेरी कोटा की पुलिस के बहादुर पुलिस अधिकारीयों पर ,,,,,,,,कोटा के जागरूक लोगों ने ऐसी नफरत फैलाने वालों के खिलाफ जो इस्लाम ,,क़ुरआन ,,पैगमबर हुज़ूर स अ व के ख़िलाफ़ बकवास लिखकर लोगों को उकसाकर ,,भड़काकर ,,नफरत की फसल बोना चाहते थे उनके खिलाफ खालिद भाई ,,सेफुल्ल्ला ,,गुलशेर वगेरा ने मुक़दमा मक़बरा थाने में एफ आई आर नंबर 6 / 15 दर्ज करवाई ,,पुलिस को वक़्त दिया ,,वरिष्ठ पुलिस अधिकारीयों ने गंभीरता दिखाई और पुलिस टीम पूना से नफरत फैलाने के ठेकेदार समीर पंडित को गिरफ्तार कर लाइ ,,,अदालत पेश किया ,,,,अदालत ने गंभीर मामला समझा और इन जनाब को जेल भेज दिया अब इन्हे समझ आई के नफरत फैलाना जुर्म हो गया है ,,,,,,आज बुधवार को समीर पंडित की तरफ से फिर जिला सेशन जजी में ज़मानत का प्रार्थना पत्र पेश किया गया है ,,,,,अफ़सोस इस बात का है ,,इस खबर को अगर कोटा का मिडिया प्रमुखता से छपता तो दूसरे लोगों की नाक में नकेल डल जाती मेने सभी अख़बारों को खबर भेजी लेकिन एक अख़बार ने पूरी खबर ही गायब कर दी ,,कुछ ने इस खबर को हाशिया बना दिया ,,,,,नतीजा नफरत फैलाने वालों के हौसले कम नहीं हुए फिर उन्होंने इसी तरह की नफरत का बाज़ार गर्म करने की कहानी दोहराई ,,,फसादात का माहोल तैयार करने के लिए गंदी इबारत सोशल मिडिया पर चलाई ,,लेकिन वाह कोटा की जागरूकता इन नफरत के सौदागरों के खिलाफ विज्ञाननगर थाना कोटा में कल फिर एफ आई आर 41 /15 दर्ज करवाई गई और थाने में मुक़दमा दर्ज हुआ ,,,विज्ञाननगर पुलिस ने नापाक इरादों के तीन सरगना ,,,खेड़ली फाटक निवासी तरुण गौतम ,,,गिप्पी उर्व गिरधर जोशी ,,,,गणेश तालाब निवासी नितिन पोरवाल को गिरफ्तार कर लिया है अब यह लोग जेल की हवा खाएंगे ,,,,,दोस्तों समझाओ ऐसे लोगों को बंद करे नफरत का बाज़ार ,,बंद करे देवी देवताओं ,,पैगम्बरों का अपमान ,,,,देश का विकास नफरत फैलाने से नहीं भाईचारे और सद्भावना से होगा यह दीमक है जो हमारी आज़ादी ,,हमारी सुखः शांति ,,हमारे सुकून को नफरत फैलाकर चाट जाना चाहते है ,,नफरत का सौदागर चाहे में हूँ या आप जो भी नफरत फैलाता है उसे समझाइश के बाद भी अगर वोह नहीं समझे तो फिर उसके खिलाफ क़ानूनी कार्यवाही होना ची चाहिए ,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,में कोटा राजस्थान की पुलिस ,,यहां के कलेक्टर ,,यहां के पुलिस अधिकारीयों और जागरूक लोगों का शुक्रगुज़ार हूँ जिन्होंने नफरत के सौदागरों को गिरफ्तार कर अपना फ़र्ज़ निभाया है और नफरत के सौदागर कोटा और देश में अमन चेन खराब करने की साज़िशें रच रहे थे उन्हें नाकाम किया है ,,,में कोटा के मिडिया ,सोशल मिडिया ,,,,,,इलेक्ट्रॉनिक मिडिया ,,,प्रिंट मिडिया से दरख्वास्त करूंगा के वोह इस तरह की खबरों को उजागर करे ,,पुरे देश में फैलाये ताकी नफरत फैलाने वालों को पता लगे के देश और देश के क़ानून से बढ़ा कोई और नहीं है ,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
फेसबुक और वाट्स एप्प पर
धार्मिक भावनाएं भड़काने वाले सावधान..
आज फिर एक रिपोर्ट विज्ञानं नगर थाने में दर्ज़ करवाई गई
भावनाओं को भड़काने का काम जोर शोर से हो रहा है,
ऐसे लोग अब सावधान हो जाएं.. क्यों की पुलिस अब
जागरूक हो गई है.. पिछले दिनों कोटा में पैगंबर साहब
के बारे में आपत्तिजनक स्टेटस को व्हाट्सऐप में डाला गया..
कोटा के कुछ लोगों ने मकबरा थाने में रिपोर्ट लिखवायी थी
जिसके परिणामस्वरूप कोटा पुलिस ने पूना - महाराष्ट्र निवासी समीर पंडित को गिरफ्तार करके न्यायालय में पेश किया कर दिया था ..!!,,,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
Like ·

क्यों यहां एक महिला के होते हैं कई पति, किस तरह चलता है रिश्ता


भाजपा कार्यकर्ताओं में लगी मछली खाने की होड़, एक-दूसरे पर बरसाए लात-घूंसे




मरकच्चो / रांची । ये है भाजपा के वनभोज का नजारा। यहां जमकर लात-घूंसे चले। वनभोज कोडरमा स्थित डोमचांच प्रखंड की बच्छेडी पंचायत के कैला खंडहर में था। हाल ये था कि काफी देर तक यह रणक्षेत्र बना रहा। और कुर्सी, डंडे, खाने के बर्तन जो भी हाथ लगा चलाए गए। वनभोज में भाजपा अध्यक्ष रवींद्र राय भी शामिल हुए थे। लेकिन गनीमत थी कि उनके जाने के बाद यह मारपीट शुरू हुई।
भाजपा कार्यकर्ता दो गुट में बंट गए और जमकर मारपीट की।
भाजपा कार्यकर्ता दो गुट में बंट गए और जमकर मारपीट की।
क्या है मामला
जैसे ही वनभोज शुरू हुआ कार्यकर्ता खाने पर टूट पड़े। लंबी लाइन लग गई। कुछ कार्यकर्ता लाइन के बीच में घुसे तो लड़ाई शुरू हो गई। गुस्से में कुछ ने मछलियां लूट लीं, तभी हाथापाई व तोड़फोड़ शुरू हो गई। इसके बाद तो कार्यकर्ता दो गुट में बंट गए और एक-दूसरे गुट के लोगों को पकड़-पकड़ कर पीटने लगे। कुछ वरिष्ठ नेताओं ने बमुश्किल शांति करा पाई।

मदद के लिए छटपटाता रहा युवक, आतंकियों ने सरेआम काटा सिर


रक्का। आईएसआईएस की क्रूरता दिनों-दिन बढ़ती जा रही है। एक नए वीडियो में इस्लामिक स्टेट के आतंकी एक युवक का गला काटते दिख रहे हैं। इस दौरान युवक मदद के लिए छटपटाता और चिल्लाता है, लेकिन आसपास मौजूद दर्जनों लोगों में से कोई भी मदद के लिए आगे नहीं आता। चौंकाने वाला यह वीडियो उत्तरी-पूर्वी सीरिया के अल-शदादी में बनाया गया है। 

25,000 लोगों की आबादी वाले शहर अल-शदादी में कल इस्लामिक स्टेट आतंकियों ने सरेआम एक व्यक्ति का सिर कलम कर दिया। इस दौरान दर्जनों प्रत्यक्षदर्शी सड़क पर मौजूद थे, लेकिन हथियारबंद आतंकियों के सामने किसी ने विरोध नहीं किया। युवक को किस जुर्म में सजा दी गई है, इसके बारे में मालूम नहीं चला है।
 
गौरतलब है कि संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार पर्यवेक्षक ने पिछले हफ्ते कहा था कि सीरिया और इराक में सक्रिय इस्लामिक स्टेट सजा के लिए क्रूर तरीकों का इस्तेमाल कर रहे हैं और शरिया की आड़ में मानवाधिकारों का उल्लंघन कर रहे हैं। 
 
ह्यूमन राइट्स वाचडॉग ने दो युवकों को सूली पर चढ़ाए जाने, महिला को पत्थर मारने और युवकों को बहुमंजिला इमारत से नीचे फेंकने की तस्वीरें पोस्ट की थीं। वाचडॉग का दावा है कि सीरिया और इराक के कब्जे वाले इलाकों में इस्लामिक स्टेट इस तरह से आम लोगों को सजा दे रहा है।

जापानी बंधक के बदले रिहा की जाएगी आतंकी साजिदा मुबारक


अम्मान। जॉर्डन की जेल में बंद इराकी आतंकी साजिदा मुबारक अतरौस अल-रिशावी को रिहा किया जाएगा। ताजा खबर के मुताबिक, जॉर्डन सरकार और इस्लामिक स्टेट के बीच हुई एक डील के तहत यह फैसला लिया गया है। जापान सरकार ने जॉर्डन से मदद की अपील की थी। साजिदा मुबारक को अम्मान में आत्मघाती हमला करने की कोशिश में गिरफ्तार किया गया था।
File Photo : साजिदा मुबारक अतरौस अल रिशावी
: साजिदा मुबारक अतरौस अल रिशावी
 
अल जजीरा की रिपोर्ट के अनुसार, अम्मान में जापानी उप विदेश मंत्री ने कहा है कि साजिदा को अगले कुछ घंटों में इस्लामिक स्टेट को सौंप दिया जाएगा। जापान के उप विदेश मंत्री याशूहिदे नाकायामा ने कहा कि कुछ ही घंटे में 'अच्छी खबर' मिल सकती है।
 
खबरों के अनुसार, इस्लामिक स्टेट द्वारा बंधक बनाए गए पत्रकार केन्जी गोटो का वीडियो जारी करने के बाद जापान और जॉर्डन के अधिकारियों के बीच बातचीत चल रही थी, जिसमें यह फैसला लिया गया है। इस्लामिक स्टेट ने वीडियो के जरिए धमकी दी थी कि साजिदा अल-रिशावी को 24 घंटे के अंदर रिहा किया जाएगा, वर्ना जापानी पत्रकार केंजी गोटो और जॉर्डन के पायलट मुआद अल कसाबेह का सिर कलम कर दिया जाएगा।

क़ुरआन का सन्देश

  
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...