आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

31 जनवरी 2015

आसमान में दिखी उड़ते घोड़े के जैसी आकृति, कहीं ये एलियंस की सवारी तो नहीं


मेक्सिको। मेक्सिको के सबसे सक्रिय ज्वालामुखी के पास एक उड़ते हुए घोड़े के आकार का यूएफओ देखे जाने का दावा किया गया है। मेक्सिको सिटी के पश्चिम में 300 मील दूर स्थित कोलिमा ज्वालामुखी के पास देखी गई इस आकृति के दो पैर भी नजर आ रहे हैं। कोलिमा के इसी हफ्ते सक्रिय होने के बाद वेबकैम में कैद घोड़े की यह रहस्यमय आकृति क्षण भर में ही गायब हो गई।
फोटो: कैमरे में कैद हुई यूएफओ के जैसी वस्तु।
फोटो: कैमरे में कैद हुई यूएफओ के जैसी वस्तु।
इस घटना के साक्षी 24 वर्षीय लोयोला क्विनटैनिला रोजास ने कहा, ''जब मैंने इसे पहली बार देखा, मुझे यह एक घोड़े के आकार का लगा। इसका शरीर काफी बड़ा था। ऊपर की ओर यह पतला था और बीच में उभरा हुआ, जबकि निचला हिस्सा दो भागों में बंटा था। हालांकि इसके पैर हिल-डुल नहीं रहे थे।''
लोयोला ने दावा किया कि यह कोई पक्षी नहीं था और न ही यह घटना किसी आधुनिक कवि की कल्पना है। उनके विचार में यह एलियन का जहाज हो सकता है। लोयोला ने इसके लिए मेक्सिको में हुए पिछले ज्वालामुखी विस्फोटों का संदर्भ देते हुए बताया कि 2012 में पोपोकेटीपेट ज्वालामुखी के पास 'सिगार के आकार' की एक उड़ती हुई वस्तु दिखाई दी थी, जिसे एक टीवी कैमरे ने रिकॉर्ड किया था। पिछले साल नवंबर में भी ऐसे ही एक ज्वालामुखी के पास एक धुंधली सफेद चीज कैमरे में कैद की गई थी।
धरती से ले गए कुछ नमूने
एलियन के अस्तित्व के समर्थक 35 वर्षीय एफरासियो गोंजालेस कहते हैं कि इन ज्वालामुखी के चारों ओर कुछ गतिविधियां तो चल ही रही हैं और ताजा घटना ने इसे और रहस्यमयी बना दिया है। उन्होंने कहा कि हो सकता है वे (एलियन) हमारे ग्रह (धरती) से कुछ नमूने अपने साथ ले गए हों। हालांकि, इस घटना पर मेक्सिको के आंतरिक मामलों के मंत्रालय के प्रवक्ता का कहना है- बहुत संभव है कि यह एक प्रकार का ड्रोन हो। फिलहाल मामले की जांच जारी है।

आतंकी संगठन हमास के कैंप में जुटे 17 हजार युवा, 'जूनियर' जिहादी बनाने की तैयारी


गाजा। फलस्तीनी आतंकी संगठन हमास की सैन्य शाखा अल-कासम ने इस साल बड़ी संख्या में नवयुवकों को भर्ती करने का फैसला किया है। गाजा में पिछले हफ्ते एक दर्जन से ज्यादा शिविरों में 15 से 21 साल की उम्र के 17 हजार से ज्यादा युवा जुटे, जिन्हें रस्सी पर चढ़ने, क्लोज ऑर्डर ड्रिल और क्लाशिनिकोव रायफल चलाने का अभ्यास कराया गया। सभी युवाओं को तटीय इलाकों की सुरक्षा की शपथ दिलाने के साथ ही उन्हें यहूदी दुश्मनों के साथ अगले युद्ध के लिए तैयार रहने को भी कहा गया। कैंप में उन्होंने प्राथमिक चिकित्सा करने और ग्रेनेड फेंकने का भी ट्रेनिंग ली। ट्रेनरों ने उनके सामने आईईडी ब्लास्ट करने का तरीका बताया। बता दें कि हमास को अमेरिका और इजरायल के अलावा कई दूसरे देशों ने आतंकवादी संगठन करार दिया हुआ है। दोनों देशों ने हमास पर इन कैंपों के जरिए निराश और बेराजगार युवाओं को प्रतिरोध के लिए बढ़ावा देने का आरोप लगाया है। वहीं, जानकारों का मानना है कि हमास इन नाबालिग युवाओं का इस्तेमाल जिहादियों के तौर पर करना चाहता है।
फोटो: हमास की सैन्य शाखा अस-कासम का ट्रेनिंग कैंप।
फोटो: हमास की सैन्य शाखा अस-कासम का ट्रेनिंग कैंप।
पहली बार हमास की सैन्य शाखा अल-कासम ने इस तरह का कैंप लगाया है। इससे पहले हमास की राजनीतिक शाखा ही सेना की शैली में ऐसे कैंप लगाया करती थी और गर्मी के सत्र में समुद्र तट पर खेल, धर्म आदि के शिविर लगाती थी। ठंड के मौसम में लगाया गया इस बार का कैंप पहले से अलग था। इनमें हिस्सा लेने वाले ट्रेनर हमास की सैन्य शाखा इज्जेदीन अल-कासम के कमांडर थे, जो खाकी पोशाक पहने हुए थे और आदेश देते हुए 'अल्लाहू अकबर' के नारे लगा रहे थे।

सोशल मिडिया

सोशल मिडिया पर अल्लाह ,,क़ुरआन और पैगम्बर मोहम्मद स अ व की शान में गुस्ताखी कर देश भर का वातावरण नफरत भरा करने की कोशिश करने वाले समीर पंडित ने दस दिन बाद कोटा की अदालत से अपनी ज़मानत का सुख देखकर तोबा कर ली होगी ,,,समीर पंडित के खिलाफ कोटा के पुलिस थाना मक़बरा में मज़हबी धार्मिक भावनाए भड़काने का मुक़दमा दर्ज किया गया था जिसे कोटा मक़बरा पुलिस ने पूना से गिरफ्तार कर कोटा अदालत में पेश किया था ,,,,,,,समीर पंडित एक सामान्य से परिवार का बच्चा जिसे नफरत फैलाने वालों ने इस्तेमाल किया और आज इस समीर पंडित को कोटा की अदालत में अपराधी बनकर कोटा जेल में दस दिन ठिठुरती ठंड में गुज़ारना पढ़ी ,,,,समीर पंडित जैसे ना जाने कितने लोग जो चाहे हिन्दू हो चाहे मुस्लिम ,,चाहे सिक्ख हो चाहे ईसाई कुछ शरारत पसंद लोगों के षड्यंत्र का शिकार है जिनका काम देश में सिर्फ परस्पर धर्मों के खिलाफ बकवास बाज़ी कर नफरत का माहोल झगड़े फसादात का माहोल तैयार कर देश की सुक्ख शान्ति विकास को मटियामेट करना है ,,,,दोस्तों समीर को जेल में कितना कष्ट भोगना पढ़ा होगा कोसो दूर उसके रिश्तेदारों ने उसकी ज़मानत के लिए कितने जतन किये होंगे ,,कितने रूपये खर्च किये होंगे यह सभी सोशल मीडिया का इस्तेमाल करने वालों को ध्यान मे रखना होगा ,,,सावधानी हटी दुर्घटना घटी ज़रा भी उलटी सुल्टी इबारत किसी भी धर्म को अपमानित करने वाली ,,पैगम्बर स अ व ,,अल्लाह ,,भगवान देवीदेवताओं के लिए अपमानकारी बात लिखकर समाजों को भड़काने वाली लेखनी लिखी तो फिर किसी की खेर नहीं ,,अदालत और जेल उनके इन्तिज़ार में है ,,दोस्तों सभी को अपने धर्म से प्यार और दूसरों के धर्म का सम्मान करना चाहिए ,,,,,,,,,सभी को हक़ है के वोह अपने धर्म की मान मर्यादाओं की सुरक्षा करे ,,अपने धर्म का प्रचार करे उसकी प्रशंसा करे ,लेकिन कोई भी धर्म ,,कोई भी क़ानून किसी दूसरे के धर्म को अपमानित करने की इजाज़त नहीं देता और इसका उलन्न्घन करने वाले लोगों को खूब समझाइश कर ली अब सज़ा दिलवाने के लियें सभी धर्म मज़हब के राष्ट्रभक्त लोगों को एक जुट होकर ऐसे लोगों को सबक सिखाने के लिए जेल तो भिजवाना होगा ,,क्योंकि भारत देश जंगल नहीं यह जन्नत है और यहां शान्ति के दुश्मन राक्षस और जानवरों को खुला नहीं छोड़ा जा सकता ,,,,,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

शारदा स्कैम: पूर्व मंत्री अरेस्ट, ममता बोलीं- CBI का डर दिखा रही बीजेपी


शारदा स्कैम: पूर्व मंत्री अरेस्ट, ममता बोलीं- CBI का डर दिखा रही बीजेपी
नई दिल्ली. शारदा घोटाला मामले में सीबीआई ने शनिवार को कांग्रेस के पूर्व केंद्रीय मंत्री मतंग सिंह को गिरफ्तार कर लिया। सीबीआई ने कोलकाता में आठ घंटे की लंबी पूछताछ के बाद मतंग सिंह को गिरफ्तार किया। इस बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आरोप लगाया है कि बीजेपी सीबीआई का डर दिखा कर उनकी पार्टी तृणमूल कांग्रेस को तोड़ना चाह रही है। शनिवार को ममता बनर्जी ने कहा कि शारदा घोटाला मामले में बीजेपी सीबीआई की डर दिखा कर टीएमसी पार्टी को तोड़ना चाहती है। हमारे नेताओं को डराया धमकाया जा रहा है। सीबीआई से पूछताछ के नाम पर उन्हें मामले में फंसाने की धमकी तक दी जा रही है। बता दें कि तृणमूल के कई नेता शारदा घोटाला मामले में जेल में बंद हैं।
6 बार समन भेजने पर हाजिर नहीं हुए थे मतंग सिंह
शारदा घोटाला मामले में मतंग सिंह का नाम आने के बाद सीबीआई ने उन्हें 6 बार पूछताछ के लिए बुलाया था, लेकिन अपने स्वास्थ्य का हवाला देते हुए वह हाजिर नहीं हो रहे थे। शनिवार को जब पूर्व केंद्रीय मंत्री सीबीआई के दफ्तर पहुंचे तो जांच एजेंसी ने पहले उनसे लंबे 8 घंटे पूछताछ की। इसके बाद सीबीआई ने शाम को उनकी गिरफ्तारी की घोषणा कर दी। शनिवार सुबह 11 बजे से सीबीआई उनसे पूछताछ कर रही थी। मतंग सिंह कांग्रेस के पूर्व सांसद रहे हैं।सीबीआई ने पूर्व केंद्रीय मंत्री से शारदा समूह के चेयरमैन सुदीप्त सेन से उनके संबंध के बारे में पूछताछ की। संतोषजनक उत्तर न मिलने पर सीबीआई ने मंत्री को गिरफ्तार किया। अधिकारियों का कहना है कि सीबीआई के ज्यादातर सवालों को मतंग सिंह ने टाल दिया, जो कि उनकी गिरफ्तारी का कारण बना। मतंग के खिलाफ सीबीआई ने आपराधिक साजिश, आर्थिक घोटाला और चैनल बिक्री के नाम पर 24 करोड़ रुपये की हेराफेरी करने का आरोप लगाया है। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर इस मामले की जांच कर रही सीबीआई ने शुक्रवार को ही टीएमसी के नेता और ममता बनर्जी के करीबी मुकुल रॉय से पूछताछ की थी।
जेल में जाकर सुदीप्त सेन से पूछताछ कर सकती है ईडी
शारदा घोटाला मामले में गिरफ्तार शारदा समूह के चेयरमैन सुदीप्त सेन से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) जेल में जाकर पूछताछ कर सकती है। ईडी ने इसके लिए जेल प्रशासन के पास पत्र भेजा है। कहा जा रहा है कि इस मामले में सीबीआई द्वारा नेताओं की गिरफ्तारी से आर्थिक गड़बड़ियों के बारे में मिली नई जानकारियों को लेकर ईडी सुदीप्त का बयान लेना चाहती है। सीबीआई ने इससे पहले कई जानकारियां ईडी के साथ साझ की हैं।

क़ुरआन का सन्देश

 
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...