आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

01 फ़रवरी 2015

ब्रह्मचारी बाबा रामदेव की कपंनी बेच रही है लड़के पैदा करने की दवाई


गुड़गांव। राज्य में बिगड़े लिंगानुपात को सुधारने के लिए बड़ा अभियान चला रही हरियाणा सरकार के लिए ये खबर चौकाने वाली है। हाल ही में राज्य के ब्रांड एंबेसेडर बनाए गए बाबा रामदेव की कंपनी लड़के पैदा करने की दवाई बेच रही है।
बाबा रामदेव
बाबा रामदेव
बाबा रामदेव की पतंजलि योगपीठ और दिव्य योग पीठ की और से देश भर में चलाए जा रही अपनी दुकानों के अलावा कई मेडिकल की दुकानों पर यह लड़के पैदा करने की दवाई बेची जा रही है। इससे पहले भी पतंजलि योगपीठ में पुत्रवती नामक दवा बेचने पर भी विवाद हो चुका है। साल 2007 में इस गंभीर मामले की जांच भी गई थी। इसके बाद रामदेव की कंपनी ने दवा बेचना बंद कर दिया था। अब बाबा ने नए नाम से इसे फिर से लांच किया है। दिव्य फार्मेसी की इस दवा का अब पुत्रवती के नाम से नहीं, बल्कि पुत्र जीवक बीज के नाम से बेचा जा रहा है। खास बात तो यह है कि दवा का नाम पुत्र जीवक दिया गया है। दिव्य फार्मेसी ने यह दावा नहीं किया है कि इससे पुत्र पैदा हो ही जाएगा। जिन दुकान पर यह दवा बेची जा रही है वह दुकानदार जरूर कहता है कि इससे बेटा ही पैदा होगा। सोशल साइट्स पर शनिवार को यह मुद्दा छाया रहा। आचार्य बाल कृष्‍ण ने अपनी फेसबुक वॉल पर इस मामले में सफाई दी। आचार्य ने कहा कि विदेशी कंपनियां बाबा रामदेव की जड़ीबूटियों को बदनाम करने के लिए एक मुहिम चला रही हैं। यह जड़ी महिलाओं में बांझपन दूर करने के लिए है।

भारत में पहली बारः डॉक्टरों ने ट्रांसप्लांट से लौटाए युवक के दोनों हाथ


कोच्चि. यहां अमृता इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज के सर्जनों की एक टीम ने दोनों हाथों का प्रत्यारोपण करने में सफलता हासिल की है। डॉक्टरों का दावा है कि भारत में पहली बार किसी व्यक्ति के दोनों हाथों का प्रत्यारोपण किया गया है। उन्होंने यह भी दावा किया कि एक रंग की त्वचा वाले हाथों के प्रत्यारोपण का भी यह दुनिया का पहला मामला है। सर्जरी के बाद 14 दिनों के अंदर दोनों हाथ शरीर से पूरी तरह जुड़ गए हैं।
मेडिकल साइंस की यह दुर्लभ कामयाबी 20 से ज्यादा सर्जनों की टीम ने 16 घंटे तक चले ऑपरेशन के बाद हासिल की। ऑपरेशन को 12 और 13 जनवरी को अंजाम दिया गया। 30 वर्षीय मनु ने एक ट्रेन हादसे में अपने दोनों हाथ गंवा दिए थे। डॉक्टरों ने मनु को एक सड़क हादसे के शिकार 24 वर्षीय ब्रेन डेड युवक बिनॉय के हाथ लगाए गए।
मनु को एक महिला के साथ दुर्व्यव्हार का विरोध करने पर कुछ लोगों ने ट्रेन से धक्का दे दिया था। प्लास्टिक सर्जरी डिपार्टमेंट के हेड डॉ. सुब्रमण्यम अय्यर के मुताबिक हाथ प्रत्यारोपण के इस विवरण को इंटरनेशनल रजिस्ट्री ऑफ हैंड ट्रांसप्लांट में शामिल कर लिया गया है, जिससे आगे ऐसे मामलों में मदद मिलेगी। प्रत्यारोपण का पूरा खर्च माता अमृतानंदमयी मठ ने वहन किया।
ऐेसे चला ऑपरेशन
डॉ. सुब्रमण्यम अय्यर ने बताया कि मनु के प्रत्येक हाथ की दो हड्डियां, दो धमनियां, चार नसों और करीब 14 शिराओं को जोड़ा गया। ऑपरेशन के बाद उसे ट्रांसप्लांट आईसीयू में रखा गया, जहां उसके हाथों में खून की नियमित सप्लाई की सावधानीपूर्वक निगरानी की गई और उसे संक्रमण से बचाने के सभी उपाय किए गए। दूसरे दिन मरीज के बाएं हाथ की खराब हो चुकी स्किन के एरिया को बदला गया। डॉ. अय्यर ने बताया कि सर्जरी के बाद 14 दिनों के अंदर दोनों हाथ शरीर से पूरी तरह जुड़ गए। अब मरीज आईसीयू से बाहर आ चुका है और डॉक्टरों की देखरेख में है। मनु के हाथों में उत्तेजना धीरे-धीरे लौट आएगी, फिलहाल इसमें अभी 3-4 महीने का वक्त लगेगा।
13 साल पहले हुआ था पहला ट्रांसप्लांट
दुनिया में हाथ का पहला सफल ट्रांसप्लांट 13 साल पहले फ्रांस में किया गया था। अमेरिका, यूरोपीय देशों, चीन और ऑस्ट्रेलिया में कुल मिलाकर अब तक हाथ के सिर्फ 110 सफल प्रत्यारोपण हुए हैं।

मोदी बोले- मेरे नसीब से पेट्रोल-डीजल सस्ता हुआ तो बदनसीब की जरूरत क्यों?


नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी ने रविवार को यहां के द्वारका इलाके में चुनावी रैली की। आप और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए मोदी ने कहा, '' दोनों सुबह उठकर तय करते हैं कि आज कौन-सा झूठ बोलें, ताकि सनसनी मचे। झूठे वादे करने और झूठ बोलने की प्रतिस्पर्धा हो रही है। इस चुनाव में झूठ का जितना सहारा लिया जा रहा है, उतना कभी नहीं हुआ। टीवी में जगह बनाने के लिए सरकार नहीं चलानी होती, सरकार चलानी होती है लोगों के दिलों में जगह बनाने के लिए।''
दिल्ली के द्वारका में चुनावी रैली को संबोधित करते मोदी।
दिल्ली के द्वारका में चुनावी रैली को संबोधित करते मोदी।
मोदी ने पेट्रोल-डीजल की कम होती कीमतों का श्रेय भी लिया और विरोधियों पर निशाना भी साधा। मोदी ने कहा, ''मेरी आलोचना करने वाले कहते हैं कि यह मोदी का नसीब है कि पेट्रोल और डीजल की कीमतें कम हो रही हैं। मैं कहता हूं कि अगर मेरे नसीब से पैसा बचता है तो बदनसीब की क्या जरूरत है? मेरे नसीब से पेट्रोल और डीजल सस्ता हुआ है तो बदनसीब की जरूरत क्या है?'' बता दें कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की गिरती कीमतों की वजह से पेट्रोल और डीजल की कीमत में आई कमी का बीजेपी और मोदी द्वारा श्रेय लेने की वजह से विपक्षी पार्टियां निशाना साधती रही हैं। मोदी ने कहा कि लोगों ने उनकी यह कहकर आलोचना की कि उन्हें विदेश नीति की समझ नहीं है। मोदी बोले, ''ये मैं भली-भांति जानता हूं कि विश्व में भारत का लोहा कैसे मनवाया जाए, क्योंकि मैं अपने देश को जानता हूं।'' मोदी ने यह भी कहा, ''मैंने विकास के एजेंडे पर चुनाव लड़ा है, मैं सरकार भी इसी एजेंडे पर चलाता हूं। सभी समस्याओं का विकास ही इलाज है।''
गरीबों को पक्के मकान का वादा
मोदी ने यह भी कहा, ''आपने जो दिया है, विकास करके लौटाना है। यहां की समस्या को दूर करने लौटाना है। इसलिए मुझे आप सेवा करने का मौका दिया। दिल्ली को संवेदनशील सरकार की जरूरत है। दिल्ली में यहां की धरती से जुड़े लोगों की जरूरत हैं। ऐसे लोगों की जरूरतें हैं, जिन्होंने दिल्ली के सामान्य लोगों की सेवा में जिंदगी बिताई है।'' मोदी ने जनता से पूर्ण बहुमत वाली बीजेपी सरकार बनाने की अपील करते हुए कहा, '' इस बार गलती से भी आधा-अधूरा मत करना। दिल्ली का एक साल बिगड़ गया। दिल्ली पच्चीस साल पिछड़ गया। दिल्ली को आगे बढ़ाना है तो पूर्ण बहुमत वाली बीजेपी सरकार लानी होगी।'' मोदी ने दिल्ली में गरीबों को झुग्गियों की जगह पक्के मकान देने और पानी, बिजली और शिक्षा जैसी बुनियादी जरूरतें पूरी करने का भी वादा किया।
पानी की समस्या दूर हुई: मोदी
मोदी ने कहा, ''मैं असली द्वारका वाला हूं, पर अब असली दिल्लीवासी हो गया हूं। आपको याद होगा कि पिछले चुनाव में मैं यहां आया था और उस समय मैंने आपकी पानी की समस्या का जिक्र किया था। सामान्य तौर पर, राजनीतिज्ञों द्वारा वादे करना और वादे भुला देने की एक परंपरा बन गई है। लेकिन आपको याद दिलाता हूं कि मैंने यहीं द्वारका में आपसे पानी की समस्या की चर्चा की थी। आपने जैसे ही हमने सेवा का मौका दिया और हरियाणा में बीजेपी की सरकार बनी तो आपकी पानी की समस्या को खत्म किया। एक समय था, जब दिल्ली और हरियाणा में कांग्रेस की सरकार थी। हरियाणा की सरकार किसानों को और दिल्ली की सरकार यहां की जनता को पानी के मुद्दे पर एक-दूसरे के खिलाफ भड़काती थी। इस तरह की राजनीति कांग्रेस करती रही है।'' मोदी ने यह भी कहा कि इतने सालों में देश में गरीबी इसलिए नहीं मिटी, क्योंकि देश की गरीबी में ही राजनीति की सलामती है। इन लोगों को आपके जीवन की सलामती की चिंता नहीं है।
कल भी साधा था आप और कांग्रेस पर निशाना
इससे पहले, मोदी शनिवार को पूर्वी दिल्ली के कड़कड़डूमा में हुई रैली को संबोधित करने पहुंचे थे। यहां मोदी ने आम आदमी पार्टी और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा था। पीएम मोदी ने आम आदमी पार्टी का नाम लिए बिना कहा कि मुफ्त चीजों का वादा करने वालों और झूठ बोलने वालों से बचें। बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए पीएम मोदी की चार रैलियां प्रस्तावित हैं। द्वारका में मोदी की यह दूसरी रैली है। इस रैली के लिए सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त किए गए थे।

चार बच्चे पैदा करने को बोला न कि 40 पिल्ले: साध्वी प्राची


बदायूं/लखनऊ. हर हिंदू महिला को चार बच्चे पैदा करने का सुझाव देने वालीं विश्व हिंदू परिषद नेता साध्‍वी प्राची ने एक बार फिर विवादास्पद बयान दिया है। पहले दिए गए बयान के स्पष्टीकरण में अब साध्वी ने कहा, ''मैंने चार बच्‍चे पैदा करने के लिए कहा था न कि 40 पिल्‍ले। यदि 1400 साल पहले सभी हिंदू थे तो आजम खान, परवेज मुशर्रफ, गिलानी और शाही इमाम बुखारी को घर वापसी करनी चाहिए। उनके लिए घर वापसी के दरवाजे खुले हुए हैं।'' शनिवार को बदायूं के मिशन कंपाउंड में आयोजित विराट हिंदू कार्यकर्ता सम्‍मेलन में साध्‍वी प्राची ने ये बातें कहीं। साध्‍वी ने शाही इमाम को 'भैंसा' तक कह दिया और यूपी के मंत्री शिवपाल यादव को पागलखाने भेजने की बात कही।
विश्‍व हिंदू परिषद की फायर ब्रांड वक्‍ता और बीजेपी नेता साध्‍वी प्राची की फाइल फोटो।
विश्‍व हिंदू परिषद की फायर ब्रांड वक्‍ता और बीजेपी नेता साध्‍वी प्राची की फाइल फोटो। 'बेटियों को बचाओ, बहू घर लेकर आओ'
साध्वी प्राची ने 'लव जिहाद' पर बोलते हुए कहा, ''आज के समय में हिंदू लड़कियों को धोखे से फंसाया जा रहा है। इसके लिए पैसा तक मुहैया कराया जा रहा है। मैं लव के खिलाफ नहीं हूं, लेकिन लव जिहाद के खिलाफ हूं।' उन्होंने कार्यकर्ताओं को अपील की, ''बेटियों को बचाओ, घर बहू लेकर आओ।'' इसके अलावा, उन्‍होंने कश्‍मीर में मारे गए आतंकियों की कथित तौर पर अलगाववादी नेता युसूफ रजा गिलानी द्वारा तारीफ किए जाने की भी निंदा की। साध्वी ने कहा कि आतंकियों को गिलानी द्वारा शहीद का दर्जा दिया जाना बेहद शर्मनाक और निंदनीय है।कार्यक्रम के समाप्‍त होने के बाद साध्‍वी ने पांच से अधिक बच्‍चे पैदा करने वाले लोगों को फूलमाला पहनाकर सम्मानित किया।

बीजेपी ने साध्‍वी के बयान से कसा किनारा

साध्‍वी प्राची के इस विवादित बयान से बीजेपी पल्‍ला डाड़ लिया है। यूपी बीजेपी प्रदेशाध्‍यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने कहा कि बीजेपी केवल विकास और सुशासन की बात करती है। उसे इन सब बयानों से कोई मतलब नहीं है। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को विवादित बयान देने से बचना चाहिए। वहीं, सपा नेता बुक्कला नवाब ने साध्वी प्राची के विवादास्पद बयान की कड़ी निंदा की है। उन्होंने बीजेपी और उसकी सहयोगियों की तुलना बिन पानी के तड़पती मछली से की है। उन्‍होंने कहा कि बीजेपी के लोग आस्‍था से खिलवाड़ करते हैं। ऐसे लोगों की जुबान पर पीएम नरेंद्र मोदी को लगाम लगाना चाहिए।

क़ुरआन का सन्देश

 
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...