आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

13 फ़रवरी 2015

ये है दुनिया की सबसे खतरनाक जेल, एक-दूसरे को मारकर खा जाते हैं कैदी

(अफ्रीकी देश रवांडा में गीतारामा सेंट्रल जेल)
जेल का मतलब तो हम सभी समझते हैं, लेकिन जिन जेलों की बात हम करने जा रहे हैं, वो कुछ अलग हट के ही हैं। वैसे तो लगभग सभी जेलों में कैदियों की जिंदगी के हालात बुरे ही होते हैं, पर दुनिया में कुछ जेल ऐसे भी हैं जहां कैदियों का जीवन ही खतरे में होता है। ऐसा ही एक कैदखाना है गीतारामा सेंट्रल जेल, जो अफ्रीकी देश रवांडा में है। इस जेल की गिनती दुनिया की सबसे खतरनाक जेलों में की जाती है।

हैरान कर देने वाली बात ये है कि इस जेल में सुरक्षाकर्मियों द्वारा कैदियों को नहीं मारा जाता है, बल्कि यहां के कैदी ही एक-दूसरे को मारते हैं। कहा ये भी जाता है कि कैदी दूसरे कैदियों को मारकर उनकी डेड बॉडी खा जाते हैं। बता दें कि इस जेल में कैदियों के रहने की क्षमता 600 है, जबकि इसमें 7 हजार से ज्यादा कैदी को रखा जाता है।
इस जेल में कैदियों के रहने की जगह इतनी कम है कि उन्हें रात-दिन खड़े-खड़े ही वक्त गुजारना पड़ता है। ज्यादातर कैदी गंदी और गीली जगह पर खड़े रहते हैं। इस वजह से ये खतरनाक बीमारियों की चपेट में भी आ जाते हैं। इस जेल में हर दिन तकरीबन 8 लोगों की मौत अलग-अलग बीमारियों की वजह से होती है। कई मानवाधिकार संगठन इसका विरोध करते रहे हैं, लेकिन विरोध के बावजूद कैदियों के जीवन स्तर में कोई सुधार नहीं हो पाया है।

मोदी ने शरीफ सहित सार्क देशों के पीएम को किया फोन, वर्ल्‍ड कप के लिए कहा गुडलक


मोदी ने शरीफ सहित सार्क देशों के पीएम को किया फोन, वर्ल्‍ड कप के लिए कहा गुडलक
 
नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने क्रिकेट डिप्लोमैसी के जरिए पाकिस्तान के साथ रिश्ते सामान्य करने की कोशिश की है। मोदी ने गुरुवार को क्रिकेट विश्व कप के मद्देनजर पाकिस्तानी पीएम नवाज शरीफ समेत अन्य सार्क देशों के प्रधामनंत्रियों को फोन कर शुभकामनाएं दीं।
प्रधानमंत्री मोदी ने शुक्रवार को ट्वीट कर बताया, 'मैंने अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरीसेना से बात की और उनके देश को क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए शुभकामनाएं दीं।' मोदी ने कहा, "मुझे पूरा विश्वास है कि वर्ल्ड कप में खेलभावना के साथ ही सभी हिस्सेदारी करेंगे।"
सूत्रों के मुताबिक, नवाज शरीफ से बातचीत में मोदी ने मजाकिया लहजे में 1987 में हुए वर्ल्ड कप के वार्मअप मैच का जिक्र छेड़ा, जिसमें शरीफ और इमरान खान साथ खेले थे। मोदी की इस बात को सुनकर शरीफ ने हंसते हुए कहा, "काश वो दिन दोबारा आता।" इसके बाद दोनों नेताओं ने कूटनीतिक मसलों पर बातचीत की। मोदी ने शरीफ से कहा कि वे नए विदेश सचिव एस जयशंकर को संबंधों को और मजबूती प्रदान करने के लिए सार्क देशों की यात्रा पर भेजेंगे।
शरीफ के सुर अलग
नवाज शरीफ ने अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा से बाचीत में दो टूक कह दिया है कि भारत को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का स्थायी सदस्य बनाया जाना पाकिस्तान को किसी भी हाल में मंजूर नहीं होगा।
पाक ने फिर अलापा कश्मीर राग
इससे पहले गुरुवार रात को अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने नवाज शरीफ को फोन किया। इस दौरान दोनों नेताओं ने आपसी हितों और क्षेत्र में स्थिरता व शांति बनाए रखने के मसलों पर चर्चा की। करीब आधे घंटे की बातचीत के दौरान शरीफ ने ओबामा से कहा कि भारत कभी भी संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का स्थायी सदस्य नहीं बन सकता, क्योंकि उसने संयुक्त राष्ट्र में कश्मीर के संबंध में प्रस्ताव पारित होने के बाद भी राज्य में जनमत संग्रह नहीं कराया। शरीफ ने ओबामा से यह भी कहा कि पाकिस्तान न्यूक्लियर सप्लायर्स ग्रुप का सदस्य बनाना चाहता है।

केजरीवाल के पास वित्त-बिजली, सिसोदिया को PWD-एजुकेशन


नई दिल्ली. दिल्ली के भावी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपनी कैबिनेट के मंत्रियों के नाम और उनके विभाग तय कर लिए हैँ। सूत्रों के मुताबिक, पिछली सरकार के मुकाबले इस बार कैबिनेट में चार नए चेहरों को जगह मिलना तय है, जिनमें असीम अहमद खान, जितेंद्र तोमर, गोपाल राय और संदीप कुमार का नाम शामिल है। इसके अलावा पुरानी सरकार में शामिल मनीष सिसौदिया और सतेंद्र चौहान को भी मंत्री पद दिया गया है। मनीष सिसौदिया कुछ विभागों के अलावा डिप्टी सीएम का पद भी संभालेंगे। हालांकि, अभी मंत्रियों और उनके विभागों का आधिकारिक एलान नहीं हुआ है।
केजरीवाल के पास वित्त-बिजली, सिसोदिया को PWD-एजुकेशन
किस मंत्री को क्या
केजरीवाल: सीएम, वित्त, बिजली
मनीष सिसौदिया : डिप्टी सीएम, पीडब्ल्यूडी, शिक्षा मंत्री
गोपाल राय: परिवहन और श्रम मंत्रालय
सत्येंद्र जैन : स्वास्थ्य एवं उद्योग मंत्रालय
असीम अहमद खान : खाद्य और आपूर्ति मंत्रालय
संदीप कुमार: महिला एवं बाल विकास मंत्रालय, एससी-एसटी मंत्रालय
जीतेंद्र तोमर : कानून मंत्रालय
गोयल स्पीकर, वंदना डिप्टी स्पीकर
सूत्रों के मुताबिक, रामनिवास गोयल स्पीकर होंगे, जबकि वंदना कुमारी का डिप्टी स्पीकर बनना तय माना जा रहा है। पार्टी प्रवक्ता और आप के दिल्ली चुनाव के प्रभारी आशुतोष ने बताया कि गुरुवार देर रात हुई पार्टी नेताओं की बैठक में कैबिनेट के मंत्रियों के नाम तय कर लिए गए हैं, लेकिन अभी इस बारे में कुछ नहीं बताया जा सकता। आशुतोष ने कहा, ''मैं अभी सिर्फ इतना कह सकता हूं कि दिल्ली सरकार की यह कैबिनेट अन्य राज्य सरकारों की कैबिनेट से अलग होगी।''
दावेदार ये भी
नाम क्यों मजबूत है दावेदारी क्‍यों कट सकता है पत्‍ता
सौरभ भारद्वाज युवा हैं, आईटी एक्‍सपर्ट हैं, कानून की भी डिग्री है, पिछली सरकार में मंत्री थे। फ्री वाईफाई सिटी बनाने की आप की योजना के अहम भागीदार हैं, दिल्‍ली डायलॉग के जरिए आप को ग्राउंड कनेक्‍ट दिलाया है।
आदर्श शास्त्री फ्री वाईफाई सिटी बनाने की आप की योजना के अहम भागीदार हैं, दिल्‍ली डायलॉग के जरिए आप को ग्राउंड कनेक्‍ट दिलाया है। सरकार से बाहर रख कर जनता से संवाद बनाए रखने के लिए ज्‍यादा उपयोग किया जा सकता है।
कपिल मिश्रा नागरिक सुविधाओं में सुधार के लिए कई परियोजनाओं पर काम करने का अच्छा अनुभव। ज्‍यादा उम्र, प्रशासनिक अनुभव की कमी
एसके बग्गा भाजपा की परंपरागत सीट कृष्णानगर से मुख्यमंत्री पद की प्रत्याशी किरण बेदी को हराया है। कम चर्चित चेहरा होना।
गिरीश सोनी पार्टी का प्रमुख दलित चेहरा। पिछली सरकार में अनुसूचित जाति-अनुसूचित जनजाति, रोजगार, विकास और श्रम मंत्री थे। उम्र, मंत्री पद देने में जाति को ज्‍यादा अहमियत नहीं दिया जाना।
आमिर खान की फिल्‍मों और कोल्‍ड ड्रिंक के दीवाने हैं केजरीवाल
बचपन में 'कृष्णा' नाम से पुकारे जाने वाले अरविंद केजरीवाल जल्द ही दिल्ली के नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे। अरविंद ने पिछले साल 14 फरवरी को दिल्ली की सत्ता छोड़ी थी और एक बार फिर 14 फरवरी को ही वह मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। कह सकते हैं कि उन्हें उनका वेलेंटाइन डे गिफ्ट दिल्ली के सीएम की कुर्सी के तौर पर मिल गया है। दिल्ली के नए सीएम अपनी सादगी के लिए जाने जाते हैं। हालांकि इसे लेकर उन पर काफी आरोप भी लग चुके हैं। यह कम ही लोगों को मालूम है कि अरविंद न तो अपना और न ही पत्नी व बच्चों बर्थ-डे मनाते हैं। उनकी नजर में यह फिजूलखर्ची है। अरविंद जब इनकम टैक्स डिपार्टमेंट में ज्वाइंट कमिश्नर थे, उस दौरान उन्होंने चपरासी की सेवा लेने से भी इनकार कर दिया था। तब वह अपनी मेज, यहां तक कि डस्टबिन भी खुद ही साफ करते थे। करियर की शुरुआत में अरविंद डॉक्टर बनना चाहते थे, पर ऊपर वाले ने शायद उनके लिए कुछ और ही सोचा था। हालांकि, डॉक्टर बनकर भी वह लोगों की सेवा ही करते, लेकिन मुख्यमंत्री की कुर्सी पर काबिज होने के बाद सेवा का दायरा अब काफी विस्तृत हो जाएगा। शुद्ध शाकाहारी अरविंद बरसों से विपश्यना का अभ्यास करते आ रहे हैं और रोजाना ध्यान भी करते हैं। उनके सहयोगी कहते हैं- अरविंद के पास अपार ऊर्जा है, एक दिन में मुश्किल से वह 4 घंटे ही सोते हैं, यानी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जितना ही। गौरतलब है कि मोदी ने एक बार इंटरव्यू में बताया था कि डॉक्टरों की सलाह (कम से कम 5 घंटे सोने की) के बावजूद वह हर रोज 3-4 घंटे ही सोते हैं। अरविंद को फिल्में देखने का समय कम ही मिलता है, लेकिन उनको आमिर खान की फिल्में (खासकर कॉमेडी) देखना पसंद है और उन्होंने कई बार आमिर के काम की सराहना भी की है।

दोस्तों अलहाज आरिफ उमर अपनी फियांसियों के साथ वेलेंटाइन ऐतिहासिक रूप से मनाते थे ,

दोस्तों गोर से देखिये इस मासूम खूबसूरत चेहरे को वेलेंटाइन के ही दिन यह शहीद हुए और यह दूसरा फोटु देखिये इनकी वेलेंटाइन ने इन साहिब का क्या हाल किया है ,,,जी हाँ दोस्तों आज विश्वभर में वेलेंटाइन डे मनाया जा रहा है ,,केजरीवाल द्वारा दिल्ली की शपथ ली जा रही है ,,लेकिन इससे भी ज़्यादा खासियत इस दिन की यूँ बढ़ जाती है के मेरे मझले साले अलहाज आरिफ खान प्यार का नाम कमर खान की आज अल्हड़ जवानी की उम्र वाली सोलहवीं शादी की सालगिरह है ,,,,,दोस्तों अलहाज आरिफ उमर अपनी फियांसियों के साथ वेलेंटाइन ऐतिहासिक रूप से मनाते थे ,,कृष्ण कन्हैया कहलाते थे ,,खूब हँसते खूब मुस्कुराते थे ,,उनके दिल में इधर उधर की दर्जनों नहीं सैकड़ों वेलेंटाइन फियांसिया ठसाठस भरी थी ,,लेकिन आज के दिन सोलाह साल पहले हमारे सास ससुर ने इन जनाब को हज्जानी वफरा के खूंटे से बाँध दिया ,,,,,,,,,बस फिर किया था हज्जानी वफरा ने कुछ प्यार दिया ,,कुछ डांट लगाई कुछ हज़ारा पढ़कर दुआ मांगी और चमत्कारिक तरीके से आरिफ खान का वेलेंटाइन फियांसियों से ठसाठस भरा दिल खाली हो गया और अब माशा अल्लाह यह खुद अकेली इनके दिल पर दिमाग पर राज कर रही है ,,,,,,,,पुरे नो सो चूहे खाए भी नहीं के हज करवा दिया और सभी ख्वाहिशो ,,शैतानियों ,,चाहतों पर ब्रेक लगवा दिया ,,खुद भी हज्जानी है अब नमाज़ पढ़ो ,,इबादत करो ,,ना काहू से दोस्ती ना काहू से बेर का पाठ पढ़ो ,,मस्त रहो ,,एक हाजी और हज्जानी की तरह सभी से विनम्रता और सब्र ,,अखलाक़ से पेश आओ बस लेकिन फिर भी हज्जानी साहिब की खासियत है के ,,,,,,आरिफ का रिमोट हमारी मझली साली जो हमारी कज़िन भी है उनके हाथ में है ,,वोह रिमोट से ही इन्हे चलाती है ,,उठाती है ,,बिठाती है ,,हंसाती है ,,बुलवाती है ,,इशारों पर नचाती है ,,कभी कभार रिमोट के सेल खराब हो जाए तो बात कुछ और है लेकिन शुक्र खुदा का है के रिमोट के सेल खुद ब खुद रीचार्ज हो जाते है और फिर वही रिमोट की सरकार ,,,,,अच्छी बात है ,,एक जेलर ,,एक हंटरवाली को इनको काबू में करने के लिए क्या क्या जतन करना पढ़े होंगे सोचने की बात है ,,,,हालात यह है के यह मासूम सा चेहरा सिर्फ और सिर्फ इनकी शरीके हयात का दीवाना है ,,इन्हे अब स्त्रीलिंग की तरफ देखने ,,उसके बारे सोचने की भी इजाज़त नहीं ,,,,हालत यह हो गए है के स्त्रीलिंग के रूप में चींटी ,,मक्खी ,,चिड़िया ,,,,,कबूतरी ,,छिपकली जो भी हो इनकी मजाल क्या के यह उनकी तरफ देख भी ले ,,,,,,,,,आज मेरे प्यारे प्यारे मासूम मंझले साले जो सलेज साहिबा की उम्र क़ैद में है उनकी शादी की सोलहवीं सालगिरह है ,,,इनके लिए जश्न का दिन है लेकिन पूरी दुनिया आज ख़ुशी से झूम रही है ,,ख़ुशी से नाच रही है ,,,,,,पूरी दिल्ली बदल रही है ,,सुधर रही है ,,,,ऐसे खुशनुमा दिन को मेरे साले आरिफ उमर इनकी शरीके हयात वफरा हज़ारा मैजिक वूमेन भी इस दिन को सभी को खुशियों में शामिल कर यादगार बना रहे है ,,,खुदा आरिफ और वफरा की जोड़ी ताउम्र सह्त्याबी और उम्रदराज़ी के साथ सलामत रखे ,,,यूँ ही खिलखिलाते रहे ,,महकते रहे ,,चहकते रहे ,,,,,दुनिया की हर ख़ुशी ,,हर दौलत ,,हर कामयाबी इन्हे मिले ,,इनकी हर दुआ क़ुबूल हो इनकी हर क्ख्वाहिश पूरी हो ,,, एक बार फिर इस लाजवाब खूबसरत जोड़ी को शादी की सालगिरह मुबारक बधाई ,,,,,खुदा इन्हे हर बुरी नज़र से बचाये ,,,आमीन सुम्मा आमीन ,,,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

क़ुरआन का सन्देश

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...