आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

14 फ़रवरी 2015

एक सूरज जिसे मेने बहादुर समझा था

एक सूरज जिसे मेने बहादुर समझा था ,,लेकिन देखा एक बादल से डर कर छुप गया ,,कई दिनों तक जब तक बादलों का कहर रहा डरा ,,डरा ,,सहमा सहमा रहा ,,सुबह निकला ,,,शाम को चलता हो गया ,,,,,,,,,,,,,,अकेले में देखा तो गर्मियों की दोपहर में कहर बरपाया ,,,,,और यूँ देखो तो बादलों से डर कर छुपता फायर ,,,ऐसे सूरज को जो मेरे खुदा के रहमो कर्म पर है ,,में क्यों सलाम करूँ ,,मेरा समर्पण मेरे उस खुदा के लिए जिसने सूरज को बनाया ,,जिसने सूरज को बादलों से डरना सिखाया ,,जिस सूरज को मेरे अल्लाह के नबी मूसा अ स ने आग का गोला समझ कर चबाया ,,ऐसे सूरज का क्या ,,,,,,,यह सूरज तीन सो पैसठ दिन में सो दिन भी तो हमारा साथ नहीं देता है ,,बारिश में डर के मारे निकलता ही नहीं सुबह निकला तो शाम को चलता हो जाता है ,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

अशोक गेहलोत का नाम सर्वोच्च

दोस्तों राजस्थान और पुरे हिन्दुस्तान में लगातार करारी हार के बाद भी प्रतीपक्ष में रहते हुए अगर कोई कांग्रेस का बचाव और सत्ता पार्टी की कमज़ोरियाँ निकालकर जनता तक पहुंचाने की ज़िम्मेदारी निभा रहा है उसमे या तो दिग्विजय सिंह या फिर अशोक गेहलोत का नाम सर्वोच्च है ,,,राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गेहलोत विपक्ष में रहकर मुखर और विनम्र शालीन विरोध करने में पारंगत है ,,वोह इस कार्य को तत्यात्मक तरीके से साक्ष्यों प्रमाणों के साथ ज़िम्मेदारी से करते आ रहे है ,,अगर राष्ट्रीय कांग्रेस अशोक गेहलोत को पार्टी का राष्ट्रीय प्रवक्ता की ज़िम्मेदारी संभला दे तो निश्चित तोर पर कांग्रेस के पक्ष में माहोल बनाकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में उत्साह और शक्ति का संचार पैदा कर उनमे आत्मविश्वास पैदा करने की ज़िम्मेदारी वोह बखूबी निभा सकेंगे ,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

नींद ना आने की बीमारी से लेकर पेट फूलने की समस्या दूर करता है बैंगन


लाइफस्टाइल डेस्क: सब्जियों का राजा कहे जाने वाले बैंगन के औषधीय गुण भी हो सकते हैं, इस बात को बहुत कम लोग जानते होंगे। हिन्दुस्तान की लगभग हर रसोई में बैंगन को सब्जी के तौर पर पकाया जाता है, लेकिन सुदूर आदिवासी अंचलों में इसे अनेक हर्बल नुस्खों के तौर पर अपनाया जाता है। चलिए जानते हैं बैंगन से जुड़े कुछ हर्बल नुस्खों के बारे में..
नींद ना आने की बीमारी से लेकर पेट फूलने की समस्या दूर करता है बैंगन
1- अगर आपको नींद नहीं आती !
आग पर भुने हुए बैंगन में स्वादानुसार शहद डालकर रात में खाने से नींद अच्छी तरह से आती है। आदिवासियों के अनुसार बैंगन नींद ना आने की बीमारी को दूर करने में काफी कारगर सिद्ध होता है।
2- पेट फूलने और बदहज़मी की समस्या है!
डांग- गुजरात के हर्बल जानकारों के अनुसार बैंगन का सूप तैयार किया जाए जिसमें हींग और लहसुन भी स्वाद के अनुसार मिलाया जाए और सेवन किया जाए, तो यह पेट फूलना, गैस, बदहज़मी और अपचन जैसी समस्याओं में काफी राहत देता है।
पातालकोट में आदिवासी बैंगन को चूल्हे पर भून लेते हैं और इसमें स्वादानुसार नमक छिड़ककर खाते हैं। इन आदिवासियों के अनुसार बैंगन को इस तरह चबाना खांसी ठीक कर देता है और कफ बाहर निकल आता है।
4- रक्त की कमी दूर करता है
आदिवासी चूल्हे पर भुने हुए बैंगन में थोडी सी शक्कर डालकर सुबह खाली पेट खाने की सलाह देते हैं। उनका मानना है कि ऐसा करने से शरीर में रक्त की कमी दूर हो जाती है। वैसे अक्सर आदिवासी हर्बल जानकार इस फार्मूले को मलेरिया रोग के इलाज के बाद देते हैं।
5- मशरूम का जहरीला असर खत्म करता है

अगर किसी वजह से ज़हरीले मशरूम का सेवन कर लिया जाए, तो व्यक्ति को तुरंत भुने हुए बैंगन को मसलकर खिलाना चाहिए। इससे मशरूम का जहरीला असर खत्म हो जाता है।
बैंगन में फायबर की प्रचूर मात्रा पाई जाती है और इसमें पाए जाने वाले कार्बोहाईड्रेट अल्प मात्रा में घुलनशील प्रकृति के होते हैं, इसलिए इसे डायबिटीज़ के लिए काफी महत्वपूर्ण माना जाता है। टाइप 2 डायबिटीज़ से ग्रस्त रोगियों को नित्य बैंगन सेवन से शर्करा नियंत्रण में काफी मदद मिलती है।
7- हृदयरोगियों के लिए उत्तम
आदिवासियों के अनुसार बैंगन का सेवन उच्च रक्तचाप और हृदयरोगियों के लिए उत्तम है। आधुनिक विज्ञान भी इस बात की पैरवी करता है। अक्सर देखा गया है कि शरीर में लौह तत्वों की अधिकता नुकसान करती है और ऐसे में नासुनिन नामक रसायन जो बैंगन में पाया जाता है, यह शरीर के लौह तत्वों की अधिकता को नियंत्रित करता है और इसे सामान्य बनाने में मदद करता है। इस वजह से हॄदय संचालन सामान्य रहता है और उच्च रक्तचाप भी नियंत्रित रहता है।

पिंजरे में कैद कुर्दिश लड़ाकों की परेड, ISIS ने जॉर्डन पायलट की तरह जिंदा जलाया!




किरकुक। इस्लामिक स्टेट ने इराकी शहर किरकुक में कई कुर्दिश पशमेर्गा लड़ाकों कों पिंजरे में बंद करके परेड निकाली। अपुष्ट खबरों के अनुसार, पिछले महीने अगवा किए गए जॉर्डन के पायलट अल-कसाबेह की तरह इन्हें भी ज़िंदा जलाकर मार डाला गया है।
पिंजरे में कैद कुर्दिश लड़ाकों की परेड, ISIS ने जॉर्डन पायलट की तरह जिंदा जलाया!
शुक्रवार सुबह किए गए ट्वीट्स में इसकी तस्वीरें और वीडियो शेयर किया जा रहा है। वीडियो में दिखाया गया है कि पिंजरे में कैद कई युवकों को शहर की भीड़भाड़ वाली सड़क से ले जाया जा रहा है। बंधकों ने नारंगी जंपसूट पहने हैं और बड़ी गाड़ियों के पीछे पिंजरे रखे गए हैं।
कई ट्वीट्स में आशंका जताई गई है इन लड़ाकों को जॉर्डन पायलट की ही तरह जिंदा जलाकर मार डाला गया है।
कथित तौर पर यह परेड दक्षिण पश्चिम किरकुक के हावजा में निकाली गई। एक मिनट 17 सेकंड के इस वीडियो में इस्लामिक स्टेट के कई पिकअप ट्रक दिख रहे हैं, जिनपर पिंजरे रखे हैं और हर पिंजरे के साथ एके-47 लिए एक आतंकी सवार है।
गौरतलब है कि इस्लामिक स्टेट और कुर्दिश पशमेर्गा लड़ाकों के बीच किरकुक में लंबे समय से लड़ाई चल रही है।

हिंदू महासभा का एलान- मुस्लिम लड़की से शादी करने वाले हिंदू को देंगे 1 लाख



हिंदू महासभा का एलान- मुस्लिम लड़की से शादी करने वाले हिंदू को देंगे 1 लाख
पानीपत। हिसार |हिंदू महासभा एक बार फिर अपने विवादित बयान और अभियान की वजह से चर्चा में है। हिंदू महासभा ने ऐलान किया है कि जो भी हिंदू लड़का मुस्लिम या अन्य धर्म की लड़की के साथ शादी करेगा, उसे महासभा एक लाख रुपये की मदद देगी।

अखिल भारतीय हिंदू महासभा के उपाध्यक्ष धर्मपाल सिवाच ने शनिवार को माडल टाउन में हवन यज्ञ कर बहू लाओ बेटी बचाओ अभियान का वेलेंटाइंस डे के दिन आगाज किया। हिंदू महासभा ने इसे लव जेहाद के खिलाफ अभियान बताया है। वहीं हिंदू नेताओं ने कहा कि अपना वजूद बचाने के लिए हिंदुओं को अधिक बच्चे पैदा करके जनसंख्या को बढ़ाना चाहिए।
इससे पह ले हिंदू महासभा ने लड़कियों के जींस टॉप पहनने पर रोक लगाने संबंधी विवादित बयान दिया था। महासभा का मानना है कि यदि लड़कियां जींस टॉप नहीं पहनेंगी तो रेप की घटनाएं कम होंगी। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता महासभा के सीनियर प्रवक्ता ललित भारद्वाज ने की।

धर्मपाल सिवाच ने कहा कि युवा हिंदू अब कुंवारे नही रहेंगे। उन्होंने कहा कि हिंदू अब अपने धर्म की लड़कियों को छोड़ दूसरे धर्म की लड़कियों को अपने घर की बहू बनाकर इज्जत और मान सम्मान देने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि जो भी हिंदू युवक मुसलमान लड़की से शादी करेगा उसे हिंदू महासभा 1 लाख रुपये की सहायता देगी। इसके साथ ही उनके रोजगार के लिए भी प्रयास किए जाएंगे।
दो नाबालिग प्रेमी जोड़ों को लौटाया

धर्मपाल सिवाच ने मौके पर आए दो प्रेमी जोड़ों का विवाह इसलिए करने से मना कर दिया कि वे दोनों जोड़े नाबालिग थे, उन दोनो जोड़ों को हिंदू महासभा ने आश्वासन दिया कि तुम्हारे बालिग होने के उपरान्त हिंदू महासभा अपने खर्चे पर तुम्हारी शादी करवा देगी।
हिंदू राष्ट्र निर्माण के मुद्दे से भटकने पर हारी भाजपा
हिंदू महासभा के प्रदेशाध्यक्ष रमेश पानू ने हिंदुओं का आह्वान किया कि देश को हिंदू राष्ट बनाने के लिए अयोध्या में भगवान श्री राम मंदिर बनवाने के लिए और कश्मीर से धारा 370 हटवाने के लिए एकजुट हो जाओ। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने का काम इसलिए हिंदुओं ने किया ताकी हिंदू राष्ट का निर्माण हो सके, लेकिन ऐसा नहीं होने से हिंदुओं में रोष बना हुआ है। इन मुद्दों पर कोई चर्चा नहीं होना, दिल्ली विधानसभा के चुनाव में भाजपा की हार का मुख्य कारण है।

क़ुरआन का सन्देश

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...