आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

11 मार्च 2015

सामने आया केजरीवाल का STING, AAP के दफ्तर पर हमला


सामने आया केजरीवाल का STING, AAP के दफ्तर पर हमला
 
नई दिल्ली. एक शख्स ने बुधवार को दिल्ली के पटेल नगर स्थित आम आदमी पार्टी (आप)
के दफ्तर पर हमला कर तोड़फोड़ को अंजाम दिया है। इस शख्स की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस जांच में जुटी हुई है। दूसरी ओर, 'आप' के पूर्व विधायक राजेश गर्ग और पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बीच हुई कथित बातचीत का ऑडियो टेप सामने आया। एक टीवी चैनल से बातचीत में गर्ग ने स्वीकार किया था कि उनके और अरविंद के बीच दिल्ली में पिछली विधानसभा भंग होने से पहले बातचीत हुई थी। टेप में वही बातचीत है। हालांकि, राजेश ने इस बात से इनकार किया कि टेप को उन्होंने 'लीक' किया है। टेप में कथित तौर पर अरविंद राजेश को यह बताते हुए सुने जा सकते हैं कि कांग्रेस के 8 में से छह विधायकों को तोड़ दो और उनकी नई पार्टी बनवाकर 'आप' को समर्थन दिलाओ ताकि दिल्ली में सरकार बन सके। इसी बात से परेशान होकर बुधवार को अंजलि दमानिया ने 'आप' पर खरीद-फरोख्त का आरोप लगाते हुए पार्टी छोड़ने का एलान कर दिया। बाद में मीडिया से बात करते हुए वे रोने लगीं। उनकी साथी प्रीति मेनन ने दावा किया है कि अंजलि ने अपना इस्तीफा वापस ले लिया है।
इससे पहले दमानिया ने इस बारे में ट्वीट किया, 'मैं अरविंद पर भरोसा करती थी। हमने उनका समर्थन उनके सिद्धांतों की वजह से किया था न कि खरीद-फरोख्त के लिए। मैं आप छोड़ रही हूं, मैं इस तरह के बकवास के लिए आप में नहीं आई थी।' दमानिया महाराष्ट्र में 'आप' का प्रमुख चेहरा थीं। महाराष्ट्र में उनकी पहचान सामाजिक कार्यकर्ता की भी रही है। दमानिया के इस्तीफे पर आप नेता आशुतोष ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, 'अंजलि दमानिया जी को जो भी गलतफहमी है, हम उस पर चर्चा करेंगे और चीजें साफ करेंगे।'
49 दिन सरकार चलाने के बाद अरविंद ने दिया था इस्तीफा
पिछली विधानसभा में 'आप' के पास 28 विधायक थे और कांग्रेस के विधायकों की संख्या 8 थी। कांग्रेस ने 'आप' को समर्थन दिया था। लेकिन लोकपाल के मुद्दे पर 49 दिन सरकार चलाने के बाद केजरीवाल की अगुवाई में आप सरकार ने इस्तीफा दे दिया था। राजेश गर्ग को इस साल फरवरी में दिल्ली में हुए विधानसभा चुनाव में 'आप' का टिकट नहीं मिला था।
कांग्रेस ने कहा, अरविंद अरविंद पार्टी है आप
कांग्रेस की मीडिया ईकाई के प्रमुख रणदीप सिंह सुरजेवाला ने अंजलि दमानिया के इस्तीफे पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि 'आप' अरविंद अरविंद पार्टी है।

इलाहाबाद: कोर्ट के सामने दरोगा ने वकील को मारी गोली, सिपाही घायल


इलाहाबाद. इलाहाबाद में सीजेएम कोर्ट के सामने दरोगा ने वकील की गोली मारकर की हत्या कर दी। दरोगा ने बहस के बाद सर्विस रिवॉल्वर से इलाहाबाद के करछना के रहने वाले 24 साल के वकील नबी अहमद गोली मारी। गोली वकील के बाएं सीने में धंस गई, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद साथी को बचाने पहुंचे अन्‍य वकील को भी पुलिसवाले ने गोली मारकर घायल कर दिया और मौके से फरार हो गया। साथी की मौत से गुस्साए वकीलों ने जमकर तोड़फोड़ और आगजनी की। वकीलों ने पुलिस पर पथराव और फायरिंग भी किया। इसमें 25 साल के सिपाही अजय नागर भी घायल हो गया। घटना की जानकारी होते ही मौके पर डीआईजी सहित पीएसी और आरएएफ के जवानों की भारी संख्‍या में तैनाती कर दी गई है। इस पथराव में आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल होने की सूचना है। वहीं, मुख्यमंत्री ने मृतक वकील के परिजनों को 10 लाख रुपए मुआवजा देने की बात कही है। इसके अलावा डीएम और एससपी को जांच के निर्देश दिए हैं।
बताया जा रहा है कि किसी मुकदमे को लेकर दरोगा शैलेंद्र सिंह और वकील आरिफ नबी में कहासुनी हो गई। विवाद बढ़ने पर दरोगा ने गुस्से में आकर वकील के ऊपर फायर कर दिया। इससे उसकी मौके पर ही मौत ही गई। साथी को बचाने पहुंचे दूसरे वकील रवि पर भी दरोगा ने गोली चला दी। इससे वह भी गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद दरोगा पास के एसएसपी ऑफिस में भागकर छिप गया। इसके बाद मौके पर पहुंचे वकीलों ने ऑफिस में तोड़फोड़ शुरू कर दी।
वकीलों ने की जमकर तोड़फोड़, दो दर्जन गाड़ियों को फूंका
हंगामा कर रहे वकीलों ने कचहरी और आसपास के इलाके में जमकर तोड़फोड़ की और दो दर्जन गाड़ियों को फूंक दिया। पुलिस ने हालात पर काबू पाने के लिए हवा में गोलियां दागीं। घटना की जानकारी होते ही इलाहाबाद हाईकोर्ट के वकील भी सड़क पर उतर आए हैं और दुकानों में भी आग लगा दी। उन्होंने इलाहाबाद हाइवे पर जाम लगा दिया। आसपास के इलाकों में पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है। घटनास्थल पर आरएएफ को भी लगाया गया है।
क्‍या कहते हैं एसएसपी
एसएसपी दीपक कुमार का कहना है कि मामले की जांच कर दोनों पक्षों पर कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल मामले को कंट्रोल किया जा रहा है। मौके पर अभी भी तनाव बरकरार है। किसी भी अनहोनी को देखते हुए घटनास्थल पुरी तरह से पुलिस छावनी में तब्दील हो चुका है।
गुरुवार को यूपी में वकील हड़ताल पर रहेंगे
बुधवार देर शाम हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों की एक आपात सभा बुलाई गई। सभा में 12 मार्च यानी गुरुवार को हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया गया। बार एसोसिएशन ने कहा है कि चूंकि यूपी बार काउंसिल ने वकीलों से 12 मार्च को न्यायिक कार्य न करने का आह्वान किया है। इस नाते हाईकोर्ट के अधिवक्ता बार काउंसिल यूपी के निर्णय को मानते हुए गुरुवार को न्यायिक कार्य नहीं करेंगे। न केवल हाईकोर्ट बल्कि सेल्स टैक्स बार एसोसिएशन और अन्य अधिवक्ता संगठनों ने भी इस घटना के विरोध में न्यायिक कार्य न करने का निर्णय लिया।

क़ुरआन का सन्देश

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...