आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

13 मार्च 2015

प. बंगाल में 'लव जिहाद' के बदले चला मुस्लिम लड़कियों को हिंदू बनाने का कैंपेन


प. बंगाल में 'लव जिहाद' के बदले चला मुस्लिम लड़कियों को हिंदू बनाने का कैंपेन
 
कोलकाता. मुस्लिम लड़के-हिंदू लड़की की शादी को 'लव जिहाद' करार देकर विरोध करने वाले हिंदू संगठनों ने पश्चिम बंगाल में इसके खिलाफ एक अलग ही अभियान चलाना शुरू कर दिया है। हिंदू-मुस्लिम दंपती पर दबाव बनाने के बदले संगठन के सदस्य ऐसे जोड़ों की मदद कर रहे हैं। लेकिन शर्त एक है कि ऐसे मामलों में दुल्हन मुस्लिम महिला को शुद्धिकरण के जरिए हिंदू धर्म अपनाना होगा। बंगाल के कई जिलों, जहां हाल के कुछ चुनावों में बीजेपी ने अच्छा प्रदर्शन किया है, वहां विश्व हिंदू परिषद, हिंदू जागरण मंच, हिंदू सहमति संगठन, भारत सेवाश्रम संघ ने 'बहू लाओ, बेटी बचाओ' कैंपेन चलाया है, जिसे 'लव जिहाद' का जवाब बताया जा रहा है।
बता दें कि उत्तर और पश्चिम भारत में 'घर वापसी' कैंपेन से विरोधियों के निशाने पर आने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बात का विश्वास दिलाया कि धर्म को लेकर लोगों की व्यक्तिगत आजादी है जिसे कोई हानि नहीं पहुंचा सकता। हालांकि इस बीच देश के पूर्वी हिस्से में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) ने एक नए धर्मांतरण कार्यक्रम की शुरुआत कर दी है।

शुद्धिकरण के जरिए मुस्लिम लड़कियों को बनाया जा रहा हिंदू
जानकारी के मुताबिक इस कैंपेन के तहत हिंदू महिला-मुस्लिम पुरुष दंपती का मन बदलने से ज्यादा उस दंपती को शरण, शादी की व्यवस्था जैसी सुविधा मुहैया करा रहे हैं जिस दंपती में पुरुष हिंदू है और महिला मुस्लिम। पिछले दो महीने के दौरान साउथ 24 परगना, नार्थ 24 परगना, मुर्शिदाबाद, हावड़ा और बीरभूम जैसे जिलों में चुनाव के दौरान बीजेपी ने अच्छा प्रदर्शन किया है। इन इलाकों में हाल में शादी करने वाले ऐसे कई दंपती मिल जाएंगे जो अपनी शादी का श्रेय हिंदू समूहों को देते हैं।
विश्व हिंदू परिषद के नेता बादल दास इस इलाके में संगठन के कैंपेन के इन-चार्ज हैं। कहा जा रहा है कि साल भर के भीतर 500 मुस्लिम व ईसाई महिलाएं शादी के बाद हिंदू बनी हैं। सभी महिलाओं को हिंदू का नाम दिया गया है अपनी सुरक्षा के लिए उनके परिवारों को बीजेपी ज्वाइन करने की सलाह दी गई है।
हिंदू सहमति संगठन के चीफ तपन घोष ने कहा कि हम लोग 'लव जिहाद' के खिलाफ लड़ रहे हैं। हम देखते हैं कि कई मुस्लिम लड़के हिंदू लड़कियों को अपनी जाल में फंसा कर शादी करते हैं, हम लव जिहाद के पीड़ितों को बाहर निकालते हैं और मुस्लिम लड़कियों को हिंदू घरों में लाते हैं। वीएचपी गोल्डन जुबली सेलेब्रेशन कमिटी का नेतृतव करने वाले जादवपुर यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर अचिन्तया विश्वास का कहना है, ''यदि एक हिंदू लड़का मुस्लिम लड़की को हिंदू धर्म में ला सकता है तो इसे एक पवित्र कार्य समझा जाएगा। हम इस ट्रेंड को तोड़ना चाहते हैं कि हिंदू लड़कियां मुस्लिम लड़कों से शादी करती हैं।'' इसी प्रकार के एक कैंपेन में शुद्धिकरण के जरिए 21 साल की रेबेका खातून को मीनाक्षी नस्कर बनाया गया। फिलहाल वह साउथ 24 परगना के लक्ष्मीनरायणपुर में रहती है। कोर्ट मैरिज के एक साल बाद मधुमंगल नस्कर से पिछले साल उसकी शादी हो गई। मधुमंगल के पिता हराधन चंद्र नस्कर को भी इस शादी से कोई एतराज
नहीं था। यही नहीं कहा जा रहा है कि रेबेका के पिता मुसर्रफ शेख को भी दंपती और परिवार की सुरक्षा के लिए पार्टी ज्वाइन करने को कहा गया है। रेबेका ने कहा, ''मुझसे कहा गया था कि यदि मैं शादी करना चाहती हूं तो मुझे हिंदू धर्म अपनाना पड़ेगा। मैं भी भाग गई क्योंकि मेरा समाज एक मुस्लिम लड़की द्वारा हिंदू लड़के से शादी को स्वीकार नहीं करता। इसके बाद मधुमंगल ने हिंदू संगठनों से संपर्क किया। संगठन ने हमें बचाया और विश्वास दिलाया कि यदि मैं हिंदू बन जाउं तो सबकुछ ठीक हो जाएगा। इसके बाद हमें कोलकाता में हिंदू सहमति ने शरण दी। कुछ महीने के बाद मैं यहां आ गई। मैंने खुद को हिंदू घोषित करते हुए कोर्ट में एफिडेविट भी
दिया। उसके माता-पिता ने 'हवन' का आयोजन किया और मेरा शुद्धिकरण कराया गया। मैंने पति से हिंदू रीतियों के तहत शादी की।''
उसके ससुर हराधन ने कहा कि मैंने उसके (लड़की) पिता को कहा है, ''वे लोग बीजेपी के साथ अच्छा संबंध बना कर रखें। मैं एसयूसीआई का सदस्य था लेकिन अब मैं बीजेपी से जुड़ गया हूं।'' लड़की के पिता मुसर्रफ शेख का कहना है कि शुरुआत में हमें आपत्ति थी लेकिन मेरी बेटी ने भाग कर हिंदू धर्म अपना लिया, अब वह खुश है।

AAP: सामने आया STING में शामिल संपादक का नाम, आसिफ की बेटी का भी नया दावा


AAP: सामने आया STING में शामिल संपादक का नाम, आसिफ की बेटी का भी नया दावा
नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह और मनीष सिसोदिया का स्टिंग करने का दावा करने वाले कांग्रेस के पूर्व विधायक आसिफ मोहम्मद शुक्रवार को टेप जारी करने के वादे से मुकर गए। आसिफ का कहना है कि स्टिंग में एक संपादक की बातचीत भी शामिल है और वह नहीं चाहते कि उनकी बदनामी हो। इस बीच, एक नई जानकारी सामने आई है। सूत्रों के मुताबिक, स्टिंग में जिस संपादक का जिक्र है, उनका नाम सैयद फैजल अली है, जो एक उर्दू अखबार और चैनल के संपादक हैं। उन्होंने ही आप नेताओं और आसिफ के बीच मीटिंग अरेंज कराई थी और यह मीटिंग नोएडा के सेक्टर 37 स्थित उनके फ्लैट नंबर 177 में रखी गई थी।
केजरीवाल ने दिया था एक्सक्लूसिव इंटरव्यू
अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली चुनाव के दौरान इस संपादक को एक घंटे का Exclusive इंटरव्यू भी दिया था। जानकार मानते हैं कि केजरीवाल ने उस दौरान इतना बड़ा इंटरव्यू किसी और को नहीं दिया।
आसिफ की बेटी का दावा, स्टिंग में संजय सिंह से ज्यादा संपादक की बातें
इस बीच, आसिफ मोहम्मद खान की बेटी अरीबा खान ने दावा किया है कि उनके पिता खुलासा करने के लिए बिल्कुल तैयार हैं, लेकिन संपादक की बदनामी होने की आशंका से डर रहे हैं। अरीबा के अनुसार, टेप करीब एक घंटे का है, जिसमें उनके पिता, संजय सिंह, संपादक, और दो अन्य लोगों की बातचीत दर्ज है। एमिटी यूनिवर्सिटी से इंग्लिश ऑनर्स कर रहीं अरीबा खान का यह भी कहना है कि इस बैठक के तीन दिन पहले भी उनके पिता की मीटिंग मनीष सिसौदिया से हुई। ये मीटिंग मनीष की ससुराल में हुई थी।
'संजय सिंह ने आसिफ को दिया मंत्री बनने का ऑफर'
अरीबा खान ने  बातचीत में कहा कि टेप में संजय सिंह से ज्यादा संपादक की बातचीत दर्ज है, लिहाजा उनके पापा खुलासा करने से बच रहे हैं। अरीबा के अनुसार, स्टिंग में दर्ज बातचीत में संजय सिंह उनके पिता को मंत्री बनाने की बात कह रहे हैं, लेकिन उनके पिता ने इस ऑफर को ठुकरा दिया। अरीबा के मुताबिक, उनके पिता मतीन अहमद को मंत्री बनवाना चाहते थे, क्योंकि वे उनसे ज्यादा सीनियर थे। अरीबा के अनुसार, इस बैठक में अरविंद केजरीवाल औऱ मनीष सिसौदिया भी आने वाले थे, लेकिन बाद में वे नहीं पहुंचे।
टेप बढ़ा सकता है आसिफ की मुश्किलें
सूत्रों का कहना है कि स्टिंग में संपादक ऐसे बात कर रहे थे, जैसे वो राज्यसभा जाने की तैयारी कर रहे थे। इसके अलावा, आसिफ मोहम्मद खान ने आप नेताओं के साथ बारगेनिंग करते हुए कई तरह की बातें कही हैं, लिहाजा उनकी मुश्किलें भी बढ़ सकती हैं। सूत्रों के मुताबिक, संजय सिंह ने इस बैठक में आसिफ से कहा था, ''राजेश गर्ग से कांग्रेस के 6 विधायकों को तोड़ने की बात कही गई है, लेकिन उन्हें आप छोड़ दें। आप ये काम कीजिए। 6 विधायकों की अलग से पार्टी बनाकर आप मुझे सपोर्ट करें। इसके बदले में आपको मंत्री बना दिया जाएगा और बाकियों को दूसरी जगह एडस्ट कर दिया जाएगा।''

मोदी दा ढाबा

मोदी जी सारी योजना बंद कर दो ।
सिफ॔ सांसद भवन जैसी कैनटीन हर दस किलोमीटर पर खुलवा दो ।
सारे लफडे खतम।
29 रूपये र्मे भरपेट खाना मिलेगा ।
80% लोगो को घर चलाने का लफडा खतम।
ना सिलेंडर लाना ना राशन
और
घर वाली भी खूश ।
चारो तरफ खुशीआं ही रहेगी।
फिर हम कहेंगे सब का साथ सबका विकास ।
सबसे बडा फायदा 1र् किलो गेहूॅ नहीं देना पडेगा
और जेटली जी को ये ना कहना पडेगा कि मिडिल कलास लोग अपने हिसाब से घर चलाए ।

इस पे गौर करे।
-------💬 मोदी दा ढाबा 💬-------

मेरी पत्नी कह रही है

एक आदमी ने होटल के कमरे से मैनेजर को फोन किया.
आदमी - “प्लीज, जल्दी मेरे कमरे में आईये … बहुत जरूरी है !”
मैनेजर - “क्या हुआ सर ?”
आदमी - “मेरी पत्नी कह रही है कि वो तुम्हारे होटल की खिडकी से कूद कर जान दे देगी ”
मैनेजर - “माफ कीजिये सर, पर इसमें हम कुछ नहीं कर सकते ! ये आपकी पर्सनल
प्रॉब्लम है !”
आदमी - “हरामखोर ! ये खिडकी नहीं खुल रही है …ये ‘मेंटेनेंस प्रॉब्लम’ है !!!”

तुम भी अजब हो

ऐ मेरे प्यार
तुम भी अजब हो
तकलीफ के हर मौके पर
तुमने हाँ तुमने
मुझे बेसहारा छोड़ा है ,,,,
तुम चाहो तो
मेरे संकट याद कर लो
तुम चाहो तो
मेरे हर संकट पर
अपनी बेरुखी देख लो ,,,

ऐ अल्लाह में तेरा शुक्रिया कैसे अदा करू

ऐ अल्लाह में तेरा शुक्रिया कैसे अदा करू ,,तू रब्बुल असबाब है ,,तूने मुझे ऐसे चाहने वाले दोस्त दिए ,,ऐसे मददगार दिए ,,मेरे हज़ारो हज़ार दोस्त ,,खासकर फेसबुक से जुड़े भावनात्मक मित्र दिए ,,जो मेरे सुक्ख दुःख के हर लम्हे में मेरे साथ खड़े मिलते है ,,जब मेरी सालगिरह ,,शादी की सालगिरह या कोई ख़ुशी की बात होती है तो मेरे यह दोस्त मुझे मुबारकबाद देकर ,,मेरे साथ बेहिसाब खुशियां बाँट कर मुझे गद गद कर देते है ,,मेरे यही दोस्त जब मुझे या मेरे परिवार को संकट में देखते हो तो बेशुमार दुआओं से अल्लाह से मेरे अपनों के लिए खुशिया और सह्त्याबी मांगने में भी पीछे नहीं हटते ,,अभी हाल ही में मेरी शादी की सालगिरह थी ,,यक़ीनन मेरे सैकड़ों दोस्तों ने मुझे मुबारकबाद से नवाज़ा ,,मेरे साथ बैठ कर मिलकर खुशियाँ बाँटी ,,में गौरवान्वित था ,,खुश था ,,अभिभूत था ,,मेरे दोस्तों का में कैसे शुक्रिया अदा करूँ में सोच ही रहा था के अचानक मेरी वालदा को दिल का दोरा पढ़ा ,,सारी खुशियां काफूर हुई ,,,मेने मेरे दोस्तों से मेरा दर्द बांटा ,,,,अल्लाह का शुक्र है मेरा हर दोस्त कसोटी पर खरा उतरा ,,मेरे हज़ारों दोस्तों ने मिलकर जज़्बाती रूप से दुर दराज़ के इलाक़ो में होने पर भी मेरी वालदा की सह्त्याबी उम्रदराज़ी के लिए दिल से दुआ की ,,,,खुदा का शुक्र है के मेरे सभी दोस्तों की दुआओ ,,अल्लाह की महरबानी से मेरी वालदा का ऑपरेशन सफल रहा ,,आज मेरी वालदा आई सी यू से ऑपरेशन के बाद ओब्ज़र्वेशन प्राइवेट वार्ड में है ,,,,स्वस्थ है ,,,,डॉक्टर्स ने आज उन्हें उठाया ,,बिठाया और थोड़ा चलाया भी ,,में वालदा की खिदमत में मसरूफ था इसलिए अपने दोस्तों का शुक्रिया भी अदा ना कर सका ,,लेकिन जब मेने फेसबुक और वत्स एप पर मेरे दोस्तों की जानिसारी ,,मेरे दोस्तों के अपनेपन के जज़्बात देखे ,,,उनका प्यार ,,,उनकी सद्भावना देखी यक़ीनन मेरी आँखों में ख़ुशी के आंसू थे ,,मेरे सभी सोशल मीडया मित्रो के प्यार से में बेशुमार दोलत का बादशाह खुद को महसूस कर रहा था ,,,बिल ग्रेड ,,अम्बानी ,,अडानी ,,टाटा ,,बिरला किया मेरे दोस्तों की प्यार की दौलत के आगे सभी उद्योगपतियों की दोलत बोनी बोनी सी नज़र आ रही थी ,,में मेरे दोस्तों के प्यार की वजह से खुद को अमीर महसूस कर रहा था ,,मेरे पास मेरे दोस्तों की इस जानिसरी ,,इस प्यार ,,इस जज़्बात को ज़ाहिर करने के लिए कोई अलफ़ाज़ ,,कोई आवाज़ ,,कोई प्रतीकात्मक इशारा नहीं है ,,में शुक्रिया भी अदा कर मेरे दोस्तों का अपमान नहीं करूंगा ,,बस खुदा से दुआ करूँगा ,,इल्तिजा करूँगा मुझे हर दौर में हमेशा ऐसे ही रचनात्मक विचार ,,,प्यार ,,मोहब्बत ,,ख़ुलूस बांटने वाले दोस्त मिले ,,, में खुदा का शुक्रगुज़ार हु जो मुझे ऐसे दोस्त देकर खुदा ने बेहिसाब दौलत से अमीर बना दिया ,,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

वकील को जॉब नही मिली तो उसने क्लिनिक खोला

एक वकील को जॉब नही मिली तो उसने क्लिनिक खोला और बाहर लिखा -
'' तीन सौ रूपये मे ईलाज करवाये। ईलाज नही हुआ तो एक हजार रूपये वापिस।''
एक पुलिस वाले ने सोचा कि एक हजार रूपये कमाने का अच्छा मौका है।
वो क्लिनिक पर गया और बोला :
मुझे किसी भी चीज का स्वाद नही आता है

वकील : बॉक्स नं.२२ से दवा निकालो और ३ बूँद पिलाओ
नर्स ने पिला दी
मरीज( पुलिस वाला) : ये तो पेट्रोल है
वकील : मुबारक हो आपको टेस्ट महसूस हो गया। लाओ तीन सौ रूपये
पुलिस वाले को गुस्सा आ गया।
कुछ दिन बाद फिर वापिस गया पुराने पैसे वसूलने
मरीज( पुलिस वाला ) :साहब मेरी याददास्त कमजोर हो गई है
वकील : बॉक्स नं. २२ से दवा निकालो और ३ बूँद पिलाओ
मरीज ( पुलिस वाला ) : लेकिन वो दवा तो जुबान की टेस्ट के लिए है
वकील : ये लो तुम्हारी याददास्त भी वापस आ गई। लाओ तीन सौ रुपए।
इस बार पुलिस वाला गुस्से में गया
पुलिस वाला -मेरी नजर कम हो गई है
वकील - इसकी दवाई मेरे पास नहीं है। लो एक हजार रुपये।
पुलिस वाला -यह तो पांच सौ का नोट है।
वकील - आ गई नजर। ला तीन सौ रुपये।

कब तक आखिर कब तक

कब तक आखिर कब तक
तुम मेरा इम्तेहान लोगे
मुझे अपना कहकर
ओरो की बात सुनोगे
फिर मुझे इलज़ाम डोज
कब तक आखिर कब तक
तुम्हे मुझ से प्यार का '
जो दिखावा है जब तक
चाहो जो इलज़ाम धर लो
लेकिन यक़ीन मानना
अभी मेरा सच भी तुम्हे झूंठ लगता है
जब तुम्हे मुझ से प्यार होगा
देख लेना ,,हाँ देख लेना
मेरा झूंठ भी तुम्हे दिल से सच लगेगा
शायद इसी को प्यार कहते है
शायद जो तुम्हारा यक़ीन नहीं
इसी को हाँ इसी को
प्यार करने का दिखावा कहते है ,,,,,

कोटा में इन दिनों अचानक सियासी और गैर सियासी इस्लामिक मोलवी मौलानाओ के बीच फतवों के विवाद से माहोल में गर्माहट आ गयी है

कोटा में इन दिनों अचानक सियासी और गैर सियासी इस्लामिक मोलवी मौलानाओ के बीच फतवों के विवाद से माहोल में गर्माहट आ गयी है ,,,जी हाँ दोस्तों जो सियासी मौलाना अपने इल्म को खुदा के पैगाम से अलग हठ कर,,, दुनिया में ,,,सियासत में ,,,अपना दिल लगाकर,,, कॉम को गुमराह कर ,,सियासी सोदेबाज़ियों के बाद ,,राजयसभा या फिर कोई भी सरकारी सुविधाओ वाला ओहदा इख़्तियार कर अपनी जुबां ,,अपनी तालीम को सियासत और खासकर जिस सियासी पार्टी का पट्टा उनके गले में डाला जाता है उस तरफ झुकाव किया जाता है और जनता खासकर मुसलमान ,,खासकर आलिमों को अपना रहबर समझने वाले इस्लामिक लोग खुद को ठगा ठगा सा महसूस करते है ,,फ़िरक़ों की लड़ाई के बाद अब सियासी मौलानाओ की पार्टी बाज़ी की भी लड़ाइयां शुरू हो गयी है ,,,,कोटा में हुज़ूर स अ व के जलसा सीरत में एक सियासी मौलाना पूर्व राजयसभा सदस्य ओबेदुल्ला आज़मी की मौजूदगी के ऐलान के बाद उनके खिलाफ कई मौलाना ,,मुफ़्ती ,,मोलवी एक जुट हो गए है ,,आरोप है के मौलाना ओबेदुल्ला आज़मी ने पिछले दिनों एक रामकथा में शामिल होकर श्रीराम की प्रशंसा कुछ इस तरह से की थी जिसकी इस्लाम इजाज़त नहीं देता है ,,,,,,सियासी मौलानाओ का इस तरह का पैतरा नया नहीं है ,,लेकिन इस बार मौलाना ओबेदुल्ला आज़मी जो पहले जनता पार्टी की तरफ से राज्य सभा में गए थे तब यह कांग्रेस को गलियां बका करते थे ,,फिर यह जनाब जनता पार्टी को छोड़ कर कांग्रेस में गए और कांग्रेस पार्टी के राजयसभा मेंबर बनाये गए ,,इनकी तकरीरों पर सरकार ने पाबंदिया लगाई थी ,,लेकिन अब इन मौलाना का सरकारीकरण और सियासीकरण हों जाने के बाद इनकी तकरीरों से होसला ,,न इंसाफी के खिलाफ इंसाफना बात ,,बेबाकी का वज़न खत्म हो गया है ,,,,इन मौलाना के खिलाफ देश के कई मुफ़्ती ,,मौलानाओं ने रामकथा समर्थन मामले में फतवे मंगाकर इनका विरोध किया है ,,,,दोस्तों सियासी मौलानाओ के खिलाफ कोटा में कुछ इस्लामिक मौलानाओ ने आवाज़ तो उठाई है ,,लेकिन अब वोह डरे सहमे है और सरेंडर से लग रहे है ,,,,,,खेर फतवे के मामले में हाल ही में सुप्रीमकोर्ट ने एक सामजिक फैसला सुनाकर फतवागीर सौदागरों की नाक में नकेल डाल दी है ,,सुप्रीम कोर्ट ने साफ़ कहा है के कोई भी फतवा ज़बरदस्ती मान्य नहीं है ,,वैसे भी फतवा किसी व्यक्ति के खिलाफ अगर दिया जाता है तो उसकी सुनवाई बगैर दिया गया फतवा जारी नहीं किया जा सकता ऐसे मोलवी ,,मौलाना ,,मुफ्तियों के खिलाफ जो निजी तोर पर एक तरफा फतवे जारी करते है उनके खिलाफ मान हानि जैसे अपराध में मुक़दमा दर्ज करवाने की सम्भावनाये बढ़ गई है ,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

राहुल गांधी भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के सर्वसम्मत राष्ट्रिय अध्यक्ष निर्वाचित

राहुल गांधी भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के सर्वसम्मत राष्ट्रिय अध्यक्ष निर्वाचित ,,,,,,,,,,,,,,अगले सप्ताह कमान संभालेंगे राहुल गांधी ,,,कोंग्रस को डुबोने वालों की होगी छुट्टी ,,,,,,,,जो लोग कांग्रेस के हक़ में जांबाजी दिखा कर जनता के हक़ में लड़ते है उन्हें मिलेगी तरजीह ,,, नयी कार्यकारिणी और बकाया प्रदेश अध्यक्षों की नियुक्ति जल्द ,,,,,,,,,बुज़ुर्गो ,,अनुभवी लोगों को भी मिलेगा सम्मान उन्हें सलाहकार बोर्ड में रखा जाएगा जबकि अधेड़ो और युवाओ को फील्ड में काम करने का मौक़ा मिलेगा ,,चुगल खोर ,,बेईमानो ,,बहाने बाज़ो ,,व्यक्तिवाद सियासत करने वालों को किया जाएगा दरकिनार ,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

क़ुरआन का सन्देश

  
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...