आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

15 मार्च 2015

हरियाणा में चर्च में तोड़फोड़, फादर का आरोप- क्रॉस तोड़ लगा दी हनुमान की मूर्ति


हिसार: हरियाणा के एक गांव में एक निर्माणाधीन चर्च में तोड़फोड़ किए जाने और क्रॉस को हटाकर हनुमान की मूर्ति स्थापित करने का मामला सामने आया है। इस मामले की वजह से इलाके में तनाव व्याप्त है।
फाइल फोटो: कुछ वक्त पहले दिल्ली के एक चर्च पर भी हमला हुआ था।
फाइल फोटो: कुछ वक्त पहले दिल्ली के एक चर्च पर भी हमला हुआ था।
घटना हिसार जिले के कैमरी गांव में हुई। विलिवॉर्श चर्च के फादर सुभाष चंद ने 14 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। शिकायतकर्ता के मुताबिक, आरोपियों ने क्रॉस तोड़कर हनुमान की मूर्ति लगा दी। वहां एक झंडा भी लगा दिया, जिस पर श्रीराम की तस्वीर बनी हुई थी। इसके अलावा, उसे जान से मारने की धमकी भी दी गई। शिकायतकर्ता का यह भी आरोप है कि निर्माणाधीन चर्च से एक कूलर और कुछ दूसरी चीजें चुराई गईं। पुलिस ने इस मामले में धारा 147 (दंगे भड़काने), 153ए (दो समुदायों के बीच कटुता बढ़ाने), 295(अपमान के मकसद से धार्मिक स्थल पर तोड़फोड़), 380 (इमारत में चोरी), 506 (डराने-धमकाने) के तहत मामला दर्ज किया है।
ग्रामीणों का आरोप, जबरन धर्मपरिवर्तन करा रहे फादर
एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ग्रामीणों ने आरोपों को निराधार बताते हुए कहा कि चर्च के फादर लोगों पर दबाव बनाकर धर्म परिवर्तन करा रहे हैं। इसकी शिकायत जिला प्रशासन से की जा चुकी है। गांववालों के मुताबिक, इसी वजह से चर्च की नींव रखते ही विरोध शुरू हो गया था। उधर, ईसाई संगठनों ने घटना की कड़ी निंदा की है।

पानी में

पानी में
बह गया
मेरा प्यार
यूँ नाली में
बहा दोगे
मेरे जज़्बात को
मेने तो
ख़्वाबों में भी
हरगिज़ हरगिज़
नहीं सोचा था ,,,,,अख्तर

अपने ही घर में

अब तो खुश हो तुम
अपने ही घर में
हमे ज़लील और ख्वार करके
लो उठो खुश हो जाओ
आज़ाद हुए अब तुम भी
हमारी बेकार प्यार की बेड़ियों से ,,,अख्तर

मेरा दिल

मेरा दिल
तुम्हारा घर है
यही तुम
मुझे बार बार
ज़लील करते हो
ऐसा क्यों करते हो
दिमाग से पूंछू अगर
तो वोह मेरे हाल पे
मुस्कुरा देता है ,,अख्तर

मुझे कहा पता था

सच मुझे कहा पता था
मुझ से तुम्हे इतनी नफरत है
में तो बस यूँ ही
तुम्हारी अदा को
बेपनाह प्यार समझ बैठा था ,,,अख्तर

नफरत करने वालों

मुझे से
नफरत करने वालों
सुन लो
में भी
तुम्हारे प्यार का
मोहताज नहीं
मेरी क़ब्र
को मुझ से प्यार है
मेरी क़ब्र को
मेरा इन्तिज़ार है ,,,अख्तर
घर आने पर दौड़ कर जो पास आये, उसे कहते हैं बिटिया
थक जाने पर प्यार से जो माथा सहलाए, उसे कहते हैं
बिटिया
"कल दिला देंगे" कहने पर जो मान जाये, उसे कहते हैं बिटिया
हर रोज़ समय पर दवा की जो याद दिलाये, उसे कहते हैं
बिटिया
घर को मन से फूल सा जो सजाये, उसे कहते हैं बिटिया
सहते हुए भी अपने दुख जो छुपा जाये, उसे कहते हैं बिटिया
दूर जाने पर जो बहुत रुलाये, उसे कहते हैं बिटिया
मीलों दूर होकर भी पास होने का जो एहसास दिलाये, उसे
कहते हैं बिटिया
"अनमोल हीरा" जो इसीलिए कहलाये, उसे कहते हैं बिटिया

क़ुरआन का सन्देश

 
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...