आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

17 मार्च 2015

,फाउंडेशन हर साल मुस्लिम लड़के ,,लड़कियों का परिचय सम्मेलन करवाकर सैकड़ों जोड़ों के रिश्ते बनाते है ,,,,

देश में एक मात्र प्रबुद्ध समाज का सामजिक संगठन क्रिएटिव सोश्यल फाउंडेशन उज्जैन अकेला ऐसा संगठन है जो देश में अल्पसंख्यकों की शिक्षा ,,रोज़गार के साथ साथ सामजिक सरोकार के लिए भी संघर्ष कर रहा है ,,,,फाउंडेशन हर साल मुस्लिम लड़के ,,लड़कियों का परिचय सम्मेलन करवाकर सैकड़ों जोड़ों के रिश्ते बनाते है ,,,,फाउंडेशन के इंजिनियर सरफ़राज़ कुरैशी बताते है के फाउंडेशन कई सालों से खिदमते ख़ल्क़ के काम में अपने साथियों की टीम के साथ जुटा है ,,कार्यक्रम जब भी होते है सभी लोग अपने घर परिवार का काम समझकर महनत और लगन के साथ जुट जाते है जबकि बिना किसी से चंदा लिए खुद अपने साथियों के दम पर फाउंडेशन क्रिएटिव काम करता है ,,,,मुस्लिम लड़के लड़कियों में शर्मो हया और तकल्लुफ़ी माहोल के चलते जब रिश्तो की परेशानियां आने लगी तो सरफ़राज़ कुरैशी और साथियों ने देश भर मुस्लिमों को एकत्रित कर फाउंडेशन की तरफ से रिश्तो की तलाश करने के लिए एक मंच पर बिठाने का बीड़ा उठाया और विकट परिस्थितियों में भी कामयाबी के साथ परिचय सम्मेलन करवाना शुरू किये ,,,,हरी फाटक पूल के पास मन्नत गार्डन में आगामी बाराह आप्ट्रेल रविवार को सुबह नो बजे से होने वाले इस अखिल भारतीय मुस्लिम परिचय सम्मेलन में नज़ारा देखने लायक होता है ,,,लड़के अलग ,,लड़कियां अलग होती है ,,एल सी डी डिस्प्ले से एक दूसरे का परिचय होता है ,,,मेचिंग जोड़ा अगर मिले तो फिर वहीं हाथों हाथ मेल मुलाक़ात ,,बात चीत पक्की होती है ,,,,हर बार क्रिएटिव फाउंडेशन सैकड़ों लोगों के रिश्ते बनाता है ,,,,,बाराह अप्रेल को होने वाले इस परिचय सम्मेलन में इच्छुक आवेदकों से अपने बच्चो के बायो डाटा इकत्तीस मार्च तक क्रिएटिव फाउंडेशन पी एस सी अकादमी परिसर ,,,६० गुरुद्वारा वररुचि मार्ग फ्री गंज उज्जैन मध्यप्रदेश के पते पर सम्पूर्ण जानकारी भेज सकते है ,,,,,,,,,इनका ई मेल और वेबसाइट csfujjain@yahoo.com website www.csfrishtey.com है ,,,,इंजिनियर सरफ़राज़ कुरैशी का मोबाइल 09425362438 है ,,,,,,,,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

हाड़ोती पत्रकारिता के भीष्म पितामह भंवर शर्मा अटल

हाड़ोती पत्रकारिता के भीष्म पितामह भंवर शर्मा अटल को कौन नहीं जानता ,,,,विज्ञान के इस कम्प्यूटर युग के पत्रकारिता के परिवर्तन दौर में अजा भी भवंर शर्मा अटल की पत्रकारिता गाइड लाइन जस की तस है ,,और उनके दैनिक समाचार पत्र जननायक में प्रशिक्षित पत्रकारों की एक लम्बी फौज पुरे राजस्थान में अपनी प्रतिभा दिखा रही है ,,,जी हाँ दोस्तों खाण्डल विप्र ब्राह्मण परिवार में पन्द्राह मई उन्नीस सो बयालीस में जयपुर के पास जन्मे भंवर शर्मा अटल बालपन से ही संवेदनशील ,,जुझारू ,,संघरशील ,,इरादों के पक्के रहे ,,भंवर शर्मा अटल कोटा में आये और उन्होंने कोटा में हिंदी पत्रकारिता में विविध अयं स्थापित करते हुए ऐतिहासिक परिवर्तन प्रक्रिया के तहत कोटा से आज़ाद भारत का हिंदी का पहला दैनिक ,,जननायक ,,अख़बार का प्रकाशन शुरू किया ,,दैनिक जननायक पहले कोटा फिर सवाईमाधोपुर ,,चित्तोड़ से प्रकाशित होने लगा जो पुरे हाड़ोती में सबकी खबर लेता था सबको खबर देता था ,,,ट्रेडिल ,,कम्पोज़िंग के ज़माने से शुरू होकर कम्प्यूटर ऑफसेट युग तक जननायक का सफलतम प्रकाशन हुना ,,,,भंवर शर्मा अटल ने कोटा में सांध्य दैनिक प्रकाशन के रूप में पहला सांध्य दैनिक अमर नायक समाचार पत्र का प्रकाशन शुरू किया और काफी हद तक सफलतम पत्रकारिता के आयाम स्थापित किये ,,भंवर शर्मा अटल की बेबाक लेखनी ,,बेबाक प्रकाशन ,,निर्भीक आचरण ,,गरीबों ,,शोषितो ,,पीड़ितों को न्याय दिलवाने के स्वभाव ने भवंर शर्मा अटल को पत्रकारिता का युग पुरुष बना दिया ,,,,भंवर शर्मा अटल ने कई सरकार बनते बिगड़ती देखी ,,एक तरफ जहां भवंर शर्मा अटल ने सेकड़ो पत्रकारों को प्रशिक्षित किया तो दूसरी तरफ कोटा में हज़ारो लोगों को सियासत सिखाई जो जन्पर्तीिनिधि के रूप में सरकार के महत्वपूर्ण पदों पर रहे ,,,,,कोटा में दैनिक राजस्थान पत्रिका ,,दैनिक भास्कर के प्रकाशन होने तक हाड़ोती में जननायक के भंवर शर्मा अटल का एक छत्र पत्रकारिता का राज था ,,,उनके प्रकाशन में खबर का खंडन प्रतिबंधित था ,,,,पत्रकारिता की निर्भीक रिपोर्टिंग के कारण उन्हें काफी संघर्ष करना पढ़े लेकिन आखिर में जीत सिर्फ उन्ही की हुई ,,,,,,कोटा में प्रेस क्लब के स्थापना करने वाले भंवर शर्मा अटल ने पत्रकारिता की परिभाषा बदलने ,,उसके बाज़ारो और बिकाऊ होने के बाद पत्रकारिता से सन्यास लेना मुनासिब समझा और उन्होंने दैनिक जननायक का प्रकाशन दूसरे हाथो में दे दिया ,,,, भंवर शर्मा अटल आज चाहे तिहत्तर साल के है लेकिन उनका दिल ,, उनका दिमाग ,,उनकी ज़ुबान आज भी एक नौजवान पत्रकार की तरह तेज़ तर्रार है ,,,,खबर को देखना उनकी पेनी निगाह में शामिल है ,,तो खबर को निर्भीकता से लिखना उनकी बेबाक क़लम की तासीर है ,,,,उनकी निर्भीकता ,,निडरता ,,न्यायप्रियता और शोषित ,,उत्पीड़ितों के लिए उनका दर्द मज़लूमों को आज भी याद है और इनके ज़माने के लोग आज भी भंवरशर्मा अटल की जननायक पत्रकारिता को याद कर क़िस्से सुनाते है ,,,,हाड़ोती पत्रकारिता के भीष्म पितामह भंवर शर्मा अटल को सेल्यूट ,,,बधाई मुबारकबाद ,,,,,,,,,,,,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

हाड़ौती में हुई जमकर ओलावृष्टि के बाद किसानों की फसले बरबाद हो चुकी है

हाड़ौती में हुई जमकर ओलावृष्टि के बाद किसानों की फसले बरबाद हो चुकी है। आज किसान बरबादी के उस मोड पर खड़ा हुआ जहां आगे कुआं तो पीछे खाई दिखाई दे रही है। गांव के किसान फूट फूट कर रो रहे है। वहीं दूसरी ओर उनके खेतो में बरबाद की पसरा सन्नाटा उन्हे सोचने पर मजबूर कर रहा है। अब तो किसाने के पास सरकार के उस उचित मुआवजे की उम्मीद है जो उन्हें भगवान बनकर नजर आ रहा है। पर सिहासत और सिहासत की राजनीति भी उनका पीछ नहीं छोड रही। हाड़ौती के दिग्गजनेता कहे जाने वाले शांतिकुमार धारीवाल जब आज सुल्तानपुर पहुंचे तो उन्हें हल्का विरोध का सामना करना पड़ा। मुआवजे से नाखुश कुछ किसान और उनका परिवार ने सड़क पर चक्का जामकर रखाथा तो शांतिकुमार धारीवाल उनके पास गए और उनसे बातचीत कर उनसे अंतिम लडाई तक लडने का आश्वासन दिया।धारीवाल ने किसानों के खेतों में जाकर बारिश हुई बरबादी का जाएजा लिया तो किसानों की एक उम्मीद जागी की उनके घर भगवान आगे हो। धारीवाल के सामने महिलाए फूट फूट कर रोने लगती तो किसानों ने भी अपनी पीडा सूनाई। जहां कुछ दिन पूर्व किसान इस बार की फसल को देखकर यह उम्मीद लगा रहे थे इस बार उन्हे अच्छा दाम मिलने वाला है। ऐसे में इंद्र देव रूठने के बाद ये फसले बरबाद हुई और अब हर घंटे नेताओं के आश्वासन पर जी रहे ये किसान तिल तिल रोने पर मजबूर है। धारीवाल ने 50 प्रतिशत से अधिक का नुकासान पूरे हाड़ौती में बताई है। ऐसे में जो मुआवजा किसानों को दिया जा रहा है उसपर 2008 का तमाचा मार सरकार पर हमला बोल दिया है। धारीवाल का कहना है कि किसान चारों ओर से घिर गया है। उसके पास खाने का दाना नहीं है सरकार को चाहिए इनके लिए राशन की दुकान खेले और कम मूल्य पर राशन उपलब्ध कराया जाए। किसानों का बैकों का कर्जा, सहकारी, पिछले 6 माह के बिजली के बिल माफ हो ना चाहिए। इसके अलावा इनको राशन उपलब्ध कराना चाहिए। ऐसे में अगर किसानों को मुआवजा नहीं मिला तो हम आरपार की लडाई लडेगें। धारीवाले भाजपा सरकार को उद्योगपतियों की सरकार बताया है। सरकार को सलाह देते हुए किसानों की हक की बात कही। अब तो देखने वाली बात है भेले ही किसानों के अंसूओं को पोछने के लिए सभी राजनीति दल के नेता उनके घर पहुंच रहे है पर किसान को अभी तक कोई राहत नहीं मिली। क्या किसान फिर वापस खडा हो पाएगा या नहीं

पुरुषोत्तम मित्तल को केलिफोर्निया ,,,अमेरिका कॉलेज ऑफ़ कार्डियोलोजी ,,फेलोशिप एवार्ड

कोटा के सुधा हॉस्पिटल में हार्ट स्पेशलिस्ट के रूप में सेवाएं दे रहे विशेषज्ञ डॉक्टर पुरुषोत्तम मित्तल को केलिफोर्निया ,,,अमेरिका कॉलेज ऑफ़ कार्डियोलोजी ,,फेलोशिप एवार्ड से सम्मानित किया गया है ,,डॉ पुरुषोत्तम मित्तल हाल ही में अमेरिका ह्रदय रोग विशेषज्ञ कॉन्फ्रेंस में गए है ,,,,,डॉक्टर पुरुषोत्तम मित्तल ने कोटा में ह्रदय रोग विशेषग के रूप में अपनी सेवा कार्य के दौरान हज़ारो हज़ार मरीज़ों के दिल की बीमारी का इलाज किया है ,,,,डॉक्टर पुरुषोत्तम मित्तल ने आर ऍन टी मेडिकल कॉलेज उदयपुर से ,,एम बी बी एस किया फिर उन्होंने इंडियन रेलवे इंस्टीट्यूट ऑफ़ कार्डिक साइंस पेराम्बुर चेन्नई से ह्रदय रोग के मामले में विशेषज्ञता हांसिल की ,,डॉक्टर मित्तल हाड़ोती के ही लाडले है और कोटा में ही अपनी सेवाएं शांत स्वभाव से कुशल विशेषज्ञता के साथ दे रहे है ,,,डॉक्टर मित्तल को अमेरिका ह्रदय रोग विशेषज्ञ फेलोशिप एवार्ड मिलने पर हार्दिक बधाई ,,मुबारकबाद ,,,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान ,,

में जानता हूँ

तुम मुझ से
इतनी नफरत करते हो
में जानता हूँ
लेकिन फिर भी
एक राज़ तो बताओ
मेरे फोटु मेरे एल्बम को
तुम क्यों
अपने आंसुओं में भिगोकर
हसरत ,,अचरज भरी निगाहो से
क्यों पलट पलट कर देखते हो ,,,अख्तर

रात को

रात को
मेरी घबराहट
मेरी उचटती नींद
मुझ से कहती है
रात भर
अपनी गलती पर नादिम
तुम भी सोये नहीं
शायद दिल बहलाने को
मेरा भी ग़ालिब की तरह
ख्याल अच्छा हो ,,,,अख्तर

मध्य प्रदेश: उप सरपंच चुनी गई दलित महिला की पिटाई, मुंह में जबरन ठूंसा गोबर


शिवपुरी। मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में दलित वर्ग से आने वाली एक नवनिर्वाचित महिला उप सरपंच की कुछ लोगों द्वारा पिटाई और उसे जबरन गोबर खिलाए जाने का मामला सामने आया है। महिला के पति और ससुर के साथ भी मारपीट की गई। आरोपियों ने महिला और उसके परिवार को गांव छोड़कर जाने की धमकी भी दी।
इनसेट में दलिल महिला कुसम जो पीड़ता है
इनसेट में दलिल महिला कुसम जो पीड़ता है

मामला सिरसौद थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत कुंअरपुर का है। यहां 11 मार्च को उप सरपंच पद का चुनाव था। अन्य उम्मीदवार न होने के कारण दयाली जाटव की बेटी कुसुमा निर्विरोध उप सरपंच चुन ली गईं। इससे नाराज गांव की सरपंच ममता रावत के पति दिनेश रावत कुछ लोगों के साथ कुसुमा के घर पहुंचे । आरोप है कि इन लोगों ने न केवल उन्हें गालियां दी, बल्कि उसकी पिटाई भी की। कुसुमा को बचाने के लिए उनके पति दयाली, ससुर स्वरूपा और पूर्व सरपंच भूरा जाटव आए तो आरोपियों ने उनके साथ भी मारपीट की। इसी दौरान, आरोपियों ने कुसुमा को जबरन गोबर खिलाया। पीड़िता ने घटना के बाद थाने में शिकायत दर्ज कराई, लेकिन शुरुआत में पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। मामले के तूल पकड़ने के बाद पुलिस ने सोमवार को केस दर्ज किया। सिरसौद थाना प्रभारी राजेंद्र शर्मा ने बताया कि सभी आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है।

मुझे तुम्हारा

मुझे तुम्हारा
आज भी इन्तिज़ार है
कल भी था
कल भी इन्तिज़ार रहेगा
क्योंकि
में आदत से मजबूर हूँ
मुझ से जो
नफरत करता है
उसे में प्यार बांटता हूँ ,,अख्तर

J&K: बीजेपी एमएलए ने ली माता वैष्णो देवी के नाम पर शपथ, विपक्षी पार्टियां भड़कीं


श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर की 12वीं विधानसभा का कामकाज मंगलवार से शुरू हुआ। नए चुने गए विधायकों ने पद की शपथ ली। इस दौरान बीजेपी एमएलए रविंदर रैना ने माता वैष्णो देवी के नाम पर शपथ लेकर विवाद खड़ा कर दिया। विपक्ष ने इस पर कड़ा विरोध जताया। नौसेड़ा विधानसभा के एमएलए रैना जम्मू-कश्मीर यूथ विंग के प्रमुख हैं। बीजेपी में आने से पहले वह आरएसएस में थे। वह इंडियन नेवी में कमिशंड अफसर के तौर पर काम कर चुके हैं।
फाइल फोटो: रविंदर रैना।
फाइल फोटो: रविंदर रैना।
रैना स्पीकर के चेयर तक आए और बोले, ''मैं माता वैष्णो देवी के नाम पर शपथ लेता हूं।'' सीपीएम के एमएलए एमवाई तरिगामी ने सबसे पहले उनका विरोध किया और कहा कि ईश्वर के नाम पर शपथ लेने का पहले से ही तयशुदा फॉर्मेट है। सीपीएम एमएलए के मुताबिक, वैष्णो देवी के नाम पर शपथ लेने का कोई प्रावधान नहीं है। इसके अलावा, नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस ने भी उनके विरोध का समर्थन किया। बढ़ते विवाद के बाद प्रोटेम स्पीकर मोहम्मद शफी ने दखल दिया और रैना को ईश्वर के नाम पर शपथ लेने को कहा। हालांकि, रैना ने विपक्षी नेताओं को समझाते हुए दलील दी कि वह मां वैष्णो देवी के उपासक हैं और उन्हें ही ईश्वर या भगवान मानते हैं। उन्होंने कहा, ''कुछ लोग जीसस क्राइस्ट और अल्लाह के नाम पर शपथ लेते हैं। ऐसे में माता वैष्णो देवी के नाम पर शपथ क्यों नहीं ले सकता? अगर मैं ऐसा करता हूं तो यह ईश्वर के लिए सच्ची श्रद्धा होगी।'' रैना के ऐसा कहते ही विजिटर्स गैलरी में मौजूद कुछ लोगों ने हर्षध्वनि की। इस पर नेशनल कॉन्फ्रेंस सदस्यों ने ऐतराज जताते हुए कहा कि यह किसी पार्टी का मजमा नहीं हो रहा है। नेकां सदस्यों के मुताबिक, हाउस की कार्यवाही है, इसलिए बीजेपी एमएलए को अपने समर्थकों को कंट्रोल करना चाहिए। शपथ के बाद रैना ने तिरंगा फहराया और उनके समर्थकों ने भारत माता की जय के नारे लगाए।

राजस्थान सहित देश के विभिन्न राज्यों में लगातार हो रहे बंजारा समाज पर अत्याचार

राजस्थान सहित देश के विभिन्न राज्यों में लगातार हो रहे बंजारा समाज पर अत्याचार के खिलाफ ,,बंजारा समाज को उनका हक़ दिलाने ,,सामजिक न्याय व्यवस्था के तहत बराबरी का दर्जा दिलाकर उन्हें रोज़गार ,,सियासत ,,शिक्षा से जोड़ने के लिए विचार विमर्श के मामे को लेकर अट्ठारह मार्च को मुंबई में बंजारा समाज की राष्ट्रीय स्तर पर एक बैठक आयोजित की गई है ,,बंजारा समाज की इस बैठक में देश के सभी दूरदराज़ के इलाक़े के बंजारा प्रतीनिधी ,,बंजारा समाज के पूर्व प्रशासनिक अधिकारी ,,जन्पर्तीिनिधि ,,मंत्री ,,पूर्वप्रतििनिधि ,,विधायक ,,सांसद उपस्थित रहेंगे ,,बंजारा टाइम्स समाचार पत्र के रवि बंजारा द्वारा बुलाई गई इस बैठक में कोटा राजस्थान से बंजारा फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष कैलाश बंजारा भी जाएंगे और राजस्थान में बंजारों पर हो रहे निरंतर हमले ,,उन्हें रोज़गार ,,शिक्षा के मामले को लेकर सरकारी सुविधाये उपलब्ध नहीं कराने सहित बंजारों के खिलाफ दमनकारी नीतियों का मामला उठाएंगे ,,,,कैलाश बंजारा ने बताया के राजस्थान में भाजपा सरकार के आते ही ,,भूमाफिया और समाज कंटकों ने सामूहिक रूप से बंजारों की बस्तियों पर लगातार हमले कर उन्हें ज़िंदा जलाने का प्रयास किया ,,,उन्होंने कहा के भीलवाड़ा शाहपुरा के नीमड़ी गाँव ,,फिर अलवर ज़िले के नारायणपुर फिर राजसमन्द के नर्सिंघ्पुर व् अन्य स्थानों पर लगातार एक ही तरीके से बस्तिया जलाकर ,,लूटपाट करना ,,बंजारों को ज़िंदा जलाकर मार देने के प्रयास करना एक ही तरह के हमले है जो सुनियोजित षड्यंत्र लगते है और पुरे राजस्थान में किसी एक संगठन का इस तरह के सुनियोजित हमले में हाथ नज़र आता है ,,,जबकि सरकार हमलावरों की मददगार है ,,पुनर्वास ,,सुरक्षा ,,मुआवज़ा नीति के नाम पर सरकार ने बंजारों को अंगूठा ही दिखाया है ,,,,,,कैलाश बंजारा ने कहा के राजस्थान बनारा समाज शांतप्रिय पिछड़ा समाज है ,,लेकिन देश के दूसरे हिस्सों में बंजारा समाज के विधायक ,,सांसद ,,मंत्री ,,,आई ऐ एस ,,,,आई पी एस है जो सेवानिवृत्त होकर समाज के साथ है ,,,,,कैलाश बंजारा ने कहा के राजस्थान का बनरा समाज भयभीत है और मदद नहीं मिलने से निराशा के दौर में जी रहा है ,,कांग्रेस हो चाहे भाजपा सभी सियासी संगठनो ने बंजारा समाज की उपेक्षा की है ,,,राजस्थान के बंजारों की यह आवाज़ मुंबई के राष्ट्रीय बंजारा सम्मेलन में उठाई जायेगी ,,,,,,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

बीजेपी के पूर्व विधायक पर नौकरानी को बंधक बनाकर रेप का आरोप


लखनऊ. चिनहट के गौरव विहार में तुलसीपुर बलरामपुर से बीजेपी के पूर्व विधायक कौशलेंद्र नाथ योगी 'बाबा' पर उनकी नौकरानी ने शराब पिलाकर रेप का आरोप लगाया है। नौकरानी सोमवार की रात से मकान में बंद थी। शोषण से परेशान होकर उसने अपने देवर को फोन पर इसकी जानकारी दी। देवर के कहने पर उसने अपने मोबाइल से पुलिस कंट्रोल रूम को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने कमरे में बंद महिला को दरवाजा तोड़कर बाहर निकाला।
फाइल फोटो:  पूर्व विधायक कौशलेंद्र नाथ योगी।
फाइल फोटो: पूर्व विधायक कौशलेंद्र नाथ योगी।
साल 2007 में बलरामपुर तुलसीपुर से बीजेपी विधायक रहे कौशलेंद्र नाथ योगी चिनहट के 9/541 गौरव विहार कालोनी में करीब दो साल से रहते हैं। एक प्राइवेट स्कूल में काम करने वाली आया बाबा के घर खाना बनाने और साफ-सफाई के लिए रोजाना आती थी। सोमवार को वह बाबा के मकान में आई। नौकरानी ने बताया कि बाबा ने उसे शराब पिलाकर कमरे में बंद कर दिया। इसके बाद उसके साथ कई बार रेप किया।
दरवाजा तोड़कर नौकरानी को बाहर निकाला
कमरे के अंदर कैद नौकरानी के चीखने की आवाज सुनकर घर के बाहर लोगों को जमावड़ा लग गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दीवार फांदकर कमरे का दरवाजा तोड़ा और नौकरानी को बाहर निकाला। शराब पिलाए जाने के कारण वह बदहवास थी।
बाबा हिरासत से फरार
नौकरानी की शिकायत पर पुलिस ने कौशलेंद्र बाबा को हिरासत में ले लिया, लेकिन वह चकमा देकर फरार हो गया। पुलिस ने महिला को मेडिकल के लिए अस्पताल भेज दिया। इस दौरान वहां से सूचना मिली कि महिला वहां हंगामा कर रही है और मेडिकल के लिए तैयार नहीं है।
मकान पर कई महिलाओं का था आना-जाना

नौकरानी की मानें तो कौशलेंद्र नाथ योगी का यह मकान उसकी अय्याशी का अड्डा बन चुका था। बाबा का मल्हौर निवासी ड्राइवर अशोक उसके लिए आए दिन लड़कियां लेकर आता था। बाबा के घर रेनू नाम की एक युवती हमेशा आया करती थी। बाबा के उससे भी संबंध थे। पुलिस ने नौकरानी के बताने पर बाबा के बेडरूम में बने वार्डरोब से शराब की कई बोतलें, सेक्स वर्धक दवाईयां और अश्लील किताबें बरामद की हैं।

क़ुरआन का सन्देश

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...