आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

31 मार्च 2015

नक्सल प्रभावित इलाके में रहकर करते हैं इलाज, घर में पाल रखे हैं शेर-तेंदुए

डॉक्टर प्रकाश आमटे ने घर में तेंदुआ पाल रखा है, जानवरों से उनका ऐसा नाता है कि खूंखार जानवर भी उन्हें कुछ नहीं करते हैं।
डॉक्टर प्रकाश आमटे ने घर में तेंदुआ पाल रखा है, जानवरों से उनका ऐसा नाता है कि खूंखार जानवर भी उन्हें कुछ नहीं करते हैं।
गढ़चिरोली. महाराष्ट्र से ऐसी कई हस्तियां निकलीं हैं, जिन्होंने अपने हौसले और सकारात्मक सोच के बल पर कई लोगों की जिंदगियां बदल डाली। इन हस्तियों के बारे में बताने के लिए dainikbhaskar.com आज से 'महाराष्ट्र के गौरव' नाम से सीरीज चला रहा है, जिसके तहत आज हम आपको समाजसेवक डॉ. प्रकाश आमटे के बारे में बता रहे हैं। डॉ. आमटे ऐसे शख्स हैं, जो महाराष्ट्र के नक्सल प्रभावित इलाके में घने जंगल के बीच रहकर आदिवासियों को शिक्षा और चिकित्सा प्रदान करते हैं। साथ ही डॉ. आमटे ने स्थानीय लोगों द्वारा मारे गए जंगली जानवरों के बच्चों के लिए अपने घर में एक प्राणी अनाथालय बनाया है, जहां आज भालू, तेंदुए, मगरमच्छ समेत 60 से भी अधिक जानवर हैं।
पिता ने रखी थी प्रकल्प की नींव
डॉक्टर प्रकाश आमटे के पिता बाबा आमटे ने महाराष्ट्र के गढ़चिरौली ज़िले के हेमलकसा कस्बे में लोक बिरादरी प्रकल्प की स्थापना की थी। वे यहां स्थानीय आदिवासियों के विकास और चिकित्सा के लिए काम किया करते थे। बाबा आमटे के निधन के बाद डॉ. प्रकाश और उनके बेटे अनिकेत और दिगंत, यहां की ज़िम्मेदारी संभालते हैं।
आदिवासियों को देते हैं मुफ्त शिक्षा
बाबा आमटे के मूल विचार आज भी लोक बिरादरी प्रकल्प में देखने को मिलते हैं। आज भी यहां आदिवासी छात्रों को मुफ़्त शिक्षा और लोगों को मुफ़्त इलाज दिया जाता है। यहां पढ़े हुए अनेक छात्र सरकारी अफ़सर और पुलिसकर्मी बने हैं, लेकिन 99 प्रतिशत छात्र इस इलाके के उत्थान के लिए काम करते हैं।
घर में पाल रखे हैं जंगली जानवर
हेमलकसा के लोक बिरादरी प्रकल्प में स्थानीय लोगों द्वारा मारे गए जंगली जानवरों के बच्चों के लिए एक प्राणी अनाथालय भी शुरू किया गया था, जहां आज करीब 60 जानवर हैं। यह अनाथालय ठीक उसी जगह है, जहां प्रकाश आमटे रहते हैं। चंद्रपुर से 150 किमी दूर यह इलाका नक्सलवाद से प्रभावित भी है। इस अनाथालय में मगरमच्छ, तेंदुआ, भालू, हिरण समेत कई जंगली जानवर रहते हैं।
बन चुकी है फिल्म
डॉ. प्रकाश आमटे पर 2014 में मराठी फिल्म भी बनी थी। जिसका नाम डॉ. प्रकाश आमटे 'THE REAL HERO' था। इस फिल्म में डॉ. आमटे का किरदार अभिनेता नाना पाटेकर ने निभाया था।
मेडिकल की पढ़ाई पूरी करने के बाद वापस आए
डॉक्टर प्रकाश आमटे और उनकी पत्नी डॉ. मंदाकिनी आमटे को आदिवासियों के उत्थान के लिए मैगसेसे अवार्ड से भी नवाज़ा जा चुका है। दोनों मेडिकल की पढ़ाई पूरी करने के बाद किसी बड़े शहर जाने की जगह गड़चिरोली आ गए। तब से दोनों आदिवासियों के उत्थान के लिए काम करते आ रहे हैं।

घूस लेते धरे गए इनकम टैक्स अफसर तो साथियों ने किया CBI टीम पर हमला, 5 घायल

लाल घेरे में आरोपी असिस्‍टेंट कमिश्‍नर निरंजन कुमार।
लाल घेरे में आरोपी असिस्‍टेंट कमिश्‍नर निरंजन कुमार।
लखनऊ: यूपी की राजधानी में एक व्‍यापारी की शिकायत पर सीबीआई की एंटी करप्‍शन टीम ने मंगलवार को इनकम टैक्स विभाग के एक असिस्टेंट कमिश्नर को 2 लाख रुपए की घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। असिस्टेंट कमिश्नर के साथी अधिकारियों और कर्मचारियों ने सीबीआई टीम के साथ हाथापाई कर उन्हें छुड़ाने का प्रयास किया। हालांकि, सीबीआई की सूचना पर स्‍थानीय पुलिस और रैपिड एक्‍शन फोर्स मौके पर पहुंच गई। इसके बाद आरोपी अधिकारी को थाने ले जाया गया। सीबीआई अधिकारियों के मुताबिक, उनके पांच कर्मचारी घायल हुए हैं।
क्या है मामला
इनकम टैक्‍स डिपार्टमेंट के प्रदेश मुख्‍यालय के तीसरे तल पर लखनऊ रेंज के अधिकारियों का दफ्तर है। यही पर रेंज पांच के असिस्‍टेंट कमिश्‍नर निरंजन कुमार बैठते हैं। एक व्यापारी ने उनके खिलाफ शिकायत की थी। सीबीआई के मुताबिक, जब आरोपी अधिकारी को अरेस्ट किया गया तो साथी अधिकारियों और कर्मचारियों ने बिल्डिंग की बिजली बंद कर सीबीआई टीम से जमकर हाथापाई की। सूत्रों का कहना है कि कार्रवाई के दौरान निरंजन कुमार ने बचने के लिए कमरा अंदर से बंद कर लिया और फाइलों को जलाने की कोशिश की। यही नहीं, उन्‍होंने रुपए भी जलाने की कोशिश की। सीबीआई के अधिकारियों ने अग्निशामक यंत्र की मदद से आग को बुझा लिया और दस्‍तावेज अपने कब्‍जे में ले लिए। मामले में कोई एफआईआर नहीं की गई है।

बाबरी: सुप्रीम कोर्ट ने पूछा- आडवाणी पर क्‍यों न बहाल हो साजिश रचने का आरोप?


बाबरी: सुप्रीम कोर्ट ने पूछा- आडवाणी पर क्‍यों न बहाल हो साजिश रचने का आरोप?
 
नई दिल्ली. उत्तर प्रदेश के अयोध्या बाबरी विध्वंस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई और बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, केंद्रीय मंत्री उमा भारती सहित 20 लोगों को नोटिस भेजा है। इसमें पूछा गया है कि इन नेताओं के खिलाफ आपराधिक साजिश के आरोप फिर क्‍यों न बहाल किए जाएं। सुप्रीम कोर्ट ने चार हफ्ते में जवाब मांगा है।
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने इन नेताओं को इस मामले में आपराधिक साजिश रचने के आरोपों से बरी कर दिया था। इसके खिलाफ साल 2011 में अपील दायर की गई थी। याचिका में दावा किया गया था कि सीबीआई ने इस मामले में बीजेपी नेता आडवाणी को बचाने की कोशिश की। सुप्रीम कोर्ट ने हाजी महबूब द्वारा दायर की गई याचिका पर सुनवाई करते हुए यह नोटिस जारी किया है।
सीबीआई पर याचिका को कमजोर करने का आरोप
हाजी महबूब ने कहा, ''आरोपियों को नोटिस भेजने के लिए मैं सुप्रीम कोर्ट को धन्यवाद देता हूं। सुप्रीम कोर्ट द्वारा नोटिस भेजे जाने से सच सामने आएगा।'' बाबरी एक्शन कमेटी के वकील जाफरयाब जिलानी ने कहा, ''सीबीआई का एटीट्यूड सरकार बदलने के साथ बदलता रहा है। जांच एजेंसी ऐसी योजना बना रही है कि इस मामले और याचिका को कमजोर बनाया जाए। इसके बाद हमने हाजी महबूब अहमद को इस संबंध में याचिका दायर करने के लिए तैयार किया।'' सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर मुस्लिम धर्म गुरु खालिद आर फिरंगी ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के बाद सीबीआई इस मामले में गंभीरता बरतेगी।
सीबीआई ने अपील दायर करने में की थी देरी
इलाहाबाद कोर्ट ने बाबरी मामले में 21 आरोपियों को साजिश के आरोप से मुक्त कर दिया था। आरोपियों में से एक बाल ठाकरे की मौत हो चुकी है। इलाहाबाद हाईकोर्ट का यह फैसला 20 मई 2010 को आया था, लेकिन सीबीआई ने 9 महीने बाद इसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी। हालांकि कानून के मुताबिक जांच एजेंसी को अपील तीन महीने के अंदर करनी चाहिए थे। सीबीआई ने हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ 18 फरवरी 2011 अपील दायर की थी।
याचिकाकर्ता ने आडवाणी को पद्म विभूषण देने पर जताई आपत्ति
सुप्रीम कोर्ट में बाबरी केस को लेकर एक याचिका दायर करने वाले फैजाबाद के हाजी महबूब ने इस मामले में आरोपी लालकृष्ण आडवाणी को केंद्र सरकार द्वारा पद्म विभूषण सम्मान दिए जाने पर आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा, ''एक व्यक्ति अगर किसी मामले में आरोपी है तो उसे यह सम्मान कैसे दिया जा सकता है।''
हाजी ने यह भी कहा कि अब केंद्र में बीजेपी की सरकार है ऐसे में इस मामले से जुड़े बीजेपी नेताओं को सरकार बचाने की कोशिश कर सकती है। उन्होंने कहा, '' आज राजनाथ सिंह केंद्र में गृहमंत्री हैं और सीबीआई उनके तहत काम करती है ऐसे में इस मामले को प्रभावित करने की कोशिश की जा सकती है। इस मामले में अन्य आरोपी उमा भारती और कल्याण सिंह को भी सरकार ने बड़ा पद दे दिया है।''

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस के सहप्रभारी पूर्व सांसद मिर्ज़ा इरशाद बेग तहज़ीब की उर्दू जुबां में मास्टर है

आगामी पांच अप्रेल को राजस्थान के सह प्रभारी पूर्व राजयसभा सदस्य कांग्रेस के दिग्गज मिर्ज़ा इरशाद बेग फातेहान सामूहिक विवाह सम्मेलन में शामिल होने कोटा आ रहे है ,,,,,अपनी पुरकशिश ,,मिठासभरी ,,बुलंद और मिली जुली रौबीली आवाज़ में भीड़ को मोहने वाले कुशल वक्ता राजस्थान प्रदेश कांग्रेस के सहप्रभारी पूर्व सांसद मिर्ज़ा इरशाद बेग तहज़ीब की उर्दू जुबां में मास्टर है और बात चीत के सलीक़े ,,रहन सहन ,,परस्पर व्यवहार में इनके सलीक़े के सभी क़ायल है ,,,,हँसते बोलते ,,मीठी ज़ुबान में बिना किसी तल्खी के अपनी बात कहने और मनवाने का हुनर मिर्ज़ा इरशाद बेग में देखकर ही कांग्रेस ने इन्हे संकटमोचक के रूप में कई जगह इस्तेमाल किया है ,,,,,,,,तीन अक्टूबर उन्नीस सो उनन्चास को गुजरात के मोडासा में मिर्ज़ा अयूब बेग के यहां इनका जन्म हुआ ,,,,,पुश्तैनी खेती के कारोबार के साथ साथ मिर्ज़ा इरशाद बेग ने गुजरात से बी एस सी के बाद एल एल बी की पढ़ाई की और छात्र जीवन से ही समाजसेवा के साथ साथ राजनीति में आ गए ,,,,तहज़ीब की ज़ुबान उर्दू ने इनके सुलूक को पुरकशिश ,,पुरखुलुस बना दिया और यह लोगों के दिलों के राजा बनते चले गए ,,अमीर ,,गरीब ,,मज़दूर ,,मालिक सभी इनके व्यवहार के चलते इनके नेतृत्व को स्वीकार करते चले गए ,,,,उन्नीस सो पचत्तर में मक़दूम एजुकेशनल सोसाइटी के ट्रस्टी ,,रोट्रेक्ट क्लब अहमदाबाद के वाइस प्रेसीडेन्ट ,,बज़मे अदब गुजरात कॉलेज के प्रेसीडेंट ,,,मोडासा हाई स्कूल छात्र संघ के महासचिव ,, गुजरात किसान कांग्रेस में प्रदेश महासचिव ,,,कृषि उपज मंडी समिति ,,फार्मर गिनिंग प्रोसेसिंग मार्केटिंग सोसाइटी ,,,,मोडासा मल्टीपर्पस फॉर्मर सोसाइटी ,,,में जागरूक पदाधिकारी रहे ,,मिर्ज़ा इरशाद बेग कॉलेज वक़्त में बेस्ट स्पीकर रहे और दो बार इन्हे इस पुरस्कार से नवाज़ा गया ,,साम्प्रदायिकता समाज की दुश्मन विषय पर इनके व्याख्यान पर इन्हे राष्ट्रपति एवार्ड से सम्मानित किया गया ,,,,बेग फूटबाल एसोसिएशन और क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष रहे ,,,, बेग गुजरात विश्व विद्यालय में खेल सेनेट सदस्य रहे ,,इसी दौरान आप गुजरात टेस्टाइल तकनीकी कर्मचारी अधिकारी यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष बनाये गए ,,,,मिर्ज़ा इरशाद बेग विदेशों में अमेरिका ,,अरब देशो सहित कई देशों में भारत का पर्तीिनिधित्व करके भारत की तरफ से कांग्रेस की तरफ से रूह नामाँ ,,,,सत्याग्रह सहित कई विषय पर व्याख्यान दिया ,,,,,,,,मिर्ज़ा बेग को नई अंतर्राष्ट्रीय इकोनॉमी विषय पर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर युथ कांग्रेस की तरफ से विदेश में व्याख्यान देने का मौक़ा दिया गया जहां तालियों की गड़गड़ाहट के बीच आपने लोगों का दिल जीत लिया ,,,,मिर्ज़ा बेग जिला पंचायत से सांसद तक के कई महत्वपूर्ण पदों पर निर्वाचित हुए ,,,,आप कर्नाटक विधानसभा में ऑब्ज़र्वर बनाकर भेजे गए ,,,आल इण्डिया मैनेजमेंट कांग्रेस कमेटी के सदस्य बनाये गए ,,,उत्तर प्रदेश में लखनऊ ,,फैज़ाबाद सहित कई चुनावी क्षेत्रों का आपको प्रभारी बनाकर ज़िम्मा दिया गया ,,,आप गुजरात युथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रहे ,,,गुजरात प्रदेश कांग्रेस कमेटी में महासचिव रहे ,,,बेग को पंजाब ,,झारखंड ,,कर्नाटक ,,राजस्थान सहित एक दर्जन राज्यों का प्रभारी बनाया गया ,,,,बेग को अल्पसंख्यकों के बचाव और कल्याण समिति का सदस्य बनाया गया ,,पंचायत राज एक्ट की ड्राफ्टिंग कमेटी के आप सदस्य रहे ,,,बेग गुजरात हाउसिंग बोर्ड ,,पॉवरलूम बोर्ड ,,मायनोरीटी बोर्ड सहित कई स्थानो पर डाइरेक्टर पद पर रहे ,,,बेग को बोफोर्स ,,,रेल ,,वक़्फ़ ,,मेडिकल ,,सहित दो दर्जन समितियों का सदस्य प्रभारी बनाया गया ,,,मिर्ज़ा बेग को इनकी क़ाबलियत को देखते हुए वर्ष उन्नीस सो तिरासी में उप चुनाव में राजयसभा सदस्य चुना गया बाद में उन्नीस सो चौरासी से उन्नीस सो नब्बे कार्यकाल में फिर बेग को राजयसभा के लिए निर्वाचित किया गया ,,जहां डिप्टी स्पीकर की ज़िम्मेदारी भी आप को दी गई ,,,,तो दोस्तों राजस्थान की सर ज़मीन पर सह प्रभारी के रूप में ,,कोटा की सर ज़मीन पर एक आम आदमी के रूप में सहज ,,सरल ,,,तहज़ीब ,,तमद्दुन के दायरे में शायराना अंदाज़ में मिठास बाटने वाली इस शख्सियत में देश भर का अनुभव शामिल है ,,खेल का फूटबाल का ,,क्रिकेट का ,,किसान का ,,युवा का ,, मज़दूर का ,,सहकारिता का ,,,,राजयसभा का ,,छात्र राजनीति का ,,अलसपनसख्यक कल्याण का हर तरह का अनुभव पढ़ने का ,,लिखने का बोलने का अनुभव इस कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव और राजस्थान के सह प्रभारी में समाया हुआ है ,,इसीलिए मिर्ज़ा इरशाद बेग की विनम्रता ,,सहजता ,,सरलता के आगे कई दिग्गजों को झुकते देखा है ,,ऐसी शख्सियत को सलाम ,,,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

1 अप्रैल से कई बदलाव: प्राइवेट बैंकों में ज्यादा चार्ज, 4 माह पहले रेल टिकट बुकिंग


नई दिल्ली. अप्रैल की पहली तारीख से कई बदलाव होने वाले हैं। कुछ बदलाव आपको राहत दे सकते हैं, तो कुछ सीधे आपकी जेब हल्‍की करने वाले होंगे। मसलन, ट्रेन में सफर करने वालों को 120 दिन पहले बुकिंग की सुविधा मिलने जा रही है। लेकिन देशभर में प्लैटफॉर्म टिकट महंगा होने जा रहा है। रसोई गैस सस्ती हो सकती है, लेकिन गैस कनेक्शन को अगर आधार से लिंक नहीं कराया है तो सब्सिडी वाला सिलेंडर अब आपको मिलने से रहा। रसोई गैस पर मिलने वाली सब्सिडी पाने के लिए बैंक खाते से आधार नंबर को लिंक कराने का अाखिरी दिन 31 मार्च ही है।
अगर प्राइवेट बैंक में मिनिमम बैलेंस नहीं रख पा रहे हैं, तो ज्‍यादा पेनल्टी भरने के लिए तैयार रहिए। कारों का थर्ड पार्टी इन्श्योरेंस तो महंगा हो ही रहा है, कारें भी महंगी हो सकती हैं। आम बजट में सर्विस टैक्स में इजाफा करने की घोषणा भी 1 अप्रैल से लागू होगी। इसका असर कई सेवाओं पर पड़ेगा।
ट्रेन के टिकट
रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने प्री-बुकिंग की लिमिट दो महीने से बढ़ाकर 4 महीने करने की घोषणा रेल बजट में थी। यह 1 अप्रैल से लागू होने जा रहा है।
ऐसे समझें : अगर 30 जुलाई को यात्रा करनी है तो 1 अप्रैल को टिकट बुक होगा। 31 जुलाई को यात्रा करनी है तो 2 अप्रैल से बुकिंग होगी। ऐसा इसलिए क्योंकि प्री-बुकिंग में जर्नी डेट शामिल नहीं होगी।
इन ट्रेनों में नहीं मिलेगा फायदा : दिल्ली-आगरा ताज एक्सप्रेस जैसी दिन की ट्रेनों और कुछ स्पेशल ट्रेनों में यह सुविधा नहीं मिलेगी। इनमें 30 से 60 दिन पहले ही टिकट बुक करा सकेंगे।
कल से बढ़ेगा रेलवे का माल भाड़ा
रेल बजट में माल भाड़े में वृद्धि का जो प्रस्ताव किया गया था, वह बुधवार से लागू हो जाएगा। इससे अनाज, दाल, यूरिया, सीमेंट, कोयला, लोहा समेत कई वस्तुओं की ढुलाई महंगी हो जाएगी। इसका असर इनकी कीमतों पर भी पड़ेगा। बढ़ी ढुलाई का बोझ अंतत: आम ग्राहकों को ही उठाना पड़ेगा। रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने 2015-16 के बजट में 12 वस्तुओं पर भाड़ा 0.8 से 10 फीसदी तक बढ़ाने का प्रस्ताव किया था। अनाज और दाल की ढुलाई 10 फीसदी, कोयले की 6.3 फीसदी, बिटुमन और कोलतार की 3.5 फीसदी, पिग आयरन और स्क्रैप की 3.1 फीसदी, सीमेंट की 2.7 फीसदी, नारियल तेल की 2.1 फीसदी और आयरन ओर, स्टील, रसोई गैस और केरोसिन की ढुलाई 0.8 फीसदी महंगी हो जाएगी।

बजट प्रस्ताव के बाद कुछ सीमेंट कंपनियों ने कहा था कि भाड़ा बढ़ने से उनकी लागत बढ़ेगी। इससे सीमेंट की कीमत प्रति बोरी 7 से 10 रुपए बढ़ सकती है। बिजली कंपनियों ने कहा था कि उनकी लागत चार से पांच पैसे प्रति यूनिट बढ़ेगी। इस बढ़ोत्तरी से रेलवे को माल ढुलाई से 1,21,423 करोड़ रुपए की आमदनी का अनुमान है। साल 2014-15 में माल ढुलाई से कमाई करीब 1,06,927 करोड़ रुपए रही है।
एक बार में एक टिकट : ऑनलाइन बुकिंग कराने वाले अब एक बार में एक ही टिकट बुक करा सकेंगे। दूसरा टिकट बुक कराने के लिए दोबारा लॉग-इन करना होगा।
प्लेटफॉर्म टिकट महंगा : 1 अप्रैल से देशभर में प्लेटफॉर्म टिकट भी 5 से बढ़कर 10 रुपए हो जाएगा।
लोअर बर्थ कोटा : स्लीपर क्लास के कोच में बुजुर्गों और प्रेग्नेंट महिलाओं के लिए लाेअर बर्थ कोटा 2 से बढ़ाकर 4 किया जाएगा। लंबी दूरी की ट्रेनों में महिला यात्रियों के लिए आरक्षित 6 बर्थ डिब्बे के बीच में होंगी। वहां पुरुषों को बैठने की इजाजत नहीं होगी।

क़ुरान का सन्देश

 
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...