आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

02 अप्रैल 2015

यमन : अल कायदा ने जेल पर हमला कर छुड़ाए 300 आतंकी


अल कायदा का शीर्ष कमांडर खालेद बतर्फी। ट्विटर से ली गई फोटो।
अल कायदा का शीर्ष कमांडर खालेद बतर्फी। ट्विटर से ली गई फोटो।
सना। अल कायदा आतंकियों ने यमन के बंदरगाह शहर अल-मुकल्लाह पर गुरुवार को हमला कर दिया और जेल में बंद करीब 300 कैदियों को छुड़ा लिया। सारे कैदी संगठन से जुड़े बताए जा रहे हैं। यमन के एक वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारी के मुताबिक, कैदियों में अल कायदा का शीर्ष कमांडर खालेद बतर्फी भी शामिल है। आतंकियों ने शहर के केंद्रीय बैंक, रेडियो स्टेशन सहित कई सरकारी इमारतों पर भी कब्जा कर लिया है।
अधिकारियों के मुताबिक, सरकारी सेना और आतंकियों के बीच घमासान के बाद कई आतंकी भाग खड़े हुए। पिछले महीने अदेन शहर में शिया हौती विद्रोहियों और सुन्नी राष्ट्रपति अब्दू राबु मंसूर हादी के वफादार सैनिकों के बीच हुई हिंसक झड़प का फायदा उठाते हुए अल कायदा ने आतंकी अल मंसूरा को जेल से छुड़ाया था। यमन में हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं। अल कायदा आतंकियों का यह हमला ऐसे वक्त में हुआ है, जब सऊदी अरब ने हौती विद्रोहियों के खिलाफ चल रहे अभियान में पहली सफलता मिलने का दावा किया था। सऊदी अरब के नेतृत्व में दस देशों की गठबंधन सेना लगातार शिया हौती विद्रोहियों के ठिकानों पर हवाई हमले कर रही रही है। उधर, राजधानी सना से लेकर देश के उत्तरी हिस्सों से लोगों का पलायन जारी है। भारत ने भी अपने नागरिकों को सुरक्षित निकाल लिया है।

तंबाकू के पक्ष में बीजेपी नेता की दलील-चीनी से भी डायबिटीज होती है, उसे बैन करो



फाइल फोटो- बीजेपी सांसद श्याम चरण गुप्ता
फाइल फोटो- बीजेपी सांसद श्याम चरण गुप्ता
नई दिल्ली. बीजेपी सांसद दिनेश गांधी द्वारा तंबाकू उत्पादों के पैकेट्स के बड़े हिस्से पर चेतावनी की तस्वीर छापे जाने के निर्देश को टालने के लिए सरकार की ओर से इस विषय में सर्वे की मांग करने के बाद एक और बीजेपी सांसद ने तंबाकू के पक्ष में बयान दिया है। बीजेपी सांसद श्याम चरण गुप्ता ने कहा है कि चेन स्मोकर्स को कैंसर क्यों नहीं होता? ये सांसद भी उसी संसदीय समिति के सदस्य हैं, जिसके चेयरपर्सन दिनेश गांधी हैं। दिनेश गांधी ने कहा था कि भारतीय परिप्रेक्ष्य में अभी तक यह साबित नहीं हुआ कि तंबाकू से कैंसर होता है, इसलिए सरकार को इस संबंध में सर्वे कराना चाहिए। श्याम चरण गुप्ता ने गुरुवार को कहा, ''चीनी नुकसानदायक होती है, उससे डायबिटीज होती है तो कोई उसकी बिक्री को क्यों नहीं रोकता?' गुप्ता ने कहा कि तंबाकू या सिगरेट पर बैन लगाने से तंबाकू उद्योग के साथ अन्याय होगा।
कौन हैं श्याम चरण गुप्ता
श्याम चरण गुप्ता बीजेपी के सांसद होने के अलावा बीड़ी व्यवसाय से जुड़े हुए हैं। उनका श्याम बीड़ी कंपनी के नाम से 250 करोड़ का पुश्तैनी कारोबार है। गुप्ता ने तर्क दिया है कि तेंदुपत्ता को सुखाकर बनाई गई बीड़ी में औषधीय गुण होते हैं और यह सिगरेट की तुलना में कम हानिकारक होती है। उन्होंने कहा, ''मेक इन इंडिया हमारा नारा है। बीड़ी उद्योग से एक करोड़ लोग जुड़े हैं। हम उन्हें प्रभावित नहीं कर सकते।'' बता दें कि सत्ताधारी बीजेपी के सांसद ऐसे तर्क तब दे रहे हैं, जब इंटरनेशनल टोबैको कंट्रोल प्रोजेक्ट की रिपोर्ट के मुताबिक भारत में एक साल में तंबाकू जनित बीमारियों से 9 लाख लोगों की मौत हो जाती है। रिपोर्ट के मुताबिक, 2020 में यह आंकडा 1.5 करोड़ तक हो सकता है।

बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी: वक्ताओं की लिस्ट से आडवाणी का नाम गायब


बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी: वक्ताओं की लिस्ट से आडवाणी का नाम गायब
 
नई दिल्ली. बीजेपी के सबसे सीनियर नेता लालकृष्ण आडवाणी बेंगलुरु में शुक्रवार से होने वाली पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में समापन भाषण नहीं देंगे। दो दिवसीय कार्यकारिणी में संबोधित करने वाले वक्ताओं की सूची में आडवाणी का नाम शामिल नहीं है। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली, वेंकैया नायडू और रविशंकर प्रसाद वक्ताओं के तौर पर शामिल रहेंगे। आडवाणी बीजेपी के गठन के बाद से ही पार्टी की सभी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में न सिर्फ शामिल रहे हैं, बल्कि उन्होंने इसमें संबोधित भी किया है। हालांकि गोवा में 2013 में हुई बैठक में वे शामिल नहीं थे।
सभी नेताओं का मिलेगा आशीर्वाद- शाहनवाज
पार्टी सूत्रों के मुताबिक, आडवाणी से कुछ दिनों पहले पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक रामलाल ने मुलाकात की थी। रामलाल ने आडवाणी से कहा कि राष्ट्रीय कार्यकारिणी का कार्यक्रम तय नहीं हुआ है, क्या वे कार्यक्रम में अपना संबोधन चाहते हैं? इस पर आडवाणी ने रामलाल से कहा था, 'मुझे नहीं लगता कि इस वक्त इसकी कोई जरूरत है।' हालांकि, राष्ट्रीय कार्यकारिणी में शामिल होने आडवाणी गुरुवार शाम बेंगलुरु पहुंच गए। आडवाणी का नाम वक्ताओं की सूची में न होने से जुड़े सवाल पर शाहनवाज हुसैन ने कहा कि पार्टी को सभी वरिष्ठ नेताओं का आशीर्वाद मिलेगा।
यह है राष्ट्रीय कार्यकारिणी का कार्यक्रम
राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक शुक्रवार सुबह दस बजे शुरू होगी। 11 बजे पार्टी अध्यक्ष अमित शाह बैठक को संबोधित करेंगे। इसके बाद, रविशंकर प्रसाद विदेश नीति पर प्रस्ताव पेश करेंगे और सुषमा स्वराज इस पर अंतिम टिप्पणी करेंगी। शनिवार को वैंकेया नायडू राष्ट्रीय कार्यकारिणी में राजनीतिक और आर्थिक प्रस्ताव पेश करेंगे। अरुण जेटली इस पर अंतिम टिप्पणी करेंगे। प्रधानमंत्री शनिवार दोपहर डेढ़ बजे बैठक को संबोधित करेंगे।
सक्रिय राजनीति से दूर हो रहे आडवाणी
केंद्र की सत्ता में आने के बाद बीजेपी ने आडवाणी को पार्टी के अहम पदों से हटाकर मार्गदर्शक मंडल में भेज दिया था। इस मार्गदर्शक मंडल में आडवाणी के अलावा, मुरली मनोहर जोशी, पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी भी शामिल हैं। इसके बाद से आडवाणी सक्रिय राजनीति से दूर होते जा रहे हैं।

मां का अंतिम संस्कार कर बहन ने पूरी की आखिरी ख्‍वाहिश तो भाई ने काट डाला

मां की अर्थी को कंधा देती गीता
मां की अर्थी को कंधा देती गीता
रायपुर। छत्तीसगढ़ में मां के अंतिम संस्कार की कीमत एक महिला को अपनी जान देकर चुकानी पड़ी। बहन द्वारा मां के अंतिम संस्कार से गुस्साए भाई ने कुल्हाड़ी से अपनी बहन की हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
ये है मामला
छत्तीसगढ़ के तिल्दा-नेवरा में मंगलवार को 85 साल की सुरुज बाई की मौत हो गई थी। सुरुज बाई अपनी बेटी गीता के साथ ही रहतीं थीं। परंपरा के उलट गीता ने ही अपनी मां का अंतिम संस्कार किया क्योंकि उसकी मां की यह अंतिम इच्छा भी थी। गीता का एक भाई तेजराम भी है जिसने सुरुज बाई यानी अपनी मां को घर से निकाल दिया था, जिसके बाद से ही वह गीता के साथ रहती थीं। गीता द्वारा मां के अंतिम संस्कार की खबरें यहां के स्थानीय अखबारों में छपी थीं और इससे तेजराम काफी नाराज था।
बेटे के साथ मिलकर की हत्या
मां की मौत के तीसरे दिन गीता के घर तीजनाहवन का कार्यक्रम रखा गया था। वह परिवार की अन्य महिलाओं के साथ नहाने के लिए तालाब जाने के लिए निकली थी। महिलाएं बस्ती के बीच में पहुंची थी तभी तेजराम और उसका बेटा भागते हुए उसकी तरफ आए और उस पर कुल्हाड़ी से एक के बाद एक कई वार करने लगा। गांव वालों की सूचना पर पुलिस ने तेजराम और उसके बेटे को गिरफ्तार कर लिया है।
कुछ समझ पाते इतने में ही उसे मार दिया
ग्रामीणों ने बताया कि गीता पर हमले के वक्त कई लोग चौराहे के पस मौजूद थे लेकिन तेजराम के सिर पर पागलपन सवार था जिसे देख किसी की हिम्मत नहीं हुई कि उसे रोक सके। सबकुछ इतने अचानक हुआ कि किसी को कुछ समझ नहीं आया।
प्रॉपर्टी को लेकर भी है विवाद
पुलिस के मुताबिक सुरुज बाई गीता के घर रह रही थी इस कारण तेजराम को डर था कि वह अपनी संपत्ति भी बेटी के नाम कर देगी। इस बात को लेकर दोनों के बीच कई बार लडाई भी हो चुकी है। मंगलवार को जब गीता ने अंतिम संस्कार किया तो वह गुस्से में आ गया कि प्रॉपर्टी के साथ-साथ बेटा होने का हक भी गीता ने छीन लिया। इसके बाद उसने यह कदम उठाया।

क़ुरआन का सन्देश

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...