आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

03 अप्रैल 2015

आज हनुमान जंयती और ग्रहण भी है

IAS अकादमी में फर्जी अफसर बनकर रही महिला बोली- न्याय न मिला तो करूंगी सुसाइड



फोटो- रूबी चौधरी
फोटो- रूबी चौधरी
नई दिल्ली. आईएस अधिकारियों को ट्रेनिंग देने वाले मसूरी स्थित संगठन लालबहादुर शास्त्री नेशनल एकेडमी ऑफ एडमिनिस्ट्रेशन में फर्जी दस्तावेज के आधार 7 महीने रहकर फरार होने की आरोपी रूबी चौधरी ने कहा है कि अगर इस मामले में उसे न्याय नहीं मिला तो वह आत्महत्या कर लेंगी। रूबी के मुताबिक, इस मामले में उसे दोषी ठहराया जा रहा है, जबकि अकादमी के डिप्टी डायरेक्टर सौरभ जैन से भी पूछताछ होनी चाहिए। रूबी ने कहा, ''इस मामले में मेरी कोई गलती नहीं है। मुझे फरार बताए जाने और मेरे खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराए जाने के बाद मैं खुद सामने आई हूं। पूरी अकादमी इस मामले में दोषी अधिकारी को बचाने में जुटी हुई है। जो भी कुछ हुआ, उसमें अकादमी के अधिकारियों की मिली-भगत है। रूबी चौधरी ने आरोप लगाया है कि अकादमी के डिप्टी डायरेक्टर सौरभ जैन को बचाने की कोशिश की जा रही है। रूबी का कहना है कि अगर जैन दोषी नहीं हैं तो वे सामने क्यों नहीं आ रहे हैं?
डिप्टी डायरेक्टर पर लगाए संगीन आरोप
रूबी ने बताया कि वह लाइब्रेरियन की नौकरी के लिए यहां आई थीं। अकादमी के डिप्टी डायरेक्टर सौरभ जैन ने 20 लाख रुपए लेकर उन्हें नौकरी देने की बात कही थी। महिला का कहना है कि वह सौरभ जैन को 5 लाख रुपए एडवांस दे चुकी हैं। रूबी ने कहा कि सौरभ जैन ने उसका अकादमी का फर्जी आईकार्ड और गेट पास बनवाया था। महिला का कहना है कि अकादमी को सब कुछ पता था। यह गेट पास सौरभ जैन ने ही बनवाया था। महिला यह आरोप लगा चुकी है कि सौरभ जैन ने उसे मामला रफा-दफा करने के लिए पांच करोड़ रुपए देने की पेशकश की थी।
एसआईटी कर रही मामले की जांच
मामले की जांच पर डीजीपी बीएस सिद्धू का कहना है कि एक महिला अधिकारी के नेतृत्व में SIT का गठन किया गया है। डीजीपी का कहना है कि जांच के बाद ही इस मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी। रूबी चौधरी के मीडिया में आए बयान पर डीजीपी ने कहा कि सिर्फ बयान के आधार पर किसी पर कार्रवाई नहीं की जा सकती

"ख्वाब भी तेरे

"ख्वाब भी तेरे, खंजर तेरा, मंजर तू ही जाने,
तश्वीर मेरी, तक़दीर मेरी, तहरीर मेरी है,
मुद्दई भी तू, मुलजिम भी तू, मुंसिफ भी तू, बस मरा मैं ही हूँ
अब तू क़ातिल को नामजद कर दे ."
----- राजीव चतुर्वेदी

2050 तक भारत में होंगे सबसे ज्यादा मुसलमान, 34 फीसदी बढ़ेगी हिंदुओं की संख्‍या


2050 तक भारत में होंगे सबसे ज्यादा मुसलमान, 34 फीसदी बढ़ेगी हिंदुओं की संख्‍या
 
वॉशिंगटन. साल 2050 तक दुनिया की कुल आबादी में हिंदुओं की संख्या तीसरे नंबर पर होगी, जबकि भारत में मुस्लिमों की संख्या दुनिया में सबसे ज्यादा होगी। पीयू रिसर्च सेंटर की ओर से की गई स्टडी में इस बात का खुलासा किया गया है। स्टडी के मुताबिक, भारत मुस्लिम आबादी के मामले में इंडोनेशिया को भी पीछे छोड़कर मुस्लिम आबादी के मामले में दुनिया का सबसे बड़ा देश बन जाएगा। रिपोर्ट में बताया गया है कि वर्ष 2050 में भी भारत में सबसे ज्यादा आबादी हिंदुओं की होगी।
2050 तक 1.4 अरब होंगे हिंदू
पीयू रिसर्च सेंटर की स्टडी में कहा गया है कि 2050 तक हिंदुओं की जनसंख्या 34 फीसदी बढ़ कर करीब 1.4 अरब हो जाएगी। स्टडी के मुताबिक, दुनिया की कुल आबादी का 14.9 प्रतिशत हिंदू होंगे। इस तरह हिंदू उन लोगों को पीछे छोड़ देंगे, जिनका विश्वास किसी भी मजहब में नहीं है। 2050 तक दुनिया की 13.2 फीसदी आबादी नॉन बिलिवर्स की होगी जो हिंदुओं से कम होगी।
ईसाइयों और मुस्लिमों में ज्यादा फर्क नहीं होगा
रिपोर्ट के मुताबिक, ‘अगले चालीस सालों में ईसाइयों की संख्या दुनिया में सबसे ज्यादा होगी, लेकिन इसी लिहाज से मुसलमान उनसे ज्यादा पीछे नहीं होंगे। लेकिन इस्लाम किसी भी अन्य धर्म की तुलना में तेजी से बढ़ेगा। इसमें ये भी कहा गया है कि रिपोर्ट में अनुमान जताया गया है कि 2050 तक मुस्लिमों 2.8 अरब या आबादी का 30 फीसदी और ईसाइयों 2.9 अरब या 31 फीसदी के बीच आबादी के हिसाब से करीबी मुकाबला होगा।
क्या है पीयू रिसर्च सेंटर
‘पीयू रिसर्च सेंटर’ एक नॉन फ्रॉफिटेबल अमेरिकी थिंक टैंक है। वॉशिंगटन स्थित यह रिसर्च सेंटर उन राजनैतिक, सामाजिक और भौगोलिक मुद्दों पर शोध तथा सर्वेक्षण करता है, जिनका अमेरिका या दुनिया से संबंध होता है और जो भविष्य में उपयोगी साबित हो सकते हैं। पीयू चैरिटेबल ट्रस्ट इस रिसर्च सेंटर को आर्थिक मदद देता है।

शोरूम के ट्रायल रूम में गईं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी तो मिला खुफिया कैमरा

फाइल फोटो- केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी
फाइल फोटो- केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी
पणजी. बीजेपी शासित गोवा में परिवार समेत छुट्टियां मना रहीं केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री स्मृति ईरानी उस वक्त हैरान रह गईं, जब उन्हें एक शोरूम के ट्रायल रूम में हिडेन कैमरा लगा हुआ मिला। मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। गोवा के सीएम लक्ष्मीकांत पारसेकर ने कहा है कि जांच जारी है और दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
यह घटना उस वक्त हुई, जब स्मृति शुक्रवार सुबह साढ़े 11 बजे के करीब कलंगुट बीच स्थित एक नामी कपड़ों के शोरूम फैब इंडिया में गई थीं। सूत्रों के मुताबिक, कैमरा इस तरीके से लगा था कि आसानी से न दिखे। स्मृति ने इस मामले की जानकारी सबसे पहले अपने पति को दी। इसके बाद उन्होंने स्थानीय बीजेपी विधायक माइकल लोबो को पूरी घटना के बारे में बताया।माइकल ने कहा कि स्मृति ईरानी ने इस मामले के बारे में उन्हें फोन कर बताया।
एक्शन में पुलिस
गोवा के विधायक ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कराई है। वहीं, स्मृति ने कैंडोलिम पुलिस स्टेशन में बयान दर्ज कराया है। पुलिस ने स्टोर के खिलाफ महिलाओं के सम्मान के साथ खिलवाड़ करने का मामला दर्ज कर लिया है।पुलिस ने शोरूम से कुछ हार्ड डिस्क और कैमरे बरामद किए हैं। वहीं, गोवा के सभी शोरूम के चेंजिंग रूम की जांच के आदेश दे दिए हैं। लोबो ने कहा है कि वे शनिवार को इस बारे में गोवा पुलिस के डायरेक्टर जनरल से बातचीत करेंगे।
चार महीने पहले लगा था कैमरा
स्टोर के स्टाफ के मुताबिक, कैमरा करीब चार महीने पहले इंस्टॉल किया गया है। इसकी फुटेज मैनेजर के ऑफिस में रिकॉर्ड होती है। लोबो के मुताबिक, मैनेजर के दफ्तर में लगे कम्प्यूटर में काफी फुटेज रिकॉर्ड है। हालांकि, शोरूम का मैनेजर शुक्रवार को छुट्टी पर था। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि आखिर इस कैमरे को किसने लगवाया?
कंपनी की सफाई
फैब इंडिया के एमडी विलियम बिसेल ने एक चैनल से बातचीत में कहा, ''हमारे सभी स्टोर पर सिक्युरिटी कैमरा लगाए गए हैं। कैमरा वहीं लगाए गए हैं, जहां से सामान चोरी होने का अंदेशा होता है। ट्रायल रूम्स के अंदर कैमरे नहीं होते। हम मामले की जांच कर रहे हैं। हमारी टीम उस शोरूम की रिकॉर्डिंग्स की जांच कर रही है। बीजेपी एमएलए लोबो ने जो कुछ कहा है, उस पर हम फिलहाल कुछ कहने की स्थिति में नहीं हैं।'

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग प्रदेश कांग्रेस कमेटी के चेयरमेन निज़ाम कुरैशी ,,कोर्डिनेटर कार्यालय प्रभारी मक़सूद अहमद आगामी पांच अप्रेल को एक दिवसीय प्रवास पर कोटा आ रहे है वोह फातेहाँ वेलफेयर सोसाइटी के सामूहिक विवाह सम्मेलन में शामिल होंगे ,,इसी दिन कोटा संभाग अल्पसंख्यक विभाग के कार्यकर्ताओं की बैठक भी होगी ,,,,,,,,,,,कोटा संभाग अलसपंख्य्क विभाग प्रदेश कांग्रेस कमेटी के चेयरमेन एडवोकेट अख्तर खान अकेला ने बताया की संभाग स्तर की बैठक की अध्यक्षता निज़ाम कुरैशी करेंगे जबकि कोऑर्डीनेट मक़सूद अहमद करेंगे ,,,बैठक में राजस्थान कांग्रेस के सह प्रभारी मिर्ज़ा इरशाद बेग भी मौजूद रहेंगे ,,एडवोकेट अख्तर खान अकेला ने बताया की बैठक में कोटा ,,बूंदी ,,बारा ,,झालावाड़ के सभी जिला अध्यक्ष ,,कार्यकारिणी सदस्य ,,,संभाग को ऑर्डिनेटर ,,,उप चेयरमेन सहित सभी पदाधिकारी रहेंगे जिनमे रेहाना खान ,,रहीम अहमद ,,लियाक़त अली लिक्कु ,,प्रदेश प्रवक्ता अज़ीज़ सिद्दीक़ी ,,,ज़ाकिर मंसुरी ,,आरिफ नागोरी सहित करीम खान ,,अफ़रोज़ खान व् सभी पदाधिकारी मौजूद रहेंगे ,,,बैठक में कांग्रेस को मज़बूती देने और अल्पसंख्यक विभाग से जुड़े लोगों को अधिक से अधिक कांग्रेस से जोड़कर उन्हें उनका हक़ दिलाने के बारे में विचार विमर्श होगा जबकि बैठक में आगामी पन्द्राह अप्रेल को राजस्थान अल्पसंख्यक विभाग के वृहद सम्मेलन की तय्यरियों पर भी चर्चा की जायेगी ,,,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

हनुमान जयंती विशेष: आज भी जीवित हैं हनुमान,,,,,,,,,


भगवान शिव के आठ रूद्रावतारों में एक हैं हनुमान जी। मान्यता है कि नरक चतुर्दशी यानी कार्तिक कृष्ण चतुदर्शी के दिन हनुमान जी का जन्म हुआ था। भगवान राम त्रेतायुग में धर्म की स्थापना करके पृथ्वी से अपने लोक बैकुण्ठ चले गये लेकिन धर्म की रक्षा के लिए हनुमान को अमरता का वरदान दिया। इस वरदान के कारण हनुमान जी आज भी जीवित हैं और भगवान के भक्तों और धर्म की रक्षा में लगे हुए हैं।
हनुमान जी के जीवित होने के प्रमाण समय-समय पर प्राप्त होते रहें जो इस बात को प्रमाणित करता है कि हनुमान जी आज भी जीवित हैं। 16वी सदी के महान संत कवि तुलसीदास जी को हनुमान की कृपा से राम जी के दर्शन प्राप्त हुए। कथा है कि हनुमान जी ने तुलसीदास जी से कहा था कि राम और लक्ष्मण चित्रकूट नियमित आते रहते हैं। मैं वृक्ष पर तोता बनकर बैठा रहूंगा जब राम और लक्ष्मण आएंगे मैं आपको संकेत दे दूंगा।
हनुमान जी की आज्ञा के अनुसार तुलसीदास जी चित्रकूट घाट पर बैठ गये और सभी आने जाने वालों को चंदन लगाने लगे। राम और लक्ष्मण जब आये तो हनुमान जी गाने लगे 'चित्रकूट के घाट पै, भई संतन के भीर। तुलसीदास चंदन घिसै, तिलक देत रघुबीर।।' हनुमान के यह वचन सुनते ही तुलसीदास प्रभु राम और लक्ष्मण को निहारने लगे।' इस प्रकार तुलसीदा को राम जी के दर्शन हुए।
तुलसीदास की बढ़ती हुई कीर्ति से प्रभावित होकर अकबर ने एक बार तुलसीदास जी को अपने दरबार में बुलाया। तुलसीदास जी को अकबर ने कोई चमत्कार दिखाने के लिए कहा, जिसे तुलसीदास जी ने अस्वीकार कर दिया। क्रोधित होकर अकबर ने तुलसीदास को जेल में डाल दिया। जेल में तुलसीदास जी ने हनुमान की अराधना शुरू कर दी।
इतने में चमत्कार यह हुआ कि बंदरों ने अकबर के महल पर आक्रमण कर दिया। बंदरों के उत्पात से अकबर भयभीत हो गया। अकबर को समझ में आ गया कि तुलसीदास जी को जेल में डालने के कारण हनुमान जी नाराज हो गये हैं। बंदरों के उत्पात का कारण यही है। अकबर ने संत तुलसीदास जी से क्षमा मांगी और उन्हें जेल से मुक्त कर दिया।
तुलसीदास जी से पहले हनुमान जी की मुलाकात त्रेतायुग में महाभारत युद्घ से पहले पाण्डु पुत्र भीम से हुई थी। भीम की विनती पर युद्घ के समय हनुमान जी ने पाण्डवों की सहायता करने का आश्वासन दिया था। माना जाता है कि महाभारत युद्घ के समय अर्जुन के रथ का ध्वज थाम कर महावीर हनुमान बैठे थे। इसी कारण तीखे वाणों से भी अर्जुन का रथ पीछे नहीं होता था और संपूर्ण युद्घ के दौरान अर्जुन के रथ का ध्वज लहराता रहा।
शास्त्रों का ऐसा मत है कि जहां भी राम कथा होती है वहां हनुमान जी अवश्य होते हैं। इसलिए हनुमान की कृपा पाने के लिए श्री राम की भक्ति जरूरी है। जो राम के भक्त हैं हनुमान उनकी सदैव रक्षा करते हैं।

हिन्दू छात्रों को पछाड़ मुस्लिम लड़की ने जीती भगवद गीता चैंपियनशिप

भगवत गीता प्रतियोगिता जीतने वाली मरियम
भगवत गीता प्रतियोगिता जीतने वाली मरियम
मुंबई. यहां जनवरी में भगवद गीता पर आधारित हुई एक प्रतियोगिता में 12 साल की मुस्लिम लड़की मरियम सिद्दिकी ने बाजी मारी है। प्रतियोगिता को इस्कॉन इंटरनेशनल सोसाइटी ने आयोजित किया था।

अंग्रेजी में हुई इस प्रतियोगिता के लिए मरियम ने इस्कॉन के दिए गए अध्ययन सामग्री से तैयारी की थी। मरियम कॉस्मोपॉलिटन हाई स्कूल में पढ़ती है।
प्रतियोगिता में करीब 195 स्कूलों के बच्चों ने हिस्सा लिया था, जिनमें 105 निजी स्कूल और 90 नगर निगम के स्कूल थे। प्रतियोगिता में अधिकतर हिन्दू छात्र भी थे, लेकिन मरियम ने उन्हें पछाड़ कर प्रतियोगिता जीती।
छात्रों को एक महीने की तैयारी के लिए गीता का अंग्रेजी संस्करण दिया गया था और इसके बाद 100 प्रश्नों के साथ एक लिखित परीक्षा ली गई।

क़ुरआन का सन्देश

  
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...