आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

05 अप्रैल 2015

RSS के कार्यक्रम में शामिल हुए उद्योगपति अजीम प्रेमजी, बाद में दी सफाई

फाइल फोटो: अजीम प्रेमजी।
फाइल फोटो: अजीम प्रेमजी।
नई दिल्ली: विप्रो ग्रुप के चेयरमैन अजीम प्रेमजी रविवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल हुए। हालांकि, बाद में उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि उनकी मौजूदगी का मतलब यह नहीं कि वह इस संगठन की विचारधारा को बढ़ावा देते हैं। बता दें कि संघ से जुड़े एक अन्य संगठन राष्ट्रीय सेवा भारती की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के अलावा जीएमआर ग्रुप के चेयरमैन जीएम राव और जीग्रुप के चेयरमैन सुभाष चंद्रा भी मौजूद थे।
राष्ट्रीय सेवा भारती सामाजिक कार्यों से जुड़ी हुई है। प्रेमजी ने कहा कि वह कार्यक्रम में इसलिए मौजूद थे क्योंकि उनके मन में राष्ट्रीय सेवा भारती के किए गए कामों के प्रति सम्मान है। प्रेमजी ने कहा कि अगर विचारों को लेकर कोई मतभेद होता है तो उसे चर्चा के जरिए सुलझाया जा सकता है। प्रेमजी के मुताबिक, महान देश बनने के लिए भ्रष्टाचार, गरीबी, महिला और बाल सुरक्षा समेत कई मुद्दों पर काम करना पड़ेगा। प्रेमजी ने शिक्षा, खासतौर पर प्राइमरी और सेकेंडरी एजुकेशन के महत्व पर भी विशेष जोर दिया।

मध्य प्रदेश: अवैध खनन वाली रेत का डंपर रोका तो सिपाही को कुचला

मृतक सिपाही धर्मेंद्र।
मृतक सिपाही धर्मेंद्र।
ग्वालियर। मध्य प्रदेश के मुरैना जिले के नूराबाद इलाके में अवैध रुप से खनन के बाद रेत ला रहे एक डंपर को जब सिपाही ने रोकने का प्रयास किया तो ड्राइवर ने उसे कुचल दिया और वाहन समेत मौके से फरार हो गया। पुलिस आरोपी की तलाश में है। बता दें कि2012 में मुरैना के ही बानमौर इलाके में आईपीएस अफसर नरेन्द्र कुमार सिंह की हत्या भी इसी तरह कर दी गई थी। खनन माफिया के इशारे पर ट्रैक्टर से कुचलकर उनको मार दिया गया था। मामले की सीबीआई जांच भी हुई थी। आरोपी को दस साल की सजा हुई।
ताजा मामला रविवार सुबह का है। नूराबाद पुलिस का एक दल थाना प्रभारी एसडी मिश्रा के साथ धनेला गांव में एक आरोपी को पकड़ने जा रहा था। उसी दौरान करैह धाम रोड पर एक रेत से भरा डंपर आता दिखाई दिया। चूंकि चंबल नदी में रेत खनन पर रोक है, इसके चलते पुलिस ने अपनी जीप डंपर के पीछे लगा दी और ओवरटेक करके रोक दिया। थाना प्रभारी मिश्रा ने सिपाही धर्मेन्द्र चौहान से कहा कि वह ड्राइवर से पूछताछ करे और डंपर की चाबी निकाल ले। सेना से रिटायर हुए सिपाही धर्मेन्द्र डंपर पर ड्राइवर की साइड से चढ़ गए। इस बीच ड्राइवर ने बैक गियर लगाकर डंपर को पीछे करना शुरू कर दिया। बैक करते में ही डंपर सड़क के किनारे बनी नाली में जाकर गिर गया और इस बीच डंपर पर चढ़े सिपाही धर्मेन्द्र को संभलने का मौका तक नहीं मिला औऱ वह उसकी चपेट में आ गए। उधर, ड्राइवर डंपर के केबिन का कांच तोड़कर भाग गया। धर्मेन्द्र ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

60 साल के हाईकोर्ट जज ने पीएसओ संग 15 साल की लड़की को डूबने से बचाया


60 साल के हाईकोर्ट जज ने पीएसओ संग 15 साल की लड़की को डूबने से बचाया
चंडीगढ़। कोर्ट में किसी की जिंदगी या मौत का फैसला लेने में किसी भी जज को कई बार सालों लग जाते हैं। लेकिन एक फैसला ऐसा था, जिसे लेने में पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट के 60 साल के जस्टिस एम. जियापॉल को सेकेंड का दसवां हिस्सा भी नहीं लगा। बात 30 मार्च की है। वे रोज की तरह सुखना लेक पर मॉर्निंग वॉक कर रहे थे। अचानक एक लड़की को डूबते देखा। तुरंत ही जज साहब उसे बचाने कूद पड़े। वे आधे पानी में थे तभी उनका सिक्योरिटी ऑफिसर भी कूद पड़ा और दोनों लड़की को बचा लाए। जज ने पीसीआर बुला 15 साल की इस लड़की को अस्पताल में भर्ती करवाया और डॉक्टरों को हिदायत दी कि उसकी देखभाल सही से की जाए। पीएसओ यशपाल को उसकी देखरेख में लगाया। खुद मिलने भी पहुंचे। ठीक होने के बाद उसके मां-बाप को 5 हजार रुपए दिए और बच्ची को आगे पढ़ाने की हिदायत दी। पेश है उनकी जुबानी पूरी कहानी...
मैं जज हूं, लेकिन इससे पहले एक इंसान हूूं। किसी की जिंदगी से कीमती दूसरी कोई चीज इस दुनिया में है ही नहीं। किसी की जिंदगी बचाने का मौका मिले तो इससे बड़ा और क्या हो सकता है। मैं ईश्वर का शुक्रगुजार हूं कि मुझे ऐसा मौका मिला। उस दिन मैं सैर पर निकला था। आधा घंटा लेट था।

लेक के रेगुलेटरी एंड पर पहुंचा तो देखा कि एक लड़की डूब रही है और कुछ लोग उसे डूबते देख मदद के लिए चिल्ला रहे हैं। बस कुछ नहीं सूझा। पल भर के लिए भूल गया कि मैं जज हूं और मेरे साथ मेरा पीएसओ यशपाल भी है। पानी में छलांग लगा दी। मुझे देखकर यशपाल भी झील में उतर गया। बीच में मैं थोड़ा स्लो हो गया और यशपाल आगे निकल गया। जैसे ही वह लड़की तक पहुंचा दोनों डूबने लगे। थोड़ी देर में ही अचानक झटके के साथ वह पानी से ऊपर आ गया। लड़की ने उसे कसकर पकड़ रखा था। किसी तरह हम तीनों पानी से बाहर निकले। लड़की को उल्टा लिटाकर उसकी कमर को दबा पेट से पानी निकाला। फिर पीसीआर को फोन किया और लड़की को सेक्टर 16 के अस्पताल पहुंचाया गया। शाम को मैं लड़की को देखने अस्पताल गया।
वह आधी बेहोशी की हालत में ही थी। अगले दिन मैंने सारी जानकारी मांगी तो पता चला कि लड़की नौंवी क्लास में अच्छे नंबर लेकर पास हुई है। पिता रिक्शा चलाता है। वह नहीं चाहता कि लड़की आगे पढ़े। इसी परेशानी में उसने आत्महत्या करने की कोशिश की। फिर मैंने लड़की के माता-पिता को घर बुलाकर समझाया। उनको कुछ पैसे भी दिए। हिदायत दी कि लड़की की पढ़ाई रुकनी नहीं चाहिए, चाहे कुछ भी हो जाए।
पत्नी ने गले से लगाया, बना सबसे यादगार लम्हा
मेरी पत्नी को घटना की जानकारी मिल चुकी थी, लेकिन आधी-अधूरी। उसे लगा था कि मैं डूब गया था। तुरंत वह लेक पर पहुंचीं। देखते ही मुझे गले लगा लिया। ये मेरी जिंदगी का सबसे यादगार लम्हा था। ऐसा अहसास मुझे पूरी जिंदगी में कभी नहीं हुआ था। मैं इसे कभी भूल नहीं पाऊंगा।
लड़की बोली: जिंदगी मिली व जीने का जरिया भी
लड़की अब अस्पताल से घर आ चुकी है। कहती है कि जज साहब ने मुझे नई जिंदगी तो बख्शी ही, जीने का जरिया भी खोल दिया। उनके समझाने के बाद मेरे मां-बाप अब मेरी पढ़ाई में बाधा नहीं बनेंगे। जो आिर्थक मदद मिली है, उससे मेरी पढ़ाई का खर्चा पूरा हो जाएगा।
पीएसओ के प्रमोशन की सिफारिश
जस्टिस ने पीएसओ यशपाल को प्रमोशन और बहादुरी पुरस्कार देने की सिफारिश की है। उन्होंने कहा कि यशपाल ने जिस बहादुरी और समझदारी से लड़की को बचाया उसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। एक मौका था जब लड़की उसे साथ लेकर डूब रही थी। ऐसे मौकों पर ताकत और समझदारी दोनों की जरूरत पड़ती है।

लालू यादव ने किया जनता परिवार में RJD के विलय का एलान, मुलायम को माना नेता

फाइल फोटोः लालू प्रसाद यादव और मुलायम सिंह यादव।
फाइल फोटोः लालू प्रसाद यादव और मुलायम सिंह यादव।
पटना. राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने अपनी पार्टी का जनता परिवार में विलय का एलान कर दिया है। रविवार को पटना में पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में विलय की घोषणा करते हुए लालू ने समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव को अपना नेता माना। बता दें कि जनता परिवार के नए नाम की अभी घोषणा नहीं की गई है। लालू के मुताबिक, विलय की औपचारिक घोषणा जल्द ही मुलायम सिंह यादव करेंगे।
पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक को संबोधित करते हुए लालू ने कहा, ''आज देश में एक निशान और एक मोर्चे की जरूरत है, हम सबके नेता मुलायम सिंह यादव हैं। जनता परिवार के कार्यकर्ता सभी पार्टियों के विलय के बाद जनाधार बढ़ाने के लिए देश के हर हिस्स में जाएंगे और लोगों के सामने बीजेपी-कांग्रेस से इतर अलग राजनीतिक विकल्प रखेंगे।''
जनता परिवार में नेतृत्व को लेकर विवाद, टलता रहा है विलय का मसला
बीजेपी और केंद्र के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए जदयू, आरजेडी और सपा जैसे दलों ने एक साथ आकर जनता परिवार को फिर से जीवित करने की योजना बनाई है। तीन महीने पहले ही इन पार्टियों के विलय की योजना थी, लेकिन नेतृत्व को लेकर बार-बार पेंच फंसता रहा है। पिछले 14 जनवरी को मकर संक्रांति के अवसर पर विलय की घोषणा होने वाली थी, लेकिन जदयू नेता नीतीश कुमार के अचानक बीमार पड़ जाने के कारण विलय पर अंतिम फैसला नहीं हो सका है। अपनी बेटी की शादी मुलायम सिंह के परिवार में करने के बाद मुलायम के प्रति लालू के रूख में नरमी आई है। बता दें कि दो साल पहले लालू को राष्ट्रीय परिषद की बैठक में आरजेडी ने राष्ट्रीय स्तर पर धर्मनिरपेक्ष व समान विचारधारा वाले दलों के साथ तालमेल, गठबंधन सहित किसी प्रकार के निर्णय के लिए अधिकृत किया गया था।
बीजेपी की तर्ज पर आरजेडी की बैठक में की गई हैं तैयारियां
हाल में ही बेंगलुरु में हुई बीजेपी की बैठक के तर्ज पर ही आरजेडी ने अपनी बैठक में तैयारियां की हैं। पटना के होटल मौर्या में कार्यकारिणी की बैठक हो रही है। इसमें 21 प्रदेशों के आरजेडी अध्यक्षों के साथ देशभर के ढाई सौ से अधिक नेताओं का जमावड़ा हुआ है। बीजेपी ने अपनी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में मुख्य रूप से बिहार के चुनाव को लेकर योजना बनाई है, उसी तरह लालू भी अपने नेताओं को चुनाव के लिए तैयार रहने को कह रहे हैं। बता दें कि इसी हाल के अंत में बिहार में विधानसभा का चुनाव होने वाला है।
महाधरना में शामिल हुए थे कई पार्टियों के नेता
जनता परिवार के विलय की दिशा में कुछ महीने पहले हुए ‘महाधरना’ में लालू, नीतीश और मुलायम सिंह की पार्टी के अलावा तीसरे मोर्चे के कई अन्य नेताओं ने भी हिस्सा लिया था। जनता दल सेक्युलर (जदसे) के नेता एवं पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवगौड़ा, इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) के दुष्यंत चौटाला और समाजवादी जनता पार्टी (सजपा) के कमल मोरारका ने भी महाधरना में शिरकत की थी। लालू ने याद दिलाया कि जनता परिवार अतीत में तीन गठबंधन सरकारें बना चुका है।
लालू ने पीएम के मुद्दे पर किया था मुलायम का विरोध
आज समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव को अपना नेता मानने वाले लालू प्रसाद यादव कभी उनके धुर विरोधी रहे हैं। 1990 के दशक में मंडल आयोग के कारण मुलायम और लालू की राहें जुदा हो गईं थी। 1997 में संयुक्त मोर्चे की सरकार के दौरान लालू ने प्रधानमंत्री के रूप में प्रमोट करने के मुद्दे पर मुलायम यादव के नाम का विरोध किया था।

जीवन मंत्र


"नल बंद करने से नल बंद होता है!
"पानी नहीं!
"घड़ी बंद करने से घड़ी बंद होती है!
"समय नहीं!
"दीपक बुझाने से दीपक बुझाता है!
"रौशनी नहीं!
"झूट छुपाने से झूट छुपता है!
"सच नहीं!
"प्रेम करने से प्रेम मिलता है!
"नफरत नहीं!
"दान करने से अमीरी मिलती है!
"गरीबी नहीं!

केजरीवाल का मोदी पर निशाना, बोले-हम जुमले नहीं कहते, वादे पूरे करते हैं

अरविंद केजरीवाल एंटी करप्शन हेल्पलाइन जारी करने के बाद संबोधित करते हुए।
अरविंद केजरीवाल एंटी करप्शन हेल्पलाइन जारी करने के बाद संबोधित करते हुए।
नई दिल्ली: अरविंद केजरीवाल सरकार ने रविवार को दिल्ली में एंटी करप्शन हेल्पलाइन नंबर 1031 को दोबारा से शुरू किया। इस नंबर पर जनता सरकारी कर्मचारियों के उत्पीड़न से संबंधित शिकायत कर सकेगी। आप सरकार ने यह सर्विस पिछली बार 2013 असेंबली चुनाव के बाद बनी 49 दिन की सरकार के दौरान लॉन्च की थी। सर्विस के री-लॉन्च के मौके पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा, ''हम जुमले नहीं कहते, वादे पूरा करते हैं।'' बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने पीएम मोदी द्वारा कथित तौर पर कालाधन देश में वापस लाने और हर भारतीय के खाते में 15-15 लाख रुपए देने का वादा करने को चुनावी जुमला बताया था। केजरीवाल इसी ओर इशारा कर रहे थे।
'मुकेश अंबानी को बचा रही मोदी सरकार'
अरविंद केजरीवाल ने मोदी सरकार पर रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी को बचाने का आरोप लगाया। केजरीवाल ने कहा, ''हमने अपने पिछले कार्यकाल में मुकेश अंबानी के खिलाफ एफआईआर करा दी। भ्रष्टाचार को खत्म करने के वादे के साथ सत्ता में आई एनडीए सराकर ने आदेश पारित कर दिल्ली के एंटी करप्शन ब्रांच की ताकत घटा दी। एनडीए सरकार ने आदेश पारित कर दिया कि दिल्ली एंटी करप्शन ब्रांच केवल दिल्ली सरकार के ज्यूरीडिक्शन में आने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर सकती है। यह सिर्फ मुकेश अंबानी को बचाने के लिए किया गया। ''
'तीनों बड़े वादे पूरे किए'
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि चुनाव के वक्त उन्होंने तीन बड़े वादे किए थे। उन्होंने कहा, ''हमने लोगों से बिजली के दाम आधे करने, पानी मुफ्त करने और भ्रष्टाचार मुक्त दिल्ली बनने के वादे किए थे। पहले दो वादे हमने पूरे कर दिए। आज हम तीसरा वादा पूरा करने आए हैं, जिसके तहत दिल्ली को भ्रष्टाचार मुक्त बनाना है।''

क़ुरआन का सन्देश

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...