आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

07 अप्रैल 2015

1000 करोड़ का व्यापार छोड़ लेंगे वैराग्य, रथ पर सवार होकर लुटाए पैसे


1000 करोड़ का व्यापार छोड़ लेंगे वैराग्य, रथ पर सवार होकर लुटाए पैसे
जोधपुर. सिरोही निवासी भंवरलाल डोसी एक हजार करोड़ रुपए की कंपनी के मालिक हैं। कंपनी का सालाना टर्न ओवर ही 350 करोड़ रुपए हैं। कई देसी-विदेशी कंपनियों के साथ टाइअप और उद्याेग जगत में बड़ा नाम भी, लेकिन 31 मई से डोसी इन सबका परित्याग कर देंगे।
30 हजार से शुरू किया था धंधा
बिजनेस में आपका रोल मॉडल कौन शख्स रहा, पूछने पर डोसी कहते हैं बिजनेस-वैराग्य सब में एक ही आदर्श है -अनुशासन। डोसी 33 साल पहले 30 हजार रुपए लेकर दिल्ली गए थे। प्लास्टिक रॉ मैटेरियल काम शुरू किया। धीरे-धीरे टर्न ओवर 350 करोड़ रुपए पहुंचाया।
अभिवादन समारोह में हुआ अभिनंदन
जस्टिस राजेश बालिया ने मंगलवार को महावीर कॉम्पलेक्स में मंडार निवासी भंवरलाल डोसी के अभिनंदन समारोह में बोलते हुए कहा कि डोसी बड़े व्यक्ति होते हुए भी उन्होंने मोक्ष का संकल्प लिया, इससे बड़ा कोई कार्य नहीं हो सकता। जस्टिस प्रकाश टाटिया ने कहा कि साधु जीवन कठिन है। साधन और संसाधनों का त्याग कर डोसी जैसे व्यक्ति संयम मार्ग पर चलने को आगे आए हैं, यह बड़ी बात है। इसके साथ ही डोसी के पक्ष में कई लोगों ने अपनी बात रखी।
रथ पर सवार होकर निकले डोसी
कार्यक्रम से पहले मुमुक्षु भंवरलाल डोसी का गाजोंबाजों के साथ जलजोग चौराहे से वरघोड़ा निकाला। वरघोड़े में जैन समाज की विभिन्न संस्थाओं के लोगों ने भाग लिया। वरघोड़े में जयकारे लगाते लोग शामिल हुए। दीक्षार्थी डोसी रथ पर सवार थे और वे लोगों का अभिवादन स्वीकार कर पूरे मार्ग में वर्षिदान कर रहे थे।

किसान रैली को सुपर हिट करने के लिए,,,,,,,,,

आगामी उन्नीस अप्रेल को भूमि अधिग्रहण बिल और किसानो को उनका हक़ दिलाने के मामले में कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी द्वारा बुलाई गई किसान रैली को सुपर हिट करने के लिए राजस्थान प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष सचिन पायलेट ने अपने कुछ युवा प्रदेश कांग्रेस कमिटी के समर्पित साथियों के साथ मिलकर ऐसी कारगर कार्य योजना तय्यार की है जिससे राजस्थान के हज़ारो हज़ार किसान एक साथ क्रांतिकारी ऐतिहासिक आंदोलन कारियों की तरह बेहतर प्रबंधन के तहत दिल्ली पहुंचेंगे ,,,,,,,,,,आगामी नो अप्रेल को प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रभारी गुरुदास कामत ,,सहप्रभारी मृजा इरशाद बेग की उपस्थिति में आयोजित रैली को सफल बनाने के लिए एक कार्र्ययोजना पर चर्चा कर उसे अंतिम रूप दिया जाकर किसानो को एक साथ कुशल प्रबंधन के तहत दिल्ली कुछ करने की योजना की घोषणा की जा सकती है ,सचिन पायलेट के विश्वसनीय युवा क्रांतिकारी कोंग्रेसी साथी इस कार्ययोजना को अंतिम रूप से अंजाम देने के लिए दिलो जान से लगे है ,,,,,,,,,,,,,,अगर किसानो के आंदोलन की इस रैली में हज़ारो हज़ार किसान एक साथ रैली में पहुंचाने में सचिन और उनके सहयोगी युवा साथी सफल हो गए तो यह देश में अपने आप में एक नया क्रांतिकारी इतिहास होगा ,,और रैली जैसे कार्यक्रमों में एक आदर्श ,,सुव्यवस्थित ,,कुशल प्रबंधन ,,सुरक्षित व्यवस्था की शुरुआत होगी ,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

तुम ज़िदगी ना सही

तुम ज़िदगी ना सही
दोस्त बनकर तो ज़िदगी मे आओ
तुम हसी ना सही
मुसकान बनकर तो ज़िदगी मे आओ।
तुम हकीकत ना सही
खयाल बनकर तो ज़िदगी मे आओ
तुम नज़र ना सही
याद बनकर तो ज़िदगी मे आओ।
तुम दिल ना सही
धड़कन बनकर तो ज़िदगी मे आओ
तुम गज़ल ना सही
सायरी बनकर तो ज़िदगी मे आओ।
तुम खुशिया ना सही
गम बनकर तो ज़िदगी मे आओ
तुम पास ना सही
एहसस बनकर तो ज़िदगी मे आओ।
तुम कल ना सही
आज बनकर तो ज़िदगी मे आओ
तुम ज़िदगी ना सही
दोस्त बनकर तो ज़िदगी मे आओ..

परीक्षा का खौफ: तीसरी क्लास में पढ़ने वाली आठ साल की लड़की ने किया आत्मदाह

फोटो: मृतक हिरल।
फोटो: मृतक हिरल।
राजकोट। गुजरात के राजकोट में परीक्षा के खौफ में एक आठ साल की लड़की द्वारा आत्मदाह करने का मामला सामने आया है।
पीड़िता की पहचान हिरल मनसुखभाई गणंदिया के रूप में हुई है। वह तीसरी क्लास में पढ़ती थी। हिरल की मां भावनाबेन व पिता मनसुखभाई मजदूर हैं। तीन संतानों में हिरल सबसे छोटी थी।यहां भगवतीपुरा इलाके में रहने वाले हिरल के घरवालों ने बताया कि परीक्षा करीब होने की वजह से हिरल काफी डरी हुई थी। उसके माता-पिता मंगलवार सुबह मजदूरी करने के लिए निकले थे। दोपहर को हिरल की मां जब घर पहुंचीं तो उन्होंने उसे बेहद झुलसी हुई अवस्था में पाया। इसके बाद, मां-बाप ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया। अस्पताल ले जाते वक्त हिरल लगातार बोल रही थी, ''पापा मुझे स्कूल नहीं जाना। मुझे कुछ नहीं आता है।'' मंगलवार शाम उसकी मौत हो गई। पुलिस ने हिरल के माता-पिता का बयान दर्ज करके मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है।

बेटी पढ़ाओ ,,परिवार बचाओ के नारे को बुलद करते हुए राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमिटी के सचिव दानिश अबरार ने कहा के बेटियों को दीनी तालीम के साथ साथ दुनियावी तालीम में आगे आना होगा

बेटी पढ़ाओ ,,परिवार बचाओ के नारे को बुलद करते हुए राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमिटी के सचिव दानिश अबरार ने कहा के बेटियों को दीनी तालीम के साथ साथ दुनियावी तालीम में आगे आना होगा और इसके लिए हमे पुरे राजस्थान में पुरे हिन्दुस्तान में एक सकारात्मक माहोल पैदा कर बेटियों की पढ़ाई में आ रही सभी बाधाये दूर कर उन्हें सहूलियतें देना होंगी ताकि ,,समाज सुधरे ,,देश सुधरे और देश विकसित हो सके ,,,,दानिश अबरार बूंदी में आयोजित ख्वाजा गरीब नवाज़ वेलफेयर सोसाइटी द्वारा आयोजित बेटी और बेटा प्रतीभा सम्मान समारोह को सम्बोधित कर रहे थे ,,दानिश अबरार ने कहा के मुस्लिम समाज के बच्चे ,,बेटियां पढ़ना चाहती है ,,उनका शैक्षणिक स्तर ओरो से बेहतर हो रहा है लेकिन सुविधाओ ,,के अभाव में बेटियों की प्रतिभाये उजागर नहीं हो पा रही है ,,,दानिश अबरार ने ख्वाजा गरीब नवाज़ सोसाइटी के लियाक़त अली लिक्कु और मौलाना सहित सभी आयोजको को मुबारकबाद देते हुए कहा के बूंदी में माता तुल्य श्रीमती ममता शर्मा पूर्व राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग की चेयरमेन और मेरे भाई समर्थ शर्मा जो प्रदेश कांग्रेस कमिटी में मेरे साथ सचिव है उनके होते हुए अल्सपंख्य्कों के विकास और उनके हक़ों के संघर्ष के लिए हमे चिंता करने की ज़रूरत नहीं है ,,क्योंकि सही मायनों में ममता शर्मा एक संरक्षक ,,एक पथप्रदर्शक की तरह समर्थ शर्मा को निर्देश देकर कार्य कर रही है ,,,दानिश अबरार ने अपने निजी प्रयासों और संघर्ष से बूंदी राजकीय महाविद्यालय में विकट परिस्थितियों के बावजूद भी उर्दू विषय खोलने के सफल प्रयासों के लिए समर्थ शर्मा का आभार व्यक्त किया ,,,,प्रतिभा सम्मान समारोह में बोलते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव समर्थ शर्मा ने कहा के ऐसे कार्यक्रम होते रहना चाहिए ताकि प्रतिभाओं का उत्साहवर्धन होता रहे ,,,समर्थ शर्मा ने कहा के में हर वक़्त अल्सपंख्य्कों के हको के लिए उनसे मिलकर उनके हक़ दिलवाने के मामले संघर्ष करने को तत्पर हूँ ,,समर्थ शर्मा ने कहा के अल्पसंख़्यकों को शैक्षणिक सहूलियतें मिलना चाहिए और सियासी भागीदारी भी मिलना चाहिए ताके विकास का संतुलन बना रहे ,,,,,,,प्रतीभा सम्मान समारोह में प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्सपसंख्य्क विभाग के कोटा संभाग चेयरमेन एडवोकेट अख्तर खान अकेला ने आयोजकों को इस कार्यक्रम के लिए मुबारकबाद देते हुए कहा के बूंदी ज़िले के अल्सपंख्य्क समाज के सभी जाती से संबंधित छात्र छात्राओं को अल्सपंख्य्क विभाग से सभी सरकारी सहूलियतें मिले ,,छात्रव्रत्ति ,,ऋण योजनाओ का लाभ ,,,,स्वरोजगार योजनाओ का लाभ मिले इसके लिए भी सोसाइटी के कारकुनों को प्रयास करना चाहिए ,,अख्तर खान अकेला ने कहा के बूंदी ज़िले के किसी भी एक वार्ड को गोद लेकर अगर उस वार्ड को आदर्श वार्ड समस्यामुक्त बनाने के लिए सोसाइटी के लोग भाग संख्या वाइज़ बाँट कर हर भाग संख्या में शिक्षा ,,राशनकार्ड ,,चिकित्सा ,,पेंशन ,,,वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाना ,,,बस्ती की समस्याओं के समाधान सहित ज़रूरी समस्याओं का सर्वेक्षण करवाकर उस वार्ड में सरकारी सहूलियतें दिलवाकर या फिर भाभा शाहो से मदद दिलवाकर अगर एक वार्ड भी हम समस्यामुक्त आदर्श वार्ड बनाने में कामयाब होते है तो इससे देश भर में एक मिसाल क़ायम होगी ,,समारोह में बूंदी जिला उप प्रमुख सत्येन्द्र मीणा ने कहा के अल्पसंख्य्क समाज के हितो के संघर्ष के लिए उन्हें उनका हक़ दिलाने के लिए आधी रात को भी अगर मुझे पुकार जाएगा तो मुझे आप अपने साथ पाओगे ,,सत्येन्द्र मीणा ने स्वीकार किया के अल्पसंख्यक खासकर मुस्लिम समाज के लोग आज भी विभिन्न समस्याओं से जूझ रहे है जिनका निराकरण हमे एक जुट होकर करना होगा ,,,,,,,,,सम्मेलन में लियाक़त अली लिक्कु ने स्वागत भाषण दिया भाषण दिया ,,,जबकि मौलाना ने धन्यवाद ज्ञापित किया ,,,समारोह में ख़ास तोर से बंजारा फाउंडेशन के राष्ट्रिय अध्यक्ष कैलाश बंजारा ,,,तबरेज़ पठान ,,,कोटा देहात अल्पसंख्यक विभाग प्रमुख अब्दुल करीम खान भी उपस्थित थे ,,,,,,,,,,,,,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

नवीन जिंदल पर रेप केस: महिला-जज में हुए ये 13 सवाल-जवाब और खारिज हुई अर्जी

जिंदल और उनके लोगों पर रेप का आरोप लगाने वाली महिलाएं
जिंदल और उनके लोगों पर रेप का आरोप लगाने वाली महिलाएं
नई दिल्ली. कांग्रेस नेता और उद्योगपति नवीन जिंदल के खिलाफ रेप की याचिका सुप्रीम कोर्ट में खारिज हो गई है। सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ जज टी.एस. ठाकुर और जस्टिस ए.के. गोयल की बेंच ने याचिका खारिज करते हुए याचिकाकर्ता को हाईकोर्ट जाने की छूट दे दी।
दो महिलाओं में से एक ने जिंदल के मैनेजर पर जबकि दूसरी ने खुद नवीन जिंदल और उनके लोगों पर रेप के आरोप लगाए थे। जिंदल के मैनेजर पर रेप का आरोप लगाने वाली महिला ने कहा था कि जिंदल के इशारे पर 2013 में उसके साथ रेप किया गया क्योंकि उसने रायगढ़ स्थित जमीन उन्हें बेचने से इनकार कर दिया था। दूसरी महिला का आरोप था कि जमीन नहीं देने पर साल 2001 और 2010 में उसके साथ जिंदल और उनके लोगों ने रेप किया था।
मंगलवार को जस्टिस टीएस ठाकुर व जस्टिस एके गोयल की पीठ के समक्ष दोनों महिलाओं को वकील एमएल शर्मा ने सुप्रीम कोर्ट के कोर्ट नंबर दो में पेश किया। एक जून, 2013 को रायगढ़ (छत्तीगढ़) में जिंदल के इशारे पर मैनेजर द्वारा बलात्कार का आरोप लगाने वाली महिला से जस्टिस ठाकुर ने कई सवाल किए। सवाल-जवाब इस तरह चला-
1-तुम्हारे पति का क्या नाम है, काम क्या करती हो, जवाब-पति का नाम............., नर्स हूं।
2-आप बाहर क्यों खड़ी थीं। जवाब- मुझे डॉक्टर के पास पहुंचना था और देर हो रही थी। (याचिका में आरोप लगाया था कि एक जून, 2013 को उसने कार में लिफ्ट ली थी और उसी में उसके साथ बलात्‍कार हुआ था)
3- लेकिन, तुम तो नर्स हो, रात को डॉक्टर की जरूरत क्यों पड़ गई। जवाब- मेरी तबीयत खराब थी।
4- तुमने अंजान लोगों से लिफ्ट क्यों ली। जवाब-मैं पहले भी लिफ्ट ले चुकी हूं।
5-एसे कितनी बार लिफ्ट ली है तुमने। जवाब–दो-तीन बार।
6-तुम्हारे पति को पता है कि तुम दिल्ली (पेशी के लिए) आई हो। जवाब- नहीं, मां को बता के आई हूं।
7-क्या आपने अपने पति को हादसे के बारे में बताया, जवाब- सिर्फ अपनी मां को बताया।
8-पति को क्यों नहीं बताया। जवाब न देते हुए महिला रोने लगी।
9- तुम्हें पता है तुम्हारी याचिका क्या है। जवाब- हां (याचिका में मामला दर्ज कर सीबीआई या स्वतंत्र एजेंसी से जांच कराए जाने की गुजारिश की गई है)
10- तुम्हें यहां (दिल्‍ली) आने के लिए ट्रेन में किसने बिठाया। जवाब- मैं खुद से बैठी थी।
11- तुम्हें किसने बोला कि दिल्ली जाओ। जवाब- खुद आई हूं। (याचिका के पीछे कोई साजिश होने की आशंका के मद्देनजर सवाल)
12- एमएल शर्मा (वकील) के बारे में तुम्हें किसने बताया। जवाब-लोगों से पता चला।
13- दिल्ली तक की टिकट का खर्च कितना था जवाब- 600 रुपये का ट्रेन टिकट लगा। मेरे पास कुल दो हजार रुपये थे।
जस्टिस ठाकुर ने इतना पूछने के बाद याचिका खारिज करने का आदेश दे दिया। इसके बाद वकील एमएल शर्मा ने कहा, माई लार्ड यदि यहां याचिका खारिज हो गई तो इन महिलाओं को इंसाफ नहीं मिल पाएगा। तब जस्टिस ठाकुर ने याचिका को 'डिस्मिस एज विदड्रॉन' यानी कि दायर याचिका वापस लेने की मांग स्वीकार करते हुए हाईकोर्ट जाने का निर्देश जारी किया।
वकील का बयान
महिला के वकील एमएल शर्मा के मुताबिक, जिस पीड़ित महिला से सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश की ओर से सवाल किए गए हैं, उनके मामले में सीधे तौर पर शीर्षस्थ अदालत का दरवाजा खटखटाया गया, क्योंकि राज्य में उसकी जान को खतरा था। उस पर हमले भी हुए हैं, जिसके संबंध में पुलिस को शिकायत दी गई है। लेकिन आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई। दूसरी महिला, जिससे मंगलवार को कोई सवाल नहीं हुआ, के मामले को हाईकोर्ट में दायर किया गया था। बाद में सुप्रीम कोर्ट से स्थानांतरण की मांग की थी। दोनों को सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचने में जान का जोखिम उठाना पड़ा है। लेकिन मैं बिल्कुल हताश नहीं हूं, उन्हें इंसाफ दिलाकर रहूंगा। कानून सबके लिए बराबर है।

अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश अध्यक्ष निज़ाम कुरैशी ने कोटा संभाग के कार्यकर्ताओं से एक जुट होकर कांग्रेस की रीती ,,नीतियों के प्रचार प्रसार के साथ लोगों का हमदर्द बनकर उनका दिल जीतने की कोशिशों में जुटने आह्वान किया है

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश अध्यक्ष निज़ाम कुरैशी ने कोटा संभाग के कार्यकर्ताओं से एक जुट होकर कांग्रेस की रीती ,,नीतियों के प्रचार प्रसार के साथ लोगों का हमदर्द बनकर उनका दिल जीतने की कोशिशों में जुटने आह्वान किया है ,,ताकि आगामी चुनावों में इसका लाभ कांग्रेस की बेहतर छवि बनने से कांग्रेस को मिल सके ,,, निज़ाम कुरैशी कोटा संभाग अल्पसंख्यक विभाग के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों की बैठक को सम्बोधित कर रहे थे उन्होंने कहा के अल्पसंख्यक समाज में मुस्लिम ,,सिक्ख ,,जैन ,,बौद्ध ,,ईसाई सभी को साथ लेकर चलना है और अल्पसंख्यक कल्याण विभाग से मिलने वाली सुविधाये ,,योजनाये अधिकतम लोगों तक पहुंचे इसके लिए संघर्ष करना है ,,,,,बैठक का संचालन करते हुए प्रदेश को ओर्डीनेटरर कार्यालय प्रभारी मक़सूद अहमद ने कहा के संभाग के सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओें को संभाग के चेयरमेन एडवोकेट अख्तर खान अकेला के निर्देशों पर बूथ वाइज़ ,,भाग संख्या वाइज़ सर्वे कर अपने कार्यकर्ताओं की सूचि तय्यार करना है ,,जो प्रदेश कार्यालय में जमा रहगेगी ,, मक़सूद अहमद ने कहा के युवा शक्ति हो ,,चाहे अल्सपंख्य्क हो ,,चाहे किसान हो ,,मज़दूर हो सभी को भाजपा सरकार ने ठगा है और अब पीड़ितों शोषितों को हमे मिल जुलकर इंसाफ दिलाने के लिए संघर्ष करना है ,,,,,बैठक को सम्बोधित करते हुए कोटा संभाग के चेयरमेन एडवोकेट अख्तर खान अकेला ने कहा के हमे टीम भाव से परस्पर मतभेद और गुटबाज़ी भुलाकर काम करना है ,,उन्होंने आश्वस्त किया के जल्दी ही कोटा संभाग में जिला स्तर की कार्यकारिणियों और जिला इकाइयों का गठन कर लिया जाएगा ,,बैठक में प्रवक्ता अज़ीज़ सिद्दीक़ी ,,उप चेयरमेन लियाक़त लिक्कु ,,,ज़ाकिर मंसूरी ,,,बबला खान ,,,रहीम खान ,,,रेहाना खान ,,अब्दुल खालिद ,,,आरिफ नागोरी ,,अशफ़ाक़ हुसेन नियाज़ी ,,,शहादत अंसारी ,,,अब्दुल करीम खान पिंकी ,, रईस खान ,,तबरेज़ पठान ,,हाफ़िज़ अब्दुल रशीद क़ादरी ,सहित कोटा ,,बूंदी ,,बारां ,,झालावाड़ ,,सहित क़स्बे और आंचलिक कार्यकर्ता उपस्थित थे ,,,,,,,,,,,, बैठक के बाद सभी कार्यकर्ता और पदाधिकारी कांग्रेस के वरिष्ठ कार्यकर्ता और सलामन पंचायत समिति के प्रदेश अध्यक्ष अब्दुल सलाम जर्रा का आकस्मिक निधन होने पर सूरजपोल स्थित उनके निवास पर पहुंचे जहाँ प्रदेश अध्यक्ष निज़ाम कुरैशी ,,राजस्थान प्रदेश कांग्रेस सह प्रभारी मिर्ज़ा इरशाद बेग ने दुआए मग़फ़ेरत पढ़कर अब्दुल सलाम जर्रा की रूह के सुकून के लिए दुआए मग़फ़ेरत की ,,,,,,,,,इस दौरान बंजारा फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष कैलाश बंजारा भी उपस्थित थे ,,,,,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

सरकार द्वारा हाईकोर्ट बेंच कोटा में खोलने के वायदे के बाद मुकर जाने को लेकर कोटा के वकील आक्रोशित हो गए

राजस्थान सरकार द्वारा हाईकोर्ट बेंच कोटा में खोलने के वायदे के बाद मुकर जाने को लेकर कोटा के वकील आज आक्रोशित हो गए और एक जुट होकर सरकार ,,विधि मंत्री के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सभी वकीलों ने एक दिन का सांकेतिक बहिष्कार कर अपना विरोध प्रदर्शन किया ,,,,,,,आज सुबह अख़बारों में विधि मंत्री और राजेन्द्र राठोड द्वारा हाईकोर्ट की बेंच की सम्भावनाओ से इंकार का बयान देने से सभी वकीलों में आक्रोश व्याप्त हुआ ,,ध्यान रहे के कोटा के वकील पन्द्राह सालों से लगातार हाईकोर्ट बेंच की स्थापना को लेकर आन्दोलनरत है और प्रत्येक शनिवार को इस मामले में कार्यस्थगित रखकर विरोध दर्ज कराया जाता है ,,हायकोर्ट बेंच की मांग को लेकर अब तक कोटा में आठ सो दिन से भी अधिक कार्य स्थगित हो चुका है ,,,,,,,,,,,,कोटा में क्रांतिकारी आंदोलन के दौरान भाजपा के सांसद ओम बिरला ,,विधायक चन्द्रकान्ता मेघवाल ,,भवानी सिंह राजावत ,,प्रह्लाद गुंजल सहित सभी भाजपा के नेताओां ने लिखित में कोटा के वकीलों की मांगो का समर्थन कर भाजपा सरकार आने पर इन सभी मांगो को मानने का विश्वास दिलाया था जबकि खुद वसुंधरा सिंधिया ने भी मुख्यमंत्री बनने के पहले सार्वजनिक रूप से कोटा की जनता से वकीलों की मांग का समर्थन करते हुए इन्हे शीघ्र पूरा करने का वचन दिया था ,, लेकिन सत्ता में आते ही सभी वायदों से यह नेता मुकर गए है ,,,देखते है इस आंदोलन में अब वकीलों का रुख पहले की तरह ही सरकार के मंत्रियों का घेराव ,,,प्रदर्शन ,,पुतले जलाने और तिये की बैठक करने जैसा होता है ,,या फिर कोई बदलाव होता है यह तो वक़्त ही बताएगा ,,,,,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोटा के समाजसेवक ,,प्रख्यात कवि ,,शायर ,,पूर्व पार्षद उमर सी आई डी

कोटा के समाजसेवक ,,प्रख्यात कवि ,,शायर ,,पूर्व पार्षद उमर सी आई डी को यहां आयोजित स्वतंत्र टेलर यूनियन का निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित किया गया ,,,जानकी देवी बजाज महाविद्यालय के निकट स्थित बांस वाले बाबा के यहां आयोजित चार सो से भी अधिक टेलर यूनियन के सदस्यों ने एक राय होकर उमर सी आई डी से नेतृत्व संभालने का आग्रह किया ,,,,उमर सी आई डी ने कार्यभार ग्रहण करने के बाद कहा के टेलर एसोसिएशन के सभी सदस्यों को एक जुट कर उनके हक़ दिलाने के लिए शीघ्र ही एक कार्ययोजना तैयार कर सरकार की योजनाओ का लाभ भी सदस्यों को दिलवाने का प्रयास किया जाएगा जबकि सदस्यों की पारिवारिक समस्याओं के निराकरण में भी एसोसिएशन कंधे से कंधा मिलाकर साथ रहेगी ,, उमर सी आई डी के निर्वाचन पर बंजारा फाउंडेशन के राष्ट्रिय अध्यक्ष कैलाश बंजारा ,,खिदमत ओर्गेनाइज़ेशन के अब्दुल रशीद क़ादरी ,,,वक़्फ़ कमिटी के तबरेज़ पठान ,,सुल्तानपुर के पूर्व उप प्रधान रईस खान ,,जंगलीशाह बाबा दरगाह के गद्दी नशीन हाजी अज़ीज़ जावा ,,मौलाना रौनक ,,,,पूर्व पार्षद शहनाज़ कुरैशी ,,,पार्षद मोहम्मद हुसेन ,,शाहनवाज़ खान ,सहित कई दर्जन लोगों ने उन्हें मुबारकबाद देते हुए टेलर एसोसिएशन के कल्याणकारी कार्यक्रमों में कंधे से कंधा मिलाकर साथ रहने का आश्वासन दिया है ,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

उल्लू और शौहर

उल्लू और शौहर में क्या फर्क होता है ?
*
*
शौहर को उल्लू बनाया जा सकता है,
*
*
'उल्लू इतना उल्लू भी नहीं कि 'शौहर बन जाए

मक्का शहर

मक्का शहर
दुनिया का सबसे बेहतर सबसे उत्तम और सबसे उन्नत शहर
किसी भी मायने किसी भी नज़रिये से देख लिया जाये ।
चोरी - नहीं
हत्या - नहीं
बलात्कार - नहीं
शोषण - नहीं
सम्पदा - सबसे अधिक
विदेशी आवागमन - सर्वाधिक
किसी भी प्रकार का टैक्स - बिलकुल नहीं
पेट्रोलियम - फ़िल्टर पानी के भाव
चिकित्सा - निशुल्क
बिजली - निशुल्क
पानी - निशुल्क
ईमानदारी ऐसी की कही ताले नहीं लगाये जाते ।
उपभोग के साधन - दुनिया में सबसे बेहतर
resources - VVIP level
economy - best
infrastructue - top level
Import /export - expert quality
governance - best quality
Management - human interruptable
Law and order - best in case
आखिर क्या कारण है की एक बंजर रेगिस्तान में बसा शहर आज दुनिया में सबसे उन्नत है जबकि हमारे प्यारे रसूल के आने से पहले गैर मुस्लिम इसे जो होने और जैसा होने का दावा करते हैं।
क्या ये गैर मुस्लिम ऐसा उन्नत और पाक शहर दुनिया के किसी भी कोने में बना के दिखा सकते हैं।
कितनी भी दलील दे दो इस्लाम और मुसलमानो के खिलाफ
ये इस्लाम ही है जो इसे दुनिया में सबसे बेहतर बनाता है।
खुली चुनौती हे
ये वो शहर ऐ जो हज करने का खर्च भी खुद देता और security amount भी वापस कर देता है । जिसे indian सरकार खा जाती

भाषा का फर्क

भाषा का फर्क देखिए ,,,,,,,
अगर पत्नी को हिंदी में कहो कि
तुम हत्यारिन लग रही हो
रात का ख़ाना नहीं मिलेगा
लेकिन अगर आपने उर्दू में कहा कि
कातिल लग रही हो
तो शाम कि चाय भी पकोड़ों के साथ मिलेगी
😛

रांची में बिना नंबर प्लेट की बाइक चलाने पर धोनी का कटा चालान

रांची में बिना नंबर प्लेट की बाइक चलाने पर धोनी का कटा चालान
रांची। रांची। टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी पर रांची ट्रैफिक पुलिस ने बाइक पर गलत जगह नंबर लगाने के आरोप में 450 रुपए जुर्माना लगाया है। घटना मंगलवार की है। धोनी की बाइक पर नंबर मडगार्ड पर अंकित था। ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक, सोमवार को शहर में धोनी के घूमने के दौरान पुलिस की नजर नहीं पड़ी थी। मंगलवार को अखबार में बाइक का फोटो देखने के बाद गलती का पता चला। इसलिए उनका फाइन काटा गया। ट्रैफिक एसपी कार्तिक एस ने बताया कि जगन्नाथपुर यातायात प्रभारी ने फाइन काटा। फाइन की राशि लेने के लिए वह मंगलवार की रात धोनी के घर पहुंचे और फाइन की रसीद उनके घरवालों को दी। धोनी के पिता पान सिंह ने जुर्माने की राशि भरी।
क्या है मामला
धोनी सोमवार की सुबह बिना सुरक्षा घेरे के अपनी बुलेट से निकले और तीन घंटे तक रांची की सड़कों पर घूमते रहे। इस दौरान धोनी जिस हल्के हरे रंग की बुलेट पर सवार थे, उसमें आगे की नंबर प्लेट नहीं थी। हालांकि, बाइक का नंबर मड गार्ड पर लिखा था। मंगलवार को ट्रैफिक पुलिस ने अखबारों में छपे फोटो देखकर बाइक का चालान काटा।

हम सब

हम सब जनाब अख्तर खान अकेला साहब के साथ कंधे से कन्धा मिला कर
अल्प संख्यक विकास के लिए कार्य करेगे।।
में प्रदेश अध्यक्ष निज़ाम कुरैशी साहब का शुक्रगुज़ार हूँ।। जिन्होंने अल्प संख्यकों के हम दर्द लगनशील ऊर्जावान हरदिल अज़ीज़ मेरे बड़े भाई जनाब अख्तर खान अकेला साहब को कोटा संम्भागीय अध्यक्ष बनया।।।और साथ ही मेरे जैसे नाचीज को मेरे बड़े भाई अख्तर खान अकेला साहब की जेरे निगरानी काम करने को चुना।।
मौहम्मद आरिफ़ नागौरी
कोटा संम्भागीय को-ऑर्डिनेटर
प्रदेश काँग्रेस कमेठी
अल्प संख्यक विभाग
राजस्थान - 09680888118

क़ुरआन का सन्देश

   
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...