आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

12 अप्रैल 2015

पटना: अमित शाह की रैली से पहले मैदान में उड़ता मिला ड्रोन, दो लोग हिरासत में

जब्त किए गए ड्रोन को दिखाता पुलिसकर्मी।
जब्त किए गए ड्रोन को दिखाता पुलिसकर्मी।
पटना. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की रैली से पहले रविवार को पटना के गांधी मैदान में ड्रोन मिलने के बाद पटना पुलिस सक्रिय हो गई है। 14 अप्रैल को यहां शाह की रैली होनी है। पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को हिरासत में लिया है। पटना सीआईडी के साथ पुलिस टीम ने हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है। बता दें कि कुछ दिन पहले पटना के ही एक रिहाइशी इलाके में फ्लैट के अंदर बम बनाते वक्त धमाके हुए थे। पुलिस को इस मामले में बाद में पता चला कि ये बम अमित शाह की रैली में विस्फोट करने के मकसद से बनाए जा रहे थे, लेकिन ये समय से पहले फट गए। आरोपी घटनास्थल से भागने में कामयाब रहे थे। गांधी मैदान वही जगह है, जहां लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान मोदी की रैली में विस्फोट हुए थे।
ड्रोन मिलने की सूचना पर पटना के एसएसपी सहित बड़ी संख्या में पुलिसवाले घटनास्थल पर पहुंच गए। पुलिस को पहले जानकारी मिली कि रविवार को इस मैदान पर आयोजित निषाद रैली के आयोजकों ने यह ड्रोन उड़ाया है। हालांकि, आयोजकों की ओर से इनकार करने के बाद पटना पुलिस ने नए सिरे से मामले की जांच शुरू की। पुलिस इस मामले की जांच को कुछ दिन पहले हुए धमाकों की घटना से जोड़कर देख रही है। पटना के एसएसपी जितेंद्र राणा ने बताया कि रविवार को गांधी मैदान में ड्रोन के सहारे वीडियोग्राफी की जा रही थी। इस वजह से इसे उड़ा रहे दोनों युवकों को हिरासत में लिया गया है। एसएसपी के मुताबिक, ड्रोन उड़ाने के पहले केंद्रीय गृह मंत्रालय के आदेश की जरूरत होती है, जो इनके पास नहीं था।

तुम पर अभी तक

तुम अजीब हो
तुम पर अभी तक
मोहब्बत का जूनून जारी है
इधर में हूँ
अभी तक बेवफाई पर
मेरी तफ्तीश जारी हे...

ना में रूठ सकता हूँ

कितनी ही कोशिश कर लूँ
मुझ से नफरत नहीं होती
ना में रूठ सकता हूँ
ना में छूट सकता हूँ
मुझ से सिर्फ सिर्फ
मोहब्बत ही होती है ,,,,अख्तर

छत्तीसगढ़ में फिर नक्सली वारदात, आग के हवाले कर दी 18 गाड़ियां

मौके पर मौजूद जेसीबी मशीनों को आग लगा दी गई।
मौके पर मौजूद जेसीबी मशीनों को आग लगा दी गई।
भानुप्रतापपुर/कांकेर। छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने एक दिन के अंदर दूसरी बार हिंसा की वारदात को अंजाम दिया। कांकेर जिले के बरबसपुर में नक्सलियों ने एक निजी कंपनी की 18 गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया। नक्सलियों ने मौके पर पर्चे भी फेंके, जिनमें सरकार पर विकास कार्यों के नाम पर आदिवासियों की जमीन हड़पकर शोषण करने का आरोप लगाया गया है। घटना के बाद पुलिस ने क्षेत्र में गश्त तेज कर दी है। बता दें कि इससे पहले, सुकमा जिले में नक्सलियों ने शनिवार को पुलिस टीम पर हमला किया, जिसमें 7 जवान शहीद हो गए थे।
घटना कांकेर जिला मुख्यालय से करीब 50 किमी दूर बरबसपुर में आयरन ओर माइन्स का संचालन करने वाले निको जायसवाल ग्रुप कंपनी के दफ्तर पर हुई । कंपनी द्वारा यहां खनन कार्य कराया जा रहा था। इसी दौरान रविवार को बड़ी संख्या में हथियारबंद नक्सली वहां पहुंचे और वहां वाहनों को एक-एक कर आग के हवाले करना शुरू कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि घटना को करीब 25 हथियारबंद नक्सलियों ने अंजाम दिया। नक्सलियों ने वाहनों को आग लगाने के बाद सभी को धमकाया कि दुबारा यहां काम करने आए तो सबको मार दिया जाएगा।

क़ुरआन का सन्देश

 
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...