आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

13 अप्रैल 2015

सिक्खों के दूसरे गुरु अंगद देवः गुरुमुखी के थे जन्मदाता, सात परीक्षाएं की थी पास

सिक्खों के दूसरे गुरु अंगद देवः गुरुमुखी के थे जन्मदाता, सात परीक्षाएं की थी पास
अमृतसर। आज वैशाखी है। आज ही के दिन सिक्खों के दूसरे गुरु अंगद देव का जन्म हुआ था। गुरु अंगद देव का सृजनात्मक व्यक्तित्व था। गुरु अंगद पंजाबी भाषा गुरुमुखी के जन्मदाता थे। उन्होंने सिक्खों के पवित्र ग्रंथ गुरुग्रंथ साहिब के कई हिस्सों की रचना की थी। गुरुनानक देवजी ने उन्हें अपना उत्ताराधिकारी बनाने से पहले उनकी सात परीक्षाएं ली थीं। गुरु अंगद देव के जन्मदिवस के अवसर पर dainikbhaskar.com बता रहा है उनसे जुड़ी कुछ खास बातें...
गुरु अंगद साहिब जी का जन्म पंजाब, फिरोजपुर के हरीके नामक गांव में वैशाख वदी 1, (पंचम्‌ वैशाख) सम्वत 1561 (31 मार्च, सन् 1504) को हुआ था। गुरुजी एक व्यापारी श्री फेरू जी के पुत्र थे। उनकी माताजी का नाम रामो जी था। बाबा नारायण दास त्रेहन उनके दादा जी थे।
विवाह- गुरु अंगद साहिबजी की शादी खडूर निवासी देवी चंद क्षत्री की बेटी खीवी जी के साथ हुई थी। उनके दो पुत्र दो बेटियां थीं।
गुरु दर्शन- कहा जाता है कि गुरु अंगदजी एक बार वैष्णोंदेवी के दर्शन के लिए जम्मू जा रहे थे। उनके भाई जोधा सिंह ने गुरूनानक देवजी के दर्शन करने को कहा। जब गुरु अंगदजी अपने साथियों के साथ करतारपुर के पास से जा रहे थे तो गुरुनानक देवजी के डेरे में आ गए। गुरुजी के पूछने पर उन्होंने बताया, "मैं खडूर संगत के साथ मिलकर वैष्णो देवी के दर्शन करने जा रहा हूं। आपकी महिमा सुनकर दर्शन करने की इच्छा पैदा हुई। कृपा करके आप मुझे उपदेश दो जिससे मेरा जीवन सफल हो जाये।" गुरुजी ने कहा, "भाई लहिणा तुझे प्रभु ने वरदान दिया है, तुमने लेना है और हमने देना है। अकाल पुरख की भक्ति किया करो। यह देवी देवता सब उसके ही बनाये हुए हैं।

छत्तीसगढ़: 55 घंटों में चौथा नक्सली हमला, ब्लास्ट में पांच जवान शहीद

ब्लास्ट के बाद घायल जवान।
ब्लास्ट के बाद घायल जवान।
रायपुर. छत्तीसगढ़ में 55 घंटों के भीतर नक्सलियों ने चौथे हमले को अंजाम दिया है। ताजा हमले के तहत नक्सलियों ने सोमवार को दंतेवाड़ा जिले में किरंदूल पुलिस थाने के तहत चोलनार-किरंदूल रोड पर एक एंटी लैंडमाइन व्हीकल को ब्लास्ट कर उड़ा दिया। ब्लास्ट के बाद व्हीकल ड्राइवर शिवा यादव की मौके पर ही मौत हो गई थी। जयप्रकाश पासवान, लल्लू राम प्रधान, बंशीधर और अलाउद्दीन की मौत अस्पताल में इलाज के दौरान हुई। हमले में 7 जवान घायल हैं जिन्हें इलाज के लिए एयर एम्बुलेंस के माध्यम से जगदलपुर और रायपुर लाया जा रहा है। बताया जा रहा है कि ब्लास्ट में 50 किलो आरडीएक्स का इस्तेमाल किया गया था। इस बीच, छत्तीसगढ़ के गृह सचिव एनके असवाल को उनके पद से हटाकर बीवीआर सुब्रह्मण्यम को जिम्मेदारी सौंपी गई है।
एंटी लैंडमाइन व्हीकल में करीब 12 जवान सवार थे। जवान सर्च ऑपरेशन से वापस लौट रहे थे। जवान चोलनार कैम्प के पास पहुंचे ही थे कि 60-70 की संख्या में नक्सली आए और ब्लास्ट कर दिया। ब्लास्ट के बाद वे जवानों पर अंधाधुंध फायरिंग करने लगे और जवानों से हथियार लूटने की कोशिश भी की। पास ही कैम्प होने की वजह से बैकअप टीम तुरंत मौके पर पहुंची और जवाबी फायरिंग की। काफी देर तक चली फायरिंग के बाद नक्सली भाग गए।
दंतेवाड़ा के एसपी कमल लोचन कश्यप ने घटना की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि फायरिंग थम गई है और अब इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाए जा रहे हैं। उन्होंने यह भी बताया कि तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है।
बताते चलें कि पिछले तीन दिनों से छत्तीसगढ़ में नक्सलियों का उत्पात जारी है। शनिवार को सुबह 9-10 बजे के आसपास पिडमेल के जंगल में हुई मुठभेड में 7 जवान शहीद हुए थे और 11 जवान घायल हुए थे। रविवार को कांकेर में नक्सलियों ने माइनिंग कंपनी की 18 गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया था। रविवार-सोमवार की दरमियानी रात कांकेर के पखांजुर में नक्सलियों ने बीएसएफ कैम्प में हमला कर दिया, जिसमें बीएसएफ का एक जवान शहीद हो गया था।
रमन केवल फूल चढ़ाने का काम कर रहे: भूपेश बघेल
बचेली में हुई नक्सली हमला के बाद पीसीसी अध्यक्ष भूपेश बघेल ने राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि नक्सलियों को कंट्रोल करने की क्षमता राज्य सरकार के पास नहीं है। जब तक रमन सिंह मुख्यमंत्री हैं इस समस्या का समाधान नहीं होगा। वे केवल फूल चढ़ाने का काम कर रहे हैं।

इतने खुश हो तुम

आज़ाद होकर
इतने खुश हो तुम
मुझे यक़ीनन पता ना था
सच कहूँ
पहले इशारा क्या होता
में तो तुमसे
कब का अलग हो गया होता
तुम्हारी ख़ुशी
तुम्हारी हंसी
तुम्हारा सुकून
यही तो सिर्फ एक मक़सद है मेरा
शुक्र है खुदा का
मेरा मक़सद पूरा हुआ
अब बस कोई ख्वाहिश नहीं
अकेले ही क़ब्र में
गहरी नींद सो जाने को जी चाहता है
तुम्हारी ख़ुशी की
चाहत पूरी हुई
अब तो यह चाहत भी
जल्द ही पूरी हुई जाती है ,,,,,,,,,,,,,,,

ठुकरा तो दिया तुमने ,

मुझे मेरे चेहरे को देखकर
ठुकरा तो दिया तुमने ,,
लेकिन ,,मेरी कोशिश है फिर भी
मेरी आवाज़ ,,मेरे अलफ़ाज़ ,,मेरे अखलाक़
मेरी पहचान बने ,,
चेहरे का क्या है
यह तो एक दो दिन में
मेरे साथ ही मिटटी में मिल जाएगा ,,
लेकिन मुझे यक़ीन है
मेरे अखलाक़ ,,मेरे अलफ़ाज़ ,,मेरा अहसास
तुम्हे भी कई रातों तक सोने ना देगा ,,,,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

खजुराहो: लैंड करते ही विमान उछला, पंख टूटा, पहिया भी निकला, सभी सलामत

दुर्घटनाग्रस्त विमान।
दुर्घटनाग्रस्त विमान।
खजुराहो. खजुराहो एयरपोर्ट। सोमवार दोपहर डेढ़ बजे। जेट एयरवेज की उड़ान संख्या- 9 डब्ल्यू 2423। बड़ा हादसा होते-होते बचा। अफरा-तफरी में यात्री विमान से चीखते हुए इमरजेंसी गेट से बाहर आए। दिल्ली से बनारस होते हुए खजुराहो पहुंचे इस जहाज में 59 पर्यटक थे। ज्यादातर विदेशी। लैंडिंग के समय जहाज का हाईड्रोलिक गियर फंस गया।
इससे बाईं ओर का पंखा टूटकर पहिए के पास जा अटका। एक पहिया अलग हो गया। जहाज रनवे पर था। रफ्तार धीमी हो चुकी थी। पायलट ने सभी इमरजेंसी गेट खोल दिए। यात्री वीरेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि लैंड होते ही 2-3 बार जोरों से प्लेन उछला और एक तरफ झुक गया। सब लोग डर के मारे चीख रहे थे। बाहर आकर लगा कि चमत्कार हो गया। हम सब सुरक्षित थे।
कम रफ्तार ने बचाया
- विमान का हाइड्रोलिक गियर फंसने से बायां विंग टूटा। वो पहिए में फंसा तो पहिया भी टूट गया।
- पायलट ने लैंडिंग तक रफ्तार काफी कम कर ली थी, इसलिए सब सुरक्षित रहे।
यातायात ठप : घटना के बाद एयरपोर्ट पर आवागमन ठप हो गया। एयर इंडिया का जहाज सोमवार को जेट से पहले आ गया था। जेट का दुर्घटनाग्रस्त जहाज रनवे पर ही है। एयर इंडिया के जहाज के उड़ान भरने की संभावनाएं खत्म हैं।

क्रियेटिव सोशल फाउंडेशन की क्रिएटिविटी केवल तअर्रूफ़ी जलसा ही नहीं बल्कि उनकी कारगुजारियां ,,उनकी खिदमात ,,,देश भर में समाजसेवा की अनुकरणीय मिसाल है

क्रियेटिव सोशल फाउंडेशन की क्रिएटिविटी केवल तअर्रूफ़ी जलसा ही नहीं बल्कि उनकी कारगुजारियां ,,उनकी खिदमात ,,,देश भर में समाजसेवा की अनुकरणीय मिसाल है ,,इसके लिए क्रियेटिव सोशल फाउंडेशन उज्जैन के इंजिनियर सरफ़राज़ कुरैशी ,,शकेब कुरैशी ,,नईम खान ,,शादाब सिद्दीक़ी ,,राहत इन्दोरी शायर के भाई आबिद मीर सहित इनकी पूरी टीम मुबारकबाद की हक़दार है ,,,,,,जी हाँ दोस्तों उज्जैन में हर साल की तरह इस बार भी बारह अप्रेल को देश भर के कुंवारे लड़के ,,लड़कियों का तअर्रूफ़ी जलसा था ,,,,,जलसे में देश भर के सभी राज्यों ,,सभी ज़िलों ,,,कस्बों से हज़ारो की तादाद में फ़ैज़याब होने के लिए लोग आये थे ,,उन्हें कामयाबी भी मिली ,,एक मुनज़्ज़म प्रोग्राम ,,,खुशगवार माहोल ,,,,,कोई सियासत नहीं सिर्फ और सिर्फ खिदमते ख़ल्क़ का इस्लामिक जज़्बा आयोजकों के दिल दिमाग में शामिल था ,,,,,क्रियेटिव सोशल फाउण्डेश ,,,यानी समाज की नीव का रचनात्म कार्य ,,,इसे बखूबी यह फाउण्डेश निभा रहा है ,,ज़रूरत मंद तबके के छात्र छात्राओ को मुफ्त शिक्षा ,,कोचिंग ,,किताबे ,,स्कूल की फीस ,,,क़ुरआन के हुक सूरे इक़रा पढ़ो और पढ़ाओ को साकार करते नज़र आता है ,,,जबकि लोगों के साथ अखलाक़ से पेश आओ उनके दुःख दर्द समझो उनके मददगार बनो के हुक्म को भी फाउांडेशन के इंजिनियर सरफ़राज़ कुरैशी अपनी टीम के साथ बखूबी अंजाम दे रहे है ,,ज़रूरत मंद मरीज़ों के लिए एक कॉल पर मुफ्त एम्बुलेंस ,,,,,दूरदराज़ के इलाक़ों से जनाज़ों को क़ब्रिस्तान तक लाने के लिए मुफ्त वाहन सुविधा बिना किसी चंदे के निजी फंड से फाउंडेशन ने तैयार की है जो लोगों को बखूबी मिल रही है ,,शिक्षा ,,चिकित्सा ,,रक्तदान ,,पेंशन शिविर ,,,,पीड़ितों के लिए सहूलियत शिविर ,,शिकायत निवारण शिविर ,,,,छात्रव्रत्ति ,,यूनिफॉर्म शिविर ,,लोगों के हर दुःख दर्द में खड़े होने का जज़्बा इस टीम में है ,,लेकिन दोस्तों एक मुस्लिम समाज जहाँ लड़के लड़कियों के रिश्तों में आपसी बात चीत में संकोच होता है वहां एक ही जाजम पर ,,पर्दे के दायरे में ,,मर्यादाओं में रहकर देश भर के लड़के लड़कियों को एकत्रित करना ,,उनका दस्तावेज तय्यार करना ,,अलग अलग पर्दे के इंतिज़ाम के साथ तार्रुफ़ कराना कोई बच्चो का खेल नहीं लाखों रूपये का खर्च जो क्रियेटिव सोशल फाउंडेशन से जुड़े लोग असम्भव को सम्भव कर के दिखा रहे है ,,,,,,,,,,,,,उज्जैन में आयोजित इस सम्मेलन में इस्लाम के शिक्षाविद एक स्वीकारित हस्ताक्षर जामिया मिलिया के प्रोफ़ेसर अख्तरुल साहब ,,मध्यप्रदेश वक़्फ़ बोर्ड के चेयरमेन शौकत साहब ,,उत्तरप्रदेश भाजपा अल्पसंख्यक विभाग की चेयरपर्सन रूमाना सिद्दीक़ी ,,भोपाल से लगातार विधायक जीतने वाले आरिफ अक़ील ,,,,उज्जैन और इनडोर के शहर क़ाज़ी ,,देवास नगरपालिका चेयरमेन ,,,राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के चेयरपर्सन अमीन पठान ,,,देश भर में मशहूर शायर जिया ठोंकी ,,कोटा कांग्रेस के रईस खान ,,राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के कोटा संभाग चेयरपर्सन एडवोकेट अख्तर खान अकेला ने सभी आयोजकों को ज़िंदाबाद कहा ,,,,शिया टोंकी ने खुदा के नाम से नात शरीफ पढ़कर प्रोग्राम का आगाज़ किया ,,संचालन नईम खान साहब ने शेर शायरी और मनोरंजक अंदाज़ में किया शादाब सिद्दीक़ी ने अध्यक्षीय भाषण दिया तो सरफ़राज़ कुरैशी ने स्वागत भाषण से शुरुआत की ,,कार्यक्रम में बोलते हुए राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के चेयरपर्सन अमीन पठान ने कहा के ऐसे आयोजन देश भर में होना चाहिए और ऐसे आयोजको की पीठ थपथपाकर उनकी होसला अफ़ज़ाई करते हुए देश भर में कार्यक्रम के लिए दूसरे समाजसेवकों को प्रशिक्षण देना चाहिए ,,,अमीन पठान ने कहा के हमे इस देश की मिटटी से प्यार है विभाजन के वक़्त हम ने अपने पुरखों की इस सर ज़मीन को अपनाया इसलिए यहां हमे भीख मांगने की ज़रूरत नहीं बस लोकतांत्रिक तरीके से वोट की ताक़त से अपना हक़ लड़कर लेना होगा ,,अमीन पठान ने फ़िरक़ेबाज़ी पर अफ़सोस ज़ाहिर करते हुए कहा के हम फ़िरक़ों में बटे है इसलिए पिछड़े है ,,निरक्षर है अगर हम एक और नेक होंगे तो यक़ीनन हम अव्वल होंगे ,,उन्होंने कहा के फाउंडेशन को खेल गतिविधियाँ भी चलाना चाहिए और इसके लिए जो भी मदद हो मुझे बताइये में हमेशा फाउंडेशन के साथियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा मिलूंगा ,,,,,,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

क़ुरआन का सन्देश

 
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...