आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

14 अप्रैल 2015

,देश के मशहूर मारूफ शायर भाई जिया टोंकी में बखूबी होने से यह उर्दू अदब के एक हस्ताक्षर बन चुके है

एक शख्सियत जिसमे बेहिसाब खुबिया ,,,,अल्फ़ाज़ों को शायरी में ढालकर ,,लोगों को लुभाकर,, वाह लूटने का हुनर ,,,मिलनसारी ,,लोगों के दुःख दर्द बांटने का जज़्बा ,,,देश के मशहूर मारूफ शायर भाई जिया टोंकी में बखूबी होने से यह उर्दू अदब के एक हस्ताक्षर बन चुके है ,,,जिया टोंकी की परवरिश राजथान में नवाबों की अदबी नगरी ,,टोंक में हुई है ,,जहां इन्होने तहज़ीब सीखी ,,लोगों का दिल जीतना सीखा ,,,और फिर जयपुर उर्दू साहित्य में मास्टर डिग्री लेकर ,,, वेद विशारद ,,फिर बी यू एम एस कर डॉक्टरेट की डिग्री हाँसील की ,,पढ़ने का शोक इन्हे लगातार रहा इन्होने अरबी फ़ारसी में भी मास्टर डिग्री लेकर खुद को साहित्यिक समझ में मज़बूत बना लिया ,,,जिया टोंकी वैसे तो किसी परिचय के मोहताज नहीं देश के हर कोने में ,,हर छोटे बढ़े शहर में जिया टोंकी की ग़ज़लों ,,नज़्मों ,,हम्दो नात की गूंज है ,,,,,इनके मिसरों पर लगातार दाद मिलती है तो मुक़र्रर ,,मुक़र्रर की गूंज के साथ इनके प्रशंसक इन्हे बार बार सुनने की ख्वाहिश ज़ाहिर करते है ,,,,,,,,,जिया टोंकी जो एक डॉक्टर है ,,आलिम है फ़ाज़िल है ,,,उन्होंने दुनिया के हर पहलु को छुआ है ,,वोह दर्द की शायरी भी करते है तो मिलने ,,बिछड़ने और यादों में तड़पने की कहानी भी चंद अल्फ़ाज़ों में बयान करते है ,,,,,,,उनकी नज़्म ,,उनकी ग़ज़ल में फलसफा होता है ,,एक सीख होती है ,,एक जज़्बा होता है ,,,,सामाजिक सरोकार होता है ,,ज़िंदगी इनके अल्फ़ाज़ों में शामिल होती है ,,यही वजह है के जिया टोंकी भारत में ही नहीं विश्व में अपनी शायरी के लिए मशहूर है ,,,इसीलिए दुबई ,,लंदन ,,न्यूयार्क ,,करांची ,,बैंकोक सहित कई दर्जन देशों में इनकी आवाज़ बुलंद है और उनकी चाहत पुकार लोगों में बनी हुई है ,,,आप अख़बारों में मेग्ज़ीनों में छपते है ,,,,,हिन्दुस्तान में ही नहीं ,,पाकिस्तान ,,अरब ,,लंदन ,,अमेरीका के अख़बारों में भी आपकी मक़बूलियत की छाप बनी हुई है ,,,,,,,,,,जिया टोंकी जितना अच्छा लिखते है ,,,जितना अच्छा बोलते है ,,इतने ही अच्छे इंसान है ,,,,,,इनकी मक़बूलियत इनकी शोहरत ,,इन्हे सामाजिक सरकारों से जोड़कर लोगों की मदद का जज़्बा भी पैदा करती है ,,जिया टोंकी ,,टोंक की एक रोशनी है जिसने उर्दू अदब ,,साहित्य की शक्ल में पूरी दुनिया को रोशन करके रख दिया है ,,,,,,एक बेहतर शायर ,,चिंतक ,,विचारक ,,समाजसेवक के साथ इनकी निजामत यानी संचालन भी दिल की गहराइयों को छूने वाला है ,,,इनकी तक़रीर ,,इनकी निर्भीकता ,,इनके लाजवाब तर्क के आगे सभी विश्लेषक लाजवाब हो जाते है और इसीलिए डॉक्टर जिया टोंकी जो अदब ,,साहित्य के मंचो पर शायर का एक चेहरा नज़र आते है वोह बार बार अलग अलग टीवी चैनलों पर कभी परिचर्चा में तो कभी खुद एंकरिंग करते हुए नज़र आते है ,,,बहुमुखी प्रतिभा के धनि भाई जिया टोंकी के साथ अगर इन्हे हमसफ़र बनाकर कोई लम्बा सफर भी करना पढ़े तो अल्लाह की क़ुदरत है के वोह सफर यूँ ही चलते चलते मुस्कुराते गुज़र जाता है ,,और यादें शेष रह जाती है ,,,कुछ खुशनुमा यादे जो ग़ज़ल को लिखती भी है तो हाथो से सजा संवर कर ग़ज़ल को छूती भी है ,,अपनेपन का अहसास भी दिलाती है ,,,,,,,,,,,,,,,,,नवाबो की नगरी ,,अदब आदाब ,,तहज़ीब की नगरी टोंक की यह शख्सियत उर्दू अदब के फरोग के लिए चिन्तितं है ,,उर्दू अदब को इंक़लाबी तोर पर ज़िंदा रखने की कोशिश में जंग लड़ रहे है ,,,ऐसे में अगर राजस्थान उर्दू अदब के चेयरपर्सन के रूप में अगर इनको मौक़ा मिले तो राजस्थान के उर्दू अदब से जुड़े लोग बाग़ बाग़ हो जाएंगे और उर्दू जुबां ,,जो हाशिये पर आई है वोह अख़बारों की सुर्खियां भी होगी ,,लोगों के दिलों की जीतने का एक ज़रिया भी होगी ,,राजस्थान की जो योजनाये ,,जो कल्याणकारी काम काज ,,जो लोगों की हमदर्दी है वोह उर्दू से जुड़े लोगों को एक बेहतर अंदाज़ में मरी हुई उर्दू को ज़िंदगी देकर तरो ताज़गी देकर राजस्थान के लोगों तक पहुंचा कर सरकार की खामिया भी बताएंगे तो खुबिया बताकर उर्दू के जानकारों में जो सरकार के खिलाफ गलत फ़हमिया है वोह भी दूर हो पाएंगी ,,,,,,,,,,,,ऐसी शख्सियत ,,ऐसी साहित्यिक प्रतिभा ,,आलिम जिया टोंकी को मेरा सलाम ,,,,,,,,,,,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

अनमोल तो नहीं .

हम अनमोल तो नहीं ..
मगर.. बारिश के कतरो की तरह
ख़ास ज़रूर है...
जो कभी हाथो से गिर जाये ..
कभी मिला नहीं करते

एयरोपोनिक तकनीक से हवा में उगाए आलू, सुखाकर रख सकते हैं डिब्बो में

रिसर्च प्रमुख डॉ. जोगिंदर मिन्हास आलू की फसल बताते हुए।
रिसर्च प्रमुख डॉ. जोगिंदर मिन्हास आलू की फसल बताते हुए।
जालंधर (पंजाब)। नेशनल पोटैटो रिसर्च स्टेशन जालंधर ने आलू को सुखाकर लंबे समय तक रखने का तरीका खोजा है। रिसर्च प्रमुख डॉ. जोगिंदर मिन्हास ने बताया कि जिस तरह दलहन को डिब्बों में लंबे समय तक रखा जाता है। उसी तरह खास तरीके से सुखाकर आलू के लच्छे या टुकड़े भी रख सकते हैं। इन्होंने इसका पेटेंट हासिल कर लिया है।
डॉ. मिन्हास ने बताया कि बिजली खर्च कर महीनों कोल्ड स्टोरेज में आलू रखे जाते हैं। इसलिए आलू को सुखाने की तरकीब हमने सोची। देसी तरीके से आलू सुखाने पर अंदर का एक हिस्सा सख्त बन जाता है। पकने पर यह कंकड़ जैसा चुभता है। हमने इसे दो हिस्सों में खास तरकीब से सुखाया। भिगोने पर यह फिर से आलू की तरह इस्तेमाल किया जा सकेगा और स्वाद भी वही मिलेगा। इस तरकीब के लिए डॉ. मिन्हास, प्रिंसिपल साइंटिस्ट डॉ. आशिव मेहता और तकनीशियन योगेश गुप्ता के नाम पेटेंट रजिस्टर हो गया है। अब इसका व्यावसायिक लाइसेंस दिया जा रहा है। रिसर्च सेंटर पर ऐसे तैयार होते हैं आलू।
ऐसे आलू की फसल 8 गुना ज्यादा
बिना मिट्‌टी की फसल लेने के लिए थर्मोकोल की पतली चादरों में पौधे रोपिए, जड़ें नीचे हवा में बढ़ेंगी। 16 जरूरी तत्वों वाले घोल से सिंचाई होगी। मिट्‌टी से आठ गुना पैदावार अधिक मिलेगी। फसल भी बीमारीमुक्त। इस एयरोपोनिक तकनीक के इंचार्ज डॉ. सुखविंदर चाहल कहते हैं- हमारा संस्थान कई कंपनियों को यह तकनीक दे चुका है। पांच साल में यह आलू की खेती में नई क्रांति ला देगी।

विकास पर पासवान बोले - नेता के पास दिल होता है, दिमाग की कमी रहती है

विकास पर पासवान बोले - नेता के पास दिल होता है, दिमाग की कमी रहती है
महू. केंद्रीय खाद्य मंत्री रामविलास पासवान ने कहा कि नेता की नीयत साफ होगी तो देश का विकास होगा। नेता के पास दिल तो होता है, लेकिन दिमाग की कमी रहती है। ऐसे ही अफसरों के पास दिमाग होता है पर दिल नहीं होता। दिल और दिमाग दोनों मिलकर काम करें तो देश का विकास कैसे नहीं होगा? शिवराज जी आपके पास दोनों ही हैं। यही वजह है कि जो मप्र पहले पिछड़ा हुआ माना जाता था आप के राज में तेजी से विकसित राज्य होता जा रहा है।
पासवान ने यह बात मंगलवार को यहां डॉ. बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर के 124वें जयंती महोत्सव के दौरान आयोजित राष्ट्रीय सामाजिक एकता एवं समरसता सम्मेलन में कही। कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री थावरचंद गेहलोतजी, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के अलावा प्रदेश के अन्य मंत्री भी मौजूद थे।
पासवान ने कहा कि मैं और गेहलोत जी मिलकर प्रधानमंत्री व रक्षामंत्री से चर्चा कर जन्मभूमि स्थल को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बाबा साहेब के पांच अन्य दर्शनीय स्थलों जैसा भव्य स्वरूप देने के लिए सेना से जमीन दिलाने का प्रयास करेंगे। पासवान ने महू के 26 अलीपुर रोड पर राजघाट जैसा बाबा साहेब का समाधि स्मारक बनाने की बात भी कही।
यहां तो हर साल महाकुंभ : सीएम
सीएम चौहान ने कहा कि देश में विभिन्न तीर्थस्थानों पर 12 साल में एक बार कुंभ मेला लगता है, लेकिन यहां तो बाबा साहेब की जयंती पर हर साल ही महाकुंभ भरता है। इन सबकी व्यवस्था राज्य सरकार बेहतर ढंग से करती है। उन्होंने कहा कि हम रक्षामंत्री से स्मारक के विकास के लिए जमीन मांग रहे हैं और उसके बदले में उतनी ही जमीन देने को तैयार हैं।
सीएम ने गरीब वर्ग के प्रतिभावान विद्यार्थियों की बेहतर शिक्षा के लिए प्रदेश में 10 स्थानों पर 500-500 सीटर आवासीय विद्यालय ज्ञानोदय खोलने की बात भी कही। कार्यक्रम की शुरुआत नगरीय एवं प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने स्वागत भाषण से की। सम्मेलन को इंद्रेश गजभिये, भदंत सदानंद महाफेरो, भंते संघशील, प्रदेश भाजपाध्यक्ष विधायक नंदकुमारसिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री थावरचंद गेहलाेत ने भी संबोधित किया। आभार लालसिंह आर्य ने माना।

शाह ने लालू-नीतीश को कहा शून्य,बोले- दोनों का गठबंधन भी साबित होगा जीरो

पटना के गांधी मैदान में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते अमित शाह।
पटना के गांधी मैदान में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते अमित शाह।
पटना. साल के अंत में बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव का बिगुल फूंकते हुए बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने नीतीश कुमार और लालू पर जमकर निशाना साधा। मंगलवार को पटना के गांधी मैदान में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा, ''लालू जी मैं आपको बताना चाहता हूं कि शून्य और शून्य का योग शून्य ही होता है। आप लोग महागठबंधन करें या महा विलय बिहार में दो तिहाई बहुमत से भाजपा की ही सरकार बनेगी।'' उन्होंने कार्यकर्ताओं को संकल्प दिलाया कि जबतक बिहार में दो तिहाई बहुमत से भाजपा की सरकार नहीं बन जाती वे चैन से नहीं बैठेंगे।
अमित शाह ने कहा कि बिहार में भाजपा सदस्यों की संख्या 90 लाख हो गई है। 90 लाख सदस्यों की यह फौज नीतीश और लालू के भ्रामक प्रचार का जवाब देगी। उन्होंने कहा कि सिर्फ भाजपा सरकार ही बिहार का विकास कर सकती है। वह चाहते हैं कि आने वाले चुनाव में भाजपा की जीत हो और बिहार विकास के मामले में अग्रणी राज्यों की सूची में शामिल हो। उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार के बाद शायद अब राबड़ी सरकार आने वाली है। नीतीश की सरकार हो या लालू की ये बिहार का विकास नहीं कर सकते। बिहार का विकास सिर्फ बीजेपी की सरकार ही कर सकती है।
नीतीश ने घोंपा बीजेपी के पीठ में छूरा
अमित शाह ने नीतीश पर निशाना साधते हुए कहा कि नीतीश कुमार ने गठबंधन तोड़कर बीजेपी के पीठ में छूरा घोंपने का काम किया है। नीतीश के कारण अब बिहार में जंगल राज-टू कायम हो गया है। भाजपा बिहार को इस जंगल राज से मुक्ति दिलाएगी। भूमि अधिग्रहण के मुद्दे पर अमित शाह ने कहा कि नीतीश ने किसानों की जमीन के लिए अनशन किया था। आज मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि बिहार में 12 चीनी मिलों की जमीनें कहां है। मॉल बनाने के लिए जमीन कहां से दी गई और अपने रिश्तेदारों और मंत्रियों को किसने जमीन बांटी है। अमित शाह ने कहा कि केंद्र का भूमि अधिग्रहण कानून किसानों के हित के लिए है। अधिग्रहित की गई एक-एक इंच जमीन का इस्तेमाल किसानों के विकास के लिए किया जाएगा, खेतों तक पानी लाने के लिए किया जाएगा।

राजनाथ सिंह ने कहा- परीक्षा में नकल कराकर बच्चों का भविष्य बिगाड़ रही सरकार
गांधी मैदान में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि कुछ दिनों पहले अखबारों में परीक्षा केंद्रों पर खिड़की से लटककर नकल करा रहे युवकों की तस्वीरें छपी थी। छात्र परीक्षा में नकल कर रहे थे तब बिहार सरकार क्या कर रही थी। बिहार के बच्चों को क्यों नकल का सहारा लेना पड़ता है। राजनाथ ने कहा कि इससे सरकार बच्चों का भविष्य बिगाड़ रही है।
राजनाथ सिंह ने कहा कि राजनीति सिर्फ सरकार बनाने के लिए नहीं की जाती। राजनीति देश और समाज बनाने के लिए की जाती है, लेकिन बिहार में राजनीति सिर्फ सरकार चलाने के लिए की जा रही है। सभा में उमड़ी भीड़ को देखकर राजनाथ सिंह ने कहा कि आपकी यह संख्या और जोश देखकर यह कह सकता हूं कि बिहार में भाजपा दो तिहाई बहुमत से सरकार बनाने वाली है।

यूपी: 80 वाल्मीकि परिवारों ने टोपी पहनकर मांगी दुआ, कहा-कबूल कर लिया इस्लाम

टोपी पहने वाल्मीकि समुदाय के लोग।
टोपी पहने वाल्मीकि समुदाय के लोग।
लखनऊ/रामपुर. रामपुर में 'अतिक्रमण हटाओ अभियान' से अपना मकान बचाने की मांग कर रहे वाल्मीकि समाज के 80 परिवारों ने मंगलवार को सांकेतिक तौर पर इस्लाम धर्म कबूल कर लिया। धर्म परिवर्तन करने वालों में मनोज, कुमार एकलव्य, भीम अनार्य और संजय शामिल हैं।इन लोगों ने टोपी पहनकर दुआ भी मांगी। अनशन कर रहे इन लोगों का आरोप था कि किसी भी मुस्लिम धर्मगुरु को अंदर नहीं आने दिया जा रहा है। इन परिवारों का कहना है कि उन्‍हें विधिवत इस्लाम ग्रहण करने की जानकारी नहीं है, लिहाजा सभी ने टोपी पहनकर सांकेतिक तौर पर इस्लाम ग्रहण कर लिया है। इसके पहले, इन परिवारों ने मंगलवार को डीएम को पत्र लिखकर राष्ट्रपति से सामूहिक इच्छा मृत्यु की मांग की थी।
क्या है मामला
रामपुर में नगर पालिका ने सड़क चौड़ीकरण के नाम पर वाल्मीकि बस्ती के 55 मकानों को गिराने के लिए लाल निशान लगाए थे। इसके विरोध में एक हफ्ते से बस्ती के 80 परिवार के लोगों का धरना चल रहा है। धरना दे रहे इन लोगों ने आरोप लगाया था कि नगरपालिका के कर्मचारी सिब्ते नबी ने उनसे कहा कि वे इस्लाम धर्म अपना लें तो उनके मकानों को नहीं तोड़ा जाएगा। इसके बाद, इन लोगों ने इस्लाम कबूलने की बात कही थी। पीड़ितों का यह भी आरोप है कि धर्म परिवर्तन के लिए मजबूर करने के पीछे यूपी के कैबिनेट मंत्री आजम खान का हाथ है। सूबे के नगर निगम और नगर पालिकाएं आजम खान के मंत्रालय के तहत आती हैं।
बस्ती की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी
इस बीच प्रशासन की ओर से बस्ती में कड़े सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं। बड़ी तादाद में सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं। क्राइम ब्रांच, आरएएफ और पीएसी लगा दी गई है। एलआईयू और आईबी ने भी बस्ती में डेरा डाल दिया है। बस्ती पहुंचे एडीएम और एएसपी की बात सुनने से अनशनकारि‍यों ने इनकार कर दि‍या है।

हरियाणा: सीनियर IAS पर यौन शोषण का आरोप, छुट्टी पर भेजे गए

वीडियो में हरियाणा के आईएएस अफसर और पीड़ित महिला।
वीडियो में हरियाणा के आईएएस अफसर और पीड़ित महिला।
चंडीगढ़। हरियाणा कैडर में 1987 बैच के आईएएस अफसर सिद्धिनाथ राय एक महिला के यौन शोषण के मामले में फंस गए हैं। मंगलवार को जैसे ही हरियाणा पुलिस ने जांच चंडीगढ़ ट्रांसफर की, रॉय का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस वीडियो में रॉय उस महिला के साथ डांस कर रहे हैं।
महिला ने चीफ सेक्रेटरी डीएस ढेसी को शिकायत दी थी। इसके बाद मामला डीजीपी यशपाल सिंघल के पास पहुंचा। उन्होंने ये केस डीजीपी क्राइम डॉ. केपी सिंह को सौंपा। आईजी चारू बाली ने महिला के बयान लेने की कोशिश की तो उसने यह कहते हुए सहयोग करने से इनकार कर दिया कि उसे हरियाणा पुलिस पर भरोसा ही नहीं है। क्योंकि इसमें आरोपी सीनियरर आईएएस अफसर है, जो जांच प्रभावित कर सकते हैं। वह इसकी जांच चंडीगढ़ पुलिस से कराना चाहती है। इसलिए हरियाणा पुलिस ने मामला चंडीगढ़ ट्रांसफर कर दिया। इसी के साथ सरकार ने रॉय को छुट्‌टी पर भेज दिया। वे स्थानीय निकाय विभाग में प्रिंसिपल सेक्रेटरी हैं।
आरोप: शादी का झांसा देकर संबंध बनाते रहे
पीड़ित महिला ने कहा कि सोनीपत में रहने वाले सुरेंद्र पंवार ने उसकी मुलाकात रॉय से कराई थी। राॅय ने एक अफसर के तौर पर तलाक के मुकदमे में उसकी काफी मदद की, जिससे उसे उन पर विश्वास बढ़ गया। महिला का कहना है, ‘उन दिनों राॅय ने मुझसे कहा कि उनका भी तलाक हो चुका है। पत्नी से अब उनका कोई संबंध नहीं रहा है। इसलिए हम शादी कर सकते हैं। इसी झांसे में उन्होंने मेरे साथ कई बार संबंध बनाए। मुझे उन्होंने पंचकूला सेकटर-19 में एक कोठी में रखा। वहां एक नौकर और उसका परिवार रहता था। अब राॅय समझौते के लिए दबाव बना रहे हैं। यहां तक कि कई बार तो वे मारपीट पर भी उतर आते हैं।’
ढाई महीने से दबाकर रखा है मामला
पीड़ित महिला ने बताया कि उसने ढाई महीने पहले पंचकूला के सेक्टर-19 के थाने में शिकायत दी थी, लेकिन उस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। जबकि, वह इस मामले में हरियाणा के चीफ सेक्रेटरी और डीजीपी से लेकर तमाम लोगों से मिली थी। उसकी शिकायत पर कार्रवाई तो दूर अफसर मिलना तक पसंद नहीं करते थे। बाद में डीजीपी ने इस मामले की शिकायत डीजीपी क्राइम डॉ. केपी सिंह को सौंपी, लेकिन वे भी रॉय के दोस्त हैं इसलिए वह जांच चंडीगढ़ पुलिस से करवाना चाहती है। दूसरी ओर हरियाणा के डीजीपी यशपाल सिंघल ने कहा कि महिला की मांग पर हमने मामला चंडीगढ़ पुलिस को सौंप दिया है।
जवाब: कोठी मांग रही, परिवार बर्बाद करने की धमकी भी दे रही
रॉय ने महिला के आरोपों को झूठ करार दिया है। उन्होंने कहा, महिला ने मेरी सहानुभूति का गलत इस्तेमाल किया है। वह मुझसे सेक्टर-19 वाली कोठी मांग रही है। ऐसा न करने पर मेरे परिवार को बर्बाद करने की धमकी दे रही है। मुझे ब्लैकमेल कर रही है। ये मामला रफा-दफा करने के लिए अलग से पैसा मांग रही है।
खट्‌टर बोले-मुझे आज ही पता चला केस का
सीएम मनोहर लाल खट्‌टर ने कहा कि यह मामला आज (मंगलवार) ही उनके ध्यान में आया है। इसमें जो भी कानूनी कार्रवाई संभव होगी, की जाएगी। जबकि हकीकत यह है कि पुलिस ने एफआईआर दर्ज करने के बजाय मार्च में ही यह मामला हरियाणा सरकार को भेज दिया था। शिकायत के तथ्यों की प्रारंभिक पड़ताल करने के बाद चीफ सेक्रेटरी डीएस ढेसी ने डीजीपी यशपाल सिंघल को जांच कराने के निर्देश दिए थे। तभी यह मामला डीजीपी क्राइम को सौंपा गया। ऐसे यह कैसे हो सकता है कि किसी सीनियर आईएएस के खिलाफ इस तरह का मामला सीएम के ध्यान में न लाया गया हो।

ज़िंदगी का क्या

ज़िंदगी का क्या
आज हैं तो कल
गुज़र ही जायेगी
कल यह गुज़री हुई
ज़िदंगी हो जायेगी ,,अख्तर

लीबिया से इटली जा रही बोट डूबी, 400 लोगों के मरने की आशंका

लीबिया से इटली जा रही बोट डूबी, 400 लोगों के मरने की आशंका
रोम। लीबिया से इटली जा रही एक बोट के डूब जाने से करीब 400 लोगों के मारे जाने की आशंका है। लगभग 550 यात्रियों से भरी बोट मंगलवार को भूमध्यसागर में डूब गई। यह हादसा बोट के लीबिया छोड़ने के 24 घंटे बाद हुआ। जानकारी के अनुसार रेस्क्यू टीम लगभग 150 लोगों को बचा चुकी है। बोट पर कई बच्चे भी यात्रा कर रहे थे, जिन्हें सुरक्षित रूप से दक्षिण इटली के पोर्ट पर लाया गया है।
बचाए गए यात्रियों में अधिकतर लोग सब-सहारन के हैं। जिनेवा की इंटरनेशनल ऑर्गेनाईजेशन फॉर माइग्रेशन (IOM) के मुताबिक इस वर्ष भूमध्यसागर में 500 से अधिक यात्रियों की मौत इसी तरह के हादसों में मौत हुई है।
भूमध्यसागर में जिस स्थान पर यह हादसा हुआ वह पैसेज स्प्रिंग वेदर में यात्रा के लिए सेफ माना जाता है। इस वर्ष फ़रवरी में ठण्ड के मौसम में इस पैसेज से यात्रा करने वाले 300 यात्रियों की मौत हुई थी। सेव द चिल्ड्रन और IOM जैसी संस्थानों ने यूरोपीय संघ से बड़े स्तर पर बचाव कार्य करने की मांग की है।

क़ुरआन का सन्देश

p547.jpg (106902 bytes)
p548.jpg (100172 bytes) 
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...