आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

29 अप्रैल 2015

टीचर ने पूछा

कल स्कूल में मेरी बेटी से उसकी क्लास टीचर ने पूछा कि ....
गांव और शहर में क्या अन्तर है ....??
बहुत सुन्दर उत्तर दिया उसने ....
इतना ही अन्तर है कि गांव में ,
कुत्ते आवारा घूमते हैं और गौमाता पाली जाती है .....
और शहर में कुत्ता पाला जाता है और गौमाता आवारा घूमती हैं .

शिव की नगरी काशी में उड़ते नजर आए संकट मोचन हनुमान

हवा में उड़ता हुआ भगवान हनुमान रूपी ड्रोन।
हवा में उड़ता हुआ भगवान हनुमान रूपी ड्रोन।
वाराणसी. भूकंप से डरे लोगों ने सोमवार को जब आसमान में बजरंगी बली को उड़ते देखा, तो सारा डर पल भर में छू मंतर हो गया। पवनपुत्र हनुमान एक हाथ में गदा और दूसरे हाथ में पहाड़ लेकर जा रहे थे। जिस किसी ने यह नजारा देखा, वो वहीं ठहर गया। ये कोई कोरी कल्पना नहीं थी, बल्कि छोटे पर्दे पर शुरू होने जा रहे नए शो 'संकट मोचन महाबली हनुमान' के प्रमोशन का एक अलग अंदाज था। इसके लिए प्रमोशन टीम ने काशी के चार इलाकों का चयन किया। इसके बाद हनुमान के रूप में बनाए गए खास तरह के ड्रोन को उड़ाया गया। इसे नीचे से रिमोट कंट्रोल से चलाया जा रहा था।
महादेव की नगरी में बजरंग बली को हवा में उड़ते देख पहले हर कोई हैरान रह गया था। कुछ देर के लिए भूकंप की चर्चा भी बंद हो गई। उनके दर्शन के लिए कई जगह भारी भीड़ भी जमा होने लगी। सबने इस नजारे को अपने कैमरों में कैद कर लिया। हालांकि, कुछ देर बाद उन्हें इसके पीछे का सच भी पता चल गया। बावजूद इसके उन्होंने पूरी श्रद्धा के साथ उनके दर्शन तब तक किए, जब तक वह उनकी आंखों के सामने से उड़ते हुए ओझल नहीं हो गए।
शो में निर्भय वाधवा बने हैं हनुमान
एक्टर निर्भय वाधवा नए सीरियल 'संकट मोचन महाबली हनुमान' में लीड रोल निभाते नजर आएंगे। उन्होंने कहा कि ऐसे रोल करना काफी चैलेंजिंग होता है। वह इससे पहले 'महाभारत' सीरियल में भी एक्टिंग कर चुके हैं। फिलहाल इस वक्त निर्भय 'भारत का वीर पुत्र महाराणा प्रताप' शो में नजर आ रहे हैं। इसमें उनकी एक्टिंग की काफी तारीफ की जा रही है।

बॉलीवुड एक्टर आर्य बब्बर बनेंगे रावण
बॉलीवुड एक्टर आर्य बब्बर इस सीरियल से अपने टेलीविजन करियर की शुरुआत करने जा रहे हैं। इसमें दर्शक उन्हें रावण का किरदार निभाते देखेंगे। टीवी पर चार मई से इस सीरियल का प्रसारण होगा। आर्य बब्बर ने बताया कि उनके लिए यह किरदार निभाना बहुत ही अलग होगा, क्योंकि इससे पहले उन्होंने कभी भी ऐसा रोल नहीं किया है। गौरतलब है कि साल 2002 में आर्य बब्बर से 'अब के बरस' फिल्म से अपने अपने करियर की शुरुआत की थी। इसे बाद उन्होंने 'गुरु' 'तीस मार खां', 'रेडी', 'मटरू की बिजली का मंडोला' फिल्मों में भी काम किया।

जाने क्यूं

जाने क्यूं
अब शर्म से, चेहरे गुलाब नही होते।
जाने क्यूं
अब मस्त मौला मिजाज नही होते।
पहले बता दिया करते थे, दिल की बातें।
जाने क्यूं
अब चेहरे, खुली किताब नही होते।

सुना है
बिन कहे
दिल की बात समझ लेते थे।
गले लगते ही
दोस्त हालात समझ लेते थे।
जब ना फेस बुक थी
ना व्हाटस एप था
ना मोबाइल था
एक चिट्टी से ही
दिलों के जज्बात समझ लेते थे।
सोचता हूं
हम कहां से कहां आ गये।
प्रेक्टीकली सोचते सोचते
जज़्बातों को खा गये।
अब भाई भाई से
तकलीफों का मशवरा कहां करता है
अब बेटा बाप से
उलझनों का इलाज कहां पूछता है
बेटी नही पूछती
मां से गृहस्थी के सलीके।
अब कौन गुरु के क़दमों में बैठकर
ज्ञान की परिभाषा सीखे।
परियों की बातें
अब किसे भाती है
अपनो की याद
अब किसे रुलाती है
अब कौन
गरीब को दोस्त बताता है
अब कहां
कृण्ण सुदामा को गले लगाता है
जिन्दगी मे
हम प्रेक्टिकल हो गये है
रोबोट बन गये है सब
इंसान जाने कहां खो गये है
इंसान जाने कहां खो गये है
इंसान जाने कहां खो गये है.

70 साल के आदमी ने बच्चे के साथ किया कुकर्म, घसीटते हुए थाने ले गए लोग

बच्चे के साथ कुकर्म करने वाले आरोपी बुजुर्ग को घसीटते हुए थाने लेकर जाते क्षेत्रवासी।
बच्चे के साथ कुकर्म करने वाले आरोपी बुजुर्ग को घसीटते हुए थाने लेकर जाते क्षेत्रवासी।
हिसार। टॉफी और पांच रुपये का लालच देकर एक 70 साल के बूढ़े ने पड़ोस के एक 8 साल के बच्चे से कुकर्म किया। मामला उजागर होने के बाद बुधवार को मोहल्ले के लोग आरोपित को घसीटते हुए थाने ले गए और वहां जाकर जमकर हंगामा किया।

बच्चे के परिजनों ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनका बेटा रविवार सुबह करीब 11 बजे घर के बाहर खेल रहा था। इसी दौरान पड़ोस में रहने वाले सत्तर वर्षीय बुजुर्ग ने उसे टॉफी और पांच रुपये का लालच देकर अपने पास बुलाया। इसके बाद वह उसे घर में ले गया, जहां उसने उसके साथ अश्लील हरकतें शुरू कर दी और कुकर्म किया।

दो दिन तक बच्चा डरा-सहमा रहा। परिजनों का कहना है कि दो दिन बाद उसने अपने साथ हुई घटना के बारे में अपने विकलांग पिता को बताया और उन्होंने यह जानकारी परिवार के अन्य सदस्यों को दी।
कुकर्म और पोक्सो एक्ट में केस दर्ज कर छानबीन में जुटी पुलिस
घटना के बारे में पता लगने पर गुस्साए मोहल्ले वासी आरोपित बुजुर्ग को घसीटते हुए थाने ले गए। उन्होंने थाने में हंगामा कर उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। सिटी एसएचओ अमित कुमार ने लोगों को उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया, इसके बाद लोग शांत हुए। उन्होंने बताया कि पुलिस ने परिजनों और लड़के के बयान दर्ज कर आरोपित बुजुर्ग के खिलाफ कुकर्म और पोक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

मुस्लिम समाज की राजनीति करने वाले सियासी मुल्लाओ प्लीज़ मुझे एक बात बताये ,,,

मुस्लिम समाज की राजनीति करने वाले सियासी मुल्लाओ प्लीज़ मुझे एक बात बताये देश भर में हर ज़िले ,हर शहर में सिक्खों के गुरूद्वारे में भंडारा है ,,रहने की व्यवस्था है ,,,जेन भाइयों के यहां भोजन की व्यवस्था है ,,धर्मशालाए है ,,,,अग्रवाल समाज हो ,,ब्राह्मण समजा हो ,,गुर्जर समाज हो कोई भी छोटे से छोटा समाज हो सभी के अपने हॉस्टल ,,अपने सामुदायिक भवन है ,,खुद का प्रसादम है जो बाहर से आने वाले महमानों के अतीथी सत्कार के लिए हमेशा तत्पर रहते है ,,,,,,एक इस्लाम जिसमे क़ुरानी हुक्म भी है ,,हदीस भी है फिर भी देश भर में सरमायदार लोगों के होने के बाद भी किसी भी ज़िले में कोई भंडारा नहीं ,,कोई हॉस्टल नहीं ,,कोई धर्मशाला ,,सराय ,,मुसाफिरखाना सस्ते दामों वाला नहीं ,दिखावा है ,,कमाई का ज़रिया है ,,,,,खाने का लंगर नहीं ,,गरीब बच्चो के फीस ,,किताबों और रहने का इंतिज़ाम नहीं ,,,,मरीज़ों के इलाज के लिए कोई प्रबंधकीय फंड नहीं जबकि हर साल ज़कात के नाम पर हम अरबो रुपया रिकॉर्ड के आधार पर निकालते है ,,,खरबों रूपये की वक़्फ़ संपत्तियां है ,, मस्जिद है ,,मदरसे है ,,सराये है लेकिन ज़रा सोचो किस मैनजमेंट की कमी ,,किस इत्तेहाद की कमी है जो हम वोह कुछ नहीं कर पाये है जो हमारे क़ुरआन ने हमे हुक्म दिया है जो हमारे हुज़ूर स अ व की सीख हमे दी गई है ,,,,,दोस्तों एक बार फिर अपने अपने ज़िलों में मस्जिद ,,मदरसे ,,वक़्फ़ सम्पत्तियों का प्रबंधन सरकारी हाथो से हटाकर खुद देखे ,,सरमायदारों को बुलाकर हर ज़िले में एक फंड इलाज और शिक्षा के अलावा आपातकाल में मदद के लिए बनवाए ,,हर ज़िले में बच्चो के लिए हॉस्टल ,,एक भटर स्कूल ,,कॉलेज हो जहा ओवेसी बंधुओ की तरह मैनेजमेंट कोटे के नाम पर गरीब मुसलमानो की सीटें महंगा डोनेशन लेकर भरने का गुनाह ना हो ,,,,,शहर में आने जाने वाले बाहरी मुसाफिरों के लिए एक सराय ,,एक आराम गाह ,,और एक लंगर मुफ्त हो जहा बेहतर से बेहतर खाने तक़सीम किये जाए ,,खुद अपनी हालत सुधारों तो देश भी खुद ब खुद आगे बढ़ जाएगा ,,लेकिन इसके लिए चंदे से मस्जिदों में एयरकंडीशन ,,खूबसूरती ,,,निजी सम्पत्ति बनाने और पेट पालने का ज़रिया जिन्होंने चंदे को बनाया है उनको भी हमे बेनक़ाब करना होगा क्योंकि हमारी मदद पहले भूखों के लिए ,,,फटेहाल कपड़े पहनने वालों के लिए ,,बीमारों के लिए ,,बेघरों के लिए ,,मुसाफिरों के लिए ,,शिक्षा में गरीबी की वजह से पिछड़े लोगों के लिए है और इसके लिए सरकार की भी कई योजनाये है जिनका भी हमे फायदा उठाना चाहिए ,,दोस्तों बात कड़वी ज़रूर है ,,लेकिन यही नंगा सच हमारे समाज का है ,,,हमारे पास खुदा का दिया हुआ सब कुछ है लेकिन मैनेजमेंट ,,हिम्मत ,,एकता ,,नहीं है सिर्फ फ़िरक़े ,,झगड़े फसाद ,,चुगली ,,एक दूसरे के खिलाफ माहौल बनाने की आदत हमे गर्त में ले जा रही है ,,,खुदा खेर करे और हमे एक दे ,,एकता दे ,,हिम्मत दे ,,सियाई मौलानाओ और सियासी गुलामों से हमे आज़ाद कराकर सामाजिक इज़्ज़त हमे मिले बस यही दुआ है ताके हम गर्व से कह सके के हम हिन्दुस्तानी मुसलमान भी किसी से कम नहीं ,,अभी दिखावे पर तो कई स्कूल ,,कई सराहे ,,कई लंगर ,,कई सबीलों की बाते आएँगी ,,मोहर्रम पर हलीम ,,,बारावफ़ात पर जुलुस ,,जुलुस के खैरमकदम पर करोडो करोड़ के खर्च का हिसाब आएगा लेकिन कॉम की फलाह बहबुदगी के लिए क्या हुआ वोह अभी भी ज़ीरो है जनाब ,,,,,,,,,,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

सदन में बोली सरकार-भारत में शादी पवित्र, पत्नी से रेप का कॉन्सेप्ट नहीं हो सकता लागू

फोटो- गृह राज्य मंत्री, हरिभाई प्रिथाभाई चौधरी
फोटो- गृह राज्य मंत्री, हरिभाई प्रिथाभाई चौधरी
नई दिल्ली. केंद्र सरकार ने कहा है कि पत्नी से रेप का कॉन्सेप्ट भारत के लिए सही नहीं है । एक सवाल के लिखित जवाब में गृह राज्य मंत्री हरिभाई प्रिथा भाई चौधरी ने बुधवार को संसद में यह जानकारी दी। उन्होंने इसकी वजह यह बताई कि भारतीय समाज में शादी को पवित्र संस्कार माना जाता है। ऐसे में पत्नी से रेप को लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर और भारतीय अवधारणा एक समान नहीं है।
कनिमोझी ने पूछा था सवाल
चौधरी राज्य सभा में डीएमके सांसद कनिमोझी के सवाल का जवाब दे रहे थे। कनिमोझी ने गृह मंत्रालय से पूछा था कि क्या भारत सरकार आईपीसी में दी गई रेप की परिभाषा में 'पत्नी से रेप' को अलग रखने के प्रावधान को हटाने के लिए बिल लाने जा रही है? कनिमोझी ने पूछा कि क्या संयुक्त राष्ट्र की महिलाओं के खिलाफ भेदभाव के उन्मूलन की समिति ने भारत सरकार को पत्नी से रेप को अपराध मानने की सिफारिश की है? उन्होंने एक आंकड़े का जिक्र करते हुए कहा था कि 'यूएन पॉपुलेशन फंड' के मुताबिक भारत में 75 फीसदी विवाहित महिलाएं पतियों के रेप की शिकार होती हैं। कनिमोझी का सवाल था कि सरकार इस तथ्य को ध्यान में रखते हुए क्या करने जा रही है?
क्या कहा मंत्री ने
इस पर मंत्री ने कहा कि 'भारतीय विधि आयोग' ने अपनी 172वीं रिपोर्ट और रेप कानूनों की समीक्षा के दौरान पत्नी से रेप को अपराध मानने की सिफारिश नहीं की थी। न ही आईपीसी की धारा 375 में बदलाव की बात की थी, लिहाजा इस बारे में कोई बदलाव का प्रस्ताव नहीं है।

क्या है?

किसी ने यूँ ही
पूछ लिया हमसे
कि दर्द की कीमत
क्या है?
हमने हँसते हुए कहा,
"पता नहीं...
कुछ अपने
मुफ्त में दे जाते हैं।

धरती पर गिर रहा है रूसी मानवरहित स्पेसक्राफ्ट, संपर्क भी टूटा


धरती पर गिर रहा है रूसी मानवरहित स्पेसक्राफ्ट, संपर्क भी टूटा
 
मॉस्को। इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (आईएसएस) को सप्लाई (रसद) पहुंचाने गया मानवरहित रूसी कार्गो स्पेसक्राफ्ट अपने काम में विफल हो गया। अब यह अनियंत्रित होकर तेजी से धरती की आेर गिर रहा है। वैज्ञानिकों का स्पेसक्राफ्ट से संपर्क भी टूट गया है। इसके फिलहाल हफ्ते भर से ज्यादा वक्त बाद पृथ्वी पर गिरने की आशंका है। यूरोपियन स्पेस एजेंसी के वैज्ञानिक थॉमस राइटर ने ब्रिटिश पब्लिकेशन द गार्डियन को बताया कि अगर रूसी इसे कंट्रोल करने में नाकाम रहे तो यह पृथ्वी पर अगले दस दिन के भीतर पहुंच सकता है।
संपर्क करने की कोशिश नाकाम
बता दें कि M-27M स्पेसक्राफ्ट को अंतरिक्ष में बने आईएसएस यानी इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन में मौजूद छह अंतरिक्ष यात्रियों को रसद सप्लाई करने के लिए मंगलवार को लॉन्च किया गया था।लेकिन कुछ देर बाद इससे संपर्क टूट गया। इसे 30 अप्रैल यानी गुरुवार को आईएसएस पहुंचना था। रूसी वैज्ञानिकों ने कहा है कि स्पेसक्राफ्ट से संपर्क स्थापित करने की कोशिश नाकाम रही है।
क्या होगा अगर धरती पर आया तो...
वैज्ञानिकों ने कहा है कि अगर स्पेसक्राफ्ट धरती पर गिरता है तो धरती के वातावरण में आकर उसमें आग लग सकती है और हो सकता है कि वह जलते हुए टुकड़ों में बिखर जाए। रूसी स्पेस एजेंसी के प्रवक्ता मिखाइल फादेयेव ने इस बारे में कोई बयान देने से मना कर दिया है। गौरतलब है कि रूसी टेक्नोलॉजी के लिए लगातार एक हफ्ते में दूसरा सबसे बड़ा झटका है। इससे दो दिन पहले रूसी सेना की एक मिसाइल का परीक्षण विफल हो गया था।

नकाब में भी

वो कहने लगी
नकाब में भी
पहचान लेते हो
हजारों के बीच,
मैंने मुस्करा के कहा
तेरी आँखों से ही शुरू हुआ था
"इश्क" हजारों के बीच" ।

वैज्ञानिकों ने चेताया- आने वाले हफ्तों में नेपाल में हो सकता है भूस्खलन

नेपाल में पहले भूकंप और अब बारिश लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गई है।
नेपाल में पहले भूकंप और अब बारिश लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गई है।
काठमांडू. भूंकप से तबाह हुए नेपाल को आने वाले हफ्तों में फिर से प्राकृतिक आपदाओं का सामना करना पड़ सकता है। वैज्ञानिकों ने इस बात को लेकर चेतावनी जारी की है। इसमें भूस्खलन और भारी बारिश का खतरा बताया गया है।
इस बात की आशंका यूनिवर्सिटी ऑफ मिशिगन (यूएस) की ओर से व्यक्त की गई है। उनका कहना है कि भूकंप के कारण नेपाल में आने वाले हफ्तों में बड़ा भू-स्खलन या फिर जमीन धंसने जैसी घटनाएं हो सकती हैं। इसके अलावा, मानसून के दौरान भी नेपाल में प्राकृतिक आपदाओं का खतरा बरकरार रहेगा।

नेपाल-तिब्बत बॉर्डर पर रिस्क ज्यादा
इस बात की संभावना यूनिवर्सिटी ऑफ मिशिगन (अमेरिका) के शोधकर्ताओं का कहना है कि नेपाल-तिब्बत सीमा इलाके में भू-स्खलन का खतरा ज्यादा है। इसके अलावा उत्तरी काठमांडू और वेस्ट माउंट एवरेस्ट में भी पहाड़ की चोटियां अपना स्थान बदल सकती है। यूएम के जोमोर्फोलॉजिस्ट (भू-वैज्ञानिक) मारिन क्लार्क और उनके दो साथियों ने नेपाल में पिछले शनिवार को भूकंप के बाद कुछ शोध कार्य किया है। बता दें कि नेपाल में शनिवार को रिक्टर पैमाने पर 7.9 तीव्रता वाला भूकंप आया था जिसके कारण अभी तक 5 हजार से ज्यादा लोगों के मारे जाने की खबर आ चुकी है। भूकंप के कारण लैंडस्लाइड कहा होगी? इसे लेकर क्लार्क का कहना कि कुछ हफ्तों या महीनों के भीतर भूकंप के एपिक सेंटर से लेकर दस हजार से ज्यादा लोकेशन हाई रिस्क पर है।
पहाड़ पर हुआ लैंडस्लाइड तो ग्लेशियर खिसकेगा
वैज्ञानिकों का कहना है कि नेपाल में इस भयंकर भूकंप से एवरेस्ट पर अभी तक चार बड़े हिमस्खलन हो चुके हैं। अगर आने वाले महीनों में मानसून के दौरान भूकंप के कुछ और झटके आते हैं तो एवरेस्ट, इंडियन ग्लेशियर के साथ ही तिब्बत के ग्लेशियरों में टूट-फूट होने, दरार पड़ने का खतरा है। हो सकता है कि इस वजह से ग्लेशियर टूटे। साथ ही हैंगिंग ग्लेशियरों में हिमस्खलन होने का भी खतरा है। वैज्ञानिकों का कहना है कि पिछले दो साल के दौरान इंडियन हिमालय में पिछले साल की तुलना में अधिक बर्फ गिरी है। इससे स्नो लाइन बढ़ी है पर कच्ची बर्फ बड़े भूकंप की वजह से एवलांच ला सकती है। वैज्ञानिकों का कहना है कि हैंगिंग ग्लेशियर में पड़ी दरारें कभी भी बड़े हिमस्खलन का कारण बन सकती हैं।

मेरा सरमाया

मेरी दौलत
मेरा सरमाया
तुम्हारे खत
तुम्हारे यादे
तुम्हारी तस्वीरें है
खुदा की क़सम
में अब फिर से
इस दौलत से
मालामाल होने लगा हूँ ,,,,अख्तर

जज के सलमान से 11 सवाल: जाति पूछी तो बोले, मैं हिंदू हूं और मुसलमान भी

जोधपुर. आर्म्स एक्ट प्रकरण में बुधवार को जोधपुर कोर्ट में पेश हुए फिल्म अभिनेता सलमान खान से जज ने जब उनकी जाति पूछी तो वह असहज नजर आए। कुछ देर इधर-उधर देखते रहे। फिर उनके वकील ने उनसे कुछ कहा। इसी दौरान पीछे से कोई बोल पड़ा कि सलमान मुस्लिम हैं। थोड़ी देर अटकने के बाद सलमान ने कहा कि वह हिंदू और मुस्लिम दोनों हैं। उन्होंने कोर्ट से कहा कि उनके पिता मुस्लिम जबकि मां हिंदू हैं।
कोर्ट के कोने में खड़ा रहा बॉलीवुड स्टार
सलमान जब कोर्ट पहुंचे तो वहां किसी अन्य मामले की सुनवाई चल रही थी। इंतजार में सलमान कोर्ट के एक कोने में खड़े हो गए। थोड़ी देर बाद जब उनके मामले की सुनवाई शुरू हुई तो वह जज के सामने आए और सिर झुकाकर अभिवादन किया। जज अनुपमा बिजलानी ने उनसे सवाल-जवाब का सिलसिला शुरू किया। यहां हम आपको बता रहे हैं कि सलमान से किस तरह के सवाल पूछे गए और उन्होंने क्या जवाब दिए।
मजिस्ट्रेट- क्या नाम है?
सलमान- सलमान सलीम खान

मजिस्ट्रेट- पिता का नाम?
सलमान- सलीम

मजिस्ट्रेट- आपकी उम्र?
सलमान- 49 साल

मजिस्ट्रेट- पता?
सलमान- मुंबई में रहता हूं।

मजिस्ट्रेट- पूरा पता बताओ?
सलमान- गैलेक्सी अपार्टमेंट, (धीरे से रोड का नाम लिया और फिर बोले) मुंबई-5

मजिस्ट्रेट- क्या काम करते हो?
सलमान- एक्टर हूं।

मजिस्ट्रेट- आपकी कास्ट?
सलमान- (इधर-उधर देखते रहे। चेहरे के भाव भी ऐसे थे जैसे कुछ नहीं समझे। इस बीच उनके वकील श्रीकांत शिवदे ने कहा योर कॉस्ट। पीछे से कोई बोला मुस्लिम, लेकिन सलमान चुपचाप खड़े रहे। इस पर शिवदे ने एक बार फिर कहा अपनी जाति बताओ) इसके बाद सलमान ने कहा कि हिंदू और मुस्लिम बोथ ( दोनों) हैं। पिता मुस्लिम और मां हिंदू हैं।
मजिस्ट्रेट- चार गवाहों ने आपके खिलाफ आरोप लगाए हैं। इन्हें संक्षेप में सुनाया जाए या विस्तार से। इस पर सलमान के वकील ने कहा कि संक्षेप में। इस पर मजिस्ट्रेट ने एक-एक कर चारों के आरोप सुनाए।
सलमान- पहले आरोप पर सलमान ने कहा झूठ है, दूसरे पर कहा फाल्स व तीसरे के जवाब में कहा गलत है। चौथे सवाल के जवाब में वे कुछ बोले लेकिन ठीक से सुनाई नहीं दिया।

मजिस्ट्रेट- आपको अपने बचाव में कुछ कहना है
सलमान- मैं निर्दोष हूं। (फिर चुप हो गए। इसके बाद शिवदे ने उनसे कुछ कहा, इसके बाद बोले) मुझे फंसाया गया है।

मजिस्ट्रेट- किसने आपको फंसाया?
सलमान- वन विभाग के अधिकारियों ने।

मजिस्ट्रेट- आपको अपने बचाव में कुछ साक्ष्य और पेश करना हैं क्या?
सलमान चुपचाप खड़े रहे। उन्होंने अपने वकील की तरफ इशारा किया। इस पर वकील ने कहा कि वे साक्ष्य पेश करना चाहते हैं। इस पर मजिस्ट्रेट ने अगली सुनवाई तिथि चार मई तय कर दी।
क्या है मामला

वन विभाग ने शस्त्र कानून के तहत सलमान के खिलाफ एक मामला दर्ज किया था। आरोप है कि सलमान ने दो अक्टूबर 1998 की रात को जोधपुर के पास कनकनी गांव में काले हिरण का शिकार किया था। इस दौरान जिन हथियारों का इस्तेमाल किया गया उनकी लाइसेंस अवधि समाप्त हो चुकी थी। काला हिरण एक संरक्षित जानवर है।

क़ुरआन का सन्देश

 
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...