आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

30 अप्रैल 2015

नाश्ते में दलिया खाने से बढ़ता है खून और कम होता है वज़न

नाश्ते में दलिया खाने से बढ़ता है खून और कम होता है वज़न
लाइफस्टाइल डेस्कः लो कैलोरी, हाई फाइबर, बहुत सारे विटामिन्स और प्रोटीन्स की मात्रा लिए दलिया का उपयोग ज्यादातर लोग सुबह नाश्ते में करते हैं। यह खाने में बहुत लाइट है। साथ ही दिनभर के लिए सारे जरूरी न्यूट्रिएंट्स की पूर्ति भी इससे हो जाती है। दलिया खाकर सेहत को किस तरह से फायदा पहुंचाया जा सकता है, आइए जानते हैं।

1. हीमोग्लोबिन बढ़ाता है
दलिया आयरन का बहुत ही अच्छा स्रोत है, जो शरीर के लिए जरूरी होने के साथ ही हामोग्लोबिन भी बढ़ाता है। साथ ही शरीर के तापमान और मेटाबॉलिज्म को भी बैलेंस करता है।
2. वजन कम करता है
कार्बोहाइड्रेट की उचित मात्रा वाले दलिया को ज्यादातर लोग सुबह नाश्ते में खाते हैं, क्योंकि हल्का होने के साथ ही वजन कम करने और डायबिटीज के रोगियों के लिए भी यह बहुत ही फायदेमंद है। साथ ही इसकी थोड़ी सा मात्रा खाने से पेट भर जाता है जिससे ओवरइटिंग से बचा जा सकता है। डायबिटीज के मरीज दलिया खाकर बहुत जल्द ग्लूकोज लेवल को कंट्रोल कर सकते हैं।
Other Benefits: टाइप-2 डायबिटीज में फायदेमंद, कॉर्डियोवैस्कुलर सिस्टम सही रखता है, ब्रेस्ट कैंसर से बचाता है, एनर्जी देता है, पाचन में सहायक होता है, हड्डियों को मजूबत बनाता है।

नेपाल: मलबे से गर्लफ्रेंड को निकाला, मंदिर में की शादी

फोटो: शादी के वक्त अमिता के साथ नरेंद्र।
फोटो: शादी के वक्त अमिता के साथ नरेंद्र।
काठमांडू से राजेश कुमार ओझा

काठमांडू. अमिता नेपाली और नरेंद्र तिवारी ने बुधवार को शादी की। शनिवार को आए भूकंप में इनका सब कुछ खत्म हो गया। इसके बावजूद, दोनों ने तयशुदा तारीख पर शादी करने का फैसला किया। न केवल शादी हुई, बल्कि बरात भी निकली और नवविवाहित कपल ने हनीमून भी मनाया। चूंकि भूकंप से घर तबाह हो गया था तो शादी की पहली रात राहत शिविर में गुजारी। इसके बावजूद, कपल बेहद खुश हैं और आने वाली जिंदगी की चुनौतियों का सामना करने को तैयार हैं।
29 को शादी 25 को भूकंप
अमिता और नरेंद्र काठमांडू में सालों से रह रहे हैं। पहले दोनों के बीच प्यार हुआ। इसके बाद उन्होंने शादी का फैसला किया। शादी की तारीख 29 अप्रैल तय हुई। 25 अप्रैल को आए विनाशकारी भूकंप में दोनों के घर तबाह हो गए। अमिता अपने घर के मलबे में फंस गई। नरेंद्र के मुताबिक, एक पल के लिए उन्हें लगा कि उनका सब कुछ तबाह हो गया, लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी। नरेंद्र सबसे पहले अमिता के घर पहुंचे। उसे और उसके परिवारवालों को मलबे से बाहर निकाला।
जख्मी अमिता ने लिया शादी का फैसला
अमिता काफी जख्मी हो गई थीं। शुरुआत में वह और उनका परिवार शादी के लिए तैयार नहीं थे। हालांकि, जब नरेंद्र ने समझाया तो वे राजी हो गए। इसके बाद तयशुदा 29 अप्रैल को दोनों ने पशुपतिनाथ मंदिर में शादी कर ली। अमिता ने बताया कि शादी में बराती के तौर पर 36 लोग शामिल हुए, जो 18 मोटरसाइकिलों पर सवार होकर आए। इनमें परिवार के लोग भी शामिल थे।

स्पेशल ट्रेनों में लगेगा तत्काल का किराया, 10 से 60 दिन पहले रिजर्वेशन

स्पेशल ट्रेनों में लगेगा तत्काल का किराया, 10 से 60 दिन पहले रिजर्वेशन
जयपुर/जोधपुर. यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे प्रशासन तत्काल टिकट शुल्क के साथ विशेष ट्रेनों का संचालन करेगा। ट्रेन जोन स्तर पर यात्री भार के आधार पर चलाई जाएंगी। हालांकि इन विशेष तत्काल ट्रेनों में टिकट सामान्य शुल्क के साथ तत्काल शुल्क भी वसूला जाएगा। इसके लिए रेलवे बोर्ड ने देश के सभी जनरल मैनेजर्स को निर्देश जारी किए हैं। ट्रेनों का संचालन यात्री भार के सर्वे के बाद जल्द शुरू किया जाएगा, जिसकी तैयारी चल रही है।
न्यूनतम 10 व अधिकतम 60 दिन पहले आरक्षण
इन ट्रेनों में पूर्व आरक्षण की अवधि न्यूनतम 10 और अधिकतम 60 रखी जाएगी। इस प्रकार छुट्टियों के साथ अन्य अवसरों पर ट्रेनों में रहने वाली मारामारी का फायदा रेलवे उठाएगा। रेलवे बोर्ड के उप निदेशक (यातायात वाणिज्यिक) संजय मनोचा की ओर से जारी आदेश में कहा गया है, कि जो विशेष ट्रेनें प्रीमियम के रूप में नहीं चल रही हैं उन्हें तत्काल के रूप में चलाया जाए। इसमें जोनल रेलवे के मुख्य वाणिज्यिक प्रबंधकों को अधिकृत किया गया है, कि वे विशेष ट्रेनों में यात्रीभार का आंकलन करें। यदि ट्रेन के आरंभ स्टेशन व गंतव्य स्टेशन दोनों ओर से डिमांड ज्यादा होगी तो दोनों साइड से सभी बर्थ तत्काल के रूप में ही बुक की जाएंगी। यदि एक तरफ से यात्री भार कम है तो वहां से सामान्य किराया ही वसूला जाएगा।
अब किराया ज्यादा लगेगा- 400 रुपए सेकंड एसी और 300 रुपए थर्ड एसी
यह सुविधा पहले से चल रही मेल, एक्सप्रेस,सुपरफास्ट, शताब्दी, राजधानी, गरीब रथ, दुरंतो व प्रीमियम ट्रेनों के बाद की जा रही है। इस प्रकार छुट्टियों, त्योहार के साथ सामान्य दिनों में चलने वाली विशेष श्रेणी की ट्रेनों में अब रेलवे तत्काल का किराया वसूलेगा। विशेष ट्रेनों को तत्काल का दर्जा देने के बाद यात्रियों को लंबी दूरी की ट्रेनों में प्रत्येक बर्थ के लिए थर्ड एसी के लिए 300 और सैकंड के लिए 400 रुपए ज्यादा देने होंगे।

चार रुपए महंगा हुआ पेट्रोल, डीजल के दाम में भी ढाई रुपए का इजाफा

चार रुपए महंगा हुआ पेट्रोल, डीजल के दाम में भी ढाई रुपए का इजाफा
नई दिल्ली। तेल कंपनियों ने गुरुवार आधी रात लोगों को बहुत बड़ा झटका दिया। पेट्रोल के दाम 3.96 रुपए प्रति लीटर और डीजल 2.37 रुपए प्रति लीटर बढ़ा दिए। स्थानीय टैक्स जोड़ने के बाद दिल्ली में पेट्रोल अब 63.16 रु./लीटर बिकेगा। पहले ये 59.20 रुपए लीटर बिक रहा था। यानी कीमत में 6.68% का इजाफा किया गया है। ऐसे ही डीजल 47.20 रु./ली. के बदले अब 49.57 रु./ली. बिकेगा। यानी भाव में 5.02% का इजाफा।

नरेंद्र मोदी की सरकार में पेट्रोल-डीजल के भाव में यह अब तक की सबसे बड़ी बढ़त है। इस महीने 2 और 16 अप्रैल को पेट्रोल और डीजल सस्ते किए गए थे। पिछले साल अगस्त से फरवरी के बीच पेट्रोल 10 बार सस्ता हुआ। कीमत में कुल 17.11 रुपए की कमी आई। जबकि डीजल के इस दौरान छह बार भाव घटे और कीमत में 12.96 रुपए की कमी आई। इससे पहले 16 फरवरी को पेट्रोल 0.82 रुपए और डीजल 0.61 रुपए महंगा किया गया था। वहीं एक मार्च को पेट्रोल 3.18 रु. और डीजल 3.09 रुपए प्रति लीटर महंगा किया गया था। कांग्रेस ने कहा कि एक्साइज-कस्टम ड्यूटी बढ़ाने से 90 हजार करोड़ रुपए आए। उसका फायदा लोगों को क्यों नहीं दिया गया?
भोपाल में 4.36 तो जयपुर में 4.25 रुपए बढ़े पेट्रोल के दाम
भोपाल में पेट्रोल 69.69 रु./लीटर बिकेगा। यानी 4.36 रु. ज्यादा। पहले यह 65.33 रु. लीटर था। वहीं डीजल 54.06 के बदले 56.74 रु./ली. बिकेगा। यानी 2.68 रु. ज्यादा। जयपुर में पेट्रोल 68.76 रु./लीटर बिकेगा। पहले यह 64.51 रु. लीटर था। वहीं डीजल 52.07 के बदले 54.61 रु./ली. बिकेगा। कोलकाता में पेट्रोल अब 66.81 रुपए की जगह 70.44 रुपए में मिलेगा। मुंबई में पेट्रोल 4 रुपए 15 पैसे महंगा हो गया है। यहां लोगों को 66.69 रुपए की जगह 70.84 रुपए चुकाने होंगे। चेन्नई में 4 रुपए 18 पैसे की बढ़ोत्तरी हुई है। यहां के लोगों को अब एक लीटर के लिए 61.90 की जगह 66.08 रुपए देने होंगे। कोलकाता में डीजल अब 52.08 रुपए की जगह 54.17 रुपए का मिलेगा। मुंबई के लोगों को 54.26 की जगह 56.87 रुपए देने होंगे। जबकि चेन्नई में डीजल 2.55 रुपए महंगा हो गया है। यहां एक लीटर के लिए 50.21 की जगह 52.76 रुपए लगेंगे।
इस महंगाई की दो वजह
कच्चा तेल पांच माह में सबसे ऊपर
कच्चा तेल अभी 62.25 डॉलर प्रति बैरल बिक रहा है। पिछले पखवाड़े इसकी दर 57.44 डॉलर प्रति बैरल थी। भाव में 4.81 डॉलर यानी 8.37% की बढ़ोत्तरी हुई है।
रुपया 4 माह में सबसे नीचे
डॉलर 63.20 रुपए का आ रहा है। पखवाड़ेभर पहले 62.39 रुपए का था। रुपया 81 पैसे कमजोर हुआ है। यानी 1.30% की कमी।
मोदी सरकार आने के बाद ऐसे बदले पेट्रोल-डीजल के दाम
26 मई 2014 को केंद्र में नरेंद्र मोदी सरकार बनने के बाद पेट्रोल पांच बार में 10.05 रुपए महंगा हुआ। जबकि, 11 बार में 17.60 रुपए सस्ता। वहीं डीजल छह बार में 7.76 रुपए महंगा हुआ। 8 बार में 15.47 रु. सस्ता।
बाजार के हवाले किए जाने के बाद तीसरी बड़ी बढ़त
तारीख बढ़त भाव
23 मई 2012 7.54 73.18
15 मई 2011 5.00 63.37
30 अप्रैल 2015 3.96 63.16
(26 जून 2010 को पेट्रोल बाजार के हवाले हुआ।)

कर्मचारी हो चाहे अधिकारी सभी को अपना काम महनत ,,लगन ,,ईमानदारी ,,कर्तव्यनिष्ठा से करना चाहिए

कर्मचारी हो चाहे अधिकारी सभी को अपना काम महनत ,,लगन ,,ईमानदारी ,,कर्तव्यनिष्ठा से करना चाहिए ताकि वोह जनता का दिल जीत सके ,,लेकिन समर्पण के बाद भी कर्मचार्यों अधिकारीयों को द्वेषता पूर्ण परेशान करने का प्रयास किया गया तो राजस्थान अल्सपंख्य्क अधिकारी कर्मचारी महासंघ ऐसे लोगों से निपटना खूब अच्छी तरह से जानता है ,,,,राजस्थान अल्पसंख्यक अधिकारी कर्मचारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष हारून खान कल अन्ता जिला बारा में बारां जिला इकाई द्वारा आयोजित स्वागत समारोह में बोल रहे थे ,,,हारून खान ने कहा के कर्मचारी ,,अधिकारियों को सजग और सतर्क रहकर विनम्र व्यवयासर से नियमित अपना कामकाज तनाव रहित रहकर निपटाना चाहिए ताकि आम जनता में उनकी साख मज़बूत हो और वोह जनता में लोकप्रिय बने रहे ऐसे में सरकारें और राजनितिक द्वेषता से परेशान करने वाले लोग ऐसे किसी भी अधिकारी कर्मचारी का कुछ बिगाड़ने की हिमाक़त नहीं कर सकते ,,,हारून खान ने कहा के राजस्थान में आज भी कर्मचारियों अधिकारीयों की वेतन विसंगतियां ,,पदोन्नति ,,सेवानिवृत्ति लाभ ,,,अनावश्यक चार्जशीट ,,अनुशासन कार्यवाहियों ,,अनावश्यक ट्रासंफर सहित कई ऐसी समस्याएं है जिन पर चिंतन मंथन किया जाना आवश्यक है और कर्मचारियों ,,अधिकारीयों के हक़ और इन्साफ के लिए महासंघ पूरी तरह से तय्यार है ,,,,हारून खान ने कहा के सरकार से अपनी समस्याओं को लेकर मधुर संवाद से शुरुआत किया जाना ज़रुरी है ,,अपना मांग पत्र देकर सरकार और सरकार के नुमाइंदो को पहले विनम्रता से हम अपनी बात समझाने की कोशिश करते है लेकिन जायज़ मांगो को पूरी करने को लेकर भी अगर सरकार या सरकार के नुमाइंदे हठधर्मिता दिखाते है तो हमे हमारे अधिकारयों कर्मचारियों के हक़ की लड़ाई के लिए टेडी ऊँगली भी करना आती है ,,सरकार की ईंट से ईंट बजाने में भी हम सक्षम है ,,हारुन खान ने कहा के चाहे आँगन बाढ़ी कर्मचारियों का विसंगत मानदेय हो ,,,पैराटीचर्स की स्थाई नियुक्ति का मामला हो ,,विद्यार्थी मित्र ,,पेरा मडेडिकल सहित ऐसे जो भी मामले है महासंघ इसका अध्ययन कर रहा है और शीघ्र ही इस मामले को लेकर शीर्ष नेतृत्व से मुलाक़ात करेगा ,,,,हारून खान ने कहा के राजस्थान की हर भर्ती प्रक्रिया के चयन बोर्ड में अल्पसंख्यको का प्रतीनिधी भी सदस्य हो इसके प्रयास किये जा रहे है और शीघ्र ही विस्तृत चर्चा सरकार के नुमाइंदो से होने वाली है ,,,,,,,,,,,,,,,,,हारून खान कल कोटा रेलवे स्टेशन पर पहुंचे तो कोटा ,,बूंदी ,,बारां ,,झालावाड़ सहित कई क़स्बों के पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया ,,ज़िंदाबाद किया ,,फिर बारां ज़िले के अन्ता स्थित विवेक वर्धनी महाविद्यालय प्रांगण में बारां जिला इकाई द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में उन्होंने सभी कर्मचारी अधिकारी नेताओं से औपचारिक मुलाक़ात कर बारा और कोटा ज़िले के कर्मचारियों अधिकारीयों से स्थानीय समस्याओं और समाधान पर भी चर्चा की ,,,,,,,,,,,,,,,सभा का संचालन बारा कर्मचारी अधिकारी महासंघ के महासचिव शहज़ाद ने किया जबकि अशफ़ाक़ खान ने सभी मेहमानो का स्वागत किया ,,कार्यक्रम में रावतभाटा परमाणु प्रोजेक्ट के एच आर प्रबंधक एम एम अंसारी ,,,,सुल्तानपुर रेंजर गजनफर ज़ैदी ,,अधीक्षण अभियंता पी एच ई डी उमर फारूक ,,,फ़िरोज़ खान ,,गुल मोहम्मद ,,,सलाम साहब ,,आरिफ भाई ,,शकील खान ,,उस्मान खान ,,इक़बाल खान ,,सलीम जावेद ,,सईद साहब ,,कोटा संभाग प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्सपंख्य्क विभाग के कोटा संभाग चेयरमेन एडवोकेट अख्तर खान अकेला ,,कोटा जिला वक़्फ़ कमेटी के तबरेज़ पठान ,,कैथून के समाज सेवक हुसेन भाई सहित कई प्रबुद्ध लोग ,,समाजसेवक ,,राजनितिक पार्टियों के प्रतीनिधी उपस्थित थे ,,,,,,,,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

मुहावरो के आधुनिक अर्थ..

मुहावरो के आधुनिक अर्थ...
1. सुख की जान दुःख में डालना = शादी करना
2. आ बैल मुझे मार = पत्नी से पंगा लेना
3. दीवार से सर फोड़ना = पत्नी को कुछ समझाना
4. चार दिन की चांदनी वही अँधेरी रात = पत्नी का मायके से वापस आना
5. आत्म हत्या के लिए प्रेरित करना = शादी की राय देना
6. दुश्मनी निभाना = दोस्तों की शादी करवाना
7. खुद का स्वार्थ देखना = शादी ना करना
8. पाप की सजा मिलना = शादी हो जाना
9. लव मैरिज करना = खुद से युद्ध करने को योद्धा ढूंढना
10. जिंदगी के मज़े लेना = कुँवारा रहना
11. ओखली में सिर देना = शादी के लिए हाँ करना
12. दो पाटों में पिसना = दूसरी शादी करना
13. खुद को लुटते हुऐ देखना = पत्नी को पर्स से पैसे निकालते हुए देखना
14. पैरों तले जमीन खिसकना = पत्नी को साक्षात सामने दिखना
15. शादी के फ़ोटो देखना = गलती पर पश्चाताप करना
16. सर मुंडाते ही ओले पड़ना = परीक्षा में फेल होते ही शादी हो जाना
17. शादी के लिए हाँ करना = स्वेच्छा से जेल जाना
18. शादी = बिना अपराध की सजा
19. बेगानी शादी में अब्दुल्ला दीवाना = दुसरो के दुःख से खुश होना
20. साली आधी घर वाली = वो स्कीम जो दूल्हे को बताई जाती है लेकिन दी नहीं जाती

डॉ.रवि कुमार सुरपुर कोटा के नए कलेक्टर होंगे वोह मई माह के दूसरे सप्ताह में दस दिन के अवकाश से लौटने के बाद कार्यभार ग्रहण करेंगे

डॉ.रवि कुमार सुरपुर कोटा के नए कलेक्टर होंगे वोह मई माह के दूसरे सप्ताह में दस दिन के अवकाश से लौटने के बाद कार्यभार ग्रहण करेंगे ,,डॉक्टर रवि कुमार यूँ तो अपने ऑपरेशन से सभी परेशानियों ,,दिक़्क़तों का इलाज करने में सक्षम है ,,,लेकिन कोटा में डॉक्टर रवी के समक्ष कई लाइलाज बीमारियां बनकर सामने है जिनका इलाज उन्हें धैर्य ,,संयम ,, सियासी सूझबूझ के साथ करना होगा ,,,,,,,,,,कोटा में वर्तमान शैक्षणिक नगरी होने से क़ानून व्यवस्था सकारात्मक होना ज़रूरी है जबकि कोचिंग ,,मेस ,,हॉस्टल ,,आवाजाही के साधन टेम्पो ,,ऑटो ,,मिनीबस जैसे साधनों के मनमाने किराया वसूली की लूट पर भी अंकुश ज़रूरी है ,,,कोटा में वर्तमान में फसल का खराबा होने से किसानो में आक्रोश और आंदोलन का माहोल है जबकि बरसात की पूर्वानुमानित कमी को देखते हुए यहां सिचाई के लिए नफ़रों से पानी वितरण एक चुनौती का काम रहेगा ,,किसान खाद ,,बीज ,बिजली ,,सिंचाई को लेकर आंदोलनरत रहेंगे जबकि फसल के खराबे से कृषक मज़दूर छुटपुट आपराधिक वारदातों में भी लिप्त होंगे ,,,शहर में पेयजल वितरण की समस्या एक चुनौती बना हुआ है ,,रामगंजमंडी पालिका चुनाव नज़दीक है ,,,मूसलाधार बरसात विज्ञाननगर ,,श्रीपुरा ,,केथूनीपोल ,,नया कोटा तलवंडी ,,जवाहर नगर सहित बारां रोड की बस्तियों में बाढ़ की सी स्थिति से निपटना ज़िलाकलेक्टर के लिए चुनौती है ,,,यहां शिक्षण संस्थाओं की लूट ,, चिकित्सा अव्यवस्था ,,,,प्रतीपक्ष के धरने प्रदर्शन ,,नगर निगम की अकर्मण्यता से भी कलकटर को निपटना होगा ,,अधिकारीयों की गुटबाज़ी ,,सियासी घुसपैठ ,,चुगलखोरी ,,पत्रकारिता की तीखी तो कभी भ्रमित खबरे भी कोटा की समस्याओां में से एक प्रमुख समस्या है ,,,,कोटा की सियासी गुटबाज़ी ,,तीखे सियासी तेवर और नगर विकास न्यास की समस्याओं का समाधान भी एक चुनौती है ,,वकीलों की प्लाट समस्या ,,हाईकोर्ट बेंच स्थापना आंदोलन ,राजस्व मामलों में सुनवाई का विकेंद्रीकरण ,,एयरपोर्ट समस्या ,,ट्रिपल आई आई टी की कार्यवाही ,,कोटा जेल का नए कोटा में स्थांनांतरण ,,,बाईपास का निर्माण ,,,,किसानो की भूमि अधीग्रहण समस्या ,,भूमी सुधार कार्यक्रम , किसानो के मुआवज़े ,,राशनकार्ड ,,बी पी एल ,,भामा शाह कार्ड ,,,,प्रॉपर्टी डीलरों की धोखाधड़ी से पीड़ित किसान और खरीददारों की समस्या भी एक चुनौती है ,,, नवनियुक्त कोटा कलेक्टर पेशे से डॉक्टर होने की वजह से यूँ तो समस्याओं का बेहतर तरीके से क़ानून की मर्यादाओं में शालीनता से इलाज करने में सक्षम है फिर भी अगर डॉक्टर रवी ने कोटा की प्रमुख लाइलाज बीमारियों के समाधान के लिए सुचना एकत्रीकरण का अपना नेटवर्क तैयार नहीं किया तो सियासत से जुड़ा एक वर्ग एक गुट इन्हे असफल साबित करने के प्रयासों में जुट जाएगा ,,इसलिए डॉक्टर रवि को रोज़ दिन प्रतीदिन जनता का दरबार लगाकर लोगों की शिकायते सुनकर उनका तत्काल समाधान का कोई फार्मूला तैयार करना होगा ,,शिकायतों के समाधान के लिए निस्तारण होने तक की मॉनिटरिंग ऑपरेशन थियेटर तैयार करना होगा ,,,,,,,,,,,,,डॉक्टर रवि का जन्म उन्नीस अक्टूबर उन्नीस सो सतत्तर को कर्नाटक में जन्म हुआ आपने हुबली से एम बी बी एस फिर मास्टर ऑफ़ सर्जन की डिग्री हासिल की ,,डॉक्टर रवि आई ऐ एस में बहरीन रेंक में पास हुए और फोरसिप ,,सीज़र ,,निडिल छोड़कर क़लम से लोगों की बीमारी के इलाज ,,समस्या समाधान में जुट गए ,,डॉक्टर रवी बाड़मेर में एस डी एम पद पर सफलतम कार्य करने के बाद सिरोही में ऐ डी एम रहे फिर जयपुर में वित्तीय सचिव जैसलमेर में ऐ डी एम के पदों पर कार्य करने के बाद सवाईमाधोपुर में कुशल प्रशासक रहे इनकी कार्यकुशलता को देखकर डॉक्टर रवि को भीलवाड़ा में कलेक्टर के पद पर नियुक्त किया गया जहां विकट परिस्थितयों रहकर भी डॉक्टर रवी का हर ऑरपेशन सफल रहा नतीजन इनकी कार्यकुशलता से सरकार ने खुश होकर एक चुनौती भरा काम जो कोटा कलक्टर के लिए मुश्किल होता है इस काम को सफल बनाने और समस्याओं से जूझ रहे कोटा को समस्या मुक्त करने ,,पीड़ितों की फरयाद सुनने ,अतिक्रमण हटाने ,,यातायात व्यवस्था सुधारने ,,सियासी गुटबाज़ी के बाद भी सभी में समन्वय स्थापित कर निष्पक्ष काम करने ,,कोटा को सौंदर्यकृत विकसित करने के लिए डॉक्टर रवि को भेजा गया है ,,देखते है डॉक्टर रवि अपने अनुसंधान और प्रशासनिक दवा ,,कुशल सर्जरी से कैसे इन लाइलाज बिमारियों का इलाज कर कोटा को ज़िंदाबाद करते है ,, प्रदेश कांग्रेस कमेटी में कोटा संभाग अल्पसंख्यक विभाग के संभागीय चेयरमेन की हैसियत से हमारी सद्भावनाएँ ,,दुआए हर अच्छे काम में कोटा कलेक्टर डॉक्टर रवि के साथ रहेंगी ,,,,,,,,,,,,,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

क़ुरआन का सन्देश

 
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...