आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

05 मई 2015

विश्वास पर बंटा महिला आयोग, मेंबर ने बीच प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिया इस्तीफा




नई दिल्ली. आम आदमी पार्टी की एक वॉलंटियर से पार्टी के नेता कुमार विश्वास के कथित रिश्तों के मामले पर मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहा महिला आयोग मीडिया के सामने ही दो हिस्सों में बंट गया। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान आयोग की अध्यक्ष बरखा शुक्ला सिंह विश्वास पर लगे आरोपों को लेकर मीडिया को जानकारी दे रही थीं। इसी दौरान आयोग की सदस्य जूही खान ने कुमार पर लगे आरोपों को राजनीति से प्रेरित बताते हुए आयोग की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया।
मीडिया ने जब जूही खान से पूछा कि उन्हें आखिर ऐसा क्यों लगता है कि यह मामला राजनीति से प्रेरित है? इसके जवाब में जूही खान ने कहा कि वह कुमार विश्वास को जानती हैं और वह ऐसा नहीं कर सकते। जूही खान ने यह भी कहा कि पीड़ित महिला ने भी कुमार विश्वास के ऊपर ऐसा कोई आरोप नहीं लगाया है।
आप की सदस्य हैं विद्रोह करने वाली मेंबर
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान हंगामा होने के बाद आयोग की अध्यक्ष बरखा शुक्ला सिंह ने जूही से पूछा कि वे विश्वास के बेकसूर होने का दावा आम आदमी पार्टी की सदस्य होने के नाते कर रही हैं या बतौर आयोग की सदस्य? बरखा शुक्ला सिंह ने आरोप लगाया कि आप की सदस्य होने की वजह से जूही खान ऐसे बयान दे रही हैं। बाद में जूही खान ने माना कि वह आम आदमी पार्टी की सदस्य हैं।

आधी रात को सलमान से मिलने उनके घर पहुंचे शाहरुख खान



आधी रात को सलमान से मिलने उनके घर पहुंचे शाहरुख खान
मुंबई. अभिनेता सलमान खान से जुड़े हिट एंड रन मामले में कोर्ट आज फैसला सुना सकती है। सुनवाई के पहले मंगलवार देर रात शाहरुख खान सलमान को सपोर्ट करने उनके बांद्रा स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट पहुंचे। सूत्रों के अनुसार शाहरुख सलमान के घर काफी देर तक रुके रहे। शाहरुख ने केस के बारे में भी जानकारी ली। इस दौरान सलमान के वकील श्रीकांत शिवड़े भी मौजूद थे। अर्पिता की शादी के बाद यह दूसरा मौका है जब दोनों सितारे एक बार फिर साथ दिखे हैं।
गौरतलब है कि गैर इरादतन हत्या के इस मामले में सलमान को अगर दोषी पाया गया तो सलमान को 10 साल तक की जेल हो सकती है। मुंबई के सेशन जज डीडब्लू देशपांडे फैसला सुनाएंगे। उन्होंने सलमान को सुबह 11.15 बजे अदालत में मौजूद रहने का आदेश दिया है। हाईप्रोफाइल मामला होने की वजह से फैसले के वक्त सुरक्षा सख्त रहेगी।
अदालत में सिर्फ वकील, कोर्ट स्टाफ और मीडिया के प्रतिनिधियों को ही मौजूद रहने की इजाजत होगी। इस फैसले पर सलमान ही नहीं, हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की भी निगाहें रहेंगी। क्योंकि सलमान पर इस वक्त इंडस्ट्री के करीब 200 करोड़ रुपए लगे हुए हैं। यह आने वाली उन फिल्मों का अनुमानित बजट है, जिसमें सलमान काम कर रहे हैं।

क़ुरआन का सन्देश

 
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...