आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

10 मई 2015

रणबीर कपूर ने किया एलान- अगले साल करेंगे कैटरीना कैफ से शादी


मुंबई. कैटरीना कैफ के साथ अफेयर को सालों से नकार रहे एक्टर रणबीर कपूर ने पहली बार सार्वजिनक तौर पर रिश्ते की बात कबूली है। उन्होंने एलान किया है कि दोनों 2016 के अंत तक शादी करने जा रहे है। एक इंटरव्यू में रणबीर ने बताया, "इस साल हम दोनों ही बेहद बिजी हैं, इसलिए इस साल शादी मुमकिन नहीं है। हमने आपसी सहमति से अगले साल के अंत तक शादी करने का प्लान बनाया है।" बता दें कि हाल ही में मुंबई के एक रेस्त्रां में फैमिली डिनर के दौरान रणबीर-कैटरीना ने शादी करने का फैसला लिया। इस डिनर पार्टी में पूरा कपूर खानदान मौजूद था, जिसमें रणबीर की दादी कृष्णा राज कपूर भी आई थीं।

'सही वक्त आ गया है'
इंटरव्यू में रणबीर ने कहा कि, "हम दोनों ही अपने रिश्ते को लेकर आश्वस्त हैं। अगर हम अब भी इस बारे में बात नहीं करते तो ये हमारे रिश्ते का अपमान होगा। अब मैं 33 साल का हूं और अब वो वक्त आ गया है जब मेरा परिवार हो। कैटरीना भी यही चाहती हैं। मैं एक ऐसे परिवार में पला-बढ़ा हूं, जहां फिल्में ही सबकुछ होती हैं। इसलिए मुझे अफवाहों की अहमियत पता है और मेरा फंडा सिंपल है। जब भी अफवाहें हों तो उनपर कोई प्रतिक्रिया मत दो और अपने बारे में ज्यादा मत सोचो।" बता दें, रणबीर इन दिनों अपनी फिल्म 'बॉम्बे वेलवेट' के प्रमोशन में बिजी है। वहीं, कैटरीना 'फितूर', 'जग्गा जासूस' और 'फैंटम' की शूटिंग में व्यस्त हैं।

चंचल शीतल निर्मल कोमल.

चंचल शीतल निर्मल कोमल....
संगीत की देवी स्वर सजनी...
सुंदरता की हर प्रतिमा से...
बढ़ कर हे तू सुंदर सजनी....
कहते हे जहा न रवि पहुंचे...
कहते हे वहा पे कवि पहुंचे...
तेरे रंग रूप की छाया तक...
ना रवि पहुंचे ना कवि पहुंचे...
में छूने लगु तू उड़ जाये..
परियो से तेरे पर सजनी.....
चंचल शीतल निर्मल कोमल
संगीत की देवी स्वर सजनी
सुंदरता की हर प्रतिमा से
बड़ कर हे तू सुंदर सजनी..

दिल्ली सरकार के खिलाफ खबरें दिखाई तो एक्शन लेंगे केजरीवाल


दिल्ली सरकार के खिलाफ खबरें दिखाई तो एक्शन लेंगे केजरीवाल
 

नई दिल्ली. मीडिया पर आम आदमी पार्टी को बर्बाद कर देने की सुपारी लेने का आरोप लगाने वाले सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली सरकार के अधिकारियों के लिए नया फरमान जारी किया है। दिल्ली सरकार की ओर से जारी एक सर्कुलर के मुताबिक, सरकार से जुड़े किसी भी अधिकारी को लगता है कि मीडिया द्वारा खबर दिखाए जाने से दिल्ली सरकार या मुख्यमंत्री की छवि खराब हो रही है तो वह इस बारे में मुख्य सचिव को सीधे शिकायत दर्ज करा सकता है। इस बारे में मुख्य सचिव जांच करेंगे। इसके बाद यह मामला दिल्ली सरकार के कानून मंत्रालय को भेजा जाएगा जो संबंधित खबर दिखाए जाने पर उस मीडिया संस्थान के खिलाफ सरकार की तरफ से केस दर्ज कराएगा। केजरीवाल सरकार खबरिया चैनलों पर नजर रखने के लिए अलग से कर्मचारियों की नियुक्ति भी करने जा रही है।
सरकार ने शुरू की कंटेंट की निगरानी
दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने मीडिया संगठनों के कंटेंट पर निगरानी रखने का फैसला भी लिया है। आम आदमी पार्टी ने अपने अधिकारियों से कहा है कि वे मीडिया द्वारा पेश की जा रही खबरों की निगरानी करें। इस सिलसिले में सूचना और विज्ञापन निदेशालय को सुबह 9 से रात 11 बजे तक खबरिया चैनलों की निगरानी करने को भी कहा गया है।
मेंटेंन हो रहा रिकॉर्ड
दिल्ली सरकार द्वारा मीडिया पर नजर रखने के निर्देशों के बाद अधिकारी सरकार से संबंधित खबरों की कतरनों को अखबारों से काटकर रिकॉर्ड में रख रहे हैं। इस कंटेट की रिपोर्ट रोजाना मुख्यमंत्री कार्यालय को भेजी जा रही है। अधिकारियों से कहा गया है कि इस काम को कम से कम एक महीने तक करें और उसके बाद सरकार निविदा जारी कर सभी खबरिया चैनलों पर नजर रखने के लिए विशिष्ट कर्मचारियों की नियुक्ति करेगी।
विपक्ष ने साधा निशाना
दिल्ली सरकार के इस फरमान पर कांग्रेस नेता अजय माकन ने केजरीवाल को निशाने पर लिया है। माकन ने कहा कि आज तक कभी ऐसा नहीं हुआ है। माकन ने कहा, ''ये सरकार कानून के हिसाब से नहीं चल रही है। केजरीवाल सरकार बहाने ढूंढ रही है। सरकार अपने वादे पूरे नहीं कर पा रही है और फिर से भागने की तैयारी कर रहे है।'' वहीं, बीजेपी प्रवक्ता नलिन कोहली ने कहा कि मीडिया द्वारा दिल्ली सरकार के कामकाज की कमियां दिखाने जाने से केजरीवाल नाराज हैं और मीडिया के खिलाफ आक्रामक रुख अपना रहे हैं। कोहली के मुताबिक, केजरीवाल कुंठित हैं, इसलिए इस तरह के फैसले ले रहे हैं।

मोदी ने जमकर की ममता की तारीफ, बोले- टीम इंडिया की तरह कर रहे हैं काम

कोलकाता. प्रधानमंत्री बनने के बाद पहली बार पश्चिम बंगाल दौरे पर आए नरेंद्र मोदी ने रविवार को कोलकाता के दक्षिणेश्वर में कालीबाड़ी मंदिर जाकर मां काली के दर्शन किए। इसके बाद आसनसोल में उन्होंने 16,000 करोड़ रुपए की लागत से आधुनिक बनाए गए इस्को के बर्नपुर इस्पात कारखाने का उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने जमकर ममता बनर्जी की और बंगाल सरकार की तारीफ की। उन्होंने कहा कि बंगाल सरकार के सहयोग के कारण बांग्लादेश के साथ सीमा विवाद का समाधान हो गया। इस दौरान ममता बनर्जी भी मंच पर मौजूद थीं। मोदी ने कहा, ''हम टीम इंडिया के रूप में काम कर रहे हैं। अगर विकास करना है तो पूर्वी क्षेत्र को इसमें शामिल करना होगा। जब तक बंगाल, कोलकाता मजबूत नहीं होगा तब तक पूर्वी हिस्से का विकास नहीं होगा। दूसरी हरित क्रांति के लिए सबसे अधिक संभावनाएं पूर्वी भारत में हैं। बंगाल के आगे बढ़ने से बिहार, असम जैसे पूर्वी राज्यों में भी विकास होगा।''
एक साल में रखी गई मजबूत नींव
इस मौके पर पीएम ने कहा, ''देश में नई सरकार को आए साल भर हुए हैं। मजबूत आर्थिक के लिए नींव रख दी गई है। एक साल के भीतर पूरा विश्व एक स्वर से कह रहा है कि भारत आज दुनिया का सबसे तेज गति से आगे बढ़ने वाला देश बन गया है।'' उन्होंने पिछली सरकार के कार्यकाल की असफलता गिनाते हुए कहा कि इससे पहले घोटाले, घपले की खबरें आती थीं लेकिन अब ऐसा नहीं हो रहा है।
काली मंदिर में की पूजा
राज्यपाल केसरीनाथ त्रिपाठी और बीजेपी के प्रदेश नेताओं के साथ पीएम सुबह आठ बजे के करीब काली मंदिर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने 15 मिनट तक मंदिर में पूजा-अर्चना की। जब तक पीएम मंदिर में थे परिसर को आम भक्तों के लिए बंद रखा गया था। मंदिर से निकलने के बाद मोदी बेलूर मठ गए जहां उन्होंने रामकृष्ण मिशन से जुड़े संतों से मुलाकात की। काली मंदिर में पीएम ने गुजराती में एक संदेश भी लिखा।
स्वामी विवेकानंद के कमरे में जाकर की प्रार्थना
काली मां का दर्शन करने के बाद पीएम बेलूर मठ पहुंचे और सबसे पहले वहां स्वामी विवेकानंद के कमरे में गए। अपने आदर्श स्वामी विवेकानंद के कमरे में उन्होंने कुछ देर तक रुक कर प्रार्थना की। हावड़ा के बेलूर मठ में नरेंद्र मोदी ने स्वामी विवेकानंद की समाधि पर ध्यान लगाया। इस दौरान बेलूर मठ के संत भी उनके साथ मौजूद रहे। बता दें कि स्वामी विवेकानंद बेलूर मठ के इसी आश्रम में रहते थे। यहां उनका वह कमरा भी है जहां ठहरते थे।

बेटों की तुलना में 36% तक ज्यादा गोद ली गईं बेटियां, गोद लेने में महाराष्ट्र सबसे आगे

एक नहीं दो बेटियों को लिया गोद
एक नहीं दो बेटियों को लिया गोद
नई दिल्ली। देश में बेटों से ज्यादा बेटियां गोद ली जा रही हैं। सेंट्रल एडाॅप्शन रिसाेर्स अथॉरिटी (कारा) की ताजा रिपोर्ट में ये बात सामने आई है। कारा के मुताबिक पिछले साल यानी 2014-15 में 2300 लड़कियां गोद ली गईं। जबकि लड़कों का आंकड़ा 1688 रहा। यानी लोगों ने बेटों के मुकाबले करीब 36% ज्यादा बेटियों को चुना। और ये तब जबकि बेटियों को गोद लेने के कानून ज्यादा सख्त हैं। मसलन सिंगल फादर है तो बेटी नहीं मिलेगी। कारा के डायरेक्टर वीरेंद्र मिश्रा ने बताया कि गोद लेने के मामले में महाराष्ट्र सबसे आगे है।
पिछले साल 947 बच्चे सिर्फ महाराष्ट्र में गोद लिए गए। इस बीच गोद लेने के नियम आसान करने के लिए सरकार ने 7 मई को संसद में जुवेनाइल जस्टिस एक्ट में संशोधन बिल पेश किया है। यह लोकसभा से पास हो चुका है। सोमवार या मंगलवार को राज्यसभा में चर्चा होनी है। उधर कारा गाेद लेने की प्रक्रिया माहभर में सेंट्रलाइज करने जा रही है। इसके बाद कारा ही बच्चे की प्रोफाइल पेरेंट्स को भेजेगा। पहली बार इसको लेकर टीवी एड भी दिए जा रहे हैं।
गोद लेना आसान करने के लिए आया नया बिल, एक महीने में सेंट्रलाइज होगी पूरी प्रक्रिया
2014-15 : 2300 लड़कियां गोद ली गईं, लड़के 1688
2013-14 : 2293 लड़कियां और 1631 लड़के गोद लिए गए
सिंगल मदर : एक नहीं, दो बेटियां गोद ली लेकिन लग गए तीन साल
मालिनी परमार 26 साल की थी जब सुष्मिता सेन की बेटी एडॉप्ट करनेवाली खबर पढ़ी। पेशे से इंजीनियर मालिनी एक दिन मेडिटेशन कर रही थी। उन्हें लगा जैसे कोई मां बुला रही है। समझ गई रिसर्च का वक्त खत्म हुआ और एडॉप्शन की प्रक्रिया शुरू कर दी। मिल भी गई। पर वो एक साथ दो बेटियां गोद लेना चाहती थीं। इसलिए कानूनी प्रक्रिया में तीन साल लग गए। दोनों बहनें हैं। मालिनी कहती हैं मां और बहन पहले दिन से मेरे साथ थी, बाकी रिश्तेदारों का दिल मेरी बेटियों ने जीत लिया।
फर्स्ट एडाप्शन: 3 बेटे थे, 3 बेटियां गोद ली
1979 में ये शायद देश का पहला कानूनी एडॉप्शन था। वरना लोग सिर्फ परिवार या पहचान वालों के बच्चे ही गोद लेते थे। बेंगलुरू में बच्चों की डॉक्टर अलोमा लोबो के तीन बेटे थे। फिर भी उन्होंने तीन बेटियां गोद लेने का फैसला किया। बड़ी बेटी 36 साल की है और सबसे छोटी निशा 15 साल की। निशा को स्किन की बीमारी भी है। डॉ. लोबो कहती हैं अगर हम बच्चा गोद लेकर ये सोचते हैं कि ये चैरिटी है तो हम गलत हैं। हम ऐसा अपने लिए करते हैं, बच्चे के लिए नहीं।

मुसलमानो का अतीत ,,वर्तमान और भविष्य विषय पर संगोष्ठी

पॉपुलर फ्रंट ऑफ़ इंडिया की जानिब से आज लाडपुरा स्थित पॉपलुलर फ्रंट के जिला कार्यालय में मुसलमानो का अतीत ,,वर्तमान और भविष्य विषय पर संगोष्ठी आयोजित की गई ,,,इस संगोष्ठी के अध्यक्षता वरिष्ठ वकील जमील अहमद ने की ,,संगोष्ठी में भारत निर्माण में मुसलमानो का योगदान ,,भारत को अंतर्राष्ट्रीय पहचान दिलाने में मुसलमानो की भूमिका ,,भारत को आज़ाद कराने में मुसलमानो की क़ुरबानी सहित कई विषयो पर वक्ताओं ने चर्चा करते हुए कहा के देश में हुक्मरान बने मुसलमानो की आज वर्तमान में जो स्थिति है उसके लिए हमे चिंतन ,,मनन कर मुस्लिम समाज का मसतक़बील सुरक्षित और विकसित कैसे हो इस पर कार्य योजना तैयार करना होगी ,,,वक्ताओं का कहना था के भारत के निर्माण में मुसलमानो का ऐतीहासिक स्वीकारित महत्व है और इसीलिए मुसलमानो के पिछड़ने का मतलब देश का पिछड़ना है ऐसे में भारत को विकसित और खुशहाल बनाने के लिए मुस्लिम समाज को खुद आगे बढ़कर खुद को विकसित करना होगा ताके भारत एक बार फिर से अखडं हो सके ,,खुशहाल हो सके ,,यहां शान्ति स्थापित हो सके ,,संगोष्ठी में पॉपुलर फ्रंट ऑफ़ इंडिया के मोहम्मद शफी ,,मुज़फ्फर रायींन ,,,रफ़ीक़ बेलियम ,,डॉक्टर याक़ूब खान ,,,शोएब अहमद ,,सहित कई दर्जन बुद्धिजीवी लोग शामिल थे ,,अख्तर

मेरी सभी हदें

मेरी सभी हदें
तुमसे शुरू होकर
सिर्फ तुम पर ही
खत्म होती है ,,,
क्योंकि ,
एक तुम्ही हो
जिसने
अपनी हदों में
हमे बांध लिया है ,,,,अख्तर

मेरे अल्फ़ाज़ों को

मेरे अल्फ़ाज़ों को
इलज़ाम देने वाले
ज़रा इनकी खुशबु
सूंघ कर देख
इन अल्फ़ाज़ों में
सिर्फ और सिर्फ
तुम्हारी ही तुम्हारी
खुशबु मिलेगी
इसीलिए कहता हूँ
मेरा हर अल्फ़ाज़
सिर्फ तुम्हारे लिए ,,,,,,

शख्सियत अपना काम करती है

दोस्तों कहते है शख्सियत अपना काम करती है ,,लोगों के दिलो पर राज करने वाले लोग हमेशा लोगों के लिए यादगार और इज़्ज़तमाब होते है ,,आदमी का आचरण उसकी कार्यशैली ,,,सादगी और गांधीगिरी उसे लोगों का चाहता बना देती है ,,,,,राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गेहलोत का हल ही में जन्म दिन था वोह भारत से बाहर थे ,,लेकिन उनके पीछे से देश भर में सोशल मीडिया ,,अख़बार ,,इलेक्ट्रॉनिक मिडिया ,,,झंडे ,,बैनर ,,विज्ञापन ,,,सामाजिक सरोकार से संबंधित कार्य जो भी हो सभी में अशोक गेहलोत अव्वल थे ,,अशोक गेहलोत चाहे मुख्यमंत्री नहीं हो ,,लेकिन उनकी कल्याणकारी योजनाये ,,शाशन चलाने की सादगी ,,,उनकी गांधीगिरी आज भी लोगों के दिलों पर छायी हुई है यही वजह रही के अशोक गेहलोत पुरे सोशल मिडिया सहित सभी के दिलों की धड़कन उनकी गैर मौजूदगी में भी बने रहे ,,,इधर कोटा में भी कांग्रेस के प्रदेश महासचिव पूर्व प्रवक्ता पंकज मेहता का जन्म दिन था जिसे उनके चहेते लोगों ने चो तरफा मुबारकबाद के साथ मनाया ,,इसीलिए कहते है के अगर लोगों के दिलों को आपने जीत लिया तो यक़ीनन आप सत्ता में हो या ना हो आप लोगों के दिलों के बादशाह बने रहेंगे ,,अशोक गेहलोत और पंकज मेहता की गांधीगिरी का रिपोर्टकार्ड अव्वल रहा है ,,,,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

पानी के ज़रिये इलाज

पानी के ज़रिये इलाज
प्राकृतिक पैथी के डॉक्टरों ने पानी के ज़रिये इन बीमारियों का इलाज किया है।
1⃣ लकवा(Paralysis)
2⃣ बेहोशी
3⃣ ब्लड कोलेस्ट्रोल
4⃣ सर का दर्द(headache)
5⃣ ब्लड प्रेशर
6⃣ बलग़म (phlegm)
7⃣ खांसी(cough)
8⃣ दमा (asthama)
9⃣टीबी (Tuberculosis)
🔟 मेनन जॉइंटिस ( JAUNDICE)
1⃣1⃣ जिगर(Liver)की बीमारी
1⃣2⃣ पेशाब की बीमारियाँ
1⃣3⃣ तेज़बियत(acidity)
1⃣4⃣ पेट की गैस
1⃣5⃣ पेट में मरोड़ (colic)
1⃣6⃣ क़बज़ ( Constipation)
1⃣7⃣ डायबिटीज
1⃣8⃣ बवासीर (Piles)
1⃣9⃣ आँख की बीमारियाँ
2⃣0⃣ हैज़ (औरतों के period आना)
2⃣1⃣ बच्चे दानी (womb;uterus) का कैंसर
2⃣2⃣ नाक व गले की बीमारियाँ
पानी पीने का तरीका

बिना मुंह धोए और बिना कुल्ली किए नहार मुहं 1250ml मतलब 4 बड़े गिलास पानी संभव हो तो जमीन पर पालथी में बैठकर एक साथ पी जाएँ।
अब 45 mint तक कुछ भी ना खाएं पीयें ।
अगर शुरू(starting)में 4 गिलास पानी नहीं पी सकते हैं तो 1 या 2 गिलास से शुरू करें। धीरे धीरे बढ़ा कर 4 गिलास कर दें। मरीज़ ठीक होने के लिए और जो मरीज़ ना हो वह fit रहने के लिए यह इलाज का तरीका अपनाये।
Doctors का कहना है कि इस इलाज(इस तरीके से पानी पीने)से निम्नलिखित बीमारियाँ बताये हुए दिनों में ठीक हो सकती हैं।
1⃣क़बज़ (मलावरोध Constipation) 2 दिन
2⃣गैस की बीमारियाँ 2 दिन
3⃣diabetes(शूगर)1 हफ्ता
4⃣उच्च रक्त चाप(high blood pressure)1 महिना
5⃣कैंसर 1 महिना
6⃣ टीबी(tuberculosis) 3 महिना
4⃣ बड़े गिलास पानी एक साथ पीने से कोई नुक़सान(side effects) नहीं होता हाँ पेट ज़रूर भर जाता है। 45 mint के बाद भूख लग जाएगी l
शुरू(starting) में तीन दिन हो सकता है कि कुछ बार पेशाब जल्दी जल्दी लगे। उसके बाद daily routine के हिसाब से पेशाब आने लगेगा।

क़ुरआन का सन्देश

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...