आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

14 मई 2015

मीडिया के खिलाफ दिल्ली सरकार के सर्कुलर पर सुप्रीम कोर्ट की रोक


मीडिया के खिलाफ दिल्ली सरकार के सर्कुलर पर सुप्रीम कोर्ट की रोक
नई दिल्ली. दिल्ली में आम आदमी पार्टी यानी ‘आप’ सरकार द्वारा मीडिया के खिलाफ लाए गए सर्कुलर पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगा दी है। केजरीवाल सरकार द्वारा 6 मई को मीडिया के खिलाफ एक सर्कुलर जारी किया गया था। इसमें कहा गया था कि अगर केजरीवाल सरकार की छवि खराब करने के लिए मीडिया खबरें दिखाता है तो संबंधित अधिकारी इसकी शिकायत मुख्य सचिव से कर सकता है। इसके बाद संबंधित मीडिया संस्थान के खिलाफ कानूनी कार्रवाई का विकल्प मौजूद रहेगा। सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को एक याचिका पर सुनवाई करते हुए इस सर्कुलर पर फिलहाल रोक लगा दी। केजरीवाल सरकार के लिए यह बड़ा झटका माना जा रहा है। ‘आप’ ने सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।
क्या है मामला

इसी महीने 6 तारीख को दिल्ली सरकार की ओर से जारी एक सर्कुलर के मुताबिक, सरकार से जुड़े किसी भी अधिकारी को लगता है कि मीडिया द्वारा खबर दिखाए जाने से दिल्ली सरकार या मुख्यमंत्री की छवि खराब हो रही है तो वह इस बारे में मुख्य सचिव को सीधे शिकायत दर्ज करा सकता है। इस बारे में मुख्य सचिव जांच करेंगे। इसके बाद यह मामला दिल्ली सरकार के कानून मंत्रालय को भेजा जाएगा जो संबंधित खबर दिखाए जाने पर उस मीडिया संस्थान के खिलाफ सरकार की तरफ से केस दर्ज कराएगा। केजरीवाल सरकार ने खबरिया चैनलों पर नजर रखने के लिए अलग से कर्मचारियों की नियुक्ति करने का भी फैसला किया था।

एक लड़की दीवानी सी

एक लड़की दीवानी सी
अल्हड सी सांवली सी
तीखे नयन नक़्श वाली
खूबसूरत सी
जो मुझ पर मरती है ,,
एक लड़की दीवानी सी
जो इतराती है ,,इठलाती है
कभी मुझ पर लिखती है
कभी मुझ पर गीत गाती है
कभी इंकार करती है
कभी इक़रार करती है
एक लड़की दीवानी सी
जो मुझ पर मरती है
मेरे प्यार में
मेरी चाहत में
मुझे खो देने के डर में
मेरे छीन जाने के खतरे में
पागलों सी हो जाती है
मुझ से रूठती है
मुझ से गुस्से होती है
मुझे अदाएं दिखाती है
वोह मुझ पर मरती है ,,
मुझे उसकी हर अदा
मुझे उसकी हर नाराज़गी
हर अदाकारी में
मुझे बस प्यार ,,अपनापन
मोहब्बत नज़र आती है
मुझे इस दीवानी की हर अदा
हर अंदाज़ प्यारा सा लगता है
इस दीवानी के रुठते ही
में दीवाना सा
पागल सा हो जाता हूँ
जितना वोह मुझ पर मरती है
उससे कई गुना ज़्यादा
में भी उसपर सिर्फ उस पर मरता हूँ
एक लड़की पागल सी दीवानी सी
जिसका में पागल सा दीवाना सा ,,,,,,,,,,,,,,,,,अख्तर

दे दी अजान

दे दी अजान मस्जिदों में हमने
"हय्या अल्स'सल्लाह" !
.
...और लिख दिया बाहर बोर्ड पर,
अन्दर न आये "फला और फला" !
.
ख़ौफ़ होता है शैतान को भी
आज का मुसलमान देख कर...
नमाज़ भी पढता है तो मस्जिद
का नाम देख कर.....
.
मुसलमानो के हर फिरके ने
एक दूसरे को काफिर कहा...
.
एक काफिर ही है जो उसने हम सबको मुसलमान कहा..

तुम्हारा चाहने का अंदाज़

तुम ,,तुम्हारा चाहने का अंदाज़
मुझे हर मुश्किल से लड़ने की ताक़त देता है ,
तुम्हारे प्यारे से इस अंदाज़ से
मेरी हर मुश्किल आसान हो जाती है
ऐ खुद घमंडी का भी अंदाज़ देख लू
बस फिर में तेरी इबादत करना चाहता हूँ

इलाहाबाद: छात्रा के साथ आपत्तिजनक स्थिति में पकड़े गए असिस्टेंट प्रोफेसर

कमरे में छात्रा के साथ पकड़े गए प्रोफेसर।
कमरे में छात्रा के साथ पकड़े गए प्रोफेसर।
इलाहाबाद. इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के संगीत विभाग में सहायक प्रोफेसर धर्मपाल के ऊपर बुधवार को एक दृष्टिहीन छात्रा ने शारीरिक और मानसिक शोषण का आरोप लगाया था। गुरुवार को छात्र इसका विरोध करते हुए जब प्रोफेसर के घर पहुंचे तो वहां आरोपी प्रोफेसर एक अन्य छात्रा के साथ अर्धनग्न (सेमी न्यूड) अवस्था में मिला।
थाने ले गए छात्र
छात्रों ने प्रोफेसर को उसके कर्नलगंज स्थित घर से मारते हुए थाने पहुंचे। उस दौरान प्रोफेसर तौलिया लपेटे हुए था। उनके साथ छात्रा भी थी। थाने के बाहर तमाशा देखने वालों की भीड़ लग गई। प्रोफेसर को जेल भेजने की छात्र लगातार मांग कर रहे थे।
छात्रा ने लगया आरोप
गुरुवार को प्रोफेसर के साथ पकड़ी गई पीड़ित छात्रा ने थाने पर लिखित रूप में दिया कि धर्मपाल ने उसे अपने घर बुलाया था, लेकिन वह जैसे ही कमरे में गई वह उसका कपड़ा उतारने की कोशिश करने लगा। कर्नलगंज थाना प्रभारी ने बताया कि छात्रा के बयान के आधार पर मुकदमा कायम किया जाएगा। पीड़ित छात्रा अपना बयान बदलती है तो इसके बाद नए सि‍रे से कार्रवाई की जाएगी। पीड़ित छात्रा इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से संगीत में एमए कर रही है।

खिदमत के इस जज़्बे को सलाम ,

खिदमत के इस जज़्बे को सलाम ,,,ना कोई रिश्तेदारी ,, ना कोई रिश्ता ,,सिर्फ इंसानियत का रिश्ता और ऐसे परेशान तड़पते लोगों के लिए जान की बाज़ी लगाकर जो खिदमतगार बनता है उसे आज करियुग में जब मौतों पर सियासत होती है ,,फोटु खिंचवाकर अखबारबाज़ी होती हो ,,वाहवाही लूटने की कोशिश की जाती हो जब बिना किसी लालच के अगर कोई खिदमतगार बनता है तो यक़ीनन आज के युग में वोह फरिश्ता ही कहलाता है ,,,जी हाँ दोस्तों दो दिन पहले टोंक से बारात आते वक़्त बस दुर्घटना में तहस नहस हो गयी कई लोगों की मोत हुई तो कई लोग गंभीर घायल हुए ,,,सभी घालय लावरिसों की तरह पढ़े थे ,, अस्पताल में उन्हें खून ,,दवा ,,इलाज की ज़रूरत थी ,,कोटा शहर क़ाज़ी की तरफ से मुज़फ्फर राईन ,,रफ़ीक़ बेलियम साथियों का आह्वान और अस्पताल खिदमतगार इमरान झूले वाले ,,ज़ाकिर रिज़वी ,,वेलफेयर पार्टी के कारकुन ,,पॉपुलर फ्रंट के कारकून ,,,, कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के पदाधिकारी सभी खिदमतगार बन कर पहुंच गए ,,इमरान झूले वाले खिदमतगार ने तो तुरंत कई अनजान तड़पते लोगों को इलाज दिलवाकर उनकी जान बचाई जबकि चलता फिरता ब्लड बैंक ज़ाकिर रिज़वी ने तुरंत घायलों के लियें खून का इंतिज़ाम करवाया ,तात्कालिक मदद दिलवाई ,,,कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के पदाधिकारियों में अज़ीज़ सिद्दीक़ी ने भी खिदमत की जबकि दूसरे सभी लोगों ने टीम भाव से संकट की इस घडी में घायलों को संभाला तो उनके रोते बिलखते परिजनों को ढांढस बंधाया ,,,,,उनके दीगर ज़रूरतों का इंतिज़ाम किया ,,,,एक जज़्बा ,,,इंसानियत की एक मिसाल इन सभी भाइयों ने ,साथियों ने क़ायम की वोह बात अलग है के अब फोटु खिंचाने वाले नेता सियासी तोर पर खुद को उभारने के लिए इन घायलों और दुर्घटना में मरने वालों में सियासत तलाश रहे हो ,,लेकिन इन खिदमतगारो को दिल से मुबारकबाद ,, इनका दिल से शुक्रिया ,,खुदा से इनकी तरक़्क़ी ,,खुशहाली ,,हौसले की बुलंदी के लिए दिल से दुआएं ,,,,,,,,,,,,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

राहुल की सभा के लिए टारगेट, 50 गाड़ियां भरकर लोगों को लाए एक विधायक


राहुल की सभा के लिए टारगेट, 50 गाड़ियां भरकर लोगों को लाए एक विधायक
भोपाल. कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी की 29 मई को महू में सभा होने जा रही है। इसके लिए प्रदेश कांग्रेस प्रभारी मोहन प्रकाश व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव ने विधायकों व जिलों के अध्यक्षों को भीड़ जुटाने का लक्ष्य दिया है। गुरुवार को मोहन प्रकाश ने प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में विधायकों की इस संबंध में बैठक की। इनसे कहा गया है कि हर विधायक अपने क्षेत्र से 50 गाड़ियां व जिलाध्यक्ष 20 वाहन भरकर कार्यकर्ताओं को लाए। वरिष्ठ नेताओं को भी अलग से लक्ष्य दिए गए हैं।
प्रकाश ने कहा कि यह महारैली होगी। राहुल गांधी के इस कार्यक्रम के बाद संगठन को उम्मीद है कि मप्र के कार्यकर्ताओं में जोश आएगा और संगठनात्मक कार्य और सदस्यता अभियान को गति मिलेगी। बैठक में तकरीबन दो दर्जन विधायक व जिलों के पदाधिकारी पहुंचे। मोहन प्रकाश शुक्रवार को उज्जैन संभाग के विधायकों व जिला पदाधिकारियों की बैठक लेंगे।

ऐ खुदा..

बन बैठे हैँ मसीहा..
खन्जर बनाने वाले.,,
ऐ खुदा..
मेरी जान न सही..
अपनी साख बचाने आ जा ।।

कोटा जिला और देहात कांग्रेस में रिकॉर्ड तोड़ सदस्य बनाये गए है

कोटा जिला और देहात कांग्रेस में रिकॉर्ड तोड़ सदस्य बनाये गए है ,,कोटा जिला प्रभारी विधायक धीरज गुर्जर और कोटा देहात सह प्रभारी विक्रम वाल्मिकी की निगरानी में चले सदस्य्ता अभियान का शुक्रवार को विराम लगेगा ,,,कोटा जिला और कोटा देहात में रिकॉर्ड तोड़ सदस्य बनाये गए है ,,कोटा शहर और देहात में सभी ने सैकड़ों की तादाद में डायरियां भरी है ,,एक जानकारी के मुताबिक़ कोटा शहर की सदस्य्ता तीस हज़ार से भी अधिक पहुंचेगी जबकि देहात में भी आंकड़ा लगभग टक्कर का ही रहेगा ,,,,जानकारी के मुताबिक़ कई सदस्यों ने डायरियों पर भरोसा नहीं कर एकल सदस्य्ता आवेदन भी भरा है ,,,सदस्य बनने वालों ने जब आवेदन पत्र के पीछे छपी शर्तों में से खुद को किसी भी नशे से अलग रखने के वचन पर हस्तक्षर किये तो कई लोग अपनी हंसी नहीं रोक पाये ,,,,,,सदस्य्ता अभियान के अंतिम चरण के बाद हो सकता है एक बार फिर दोबारा सदस्य्ता अभियान चलाया जाए वैसे तो सदस्य बनाने की प्रक्रिया नियमित जारी रहती है लेकिन संगठन चुनाव को लेकर चलाये गए इस सदस्य्ता अभियान की विशेष महत्ता रहती है ,,,,,,,,कोटा शहर में सर्वाधिक सदस्य्ता आवेदन डायरिया शान्तिकुमार धारीवाल की तरफ से भरवाई गई है जिसमे शहर के हर बूथ को कवर किया गया है दूसरे नंबर पर पंकज मेहता क्रांति तिवारी के समर्थकों के आवेदन है ,,कोटा शहर जिला कांग्रेस में अगर निर्वाचन प्रक्रिया हुई तो शिवकांन्त नंदवाना को प्रथम वरीयता ,,रविन्द्र त्यागी को दूसरी वरीयता फिर राजैन्द्र सांखला को तृतीय वरीयता पर जिला अध्यक्ष बनाने के प्रयासों की रणनीति रहेगी। ऱाकेश सोरल ,क्रान्ति तिवारी भी शहर अध्यक्ष की दौड़ में है ,अंतिम समय में यदि कोई समझोता हो तो खुद शानति धारीवाल या फिर पंकज मेहता का भी नाम अंतिम रूप से चयनित हो सकता है ,,इसी तरह से देहात कांग्रेस में भी धारीवाल समर्थकों ने सदस्य्ता डायरियां भरवाई है लेकिन नईमुद्दीन गुड्डू और भानु प्रताप का सदस्य्ता डायरियों का आंकड़ा ज़्यादा है कोटा देहात में राधेश्याम वर्मा ,,मन्ना लाल गुर्जर ,,भानु प्रताप सिंह ,,नईमुद्दीन गुड्डू ,,श्रीमती पूनम गोयल ,रईस खान ,रामकुमार दाधीच ,,रामगोपाल बैरवा के जिला अध्यक्ष के लिए प्रमुखता से नाम है लेकिन अवसर पढ़ने पर खुद भरत सिंह को भी देहात कांग्रेस की ज़िम्मेदारी दी जा सकती है ,,कोटा में सदस्यों की संख्या रिकॉर्ड तोड़ तो रहेगी ही साथ ही यहां संगठन चुनाव या फिर नेता का चयन भी रोमांचक माहोल में होगा ,,कोटा कांग्रेस की गुटबाज़ी को ध्वस्त कर एकता के फार्मूले पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलेट काम कर रहे है और हो सकता है सचिन पायलेट कोटा के मामले में अप्रत्याशित फैसला लेकर सभी को चौंका दे और कांग्रेस की स्थानीय गुटबाज़ी को धता बताकर निर्गुटता का इतिहास रचे इस मामले में सचिन पायलेट की निजी वफादार टीम आंकड़े और सूचनाये एकत्रित कर रही है जो लगातार सचिन पायलेट को अपडेट किये हुए है ,,,सचिन पायलेट की निगाह में संगठन की सक्रियता ,,मज़बूती ,,एकता ऑफ़ आगामी चुनाव में जीत प्रमुख है ऐसे में वोह क्या फैसला लेंगे यह तो वक़्त ही बताएगा ,लेकिन चुनाव में सदस्यों की गुटबाज़ी ने लोकतांत्रिक व्यवस्था में एकल नेतृत्व भी स्वीकार करने का रास्ता साफ़ किया है ,,कोटा में धीरज गुर्जर ,,विक्रम वाल्मीकि पूरी ईमानदारी और मज़बूती के साथ निष्पक्ष रहकर अपनी व्यवस्थाये देख रहे है ,,कल व्यवस्थाओ को लेकर कोटा में चिंतन मंथन भी होगा ,,,,,,,,,,,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

PM की मौजूदगी में चीन ने भारत के नक्शे से कश्मीर-अरुणाचल को किया गायब


भारत का वह विवादित नक्शा, जो चीन की सरकारी टीवी चैनल द्वारा कथित तौर पर दिखाया गया
भारत का वह विवादित नक्शा, जो चीन की सरकारी टीवी चैनल द्वारा कथित तौर पर दिखाया गया
शियान (चीन). प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चीन दौरे के पहले दिन ही वहां की सरकारी मीडिया ने अपना असली चेहरा दिखा दिया। मोदी की मौजूदगी में चीन के के सरकारी टीवी चैनल CCTV ने भारत का विवादित नक्शा दिखाया। ट्विटर हैंडल @gauravpandhi ने ट्वीट कर दावा किया है कि जब मोदी चीन के दौरे पर थे, तब सीसीटीवी ने भारत का यह विवादित नक्शा दिखाया। चैनल के फुटेज में कश्मीर और अरुणाचल प्रदेश गायब है। हालांकि, चैनल पर विवादित नक्शा दिखाए जाने के बारे में भारत या चीन सरकार की तरफ से पुष्टि नहीं की गई है।
उमर अब्दुल्ला ने ली चुटकी
उधर, नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता व जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने गौरव पंधी की ट्विटर पोस्ट पर चुटकी लेते हुए ट्वीट किया है, "अमूमन ऐसे मामलों में जो लोग आगबबूला हो उठते हैं, उनकी ओर से कोई विरोध-प्रदर्शन नहीं।"
अरुणाचल को भारत का हिस्सा नहीं मानता चीन
गौरतलब है कि चीन अरुणाचल के कुछ हिस्से को अपना बताता रहा है। चीन का कहना है कि यह विवाद सिर्फ 2,000 किमी तक के क्षेत्र को लेकर है, वह भी ज्यादातर अरुणाचल प्रदेश में। वहीं, कश्मीर को भी वह विवादित क्षेत्र मानता है।
सुषमा स्वराज ने भी उठाया था मुद्दा
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने अपनी हालिया बीजिंग यात्रा के दौरान इस समस्या को भविष्य के लिए न छोड़ने और बिल्कुल नए तरह के हल खोजने की सलाह दी थी। बता दें कि पीएम मोदी इस वक्त तीन दिन के चीन दौरे पर हैं। गुरुवार को उन्होंने अपनी यात्रा की शुरुआत चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के गृहनगर से की।

क़ुरआन का सन्देश

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...