आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

22 मई 2015

'द इकोनॉमिस्ट' मैगजीन ने कहा- मोदी अब भी खुद को सीएम समझ रहे हैं

फोटो: द इकोनॉमिस्ट के कवर पर मोदी पर कसा गया तंज।
फोटो: द इकोनॉमिस्ट के कवर पर मोदी पर कसा गया तंज।
लंदन. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार के कामकाज को एक साल पूरा होने वाला है। मशहूर मैगजीन 'द इकोनॉमिस्ट' ने अपने आर्टिेकल में मोदी को बांटने वाला व्यक्ति करार दिया है। 'वन मैन बैंड' शीर्षक नाम के आर्टिकल में लिखा है कि मोदी अब भी ये सोचते हैं कि वे मुख्यमंत्री हैं, लेकिन अब वह राज्य का नहीं, देश का नेतृत्व कर रहे हैं।
मोदी की दो समस्याएं
मैगजीन के मुताबिक, मोदी के साथ दो समस्याएं हैं, जिनके बारे में वह सोचते हैं। पहला, समय उनके साथ है और दूसरा, वह अकेले ही सब कुछ बदल कर रख देंगें।
यह बात सही है, समय में मोदी के साथ है। जरा मुद्रास्फीति को देखिए। वह काफी कम हो चुकी है और नियंत्रण में हैं। हालांकि इसमें सरकार का योगदान काफी कम है। मोदी के हक में जो बात गई, वह क्रूड ऑयल के दाम कम होना है। उनकी पार्टी के पास लोकसभा में भारी बहुमत हैं। विपक्ष कमजोर है। हालांकि राज्यसभा में बीजेपी अल्पमत में है। अब मोदी सोचते हैं कि उनकी पार्टी जब तक राज्यसभा में बहुमत में नहीं आती, तब तक वह कोई कदम नहीं उठा सकते।
मैगजीन कहती है कि बाकी नेताओं में एक भ्रम की स्थिति है। उनका मानना है कि पहले सत्ता को मजबूत करना चाहिए, उसके बाद सुधार के काम किए जाएंगे।
मैगजीन के मुताबिक दूसरी समस्या और भी ज्यादा गंभीर है। उनकी कार्यशैली के खिलाफ कई विशेषज्ञों की चेतावनी को नजरअंदाज करते हुए मोदी अपने सत्तावादी रवैए से समझौता नहीं करना चाहते।
प्रधानमंत्री को अपने समझौता न कर सकने वाले रवैए को छोड़कर संसद के साथ सामंजस्य बैठाना होगा। सीधे शब्दों में समझा जाए तो कहने मतलब है कि मोदी को अब गुजरात के मुख्यमंत्री के रोल से बाहर निकलकर देश के बारे में सोचना होगा।

दिग्विजय के बेटे के रिसेप्शन में VVIP का मेला, पहुंचे हर दल के नेता

दिग्विजय के बेटे के रिसेप्शन में VVIP का मेला, पहुंचे हर दल के नेता
नई दिल्ली। दिल्ली के पांच सितारा होटल अशोका में कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह के विधायक बेटे जयवर्धन सिंह के रिसेप्शन में बड़ी संख्या में VVIP शामिल हुए। कांग्रेस से लेकर बीजेपी तक हर दल के नेता इस दौरान नजर आए। अभिनेता राजपाल यादव, अभिनेत्री और कांग्रेस नेता नगमा जैसे बॉलीवुड से जुड़े सितारे भी जयवर्धन और सृजाम्या को आशीर्वाद देने पहुंचे।
मंगलवार को जयवर्धन-सृजाम्या ने लिए थे सात फेरे
मंगलवार को जयवर्धन सिंह बिहार के पश्चिमी चंपारण स्थित डुमरिया के पूर्व राजघराने से ताल्लुक रखने वाली सृजाम्या के साथ शादी के बंधन में बंधे थे। शादी समारोह दिल्ली के कापसहेड़ा स्थित कृष्णा फार्म्स में संपन्न हुआ था। शादी में बड़ी संख्या में पूर्व राजघरानों से जुड़ी हस्तियां और नेता शामिल हुए थे।

एक जलता सवाल

दोस्तों एक जलता सवाल किसी मिस्टर नटवर लाल के लिए नहीं ,,किसी चार्ल्स शोभराज के लिए नहीं ,,बस प्लीज़ इतना सा जानना है के देश की भोली भाली जनता से विश्वासघात कर बाबा जी का ठुल्लु देश की जनता को किसने पकड़ाया है ,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,अख्तर

मुझे भूल जाओ

मुझे भूल जाओ
में तुम्हारे लायक
कभी था ही नहीं
में तुम्हारे लायक
कभी बन भी
नहीं सकूंगा
इसलिए कहता हूँ
या तो
मेरी तरह होकर
मुझ में समा जाओ
या फिर
मुझे भूल जाओ
मुझे भूल जाओ ,,,,,,,,,,,,अख़्तर

कांग्रेस कार्यकाल की योजनाये

कांग्रेस कार्यकाल की योजनाये ,,,गैस सब्सिडी को खातों से जोड़ना ,,,आधार कार्ड अनिवार्य करना ,,कांग्रेस की योजनाओ के पूरा होने पर शिलान्यास करना ,,विदेश यात्राये ,,देश का रुपया विदेशो में बांटना ,,,जनता को बहका कर वोट दिलवाने वाले पुत्र बीजक विक्रेता बाबा रामदेव को जेड सुरक्षा और मंत्री दर्जा देना ,,,,चुनाव हारने के बाद भी स्मृति ईरानी ,,अरुण जेठली को लोकतंत्र की भावना के खिलाफ मंत्री बनाना ,,,,,,,,,देश में अराजकता का माहोल तैयार करना ,,,,,विकास की डगर थाम देना ,,पेट्रोल ,,डीज़ल के भाव आसमान पर पहुंचा कर जनता को दुखी करना ,,शिक्षा का व्यवसायीकरण को बढ़ावा देना ,ऐ आई पी एम टी का पेपर लीक करवा कर भी चुप्पी साधना ,,,,,,,,,,राज्यों में अराजकता की स्थिति पैदा करने की कोशिश के सिवा मोदी सरकार की उपलब्धी कोई हो तो बताये ,,,अरे हाँ महंगे सूट पहनना ,,डींगे हांकना ,,,जनता से झूंठ बोलना यह तो में भूल ही गया ,,हमारे राजस्थान को केंद्रीय नेतृत्व में उपेक्षित करना ,,,,मुख्य विभाग का मंत्री पद नहीं देना ,,,राजस्थान के किसी व्यक्ति को राजयपाल नहीं बनाना ,,,ओलाव्रष्टी से राजस्थान में तबाही और किसानो की अनगिनत हत्याओं के बाद भी कोई विशेष राहत नहीं देकर राजस्थान की धरती का अपमान करना भी तो शामिल है ,, अरे हाँ दिल्ली की सर्वाधिक रिकॉर्ड वोटो से जीती लोकतांत्रिक सरकार को उप राजयपाल के ज़रिये पंगु बनाना ,,,लोकतंत्र की हत्या करना ,,उद्योगपतियों के साथ डांस करना ,,लंच करना उन्हें आर्थिक लाभ पहुंचाना भी तो इस साल की उपलब्धी है ,,,,,और कुछ उपलब्धि रह गयी हो तो प्लीज़ आप बताइये ना में तो अज्ञानी हूँ ,,,,,,,,,,,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

शर्माते हुए

शर्माते हुए
बढ़े अदब से
अंदाज़ में उन्होंने कहा
तुम अजीब हो
प्यार की नुमाइश
यु ही फेसबुक पर
सरे आम करते हो
मेने भी कहा
तुम्हे अगर नापसंद हो
तो बताओ बंद कर दूँ
फिर शरमाकर उन्होंने कहा
नहीं चलने दो अच्छा लगता है ,,,अख़्तर

प्यार है

प्यार है
या फिर
ब्लेकमेलिंग
हर बार
छोड़ देने की धमकी
सुन लो
छोड़ कर देखो
में तो नहीं
जी सकूंगा
तुम्हारे बगैर
लेकिन
एक सच
यह भी है
तुम भी
तड़पोगे ज़रूर
मेरे बगैर ,,,,अख्तर

शादी के बाद

शादी के बाद बेड़रुम कैसे
महकता है
3 साल तक-
परफ्यूम
चाकलेट
स्ट्राबेरी
ग्रेप्स
3 साल बाद-
जानसन पावड़र
जानसन क्रीम
बेबी लोशन
हगीस ड़ायपर
15 साल बाद-
झंड़ू बाम
विक्स
आयोडेक्स
मूव
40 साल बाद-
अगरबत्ती
धुप बत्ती
आदमी के हालात कैसे बदलते हैं, ज़रा गौर कीजिये -
शादी के पहले – हीरो नं. 1
शादी के बाद – कुली नं. 1
शादी के पहले – मैंने प्यार किया
शादी के बाद – ये मैंने क्या किया
शादी के पहले – जानेमन मत जाओ
शादी के बाद – जान मत खाओ
शादी के पहले – तुम बिन रहा ना जाए
शादी के बाद – तुमको सहा ना जाए
शादी के पहले – कुछ तो बोलो
शादी के बाद – कभी चुप भी हो लो
शादी के पहले – आय लव यू
शादी के बाद – आज फिर आलू
शादी के पहले – मिलने कब आओगी
शादी के बाद – मायके कब जाओगी
!!!!
Group कीसी का भी हो !!
पर घमाका हमारा ही होगा !!!
हम आज भी अपने हुनर मे दम रखते है,
होश उड़ जाते है लोगो के, जब .. GROUP में कदम रखते है..
एक लड़का एक लड़की को बहुत प्यार
करताथा.
लड़के ने लड़की को प्रपोज़ किया..
लड़की :- जितनी तेरी एक महीने की कमाई
है,
उतना मेरा हफ्ते का खर्चा है, इसलिए मैँ
तुमसे मोहब्बत
नहीं कर सकती..
फिर भी वो लड़का मन ही मन
उसी लड़की कोचाहता है...
20 साल बाद वो दोनों संयोग से एक मॉल
(दुकान) में मिलते
है,
बातो ही बातो में लड़की ने
कहा मेरा पति आज एक बहुत बड़ी
कंपनी में नौकरी करता है.
उसकी सेलरी एक 80 हजार रुपये
प्रति महिना है.
वो बहुत होशियार है, अब तुम ही बताओ,..
मैंने उस दिन तुम से शादी न कर के कोई
गलती की क्या...?
.
लड़के की आँखे नम हो जाती हैं,...
और उसके बाद दोनों अपने काम के लिए जाने
लगे..
.
थोड़ी देर में लड़की का पति उसे लेने
आया और लङकी के
पति की नजर उस लड़के पर पड़ी और कहा -
सर, आप
यहाँ ?,
बाद में अपनी पत्नी से मिलते हुए
कहा कि :- ये मेरी कंपनी के
मालिक है
और एक साल का 500 करोड़ का टर्नओवर
है,
और सर एक लड़की को चाहते है, इसलिए आज
तक सर ने
शादी नही की...लङकी Emotional
हो गयी यहहै
जिन्दगी बस एक पल की मोहताज़
नहीं होती,बस
वक़्त उसे मोहताज बना देता है....
"प्यार को समझे और उसे महत्व दे,
उसे तोले नहीं... क्योकि प्यार अनमोल है"
जो लोग सच्चा प्यार करते है पढने के बाद
शेयर जरुर कर
"गुजरी हुई जिंदगी को
कभी याद न कर,
तकदीर मे जो लिखा है
उसकी फर्याद न कर...
जो होगा वो होकर रहेगा,
तु कलकी फिकर मे
अपनी आज की हसी बर्बाद न कर...
हंस मरते हुये भी गाता है
और
मोर नाचते हुये भी रोता है....
ये जिंदगी का फंडा है बॉस
दुखो वाली रात
निंद नही आती
और
खुशी वाली रात
.कौन सोता है..

एक मोदीभक्त

बीजेपी को बहुमत मिलने पर
एक मोदीभक्त 16- मई-2014 को ख़ुशी के
मारे बेहोश हुआ
और सीधा कोमा में चला गया था।
लगभग 12 महीने कोमा में रहने के बाद कल
ही उसे होश
आया. . . .. . ।
होश में आते ही उसने अपने डाक्टर
दोस्त से निम्न प्रश्न पूछे ....
1. भ्रष्टाचार मुक्त भारत में कैसा
लगता हैं?
2. रोबर्ट वाढरा कौनसी जेल में हैं?
3. राहुल और सोनिया भी जेल में है
या इटली भाग गए?
4. ओबामा हिंदुस्तान के सामने
अभी भी नाक रगड़ रहे हैं या मोदी जी ने
उन्हें माफ़ कर दिया?
5. लाहोर को राजस्थान में जोड़
दिया या पंजाब में?
6. हिंदी भाषा चीन की फर्स्ट
लैंग्वेज बन गयी या अभी भी चायनीज
ही हैं?
7. अपने लहौलिया गाव से लखनऊ
जाने के लिए
बुलेट ट्रैन ठीक रहेगा या हवाई
जहाज ?
8. काला धन गिनने में कितने दिन
लगे?
9. 35 रुपये में एक डॉलर मिलता हैं
की नहीं?
10. जीवनावश्यक बोलके, सब्जी-
प्याज- टमाटर तो मोदी जी ने फ्री कर
दिए होंगे?
11. धारा 370 हटाने के बाद
सांप्रदायिक दंगे हुए क्या?
12. राममंदिर बनने में कितने दिन
लगे?
13. 🔵मुझे अंधभक्त बोलने वाले तो अब
चुल्लूभर पानी में डूब मरे होंगे?
👉इन सवालों को सुनकर बेचारा डॉक्टर
कोमा में चला गया।
अब तो बेचारे उस डॉक्टर
का इलाज़ चल रहा है,
जिस पर पुरे हॉस्पिटल ने उम्मीद छोड़
दी है😔 !
और
प्रश्नो का उत्तर सुन कर भक्त को
''आगरा '' में एडमिट करा दिया है !!!

बेजुबान पत्थर

बेजुबान पत्थर पे लदे है करोडो के गहने मंदिरो में ।
उसी देहलीज पे एक रूपये को तरसते नन्हे हाथो को देखा है।।
सजे थे छप्पन भोग और मेवे मूरत के आगे । बाहर एक फ़कीर को भूख से तड़प के मरते देखा है ।।
लदी हुई है रेशमी चादरों से वो हरी मजार ,पर बहार एक बूढ़ी अम्मा को ठंड से ठिठुरते देखा है।
वो दे आया एक लाख गुरद्वारे में हाल के लिए , घर में उसको 500 रूपये के लिए काम वाली बाई बदलते देखा है।
सुना है चढ़ा था सलीब पे कोई दुनिया का दर्द मिटाने को, आज चर्च में बेटे की मार से बिलखते माँ बाप को देखा है।
जलाती रही जो अखन्ड ज्योति देसी घी की दिन रात पुजारन , आज उसे प्रसव में कुपोषण के कारण मौत से लड़ते देखा है ।
जिसने न दी माँ बाप को भर पेट रोटी कभी जीते जी , आज लगाते उसको भंडारे मरने के बाद देखा ।
दे के समाज की दुहाई ब्याह दिया था जिस बेटी को जबरन बाप ने, आज पीटते उसी शौहर के हाथो सरे राह देखा है ।
मारा गया वो पंडित बेमौत सड़क दुर्घटना में यारो ,
जिसे खुदको काल सर्प,तारे और हाथ की लकीरो का माहिर लिखते देखा है ।
जिस घर की एकता की देता था ज माना कभी मिसाल दोस्तों ,
आज उसी आँगन में खिंचती दीवार को देखा है।
जिसने ली ना कभी सलाह बुजुर्गों की,
आज उसे वकील की सलाह लेते देखा है।

क़ुरआन का सन्देश

 
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...