आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

24 मई 2015

उदास रहता है

उदास रहता है
मोहल्ले में
बारिशो का पानी
आजकल
सुना है
कागज़ की नाव
बनाने वाले बच्चे
बड़े हो गए

एक दबी कुचली कॉम ,,,नाइंसाफी और अत्याचार के बोझ तले दबी कॉम

एक दबी कुचली कॉम ,,,नाइंसाफी और अत्याचार के बोझ तले दबी कॉम ,,सियासत में लूटी पिटी ,, फ़िरक़ा परस्ती में बिखरी टूटी कॉम ,,,,जिसका चेहरा कुछ शरारती तत्वों ने योजनाबद्ध तरीके से आतंकवाद का दिखाने की कोशिश की है ,,,एक ऐसी कॉम जिसने अपने हक़ की लड़ाई के लिए कभी संघर्ष नहीं किया ,,किसी ज़ुल्म के खिलाफ कभी उफ़ नहीं की ,,,रंगनाथ मिश्र की रिपोर्ट ,,सच्चर आयोग की रिपोर्ट ,,काका केलकर की रिपोर्ट ,,वेंकट चलइया की रिपोर्ट ,,आरक्षण में धर्म आधारित आरक्षण देकर उन्हें अलग थलग कर देश के संविधान की भावना के विपरीत उन पर ज़ुल्म अत्याचार किया गया जो आजतक जारी है ,,सियासी तोर पर इस समाज के साथ हमेशा ठगी हुई ,इनकी जुबां खत्म कर दी गयी ,,इनकी तहज़ीब खत्म की जा रही है ,,हज़ारो हज़ार लोग फ़र्ज़ी ऍन काउंटर ,,,के शिकार हुए है ,,,इन्हे बिना किसी सुबूत के जेलों में डाला गया है लेकिन इस शांत प्रिय कॉम ने आज तक पटरियां नहीं उखेड़ी ,,आज तक सामूहिक कोई बढ़ा प्रदर्शन कर आम जनता के लिए कोई परेशानी पैदा नहीं की ,,कभी इस कॉम ने सरकारी सम्पत्तियों को नुकसान नहीं पहुंचाया ,,,कभी सरकार पर इस कॉम ने दबाव नहीं बनाया ,,सिर्फ गुमराह लोग सरकार में बैठे लोगों की चमचागिरी और ज़िंदाबाद में जुड़े रहे ,,भाई अब आप ही फैसला कीजिये आतंकवादी कौन ,,उत्पाती कौन ,,शान्ति प्रिय कौन ,,मज़लूम कौन ,,ज़ालिम कौन ,,,,,ठगी हुई ,,दबी कुचली ,,कॉम कौन ,,,,, ज़रा सोचो अगर पटरी उखाड़ने और उग्र आंदोलन की तरफ यह कॉम होती तो इस कॉम पर कितने इलज़ाम लगते ,,कितने मुक़दमे लगते ,,किनते लोग जेल में होते ,,,कितने लोगों के सीने पुलिस की गोलियों से छलनी हो गए होते ,,कितने लोगों के हाथ पाँव पुलिस की लाठी से टूट गए होते ,,,,,,,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

सीबीएसई परिणाम - नतीजे तैयार, घोषणा का इंतजार


अजमेर । केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के दसवीं और बारहवीं के नतीजे तैयार हो चुके हैं। मुख्यालय स्तर पर रिजल्ट प्रोसेस कमेटी की बैठक के बाद संभवतया इसी सप्ताह परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे।
दसवीं और बारहवीं की परीक्षा में अजमेर रीजन में 2 लाख 71 हजार 715 विद्यार्थी पंजीकृत हुए थे। दसवीं में बोर्ड आधारित परीक्षा में 76 हजार 220 और स्कूल आधारित परीक्षा में 75 हजार 830 विद्यार्थी बैठे थे। बारहवीं में 1 लाख 10 हजार 189 विद्यार्थी नियमित और 9 हजार 476 बतौर स्वयंपाठी परीक्षा में बैठे ।
पहले बैठक, फिर परिणाम
मुख्यालय पर अजमेर, चेन्नई, नई दिल्ली, इलाहाबाद, पटना, भुवनेश्वर, पंचकुला, देहरादून और गुवाहाटी रीजन की रिजल्ट प्रोसेस कमेटी की बैठक होनी है। इसके बाद बारहवीं और दसवीं के नतीजे घोषित होंगे।
अजमेर रीजन(राजस्थान, मध्यप्रदेश, गुजरात और दादर नागर हवेली) में दसवीं में बोर्ड आधारित परीक्षा में 60 हजार 654 और स्कूल आधारित परीक्षा में 78 हजार 308 विद्यार्थी शामिल हुए थे। सभी विद्यार्थियों को अंकतालिकाएं और प्रमाण पत्र बोर्ड जारी करेगा। इसके अलावा विद्यार्थी आईवीआरएस और एसएमएस से भी परिणाम जान सकेंगे।इस बार ऑन स्क्रीन मार्किंग बोर्ड इस वर्ष दसवीं की कॉपियों की ऑन स्क्रीन मार्किंग (जांच) कराई। इसके चलते पहली बार बारहवीं से पहले दसवीं कक्षा का परिणाम घोषित किया जाएगा।

भगवान लड़कियां

इंसान:- भगवान लड़कियां
हमेशा प्यारी होती हैं पर
बीवी क्यों इतनी खतरनाक
होती है
भगवान:- क्योंकि लड़कियां
मै बनाता हूँ और उन्हें बीवी
तुम बनाते हो, तुम्हारी समस्या।
तुम ही झेलो

क़ुरआन का सन्देश

 
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...