आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

26 मई 2015

कोटा में मूल्यों की दोस्ताना राजनीति की एक नई शुरुआत हुई है

कोटा  में मूल्यों की दोस्ताना राजनीति की एक नई शुरुआत हुई है ,,,सांसद ओम बिरला का विरोध स्वरूप घेराव लेकिन पहली बार पुलिस को घर तक जाने से विरोधी  प्रदर्शनकारियों को बैरिकेट लगाकर रोकने के कोई निर्देश नहीं दिए गए ,,इधर विरोध स्वरूप ओम बिरला के घर पर गए प्रदर्शन कारियों को कोटा जिला कांग्रेस प्रभारी धीरज गुर्जर ने साफ़ हिदायत दी ,,सांसद के खिलाफ व्यक्तिगत छीटाकशी और नारेबाजी नहीं करे ,,,,,,,,मंगलवार कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर राजस्थान के सभी सांसदों के घर के बाहर प्रदर्शन कर उन्हें मोदी की झूंठ और धोखे फरेब के मामले में ज्ञापन सौंपना था ,,कोटा में भी प्रदर्शन हुआ ,,ओम बिरला सांसद तो रामगंजमंडी किसी कार्यक्रम में रवाना हो गए लेकिन कोटा के कांग्रेस कार्यकर्ता जब भाजपा मुर्दाबाद कांग्रेस ज़िंदाबाद के नारे लगाते हुए पहुंचे तो उन्हें रोकने के पुलिस के पास कोई निर्देश नहीं थे कार्यकर्ता सीधे बिना रोकटोक के ओम बिरला के निवास के बाहर पहुंचे जहां पहले से ही एक नई परम्परा देखने को मिली घर के सामने कुर्सियां लगी थी ,,,पीने के लिए ठंडा पानी था और पुलिस का कोई विरोध नहीं था सांसद ओम बिरला की सी दरियादिली को देखकर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने जब निजी तोर पर नामलेकर घर के बाहर नारेबाजी करना चाहिए तो मूल्यों की राजनीति के तहत व्यक्तिगत टीका टिप्पणी को छोड़कर प्रभारी धीरज गुर्जर ने कार्यकर्ताओं से अपील की के अपना विवाद व्यक्ति से नहीं पद से है और फिर नामज़द नारेबाजी बंद कर पद के खिलाफ ज़िंदाबाद मुर्दाबाद शुरू हुई ,,ज्ञापन की रस्म हुई मुस्कुराते हुए प्रदर्शन हुआ और बिना किसी विवाद के कार्यकर्ता वापस आ गए ,,,,कोटा में सांसद ओम बिरला और प्रभारी कांग्रेस कमेटी विधायक धीरज गुर्जर की मुद्दो से जुडी मूल्यों की इस राजनीति को सलाम ,,वरना अब तक घरों को बेरीकेट्स लगाकर रोकने और फिर कार्यकर्ताओं और पुलिस की भिड़ंत के क़िस्से आम है ,,,,,,,,,,,,,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

मौत से लड़ रही बबीता हारी

कोटा प्रशासन एवं एक डाक्टर की लापरवाही के
कारण जिन्दगी और मौत से लड़ रही बबीता हारी
पिछले दिनों कोटा मेडिकल कॉलेज में एक महिला
बबीता अग्रवाल के आप्रेशन के दौरान लाइट चली गई
डाक्टर ने चीरा लगाने के बावजूद बबीता को थियेटर
से बाहर कर दिया.. इस कारण उनकी तबीयत बिगड़
गई.. एअर ऐम्बुलेंस से अहमदाबाद ले जाया गया.. जहाँ
आज इलाज के दौरान बबीता जिन्दगी की जंग हार गई..
# हम बबीता अग्रवाल को सादर श्रृद्धासुमन अर्पित
करते हुए वीडियोग्राफी सहित पोस्टमार्टम व डाक्टर के
खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग करते हैं..

ओमबिरला के निवास पर गए जहां नारेबाजी कर मकान का घेराव किया

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार कोटा में आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव जहाज़पुर विधायक कोटा जिला प्रभारी धीरज गुर्जर के नेतृत्व में विशाल आक्रामक प्रदर्शन कर सांसद ओमबिरला के निवास पर ज्ञापन सौंपा ,,धीरज गुर्जर के साथ नेतृत्व करने वालों में कोटा देहात के सह प्रभारी और राजस्थान प्रदेश कांग्रेस के सचिव विक्रम वाल्मीकि और कोटा शहर की सह प्रभारी रमा बजाज भी शामिल थे ,,,,पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत कोटा में इस प्रदर्शन को सफल और निर्गुट बनाने के लिए प्रभारी धीरज गुर्जर ने विशेष दिलचस्पी दिखाई जबकि सह प्रभारी विक्रम वाल्मीकि और रमा वजाज ने व्यक्तीगत रूप से सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को सम्मान के साथ प्रदर्शन में आने का न्योता दिया ,,,प्रदर्शन में सी ऐ डी सर्किल पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए प्रभारी धीरज गुर्जर ने कहा के पहले भाजपा अटल आडवाणी की पार्टी कहलाती थी लेकिन अब उद्योगपतियों के यहां गिरवी होने से अडानी अम्बानी की सरकार और पार्टी कहलाने लगी है ,,धीरज गुर्जर ने कहा के सपने दिखा कर भारत की जनता को धोखा देने वाले नरेंद्र मोदी ने देश की जनता के लिए भुखमरी ,,गरीबी ,,अराजकता ,,अत्याचार ,,अनाचार के रास्ते खोल दिए है जबकि देश की रक्षा सीमाये सुरक्षित नहीं बची है ,,मोदी विदेशों में जाकर भारत की संस्कृति को अपमानित कर रहे है जिस चंगेज़ खान को भारत का लुटेरा बताकर नरेंद्र मोदी ने देश की जनता को धोखा देकर सत्ता हांसिल की है आज खुद नरेंद्र मोदी देश की जनता की आँखों में धूल झोन्क कर चंगेज़ खान के मंगोलिया को एक हज़ार करोड़ रूपये हमारे देश की जनता खून पसीने की कमाई देकर आये है ,,उन्होंने कार्यकर्ताओं का जोश देख कर सभी कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देते हुए पुलिस को चेतावनी दी के कांग्रेस कार्यकर्ता शान्तीपूर्ण तरीके से सांसद के निवास का घेराव मर्यादित आचरण के तहत करेंगे लेकिन सत्ता के दबाव में आकर अगर खाकी पुलिस ने कार्यकर्ताओं को रोकने की कोशिश की उन पर ज़ुल्म ज़्यादती करने की कोशिश की तो कार्यकर्ता इससे निपटने के लिए तैयार है और यह आग पुरे राजस्थान पुरे हिन्दुस्तान में फेल जायेगी ,,,कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करने वालों में सह प्रभारी विक्रम वाल्मिकी ,,रमा बजाज ,, प्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव नईमुद्दीन गुड्डू ,,,,कोटा शहर अध्यक्ष गोविन्द शर्मा , प्रेमदचंद नागर क्रांती तिवारी ,,रविन्द्र त्यागी ,,रुकमणि मीणा ,,सत्येन्द्र मीणा ,,भानु प्रताप सिंह ने भी सम्बोधित किया ,,,,प्रदर्शन में पूर्व विधायक श्रीमती पूनम गोयल ,,,,सुल्तानपुर के पूर्व उप प्रधान रईस खान ,,कोटा संभाग प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमेन एडवोकेट अख्तर खान अकेला ,,कोटा शहर अल्पसंख्यक विभाग अब्दुल करीम खान प्रवक्ता अज़ीज़ सिद्दीक़ी ,ज़ाकिर रिज़वी ,तबरेज़ पठान ,,रशीद क़ादरी ,,आबिद कुरैशी ,,बाबू खान ,,,साजिद जावेद ,,,इमरान पूर्व पार्षद ,,,,सोनू कुरैशी ,, श्रीमती रत्ना जेन , डॉक्टर ऐजाज़ ,,पिंटू भाई बंजारा फाउंडेशन के राष्ट्रिय अध्यक्ष कैलाश बंजारा ,,,,सेवादल के मनोज दुबे ,,कोंग्रेस प्रवक्ता अनूप ठाकुर , दिलीप पाठक ,सहित सैकड़ों लोग शामिल थे ,,,सम्बोधन के बाद सभी कार्यकर्ता धीरज गुर्जर के नेतृत्व में सी ऐ डी सर्किल से लगभग एक किलोमीटर कार्यकर्ताओं के साथ पैदल शक्ति नगर सांसद ओमबिरला के निवास पर गए जहां नारेबाजी कर मकान का घेराव किया और प्रतीकात्मक ज्ञापन देकर देश के हालात सुधारने के सुझाव दिए ,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान e

अमेरिकी मीडिया ने मोदी के 'मेक इन इंडिया' प्रोजेक्ट पर साधा निशाना


अमेरिकी मीडिया ने मोदी के 'मेक इन इंडिया' प्रोजेक्ट पर साधा निशाना
न्यूयॉर्क. केंद्र में नरेंद्र मोदी नेतृत्व वाली एनडीए सरकार ने मंगलवार को एक साल पूरे कर लिए। लेकिन इस मौके पर अमेरिकी मीडिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजना 'मेक इन इंडिया' को निशाने पर लिया है। मोदी सरकार की उपलब्धियों पर आलोचनात्मक रुख अख्तियार करते हुए मशहूर अमेरिकी अखबार वॉल स्ट्रीट जर्नल ने कहा है कि उनका 'मेक इन इंडिया' अभियान महज सुर्खियां ही बटोर रहा है, जबकि 'भारी उम्मीदों' के बीच रोजगार में बढ़त अब भी धीमी बनी हुई है। उधर, न्यूयॉर्क टाइम्स ने भी अपने आर्टिकल में लिखा है कि नरेंद्र मोदी को सच का सामना करना होगा।
वॉल स्ट्रीट जर्नल ने 'इंडियाज मोदी एट वन ईयर: 'यूफोरिया फेज' इज़ ओवर, चैलेंजेज लूम' शीर्षक से एक आर्टिकल छापा है। इसमें लिखा है कि मोदी सरकार को यहां की जनता ने देश में बदलाव लाने और अर्थव्यवस्था में नई जान फूंकने के मद्देनजर उन्हें भारी बहुमत दिया। लेकिन हालात में कोई परिवर्तन होता नहीं दिख रहा।
आर्थिक पैमानों का दिया हवाला
आर्टिकल में यह भी कहा गया है कि मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में मोदी सरकार ने जिस 'मेक इन इंडिया' अभियान को शुरू किया है, वह अब तक सिर्फ सुर्खियों में ही है। निर्यात जैसे आर्थिक मानक का हवाला देते हुए कहा गया है कि अर्थव्यवस्था अब भी लड़खड़ा रही है। यह भी लिखा कि पिछले साल पूंजीगत निवेश के लिए मुद्रास्फीति 2004 के बाद सबसे निचले स्तर पर है। निर्यात भी अप्रैल महीने में लगातार पांचवें महीने गिरा है। इतना ही नहीं, कंपनियों की आय भी निराशाजनक रही है। वहीं, विदेशी निवेशकों ने मई में अब तक भारतीय शेयर बाजारों से लगभग 2 अरब डॉलर (12,634 करोड़ रुपए) निकाल लिया है।
NYT ने लिखा-मोदी को करना होगा सच का सामना
न्यूयॉर्क टाइम्स ने एक समाचार विश्लेषण में कहा कि मोदी को वास्तविकता का सामना करना होगा। उनके ज्यादातर एजेंडे अभी केवल संभावित हैं। अखबार ने लिखा है, "विदेश की नजर से देखें, तो भारत उभरता सितारा नजर आता है। चीन से भी आगे निकलकर विश्व में तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था बनने की संभावना। लेकिन अपने ही घर में रोजगार का मामला सुस्त है। कारोबार इंतजार करो और देखो मोड में है।

शाबाशी ,,बधाई ,,धीरज गुर्जर ज़िंदाबाद

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश महासचिव ,,विधायक ,,कोटा जिला कांग्रेस प्रभारी धीरज गुर्जर ने कोटा कांग्रेस कार्यकर्ताओं को एक जुट कर प्रदर्शन को सफल बनाने में मेंढक तोलने में सफलता हांसिल कर ली है ,,लेकिन इस प्रदर्शन को सफल बनाने क लिए धीरज गुर्जर ने अपने सह प्रभारी रमा बजाज और विक्रम वाल्मीकि के सहयोग से डॉक्टरों द्वारा उन्हें पूर्ण आराम करने की सलाह के बाद अपने स्वास्थ की परवाह किये बगैर किया है ,,,जी हां दोस्तों धीरज गुर्जर के सीधे पाँव में यूरिक एसीड बढ़ जाने और दूसरी चिकित्स्कीय दिक़्क़तों की वजह से असहनीय दर्द है ,,उन्हें चलने फिरने में दिक़्क़त है डॉक्टरों ने उन्हें बेड रेस्ट की सलाह है लेकिन फिर भी प्रदर्शन को सफल बनाने को लेकर चिंतित धीरज गुर्जर आज कोटा में सी ऐ डी सर्किल से एक किलोमीटर भी ज़्यादा शक्तीनगर सांसद ओम बिरला के निवास तक पैदल कार्यकर्ताओं के साथ कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन करते हुए पेरो में दर्द के बाद भी पहुंचे धीरज गुर्जर के पैर में दर्द की ज़्यादा शिकायत बढ़ जाने से धीरज गुर्जर को प्रदेश कांग्रेस कमेटी कोटा संभाग अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमेन अख्तर खान अकेला ,,कोटा जिला अध्यक्ष अब्दुल करीम खान ,,अनुप ठाकुर डॉक्टर इक़बाल को दिखाने पहुंचे जहाँ डॉक्टर इक़बाल ने धीरज गुर्जर की पैर की चिकित्स्कीय जाँच के बाद उनसे सवाल किया के आपको खुद के स्वास्थ्य की चिंता है तो कमसे कम तीन दिन तो पार्टी का काम छोड़ कर आराम करना होगा ,,इस पर धीरज गुजर का मुस्कुराते हुए जवाब था के मेरे लिए मेरे स्वास्थ्य से पहले मेरी कांग्रेस पार्टी और पार्टी कार्यकर्ता है इसलिए चाह कर भी में आराम नहीं कर पा रहा हूँ ,,खुद के स्वास्थ्य और आराम से ज़्यादा कांग्रेस और कार्यकर्ताओं को अहमियत देने वाले भाई धीरज गुर्जर को सलाम ,,, शाबाशी ,,बधाई ,,धीरज गुर्जर ज़िंदाबाद ,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

सेलीब्रिटीज् की शादियाँ

कभी कभी
आप अपनी जिंदगी से
निराश हो जाते हैं,
जबकि
दुनिया में उसी समय
कुछ लोग
आपकी जैसी जिंदगी
जीने का सपना देख रहे होते हैं।

🍀
घर पर खेत में खड़ा बच्चा
आकाश में उड़ते हवाई जहाज
को देखकर
उड़ने का सपना देख रहा होता है,
परंतु
उसी समय
उसी हवाई जहाज का पायलट
खेत ओर बच्चे को देख
घर लौटने का सपना
देख रहा होता है।
यही जिंदगी है।
जो तुम्हारे पास है उसका मजा लो।
🍀
अगर धन-दौलत रूपया पैसा ही
खुशहाल होने का सीक्रेट होता,
तो अमीर लोग नाचते दिखाई पड़ते,
लेकिन सिर्फ गरीब बच्चे
ऐसा करते दिखाई देते हैं।
🍀
अगर पाॅवर (शक्ति) मिलने से
सुरक्षा आ जाती
तो
नेता अधिकारी
बिना सिक्युरिटी के नजर आते।
परन्तु
जो सामान्य जीवन जीते हैं,
वे चैन की नींद सोते हैं।
🍀
अगर खुबसुरती और प्रसिद्धि
मजबूत रिश्ते कायम कर सकती
तो
सेलीब्रिटीज् की शादियाँ
सबसे सफल होती।
जबकि इनके तलाक
सबसे सफल होते हैं
🌹
इसलिए दोस्तों,
यह जिंदगी ......
सभी के लिए खुबसुरत है
इसको जी भरकर जीयों,
इसका भरपूर लुत्फ़ उठाओ
क्योंकि
जिदंगी ना मिलेगी दोबारा...
🍀
सामान्य जीवन जियें...
विनम्रता से चलें ...
और
ईमानदारी पूर्वक कार्य करें...
स्वर्ग यहीं हैं..

क़ुरआन का सन्देश

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...