आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

28 मई 2015

मिटाने वाले

दोस्त बन बन के मिले
मुझको कई मिटाने वाले
मैने देखे हैं कई रंग बदलने वाले
तुमने तो चुप रहके सितम
और भी ढाया मुझपर
तुमसे अच्छे तो वो हैं
जो हैं मेरे हाल पे हँसने वाले .

टोंक रियासत के छटे शासक

मुम्ताज़ुद्दौल्ला (नवाब फारुख अली खान )टोंक रियासत के छटे शासक(नवाब) थे आप का जन्म 16 अगस्त 1885 को हुआ था नवाब सादात अली खान साहिब की मृत्यु के बाद आप उस दौर में नवाब बने जब अग्रेजी हुकूमत के विरुद्ध पुरे भारत वर्ष में अंतिम चरण का विरोध चल रहा था आप ने कुल सात महीने टोंक की गद्दी पर शासन किया यह ऐसा दौर था जिस में टोंक के मुस्लिम भारत छोड़ कर पाकिस्तान जारहे थे और टोंक खाली होने को था एक तरफ टोंक के लोग टोंक को छोड़ चुके थे तो दूसरी तरफ पाकिस्तान से आये हिन्दू भाइयो को टोंक में बसना था नवाब साहब एक बेहद बुद्धिमान व्येक्ति थे उन्होंने पाकिस्तान से आये हिन्दू भाइयो को उन ख़ाली घरो में ठहरया जो मुस्लिम छोड़ कर चले गए थे जगह न होने पर उनको मस्जिदो में रहने की जगह दी वही दूसरी और वो लोग जो हिन्दुतानी हुकूमत के रोकने के बावजूद भारत में नही रुक रहे थे और पाकिस्तान जारहे थे को अपनी बुद्धिमानी से रोक साथ ही मेवात क्षेत्र के लोगो और कायमखानीयो को और अन्य मज्लुमिन को टोंक में पुलिस सुरक्षा में बुलाया और बसाया जिन्होंने टोंक से गए लोगो की पूर्ति की जब पूरा देश हिन्दू -मुस्लिम के नाम पर कत्ले आम और फसाद में डूबा था उस वक्त हमारा टोंक हिन्दू मुस्लिम भाईचारे में डूबा था एक तरफ हिन्दू भाइयो को बसाया जारहा था तो दूसरी तरफ जो मुस्लिम भाई टोंक छोड़ कर जारहे थे को सुरक्षित भेजा जारहा था तो वही पाकिस्तान और देहली की और से आने वाले मज़्लूमिन हिन्दू - मुस्लिमो को जिन्होंने आप ना सब कुछ उस दौर के कत्ले आम में खोदिया था उन्हें बसाया जारहा था नवाब साहब अपनी तीर्व बुद्धि के लिय बहुत जल्द मशहूर होगये और आपने टोंक वालो और टोंक के बेहतर भविष्य के लिय अपनी मांगे रखने हेतु जनवरी में देहली जाने लगे 7 जनवरी 1948 में रस्ते में ही आप का आकस्मिक देहांत होगया यह किस प्रकार हुआ मन्ना है की हार्ट अटैक के कारन हुआ तो कुछ इस बात को नकारते है लकिन यह तय था की टोंक और टोंक के लोगो ने एक बेहतर रहनुमा खोदिया था यह टोंक का सबसे बड़ा दुर्भाग्य रहा जिसे टोंक को आगे भुगतना पड़ा है और पड़रहा है..

बेवफा निकले

तुम भी शीशे की तरह बेवफा निकले
जो सामने आया उसी के हो जाते हो
मैं लफ्ज़ो में कुछ भी इजहार नही करता
मतलब यह नही के तुझ से प्यार नही करता
चाहता हु मैं तुझे बे इन्तहा आज भी पर
तेरी सोच में अपना वक्त बेकार नही करता
जो कुछ मिला है उसी में खुश हु में
तेरे लिय ख़ुदा से टकरार नही करता
कुछ तो है तेरी फितरत में ओ ज़ालिम
वरना तुझे चाहने की भूल बार बार नही करता

लोगो को रुलाया नही करते

हस्ते हुऐ लोगो को रुलाया नही करते
हम अपना ज़ख्म दिखाया नही करते
एक बार हम जिसे निगाहो से गिरा दे
फिर उस को दिल में बसाया नही करते
उस सख्स से मिलकर मुझे एसस हूआ
जो पेड़ बड़े होते है साया नही करते
रखते है सदा उन्हें सीने से लगा कर
दुःखअपना किसी को सुनाया नही करते
यह खेल मोहब्बत का सोच लो देखो
खो देते है यहा सब कुछ पाया नही करते

यह टोंक शहर के लोगो के लिय शुद्ध पानी की टंकी है

यह रेड़ीवास का नाला नही है यह टोंक शहर के लोगो के लिय शुद्ध पानी की टंकी है जो लगभग ढेड साल पहले जिसकी छत और उसपे रखा नाना प्रकार के जानवरो और पक्षियों का माल छत समिट टंकी में गिर गया था टोंक के महान नेताओ दवारा महान सोच और अपनी उपलब्धि को जतना के लिय आज से लगभग चालीस साल पहले टोंकवासियो को शुद्ध जल जो अब शायद फ्लोराइड युक्त होचुका है के लिय बनास नदी के पेटे में पांच कुओ यानि पांच कुइय्यो के नाम से प्रसिद्ध है को खुद वाया गया था और इन कुओ के पानी को भंडारित करने के लिय टोंक के वार्ड नंबर २ स्थित मोलाईपुरा अजेंटी बांग्ला के पास टंकी का निर्माण किया गया था इस टंकी से आज भी लगभग आधे टोंक से तो पानी सप्लाई किया जाता है शुद्ध जल का नाम दे कर असल में शुद्ध जल जो बीसलपुर का है उसे तो १५० से २०० किलो मीटर दूर सप्लाई किया जाता है यानि ajmer और जयपुर टोंक की कुछ ही आबादी को बीसलपुर का जल नसीब होता है बाकि सब ढेड साल से पक्षियों का माल मूत्र मरे हुआ जलीय जीवो का जूस तो उड़ती हुऐ नाना प्रकार के गंदे कपड़ो का अर्ख पीकर गुजारा कर रहे है वो भी बड़ी मुश्किल से दो दिनों में एक बार पमी मिलता है लकिन साथ कंडीशन है विधुत सप्लाई बड़ी ईमानदारी से रोज सुबह कटी जाने लगी है अब सोचना यह है की क्या वाकई टोंक में नगर परिषद है ? वहाँ कोई चेयरपर्सन जल दये विभाग है ? स्वाथय विभाग है ? अगर है तो इनका क्या काम है क्या वाकई काम करते है या नेताओ की चापलूसी में उनके पीछे पीछे दर दर भटकते है और आपने आप को बेहद उचा समझते है एक विश्व सर्वे के अनुसार लोग आपनी इनकम का चार रुपए में से १ रुपया पानी और सेनेटरी पर खर्च करते है दूसरी खास बात यह है की इस टंकी से होने वाली सप्लाई जिन टोंकवासियो को की जाती है वो अधिकतर अल्प्संखयक है या फिर दलित जो टोंक की जनसख्या का लगभग 65 % भाग है तो यह है लोकतंत्र पर अतयाचार जो सविधान के विपरीत है यानि के गैर क़ानूनी कह सकते है अब देखे की फ्लोराइड युक्त और दूषित जल पिने से क्या होता है जहां क्लोराइड हड्डी यो को नुकसान पहुचता है वही खुले और पक्षियों के माल मूत्र युक्त जल में बैक्टीरिया और प्रोटोज़ोआ(परजीवी ) पैदा होते है यह पानी के दवारा शरीर में जाते है इनमे सबसे पहले जो प्रोटोज़ोआ पैदा होता है उसका नाम है अमीबा यह अमर जीव है मरता नही इस से इस से एमओएबीएसीस बीमारी होती है जिस में पेट की खराबी थकन , सूजन ,पेचिश ,दस्त होते है दूसरी बीमारी को crytosporidiosis कहते है जिस में गैस ,मतली बुखार होता है भूख नही लगती ,तीसरी बीमारी जिसे cyclosporiasis कहते है इस में मांसपेशिया कमजोर होती है पेट दर्द ऐठन होती है चौथी बीमारी giardiasis होती है जिस में पाचन तंत्र प्रभावित होता है पेट फूलता है दस्त लगते है पांच वि बीमारी जिसे microsporidiaosis कहते है छाती बीमारी जिसे हाथी पांव भी कहते है इसमे व्यक्ति की हाथ या पैर सामान्य से काफी बड़े हो जाते है यदि पानी में लोहे की मात्र मिला दी जाय तो उतपरिवतन संभव है जिस में किस भी तरह के अजीबो गरीब बच्चे पैदा होना संभव है बड़ी अजीब बात है तिनकी ढेड साल से खुली पड़ी है उसे में टूटे लोहे के पाइप पक्षियों का माल, गंदे कपड़ो के रेशे, मरे हुऐ जलीय जीव जंतु देखे जा सकते है और सबसे खास बात है की इस वार्ड के मेंबर टोंक नगर परिषद के उपसभापति है अब आप ही सोचो जिस शहर में उपसभा पति का वार्ड ऐसा होगा तो टोंके और वार्डो का क्या हल होगा यह आप लोग खुद सोच सकते है कही यह अछ्चेदिनो का बुरा पानी तो नही सरकार करोडो रूपीए शुद्ध पानी के लिय खर्च करती है ऐसा मैंने किताबो में पढ़ा था आप ने भी पढ़ा होगा लकिन सच्चाई यह है
शायद टोंक में बहरे नाचते है और अंधे गाते है एक शेर अर्ज है टोंक के लिय
ना गुल आपना ना खार अपना
किस जालिम ने बनाया है
इस शहर को आशिया आप ना .

सिमरन जैसे प्रतीभावां छात्र छात्राओ का हाथ थामना होगा

कोटा की एक गरीब घर की लड़की सी बी एस ई बोर्ड साइंस मेथ्स में कोटा जिला मेरिट में 93 . 66 प्रतीशत नंबर प्राप्त कर नवे स्थान पर रहे तो इस बिटिया के पिता और स्कूल संस्था का तो गर्व से सीना चोढा होना ही चाहिए ,,जी हाँ दोस्तों आठवी फेल के बाद अॉटो क्रिाये पर चलाकर अपने परिवार का जीवन यापन करने वाले केसर बाग़ निवासी शकील शेख के चार पुत्रियां और एक छोटा पुत्र है लेकिन शकील शेख ने बेटी पढ़ाओ का अभियान चलाया और आज उनकी दो बेटियां एम ऐ बी एड ,,एक बेटी कॉलेज शिक्षा में है तो चौथी बिटिया सिमरन शेख ने कमाल ही कर दिया उसने कड़ी महनत कर सी बी एस ई बाहरवी क्लास साइंस मेथ्स में अधिकतम अंक प्राप्त किये और ज़िले में हज़ारो हज़ार छात्र छात्राओं में से मेरिट में नवा स्थान प्राप्त किया ,,बिटिया सिमरन ने फिजिक्स ,,मेथ्स ,,केमसिट्री में रिकॉर्ड तोड़ अंक प्राप्त किये ,,,बिटिया सिमरन की इस कामयाबी पर आज प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के कोटा संभाग चेयरमेंन एडवोकेट अख्तर खान अकेला ,,बंजारा फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष कैलाश बनारा ,,खिदमत ओर्गेनाइज़ेशन के अध्यक्ष हाफ़िज़ अब्दुल रशीद क़ादरी ,,,जिला वक़्फ़ कमेटी के संभागीय संयोजक तबरेज़ पठान ,,,सुल्तानपुर पंचायत समिति के पूर्व उप प्रधान रईस खान ने आज उनके निवास पर पहुंच कर सिमरन की गुल पोशी कर स्वागत किया ,,मुबारकबाद देकर होसला अफ़ज़ाई की ,,सिमरन के खुशनुमा कामयाब मुस्तक़बिल की दुआएं की ,,,सिमरन का कहना है के वोह रेजोनेंस में आई आई टी की कोचिंग कर आई आई टी टॉपर बनना चाहती है ,,,,खुदा सिमरन बिटिया के इस सपने को पूरा करे ,,सिमरन को एक बार फिर उसकी कामयाबी के लिए मुबारकबाद ,,,इससे भी ज़्यादा सिमरन के पिता शकील शेख के हौसले को सलाम जिसने चार बेटियों को आला तालीम देकर यह साबित कर दिया के क़ुरआन में सूरे इक़रा में दिया गया हुक्म पढ़ो और पढ़ाओ के सिद्धांत को हर मुसलमान पूरा करने का ख़्वाब देखता है और इसे पूरा करके भी दिखाता है ,,,खुदा सिमरन को होसला दे ,,हिम्मत दे और आई आई टी में टॉपर होने का उसका सपना पूरा करे ,,अगर कोटा की कोचिंग संस्थाए गुदड़ी के इस लाल को अभी से ही तराशना शुरू करे तो निश्चित तोर पर सिमरन शेख कोटा का गौरव बनकर बताने की क्षमता रखती है लेकिन इसके लिए कोटा के कोचिंग संस्थाओ से जुड़े लोगों ,,,समाजसेवकों को आगे आकर सिमरन और सिमरन जैसे प्रतीभावां छात्र छात्राओ का हाथ थामना होगा ,,,शकील शेख जो सिमरन के पिता है उनके मोबाइल नंबर इसी उम्मीद से दे रहा हूँ के हो सकता है सिमरन जैसे हीरे को तराश कर कोटा के कोचिंग गुरुओं में से कोई गुरु इसे कोटा का बेशक़ीमती कोहीनूर हीरा ,,कोटा का गौरव बना दे ,,,,, शकील शेख का मोबाइल नंबर 09414438734 ,,,,,,अख़्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

राहुल गांधी बोले-मनमोहन सिंह ने अर्थव्यवस्था पर ली PM की क्लास

फाइल फोटो: राहुल गांधी।
फाइल फोटो: राहुल गांधी।
नई दिल्ली. कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने केंद्र सरकार, बीजेपी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) पर हमले का सिलसिला जारी रखा है। बुधवार शाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की मुलाकात को लेकर राहुल ने दावा किया कि भेंट के दौरान पीएम ने पूर्व पीएम से यह पाठ पढ़ा कि अर्थव्यवस्था कैसे चलाई जाए। अमेठी से लोकसभा सांसद के मुताबिक प्रधानमंत्री ने अर्थव्यवस्था पर एक घंटे के सेशन के लिए डॉ. मनमोहन सिंह को बुलाया था। राहुल ने ये बातें नेशनल स्टूडेंट यूनियन ऑफ इंडिया (एनएसयूआई) के कार्यक्रम में युवा छात्र नेताओं को संबोधित करते हुए कहीं। इस पर बीजेपी महासचिव राम माधव ने पलटवार करते हुए कहा है कि राहुल गांधी की चार पीढ़ियां आरएसएस को रोकने की कोशिश कर चुकी हैं, लेकिन आरएसएस बढ़ता रहा।
'मुझे सच धीरे-धीरे समझ में आया'
राहुल ने कहा, 'कांग्रेस पार्टी अनुशासन में यकीन रखती है, लेकिन 10 सालों में हकीकत मुझे समझ में आई। पहले मैं सोचता था कि चीजें व्यवस्थित क्यों नहीं हैं। अब मैं समझ गया हूं कि मेरा संगठन हर आवाज को क्यों सुनना चाहता है। यह हमारे डीएनए में है। हमारी ताकत पार्टी के भीतर आंतरिक डायलॉग है।'
अनुशासन पर साधा निशाना
राहुल ने कहा, 'अनुशासन से व्यक्तित्व मर जाता है। किसी के व्यक्तित्व को दबाने के लिए अनुशासन को बहाना बनाया जाता है। आरएसएस नहीं चाहता है कि बहस या बातचीत हो। हम सोचते हैं कि आपको सभी चीजों के बारे में बात करनी चाहिए। वे कहते हैं कि आप तेलंगाना या किसी अन्य मसले पर बात नहीं कर सकते। वे (बीजेपी) जहां कहीं भी आरएसएस की विचारधारा को थोपना चाहें, आप उन्हें रोक दें।'
ब्लैक मनी को लेकर की आलोचना
कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा, 'उन्होंने (बीजेपी) कहा था कि 100 दिनों में कालाधन लेकर आएंगे। एक साल बीत गया, लेकिन कालाधन नहीं आया।'
विदेश यात्राओं को लेकर कसा तंज
राहुल गांधी ने पीएम की विदेश यात्राओं को लेकर चुटकी लेना जारी रखा है। उन्होंने कहा, 'प्रधानमंत्री चीन, फ्रांस, नेपाल यहां तक कि मंगोलिया चले गए, लेकिन किसी किसान के यहां नहीं गए।'

सुनो सुनो

सुनो सुनो
चलो छोडो
यह अदा है
या फिर
क़त्ल का अंदाज़
ऐ मानसिक रोगी
ज़रा बताओ
कितने लम्हों का
परहेज़
अब बाक़ी है ,,,अख्तर

क्या हम

क्या हम
हमारा प्यार
हमारे साथ
गुज़ारे
वोह खूबसूरत
लम्हे
तुम्हे अब
याद नहीं आते ,,,,,,,,,,,अख्तर

मर्डर केस में अरेस्ट हुए बाबा रामदेव के भाई, ज्युडिशियल कस्टडी में भेजे गए



रामदेव के भाई को ले जाती पुलिस।
रामदेव के भाई को ले जाती पुलिस।
हरिद्वार: मर्डर के मामले में गिरफ्तार किए गए बाबा रामदेव के भाई रामभरत को गुरुवार को अदालत ने ज्युडिशियल कस्टडी में भेज दिया। उन्हें पतंजलि हर्बल फूड पार्क के सुरक्षाकर्मियों और ट्रक ऑपरेटर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों के बीच बुधवार को हुई हिंसक झड़प के मामले में गिरफ्तार किया गया था। उन पर हत्या (धारा 302) और संबंधित मामलों में केस दर्ज किया गया है। हरिद्वार एसएसपी स्वीटी अग्रवाल का कहना है कि शुरुआती तौर पर ऐसा लगता है कि रामभरत ने फूड पार्क स्टाफ को हिंसा के लिए उकसाया। हिंसा में एक व्‍यक्ति की मौत हो गई थी।
क्या है मामला
हर्बल फूड पार्क का माल ढोने के लिए पथरी ट्रक ऑपरेटर्स एसोसिएशन से ट्रक न लेने को लेकर एसोसिएशन और पार्क प्रबंधन के बीच बीते कई महीने से विवाद चल रहा था। बुधवार सुबह नाराज ट्रक चालकों ने पार्क के बाहर जाम लगा दिया। एसोसिएशन के पदाधिकारियों का कहना था कि वे बाहरी ट्रक को पार्क में नहीं घुसने देंगे। इसी बात को लेकर हर्बल फूड पार्क के सुरक्षाकर्मियों और प्रदर्शनकारियों में पहले नोकझोंक हुई, उसके बाद मारपीट शुरू हो गई। कई राउंड गोलियां भी चलाई गईं। इसमें 42 वर्षीय यूनियन पदाधिकारी दलजीत सिंह की मौत हो गई। कम से कम 12 लोग घायल हो गए। इसके अलावा, पार्क के आसपास कई वाहनों और दुकानों को आग के हवाले कर दिया गया।
पुलिस को मिलीं राइफलें
स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस को फूड पार्क से छह राइफलें भी मिली हैं। गौरतलब है कि फूड पार्क के एक प्रबंधक की भी कुछ महीने पहले गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस अब तक इस हत्या के दोषियों का पता नहीं लगा सकी है। एसएसपी के मुताबिक, फूड पार्क में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। यूनियन की ओर से रामभरत, पार्क के परिवहन विभाग के कर्ताधर्ता अनिल गोस्वामी व योगेश कुमार, निजी सुरक्षाकर्मियों समेत 35 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।
पतंजलि के सुरक्षाकर्मियों पर आरोप
स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सीसीटीवी फुटेज से पता चला है कि पार्क के सुरक्षाकर्मियों ने ही डंडों से पीट-पीट कर यूनियन पदाधिकारी की हत्या की। पहले खबर आई थी कि पीड़ित की गोली लगने से मौत हुई है। आसपास की दुकानों एवं कार्यालयों में भी सुरक्षाकर्मियों ने ही हंगामा मचाया। वहीं, पतंजलि योगपीठ के प्रवक्ता आचार्य बालकृष्ण का कहना है कि सुरक्षाकर्मियों ने तब कार्रवाई की, जब दूसरी ओर से पथराव किया गया और भीतर घुसकर तोड़फोड़ की गई।

हिंदी फिल्म धारा 302

हिंदी फिल्म धारा 302 में हाड़ौती के कई प्रमुख स्थलों के दर्शन होंगे
गोदावरीधाम पर किया शुभारम्भ
मौला तू बता क्यों है ये बला.....
कोटा के साक्षी ऐंटरटेनमेंट बैनर के तले बनने वाली हिंदी फिल्म "धारा 302 " का मुहुर्त गुरूवार को प्रात: गोदावरी धाम पर किया गया। पिछले 14 सालों से मुंबई के फिल्म जगत से जुड़े प्रोड्यूसर भवानी शंकर योगी एवं निर्देशक जितेंद्र सिंह नरूका ने पत्रकारों को बताया कि फिल्म की पूरी टीम मुंबई से है । इसके पूर्व कई राजस्थानी फिल्मों का सफल निर्देशन कर चुके हैं। फिल्म की शूटिंग में कोटा का गढ़ पैलेस,बैराज, किशोर सागर,चम्बल गार्डन,नील कंठ,घटोत्कच्छ चौराहा,लक्की बुर्ज,एरोड्रॉम सर्किल,स्वामी विवेकानंद नगर,अहिंसा सर्किल,चम्बल नदी का किनारा,अभेड़ा महल, ऐतिहासिक दरवाजे,थेकड़ा मंदिर के अलावा झालावाड़ एवं बूंदी के चुनिंदा स्थालों को शामिल किया गया है। फिलम यूनिट एक माह तक कोटा में रहेगी और प्रमुख स्थानो पर शुटिंग करेगी। फिल्म दीपावली तक पूरी होने की संभावना है। गुरूवार को गोदावरीधाम पर शुभ मुहुर्त किया गया जिसमें टीम के सदस्यों ने भाग लिया। विधायक संदीप शर्मा ने मौके पर पहुंच कर फिल्म की टीम को हौसला बढ़ाया।
मौला तू बता क्या है बला. ये इश्कका जुनुन है. ।
मौला तू बता ये क्यो है बला. ये इश्क का जुनुन है. बेवजह मुझको यू न रूला,सुन ले ये इंतहा आदि सूफी गीतों को लेकर यह फिल्म आ रही है। गोदावरीधाम पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए फिल्म के अभिनेता मुंबई के साहिल मुलेठी,सूफी खान, मराठी अभिनेत्री दीप्ति धोऱेेत्रकर, गुलशन पांडे ,रोहित शेट्टी,विक्की पंडित जोधपुर के प्रमोद वैष्णव आदि अपने अपने शानदार किरदार में है। साहिल ने पूर्व में वो एक मुलाकात तथ बियोंड आदि फिल्मों में काम किया है। सुफी खान ने शाहरूख खान के साथ कई विज्ञापन फिल्मों में काम किया है। उन्होंने बताया कि फिल्म अब सेल्यूालाईड पर न हो कर पूरी तरह डिजीटल तकनीक पर है। इसमें कहानी उस लड़की की है जो भटक जाती है और पुन: अपने प्रेम का पाने के लिए प्रयास करती है। सूफी ने बताया कि कोटा भी उभरता हुआ शहर है और मेरे दिमाग में कोटा की छोटे शहरों की छवि थी जो यहां आकर बदल गई । कोटा अब साफ सुथरा शहर है और यहां के भवन आदि किसी भी महानगर से कम नहीं है। इसमें पुलिस की नकारात्मक छवि को पूरी तरह गलत बता कर उसकी सकारात्मक भूमिका का उजागर किया गया है। फिलम में र्मउर मिस्ट्री व गेम प्लान को दर्शाया गया है। भवानी शंकर योगी ने पूरी टीम का परिचय कराया जिसमें कोटा के प्रवीण बावरा, हरदीप करण आदि का विशेष सहयोग रहा है।

मैगी के विज्ञापन पर माधुरी को नोटिस, 15 दिन में मांगा जवाब


मैगी के विज्ञापन पर माधुरी को नोटिस, 15 दिन में मांगा जवाब
नई दिल्ली. मैगी को हानिकारक बताने वाली रिपोर्ट के बाद अब फिल्म अभिनेत्री माधुरी दीक्षित की भी मुश्किलें बढ़ गई हैं। हरिद्वार के खाद्य सुरक्षा विभाग ने माधुरी को आटा मैगी का गलत प्रचार करने के लिए नोटिस भेजा है। उनसे 15 दिन के अंदर इस नोटिस का जवाब देने के लिए कहा गया है। अगर इस अवधि तक जवाब नहीं दिया गया तो उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
दरअसल आटा मैगी के विज्ञापन में माधुरी को ये कहते हुए दिखाया गया है कि इसे खाने से तीन रोटियों के बराबर फाइबर मिलता है और शरीर स्वस्थ रहता है। नोटिस उनके मुंबई के पते पर भेजा गया है। खाद्य सुरक्षा एंव मानक प्राधिकरण ने मैगी के सभी वेराइटी के पांच सैंपल हैं। हरिद्वार के रुद्रपुर प्रयोगशाला में चल रही जांच के आधार पर ही नेस्ले इंडिया कंपनी के खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है।

इण्डिया (India) का अर्थ हुआ असभ्य

अमेरिका को English में भी America ही कहते हैं,
जापान को English में भी Japan ही कहते हैं,
भूटान को English में भी Bhutan ही कहते हैं,
श्रीलंका को English में भी Sri Lanka ही कहते
हैं,
बांग्लादेश को English में भी Bangladesh
ही कहते हैं
नेपाल को English में भी Nepal ही कहते हैं,
यहाँ तक कि हमारे सबसे बडे और
नजदीकी प्रतिद्वन्द्वी पाकिस्तान
को English में भी Pakistan ही कहते हैं,
भारत को ही English में India क्यों कहते हैं??
अब मैं आप सब को बताता हूँ Oxford Dictionary
के पृष्ठ नं० 789 पर लिखा है Indian
जिसका मतलब ये बताया है old-fashioned &
criminal peoples अर्थात् पिछडे और घिसे-पिटे
विचारों वाले अपराधी लोग। अत:
इण्डिया (India) का अर्थ हुआ असभ्य और
अपराधी लोगों का देश। भारत
माता तथा भारतीयों का अपमान करने के
लिए गौरों ने यह नाम रखा था।
मेरी आप सभी मित्रों से निवेदन है
कि इण्डिया नाम का और इस नाम
का समर्थन करने वाले इंसानों का बहिष्कार करें।
क्यों ना ऐसी व्यवस्था हो जिसमे हिंदी में भारत और english में BHARAT कहा जाये। देशवासियों को हिंदी में भारतीय और English में Bhartiyan कहा जाये।

क़ुरआन का सन्देश

 
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...