आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

10 जून 2015

सुनो

सुनो… यूँ “चुप” से न रहा करो,
यूँ “खामोश” से जो हो जाते हो,
तो दिल को “वहम” सा हो जाता है,
कहीं “खफा” तो नही हो..??
कहीं “उदास” तो नही हो…??
तुम “बोलते” अच्छे लगते हो,
तुम “लड़ते” अच्छे लगते हो,
कभी “शरारत” से, कभी “गुस्से” से,
तुम “हँसते” अच्छे लगते हो,
सुनो… यूँ “चुप” से ना रहा करो।

सच के लिए लड़ते हुए शहीद हुआ क़लम का सिपाही !!


==================================
शाहजहाँपुर के पत्रकार जगेंद्र सिहं को हम सभी की ओर से आत्मिक श्रद्धांजलि, परमात्मा उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे और असमय हुई इस दर्दनाक म्रत्यु को सहन करने का उनके परिवार को साहस प्रदान करे !!
मैंने छेड़ी जंग जब भी माफियाओं के खिलाफ
मेरे सीने पर तभी कुछ बरछियाँ रख दी गईं।

लिख रहा था वो सियासत की हक़ीक़त इसलिए
काटकर उसकी सरासर उँगलियाँ रख दी गईं।।

मोदी सरकार और बाबा रामदेव का शुक्रिया

मोदी सरकार और बाबा रामदेव का शुक्रिया जो इज़रायली कम्पनी मेगी प्रोडक्ट को भारत में विवादित कर उसे बंद करवाने की कामयाब कोशिश की है ,,,,इज़रायल मेगी से अरबों खरबो रूपये कमाकर फिलिस्तीन के निर्दोष लोगों की हत्या करने और विश्व में अराजकता ,,आतंकवाद फैलाने के लिए हथियार बनाने के काम में लेता रहा है ,,अब इससे विश्व में सुकून और शान्ति का रास्ता साफ़ हुआ है इसके लिए नरेंद्र मोदी और बाबा रामदेव का धन्यवाद ,,,,,,,,,,,,,अख़्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कितनी बार लिखूँ

कितनी बार लिखूँ
उस भूखे बच्चे की कहानी
उस टूटे दिल की जुबानी
वो चढ़ता सूरज
ढलती शाम
शब्द भी कतराने लगे हैं अब तो
फिर उकेरे जाने से वैसे ही

तुम्हारी ख़ुशी

में क्यों
उदास हूँ
जानते तो हो तुम
फिर भी
तुम यूँ ही
मुझे हमेशा
उदास रखना
चाहते हो
तुम्हारी ख़ुशी
इसी में है अगर
तुम्हारे चेहरे की चमक
तुम्हारे चेहरे की मुस्कान
मेरी उदासी में है अगर
तो फिर
तुम्हारी ख़ुशी के खातिर
में दुआ करता हूँ खुदा से
मेरे चेहरे की यह उदासी
तुम्हारे चेहरे की यह चमक यह ख़ुशी
मरते दम तक
यूँ ही क़ायम रहे
सिर्फ तुम्हारी ख़ुशी के खातिर ,,अख्तर

सच लिखता हूँ

सच लिखता हूँ
इसीलिए जानता हूँ
कई दुश्मन है मेरे
फिर भी
शुक्र है खुदा का
मेरे सच के प्रशंसक दोस्त
मेरे दुश्मनो से
मुझे हारने नहीं देते ,,,,,,,अख्तर

मैं बात कर रहा हूँ

मैं बात कर रहा हूँ इस्लाम के आख़िरी
नबी हज़रत
मुहम्मद (सल्लल्लाहु°अलयही°वसल्लम°)
की..ं आप
(सल्लल्लाहु°अलयही°वसल्लम°)
ने औरतों के हक़ में उस वक़्त आवाज़ उठाई
जिस दौर
में
बेटियों को जिंदा दफना दिया जाता
था और
विधवाओं को जीने तक का अधिकार न
था...
हाँ ये वही मुहम्मद (सल्लल्लाहु°अलयही
°वसल्लम°) हैं
जिन्होंने एक गरीब नीग्रो बिलाल
(रजि अल्लाहू ) को अपने गले से लगाया,
अपने
कंधों पर बैठाया, और इस्लाम का पहला
आलिम
मुक़र्रर किया....
वही मुहम्मद (सल्लल्लाहु°अलयही°वसल्लम
°)
जिन्होंने कहा की मज़दूर
का मेहनताना उसका पसीना सूखने से
पहले
अदा करो, मज़दूर पर उसकी ताक़त से
ज़्यादा बोझ न डालो, यहाँ तक की काम
में
मज़दूर का हाथ बटाओ....
वही मुहम्मद (सल्लल्लाहु°अलयही°वसल्लम
°)
जिन्होंने कहा की वो इंसान मुसलमान
नहीं हो सकता जिसका पड़ोसी भूखा
सोये,
चाहे वो किसी भी मज़हब का हो...
वही मुहम्मद (सल्लल्लाहु°अलयही°वसल्लम
°)
जिन्होंने कहा की अगर किसी ग़ैर
मुस्लिम पर
किसी ने ज़ुल्म किया तो अल्लाह की
अदालत में
वो खुद उस ग़ैर मुस्लिम की वक़ालत
करेंगे....
वही मुहम्मद (सल्लल्लाहु°अलयही°वसल्लम
°)
जिन्होंने अपने ऊपर कूड़ा फेंकने वाली
बुज़ुर्ग औरत
का जवाब हमेशा मुस्कुरा कर दिया और
उसके
बीमार हो जाने पर ख़ुद खैरियत पूछने
जाते हैं....
हाँ वही मुहम्मद (सल्लल्लाहु°अलयही
°वसल्लम°)
जिन्होंने कहा की दूसरे मज़हब का मज़ाक

बनाओ...
वही मुहम्मद (सल्लल्लाहु°अलयही°वसल्लम
°)
जिन्होंने जंग के भी आदाब तय किये की
सिर्फ
अपने बचाव में ही हथियार उठाओ...बच्चे,
बूढों और
औरतों पर हमला न करो बल्कि पहले उन्हें
किसी महफूज़ जगह पहुँचा दो...यहाँ तक
की पेड़
पौधों को भी नुकसान ना पहुचाने की
हिदायत
दी...उसी अज़ीमुश्शान शख्सिअत के बारे
में
लिखते rलिखते कलम थक जायगी मगर
उसकी शान
कभी कम न होगी.

पुलिस वाले की कॉलर पकड़ बीच सड़क पर पीटा, कैदी की मौत पर हुआ हंगामा


पुलिस वाले की कॉलर पकड़ बीच सड़क पर पीटा, कैदी की मौत पर हुआ हंगामा
ग्वालियर. जेएएच के आईसीयू वार्ड में बुधवार को एक कैदी की मौत हो गई। गुस्साए परिजन ने वार्ड में जमकर हंगामा किया और कैदी की सुरक्षा के लिए तैनात सिपाही शोभा सिंह भदौरिया को पीट दिया। अस्पताल के सामने सड़क पर बेठे परिजनों ने उसे कॉलर से पकड़कर सबके सामने पीटा। इससे आईसीयू मेें अफरा-तफरी मच गई। परिजन का आरोप था, कैदी की मौत जेल में पिटाई करने से हुई है।
आईसीयू में मरीज को केवल दिखावे के लिए भर्ती कराया गया है। इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल पहुंच गया। मृतक की पत्नी व परिजन एंबुलेंस के सामने लेट गए। उनका कहना था, लाश पोस्टमार्टम के लिए वह तब तक नहीं ले जाने देंगे, जब तक उन्हें न्याय नहीं मिलेगा। उन्होंने जांच की मांग की है। पुलिस ने समझाइश दी, तब जाकर लाश को पोस्टमार्टम के लिए ले जाने दिया गया।
लक्ष्मणपुर निवासी अशोक उर्फ बंटा जाटव (45 वर्ष) 27 मई को अवैध शराब बेचने के आरोप में पकड़ा था। परिजन का आरोप था, पुलिस ने जेल भेजने से पहले अशोक की पिटाई की थी। इससे उसकी हालत खराब हो गई। जेल में भी पिटाई की गई। उसके शरीर पर चोट के निशान हैं।
पत्नी बोली- पति को जेल में मार दिया, मुझे भी मार दो
मृतक अशोक की पत्नी आरती जाटव का रो-रोकर बुरा हाल था। वह पुलिस को शव नहीं ले जाने दे रही थी। उसका अारोप था, पति को जेल में मार दिया। अब मुझे भी गोली मार दो। वह जीना नहीं चाहती। आरती के डेढ़ साल की बेटी है। उसका कहना था, अब वह बेटी का कैसे पालन-पोषण करेगी? परिजन का कहना था कि अशोक को मंगलवार को सुबह अाईसीयू में भर्ती कराया गया, जबकि उन्हें सूचना रात 8 बजे दी।
सुबह पांच बजे कराया था भर्ती
मेडिसिन के विभागाध्यक्ष डॉ. ओपी जाटव ने बताया, कैदी अशोक को मंगलवार की सुबह 5 बजे बेहोशी की हालत में जेएएच के आईसीयू में भर्ती कराया गया था। उसकी हालत गंभीर थी। उन्होंने कहा, भर्ती के दौरान अशोक के शरीर पर कहीं भी चोट के निशान नहीं थे। उसकी मौत बुधवार को दोपहर लगभग 3 बजे हुई है। मौत का कारण पोस्टमार्टम के बाद पता चल सकेगा।
उसे तो बुखार आया था, मारपीट नहीं की
अशोक को 27 मई को जेल भेजा गया था। उस समय से वह बीमार था। तीन दिन पहले उसे बुखार आया तो जयारोग्य अस्पताल भेजा गया था। उससे मारपीट जैसी घटना नहीं हुई है।
दिनेश नरगावे, केंद्रीय जेल अधीक्षक

27 मई को अशोक को अवैध शराब के साथ पकड़ा था। उसे तुरंत बाद जेल भेज दिया गया था।
सोमसिंह रघुवंशी, टीआई, पड़ाव थाना

चीख कर ,,,,,,,,,

चीख कर
झिड़क कर
तुमने तो कह दिया
तुम्हारी शर्ते
तुम्हारी ख्वाहिशे
तुम्हारी चाहतें
तुम्हारा प्यार
मुझे मंज़ूर नहीं
में क्या करता
रिश्ता
खो जाने के डर से
भींगी आँखों को
रुमाल की ओट में छुपाकर
खामोश शजदर हो गया ,,,,,अख्तर

सुश्री सानिया खान

प्रगती इंटरनेशनल स्कूल में दसवी क्लास में अध्ययन रत छात्रा सुश्री सानिया खान पचियानवे प्रतीशत अंक प्राप्त कर प्रगति स्कूल टॉप किया है और कोटा ज़िले में आठवे स्थान आर रही है ,,,सामिया ने गणित में शत प्रतिशत अंक प्राप्त कर गणित को ज़िंदाबाद कह दिया है ,,सामिया जिला वक़्फ़ कमिटी में कार्यालय अधीक्षक शहज़ाद खान की सुपुत्री है ,,सामिया की इस कामयाबी पर कोटा के सभी मुअज़्ज़िज़ लोगों ने सामिया की होसला अफ़ज़ाई करते हुए उसे मुबारकबाद दी है ,,,,,,,,,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

म्यांमार का दावा- भारतीय सेना ने हमारी सीमा में नहीं किया मिलिट्री ऑपरेशन


म्यांमार का दावा- भारतीय सेना ने हमारी सीमा में नहीं किया मिलिट्री ऑपरेशन
 

नई दिल्ली। म्यांमार ने बुधवार को बयान जारी कर कहा कि भारतीय सेना की कार्रवाई भारतीय सीमा में ही हुई थी। म्यांमार के इलाके में नहीं। लेकिन सेना अब भी अपने बयान पर कायम है। इस बाबत पूछे जाने पर म्यांमार ऑपरेशन से जुड़े सेना के एक आला अधिकारी ने बताया कि हमारे पास ऑपरेशन के पुख्ता सबूत हैं। फोटोग्राफ्स के साथ-साथ ऑपरेशन की रिकॉर्डिंग भी है। सेना ने सर्जिकल ऑपरेशन ही किया था। रिकॉर्डिंग में यह भी दिखाया गया है कि आतंकी सेना को छिप-छिपकर ललकार भी रहे हैं।
सेना अधिकारी ने बताया कि म्यांमार के सैन्य अधिकारी भी यह जानते हैं। वे इसे खारिज नहीं कर सकते। सर्जिकल ऑपरेशन की पूरी प्रक्रिया होती है और इसके अंजाम तक पहुंचने की पूरी रिपोर्टिंग होती है। इसलिए म्यांमार के इस तरह के बयान का तो कोई मतलब नहीं बनता है। रही बात म्यांमार की तरफ से यह कहे जाने की कि भारतीय सेना ने अपनी सीमा में ही आतंकियो को मारा है, तो यह उनका अपना बचाव करने का तर्क है। उधर, म्यांमार में भारत के राजदूत जी. मुखोपाध्याय ने बुधवार को आधिकारिक तौर पर म्यांमार की जमीन से भारत के खिलाफ हो रही आतंकी गतिविधियों पर कड़ी आपत्ति जताई है।

क़ुरान का सन्देश

  
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...