आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

26 जून 2015

अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला, समलैंगिक विवाह को दी देशभर में मान्यता

कुछ इस तरह एक लड़की ने जाहिर की खुशी।
कुछ इस तरह एक लड़की ने जाहिर की खुशी।
वॉशिंगटन। अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने ऐतिहासिक फैसला सुनाते हुए शुक्रवार देशभर में समलैंगिक विवाह को मान्यता दे दी। कोर्ट ने शादी को सभी के लिए एक संवैधानिक अधिकार बताते हुए कहा कि इसका संविधान से कोई लेना देना नहीं है। बता दें कि इससे पहले गुरुवार तक सिर्फ 37 अमेरिकी राज्यों में ही इस तरह की शादी को मान्यता थी। हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं है कि अन्य 14 राज्यों को इसका लाइसेंस कब तक जारी किया जाएगा।
कोर्ट ने जैसे ही अपना फैसला सुनाया बाहर बैठे एलजीबीटी समुदाय के सैकड़ों लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई। चारों ओर रंग-बिरंगे झंडे लहराने लगे। इस ऐतिहासिक फैसले के बाद अब साउथ और मिडवेस्ट के बाकी 14 राज्यों को अपने यहां समलैंगिक विवाह पर लगे प्रतिबंध को हटाना होगा। बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, इनमें से एक जॉर्जिया में फैसले के कुछ ही मिनट बाद कई जोड़ी आगामी शादी के लिए खुशियां मनाने लगीं।

हालांकि, ईसाई परंपरावादियों ने फैसले की आलोचना की है। अरकंसास के पूर्व गवर्नर व रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार माइक हुकाबी ने कहा, "हमें पीछे हटने की बजाए इसका विरोध करना चाहिए। न्यायिक अत्याचार को अस्वीकार करना होगा।" इस बीच डेमोक्रेटिक पार्टी के राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन ने जहां 'प्राउड' शब्द ट्वीट कर अपना समर्थन जताया। वहीं, व्हाइट हाउस ने ट्विटर अवतार रेनबो रंग में रंग दिया।
गौरतलब है कि मैसाच्यूसेट्स समलैंगिक विवाह को मान्यता देने वाला सबसे पहला अमेरिकी राज्य था। यहां 2004 में समलैंगिक विवाह को मान्यता दी गई थी।

स्टाफिंग पैटर्न में उर्दू शिक्षकों के अधिकांश पद समाप्त


स्टाफिंगपैटर्न में विषयवार और छात्र संख्या वार पद स्वीकृत करने से तृतीय भाषा के अध्यापकों पर गाज गिरी है। एक से 12वीं की अधिकांश स्कूलों से उर्दू अध्यापकों के पद समाप्त हो गए हैं।

शिक्षा विभाग ने स्टाफिंग पैटर्न के मानदंड अप्रैल में जारी किए थे। उसके अनुसार कक्षा एक से 12वीं तक की स्कूल में 14 अध्यापक रखे जाएंगे। इनमें पांच व्याख्याता और तीन वरिष्ठ अध्यापक है। वरिष्ठ अध्यापक गणित, विज्ञान एवं तृतीय भाषा पढ़ाएंगे। स्कूलों में तृतीय भाषा के रूप में संस्कृत, सिंधी, उर्दू, पंजाबी, राजस्थानी और संगीत विषय पढ़ाया जाता है। अब जिन स्कूलों में इनमें से कोई विषय स्वीकृत है और दस से अधिक छात्र हैं, वहां उसी विषय का अध्यापक दिया गया है। हाल ही में स्कूलवार सूचियां जारी होने पर विषयों की स्थिति देख उर्दू शिक्षक परेशान हो उठे। क्योंकि जिले की 358 माध्यमिक और उच्च माध्यमिक स्कूलों में उर्दू विषय के 65 में से 14 पद ही रखे गए हैं। अब जिन स्कूलों में यह पद हैं उन्हीं में उर्दू विषय पढ़ाया जाएगा। शेष अध्यापक सरप्लस हो गए हैं। जबकि संस्कृत विषय का पद प्रत्येक स्कूल में रखा गया है।

घर-घर जाकर छात्रों को लाए थे

शालाप्रवेशोत्सव के पहले चरण में घर-घर जाकर उर्दू पढ़ने वाले छात्रों को स्कूलों में प्रवेश दिलाया। छात्र संख्या बढ़ाई लेकिन जब स्कूलों से पद ही समाप्त कर दिए तो अब इन बच्चों को कौन पढ़ाएगा। राजस्थान शिक्षक संघ उर्दू के जिलाध्यक्ष जुल्फीकार अली ने बताया कि यह सूचियां हाल ही में बाहर आई तो पता चला कि उनके पद ही समाप्त कर दिए। यही नहीं संस्कृत को छोड़ तृतीय भाषा में अन्य विषय के सैकंड ग्रेड अध्यापकों के पद भी समाप्त हो गए हैं। सरकार के इस फैसले से उर्दू पढ़ने वाले बालकों के साथ अन्याय होगा। उनका भविष्य चौपट हो जाएगा। जिस स्कूल में पद है, वह उनके घर से इतनी दूर है कि बच्चे पहुंच ही नहीं पाएंगे। जुल्फीकार ने बताया कि इस फैसले के खिलाफ आंदोलन किया जाएगा।

प्रियंका वाड्रा ने खारिज किया ललित मोदी का दावा, मुलाकात से किया इनकार

फाइल फोटो: रॉबर्ट वाड्रा और प्रियंका।
फाइल फोटो: रॉबर्ट वाड्रा और प्रियंका।
नई दिल्ली. प्रियंका वाड्रा ने लंदन में पूर्व आईपीएल कमिश्नर ललित मोदी से हुई मुलाकात के दावे को खारिज कर दिया है। प्रियंका के दफ्तर से शुक्रवार शाम जारी किए गए एक बयान में कहा गया कि लंदन में उन्होंने ललित मोदी से कोई मुलाकात नहीं की थी। ललित मोदी ने ट्विटर पर दावा किया था कि वह प्रियंका और उनके पति रॉबर्ट वाड्रा से लंदन के एक रेस्तरां में मिले थे। इस बीच, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह प्रधानमंत्री से मिलने शुक्रवार शाम को उनके आवास पर पहुंचे। शुक्रवार को दिन में पीएम ने वित्त मंत्री अरुण जेटली और अमित शाह से मुलाकात की थी।
ललित मोदी के इस खुलासे के बाद कुछ दिनों पहले बैकफुट पर नजर आ रही बीजेपी अचानक कांग्रेस के खिलाफ आक्रामक हो उठी थी। बीजेपी अपनी दो नेताओं-सुषमा स्वाराज और वसुंधरा राजे के भगोड़े ललित मोदी की मदद के मामले में कांग्रेस के हमले झेल रही है।
क्या है ललित मोदी का दावा?
ललित मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा, 'गांधी (वाड्रा) दंपती टिमी सरना के साथ था, जो डीएलएफ ब्रैंड्स लिमिटेड से जुड़े हैं। वे मुझे फोन कर सकते हैं। मैं उन्हें बताऊंगा कि उनके लिए वास्तव में मैं क्या महसूस करता हूं। बिना किसी लाग-लपेट के बताऊंगा, कोई समझौता नहीं करूंगा...।' उन्होंने लिखा, 'यदि मुझे ठीक से याद है तो यह मुलाकात पिछले साल और उससे एक साल पहले हुई थी। संदेह है कि इस बारे में किसी को बताया गया हो। तब वे सत्ता में थे। लंदन में गांधी परिवार से मिलकर अच्छा लगा। एक रेस्तरां में रॉबर्ट वाड्रा और प्रियंका से अलग-अलग मुलाकात की।'

बीजेपी ने मांगा था मुलाकात पर स्पष्टीकरण
ललित मोदी का यह ट्वीट सामने आने के बाद बीजेपी ने कांग्रेस के खिलाफ हमलावर तेवर अख्तियार करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से इस मुलाकात पर स्पष्टीकरण मांगा था। कांग्रेस पर बीजेपी के इस हमले को उसके जवाब के रूप में देखा जा रहा था जिसमें कांग्रेस ललित मोदी की मदद को लेकर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से इस्तीफा मांग रही है। लेकिन प्रियंका वाड्रा के इस मुलाकात से इनकार करने से बीजेपी एक बार फिर बैकफुट पर आती लग रही है।
राजस्थान बीजेपी ने किया वसुंधरा का बचाव
राजस्थान बीजेपी ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का जोरदार बचाव किया। प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र राठौड़ ने कहा, 'ललित मोदी की मदद के आरोप में जिस दस्तावेज को दिखाया जा रहा है, वह किसी कोर्ट में पेश करने के लिए नहीं था। वसुंधरा राजे के दस्तखत वाला दस्तावेज न तो हलफनामा था और न ही गवाह का बयान। अगर ललित मोदी से रिश्ते की बुनियाद पर लोगों को कठघरे में खड़ा किया जाएगा तो यूपीए के शासनकाल में प्रियंका और रॉबर्ट वाड्रा ने भी ललित मोदी से मुलाकात की थी।

स्टाफिंग पैटर्न

माध्यमिकशिक्षा की ओर से लागू किए गए नए स्टाफिंग पैटर्न से उर्दू विषय के करीब 600 पद खत्म होने की स्थिति बन गई है। पदों को बचाने के लिए अब मुख्यमंत्री से दखल की मांग की गई है। राजस्थान उर्दू शिक्षक संघ के अध्यक्ष अमीन कायमखानी ने कहा कि राजस्थान के भाषाई अल्पसंख्यक उर्दू भाषी विद्यार्थियों को भारतीय संविधान के प्रावधान के अनुसार माध्यमिक उच्च माध्यमिक स्कूल की किसी एक कक्षा में 15 विद्यार्थी अथवा पूरे विद्यालय में 60 विद्यार्थी उर्दू भाषा पढ़ने के इच्छुक हों तो इन्हें शिक्षण की सुविधा उपलब्ध कराई जानी चाहिए, लेकिन नए स्टाफिंग पैटर्न में इसकी अवहेलना की जा रही है।

ऐ माहे रमजान

ऐ माहे रमजान जरा आहिस्ता चल,,,
इबादत करना अभी बाकी है ।।।
कुछ और भी गुनाह हैं, जिनकी माफी अभी बाकी है ।।।
कुछ अपने हैं जिनके लिये दुआ करना अभी बाकी है ।।।
कुछ गैर बचे हैं जिनके दिल मे प्यार बसाना अभी बाकी है
।।।
कुछ फर्ज़ हैं जिनको अदा करना बाकी है ।।।
कुछ और गुनाहो की तौबा करना अभी बाकी है ।।।
अभी आंसू और बहाना बाकी है ।।।
मेरे रब को मनाना अभी बाकी है ।।।
ऐ माहे रमजान ज़रा आहिस्ता चल,,,
बहुत से कर्ज़ चुकाना अभी बाकी है ।।।

पूछ रही थी

पूछ रही थी वो कल मुझसे:-
क्या तुम मुझे याद करते हो ?
मुस्कराकर मैं बोला:-
पगली याद करना इतना आसान
होता तो . . . .
स्कुल में टॉप ना कर लेते हम ||

रेप में नाकाम सपा कार्यकर्ता ने महिला को जिंदा जलाया, हालत गंभीर



फोटो: अस्‍पताल में भर्ती घायल महिला।
फोटो: अस्‍पताल में भर्ती घायल महिला।
कानपुर (उत्तर प्रदेश). कानपुर देहात के भोगनीपुर इलाके में सपा का एक कार्यकर्ता जब महिला से रेप करने की कोशिश में नाकाम रहा तो उसने पीड़ित पर जलता हुआ दीया फेंक दिया। इससे महिला करीब 60 फीसदी जल गई। पीड़ित को कानपुर के हैलेट अस्‍पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी स्‍थिति नाजुक बनी हुई है। पुलि‍स ने मामला दर्ज कर लि‍या है और आरोपी की तलाश में जुटी है।
पीड़ित के पति ने शराब पीने की पेशकश ठुकराई
भोगनीपुर इलाके के पिपरी गांव का लक्ष्मण (बदला हुआ नाम) पेशे से मजदूर है। उसने बताया कि गुरुवार शाम वह मजदूरी करके घर लौट रहा था। इसी दौरान गांव के मोड़ पर शराब के ठेके के पास दीपक नाम का शख्स मिल गया और साथ में शराब पीने के लिए कहने लगा। लेकिन लक्ष्मण ने बताया कि उसने दीपक की पेशकश ठुकरा दी और वहां से चला गया।
लक्ष्मण के सामने ही घर से जलती हुई निकली पत्नी
लक्ष्मण के मुताबिक, घर जाने से पहले वह गांव के ही सब्‍जी मार्केट गया। आधे घंटे बाद जब वह सब्‍जी लेकर घर के पास पहुंचा तो देखा कि दीपक उसके घर से दौड़ते हुए बाहर निकल रहा था। वहीं, उसके पीछे आग की लपटों से घिरी उसकी पत्नी निकली और बाहर गिर पड़ी। लक्ष्मण ने आग को किसी तरह बुझाया। ज्यादा जल जाने की वजह से लक्ष्मण की पत्नी कुछ भी ठीक से नहीं बता पा रही थी।
विरोध करने पर फेंक दिया दीया
लक्ष्मण के अनुसार, उसकी एक बेटी और एक बेटा है। बेटी ने बताया कि दीपक अंकल आए थे और उन्होंने ही मम्मी को जला दिया। उसने कहा, ‘मम्मी घर में काम कर रही थी और मैं भाई के साथ खेल रही थी। उसी समय दीपक अंकल आए और मम्मी को पकड़कर साड़ी उतारने लगे। इस पर मम्मी ने उन्‍हें जोर से धकेल दिया, जिससे वह जमीन पर गिर पड़े। इसके बाद अंकल ने मम्मी पर जलता हुआ दीया फेंक दिया, जिससे वह जलने लगीं।’

दलितों को दबंगों ने बेहरहमी से पीटा, पुलिस के सामने 12 परिवारों ने छोड़ा गांव

पिटाई के बाद चोट का निशान दिखाता गांव वाला।
पिटाई के बाद चोट का निशान दिखाता गांव वाला।
हटा(भोपाल). मध्यप्रदेश के दमोह जिले के अचलपुरा गांव में एक गुट के कहर से दलित परिवारों ने गांव छोड़ दिया। गांव पहुंचे अफसर और उनका अमला पीड़ितों को सुरक्षा का भरोसा दिलाने में नाकाम रहे। 24 घंटे से ज्यादा समय से मौत के साए में रहे करीब 12 परिवार शुक्रवार को अफसरों के सामने ही गांव छोड़कर चले गए और यह बता दिया कि दमोह के इस गांव में कानून का राज खत्म हो गया है।
अचलपुरा में एक गुट ने बुधवार की रात दलित परिवारों पर कहर बरपाना शुरू किया। गुरुवार की रात तक एक-एक दलित को जैसा चाहा, जब चाहा बेरहमी से पीटा। घरों में तोड़फोड़ की। सामान फेंक दिया। ट्रैक्टर में बैठी फूलन अहिरवार, रत्तू, प्रेमा, गोरेलाल, भैयालाल आदि के चेहरे पर दहशत कम होने का नाम नहीं ले रही थी। इन लोगों ने बताया कि गांव के करन सिंह, संतोष सिंह, वीरन सिंह, पप्पू सिंह आदि ने हम लोगों को घर से बाहर निकाल कर मारपीट की। जिन घरों में ताला लगा था उन घरों के भी ताले तोड़कर सामान फेंका। कुछ घरों के तो छप्पर भी तोड़कर सामान फेंका गया। सभी इतनी दहशत में थे कि गांव को कोई व्यक्ति रिपोर्ट करने की हिम्मत भी नहीं जुटा पाया।

गांव छोड़कर बिनती गांव में डेरा डाले गांव के कोमल अहिरवार ने सीएम आॅनलाइन पर मोबाइल से गांव के हालत की जानकारी दी तब कहीं जाकर प्रशासन सक्रिय हुआ। तीसरे दिन हटा एसडीएम एसके अहिरवार, एसडीओपी आरके सिंह, एजेके एसडीओपी एचपी सिंघई, तहसीलदार एलके खरे भारी पुलिस बल के साथ गांव पहुंचे।
हमें किसी पर भरोसा नहीं
एक ओर सारा प्रशासन जहां गांव के लोगों को बैठाकर समझाइश दे रहा था, वहीं गांव के लोग अपना गृहस्थी का सामान ट्रैक्टर पर रखकर गांव को छोड़कर जा रहे थे। गांव की दसोदा, फूलन, धन्नू, कोमल, गट्टी अहिरवार ने बताया कि तीन हत्याएं हो चुकी हैं।ऐसे में अब हम कोई भी गांव में रहने तैयार नहीं है। न ही हमारा किसी पर भरोसा कि वह हमारी सुरक्षा कर पाएगा और न्याय दिला पाएगा।

1 रूपया की कीमत क्या है मै बताता हूँ....

1 रूपया की कीमत क्या है मै बताता हूँ............
.
सुपर बाज़ार व मौल से 1 रुपया क्यों वापस
क्यों लेना चाहिए।
मानलो 500 लोग बिगबाजार जाते है
रोजाना कोई भी खुल्ले पैसे वापस नहि लेते।
500×1= Rs.500.
365 दिन, 500×365 =Rs 1,82,500
यह सिर्फ एक बिगबाजार से
देश में 1500 बिगबाजार है।
Rs.1,82,500×150 0 =Rs.
273,750,000
27 करोड़ प्रति वर्ष एवं दुःख की बात यह है
की यह राशी इनकम टैक्स के अंतर्गत नहीं आती
क्योंकि वो एक रुपया का हिसाब बिल में नहीं
होता।
अब पता चला कंपनी 49/- 99/- 999/-
मात्र लिख कर सामान क्यों बेंचते है।
ग्राहक जागरूकता के लिए इसको आगे बढाओ।
जागो ग्राहक जागो
सबको बताओ सबको सुनाओ।
जिससे हमारे सभी ग्राहक भाई बहिनों का
भला हो।
उपभोक्ता हित में जारी
😒😒😒😞😞
______________________________
☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆
______________________________
जिस देश की जनसंख्या 135 करोड हो और टैक्स देने
वालो की संख्या ""3 करोड""
--
उस देश के लोगो को विकास के लिए चिल्लाने
का कोई हक नही है ।
--
--
अमेरिका में अगर कोई 100 रूपये कमाता है
तो वो 40 रूपये टैक्स देता है , मतलब उसकी इन हैण्ड
इनकम 60 तब कही जाकर उनको इतना विकास
मिला है ।
---
--यहा भारत के लोग 100 रूपये कमाते हैं तो 8 रूपये
टैक्स देते हैं। और सुविधाऐ हमें सारी दुनिया से
ज्यादा चाहिए ।
--
--
बजट आने पर सब लोग एक ही चीज सोचते हैं
किसी तरह टैक्स लिमिट को बढा दिया जाऐ
बस मजा आ जाऐगा ।
-----
कुल मिलाकर सबको बुलेट ट्रेन जैसी सुविधाएं
भी चाहिए लेकिन टैक्स देने मे
हमारी ऐसी तैसी हो जाती है ।
---
---
भारत का हर नागरिक कह रहा है बजट खराब
आया ये नही किया वो नही किया ।
-------
जब पाकिस्तान की बात होती है तो सब लोग
कहते हैं भारत पाकिस्तान पर हमला करके उसे सबक
क्यो नही सिखाता
-----
लेकिन हम बेवकूफो को ये नही पता युद्ध में
कितना खर्च आता है ।
---
अमेरिका अपने बजट का 47 % अपनी सुरक्षा पर
खर्च करता है ।
--
इस बार भारत ने भी 40 % से ज्यादा अपने
सुरक्षा के लिए बजट से रखा है।
--
लेकिन हमे तो अपना फायदा चाहिए देश के लिए
हम फेसबुक पर लड लेते हैं इससे
ज्यादा देशभक्ती नही दिखा सकते ।
--
-
बजट में साफ साफ तौर पर --- देश मे निर्मित
प्रोडक्ट्स को सस्ता किया गया है।
--
--
लेकिन भारत के देशभक्तो को तो --इम्पोर्टेड
चीजे अच्छी लगती है।--
-
अब कोई भी स्वदेशी चीजे
नही खरीदेगा ।
--
-
एक विदेशी कोल्डड्रिंक बंद नहीं कर सकते और
कोसने सरकार को लग जाएंगे।
--
अफ़सोस की बात हैं😒😒😒😞😞
______________________________
☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆
______________________________
अगर सिर्फ whats app or facebook पे जोक सुन सुन के मोदी जी की विदेश दौरों का पता है तो मुर्ख हो । इन उपलब्दियों के बारे में भी पता होना चाहिए ...
1. मोदी जी ने सऊदी अरब को “On-Time Delivery” Premium charges on Crude Oil के लिए मना लिया है ।
2. India भूटान में 4 Hydropower stations Dams बनाएगा । जिस से Green energy मिलेगी ।
3. India नेपाल में सबसे बड़ा hydro dam बनाएगा जिस से 83% Green energy इंडिया को मिलेगी। ( इसके लिए china कब से लगा हुआ था )
4. जापान के साथ समझोता हुआ. वो भारत में 10 लाख करोड़ invest करेंगे और bullet train चलाने में मदद करेंगे।
( कांग्रेस के टाइम में ये समझोता सिर्फ 1000 करोड़ का था)
5. Vietnam के साथ रिश्ते सुधारे हैं और अब भारत को आयल देने और आयल रिफानरी में भारत के लिए मदद करेगा।
कोंग्रेश के समय उसने मना कर दिया थ।
6. इरान अब डॉलर की जगह रूपये में आयल देने को राजी हो गया है । इस से खाफी बचत होगी ।
7. मोदी जी 28 साल के बाद औस्ट्रेलिया जाने वाले प्रधनमंत्री बने । और वहां दोस्ती के रिश्ते बनाये । अब वहां से Uranium मिलेगा जिससे बिजली बनाने के लिए काफी मदद मिलेगी।
8. मोदी जी इस साल श्री लंका गये और टूटी हुई दोस्ती सुधारी। जो कांग्रेश ने श्री लंका ना जाके बिगाड़ ली थी।
9. China के सामान india में बहुत बिक रहे हैं , इसके लिए बोल दिया की या तो इंडिया में invest करो नही तो गैर क़ानूनी माना जाएगा । अब China $20 billion Invest करेगा।
11.India ने North East and around India china border पे रोड बनाना शुरू कर दिया है ताकि हमारी army को जाने में दिक्कत न हो।
कांग्रेश इस बनाने में डरती रही।
12. India यमन से 4000+ Indians को लाने में सफल रही ।ये सब मोदी और सऊदी अरब किंग की दोस्ती की वजह से संभव हो पाया।
13. India की Air force की ताकत कमजोर हो गयी थी। इसके लिए आते ही फ़्रांस से 36 Rafale fighter Jets खरीदने के लिए deal की है।
14. after 42 years Canada , भारत को Uranium देने के लिए राजी हो गया है । इस से बिजली की समस्या से निपटने में मदद मिलेगी ।
15. Canada अब भारतीयों को On-Arrival visa देगा।
16. अब तक हम अमेरिक और रूस से ही Nuclear Reactor खरीद सकते थे । मगर अब फ़्रांस भारतीय कम्पनी के साथ यही बनाएगी ।
- MAKE IN INDIA
17. बराक ओबामा से दोस्ती की और अमेरिका अब भारत में 16 Nuclear power plant लगाने में मदद करेगा । जिस से भारत में बिजली की दिक्कत ख़तम हो जाएगी ।
अगर एक खुशहाल और खुबसूरत भारत देखना चाहते हो तो।

कुवैत, ट्यूनीशिया और फ्रांस में ISIS के हमले, 54 की मौत

कुवैत की शिया मस्जिद में धमाका, कई के घायल होने की खबर


कुवैत सिटी/पेरिस/सूजे. दुनिया के तीन देशों-फ्रांस, कुवैत और ट्यूनीशिया में शुक्रवार को हुए आतंकी हमलों में 54 लोग मारे गए हैं। उत्तरी अफ्रीकी देश ट्यूनीशिया के सूजे शहर में दो होटलों पर हुए आतंकी हमले में 28 लोगों के मारे जाने की खबर है। यहां बंदूकधारियों ने सैलानियों पर अंधाधुंध गोलियां चलाईं। ब्रिटेन समेत दुनिया के कई देशों के सैलानी होटलों में ठहरे हुए हैं।
उधर, कुवैत में शिया मस्जिद पर हुए फिदायीन हमले में अब तक 25 लोग मारे जा चुके हैं।
वहीं, फ्रांस में भी आतंकी हमले में एक शख्स का सिर काट दिया गया। मुसलमानों के लिए पाक माने जाने वाले रमजान के महीने में हुए तीनों देशोें में हुए हमलों में आईएसआईएस का हाथ बताया जा रहा है।
ट्यूनीशिया में हमलावरों और सुरक्षागार्डों के बीच मुठभेड़ जारी
अफ्रीकी देश ट्यूनीशिया के सूजे शहर में दो होटलों पर हुए आतंकी हमले  में 28 लोगों की मौत हो गई है। इसमें एक हमलावर भी शामिल है। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने दूसरे हमलावर को भी धर दबोचा है। सोशल मीडिया पर एक फोटो तेजी से शेयर की जा रही है। इसे दो में से एक हमलावर की लाश बताई जा रही है। शव के पास क्लाश्निकोव राइफल पड़ी दिख रही है। हमलावर काले रंग का कपड़ा पहना हुआ है।

क़ुरआन का सन्देश

 
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...