आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

27 जून 2015

आज फिर टिन्डे ?

बेटा: माँ आज फिर टिन्डे ??
माँ: नखरे अपनी बीबी को दिखाइयो. .
बेटा: अच्छा दे दो. . .
पति: ये क्या आज फिर टिन्डे ??
पत्नी: इतने नखरे अपनी माँ को तो नहीं दिखाए कभी. .
पति: अच्छा दे दो. . .

ज़िंदगी दर्द

ज़िंदगी दर्द में डुबोने से
चैन मिलता है मुझको रोने से
उनको कुछ फर्क ही नहीं पड़ता
मेरे होने से या न होने से
कुछ भी होगा न अब तुम्हे हासिल
ख़वाब बंजर ज़मीं में बोने से
तेरी किस्मत बदल न पाएगी
रात दिन सिर्फ़ रोने धोने से
देखो मिलती है कब निजात सिया
लाश काँधे पे अपनी ढोने से

मंत्री-पूर्व मंत्री के पास नोटों का बंडल लेकर पहुंचा शख्स, दोनों ने झाड़ा पल्ला

Money Recovered Buying Assembly Seat In Uttar Pradesh

मेरठ सर्किट हाउस में वह कार्टन जिसमें भरकर नोट लाए गए थे।
मेरठ सर्किट हाउस में वह कार्टन जिसमें भरकर नोट लाए गए थे।
मेरठ (उत्तर प्रदेश). मेरठ में सर्किट हाउस में नोटों की गड्डियों से भरा कार्टन पहुंचाने का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक, सर्किट हाउस के रूम नंबर- 2 में उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री शाहिद मंजूर मीटिंग कर रहे थे, जबकि उसी रूम के ठीक बगल में बसपा नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी ठहरे हुए थे। इसी दौरान नोटों से भरा कार्टन लिए एक व्यक्ति अंदर पहुंच गया। शुक्रवार को जब यह वाकया हुआ, उस वक्त कार्टन लाने वाले व्यक्ति के साथ बसपा के कैंट सीट के दावेदार शैलेंद्र चौधरी भी थे। आशंका जताई जा रही है कि कार्टन आगामी विधानसभा चुनाव में किसी सीट को लेकर डील के तहत लाया गया था। चर्चा है कि नोट लाने वाले बसपा खेमे के थे। हालांकि, अभी इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है।
मंत्री ने कहा- मामले की कराएंगे जांच
कैबिनेट मंत्री शाहिद मंजूर का कहना है कि सर्किट हाउस में नोटों से भरे कार्टन को क्यों मंगवाया गया था, ये जांच का विषय है। इसकी जांच कराई जाएगी। बसपा नेता नसीमुद्दीन सिद्दकी ने भी कहा कि उन्हें नहीं पता पैसे लेकर आने वाला व्यक्ति कौन था। उन्होंने कहा कि यह सर्किट हाउस है, उनका अपना घर नहीं है। वहीं, यूपी पुलिस ने इस तरह की जानकारी से इनकार किया है।
क्या है पूरा मामला?
सर्किट हाउस के रूम नंबर-2 में कैबिनेट मंत्री शाहिद मंजूर की मीटिंग थी। मीटिंग खत्म होने के बाद वह रोजा इफ्तार के लिए चले गए। वहीं, ठीक सामने वाले रूम नंबर- 4 में बसपा के नसीमुद्दीन सिद्दीकी ठहरे हुए थे। इसी दौरान वहां महेंद्रा SUV गाड़ी नंबर यूपी 14 सीएफ 4000 शाहिद मंजूर की गाड़ी के पास आकर रुकी। गाड़ी से कुछ लोग एक कार्टन लेकर उतरे और सर्किट हाउस के अंदर जाने लगे। कार्टन ऊपर से थोड़ा खुला था और नोट साफ दिख रहे थे। वहां खड़े एक फोटोग्राफर की नजर उस पर पड़ी, तो उसने कार्टन की फोटो ले ली। फोटो लिए जाने पर कार्टन लेकर चल रहे लोग रुक गए और वापस गाड़ी में बैठकर सर्किट हाउस से बाहर चले गए।
बसपा नेता ने कहा- मुझे नहीं जानकारी किसके थे पैसे
बसपा नेता शैलेंद्र चौधरी ने कहा कि उन्हें नहीं पता कि कार्टन में रखे नोट किसके थे। उन्होंने कहा, ''जब शोर मचा तब मौके पर पहुंचे थे। जब वह पहुंचे, तो कार्टन लेकर आ रहे लोग वापस काले रंग की महिंद्रा गाड़ी में बैठकर सर्किट हाउस से बाहर निकल गए।'' शैलेंद्र चौधरी ने कहा कि इस पूरे मामले की जांच होनी चाहिए। जांच में सच सामने आ जाएगा कि पैसे किसके थे और किसके लिए सर्किट हाउस लाए गए थे।

दूसरी शादी करने वाले CRPF के मुस्लिम जवान को हाईकोर्ट का झटका


दूसरी शादी करने वाले CRPF के मुस्लिम जवान को हाईकोर्ट का झटका
 
श्रीनगर. आला अफसरों की अनुमति लिए बिना दूसरी शादी करने वाले केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक मुस्लिम जवान के जबरन रिटायरमेंट को जम्मू-कश्मीर हाईकोर्ट ने सही ठहराया है। हाईकोर्ट के जज जस्टिस हसनैन मसूदी ने सीआरपीएफ जवान की उस याचिका को खारिज कर दिया, जिसमें उसने समय से पहले हुए रिटायरमेंट को चुनौती दी थी।
कोर्ट ने कहा- 2 पत्नियों की जिंदगी खराब की
जवान ताजदार खान ने याचिका में कहा कि उसकी पहली पत्नी लंबे समय से बीमार है और मुस्लिम पर्सनल लॉ के तहत वह दूसरी बार शादी कर सकता है। कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए कहा, 'अर्द्धसैनिक बल का कोई भी जवान बिना आला अधिकारियों की अनुमति के दूसरी शादी नहीं कर सकता है।' कोर्ट ने कहा, 'बिना अनुमति दूसरी शादी करके जवान ने सीआरपीएफ के नियम 15 का उल्लंघन किया और दोनों पत्नियों की जिंदगी तकलीफदेह बना दी है। जवान ने दूसरी शादी करके पहली पत्नी नसीमा बेगम और तीन बच्चों को सदमे में डाल दिया। उन्हें घर से निकालने की कोशिश की, जब कारण बताओ नोटिस मिला तो नौकरी बचाने के लिए दूसरी पत्नी रजिया को भी तलाक दे दिया।'
क्या है मामला?
सीआरपीएफ के जवान ताजदार खान पर आरोप है कि उसने पहली पत्नी और तीन बच्चों को घर से निकाल दिया था। खान ने इसके बाद दूसरी शादी कर ली। लेकिन जब उसकी पहली पत्नी ने यूनिट कमांडेंट से इस बारे में शिकायत की। एसएसपी, कुपवाड़ा को जांच सौंपी गई। दूसरी शादी की पुष्टि होने पर जवान को कारण बताओ नोटिस दिया गया था। जब ताजदार खान को नोटिस मिला तो उसने दूसरी पत्नी को भी तलाक दे दिया। बाद में उसे जबरन रिटायर कर दिया गया था।

मुहब्बत करके

मुहब्बत करके फिर इससे किनारा हाे नहीं सकता.
ज़माना साथ, बिन तेरे गुज़ारा हाे नहीं सकता.
निभानी है कसम सारी, कसम से रूठना छाेड़ाे,
कहूँ मैं ताेड़ लाया चॉद तारा, हाे नहीं सकता.
बरी हाे जाय बाइज्जत, करे गर कत्ल भी ताे वाे,
न आये सिर मेरे इलजाम सारा हाे नहीं सकता. '
अगर दिल में धड़क, मन में बहक, तन में महक है ताे,
मुहब्बत के सिवा, काेई इशारा हाे नहीं सकता.
जफ़ाएं हाे नहीं सकतीं, वफा करना अगर फितरत,
जाे मेरा हाे नहीं पाया, तुम्हारा हाे नहीं सकता.
यहॉ के लाेग अलहद हैं, अज़ब है दर्द की दुनिया,
अगर दिल काेइ है हारा, ताे हारा हाे नहीं सकता.

उत्तराखण्ड में फंसे राजस्थानियों को सुरक्षित निकाले राज्य सरकार - गहलोत


जयपुर, । पूर्व मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने उत्तराखण्ड में भारी वर्षा से उत्पन्न बाढ़ के हालात में राजस्थान के हजारों तीर्थ यात्रियों के फंसे होने पर चिन्ता व्यक्त करते हुए राज्य सरकार से मांग की है कि उन्हें सुरक्षित निकालने की समुचित व्यवस्था की जाये, चाहे इसके लिए स्पेशल चार्टर अथवा हेलीकोप्टर की व्यवस्था क्यों ना करनी पड़े।
श्री गहलोत ने पीड़ित तीर्थयात्रियों में से एक पुष्कर निवासी श्रीमती ज्योति दाधीच से फोन पर सम्पर्क कर समूचे हालात की जानकारी लेने के पश्चात् तुरन्त उत्तराखण्ड सरकार से उनकी सहायता करने का अनुरोध किया है।
उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के समय केदारनाथ त्रासदी के दौरान राज्य सरकार ने प्रदेशवासियों को राहत प्रदान करने एवं एवं उनकी सुरक्षित वापसी के लिए न सिर्फ अधिकारियों की एक टीम को वहां तैनात किया था, बल्कि उन्होंने स्वयं भी वहां कैम्प किया था।

कोटा शहर कोटा देहात जिला कांग्रेस कमेटी की मिटिंग

माननीय गुरदास कामत जी माननीय सचिन पायलट माननीय रामेश्वर डूडी जी के कोटा संभाग के कार्यकर्ता सम्मेलन की तैयारी को लेकर कोटा शहर कोटा देहात जिला कांग्रेस कमेटी की मिटिंग का आयोजन किया गया मीटिंग मेँ पूर्व मंत्री शांति धारीवाल जी पूर्व मंत्री रामगोपाल बैरवा सचिव रमा बजाज जिलाध्यक्ष गोविंद शर्मा देहात जिलाध्यक्ष रुकमणी मीणा पूर्व विधायक पूनम गोयल पूर्व विधायक प्रेम चंद नागर जिला प्रमुख सुरेंद्र गोचर रविंद्र त्यागी सेवादल के जिलाध्यक्ष मनोज दुबे बंजारा फाउंडेशन के अध्यक्ष केलाश बंजारा अल्पसंख्यकोँ को ऑर्डिनेटर अख्तर खान अकेला परवेज पठान राधेश्याम वर्मा विकास शर्मा एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष अनुराग गोतम एनएसयूआई की महामंत्री लक्ष्मीबाई सभी ब्लॉक अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद अधिकारी कोटा नगर परिषद दिलीप पाठक नरेश नरवाल दीपक बाल्मीकि राजकुमार बोयत भूपेंद्र गुर्जर व सभी को कांग्रेस के वरिष्ठ कांग्रेस जन ने एकजुट होकर कहाँ की मीटिंग को सफल बनायेंगे और जोरदार स्वागत करेंगे कार्यकर्ता सम्मेलन 1 जून 2015 को कोटा के पंजाब सभा भवन मेँ मीटिंग का आयोजन किया जाएगा
विक्रम वाल्मीकि
प्रदेश सचिव राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी

नाबालिग स्टूडेंट ने किया छेड़छाड़ का विरोध तो घर में घुसकर जिंदा जलाया

अस्पताल में भर्ती पीड़ित छात्रा।
अस्पताल में भर्ती पीड़ित छात्रा।
गोरखपुर. यहां छेड़छाड़ का विरोध करने पर दबंगों ने शुक्रवार की रात नाबालिग स्टूडेंट
को घर में घुसकर जिंदा जलाने की कोशिश की। घटना सिकरीगंज थाने के तहत आने वाले सियर गांव की है। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी दीवार फांदकर फरार हो गए। नाबालिग को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। सि‍करीगंज थाने में पांचों दबंगों के खि‍लाफ रेप का प्रयास और जलाने का मुकदमा दर्ज कि‍या गया है। वहीं, इस मामले में लापरवाही बरतने पर एसओ सिकरीगंज हरि सिंह यादव को लाइन हाजिर कर दिया गया है।
बड़ी बहन ने पानी डालकर आग को काबू किया
सियर गांव की रहने वाली बिंदू की बेटी सोनी (काल्पनिक नाम) 11वीं की छात्रा है। उसकी बड़ी बहन के अनुसार, शुक्रवार की रात सोनी घर के अंदर बरामदे में सो रही थी। तभी उसके चिल्लाने की आवाज सुनाई दी। इस पर सोनी की बड़ी बहन तुरंत आंगन की तरफ भागी। वहां देखा कि सोनी आग की लपटों में घिरी थी। इसी दौरान कुछ युवकों को दीवार फांदकर भागते हुए भी देखा। आनन-फानन में बड़ी बहन ने बाल्टी का पानी सोनी के ऊपर डालकर आग बुझाई। शोर सुनकर अन्य परिजन भी मौके पर पहुंच गए।
तीन घंटे बाद पहुंची पुलिस
घटना की सूचना पुलिस को दी गई, लेकिन पुलिस करीब तीन घंटे बाद पहुंची। छात्रा को पहले स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। यहां पीड़िता छात्रा ने बताया कि उसे विश्वजीत सिंह, विष्णु सिंह, सूरज सिंह, मोनू और रितेश ने मिट्टी का तेल डालकर जलाया है।
क्या कहती है पुलिस?
एसपी (ग्रामीण) ब्रजेश सिंह ने अस्पताल पहुंचकर पीड़ित छात्रा और परिजनों का बयान लिया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने आरोपियों के घर दबिश दी। एक आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है। उससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने कहा कि मामले में आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

स्मार्ट सिटी


जिस शहर में सात मिलीमीटर बरसात होने से सड़कों पर चार फुट पानी आ जाता हो। तीन साल में दो सौ दिन प्रदूषित पानी नलों के जरिए घरों में जाता हो। लोग इस पानी को पीकर बीमार पड़ते हों। इस पानी के लिए भी शहर के लोग तरसते हों। जलदाय अधिकारियों की ठुकाई करने पर ही पानी आता हो। इसके बावजूद अधिकारियों की आंखें नहीं खुलें। जनप्रतिनिधियों के मुंह बंद रहें। वह शहर कितने समय में स्मार्ट बन सकता है।
जिस शहर का सीवरेज सिस्टम फैल हो चुका हो। सीवरेज के पानी पर माफिया का कब्जा हो। फैक्टरियाँ तेजाबी पानी उपचारित किए बिना नदी-नाले में छोड़ देती हों। इस पानी से चर्म रोग फैलते हों। जमीन ऊसर हो रही हो। वह शहर कितने समय में स्मार्ट बन सकता है।
अतिक्रमण जहां लाइलाज हो गया हो। खाली जमीन ही नहीं, पहाड़ों पर भी कब्जा हो गया हो। कहीं भी पार्किंग नहीं हो। मास्टर प्लान की धज्जियां उड़ रही हो। वन भूमि पर हजारों अवैध कब्जे हो चुके हों। अतिक्रमण की आड़ में खुले आम वसूली होती हो। वह शहर कितने समय में स्मार्ट बन सकता है।
गंदगी की समस्या विकराल हो गई हो। हाईकोर्ट के आदेश मलबे में दबा दिए हों। जहां कलक्टर को सफाई की निगरानी करनी पड़े। फिर भी गंदगी मुंह चिड़ाती रहे। वह शहर कितने समय में स्मार्ट बन सकता है।
जहां सालभर रखरखाव के नाम पर कटौती होती रहे। फिर भी हवा के झोंके से बिजली गुल हो जाए। बरसात के बाद घंटों तक लोग अंधेरे में डूबे रहें। जहां हर फीडर में चोरी का फाल्ट हो। रिश्वत देने पर ही मीटर में करंट दौड़ता हो। वह शहर कितने समय में स्मार्ट बन सकता है।
जहां रोज चोरियां होती हों। सड़कों पर चेनें लुटती हों। जेबें कट जाएं हर बस में। गांजा-अफीम बाजारों में। जेलों में बंदी ऐश करें। सड़कों की चाल अराजक हो। जब लूट के अड्डे थाने हों। तब शहर कितने समय में स्मार्ट बन सकता है।
स्कूलों के हाल बेहाल। अस्पताल बबदहाल। यूनिवर्सिटी का भगवान ही मालिक।
तो ऐसे हालात में भी अपना शहर स्मार्ट सिटी की दौड़ में शामिल हो गया है। योजनाकारों का पूरा फोकस है। स्मार्ट लिविंग। स्मार्ट पीपुल्स । स्मार्ट एन्वायरमेंट। स्मार्ट इकोनामी। स्मार्ट गवर्नेंस। चुनौती स्वीकार कर ली है। अगर दर्जा मिला तो हर साल दो सौ करोड़ मिलेंगे विकास के लिए। खर्च तो अब भी सैकड़ों करोड़ हो रहे हैं। पर स्मार्टनेस नहीं आ रही। मौका चूक गए तो पीढ़ियां कोसेंगी।
सब लगे हैं शहर को स्मार्ट सिटी का दर्जा दिलाने में सांसद, महापौर। निगम के अफसर। सवाल यह कि जब सारे लोग स्मार्ट शहर के दर्जे के लिए उतावले हैं, फिर भी बंटाढार क्यूं हो रहा है? एक ताजा जानकारी यह कि शहर की 98 फीसदी आबादी नगर निगम की कार्य प्रणाली से नाखुश हैं।
अब बताओ। क्या हमारा शहर स्मार्ट बन सकता है? ये झुनझुना किसके लिए? शहर के लिए? या जेबें और भरने के लिए

कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन की सफलता की ज़िम्मेदारी सभी कोंग्रेसी कार्यकता और पदाधिकारियों की

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव और कोटा जिला कांग्रेस के सहप्रभारी विक्रम वाल्मीकि विक्की भय्या ने कहा के आगामी एक जुलाई को शॉपिंग सेंटर कोटा में आयोजित होने वाले कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन की सफलता की ज़िम्मेदारी सभी कोंग्रेसी कार्यकता और पदाधिकारियों की है ,,विक्रम वाल्मीकि ने आज कोटा जिला कांग्रेस कार्यालय पर आयोजित कोटा देहात ,,कोटा शहर कांग्रेस के पदाधिकारियों ,,,,कार्यकर्ताओं की संयुक्त बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा के राजस्थान प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी गुरुदास कामत ,,,,,सह प्रभारी मिर्ज़ा इरशाद बेग ,,,प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलेट कोटा संभाग के दौरे पर है और इस अवसर पर कोटा के कांग्रेस जनो को आपसी भेदभाव भुलाकर एकजुटता का परिचय देते हुए इस कार्यकता सम्मेलन को ऐतिहासिक बनाकर दिखाना है ,,,विक्रम वाल्मीकि ने कहा के अजीब स्थिति है के कोटा में आयोजित बैठकों में कांग्रेस शहर और देहात के पुरे पदाधिकारी भी उपस्थित नहीं होते है ,,विक्रम वाल्मीकि ने दोनों अध्यक्षों से कहा के जो कार्यकता काम करने का इच्छुक नहीं है उन्हें हटाओ और दूसरे स्रकिय कार्यकर्ताओ को पद देकर कांग्रेस को सक्रिय करो ,,विक्रम वाल्मीकि ने कहा के बढ़ा दुःख होता है जब निजी आह्वान पर हज़ारो कार्यकर्ता प्रदर्शन में शामिल होते है लेकिन उसी ज़िले में अगर जिला कांग्रेस कमेटी या प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर कोई कार्यक्रम या प्रदर्शन किया जाए तो उसमे उपस्थिति बहुत कम रहती है ,,,,,,विक्रम वाल्मीकि ने कहा के सभी ब्लॉक अध्यक्ष ,,,,पार्षद ,,प्रत्याक्षी पार्षद ,,ज़िलापरिषद सदस्य ,,पदाधिकारी पंच सरपंच जो कोई भी हो एक जुलाई के कार्यकर्ता सम्मेलन को शॉपिंग सेंटर स्थित पंजाब सभा भवन में सैकड़ों की तादाद में शाम साढ़े चार बजे उपस्थित होकर सफल बनाये ,,,,,,,,,,,बैठक को सम्बोधित करते हुए अन्य सह प्रभारी श्रीमती रमा बजाज ने कहा के जिला कांग्रेस आपके साथ है ,,,पूर्व विधायक ,,प्रत्याक्षी विधायक आपके साथ है ऐसे में सभी ब्लॉक स्तर पर बैठकें आयोजित की जाए और अपने क्षेत्र के विधायक प्रत्याक्षी रहे कांग्रेस के नेता से सम्पर्क कर साधन उपलब्ध कराने के बारे में वार्ता करे अगर व्यवस्था में किसी भी पदाधिकारी कार्यकर्ता को कोई दिक़्क़त आती है तो वोह सीधे प्रभारियों सम्पर्क करे ताकि प्रभारी उनकी समस्या का समाधान कर सके ,,रमा बजाज ने कहा के में नरेंद्र मोदी की पत्नी से नारी शक्ति कार्यकर्ता के रूप में मिलने गई तो उनकी पत्नी ने अपनी व्यथा सुनाई और फुट फुट कर रो पढ़ी ,,रमा बजाज ने कहा के घोटालों की इस सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह है ,,,,,बैठक को सम्बोधित करते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री शान्तिकुमार धारीवाल ने कहा के सभी कार्यकर्ता एक जुट होकर सचिन पायलेट और गुरुदास कामत ,,,मिर्ज़ा इरशाद बेग का गर्मजोशी से स्वागत करे ,,,उन्होंने कार्यकर्ताओं से परस्पर में रहने ,,,होल्डिंग प्रचार करने ,,सोशल मीडिया ,,प्रिंट मिडिया के ज़रिये कार्यक्रम का प्रचार प्रसार करे ,जबकि कार्यकर्ताओं को कांग्रेस कार्यालय में बैठकर टेलीफोनिक सुचना भी करवाये ,,,,,,कार्यक्रम का संचालन युथ कांग्रेस के सचिव इसरार अहमद ने किया जबकि जिला प्रमुख सुरेन्द्र गोचर ,,,ऍन एस यु आई अध्यक्ष गौतम और महासचिव लक्ष्मी वालमीकि का माला पहना कर स्वागत किया ,,,बैठक में पूर्व मंत्री रामगोपाल बैरवा ,,पूर्व विधायक पुनम गोयल ,,,प्रेमचंद नागर ,,जिलाप्रमुख सुरेन्द्र गोचर ,,,,,अल्पसंख्यक विभाग के संभागीय अध्यक्ष एडवोकेट अख्तर खान अकेला ,,,घुमन्तु विंन्तु प्रकोष्ठ के महासचिव कैलाश बंजारा ,,,,,पूर्व न्यास अध्यक्ष रविन्द्र त्यागी ,,डॉक्टर ज़फर ,,,,,शिवकांत नंदवाना ,,बाबूलाल वर्मा ,,,ओम बंजारा ,,,तबरेज़ पठान ,, सलीम उस्ताद ,,आबिद कुरैशी ,,,नरेश विजयवर्गीय ,,ललित चित्तौड़ा ,,,,रचना राठोड ,,,,ललित सरदार ,,प्रमोद त्रिपाठी ,,डॉक्टर विजय सोनी ,,,दिलदार खान ,,,रईस खान ,,,मंज़ूर तंवर ,,,,मनोज दुबे ,,विकास नरवाला ,,भूपेंद्र गोचर ,सलीम भाई खेड़ली अरुण भार्गव राधेश्याम वर्मा ,,अमीत सूद ,,,देवा भड़क ,,जमील अयाना वाले सहित कई कार्यकता पदाधिकारी मौजूद थे ,,,इसके पूर्व नईमुद्दीन गुड्डू पंकज मेहता झालावाड़ और बारां के प्रभारी होने से वहां रवाना हॉ गए ,,,सह प्रभारी रमा बजाज ,,,विक्रम वाल्मीकि ,,,पंकज मेहता ,,शहर अध्यक्ष गोविन्द शर्मा ,,,अख्तर खान अकेला ,,,तबरेज़ पठान ,, हाफ़िज़ रशीद क़ादरी ,,,कैलाश बंजारा सहित कई पदाधिकारियों ने बैठक स्थल के लिए वर्षा की संभावना को देखते हुए गीता भवन ,,पंजाब सभा भवन सहित कई जगह का जायज़ा लिए बाद में सर्वसम्मति से पंजाब सभा भवन शॉपिंग सेंटर को सभा स्थल के रूप में चयनित किए गया ,,बैठक को देहात कांग्रेस अध्यक्ष रुक्मणी मीना ,,शहर अध्यक्ष गोविन्द शर्मा ने भी सम्बोधित किया ,,,,,,,,,,,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

नमाज का तरीका


नियत :-
नियत की मैने दो रकात नमाज सुन्नत वकत फजर का खास वास्ते अल्लाह ताला के लिए मुह मेरा काबा शरीफ कि तरफ
अल्लाहु अकबर ।
सना :-
सुबहाना कल्ला हुम्मा वाबैहमदेका वा ताबारा कसमोका वा तआला जददो का वा लाईलाह गैरूका ।
आऊजु बिल्लाहि मिनश शेतानिर्रजीम ।
बिस्मिल्लाहिर्रहमानिर्रहीम
अलहमदु लिल्लाहि रब्बिल आलमीन, अर्रहमानिर्रहीम मालिकी यवमिद्दीन, इय्याका नअबुदू वइय्याका नसताइन, इहदि नस्सिरातल मुस्तकीम, सिरातल लजीना अन अमता अलेयहिम गयरिल मगदुबि अलयहिम वलदद्वाल्लीन । (आमीन)
बिस्मिल्लाहिर्रहमानिर्रहीम
कुल याअय्युहल काफिरुना लाआबुदूमातअबुदून, वला अन्तुम आबिदुना माआबुद, वला आना आबिदुम मा आबत्तुम, वला अन्तुम आबिदुना मा आबुद लकूम दीनुकूम वलियदिन.
( अल्लाहु अक्बर )
सुब्हाना रब्बीयल अजिम ।→3,5,7
समिअल्लाहु लिमन हमिदह ।
रब्बाना लक्लहम्द ।
( अल्लाहु अक्बर.... )
सुब्हाना रब्बीयल आला ।→3,5,7
( अल्लाहु अक्बर )2
सुब्हाना रब्बीयल आला ।→3,5,7
( अल्लाहु अक्बर ....)
बिस्मिल्लाहिर्रहमानिर्रहीम
अलहमदु लिल्लाहि रब्बिल आलमीन, अर्रहमानिर्रहीम, मालिकि यवमिद्दीन, इय्याका नअबुदु वइय्याका नसताइन, इहदि नस्सिरातल मुस्तकीम, सिरातल लजीना अन अमता अलैयहिम गयरिल मगदुबि अलयहिम वलदद्वाल्लीन, (आमीन)
बिस्मिल्लाहिर्रहमानिर्रहीम
कुलहुवल्लाहु अहद, अल्लाहुस्समद, लमयलिद वलम युलद, वलम यकुललहु कुफूवन अहद, ।
( अल्लाहु अक्बर )
सुब्हाना रब्बीयल अजिम ।→3,5,7
समिअल्लाहु लिमन हमिदह ।
रब्बाना लक्ल हमद ।
(अल्लाहु अक्बर....)
सुब्हाना रब्बीयल आला ।→3,5,7
( अल्लाहु अक्बर ) 2
सुब्हाना रब्बीयल आला ।→3,5,7
( अल्लाहु अक्बर )
अत्तहीयातु लिल्लाहि वस्सलावातु वत्तय्यिबातु अस्सलामु अलैका अय्युहन नबीयु वा रहमतुल्लाहि वा बरकातुहू अस्सलामु अलैना वा अला ऐबादिल्लाहिस्सालिहीन अश्हदु अल्लाइलाहा इल्लल्लाहु वा अश्हदु अन्ना मुहम्मदन अब्दुहू वा रसूलुहू ।
अल्लाहुम्मा सल्लिअला मुहम्मदिव वा आला आलि मुहम्मदिन कमासल्लैता आला इब्राहीमा वा आला आलि इब्राहीमा इन्नाका हमीदुम मजीद,
अल्लाहुम्मा बारिक आला मुहम्मदिव वा आला आलि मुहम्मदिन कमाबारकता आला इब्राहीमा वा आला आलि इब्राहीमा इन्नाका हमीदुम मजीद, ।
अल्लाहुम्मा रब्बाना आतैयना फिददुनिया हसनतव वा फिल आखेरते बसनतव वाकीना अजाबन्नार,
अस्सलामु अलैकुम वा रहमतुल्ला ।→
अस्सलामु अलैकुम वा रहमतुल्ला ।←
सुब्हान अल्लाह →33
अल्हमदु लिल्लाह →33
अल्लाहु अक्बर →34
लाइलाहा इल्लल्लाहु मुहम्मदर रसुलूल्लाह ।

क़ुरआन का सन्देश

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...