आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

28 जून 2015

डर से भाग कर भारत आए 200 पाक डॉक्टर, कोई बेच रहा जूते तो कोई बना गार्ड




डर से भाग कर भारत आए 200 पाक डॉक्टर, कोई बेच रहा जूते तो कोई बना गार्ड
 
अहमदाबाद. आतंकियों के डर से 200 पाकिस्तानी डॉक्टर भागकर भारत आ गए हैं। पाकिस्तान में हिंदुओं पर हो रहे हमलों से परेशान कई डॉक्टर भाग कर गुजरात आ गए हैं और अपनी रोजी-रोटी चलाने के लिए दुकानों में काम कर रहे हैं। कोई जूते बेच रहा है तो कोई हॉस्पिटल में गार्ड की ड्यूटी कर अपनी जिंदगी काट रहा है। पाकिस्तान के सिंध प्रांत के इन डॉक्टर्स के पास डिग्री है लेकिन वे भारत में प्रैक्टिस नहीं कर पा रहे हैं।
केस-1: डॉक्टरी करने के बाद भी दुकान पर जूते बेचते हैं दशरथ केला
कराची यूनिवर्सिटी से एमबीबीएस की परीक्षा पास करने के बाद दशरथ केला (38) ने साल 2001 में बतौर डॉक्टर अपना करियर शुरू किया था। पाकिस्तान में सैलरी भी 25 हजार रुपए महीना थी। लेकिन सुरक्षा कारणों से वह 2006 में पाकिस्तान से भागकर अहमदाबाद में रहने लगे। आज MBBS दशरथ केला गुजरात के मणिनगर में अपने चचेरे भाई की जूतों की दुकान पर असिस्टेंट के तौर पर नौकरी करते हैं और उनकी कमाई 15 हजार रुपए महीना है। दशरथ इसी से अपने परिवार का पेट पाल रहे हैं।
केस-2:पाक से एक लाख की कमाई छोड़कर भागे
सिंध प्रांत में 46 साल के डॉक्टर जयराम लोहाना की कमाई एक लाख रुपए महीना थी। 2012 में वह पाकिस्तान से अहमदाबाद आ गए। यहां वह एयरपोर्ट के पास अपने एक रिश्तेदार की मोबाइल शॉप पर काम करते हैं। लोहाना कहते हैं कि हम आतंकवादियों के डर से वहां से अपनी जान बचाकर यहां आए हैं, लेकिन यहां कोई भी हमारी जिंदगी को पटरी पर लाने में मदद नहीं कर रहा है। पाकिस्तान में लोग हमें भगवान की तरह समझते हैं। यहां जिंदा रहने के लिए हमें नौकरी की भीख मांगनी पड़ रही है। लोहाना एक चैरिटेबल हॉस्पिटल में 20 हजार महीना पर 'सेवा' देते हैं। उन्होंने ग्रामीण इलाकों में अपनी सेवाएं देने के लिए आवेदन दिया था, लेकिन एमसीआई ने आवेदन खारिज कर दिया।
सुरक्षा कारणों से भागकर गुजरात आए
अधिकतर पाकिस्तानी डॉक्टर सुरक्षा कारणों से गुजरात में आकर बसे हैं। उनका कहना है कि असामाजिक तत्वों द्वारा पाकिस्तान में रहने वाले हिंदू परिवारों की बेटियों का अपहरण और अवैध वसूली जैसी घटनाएं सामान्य हैं। अहमदाबाद में सिंधियों की बड़ी आबादी होने के कारण उनके लिए यहां बसना आसान रहा। आतंकी भी उन्हें मारने की धमकी देते थे।
भारत में नहीं कर सकते हैं इलाज
मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (MCI) से इजाजत नहीं मिलने के कारण से ये पाकिस्तानी डॉक्टर प्रैक्टिस (इलाज) नहीं कर सकते हैं। पाकिस्तान के इन डॉक्टर्स के पास इलाज का हुनर तो है, लेकिन नियमों ने हाथ बांध रखे हैं। इसके साथ नागरिकता को लेकर भी असमंजस बरकरार है। कई डॉक्टर्स के पास अब फॉर्मेसीज या हॉस्पिटल की नाइट शिफ्ट में 'चैरिटी' के तौर पर काम करने का ही विकल्प है। इन्हें आधिकारिक तौर पर कोई ड्यूटी पर नहीं रख सकता है।

होटल के जीएम ने कर्मचारी को दी तालिबानी सजा, चोरी के आरोप में काट ली उंगली

फोटो: अस्‍पताल में होटल कर्मचारी की कटी हुई उंगली।
फोटो: अस्‍पताल में होटल कर्मचारी की कटी हुई उंगली।
शाहजहांपुर (उत्तर प्रदेश). शहर के मशहूर होटल में एक कर्मचारी को चोरी करने के आरोप में जीएम ने तालिबानी सजा दे दी। चोरी के आरोप में कर्मचारी की उंगली काट दी गई। होटल के स्‍टाफ ने उसे अस्‍पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी उंगली जोड़ी गई। पुलिस ने आरोपी होटल के जीएम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। पीड़ित ने आरोप लगाया है कि जीएम उसे नौकरी से निकालना चाहता था, जिसका विरोध करने पर चोरी का इल्जाम लगाया और फिर उसकी उंगली काट ली।

मामला थाना सदर बाजार क्षेत्र के होटल रॉयल पन्ना का है। यहां स्टोर कीपर की नौकरी करने वाले त्रिलोक सिंह पर होटल के जीएम नागेंद्र राय ने गैस सिलेंडर चोरी करने का आरोप लगाते हुए उसकी जमकर पिटाई की। इसके बाद नागेंद्र ने चाकू से उसके बाएं हाथ की उंगली काटकर अलग कर दी।

त्रिलोक सिंह को होटल का बाकी स्टाफ कटी हुई उंगली के साथ डॉक्टर के पास ले गए, जहां उसकी उंगली को जोड़ दी गई। वहीं, थाने पर शिकायत करने पर पुलिस ने होटल मालिक के रसूख के चलते मामला दर्ज करने से इनकार कर दिया।

मामला बढ़ता देख पुलिस ने किया मामला दर्ज
बाद में मामला बढ़ता देख थाना सदर बाजार के इंस्पेक्टर जेपी तिवारी ने आरोपी जीएम नागेंद्र के खिलाफ जान से मारने की कोशिश और अंग-भंग करने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। घटना के बाद से आरोपी नागेंद्र राय फरार है।

बिहार: दो स्टूडेंट की लाशें मिलीं, गुस्साए लोगों ने डायरेक्टर की आंख निकाली

बिहार: दो स्टूडेंट की लाशें मिलीं, गुस्साए लोगों ने डायरेक्टर की आंख निकाली
पटना (बिहार). नालंदा में एक स्कूल के हॉस्टल में रहने वाले दो बच्चों के शव मिलने के बाद अागबबूला भीड़ ने रविवार को स्कूल के निदेशक देवेंद्र प्रसाद सिन्हा की पीट-पीटकर हत्या कर दी। देवेंद्र जिले के जगदीशपुर गांव में डीपीएस (देवेंद्र प्रसाद सिन्हा) नाम से रेसीडेंशियल स्कूल चलाते थे। स्थानीय लोगों ने बताया कि हॉस्टल के चार बच्चे शनिवार से गायब थे। रविवार को दो की लाश मिली। इसके बाद लोग भड़क गए।
स्कूल में जमकर तोड़फोड़ और आगजनी की। स्कूल के दो वाहनों को फूंक दिया। इसी बीच, देवेंद्र पर नजर पड़ते ही भीड़ उन पर टूट पड़ी। बेरहमी से पिटाई के बाद उनकी एक आंख भी निकाल ली। बाद में इलाज के लिए पीएमसीएच ले जाने के क्रम में रास्ते में निदेशक की मौत हो गई। लोगों के आक्रोश को देखते हुए पुलिस मूकदर्शक बनी रही।
चार थानों की फोर्स पहुंची तब भीड़ पर काबू पाया जा सका। मृत बच्चों की पहचान राजगीर के लहुआर गांव के श्यामकिशोर प्रसाद के 10 वर्षीय पुत्र सागर कुमार और पचवारा के मोहन प्रसाद के 11 वर्षीय पुत्र रवि कुमार के रूप में हुई है। ग्रामीणों ने कहा कि स्कूल में बच्चों के साथ यौन शोषण के आरोप लगते रहे हैं।
मौत से पहले की गई थी बच्चों की पिटाई
आरोप है कि चार बच्चे शनिवार दोपहर से ही गायब थे। लेकिन, स्कूल प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की। पुलिस को भी इसकी सूचना नहीं दी गई। दोनों बच्चों के शवों को देखकर लग रहा है कि मौत से पहले उनकी काफी पिटाई की गई है। दोनों बच्चों के नाक-कान से खून भी निकलने की बात कही जा रही है। दोनों शव स्कूल के पीछे ही मिले।
पहले भी लग चुका है स्कूल में यौनाचार का आरोप
कुछ साल पहले ही खुला यह स्कूल शुरू से ही बदनाम रहा है। निदेशक पर पंद्रह-बीस दिन पहले ही एक लड़की से रेप का आरोप लगा था। ग्रामीणों का कहना है कि इस केस को निदेशक ने किसी तरह दबा दिया। इस दौरान स्कूल में काफी हो-हल्ला मचा था। छह महीने पहले कहा था कि एक बच्चे की मौत सांप काटने से हुई। इसपर भी काफी विवाद हुआ था।
उग्र ग्रामीणों ने पुलिस और फायरब्रिगेड को भी खदेड़ा
छात्रों की मौत की खबर फैलते ही आसपास के ग्रामीण स्कूल पहुंच गए। देवेंद्र को दोषी ठहराते हुए उनकी पिटाई की। पुलिस ने रोकने का प्रयास किया, तो उसपर भी पथराव किया। आग पर काबू पाने पहुंची फायरब्रिगेड को भी खदेड़ दिया।
निदेशक देवेंद्र की बेटी बोली- सीबीआई जांच हो
देवेंद्र की बेटी स्वर्णलता ने सीएम से मामले की सीबीआई जांच की मांग की है। कहा, मेरे पिता को पुलिस ही बुलाकर ले गई थी। पुलिस के सामने ही भीड़ ने उनकी हत्या कर दी।
मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है। मृतक के परिजन के बयान पर मामला दर्ज किया जाएगा। इसके साथ ही उपद्रवियों की पहचान कर उन पर भी प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।
संजय कुमार, डीएसपी

कार्यकर्ता जागरूकता सम्मेलन ऐतीहासिक बनाने के लिए जिला कांग्रेस के प्रभारियों ने कमर कस ली है

कोटा पंजाब सभा भवन शॉपिंग सेंटर में आगामी एक जुलाई को शाम साढ़े चार बजे प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित कार्यकर्ता जागरूकता सम्मेलन ऐतीहासिक बनाने के लिए जिला कांग्रेस के प्रभारियों ने कमर कस ली है ,,कोटा कांग्रेस की सह प्रभारी अखिलभारतीय कांग्रेस कमेटी की सदस्य प्रदेश सचिव श्रीमती रमा बंजाज ने सभी कार्यकर्ताओं से निजी सम्पर्क कर उनसे इस सम्मेलन को ऐतिहासिक बनाने का आह्वान किया है ,,,श्रीमती रमा बजाज ने कहा के सभी कार्यकर्ता ,,पदाधिकारी इस परीक्षण की घडी में एक जुट हो जाए उन्होंने कहा के यह शिकवे शिकायत का वक़्त नहीं काम करने का वक़्त है ,,,रमा बजाज ने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया के बूंदी बड़गांव नाके से ही सचिन पायलेट और प्रभारी गुरुदास कामत ,,नेता प्रतीपक्ष रामेश्वर डूडी का अलग अलग स्थानो पर कार्यकर्ता स्वागत करेंगे ,,,कार्यकर्ताओं ने कहा के हम कोटा की सर ज़मीन पर उनके इस कार्यक्रम को ऐतीहासिक बना देंगे लेकिन वोह लोग जब कार्यकर्ता सड़को पर उनका स्वागत करे तो कारों से बाहर उत्तर का कार्यकर्ताओं के स्वागत को सम्मान दे ऐसा संदेश उन तक पहुंचाया जाए ,,,,,,,रमा बजाज कोटा के कार्यकर्ताओं से जिला कांग्रेस और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के हर कार्यक्रम के दौरान सम्पर्क में रही है वोह लगातार कोटा के दौरों को लेकर चिंतित है ,,,,,,,,,,,,,,,,,इधर विक्रम वाल्मीकि सचिव प्रदेश कांग्रेस कमेटी और सह प्रभारी कोटा जिला कांग्रेस प्रभारी का कार्यभार गृह करते ही कोटा में लगातार सम्पर्क डा\दौरे कर रहे है उनकी कोशिश है के कोटा जिला कांग्रेस निर्गुट ,,एक जुट ,,मज़बूत हो जाए इस लिए विक्रम वालमीकि प्रभारी धीरज गुर्जर और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशो पर लगातार कार्यकताओं से सीधे सम्पर्क में है वोह जिला कांग्रेस कमेटी ,,देहात कांग्रेस कमेटी सहित सक्रिय कार्यकर्ताओं और दिग्गज कोंग्रेसियों के साथ लगातर सम्पर्क कर रहे है ,,विक्रम वालमीकि गुटबाज़ी को बढ़ावा देने ,वाले ,,कांग्रेस को कमज़ोर करने वाले और पद लेकर घर पर बैठने वालों की भी रिपोर्ट तैयार कर रहे है उनका मानना है जो कांग्रेस का निर्गुट हॉकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार काम करेगा वही कांग्रेस की कमान संभालेगा ,,,,,,,,,,,,,,,,,कोटा ज़िले में धीरज गुर्जर के प्रभार के चलते उनके दोनों सह प्रभारी भाई विक्रम वाल्मीकि ,,बहन रमा बजाज राजस्थान के पुरे ज़िलों में विशिष्ठ पहचान ,,विशिष्ठ स्थान रखते है और लगातार महत्वपूर्ण व्यस्तताओं के बावजूद भी कोटा ज़िले के दौरों पर रहकर ,महिलाओं ,,दलितों ,,अलप्संख्यकों ,,बिखरे हुए कोंग्रेसियों ,,नाराज़ कार्यकर्ताओं और सभी वर्गों को कैसे कांग्रेस से जोड़कर फिर से कांग्रेस को ज़िंदाबाद कहा जाए इस कार्य में लगे है ,,विक्रम वाल्मीकि तो हाल ही में राजस्थान के हर जिला कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सभी कार्यक्रमों के प्रबंधन टीम में शामिल रहे है वोह अपना घर बार व्यवसाय सब कुछ छोड़ कर कांग्रेस के लिए खुद को हवन कर कांग्रेस ज़िंदाबाद कर रहे है ,,कई राते बिना सोये हुए ,,हज़ारो किलोमीटर के लम्बे सफर और थकान के बाद भी कोटा ज़िले में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की सक्रियता और एक जुटता के लिए चिंतित है जबकि रमा बजाज भी इस मामले में लगातार कोटा के सम्पर्क दौरों पर रहकर निष्पक्ष रूप से कार्यकर्ताओं को मोटीवेट करने में जुटी है ,,,,,,,,,,,,,,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

गाँव गाँव चली।

हद-ए-शहर से निकली
तो गाँव गाँव चली।
कुछ यादें मेरे संग
पांव पांव चली।
सफ़र जो धूप का किया
तो तजुर्बा हुआ।
वो जिंदगी ही क्या
जो छाँव छाँव चली।

मारो

मारो कितनों को मारोगे
हर बार कलम से हारोगे
तुम करते जब-जब फायर हो
साबित होता तुम कायर हो
तुम कलम के आगे टूट गए
माथे से पसीने छूट गए
खुश हो जगेंद्र को जला दिया
संदीप को चिरनींद सुला दिया
एके सैंतालीस भी ले आओ
बन चोर चालीस चले आओ
फिर भी कलम न बंद होगी
पत्रकार शक्ति बुलंद होगी
हम रक्त बीज बन जाएंगे
हम अपना शीष कटाएंगे
तुम एक जगेंद्र को मारोगे
हम शहस्त्र जगेंद्र बनाएंगे
हम गोली छाती पर खालेंगे
फिर भी अखबार निकालेंगे
न डरे है न डरेंगे खबरें तो दिखलायेंगे..

बेजुबान पत्थर

बेजुबान पत्थर पे लदे है करोडो के गहने मंदिरो में ।
उसी देहलीज पे एक रूपये को तरसते नन्हे हाथो को देखा है।।
सजे थे छप्पन भोग और मेवे मूरत के आगे । बाहर एक फ़कीर को भूख से तड़प के मरते देखा है ।।
लदी हुई है रेशमी चादरों से वो हरी मजार ,पर बहार एक बूढ़ी अम्मा को ठंड से ठिठुरते देखा है।
वो दे आया एक लाख गुरद्वारे में हाल के लिए , घर में उसको 500 रूपये के लिए काम वाली बाई बदलते देखा है।
सुना है चढ़ा था सलीब पे कोई दुनिया का दर्द मिटाने को, आज चर्च में बेटे की मार से बिलखते माँ बाप को देखा है।
जलाती रही जो अखन्ड ज्योति देसी घी की दिन रात पुजारन , आज उसे प्रसव में कुपोषण के कारण मौत से लड़ते देखा है ।
जिसने न दी माँ बाप को भर पेट रोटी कभी जीते जी , आज लगाते उसको भंडारे मरने के बाद देखा ।
दे के समाज की दुहाई ब्याह दिया था जिस बेटी को जबरन बाप ने, आज पीटते उसी शौहर के हाथो सरे राह देखा है ।
मारा गया वो पंडित बेमौत सड़क दुर्घटना में यारो ,
जिसे खुदको काल सर्प,तारे और हाथ की लकीरो का माहिर लिखते देखा है ।
जिस घर की एकता की देता था जमाना कभी मिसाल दोस्तों ,
आज उसी आँगन में खिंचती दीवार को देखा है।

सफलता के 20 मँत्र " 👏


👏1.खुद की कमाई से कम
खर्च हो ऐसी जिन्दगी
बनाओ..!
👏2. दिन मेँ कम से कम
3 लोगो की प्रशंसा करो..!
👏3. खुद की भुल स्वीकारने
मेँ कभी भी संकोच मत
करो..!
👏4. किसी के सपनो पर हँसो
मत..!
👏5. आपके पीछे खडे व्यक्ति
को भी कभी कभी आगे
जाने का मौका दो..!
👏6. रोज हो सके तो सुरज को
उगता हुए देखे..!
👏7. खुब जरुरी हो तभी कोई
चीज उधार लो..!
👏8. किसी के पास से कुछ
जानना हो तो विवेक से
दो बार...पुछो..!
👏9. कर्ज और शत्रु को कभी
बडा मत होने दो..!
👏10. ईश्वर पर पुरा भरोसा
रखो..!
👏11. प्रार्थना करना कभी
मत भुलो,प्रार्थना मेँ
अपार शक्ति होती है..!
👏12. अपने काम से मतलब
रखो..!
👏13. समय सबसे ज्यादा
कीमती है, इसको फालतु
कामो मेँ खर्च मत करो..
👏14. जो आपके पास है, उसी
मेँ खुश रहना सिखो..!
👏15. बुराई कभी भी किसी कि
भी मत करो,
क्योकिँ बुराई नाव मेँ
छेद समान है,बुराई
छोटी हो बडी नाव तो
डुबो ही देती है..!
👏16. हमेशा सकारात्मक सोच
रखो..!
👏17. हर व्यक्ति एक हुनर
लेकर पैदा होता है बस
उस हुनर को दुनिया के
सामने लाओ..!
👏18. कोई काम छोटा नही
होता हर काम बडा होता
है जैसे कि सोचो जो
काम आप कर रहे हो
अगर वह काम
आप नही करते हो तो
दुनिया पर क्या असर
होता..?
👏19. सफलता उनको ही
मिलती है जो कुछ
करते है
👏20. कुछ पाने के लिए कुछ
खोना नही बल्कि कुछ
करना पडता है

Maine aapko MANTAR dia
Aap bhi kisi ko do
Kyoki GYAN baatne se
GYAN badhta hi 🌾🌻🌾🌻🌾🌻🌾🌻🌾🌻
"रिश्ता" दिल से होना चाहिए, शब्दों से नहीं,
"नाराजगी" शब्दों में होनी चाहिए दिल में नहीं!
🌿🐟🌿🐟🌿🐟🌿🐟🌿🐟
सड़क कितनी भी साफ हो
"धुल" तो हो ही जाती है,
इंसान कितना भी अच्छा हो
"भूल" तो हो ही जाती है!!!
🌿🐟🌿🐟🌿🐟🌿🐟🌿🐟
आइना और परछाई के
जैसे मित्र रखो क्योकि
आइना कभी झूठ नही बोलता और परछाई कभी साथ नही छोङती......
🌿🐟🌿🐟🌿🐟🌿🐟🌿🐟
खाने में कोई 'ज़हर' घोल दे तो
एक बार उसका 'इलाज' है..
लेकिन 'कान' में कोई 'ज़हर' घोल दे तो,
उसका कोई 'इलाज' नहीं है।
🌿🐟🌿🐟🌿🐟🌿🐟🌿🐟
"मैं अपनी 'ज़िंदगी' मे हर किसी को
'अहमियत' देता हूँ...क्योंकि
जो 'अच्छे' होंगे वो 'साथ' देंगे...
और जो 'बुरे' होंगे वो 'सबक' देंगे...!!
🌿🐟🌿🐟🌿🐟🌿🐟🌿🐟
अगर लोग केवल जरुरत पर
ही आपको याद करते है तो
बुरा मत मानिये बल्कि
गर्व कीजिये क्योंकि "
मोमबत्ती की याद तभीj आती है,
जब अंधकार होता है।"

कांग्रेस ने कहा-पीएम ने नहीं किया रमजान का जिक्र, PMO ने नकारा


कांग्रेस ने कहा-पीएम ने नहीं किया रमजान का जिक्र, PMO ने नकारा
 
नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 'मन की बात' कार्यक्रम में रमजान का जिक्र न होने को कांग्रेस ने मुद्दा बनाया। रविवार शाम तक पीएमओ ने बयान जारी कर कहा है कि रमजान की शुरुआत में ही प्रधानमंत्री ने शुभकामनाएं दे दी थीं।
गुलाम नबी ने उठाया मुद्दा
कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने पीएम के 'मन की बात' कार्यक्रम के तुरंत बाद चुटकी लेते हुए कहा कि पीएम मोदी अपने मन की नहीं 'जनता की बात' करें। उन्होंने पिछले कुछ हफ्तों से विवादित मुद्दों पर मोदी की चुप्पी को लेकर सवाल उठाया। पीएम मोदी के रक्षाबंधन पर बहनों को 'जनसुरक्षा' दिलाने की बात कहने पर आजाद ने कहा, ''बहुत अच्छा कहा, रक्षाबंधन है। हमारी भी हिंदू बहनें हैं, लेकिन देश में 10-15 करोड़ मुस्लिम भी हैं, रमजान का वक्त है। क्या पीएम ने इसके बारे में कुछ बात की? सब मिलकर ईद मनाएंगे, फिर दिवाली मनाएंगे।''
आजाद बोले- जो आडवाणी की बात न समझे वह नादान
बीजेपी नेता लालकृष्ण आडवाणी के आपातकाल के 40 वर्ष पूरे होने पर दिए इंटरव्यू पर भी कांग्रेस नेता आजाद ने कहा, ''आडवाणी जी ने कोई इशारा नहीं किया, उन्होंने हर बात साफ-साफ की, लेकिन जो न समझे वह नादान है।'' करोड़ों रुपए की आर्थिक गड़बड़ी के आरोपी ललित मोदी को भारत वापस लाने पर कांग्रेस की कोशिश पर आजाद ने कहा कि UPA सरकार ने ललित मोदी को भारत वापस लाने के लिए ब्रिटेन पर दबाव बनाया था, लेकिन मोदी सरकार 'भाग रही है, दौड़ रही है। वहीं, आम आदमी पार्टी भी इस मुद्दे पर पीएम की चुप्पी को भुनाने की कोशिश में लग गई है।

क़ुरआन का सन्देश

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...