आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

29 जून 2015

ये है वसुंधरा का लग्जरी धौलपुर पैलेस, आखिर क्या है इसका विवाद, जानिए अभी

ये है वसुंधरा का लग्जरी धौलपुर पैलेस, आखिर क्या है इसका विवाद, जानिए अभी
जयपुर। राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ललित मोदी को लेकर एक और विवाद तूल पकड़ता नजर आ रहा है। कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि चंबल के बीहड़ में बना धौलपुर का महल सरकारी संपत्ति है। वसुंधरा राजे और ललित मोदी ने मिलकर इसे निजी लक्जरी होटल में तब्दील कर दिया है। धौलपुर के इस महल को राज निवास पैलेस के रूप में जाना जाता है।
कांग्रेस ने राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे पर ललित मोदी के साथ एक निजी कंपनी के साथ मिलकर धौलपुर पैलेस पर अवैध कब्जा करने का आरोप लगाया। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने दावा किया कि राजे से अलग रहे उनके पति हेमंत सिंह ने एक अदालत के समक्ष स्वीकार किया था कि यह पैलेस राजस्थान सरकार की संपत्ति है। ललित मोदी की कंपनी नियंत हेरिटेज होटल्स ने राज्य सरकार के इस संपत्ति को एक होटल में बदल दिया। इसमें सौ करोड़ रुपए का निवेश किया।
वसुंधरा के पास नहीं है कोई प्रापर्टी
राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे धौलपुर की पूर्व रियासत की महारानी कहलाती हैं। उनके पास न तो किसी तरह की भूमि है न ही कोई मकान अथवा अन्य जायदाद। पिछले विधानसभा चुनावों के समय वसुंधरा राजे धौलपुर में बीस बीघा कृषि भूमि की मालकिन जरूर थीं, लेकिन इस बार यह जमीन भी उनके पास नहीं रही। बीते विधानसभा चुनावों के नामांकन के साथ प्रस्तुत किए गए संपत्ति के विवरण में उन्होंने यह जानकारी दी है। वो तीन करोड़ 96 लाख 28 हजार की कुल संपत्ति की मालकिन हैं। इनमें दो करोड़ 37 हजार रुपए के शेयर, बांड और डिबेंचर हैं जबकि 26 लाख 62 हजार 190 रुपए वसुंधरा राजे के नाम बैंक और अन्य वित्तीय संस्थाओं में जमा हैं। उनके पास 55 लाख 50 हजार की अन्य परिसंपत्तियां हैं जिनका खुलासा नहीं किया गया है। साथ ही उनके पास 38 लाख 55 हजार 300 रुपए कीमत का सोना है। नकदी के रूप में उनके पास साढ़े सोलह हजार रुपए हैं। इन पांच सालों में वसुंधरा राजे की संपत्ति में एक करोड़ 19 लाख का इजाफा हुआ है। वैसे उपलब्धि के तौर देखा जाए तो वसुंधरा राजे इन पांच सालों में कर्ज से मुक्त जरूर हो गई हैं।
2007 में हुआ था वसुंधरा के बेटे और पति के बीच समझौता
7 मई 2007 को धौलपुर की जिला अदालत में सालों से चल रहे इस राज परिवार के एक मुकदमें में सुलह हो चुकी है। जिसके अनुसार मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे धौलपुर की पूर्व महारानी बनी रहेंगी। उनके 'पूर्व महारानी' कहलाने पर उनके पति 'पूर्व महाराजा' हेमंत सिंह को कोई आपत्ति नहीं होगी। यह शर्त उस सुलह का हिस्सा है जो हेमंत सिंह और उनके सांसद पुत्र दुष्यंत सिंह के बीच 7 मई 2007 को भरतपुर की एक अदालत में हुई।
अदालत में पेश पिता और पुत्र के इस सुलहनामे के बाद धौलपुर राज घराने में पिछले 29 साल से चला आ रहा संपत्ति विवाद निपट गया। समझौते के मुताबिक दिल्ली स्थित सभी संपत्ति हेमंत सिंह रखेंगे जबकि धौलपुर व अन्य स्थानों की सभी संपत्तियों पर दुष्यंत सिंह का हक होगा। गौरतलब है कि ग्वालियर घराने की तत्कालीन राजमाता स्वर्गीय विजय राजे सिंधिया ने 1978 में अपने नाबालिग नवासे दुष्यंत सिंह की ओर से धौलपुर की अदालत में संपत्ति के बंटवारे का दावा पेश किया था।
खास बात यह कि इस मामले में वसुंधरा राजे के भी मुख्यमंत्री रहते हुए 11 सितंबर, 2005 को बयान दर्ज हुए थे। अदालत की ओर से नियुक्त कमिश्नर के सामने दिल्ली में अपने पुत्र दुष्यन्त सिंह के पक्ष में दिए बयान में वसुंधरा राजे ने कहा था कि हिंदू उत्तराधिकार अधिनियम के तहत धौलपुर राजघराने की संपत्ति का स्वामित्व दुष्यंत सिंह का है। अब धौलपुर का शाही महल 'सिटी पैलेस', बवरगमां पैलेस और आगरा, शिमला, बनारस व अन्य स्थानों पर मौजूद चल अचल सम्पत्ति पर सांसद दुष्यंत सिंह का स्वामित्व होगा। इनमें मौजूद हीरे-जवाहरात व दूसरे कीमती शाही सामान पर भी उनका ही हक होगा।

करीम खान को अल्पसंख्यक विभाग कोटा शहर जिला अध्यक्ष

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्सपंख्य्क विभाग निज़ाम कुरैशी ने कोटा संभाग चेयरपर्सन एडवोकेट अख्तर खान अकेला की सिफारिश पर अब्दुल करीम खान को अल्पसंख्यक विभाग कोटा शहर जिला अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया है ,,,,,,एडवोकेट अख्तर खान अकेला ने बताया की संभाग में आयोजित पदाधिकार्यों की बैठक में सभी ने अब्दुल करीम खान की सक्रियता देखा कर उनका नाम इस पद हेतु प्रस्तावित किया जिसका प्रस्ताव प्रदेश अध्यक्ष निज़ाम कुरैशी को भेजा गया जहां को ओर्डीनेटर मक़सूद अहमद की रिपोर्ट लेकर अब्दुल करीम खान को कोटा शहर अल्पसंख्यक विभाग का जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया है ,,,अब्दुल करीम खान इसके पूर्व कोटा शहर देहात अध्यक्ष के पद पर कार्यरत रह चुके है लेकिन शहर के कार्यकर्ताओें के आह्वान पर उन्हें कोटा शहर अल्पसंख्यक विभाग की ज़िम्मेदारी दी गई है ,,,,,,,,,,,,,अब्दुल करीम खान को निर्देशित किया गया है की वोह शीघ्र ही सम्भाग अध्यक्ष अख्तर खान अकेला और को ओर्डीनेटर मक़सूद खान प्रदेश अध्यक्ष निज़ाम कुरैशी की सहमति से जिला कार्यकारिणी का गठन कर कांग्रेस को मज़बूत करने में योगदान करेंगे ,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कांग्रेस संगठन से जुड़कर महिलाओं ,,,दलितों ,,पीड़ितों को उनका हक़ ,,,उनके ज़ुल्म के खिलाफ दिलवाने के लिए संघर्षरत जांबाज़ कांग्रेस सिपाही नूरी खान

कांग्रेस संगठन से जुड़कर महिलाओं ,,,दलितों ,,पीड़ितों को उनका हक़ ,,,उनके ज़ुल्म के खिलाफ दिलवाने के लिए संघर्षरत जांबाज़ कांग्रेस सिपाही नूरी खान महिला को अबला नहीं समझती वोह कहती है महिलाये कुशल प्रबंधक ओर पुरुषों की सम्पूर्ण पथप्रदर्शक है ,,,नूरी खान छात्र जीवन से ही कांग्रेस की सिपाही बनकर कांग्रेस को ज़िंदाबाद करती रही है ,,,,,एक ग़ज़ल के अशआर चाहे जितने खूबसूरत हो लेकिन अगर ग़ज़ल गुनगुनाने वाले की आवाज़ में मिठास ,,खूबसूरती न हो तो उस ग़ज़ल की मक़बूलियत ,,ग़ज़ल की अहमियत कोई मायने नहीं रखती ,,लेकिन दोस्तों बहन नूरी खान ,,एक खूबसूरत ग़ज़ल भी है ,,एक मिठास लहजे के साथ लोगों के लिए हमदर्द शख्सियत की धनी भी है तो कांग्रेस के पक्ष में ज़िम्मेदारी से कठोरता से संघर्ष करने वाली एक जंगजू सिपाही भी है ,,यह बोलती है तो फूल खिलते है ,,,नूरी खान जब बोलती है तो श्रोता इन्हे मंत्र मुग्ध होकर देखते भी है तो सुनते भी है ,,इनके निराले अंदाज़ ,,निराले वक्तव्य मध्यप्रदेश कांग्रेस में जान फूंकने की कामयाब कोशिश है ,,कोई भी कांग्रेस की बैठक ,,कोई भी महफील हो नूरी खान की साफ गोई ,,कांग्रेस संगठन के प्रति समर्पण का जज़्बा ,,इन्हे कांग्रेस हीरो बना देती है ,,,,,,,,,,,,जी हाँ दोस्तों चार फरवरी उन्नीस सो अस्सी में मध्यप्रदेश में जन्मी उज्जैन में पली बढ़ी ,,भोपाल में पढ़ी लिखी नूरी खान ने बी ऐ फिर एल एल बी की परीक्षा करने के बाद अपना हमसफ़र साथी पारिवारिक निर्देशो पर रेकीबुद्दीन को चुना जो कांग्रेस के ज़िम्मेदार पदाधिकारी है और वर्तमान में आसाम सरकार में मंत्री दर्जा संसदीय सचिव शिक्षा विभाग का कार्यभार बखूबी निभा रहे है ,,,सियासत से सियासत का मिलान बखूबी हुआ और इस मिलन ने कांग्रेस के प्रति समर्पण ,,ज़िम्मेदारी के जज़्बे को और मज़बूत किया इसीलिए नूरी खान आज मध्यप्रदेश कांग्रेस की रीढ़ की हड्डी बनी हुई है ,,छात्र जीवन से ही छात्र कांग्रेस में रहकर मुखरवक्ता के रूप में अपनी पहचान बनाने वाली श्रीमती नूरी खान ,,,छात्र कांग्रेस में लगातार ज़िम्मेदारी निभाने के बाद ,,युथ कांग्रेस की मज़बूती बनी और यूथ कांग्रेस में रहकर इनके मुखर वक्तव्यों ने कोंग्रस कार्यकर्ताओं को एक नई ताक़त ,,नयी रौशनी दिखाई ,,कांग्रेस के पक्ष में इनके शोधपूर्ण कार्यों के सभी क़ायल है ,,,नूरी खान ने युवाओं के लिए संघर्ष किया ,,महिलाओं को उनका हक़ दिलवाने के लिए जागरूकता कार्यक्रम चलाये ,,नूरी खान एक मुखर वक्ता के साथ साथ बहतरीन लेखिका ,,बेहतरीन शायरा ,,कवयित्री भी है ,,,इनकी बहुमुखी प्रतीभा को देखते हुए इन्हे छात्र कांग्रेस ,,यूथ कांग्रेस ,,,,महिला कांग्रेस का जिला स्तर से शीर्ष स्तर तक के पदो पर कार्य करने का अवसर मिला और हर पद की गरीमा को इन्होें बखूबी निभाया है आम जनता के हक़ संघर्ष के लिए इन्हे कई बार जेल भी जाना पढ़ा लेकिन इन्होने ना तो हिम्मत हारी ना ही यह पीछे हठी बस कांग्रेस ज़िंदाबाद करती रही इसीलिए नूरी खान लगातार आठ वर्षो से मध्यप्रदेश कांग्रेस के मुखर वक्ता के रूप में अपनी पहचान बना चुकी है ,,नूरी खान को की नेशनल मिडिया पेनलिस्ट के रूप में भी चुना गया है जबकि इन्हे अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में सदस्य के रूप में भी नामज़द किया गया है ,,,,,,,,,कांग्रेस का कोई भी आनदोलन हो ,,,कांग्रेस का कोई भी मंच हो ,,हज़ारों की भीड़ हो ,,नूरी खान को सभी कार्यकर्ता सुन्ना चाहते है और नूरी खान हमेशा कांग्रेस की रीती नीतियों से कार्यकर्ताओं को अपनी पुरकशिश आवाज़ ,,पूरकशिश अंदाज़ में अवगत कराने में कामयाब होती है ,,वोह हर वक़्त मज़दूरों ,,गरीबों ,,शोषितो ,,युवाओ ,, महिलाओं के हक़ संघर्ष के लिए तय्यार रहती है ,,उनकी इसी जीवन शैली ,,कांग्रेस के प्रति समर्पण ,,कांग्रेस के प्रति वफादारी ,,,,लाजवाब अदाज़ ने नूरी खान को कांग्रेस की ज़रूरत बना दिया है ,,,,,,,,,,,,इसीलिए उज्जैन ,,भोपाल सहित पुरे मध्यप्रदेश कांग्रेस में नूरी खान के जज़्बे को सभी सलाम करते है और इनके नेतृत्व को स्वीकार कर इनके बताये हुए सिद्धांतो के तहत कार्यकर्ता कांग्रेस को मज़बूती देने के लिए जूट जाते है ,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

बदायूं: प्राइवेट पार्ट से निकला पॉलिथीन, ढक्‍कन, पर गैंगरेप के दावे पर उठे सवाल

लड़की अभी अस्‍पताल में भर्ती है।
लड़की अभी अस्‍पताल में भर्ती है।
बदायूं. करीब साल भर पहले रेप के बाद सगी बहनों की लाश पेड़ पर टांग देने की कथित घटना से बदनाम हुआ यूपी का बदायूं एक बार फिर गलत कारणों से चर्चा में है। इस बार एक नाबालिग से गैंगरेप का मामला सामने आया है। तीनों आरोपी भी नाबालिग बताए जाते हैं। लेकिन, पुलिस और डॉक्‍टर गैंगरेप के दावे पर शक जता रहे हैं।
ऐसे उठ रहे दावे पर सवाल
लड़की की मेडिकल जांच करने वाले डॉक्टर हकीम सिंह ने सोमवार को बताया कि पीड़िता के प्राइवेट पार्ट से बोतल का ढक्‍कन, माचिस, लकड़ी का टुकड़ा, पॉलीथीन, कपड़े का टुकड़ा मिला है। ये सारी चीजें सूखी अवस्था में मिली हैं। लगता है कि ये चीजें एक दिन पहले ही प्राइवेट पार्ट में डाली गई हो, क्‍योंकि इनसे बदबू नहीं आ रही थी। अगर ज्‍यादा दिनों से ये चीजें अंदर होतीं तो पीड़ि‍त को ज्‍यादा परेशानी भी होनी चाहिए थी। बता दें कि लड़की की बहन का आरोप है कि गैंगरेप 23 जून को हुआ। हालांकि, इसकी एफआईआर 28 जून को दर्ज कराई गई।
पहले भी बन चुका है शारीकि संबंध
सोमवार को लड़की का एक्‍सरे और अल्ट्रासाउंड हुआ। उसके प्राइवेट पार्ट और किडनी में सूजन है। लड़की के प्राइवेट पार्ट में जो पॉलिथीन मिली है, वह खून से सनी है। पीड़ित की बहन का कहना है कि पुलिस केस को घुमा रही है। उसके मुताबिक, पुलिस कह रही है कि लड़की पहले भी शारीरिक संबंध बना चुकी है। बताया जा रहा है कि पुलिस ऐसा शुरुआती जांच (मेडिकल) के आधार पर कह रही है।
ऐसे हुई वारदात
पुलिस के मुताबिक, घटना 23 जून की है। बदायूं के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के आवास विकास कॉलोनी में रहने वाली लड़की चॉकलेट लेने जा रही थी। रास्ते में उसे पड़ोस का एक लड़का मिला। उसके साथ दो दोस्त भी थे। लड़की का आरोप है कि उन्होंने उसे जबरदस्ती अपनी बाइक पर बिठाया और उसके मुंह में कपड़ा ठूंस दिया। बाद में तीनों आरोपी लड़की को करीब दो किलोमीटर दूर गन्ने के खेत में ले गए। वहां उसके साथ रेप किया गया। बाद में सभी आरोपी भाग गए। एक किसान ने लड़की को गंभीर हालत में देखा तो उसे उसके घर पहुंचाया।
बताया जाता है कि लड़की ने फेसबुक चैट करना बंद कर दिया तो लड़के ने दो दोस्‍तों के साथ उसका गैंगरेप किया। राज्‍य के गोरखपुर जिले से भी एक ऐसी ही घटना सामने आई है, जहां बलात्‍कार के बाद आरोपियों ने लड़की के प्राइवेट पार्ट में रॉड डाल दी थी। इस घटना को तो पुलिस ने सात दिन तक दबाए रखा (पढ़ें- इस घटना की डिटेल)
डिप्रेशन में आई लड़की, बहन ने की मदद
पुलिस के मुताबिक, घटना के बाद लड़की डिप्रेशन में चली गई। उसने घर के लोगों से बातचीत तक बंद कर दी। परिवार ने लड़की की हालत के बारे में लखनऊ में रहने वाली उसकी बहन को बताया तो वह बदायूं आई। उसने बहन से बातचीत की तो सच्चाई का पता लगा। 28 जून की रात को एफआईआर दर्ज हुई। लड़की की बहन ने फेसबुक के जरिए आरोपियों की पहचान की। इसके बाद पुलिस ने दो आरोपियों को अरेस्‍ट कर लिया है, लेकिन तीसरा अब भी फरार है।
कानून तो बदला, फिर भी 6 महीने में छूट सकता है निर्भया केस का एक दोषी
बदायूं और गोरखपुर में हुई रेप की ये घटनाएं दिल्‍ली के निर्भया कांड (16 दिसंबर, 2012) की याद दिलाती हैं। निर्भया से सारी हदें पार करने वालों को नौ महीने के अंदर ही मौत की सजा सुना दी गई। लेकिन उन्हें अब तक फांसी नहीं हुई। वारदात के वक्त नाबालिग होने की वजह से एक दोषी सख्त सजा से बच गया था। इसके बाद जुवेनाइल जस्टिस कानून तो बदला, फिर भी बालिग हो चुका यह दोषी इसी साल दिसंबर में छूट सकता है।

कांग्रेसी नवीन जिंदल ने बेटी के साथ सेल्‍फी पोस्‍ट कर मोदी की तारीफ की

कांग्रेस पार्टी के नेता और पूर्व सांसद नवीन जिंदल ने सोमवार को अपनी बेटी के साथ सेल्फी ट्वीट की।
कांग्रेस पार्टी के नेता और पूर्व सांसद नवीन जिंदल ने सोमवार को अपनी बेटी के साथ सेल्फी ट्वीट की।
नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के #SelfieWithDaughter कैम्पेन का जहां सीपीआई नेता और सोेशल वर्कर कविता कृष्णन विरोध कर रही हैं, वहीं मोदी की धुर विरोधी कांग्रेस पार्टी के नेता और पूर्व सांसद नवीन जिंदल ने सोमवार को अपनी बेटी के साथ सेल्फी ट्वीट की है। जिंदल ने लिखा है- ‘मुझे #SelfieWithDaughter कैम्पेन अच्छा लगा। यह मेरी बेटी यशस्विनी के साथ सेल्फी है।’ इसमें उन्होंने @narendramodi और #BetiBachaoBetiPadhao को टैग किया है। जिंदल ने आगे लिखा- ‘मैं जींद के बीबीपुर की पंचायत को भी बधाई देना चाहता हूं जिसने यह कैम्पेन शुरू किया है।’ लोगों ने भी तुरंत जिंदल की तारीफ कर दी। यूज़र @IamYaminKhan ने भी नवीन जिंदल की पोस्ट को रीट्वीट कर लिखा- भले ही आप किसी भी पार्टी से हों, आप #SelfieWithDaughter को सपोर्ट कर रहे हैं। इसी वजह से भारत महान देश है।
CPI नेता ने कहा-मोदी कराते हैं जासूसी, #SelfieWithDaughter पर रहें सावधान
सीपीआई (ML) नेता और सोेशल वर्कर कविता कृष्णन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा #SelfieWithDaughter कैंपेन की आलोचना करते हुए गंभीर आरोप लगाए हैं। अपने ट्विटर अकाउंट @kavita_krishnan से रविवार को एक ट्वीट में उन्होंने कहा, ''#SelfieWithDaughter को #LameDuckPM के साथ शेयर करते वक्त सावधान रहिएगा। उनका रिकॉर्ड बेटियों की जासूसी कराने का रहा है।'' बता दें कि रविवार को 'मन की बात' में 'पीएम ने बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ कैंपेन' के तहत हरियाणा के एक सरपंच की तारीफ करते हुए कहा था कि #SelfieWithDaughter फोटो पोस्ट करें, जिसे वो रीट्वीट करेंगे।

कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी

एक कविता हमारी कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी जी के जीवन पर...
एक बेनाम सी चाहत के लिए आई थी,
आप लोगों से मुहब्बत के लिए आई थी !
मैं बड़े-बूढ़ों की ख़िदमत के लिए आई थी,
कौन कहता है हुक़ूमत के लिए आई थी.. !!

शजर-ए-रंग-ओ-बू को नहीं देखा जाता,
शक की नज़रों से बहू को नहीं देखा जाता..!!
नफ़रतों ने मेरे चेहरे का उजाला छीना,
जो मेरे पास था वो चाहने वाला छीना !
सर से बच्चों के मेरे बाप का पाला छीना ,
मुझसे गिरजा भी लिया और शिवाला छीना !!
अब ये तक़दीर तो बदली भी नहीं जा सकती,
मैं वो बेवा हूं जो इटली भी नहीं जा सकती.. !!
मैं विदा होते ही मां बाप का घर भूल गई,
भाई के चेहरे को बहनों की नज़र भूल गई !
घर को जाती हुई हर राहगुज़र भूल गई,
मैं वो चिड़ियां हूं जो अपना शजर भूल गई..!!
मैं तो जिस देश में आई थी वही याद रहा,
हो के बेवा भी मुझे सिर्फ़ पती याद रहा..!!!
अपने घर में ये बहुत देर कहां रहती है,
ले के दक़दीर जहां जाए वहां रहती है !
घर वहीं होता है औरत का जहां रहती है,
मेरे दरवाज़े पे लिख दो यहां मां रहती है..!!
सब मेरे बाप के बुलबुल की तरह लगते हैं,
सारे बच्चे मुझे राहुल की तरह लगते हैं..!!
ऐ मुहब्बत तुझे अब तक कोई समझा ही नहीं,
तेरा लिक्खा हुआ शायद कोई पढ़ता ही नहीं..!
घर को छोड़ा तो पलटकर कभी देखा ही नही,
वापसी के लिए मैंने कभी सोचा ही नहीं..!!
घर की दहलीज़ पे कश्ती को जला आई हूं,
जो टिकट था उसे दरिया में बहा आई हूं..!!
मैंने आंखों को कहीं पर भी छलकने न दिया,
चादर-ए-ग़म को ज़रा सा भी मसकने न दिया..!
अपने बच्चों को भी हालात से थकने न दिया,
सर से आंचल को किसी पल भी सरकने न दिया..!!
मुद्दतें हो गईं खुलकर कभी रोई भी नहीं,
इक ज़माना हुआ मैं चैन से सोई भी नहीं.. !!
अपनी इज़्ज़त को पराया भी कहीं कहते हैं,
चांदनी को कभी साया भी कहते हैं..!
क्या मुहब्बत को बक़ाया भी कहीं कहते हैं,
फल को पेड़ों का किराया भी कहीं कहते हैं..!
मैं दुल्हन बन के भी आई इसी दरवाज़े से,
मेरी अर्थी भी उठेगी इसी दरवाज़े से.. !!!
मेरी आंखों की शराफ़त में यहां की मिट्टी,
मेरी जीवन की मुहब्बत में यहां की मिट्टी.. !
मेरी क़ुर्बानी की ताक़त में यहां की मिट्टी,
टूटी फूटी सी इस औरत में यहां की मिट्टी...!!
कोख में रख के यह मिट्टी इसे धनवान किया,
मैंने प्रियंका और राहुल को भी जवान किया..!!
मेरे होठों पे है भारत की ज़ुबां की ख़ुशबू,
किसी देहात के कच्चे से मकां की ख़ुशबू !
अब मेरे ख़ून से आती है यहां की ख़ुशबू,
सूंघिए मुझको तो मिला जाएगी मां की ख़ुशबू..!!
पेड़ बोया है तो इक दिन मुझे मेवा देगा,
मेरी अर्थी को चिता भी मेरा बेटा देगा..!!
राम का देश है नानक का वतन है भारत,
कृष्ण की धरती है गौतम का चमन है भारत..!
मीर का शेर है मीरा का भजन है भारत,
जिसको हर एक ने सजाया वो दुल्हन है भारत..!!
जानती हूं कि मैं सीता तो नहीं हो सकती,
लेकिन इतिहास के पन्नों में नहीं खो सकती..!!!
आप लोगों का भरोसा है ज़मानत मेरी,
धुंधला-धुंधला सा वो चेहरा है ज़मानत मेरी.. !
आपके घर की ये चिड़िया है ज़मानत मेरी,
आपके भाई का बेटा है ज़मानत मेरी.. !!
है अगर दिल में किसी के कोई शक निकलेगा,
जिस्म से ख़ून नहीं सिर्फ़ नमक निकलेगा...!! —

मस्जिद के सामने युवक की गोली मारकर हत्‍या, पुलिस पर बरसे पत्‍थर, तोड़ी जीप

मस्जिद के सामने युवक का शव। (इनसेट में) बवाल के दौरान तोड़ी गई पुलिस की जीप।
मस्जिद के सामने युवक का शव। (इनसेट में) बवाल के दौरान तोड़ी गई पुलिस की जीप।
मुजफ्फरनगर. मीरापुर के गांव भूमा में मस्जिद के बाहर सोमवार देर रात पुलिस की मौजूदगी में एक युवक की हत्या कर दी गई। मामला दो संप्रदायों से जुड़े होने के कारण दोनों पक्षों के बीच जमकर बवाल हुआ। अल्पसंख्यक समुदाय के कुछ लोगों द्वारा छतों पर चढ़कर फायरिंग कर देने से स्थिति और बिगड़ गई। इसके बाद वहां पहुंची पुलिस पर पथराव कर भीड़ ने जीप तक तोड़ दी। एक पुलिस अधिकारी, जीप चालक समेत कुछ पुलिसकर्मी भी पथराव में घायल हो गए। भीड़ ने शव को भी नहीं उठाने दिया। फैले तनाव को काबू में करने के लिए अन्‍य थानों की पुलिस फोर्स को बुलाया गया है।

सूत्रों के अनुसार, मीरापुर थाना क्षेत्र के गांव भूम्मा में देर रात सत्यवीर कश्यप उर्फ बुलबुल अपने घर के बाहर बैठा था। तभी बाइकों पर सवार दूसरे संप्रदाय के चार युवक वहां आए और उन्होंने सत्यवीर को गोली मार दी। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मामले की सूचना पर वहां भीड़ जमा हो गई।

आरोप है कि इस बीच दूसरे पक्ष के कुछ लोगों ने एक धर्मस्थल और मकानों की छत पर चढ़कर हवाई फायरिंग शुरू कर दी। इससे तनाव और बढ़ गया। घटना उस समय हुई जब रमजान के चलते इस संवेदनशील गांव में मस्जिद पर दो दरोगा, एक सिपाही और होमगार्ड भी तैनात हैं। वे घटनास्थल से चंद कदम की दूरी पर ही मौजूद थे।

गांव में बवाल की सूचना पर पुलिस वहां पहुंची तो उग्र लोगों ने पुलिस की मौजूदगी में हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस पर पथराव कर दिया। पुलिस की जीप का शीशा भी पथराव में टूट गया। इसमें चालक सुरेश यादव घायल हो गया। एसपी अपराध समेत कुछ अन्य पुलिसकर्मियों को भी ईंटें लगीं। इस बीच वहां मौजूद भीड़ हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर हंगामा करने लगी। पुलिस को चेतावनी दी कि जब तक हत्यारे नहीं पकड़े जाते तब तक शव को नहीं उठने दिया जाएगा।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलेट ,,प्रदेश प्रभारी गुरुदास कामत ,,नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी की कोटा यात्रा

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलेट ,,प्रदेश प्रभारी गुरुदास कामत ,,नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी की कोटा यात्रा के दौरान आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन को सफल बनाने के लिए आज कोटा जिला सह प्रभारी श्रीमती रमा बजाज ,,,विक्रम वाल्मीकि सहित कांग्रेस पदाधिकारियों ने इटावा ,,,,सुल्तानपुर ,बुढ़ाडीत ,,दीगोद ,,,मण्डावरा ,, सीमलिया सहित कई क्षेत्रों में बेठके आयोजित कर कार्यकताओं से एक जुलाई को साढ़े चार बजे कोटा शॉपिंग सेंटर स्थित पंजाब सभा भवन में कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुंचने का आह्वान किया ,,,,,,आज सुबह सवेरे से कोटा जिला सह प्रभारी विक्रम वालमीकि ,,,श्रीमती रमा बजाज ने अलग अलग समाजो के प्रतीिनिधियों पार्टी कार्यकर्ताओें के साथ बैठक आयोजित कर आगामी एक जुलाई बुधवार के कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन को ऐतीहासिक बनाने का आह्वान किया ,,,,,,,,,,,,,,,,,,विक्रम वाल्मीकि ,,श्रीमती रमा बजाज के साथ देहात कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती रुक्मणी मीणा ,,प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के कोटा संभाग चेयरमेन एडवोकेट अख्तर खान अकेला ,,,,,घुमन्तु विमंतु प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव कैलाश बंजारा ,,,युथ कांग्रेस कार्यकर्ता तबरेज़ पठान मदनी ,,,युथ कांग्रेस के अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह ,,,,वरिष्ठ कोंग्रेसी रामकुमार दाढीच ,,,,,,,,सुल्तानपुर ब्लॉक अध्यक्ष दिलदार खान ,,इटावा ब्लॉक अध्यक्ष पारेता जी ,,,,,इटावा प्रधान सरोज मीण ,,पूर्व विधायक प्रेम नागर ,,,उप जिला प्रमुख मनोज शर्मा ,,,इटावा अंजुमन अध्यक्ष गुल्लू भाई ,,, नसरु खान ,,,,,सेवादल के मनोज दुबे ,,,,,,,,,, सहित कई दर्जन कार्यकर्ता मौजूद थे ,,,,,सुल्तानपुर क्षेत्र में युथ कांग्रेस अध्यक्ष ने प्रभारी विक्रम वाल्मीकि ,,श्रीमती रमा बजाज का गर्मजोशी से स्वागत किया और वृक्षारोपण करवाया जबकि इटावा ब्लॉक कांग्रेस की बैठक में सभी कार्यकर्ताओं ने आक्रामक रुख अपनाते हुए अधिक से अधिक संख्या में एक जुलाई को कोटा पहुंचने का विश्वास दिलाया जबकि आगामी अगस्त माह में नवगठित इटावा नगरपालिका के चुनाव में हर हाल में जीत का विश्वास भी दिलाया ,,,इटावा ,,,,सुल्तानपुर ,,बूढ़ाडीत ,,,,मण्डावरा ,,दीगोद ,,सिमलिया ,,नोताढा ,,सहित आस पास के ग्रामीण इलाक़ों में कांग्रेस के प्रति कार्यकर्ताओं और आमजन में भारी उत्साह और अकाल ,,ओलावृष्टि से निपटने ,,मुआवाजा देने के नाम पर झांसेबाज़ी से सभी ग्रामीण दुखी और आक्रोशित थे ,,,,,,,,विक्रम वाल्मीकि और रमा बजाज ने कार्यकर्ताओं को विश्वास दिलाया के कांग्रेस और कांग्रेस का कार्यकर्ता संकट की हर घड़ी में किसानो के ,,ग्रामीणो के ,,दलितों और अल्पसंख्यकों के साथ है ,,,,,,,,,,,,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

घर की महिलाओं पर गलत नजर रखने वाले दोस्त की हत्या कर मगरमच्छ को खिलाया

प्रतीकात्मक फोटो।
प्रतीकात्मक फोटो।
बरेली (उत्तर प्रदेश). यहां प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करने वाले शख्स की उसके दोस्तों ने ही हत्या कर दी और उसका शव को मगरमच्छों को खिला दिया। पुलिस ने सोमवार को तीनों आरोपी युवकों गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। उन्होंने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। आरोपियों में एक का कहना है कि दोस्त उसकी घर के महिलाओं के ऊपर गलत नीयत रखता था। इसलिए उसने यह वारदात को अंजाम दिया।
एसपी (नगर) राजीव मल्‍होत्रा ने बताया कि मृतक का नाम अतुल पांडेय उर्फ चिंटू था। वह बरेली के सैनिक कॉलोनी में रहता था। चिंटू संजयनगर निवासी संजय और विक्की के साथ प्रापर्टी डीलिंग का कारोबार करता था। बीते 21 अप्रैल को दोनों दोस्त चिंटू को घर से बुलाकर ले गए। इसके बाद वह वापस नहीं लौटा। इस सिलसिले में चिंटू के घरवालों ने इज्जतनगर थाने में उसकी गुमशुदगी और फिर दोनों के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया था।

एसपी ने बताया कि चिंटू के भाई कृष्णगोपाल की शिकायत पर एसएसपी ने मामले की जांच क्राइम ब्रांच को सौंपी थी। पुलिस ने चिंटू की मोटरसाइकिल और मोबाइल बरामद कर ली थी। क्राइम ब्रांच ने जब संजय, विक्की और रोहित ठाकुर को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो पूरा मामला खुल गया।
पकड़े गए तीनों आरोपियों ने हत्या की जुर्म कबूल कर लिया। आरोपियों ने बताया कि नहर में किस जगह पर मगरमच्छ रहते हैं, इसकी उन्हें जानकारी थी। चिंटू की हत्या के बाद उसका शव उसी स्थान पर डाल दिया था। आरोपियों ने बताया कि संजय के परिवार की महिलाओं पर चिंटू गलत नजर रखता था। संजय ने ही चिंटू की हत्या करने का फैसला किया था। उसने रोहित और विक्की के साथ मिलकर उसकी गोली मारकर हत्या कर शव को नहर में फेंक दिया था।

पैरा मिलिट्री फोर्स के 10 लाख जवानों के लिए योग करना हुआ जरूरी

फाइल फोटो: सीआरपीएफ के जवान।
फाइल फोटो: सीआरपीएफ के जवान।
नई दिल्ली. केंद्रीय अर्द्धसैनिक बलों के करीब 10 लाख जवानों के लिए रोजाना योग करना अनिवार्य कर दिया गया है। केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से पैरा मिलिट्री फोर्सेज को जारी निर्देश में कहा गया है कि बॉर्डर चौकियों और नक्सली हिंसा प्रभावित इलाकों में भी तैनात जवानों के लिए रोजाना योग करना जरूरी है। यह भी कहा गया है कि निर्देश का पालन किया जाए और एक्शन टेकेन रिपोर्ट सौंपी जाए। हाल ही में 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया था।
किन फोर्सेज को करना होगा योग?
सीआरपीएफ, बीएसएफ, सीआईएसएफ, आईटीबीपी, सशस्त्र सीमा बल, एनएसजी और असम राइफल्स के जवानों को रोज योग करना होगा। ये सभी गृह मंत्रालय को रिपोर्ट करती हैं। इन सभी बलों के महानिदेशकों (डीजी) को निर्देश का पालन करवाने को कहा गया है।

कोटा उत्तर के विधायक प्रह्लाद गुंजल का जन्म दिन उनके समर्थित कार्यकर्ता ऐतिहासिक मनाने जा रहे है

कोटा उत्तर के विधायक प्रह्लाद गुंजल का कल जन्म दिन उनके समर्थित कार्यकर्ता ऐतिहासिक मनाने जा रहे है ,,,,,,,,विधायक प्रह्लाद गुंजल इन दिनों चाहे भाजपा से निलंबित हो लेकिन फिर भी वोह अपने क्षेत्र के कार्यकर्ताओं और समाज के लिए दिल की धड़कन बने है ,,कार्यकर्ता जो भाजपा से जुड़े है ,,वरिष्ठ पदों पर है वोह यह जानते हुए के प्रह्लाद गुंजल निलंबित है पार्टी के फैसले से बगावत कर अपने इस नेता को ज़िंदाबाद कहते है ,,और कहे क्यों नहीं जो नेता अपने कार्यकर्ताओं के लिए सड़को पर लड़ता है ,,उनका काम करवाने के लिए नौकरशाहों को सबक सिखाता है ,,, कार्यकर्ताओं से जो वायदा किया वोह निभाता है तो फिर ऐसे नेता को कार्यकर्ता ज़िंदाबाद सिर्फ ज़िंदाबाद कहेगा ,,,,,,,,,,दोस्तों प्रह्लाद गुंजल अपने छात्र जीवन से ही यारों के यार की उपाधि से सम्बोधित थे फिर जब वोह कॉलेज के छात्र संघ अध्यक्ष बने तब भी उन्होंने क्रन्तिकारी रूप से अपने साथियों के लिए संघर्ष किया ,,खुद पर मुक़दमे लगवाये लेकिन अपने साथियों को हर हाल में उनका हक़ दिलाया ,,अब जब वोह भाजपा के विभिन पदों पर रहकर ,,अल्पमत में भाजपा के रहने पर भी चमत्कारिक तरीके से भाजपा का जिलाप्रमुख बनाने का हुनर रखते हो तो फिर कार्यकर्ता तो उनको सलाम करता है ,,,प्रह्लाद गुंजल जो अपने कार्यकर्ताओ के लिए पार्टी के पदाधिकारियों ,,मंत्रियों ,,सरकार में बैठे निकम्मे अधिकारीयों से टकराने का साहस रखते हो ,,,पार्टी से निष्कासन ,,निलंबन का उन्हें खौफ नहीं हो केवल कार्यकर्ताओं से हमदर्दी ,,कार्यकर्ताओें के काम की जिसे चिंता हो तो फिर प्रह्लाद गुंजल के कार्यकर्ता उन्हें तो ज़िंदाबाद ही कहेंगे और इसीलिए कल तीस जून को प्रह्लाद गुंजल का जन्म दिन उनके समर्थक ज़िंदाबाद के नारो के साथ ,,समाजसेवा कार्यों के साथ हज़ारो हज़ार की संख्या में कार्यकर्ताओं की एकजुटता दिखाकर मनाएंगे ,,प्रह्लाद गुंजल को उनके को उनके जन्म दिन पर बधाई ,,,मुबारकबाद ,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

वर्तमान हालातों में सोशल मीडिया एक्टिविस्टों की अपराधिक मानसिकता

वर्तमान हालातों में सोशल मीडिया एक्टिविस्टों की अपराधिक मानसिकता को देखते हुए इसे नियंत्रित करने के लिए साइबर क्राइम और भारतीय दण्ड संहिता सहित दूसरे क़ानूनो में संशोधन कर कठोर दंड का प्रावधान करने की आवश्यकता हो गई है ,,,सभी जानते है के इंटरनेट पर सोशल मिडिया एक्टिविस्ट ज्ञान्वर्थक ,,मनोरंजक वार्तालाप आदान प्रदान कर एक साज़गार माहोल बनाते है ,,देश के प्रति अपना कर्तव्य निभाते है तो समाज को भी एक अच्छा संदेश ,,अच्छा वातावरण देना चाहते है ,,,,लेकिन दोस्तों कुछ शैतानी ताकते है जो इस साज़गार माहोल में ज़हर घोल रहे है ,,कुछ शैतानी ताकते है जो नंगापन ,,बेहूदापन ,,,राष्ट्रविरोधी गतिविधिया ,,साम्प्रदायिकता भड़काने की साज़िशों में जुटे है ,,कुछ लोग है जो योजना बनाकर एक दूसरे के धर्म को परस्पर नीचा दिखाने ,,अपमानित करने ,,अभद्र भाषा ,,अभद्र टिप्पणी का इस्तेमाल कर माहोल को भड़काऊ करना चाहते है , ,,कई लोग फ़र्ज़ी फोटु डालकर अफवाहें फैलाते है तो कई झूंठी खबरे डालकर सनसनी फैलाने का काम करते है ,, वैसे तो ऐसे लोगों के खिलाफ कार्यवाही करने के लिए पर्याप्त क़ानून ,,पर्याप्त साइबर टीम है ,,लेकिन अगर इन परिस्थितयों में सख्त सज़ा का प्रावधान नहीं हुआ ,,,सो मोटो साइबर टीम को एक्शन लेकर मुक़दमे दर्ज करने का क़ानून नहीं बना और इस मामले में उम्र क़ैद ,,मृत्यु दंड का प्रावधान नहीं रखा गया तो यह गंदगी देश को समाज को दीमक की तरह से चाट जायेगी ,,देश को अलग अलग हिस्सों ,,अलग अलग धर्म स्थानो ,,भाषा स्थानो में बाँट डालेगी इसे हमे सब को मिलकर रोकना होगा ,,,जो भी साम्प्रदायिक तनाव वाली घटिया मानसिकता की पोस्ट डाले ,,देश तोड़ने ,,देश से गद्दारी की पोस्ट डाले ,,उकसाने की बात करे ,,धर्म ,,पैगम्बर ,,,,अवतार का अपमान करे ऐसे सभी लोगों के खिलाफ हमे आपको सभी को एक जुट होकर मुक़ाबला करना होगा ,,,,,,,,,,,,,,,सज़ा दिलवाना होगी ,,इस देश को तोड़ने की साज़िशों में जुटे लोगों को जेल भिजवाना होगा ,,,,,,,,,,,,,,,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

चीन ने पहली बार भारत को दिखाए अपने हथियार, अर्जुन टैंक की तारीफ की

फाइल फोटो: अर्जुन टैंक।
फाइल फोटो: अर्जुन टैंक।
बीजिंग. चीन की सेना पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) ने भारत की तरफ दोस्ताना रुख दिखाते हुए पहली बार भारतीय मीडिया के लिए अपने दरवाजे खोल दिए। यही नहीं, चीन ने पहली बार भारत के मुख्य जंगी टैंक अर्जुन की तारीफ की है। चीनी सेना के टॉप कमांडर ने सोमवार को अर्जुन टैंक को 'बहुत अच्छा' कहा। भारतीय पत्रकार चीनी सरकार से जुड़े ऑल चाइना जर्नलिस्ट एसोसिएशन के न्योते पर बुलाए गए हैं।
सीनियर कर्नल ने अर्जुन टैंक की तारीफ की
चीन ने पीएलएल के एकेडमी ऑफ आर्मर्ड फोर्सेज इंजीनियरिंग के डिप्टी कमांडर सीनियर कर्नल लि डेगांग ने अर्जुन टैंक की तारीफ करते हुए उसे भारतीय हालात के लिए बेहतर बताया। चीन में ऐसी 16 एकेडमी में पीएलए की मेकैनिकल डिवीजन में काम करने वाले फौजी तैयार किए जाते हैं।
भारतीय पत्रकारों ने देखा चीनी टैंक 96ए
भारतीय पत्रकारों को पहली बार एकेडमी में चीन के मुख्य जंगी टैंक 96ए, एंटी टैंक मिसाइल्स लॉन्चर टी-89, बख्तरबंद गाड़ियां देखने को मिलीं।
तिब्बत बॉर्डर पर होती है टेस्टिंग
एकेडमी में ही पता चला कि चीन में जमीन पर ऑपरेट होने वाले सैन्य साज-ओ-सामान की तिब्बत के मुश्किल भरे हालात में टेस्टिंग की जाती है।
दुनिया की सबसे बड़ी फौज है पीएलए
23 लाख जवानों से लैस पीएलए को दुनिया की सबसे बड़ी सेना माना जाता है। हाल के बरसों में पीएलए के आधुनिकीकरण पर जोर दिया जा रहा है।

क़ुरान का संदेश

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...