आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

30 जून 2015

जीतीं जयललिता, विरोधी 27 कैंडिडेट्स की जमानत जब्त, करीबी को मिले 9 हजार वोट


जीतीं जयललिता, विरोधी 27 कैंडिडेट्स की जमानत जब्त, करीबी को मिले 9 हजार वोट
 
नई दिल्ली. तमिलनाडु की मुख्यमंत्री और एआईएडीएमके चीफ जयललिता ने आरके नगर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में रिकॉर्ड डेढ़ लाख से ज्यादा वोटों से जीत दर्ज की है। मंगलवार को हुई वोटों की गिनती में जयललिता ने पहले चरण में ही अपने प्रतिद्वंद्वी CPI उम्मीदवार सी महेन्द्रन के खिलाफ बड़ी बढ़त हासिल कर ली थी। महेन्द्रन समेत बाकी सभी 27 उम्मीदवारों (25 निर्दलीय) की जमानत जब्त हो गई। जयललिता को 1,60,921 वोट मिले, जबकि महेन्द्रन को सिर्फ 9,662 लोगों ने वोट किया।
जयललिता के लिए अहम था यह चुनाव
आरके नगर सीट पर बीते 27 जून को हुए उपचुनाव में रिकॉर्ड 75 फीसदी मतदान हुआ था। 28 उम्मीदवारों के चुनाव मैदान में होने के बावजूद मुख्य मुकाबला जयललिता और महेन्द्रन के बीच था। जयललिता पहली बार इस सीट से चुनाव लड़ी हैं। गौरतलब है कि आय से अधिक संपत्ति मामले में बरी होने के बाद जयललिता ने 23 मई को 5वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी और उन्हें 6 माह के अंदर विधानसभा का सदस्य बनना था। पार्टी के पूर्व विधायक पी वेत्रीवल ने आरके नगर विधानसभा सीट से इस्तीफा देकर इसे जयललिता के लिए छोड़ दिया था।
एमपी में बीजेपी और केरल में कांग्रेस की जीत
मध्यप्रदेश की गरोठ सीट पर हुए उपचुनाव में बीजेपी ने अपना कब्जा बरकरार रखा। यहां चंदर सिंह सिसौदिया ने कांग्रेस के सुभाष कुमार सोजतिया को 12945 वोटों से हराया। वहीं, केरल की अरुविक्कारा विधानभा सीट से कांग्रेस नेता के. एस. सब्रीनाथन को जीत मिली।

पहली बार: ISIS ने अफगान जमीन पर किया कब्‍जा, काटे महिलाओं के सिर

फाइल फोटो।
फाइल फोटो।
बेरूत/काबुल. आतंकी संगठन आईएसआईएस ने पहली बार अफगानिस्‍तान के कुछ अहम इलाकों पर अपना कब्‍जा कर लिया है। समाचार एजेंसी रायटर्स ने अधिकारियों और कुछ प्रत्यक्षदर्शियों के हवाले से बताया है कि आईएसआईएस के वफादार लड़ाकों ने तालिबानी आतंकियों को खदेड़ कर अफगानिस्तान के अच्छे-खासे हिस्से पर कब्जा कर लिया है। उधर, आतंकियों द्वारा पहली बार महिलाओं का सिर कलम किए जाने का मामला भी सामने आया है।
जादू-टोना करने के आरोप में किया महिलाओं का सिर कलम
आईएसआईएस द्वारा सीरिया में जादू-टोना करने के आरोप में दो महिलाओं का सिर कलम किया गया है। महिलाओं के पतियों को भी मार डाला गया है। यह पहली बार है, जब आईएसआईएस ने सिर कलम करके महिलाओं को मौत की सजा दी है। कुछ महीने पहले संगठन ने गलत चाल-चलन का आरोप लगाकर एक महिला की पत्थर मारकर हत्या कर दी थी।ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स के प्रमुख रमी अब्देल रहमान ने सीरिया में महिलाओं के सिर कलम किए जाने की पुष्टि की। ब्रिटेन स्थित मॉनिटरिंग संस्था ने बताया कि देर एजर और मायादिन में रविवार और सोमवार को ये हत्याएं की गईं। बता दें कि पिछले एक साल में आईएसआईएस हजारों लोगों की हत्या कर चुका है। आतंकी संगठन अकेले सीरिया में 3000 लोगों की हत्या कर चुका है। इनमें 74 बच्चों समेत 1800 नागरिक शामिल हैं।
गांववालों ने किया आईएस आतंकियों का स्वागत
इस्लामिक स्टेट के इराक, सीरिया, तुर्की के बाद अब अफगानिस्तान में भी पांव पसारने की खबरें हैं। ऐसा पहली बार हुआ है जब आईएस अफगानिस्तान में दाखिल हुआ है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, इस्लामिक स्टेट से जुड़ा होने का दावा करने वाले सैकड़ों फाइटर्स ने तालिबान के लड़ाकों को ननगरहर प्रांत से खदेड़ दिया। इस इलाके में अफीम की खेती होती है, जो अफगानिस्तान सरकार और नाटो बलों से लड़ रहे तालिबानी आतंकियों की फंडिंग का मुख्य स्रोत था। आईएसआईएस लड़ाकों ने कथित तौर पर संगठन के चीफ अबू बक्र अल बगदादी के छपे हुए निर्देश भी बांटे। हालांकि, यह साफ नहीं है कि बगदादी ने ये निर्देश अफगानिस्तान के लिए ही जारी किए या पिछले निर्देशों को ही ट्रांसलेट करके पर्चे छपवाए गए। अचिन जिले के रहने वाले एक शख्स ने बताया कि खुद को आईएस का समर्थक बताने वाले कुछ लोग सफेद पिकअप ट्रकों पर आए। ये ट्रक भारी मशीनगनों से लैस थे। उनके सामने तालिबानी लड़ाके टिक नहीं सके और भाग खड़े हुए।
गांववालों को पैसे से लुभा रहा आईएस
प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक, स्थानीय लोगों ने नए लोगों का स्वागत किया। नए लड़ाकों ने तालिबानी आतंकियों के उलट खाना या रहने की जगह नहीं मांगी। नए लड़ाकों के पास काफी कैश था। इससे उन्होंने गांववालों को संगठन ज्वाइन करने का प्रलोभन दिया। एक अन्य प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि कुछ इलाकों में आईएस के झंडे लहराते देखे गए। कुछ विदेशी लड़ाके स्थानीय मस्जिदों में दुभाषिए की मदद से लोगों से बात करते नजर आए। स्थानीय अधिकारियों के मुताबिक, आईएसआईएस के समर्थक इन लड़ाकों ने नंगरहर के 21 में से 6 जिले पर कब्जा कर लिया है।
आईएसआईएस : आतंक का एक साल, 6500 बेकसूरों की मौत
आईएसआईएस के प्रमुख अबु बक्र अल बगदादी ने एक साल पहले 29 जून 2014 को खुद को नया खलीफा घोषित किया था। पिछले साल जून में ही आईएसआईएस इराकी शहर मोसुल पर कब्जा कर सुर्खियों में आया था। तब से अब तक यह आतंकी समूह 6500 से ज्यादा लोगों की हत्या कर चुका है। अमेरिकी रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता कर्नल स्टीव वाॅरेन के मुताबिक, आईएसआईएस ने एक साल में अपना 25 फीसदी इलाका अमेरिकी, सीरियाई और इराकी सुरक्षा बलों से लड़ाई में खो दिया, लेकिन उसने अपनी दहशत कई गुना बढ़ा दी है। आईएसआईएस ने तुर्की से लेकर इराक के कोबानी तक 400 किलोमीटर लंबी ऐसी सीमा बना ली है, जिसे भेद पाना मुश्किल है।
आईएस हर दिन कमा रहा 10 लाख डॉलर, उसके खिलाफ लड़ाई पर 3 देश हर दिन लगा रहे 91 लाख डॉलर
- आईएसआईएस के खिलाफ लड़ाई में अब अमेरिका, इराक और सीरिया के सुरक्षा बल हर दिन कुल 91 लाख डॉलर का खर्च कर रहे हैं। अमेरिका को अब तक इस ऑपरेशन की कुल लागत 3 अरब डॉलर आ चुकी है।
- आईएसआईएस ने 2014 में अवैध वसूली कर, तेल के कुएं हथिया कर और बैंक लूटकर 1.5 अरब डॉलर कमाए। इसमें से 60 करोड़ डॉलर सिर्फ अवैध वसूली कर बटोरे। पिछले साल सितंबर में आईएसआईएस हर दिन 30 लाख डॉलर कमा रहा था। अब वह सिर्फ 10 लाख डॉलर प्रतिदिन कमा पा रहा है।
- आईएचएस जेन्स टेररिज्म एंड इन्सर्जेंसी सेंटर के मुताबिक, आईएसआईएस ने सालभर में इराक-सीरिया में 3095 हमले किए हैं। इनमें 6546 आम नागरिकों की मौत हुई है। मई 2015 में ही आईएसआईएस ने 90 हमले किए। आईएस के 10 हजार आतंकी पिछले एक साल में मारे जा चुके हैं। लेकिन अभी भी इसके लड़ाकों की संख्या 50 हजार के आसपास है।

धार्मिक स्थल पर मंगेतर के सामने लड़की से गैंगरेप, वीडियो भी बनाया

धार्मिक स्थल पर मंगेतर के सामने लड़की से गैंगरेप, वीडियो भी बनाया
महू/इंदौर. कजलीगढ़ में 45 युवतियों के साथ ज्यादती के मामले में आरोपियों का बचाव कर रही इंदौर पुलिस की मुश्किलें बढ़ गई हैं। 24 जून को इंदौर जिले के ही धार्मिक पर्यटन स्थल जानापाव घूमने गई एक युवती और मंगेतर के साथ बदमाशों ने मारपीट और लूटपाट की। इसके बाद युवती के साथ ज्यादती भी की। मानपुर थाने पर पहले तो दुष्कर्म का मामला ही दर्ज नहीं किया गया। बाद में ग्रामीणों के दबाव में दुष्कर्म का मामला दर्ज हुआ। आरोपियों ने युवती की वीडियो क्लिपिंग भी बनाई थी।
सगाई के बाद अपने होने वाले पति के साथ धार्मिक स्थल जानापाव गई इस युवती के आंसू थम नहीं रहे हैं। ज्यादती के बाद उसने पुलिस के पास जाने की कोशिश की तो आरोपियों ने जान से मारने की धौंस दी। साथ ही धामनोद निवासी मंगेतर को भी धमकाया कि वह जानापाव-मानपुर के बीच दिखा तो उसे मार देंगे। लेकिन हिम्मत करके पीड़िता सोमवार को आरोपियों के खिलाफ मानपुर थाने पहुंची तो पुलिस ने उनकी पूरी बात ही नहीं सुनी। मोबाइल लूट और मारपीट का केस दर्ज कर भगा दिया। मंगलवार को जब एसडीओपी अरुण मिश्रा और एडिशनल एसपी अरविंद तिवारी के सामने युवती ने का दर्द बयां किया तब जाकर पुलिस हरकत में आई और एक आरोपी को गिरफ्तार किया।
युवक को पीटा, युवती को नाले में ले गए...
24 जून को दोपहर तीन बजे युवती अपने मंगेतर के साथ जानापाव की पहाड़ी पर टहल रही थी। बदमाश गिरधर पाटीदार और विजय भील वहां पहुंचे और धमकाते हुए पहले मोबाइल और रुपए छीने। फिर युवती को नीचे की ओर नाले में खींचकर ले गए और ज्यादती की। इस दौरान बदमाशों ने युवती का वीडियो भी बनाया। विजय को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
डीआईजी संतोष कुमार सिंह ने बताया हमने पीड़िता के बयान के आधार पर केस दर्ज करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है। दूसरे की तलाश जारी है। घटना के बाद जिन 21 लोगों ने तोड़फोड़ की थी उनमें से भी 8 लोग गिरफ्तार हुए हैं।
ज्यादती की बात आज ही सामने आई : टीआई
घटना के तत्काल बाद पीड़िता थाने आई ही नहीं। सोमवार को तीन मोबाइल और पांच हजार रुपए लूटने की शिकायत की थी जिस पर तत्काल कायमी की गई। मंगलवार को पीड़िता ने ज्यादती होना भी बताया तो हमने धारा बढ़ा दी। - बिहारी सांवले, प्रभारी टीआई मानपुर

15 घंटे बच्चों से भीख मंगवाते, रात को जानवरों का टीका लगा कर देते थे बेहोश

13 साल के रोहित के साथ पुलिस।
13 साल के रोहित के साथ पुलिस।
लुधियाना । लुधियाना में बच्चा चुराने वाला एक गिरोह पकड़ा गया। गिरोह से बरामद एक बच्चे ने बताया कि यह अंकल बहुत गंदे हैं, तड़के तीन बजे से लेकर शाम छह बजे तक मुझसे भीख मंगवाते थे। जितने रुपए इकट्‌ठे होते सब छीन लेते व हाथ-पांव बांध कर नशा देकर सुला देते। यूपी के रोहित को राजू उर्फ रिंकू ने 27 मई को रेलवे स्टेशन के बाहर से अगवा किया था। मंगलवार को पुलिस ने रोहित को यूपी से आई उसकी माता रमिला देवी को सौंप दिया। दूसरी ओर पुलिस आरोपी राजू से पूछताछ कर रही है।
बच्चों को लगाता था जानवरों वाले टीके
आरोपी ने बताया, वह बच्चों को बेहोश करने के लिए गाय-भैसों के टीके लगाता था। इन टीकों में इतना तेज नशा होता था कि बच्चा पूरी तरह बेहोश हो जाता था, साथ ही किसी ने उसे बताया था कि इन टीकों से बच्चों का चेहरा भी बदल जाता है।
सातवीं में पढ़ने वाले 13 साल के रोहित ने बताया, घरवालों ने डांटा तो 25 मई को मैं घर से भाग लुधियाना आ गया। यहां पीपल चौक ग्यासपुरा में मौसी-मौसा के पास जाना था। स्टेशन से निकलते ही मुझे अंकल मिले। अंकल मुझे मौसा के घर छोड़ने का कह साथ ले गए। बिस्कुट, कोल्डड्रिंक फिर स्टेशन के निकट दुकान में मीट के साथ रोटी खिलाई। उसके बाद अंकल ने एक ऑटो में बिठाया व मेरे मुंह पर रुमाल रख दिया। होश आया तो एक कमरे में था, हाथ-पैर बंधे हुए थे। वहां पांच बच्चे और थे। अंकल ने मुझे भीख मांगने को कहा। मना करने पर पीटा गया, रोटी नहीं दी। आखिर भीख मांगनी पड़ी। मैं जब भी बाहर जाता एक औरत तथा एक आदमी मेरे पीछे रहते। शाम को बच्चों को एक ही रस्सी से बांधने के बाद नशा सुंघा सुला देते। कुछ दिन पहले कहा, अब बच्चों को कारों से सामान चुराने की ट्रेनिंग दी जाएगी।

एक जुलाई को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलेट ,,,,,प्रदेश प्रभारी गुरुदास कामत ,नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी ,,,को शाम चार बजे कोटा पहुंचेंगे

बुधवार एक जुलाई को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलेट ,,,,,प्रदेश प्रभारी गुरुदास कामत ,नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी ,,,को शाम चार बजे कोटा पहुंचेंगे यहां बड़गांव से लेकर ,,,पंजाब सभा भवन सभा स्थल तक ,,कई दर्जन स्थानों पर हज़ारो कांग्रेस कार्यकर्ता इनका ऐतीहासिक स्वागत करेंगे ,,कोटा जिला प्रभारी धीरज गुर्जर ,,सह प्रभारी विक्रम वाल्मीकि विक्की ,,,,,,,,,,,,,श्रीमती रमा बंजाज ने इस संबंध में कार्यकर्ताओं से आह्वान किया है के अनुशासित तरीके से शांतिपूर्ण नेताओं के स्वागत कार्यक्रम के बाद सभी लोग सभा स्थल पर पहुंचे ,,,,,,,,,,,,,,विक्रम वाल्मीकि ,,,रमाबजाज ने आज कार्यकर्ता सम्मेलन को लेकर आज रामगंजमंडी क्षेत्र में व्यवस्थाओ का जायज़ा लिया और ब्लॉक की बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश जारी किये ,,,,,,आज रामगंजमंडी धर्मशाला में आयोजित बैठक का संचालन ब्लॉक अध्यक्ष राहुल चतर ने किया जबकि बैठक में गोरीशंकर बैसला ,,,जसवीर सिंह विक्की ,,,,विधायक प्रत्याक्षी बाबूलाल नागर ,,,,वरिष्ठ नेता हुकम बाफना ,,,,,तेजकरण सर्राफ सहित कई वरिष्ठ नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे ,,,,सभा को सम्बोधित करते हुए सह प्रभारी विक्रम वाल्मीकि ने कहा के रामगंजमंडी नगरपालिका के चुनाव सर पर है इन चुनावों में जिताऊ और टिकाऊ प्रत्याक्षियों को ही स्थानीय नेताओं की सहमति से टिकिट दिया जाएगा ,,,उन्होने कहा के एक जुलाई बुधवार को रामगंजमंडी के अधिकतम कार्यकर्ता पंजाब सभा भवन कोटा पहुंचे ,,,,,,,,,,,,,,रमा बजाज ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा के कांग्रेस मज़बूत है और कार्यकर्ताओं को एक जुट होकर एक साथ एक स्वर में कांग्रेस को ज़िंदाबाद कहना होगा ,,उन्होंने भी कार्यकर्ताओं से सैकड़ों की तादाद में पंजाब सभा भवन सभा स्थल पर पहुंचने का आह्वान किया ,,,सभा को सम्बोधित करते हुए घुमन्तु विमंतु समाज के महासचिव कैलाश बंजारा ने कहा के कार्यकर्ताओं को समर्पित रहने की ज़रूरत है उन्होेन कहा के कार्यकर्ता यह नहीं सोचे के पार्टी उनके पास कोई न्योता भेजेगी ,,जिस कांग्रेस से कार्यकर्ताओं की पहचान है उसे मज़बूती देने के लिए कांग्रेस के कार्यक्रमों में अख़बारों से या किसी के भी ज़रिये सुचना मिलने पर सभी कार्यकर्ताओं को कार्यक्रमों में शामिल होना चाहिए ,,,,,,,,,विक्रम वाल्मीकि ,,,रमा बजाज के साथ कैलाश बंजारा के अलावा कोटा देहात अध्यक्ष श्रीमती रुक्मणी मीणा ,,श्रीमती गायत्री महरा ,अल्सपंख्य्क विभाग के संभागीय अध्यक्ष एडवोकेट अख्तर खान अकेला ,,,,,,,,सेवा दल के मनोज दूबे ,,अनुसूचित जाती जन जाती का अध्यक्ष संगत जी ,,,,,,युथ कंग्रेस के तबरेज़ पठान मदनी भी मौजूद थे ,,,,,,,,,,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

CALL OF GOD


मैं उपरवाला बोल रहा हूँ, जिसने ये पूरी दुनिया बनाई वो उपरवाला.
तंग आ चूका हूँ मैं तुम लोगों से,
घर का ध्यान तुम न रखो और चोरी हो जाये तो, "उपरवाले तूने क्या किया".
गाड़ी तुम तेज़ चलाओ और धक्का लग जाये तो, "उपरवाले........".
पढाई तुम न करो और फेल हो जाओ तो, "उपरवाले.........".
ऐसा लगता है इस दुनिया में होने वाले हर गलत काम का जिम्मेदार मैं हूँ.
आजकल तुम लोगो ने एक नया फैशन बना लिया है, जो काम तुम लोग नहीं कर सकते, उसे करने में मुझे भी असमर्थ बता देते हो!
उपरवाला भी भ्रष्टाचार नहीं मिटा सकता,
उपरवाला भी महंगाई नहीं रोक सकता.......
ये सब क्या है?
भ्रष्टाचार किसने बनाया?
मैंने?
किससे रिश्वत लेते देखा है तुमने मुझे?
मैं तो हवा, पानी, धुप, आदि सबके लिए बराबर देता हूँ,
कभी देखा है कि ठण्ड के दिनों में अम्बानी के घर के ऊपर मैं तेज़ धुप दे रहा हूँ, या गर्मी में सिर्फ उसके घर बारिश हो रही है ?
उल्टा तुम मेरे पास आते हो रिश्वत की पेशकश लेकर,
कभी लड्डू,
कभी पेड़े,
कभी चादर.
और हा,
आइन्दा से मुझे लड्डू की पेशकश की तो तुम्हारी खैर नहीं,
मेरे नाम पे पूरा डब्बा खरीदते हो,
एक टुकड़ा मुझपर फेंक कर बाकि खुद ही खा जाते हो.
ये महंगाई किसने बनाई?
मैंने?
मैंने सिर्फ ज़मीन बनाई,
उसे "प्लाट" बनाकर बेचा किसने?
मैंने पानी बनाया,
उसे बोतलों में भरकर बेचा किसने?
मैंने जानवर बनाये,
उन्हें मवेशी कहकर बेचा किसने?
मैंने पेड़ बनाये,
उन्हें लकड़ी कहकर बेचा किसने?
मैंने आज तक तुम्हे कोई वस्तु बेचीं?
किसी वस्तु का पैसा लिया?
सब चीज़ों में कसूर मेरा निकालते हो।
अभी भी समय है
सुधर जाओ
वरना
फिर मत कहना
ये प्रलय क्यूँ आई

मन ऐसा रखो कि

: जीवन बहुत सुंदर है
इसे और सुंदर बनाओ।
मन ऐसा रखो कि
किसी को बुरा न लगे।
दिल ऐसा रखो कि
किसी को दुःखी न करें।
स्पर्श ऐसा रखो कि
किसी को दर्द न हो।
रिश्ता ऐसा रखो कि
उसका अंत न हो।

1 जुलाई से बदल जाएंगे रेलवे के ये 10 नियम


अगर आप रेलवे में सफर करते हैं तो जरा इस खबर को ध्यान से पढ़ें। अगर आपने इस खबर को मिस कर दिया तो आपको परेशानी हो सकती है। दरअसल 1 जुलाई से रेलवे में कई बदलाव होने वाले हैं। अगर आप ने इस बदलावों के बारे में नहीं जाना तो आपकी मुश्किल बढ़नी तय हैं। जानिए क्या है वो अहम बदलाव...
१ वेटिंग लिस्ट का झंझट खत्म हो जाएगा। रेलवे की ओर से चलाई जाने वाली सुविधा ट्रेनों में यात्रियों को कन्फर्म टिकट की सुविधा दी जाएगी।
२ 1 जुलाई से तत्काल टिकट कैंसिल करने पर 50 फीसदी राशी वापस किए जाएंगे।
३ 1 जुलाई से तत्काल टिकट के नियमों में बदलाव हुआ है। सुबह 10 से 11 बजे तक एसी कोच के लिए टिकट बुकिंग होगी जबकि 11 से 12 बजे तक स्लीपर कोच की बुकिंग होगी।
४ 1 जुलाई से राजधानी और शताब्दी ट्रेनों में पेपरलेस टिकटिंग की सुविधा शुरु हो रही हैं। इस सुविधा के बाद शताब्दी और राजधानी ट्रेनों में पेपर वाली टिकट नहीं मिलेगी, बल्कि आपके मोबाईल पर टिकट भेजा जाएगा।
५ जल्द ही रेलवे अगल-अगल भाषाओं में टिकटिंग की सुविधा शुरु होने जा रही हैं। अभी तक रेलवे में हिंदी और अंग्रेजी में टिकट मिलती है, लेकिन नई वेबसाइट के बाद अब अलग-अगल भाषाओं में टिकट की बुकिंग की जा सकेगी।
६ रेलवे में टिकट के लिए हमेशा से मारामारी होती रहती है। ऐसे में 1 जुलाई से शताब्दी और राजधानी ट्रेनों में कोचों की संख्या बढ़ाई जाएगी।
७ भीड़भाड़ के दिनों में रेलगाड़ी में बेहतर सुविधा देने के लिए वैकल्पित रेलगाड़ी समायोजन प्रणाली, सुविधा ट्रेन शुरु करने और महत्वपूर्ण ट्रेनों की डुप्लीकेट गाड़ी चलाने की योजना है।
८ रेल मंत्रालय ने 1 जुलाई से राजधानी, शताब्दी, दुरंतो और मेल-एक्सप्रेस ट्रेनों के तर्ज पर सुविधा ट्रेन चलाई जाएगी।
९ 1 जुलाई से रेलवे प्रीमियम ट्रेनों को पूरी तरह से बंद करने जा रहा है।
१० सुविधा ट्रेनों में टिकट वापसी पर 50 फीसदी किराए की वापसी होगी। इसके अलावा एसी-2 पर 100 रुपए, एसी-3 पर 90 रुपए, स्लीपर पर 60 रुपए प्रति यात्री कटेंगे।

अपने अमल से....

अपने अमल से अपनी सदाक़त चली गई
मग़रूर हो गये तो हुकूमत चली गई
जिन लौगो ने मां-बाप की अज़मत को ना समझा
हाथौ से उनके दोस्तो जन्नत चली गई
रौजे रखे नमाज पढी
बांट दी ज़कात
मारा जो हक़ किसी का
ईबादत चली गई

क़ुरान का सन्देश

 
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...