आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

01 जुलाई 2015

📱CALL OF GOD📱☎

मैं उपरवाला बोल रहा हूँ, जिसने ये पूरी दुनिया बनाई वो उपरवाला.
तंग आ चूका हूँ मैं तुम लोगों से,
घर का ध्यान तुम न रखो और चोरी हो जाये तो, "उपरवाले तूने क्या किया".
गाड़ी तुम तेज़ चलाओ और धक्का लग जाये तो, "उपरवाले........".
पढाई तुम न करो और फेल हो जाओ तो, "उपरवाले.........".
ऐसा लगता है इस दुनिया में होने वाले हर गलत काम का जिम्मेदार मैं हूँ.
आजकल तुम लोगो ने एक नया फैशन बना लिया है, जो काम तुम लोग नहीं कर सकते, उसे करने में मुझे भी असमर्थ बता देते हो!
उपरवाला भी भ्रष्टाचार नहीं मिटा सकता,
उपरवाला भी महंगाई नहीं रोक सकता.......
ये सब क्या है?
भ्रष्टाचार किसने बनाया?
मैंने?
किससे रिश्वत लेते देखा है तुमने मुझे?
मैं तो हवा, पानी, धुप, आदि सबके लिए बराबर देता हूँ,
कभी देखा है कि ठण्ड के दिनों में अम्बानी के घर के ऊपर मैं तेज़ धुप दे रहा हूँ, या गर्मी में सिर्फ उसके घर बारिश हो रही है ?
उल्टा तुम मेरे पास आते हो रिश्वत की पेशकश लेकर,
कभी लड्डू,
कभी पेड़े,
कभी चादर.
और हा,
आइन्दा से मुझे लड्डू की पेशकश की तो तुम्हारी खैर नहीं,
मेरे नाम पे पूरा डब्बा खरीदते हो,
एक टुकड़ा मुझपर फेंक कर बाकि खुद ही खा जाते हो.
ये महंगाई किसने बनाई?
मैंने?
मैंने सिर्फ ज़मीन बनाई,
उसे "प्लाट" बनाकर बेचा किसने?
मैंने पानी बनाया,
उसे बोतलों में भरकर बेचा किसने?
मैंने जानवर बनाये,
उन्हें मवेशी कहकर बेचा किसने?
मैंने पेड़ बनाये,
उन्हें लकड़ी कहकर बेचा किसने?
मैंने आज तक तुम्हे कोई वस्तु बेचीं?
किसी वस्तु का पैसा लिया?
सब चीज़ों में कसूर मेरा निकालते हो।
अभी भी समय है
सुधर जाओ
वरना
फिर मत कहना
ये प्रलय क्यूँ आई

विकीपीडिया पर मोदी सरकार ने बदलवाई नेहरू की जानकारी, बताया मुस्लिम: कांग्रेस

जवाहर लाल नेहरू के विकीपीडिया पेज का स्क्रीनशॉट।
जवाहर लाल नेहरू के विकीपीडिया पेज का स्क्रीनशॉट।
नई दिल्ली: कांग्रेस ने केंद्र की मोदी सरकार पर एक नए मामले को लेकर निशाना साधा है। कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने बुधवार को कहा कि विकीपीडिया के पेज पर देश के पहले पीएम पंडित जवाहर लाल नेहरू, उनके पिता मोती लाल नेहरू और उनके पिता गंगाधर से जुड़ी जानकारियों को मोदी सरकार के एक हैकर के जरिए बदल दिया गया। इसमें नेहरू परिवार को मुसलमान बताने की कोशिश की गई है। कांग्रेस ने इसके लिए सरकारी विभाग एनआईसी को जिम्मेदार ठहराया है।
सुरजेवाला ने कहा कि इंटरनेट प्रोटोकॉल ऐड्रेस के जरिए पता चलता है कि ऐसा भारत सरकार के लिए सॉफ्टवेयर प्रोवाइड कराने वाले एनआईसी (नेशनल इन्फॉर्मेटिक्स सेंटर) द्वारा किया गया। सुरजेवाला के मुताबिक, पंडित नेहरू जो भी थे, लेकिन पहले भारतीय थे। सुरजेवाला ने कहा, ''क्यों भारत सरकार को सॉफ्टवेयर देने वाली कंपनी की आईडी से देश के पहले पीएम के धर्म को बदलने की कोशिश की गई? क्या एनआईसी संघ परिवार का घिनौना एजेंडा लागू करने का काम कर रही है? क्या पहले पीएम नेहरू का धर्मांतरण करने के लिए पीएम मोदी माफी मांगेंगे? क्या इस मामले में एफआईआर दर्ज की जाएगी?

चीन की धमकी-हिंद महासागर को अपना इलाका न समझे भारत

फाइल फोटो: चीनी सबमरीन।
फाइल फोटो: चीनी सबमरीन।
बीजिंग. हाल ही में हिंद महासागर से होते हुए अपनी पनडुब्बी (सबमैरीन) पाकिस्तान तक ले जाने वाले चीन ने भारत की आपत्तियों पर पलटवार किया है। चीन की सेना पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) के नौसेना अफसरों ने साफ किया है कि भारत अगर हिंद महासागर के इंटरनेशनल वॉटर एरिया को अपने घर के पास का इलाका समझता है तो यह उसकी गलती है। चीनी सेना के मुताबिक इससे आने वाले समय में 'टकराव' से इनकार नहीं किया जा सकता। हालांकि, चीन की ओर से यह भी कहा गया है कि हिंद महासागर में उसकी आवाजाही ट्रेड और सुरक्षा के लिए लिहाज से है, वह भारत को निशाना नहीं बना रहा है।
चीनी नेवी के अफसर ने क्या कहा?
चीन की नेशनल डिफेंस यूनिवर्सिटी में इंस्टीट्यूट ऑफ स्ट्रैटजी में एसोसिएट प्रोफेसर सीनियर कैप्टन झाओ यी ने कहा, ''मैं मानता हूं कि भौगोलिक रूप से भारत की हिंद महासागर और दक्षिण एशियाई क्षेत्र में स्थिरता के लिए अहम भूमिका है। भारत शायद हिंद माहासागर को अपना बैकयार्ड समझता है। लेकिन खुले सागर (हिंद महासागर) और समुद्र के अंतरराष्ट्रीय क्षेत्र के लिए 'बैकयार्ड' जैसे शब्द का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता।''
'दोनों देशों की नेवी में ज्वॉइंट एक्सरसाइज पर देना होगा जोर'
बीजिंग में भारतीय पत्रकारों से एक बातचीत के दौरान चीनी रक्षा मंत्रालय और पीएलए के सीनियर अफसरों ने कहा कि आपसी रिश्तों में अविश्वास की कमी को दूर करने के लिए दोनों देशों को सैन्य संबंधों को बढ़ाना चाहिए। इसके तहत तीनों तरह की सेनाओं के बीच ज्वॉइंट एक्सरसाइज होनी चाहिए।
अमेरिका, रूस की नेवी के हिंद महासागर में आने पर उठाया सवाल
कैप्टन झाओ ने कहा कि चीन पर सवाल उठाना जायज नहीं है। उन्होंने कहा, ''आज तक हमें यह बात समझ में नहीं आई आखिर क्यों रूस, अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों की नेवी को हिंद महासागर में बिना रोकटोक आने जाने का अधिकार है।'' भारत अमेरिका और रूस जैसे देशों के साथ मिलकर हिंद महासागर में आए दिन ज्वॉइंट एक्सरसाइज करता रहता है।

अमेरिकी एक्सपर्ट ने जताई थी टकराव की आशंका
एक अमेरिकी एक्सपर्ट ने हिंद महासागर में संभावित 'टकराव' को लेकर चेतावनी दी थी। चीन ने उस चेतावनी को खारिज कर दिया गया है। सीनियर कैप्टन झाओ ने कहा, ''मैं इस बात से सहमत नहीं हूं, लेकिन अगर कोई देश इसे (हिंद मसाहागर) को अपना इलाका समझेगा तो टकराव की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता।''

क्यों है विवाद?
मीडिया में आई रिपोर्ट के मुताबिक 22 मई को हिंद महासागर के भारतीय सीमा के तहत आने वाले हिस्से से होकर चीन की युआन क्लास 335 सबमरीन पाकिस्तान के शहर कराची के बंदरगाह पहुंची थी। इतना ही नहीं, इस सबमरीन में कुल 65 लोगों की टीम सवार थी, जो कराची में रिफ्यूलिंग और रिस्टॉकिंग के लिए एक हफ्ते तक ठहरी थी। चीन ने यह हरकत भारत के पीएम की चीन यात्रा के कुछ दिनों बाद ही की थी। हिंद महासागर में चीन की इस दखलंदाजी पर भारत ने आपत्ति जताई थी और नेवी को अलर्ट पर रख दिया था।

,,देश में और राजस्थान में भ्रष्टों की सरकार है ,,भगोड़ों के मददगार की सरकार है ,,कालेधन वालों की सरकार है

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सचिन पायलेट ने आज यहां कोटा पंजाबी सभागार में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में केंद्र व राज्यसरकार पर चो तरफा हमला बोलते हुए कहा के ,,देश में और राजस्थान में भ्रष्टों की सरकार है ,,भगोड़ों के मददगार की सरकार है ,,कालेधन वालों की सरकार है ,,,देश की और राजस्थान की सरकार जनविरोधी लुटेरों की सरकार बन गयी है ,,सचिन पायलेट ने उत्साहित कांग्रेस कार्यकर्ताओं से खचाखच भरे हॉल में कार्यकर्ताओं को अपनी सधी हुई तार्किक भाषा में सम्बोधित करते हुए कहा के भाजपा ,,झूंठ ,,फरेब को आधार बनाकर लोगों को गुमराह कर झूंठे वायदे करके सत्ता में आई है लेकिन अब जनता के सामने भाजपा की पोल खुल गई है ,,,सचिन पायलेट ने कहा के नरेंद्र मोदी ने कहा था के में प्रधानमंत्री नहीं बनूंगा ,,में चौकीदार बनूंगा ,,में भ्रष्टाचार मुक्त भारत दूंगा ,,में देश की सरहदों को सुरक्षित रखूंगा ,,में देश के जवानो का बदला लूंगा ,,में काले धन को एक वर्ष में वापस लाऊंगा ,,हर भारतीय के बैंक खाते में पन्द्राह लाख रूपये डलवाउंगा , युवाओ को ढाई लाख रोज़गार दूंगा ,,,बिजली सस्ती करूँगा ,,में नसीब वाला हूँ ,,लेकिन भाजपा के सत्ता में आते ही काला धन तो नहीं आया ,,काले धन के व्यापारी ललित मोदी जो देश का भगोड़ा है भाजपा के नेता ,.,,राजस्थान की मुख्यमंत्री ,,उनके पुत्र और दूसरे मंत्री भगोड़े के मददगार साबित हो गए ,,सचिन पायलट ने कहा के काले धन के व्यापारी के साथ भ्रष्ट संबधो के खुले सुबूत होने पर भी राजस्थान की मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा ,विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से इस्तीफा नहीं लिया जा रहा है ,,सचिन पायलेट ने कहा के भाजपा का कल्चर भ्रष्ट भगोड़ों की मदद करने का है लेकिन हमारी कांग्रेस का कल्चर ऐसा नहीं है ,,कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी किसी भी आरोप के बाद संबंधित मंत्री से नैतिकता के नामपर इस्तीफा मांग लेती थी ,,,,,,,सच्ची पायलेट ने कहा के चुनाव में हार जीत चलती रहती है ,,जनता ने भाजपा को जिताया है लेकिन जनता खुद को ठगा सा महसूस कर रही है इसलिए माननीय सोनिया गांधी जी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को निर्देश दिए के वोह जनता के पास जाए जनता का दुःख दर्द सुने और उनकी मदद करे ,,,इसीलिए राजस्थान के हर ज़िले में जतना के दुःखदर्दों पर बात करने के लिए कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किये जा रहे है ,,उन्होंने कहा के तपती धूप और कड़ाके की गर्मी में कांग्रेस का कार्यकर्ता पसीने से तरबतर है लेकिन भाजपा के मंत्री बंद कमरों में ऐसी का लुत्फ़ उठा रहे है उन्हें जनता की कोई फ़िक्र नहीं है ,,,,,,,,,उन्होंने सवाल किया के प्रधानमंत्री जी आपका वोह नारा ना खाऊंगा ना खाने दूंगा कहा गया ,,सचिन सवाल करते हुए कहा के खुले भ्रस्टाचार और काले धन के ललित मोदी ,,वसुंधरा सिंधिया उनके पुत्र दुष्यंत सांसद ,,,विदेश मंत्री सुषमा स्वराज पर प्रमाणित आरोपों के बाद भी लगातार बोलने वाले प्रधामंत्री चुप्पी क्यों साधकर बैठे है ,,इस चुप्पी के पीछे उनका क्या राज़ है ,,,सचिन पायलेट ने कहा के बेरोज़गारों के लिए नौकरी नहीं है ,,,,,किसानो को मुआवज़ा नहीं है ,,खाद नहीं है ,,फसलों का समर्थन मूल्य पर कोई विचार नहीं है ,,,,,,सरकारों में भ्रष्टाचार है ,,,कोई विकास योजना नहीं ,,डीज़ल महंगा ,,पेट्रोल महंगा ,,,वजट में जनता को कोई रियायत नहीं ,,बिजली का निजीकरण ,,शिक्षा ,,चिकित्सा भी योजनाओ का निजीकरण किया जा रहा है ,,उन्होंने कहा के ऐसे में सरकार की क्या आवश्यकता है जब हर चीज़ निजी हाथो में दी जा रही है ,,सचिन पायलेट ने कहा के जनता को सुविधाएँ नहीं है ,,क़ानून व्यवस्था लचर है कोटा में हत्या ,,अपहरण ,,फिरोती की घटनाये हो रही है ,,जनता सुरक्षित नहीं है ऐसे में कांग्रेस का कार्यकता हमेशा जनता के साथ खड़ा है ,,सचिन पायलेट ने कहा के राजस्थान में नगरपालिका के चुनाव सर पर है ,,कार्यकर्ता एक जुट हो जाए ,,,जनता के दुःख दर्द में कांग्रेस कल्चर के तहत मददगार बने ,,,निश्चित तोर पर इस कुशासन से पीड़ित जतना फिर कांग्रेस को ज़िंदाबाद कह रही है ,,सचिन पायलेट ने कहा के हमारी सरकार ने विकास करवाया ,,सोंदर्यकरन करवाया ,,आम लोगों के कल्याण के लिए मुफ्त चिकित्सा जांच ,,मुफ्त दवा ,,पेंशन ,,,बी पी एल ,,नरेगा सहित कई कल्याणकारी योजनाये दी ,,जो आज सभी बंद पढ़ी है ,,,,सचिन पायलेट ने कहा के कोटा देहात और कोटा शहर में भरत सिंह और शांति धारीवाल के मंत्री काल में ऐतीहासिक काम हुए है जिनकी जनता आज भी प्रशंसा करती है ,,सचिन पायलेट ने कहा के हार जीत तात्कालिक मुद्दा है लेकिन हमे हमारे कार्यकताओं को जनता के दुःख दर्द में शामिल होने है उनके हक़ और इंसाफ की लड़ाई लड़ना है ,,,, हमे जनता के विश्वास की कसोटी पर खरा उतरना है ,,,,सचिन पायलेट ने कहा के कोटा में कांग्रेस एक जुट उत्साहित है इसी का परिणाम रहा है के तीस साल बाद कोटा में फिर से कांग्रेस का जीला प्रमुख बना है ,,सचिन पायलेट ने कहा के आज प्रतीपक्ष नेता रामेश्वर डूडी ,,,पूर्व मंत्री अशोक बैरवा का जन्म दिन भी है उन्हें बधाई ,,सचिन पायलेट ने कहा के हमारी सरकार गरीबों की सुनती थी ,जो वायदे करती थी वोह पुरे करती थी ,,हमारी सरकार का घोषणा पत्र मुख्यमंत्री को क्रियान्विति के लिए दिया गया था और घोषनाये क्रियान्वित हुई थी लेकिन भाजपा का स्वराज संकल्प यात्रा के दौरान जनता से किये गए वायदों के घोषणापत्र का एक पेज भी आज तक नहीं खुला है ,,,,,,,,,उन्होंने कहा की जनता इस सरकार की नियत ,,कथनी और करनी पहचान गई है ,,सचिन ने संभावना व्यक्त की के अभी नगरपालिका चुनाव निपटते ही भाजपा सरकार जनता की जेब पर डाका डालने के लिए अर्बन टैक्स लगाने वाली है ,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,कार्यकर्ता को सम्बोधित करते हुए गुरुदास कामत ने कार्यकर्ताओं के जज़्बे को सलाम करते हुए सभी को रमादान की मुबारक बाद दी ,,कामत ने केंद्र सरकार और राजस्थान सरकार की कारगुज़ारियों की पोल खोलते हुए कहा के यह सरकार कालाबाजारियों और उद्योपतियों की सरकार है जिसकी पोल पहले बजट में ही कॉर्पोरेट सेक्टर को दो हज़ार करोड़ की छूट देने के बाद खुल गई है ,,,,कामत ने स्मृति ईरानी की खिल्ली उड़ाते हुए कहा के वोह मेरे चुनाव क्षेत्र में रहती है जब चाय बनाने वाले प्रधानमंत्री बन सकते है तो एक पोछा लगाने वाले मंत्री क्यों नहीं बन सकती ,,उन्होंने कहा के भाजपा में लोकतंत्र नहीं है कोई भी मंत्री फ्री हेंड नहीं है यहां तक के कोई भी मंत्री निजी सचिव तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मर्ज़ी के बगैर नहीं रख सकता लेकिंन प्रधानमंत्री ने स्मृति ईरानी और अरुणजेठली को खुली छूट दे रखी है उन्होंने कहा के तुलसी तेरे आँगन की का मतलब सभी समझते है ,,,,,,,,,,,,,,उन्होंने पूर्व विधायिका पूनम गोयल ,,प्रभारी रमा बजाज की मुस्कुराहट देख कर कहा के यह महिलाये सब समझती है इसलिए स्मृति ईरानी के लिए में आगे क्या कहूँ ,,,,,,,,,,,,,,प्रतीपक्ष नेता रामेश्वर डूडी ने भाजपा सरकार को किसान विरोधी ,,जन विरोधी बताते हुए भ्रष्टाचार की साथी बताया और इस्तीफा देने की मांग की ,,,इसके पहले शांति धारीवाल ,,नईमुद्दीन गुड्डू ,,,पंकज मेहता ने भी बैठक को सम्बोधित किया ,,सभा का संचालन धीरज gurjar ने किया ,,,,,,,,,,सचिन पायलेट का सभी अग्रिम संगठनों की तरफ से माला पहनाकर स्वागत किया गया जबकि विशेष रूप से घुमन्तु ,,विमंतु प्रकोष्ठ के महासचिव और बंजारा फाउंडेशन के राष्ट्रिय अध्यक्ष कैलाश बंजारा ,,,अल्सपंख्य्क विभाग के संभागीय अध्यक्ष एडवोकेट अख्तर खान अकेला , कोटा देहात के साजिद जावेद ,,कोटा शहर के करीम खान ,,,,,युथ कांग्रेस के तबरेज़ पठान ने सचिन पायलेट का स्वागत माला पहना कर स्वागत किया और प्रतीक चिन्ह भेट किया ,,मंच पर शांती धारीवाल ,,रविदंर त्यागी ,,डॉक्टर ज़फर ,,सह प्रभारी विक्रम वालमीकि ,,,प्रदेश सचिव महेश शर्मा ,,,पूर्व सांसद रामनारायण मीना ,,,,पूर्व मंत्री रामकिशन वर्मा ,,पूर्व विधायकगण ,,भानुप्रताप युथ कांग्रेस अध्यक्ष भी मौजूद थे ,,जबकि पूर्व मत्री रामकिशन वर्मा को विशेष रूप से स्वास्थ खराब होने के कारण कुर्सी देकर बैठाया गया था ,,,,,,,इसके पूर्व कोटा आगमन पर बंजारा समाज के कैलाश बंजारा ने सचिन पायलेट का गर्मजोशी से सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ ऐतीहासिक स्वागत किया जबकि नयापुरा बस स्टेण्ड चौराहे पर अल्पसंख्यक विभाग के संभागीय अध्यक्ष अख्तर खान अकेला के नेतृत्व में कोटा शहर अध्यक्ष करीम खान ,,कोटा देहात अध्यक्ष साजिद जावेद ,,प्रवक्ता तबरेज़ पठान सहित सैकड़ों अल्सपसंख्य्क कार्यकताओं का गर्मजोशी से स्वागत किया ,,अख्तर खान अकेला ने प्रदेश अध्यक्ष अल्सपसंख्य्क विभाग अलहाज निज़ाम कुरैशी का पर्तीिनिधित्व करते हुए भी सचिन पायलेट ,,गुरुदास कामत ,,रमेश्वर डूडी का पृथक पृथक गुलदस्ते देकर स्वागत किया ,,, अल्पसंख्यक विभाग के संभागीय प्रवक्ता एवं यूथ कांग्रेस के तबरेज़ पठान ने सचिन पायलेट को अल्सपंख्य्कों की समस्याओं को लेकर ज्ञापन दिया तो कैलाश बंजारा ने बंजारों पर हो रहे लगातार हमलों के बाद बंजारों की राजस्थान में सुरक्षा की मांग को लेकर सचिन पायलेट ,,गुरुदास कामत और नेता प्रतीपक्ष रामेश्वर डूडी को ज्ञापन दिया ,,, पूर्व मंत्री मंत्री और वर्तमान कुंदनपुर पंच भरत सिंह बार बार बुलाने पर भी मंच पर नहीं गए नीचे ही कार्यकर्ताओं के साथ बैठे रहे ,,,,,,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

जमीन जल चुकी है

जमीन जल चुकी है आसमान बाकी है
दरख्तों तुम्हारा इम्तहान बाकी है
वो जो खेतों की मेढ़ों पर उदास बैठे हैं
उन्ही की आखों में अब तक ईमान बाकी है
बादलों अब तो बरस जाओ सूखी जमीनों पर
मकान गिरवी है और लगान बाकी है ...

राजस्थान: 42 उर्दू टीचरों का संस्कृत स्कूलों में कर दिया तबादला

प्रतीकात्मक फोटो।
प्रतीकात्मक फोटो।
नई दिल्ली. राजस्थान सरकार ने 42 उर्दू टीचरों से कहा है कि वे संस्कृत पढ़ाएं। सरकार के सेकेंड्री एजूकेशन विभाग ने 42 उर्दू टीचरों का संस्कृत स्कूल में तबादला कर दिया है। हालांकि जब यह बात विभाग के ध्यान में लाई गई तो जल्द ही इस गलती को सुधार लेने की बात कही गई।
जरूरत से ज्यादा थे उर्दू टीचर
तबादला किए गए टीचरों में 11 सेकेंड ग्रेड टीचर बूंदी, 25 झालावाड़ और 6 टीचर बारां के हैं। इन सभी टीचरों का सीनियर सेकेंड्री गवर्मेंट स्कूल में संस्कृत का टीचर बनाकर ट्रांसफर किया गया है। इन सभी टीचरों की ट्रांसफर लिस्ट 29 जून को जारी की गई थी। गौरतलब है कि ये उर्दू टीचर ऐसे स्कूलों में तैनात थे, जहां उर्दू के स्टूडेंट ही नहीं थे। ऐसे में विभाग ने इन्हें सरप्लस टीचर के रूप में गिना और अलग-अलग संस्कृत विद्यालयों में ट्रांसफर कर दिया।
जल्द सुधार लेंगे गलती
मामला सामने आने पर सेकेंड्री एजुकेशन विभाग के डिप्टी डायरेक्टर मुरारीलाल का कहना है कि विभाग से ऐसा गलती से हो गया है और जल्द ही इस गलती को सुधार लिया जाएगा।

सुषमा स्‍वराज के पति को अपनी कंपनी में डायरेक्टर बनाना चाहते थे ललित मोदी

फाइल फोटो: सुषमा स्वराज अपने पति स्वराज कौशल के साथ।
फाइल फोटो: सुषमा स्वराज अपने पति स्वराज कौशल के साथ।
नई दिल्ली. आईपीएल के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के पति स्वराज कौशल को अपनी कंपनी ‘इंडोफिल’ में डाइरेक्टर की पोस्ट ऑफर की थी लेकिन कौशल ने इसे ठुकरा दिया था। एक टीवी चैनल ने यह दावा किया है। चैनल के मुताबिक उसके पास अप्रैल में भेजा गया मोदी का वह ईमेल मौजूद है, जिसमें कौशल को पेशकश की गई थी। बता दें कि विदेश मंत्री सुषमा स्वराज मोदी को ट्रैवल डाक्युमेंट दिलाने में मदद करने के मामले में विपक्ष के निशाने पर हैं। कांग्रेस सुषमा के इस्तीफे की मांग कर रही है। दूसरी ओर, बुधवार को ललित मोद ने एक ट्वीट में खुलासा किया कि बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने उनसे कहा था कि वह 375 करोड़ रुपए में उनकी सोनिया गांधी से डील करा देंगे।
अल्टरनेट डाइरेक्टर बनने का ऑफर
टीवी चैनल के मुताबिक ललित मोदी ने स्वराज कौशल को अपनी कंपनी में अल्टरनेट डाइरेक्टर बनने का ऑफर दिया था। इसके अनुसार मोदी की अनुपस्थिति में कौशल बोर्ड मीटिंग में उनका प्रतिनिधित्व करें। हालांकि कई सालों तक ललित मोदी के वकील रहे कौशल ने उनका ये ऑफर ठुकरा दिया था। कांग्रेस का आरोप है कि यह ईमेल इस बात का सबूत है कि ललित मोदी और सुषमा स्वराज के बीच कैसे रिश्ते हैं।
कांग्रेस ने फिर मांगा इस्तीफा
कांग्रेस नेता टॉम वडक्कन ने बुधवार को कहा, “विदेश मंत्री को राष्ट्रीय गीत गाना चाहिए और पद छोड़ देना चाहिए।” वहीं, बीजेपी प्रवक्ता जी.वी.एल. नरसिम्हा राव ने कहा, “जब कौशल ने ऑफर ठुकरा दिया था तो परेशानी क्या है? कौशल ने कभी ललित मोदी से अपनी प्रोफेश्नल रिलेशनशिप नहीं छुपाई।”

MP में बस-ट्रक में भीषण टक्कर ने ली 25 की जान, 200 मीटर दूर तक उड़े कपड़े

बस-ट्रक में भीषण टक्कर, 21 की मौके पर ही मौत, 200 मीटर दूर तक उड़े कपड़े

हादसे के बाद बस से बाहर गिरे यात्रियों ने मौके पर हो दम तोड़ दिया।
हादसे के बाद बस से बाहर गिरे यात्रियों ने मौके पर हो दम तोड़ दिया।
खंडवा (मध्य प्रदेश). खंडवा-इंदौर रोड पर छोटी छैगांव के पास बुधवार शाम करीब 5.45 बजे एक यात्री बस की सामने से आ रहे ट्राले से टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस और ट्राला दोनों के ही परखच्चे उड़ गए। हादसे में 17 यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 4 ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। वहीं 20 से ज्यादा यात्रियों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से लोगों को बस से बाहर निकाला और अस्पताल भेजा।

यात्री बस (एमपी 09 एमएच 2079) इंदौर से खंडवा जा रही थी। वहीं, ट्राला (एमपी 09 एसए 3025) खंडवा से आ रहा था। छोटी छैगांव के पास तेज रफ्तार से आ रहे ट्राले ने बस को सामने से टक्कर मार दी। टक्कर की जोरदार आवाज सुन ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी।

कपड़े, मोबाइल 200 मीटर दूर मिले
हादसे के बाद मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने एक-एक कर लोगों को बाहर निकालना शुरू किया। हादसा इतना भीषण है कि अधिकतर यात्रियों के शव पहचान में भी नहीं आ रहे थे। टक्कर के बाद जो यात्री खिड़की, गेट के पास या बोनट में बैठे थे वे वहीं चिपके रह गए। हादसे के बाद यात्रियों के कपड़े हवा में लहराते हुए करीब 200 मीटर दूर जाकर गिरे। पुलिस का कहना है कि जिन यात्रियों की मौत हुई है, उनके शरीर पर कपड़े तक नहीं बचे हैं। मोबाइल भी टूटे हुए मिले हैं। पुलिस हादसे के दो घंटे बाद भी किसी भी मृतक की शिनाख्त तक नहीं कर पाई है।

ट्राले का ड्राइवर स्टियरिंग में फंसा
हादसे के बाद जहां बस के परखच्चे उड़ गए वहीं ट्राला भी पूरी तरह से बिखर गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब ट्राले में ड्राइवर को फंसा देखा तो उसे निकालने की कोशिश करने लगी। ड्राइवर के पेट में पूरी तरह से स्टियरिंग धंस गई थी। जिस कारण स्टियरिंग को काटकर उसे बाहर निकाला गया। उसकी गंभीर अवस्था में अस्पताल भेजा गया है।
दो मृतकों की हुई पहचान
- रेखा ठाकुर, लेखा अधिकारी, जनपद पंचायत छैगांव में पदस्थ थीं।
- हमीना बी, निवासी हजरत खानशाहवली।

क़ुरआन का सन्देश

 
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...