आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

03 जुलाई 2015

स्कूल-कॉलेजों के कैम्पस तक नशीले पदार्थों की पहुंच चिंताजनक - गहलोत

डोडा-पोस्त के ठेकों पर रोक व बिक्री बंद का कोर्ट का फैसला सकारात्मक
स्कूल-कॉलेजों के कैम्पस तक नशीले पदार्थों की पहुंच चिंताजनक - गहलोत
जयपुर, 2 जुलाई। पूर्व मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने डोडा-पोस्त के ठेकों के संचालन पर रोक एवं आगामी वर्ष से इसकी बिक्री को पूरी तरह बंद करने संबंधी राजस्थान हाईकोर्ट के निर्णय को नशामुक्ति के लिए सकारात्मक कदम बताया परंतु साथ सरकार को आगाह किया है कि बिना पूरी तैयारी के नशामुक्ति का उद्देश्य सफल नहीं हो पायेगा।
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि आज डोडा-पोस्त के साथ-साथ युवा पीढ़ी में अफीम, कोकीन, हेरोइन जैसे नशीले पदार्थों का सेवन बढ़ता ही जा रहा है। स्कूल-कॉलेजों के कैम्पस तक इन नशीले पदार्थों की पहुंच बन चुकी है, जो चिंता का विषय है। परिवार के परिवार बर्बाद हो रहे हैं।
श्री गहलोत ने कहा कि पहले भी विभिन्न सरकारों द्वारा नशा-मुक्ति के प्रयास किये जा चुके हैं। कई सामाजिक संस्थाओं ने भी इस दिशा में सकारात्मक काम किया है। परंतु फिर भी यह समस्या बनी हुई है।

फूट-फूटकर रोया चोरी का आरोपी, जज ने पहचानते हुए कहा-आप मेरे साथ पढ़ते थे

फोटो: जज ने चोरी के आरोपी को पहचाना तो वह फूट-फूटकर रोने लगा।
फोटो: जज ने चोरी के आरोपी को पहचाना तो वह फूट-फूटकर रोने लगा।
मयामी (अमेरिका). चोरी के आरोप में गिरफ्तार शख्स अमेरिका के मयामी के एक कोर्ट में तब फूट-फूटकर रोने लगा जब मुकदमे की सुनवाई कर रही महिला जज ने उसे पहचान लिया। महिला जज ने बताया कि कठघरे में खड़ा शख्स मिडिल स्कूल में उनके साथ पढ़ता था। जज ने आखिर में उसे जमानत दे दी।
पहले मुस्कुराया फिर रोया
जज मिंडी ग्लेजर आर्थर बूथ नाम के शख्स से पूछा कि क्या उसने उसी मिडिल स्कूल से पढ़ाई की है, जहां वह खुद पढ़ी हैं? यह पूछे जाने पर बूथ ने जज को पहचानने की कोशिश की। इसके बाद वह मुस्कुराया और फिर रोने लगा। उसने अपना सिर जज के सामने झुका लिया।
जज ने चोरी के आरोपी शख्स को 'सर' कहा
जज ने कहा, 'मैं हमेशा सोचती थी कि आप कहां गए, सर। मैं आपको यहां देखकर दुखी हूं।' ग्लेजर ने कोर्ट को बताया, 'मिडिल स्कूल में यह सबसे अच्छा बच्चा था। मैं इनके साथ फुटबॉल खेलती थी। देखिए, क्या हो गया।'
जज ने दी जमानत
जज ने बूथ को शुभकामनाएं दीं और उम्मीद जताई कि वह अपनी जिंदगी में तब्दीली लाएगा। जज ने 27.7948 लाख रुपए बेल बॉन्ड की शर्त पर उसकी जमानत मंजूर कर दी।
'ड्रग्स के चक्कर में अपराधी बना बूथ'
बूथ की चचेरी बहन मेलिसा मिलर ने बताया कि उनका भाई पढ़ाई-लिखाई और खेलकूद में काफी तेज था। लेकिन ड्रग्स के चलते बूथ की जिंदगी बर्बाद हो गई। वह अपराधी बन गया। मिलर ने यह भी कहा कि जज से बूथ की मुलाकात से उनके परिवार को उम्मीद बंधी है कि उनका भाई अच्छे रास्ते पर चलेगा।

कार हादसा: मां बोली थी- कभी अकेला नहीं छोड़ूंगी, पर हमेशा के लिए चली गई बेटी

हादसे में घायल शिखा (बाएं) और उनकी बेटी चिन्नी की फाइल फोटो।
हादसे में घायल शिखा (बाएं) और उनकी बेटी चिन्नी की फाइल फोटो।
जयपुर। राजस्‍थान के दौसा में गुरुवार रात बीजेपी एमपी हेमा मालिनी की मर्सडीज और एक साइकिल कारोबारी की ऑल्टो कार में हुई टक्कर से घायल हुईं शिखा को अभी भी नहीं पता कि उनकी डेढ़ साल की बेटी चिन्नी इस दुनिया में नहीं रही। उसने रोती हुई बेटी से वादा किया था कि वह उसे कभी अकेला नहीं छोड़ेगी। यह कहते हुए उसने चिन्‍नी को गोद में उठाया था और गोद में लिए ही कार में बैठ गई थी। पति हनुमान खंडेलवाल कार ड्राइव कर रहे थे। उनकी बगल वाली सीट पर शिखा और चिन्‍नी बैठी थीं।अचानक जैसे हवा का झोंका आया और मां की गोद से बेटी छिटक गई। एसएमएस अस्पताल के बिस्तर पर बेसुध सी लेटीं शिखा बार-बार पूछ रही हैं- मेरी चिन्नी कहां है। उसकी शक्ल तो दिखाओ, मेरे बिना वह रो रही होगी। लेकिन उन्‍हें कोई नहीं बता रहा कि अब चिन्‍नी हमेशा के लिए खामोश हो गई है।
शिखा के पति हनुमान दौसा के लालसोट में पिता से विरासत में मिली साइकिल की दुकान चलाते हैं। तीन साल पहले उनके पिता की मौत हो गई थी। तब से पूरे परिवार की जिम्मेदारी उन्हीं पर है। उनकी तीन बहनें हैं। सबसे छोटी बहन की शादी उन्‍होंने ही करवाई थी। इस बहन के बेटे के जन्म से जुड़े कार्यक्रम के लिए खरीददारी करने वह जयपुर आए थे। गुरुवार को बेटे शोमिल और बेटी चिन्नी को बुआ के घर छोड़कर वह और शिखा बाजार चले गए थे। लौटे तो चिन्नी सिसक-सिसक कर रोने लगी। मां शिखा ने उसे गोद में उठाया और बोली, चिंता मत कर आज के बाद कभी अकेला नहीं छोड़ूंगी। हमेशा अपनी गोद में ही रखूंगी। चिन्नी इसके बाद गोद से नहीं उतरी और गोद में ही बैठे-बैठे परिवार के साथ कार में बैठी थी। कार जयपुर से दौसा की ओर चली। रास्‍ते में हेमा मालिनी की मर्सडीज से टकरा गई। इसमें पूरा परिवार घायल हो गया और बच्‍ची की मौत हो गई।
शिखा का इलाज जयपुर के एसएमएस हॉस्पिटल के ट्रॉमा सेंटर में चल रहा है। हादसे के बाद वह बेहोश हो गई थीं। हालांकि, अभी उन्हें होश आ गया है, लेकिन घरवालों ने उनसे बच्ची की मौत की बात नहीं बताई है। उन्हें यही बताया गया है कि दोनों बच्चे सुरक्षित हैं और उनका इलाज चल रहा है। घरवाले हर संभव यही कोशिश कर रहे हैं कि शिखा को शक न हो। हनुमान का कहना है कि टक्कर के बाद उनकी बेटी कार से निकलकर बाहर गिर गई, जिससे उसे गहरी चोटें आई थीं।
हनुमान का कहना है कि हादसे के बाद 20-25 मिनट तक वे घटनास्थल पर ही मदद का इंतजार करते रहे। अगर उनकी बेटी को वक्त पर अस्पताल पहुंचा गया होता तो उसकी जान बच सकती थी

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी में महासचिवो और सचिवो की घोषणा

कांग्रेस के साथियों जैसा की आपको पता है कल राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी में महासचिवो और सचिवो की घोषणा की गयी है जो की आलाकमान के निर्देश अनुसार AICC महासचिव व प्रभारी राजस्थान श्री गुरुदास कामत जी द्वारा की गई है।
साथियों इस घोषणा को लेकर अलग अलग कवायद लगाई जा रही है और साथ ही अपनी रोटिया सेकने वाले कांग्रेस पार्टी के दो फाढ कर देना चाहते है और इस मुद्दे को बड़ा चढ़ा कर सोसल मीडिया और मीडिया में फेला रहे है की यह घोषणाए माननीय अशोक गहलोत जी ने करवाई है।
कांग्रेस के मित्रो आज बारां जिले में जिला कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करने पहुचे अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव व प्रभारी राजस्थान श्री गुरुदास जी कामत और राजस्थान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री सचिन पायलट जब पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे तब एक पत्रकार बंधू ने प्रश्न किया की साहब जो घोषणा अभी प्रदेश कांग्रेस द्वारा हुई उसमे गहलोत जी की भूमिका मानी जा रही है क्या से सही है।
तो साथियों पत्रकार की बात का जवाब स्वय श्री गुरुदास जी कामत ने देते हुए कहा की जो कवायद लगाई जा रही है वो सरासर झूट है। गहलोत जी दिल्ली 3 दिन पहले गए थे और प्रदेश कमेटी में घोषणा होनी थी वो लिस्ट पायलट साहब और मेने मिलकर 8 दिन पहले ही तैयार कर ली थी माननीय सोनिया गाँधी जी के विदेश दोरे के कारण उस लिस्ट पर हस्ताक्षर नही हो पाए थे जब माननीय सोनिया जी विदेश दोरे से वापस लोटी और हस्ताक्षर होते ही हमने वो लिस्ट की घोषणा कर दी। हा गहलोत जी से मेरीे तीन दिन पहले मुलाकात हुई थी लेकिन इस विषय में कोई बात नही हुई।

गुरुदास कामत ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा है की राजस्थान का काम सचिन पायलट जी देख रहे है और यहाँ हर काम पायलट जी के नेतृत्व में हो रहा है और घोषणा भी पायलट जी की सहमती से ही हुई है
मेरे साथियों यह बयान AICC महासचिव गुरुदास जी कामत ने दिया है आप इन राजनेतिक रोटिया सेखने वाले लोगो से दूर रहे और इनके भ्रम में ना आए हम सब मिलकर कांग्रेस पार्टी का काम कर रहे है और हम सब मिलकर कांग्रेस के लिए काम करेगे ओर प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनायेगे जय कांग्रेस।

मैं लेटा हुआ था,

ALL COUPLES MUST BE READ
मैं लेटा हुआ था,
मेरी पत्नी मेरा सिर
सहला रही थी।
मैं धीरे-धीरे सो गया।
जागा तो वो गले पर
विक्स लगा रही थी।
मेरी आंख खुली
तो उसने पूछा,
कुछ आराम मिल रहा है?
मैंने हां में सिर हिलाया।
तो उसने पूछा
कि खाना खाओगे ?
मुझे भूख लगी थी,
मैंने कहा,
"हां।"
उसने फटाफट
रोटी, सब्जी, दाल, चटनी, सलाद
मेरे सामने परोस दिए,
और आधा लेटे- लेटे
मेरे मुंह में कौर डालती रही।
मैने चुपचाप खाना खाया,
और लेट गया।
पत्नी ने मुझे अपने हाथों से
खिला कर खुद को
खुश महसूस किया
और रसोई में चली गई।
मैं चुपचाप लेटा रहा।
सोचता रहा
कि पुरुष भी कैसे होते हैं ?
कुछ दिन पहले
मेरी पत्नी बीमार थी,
मैंने कुछ नहीं किया था।
और तो और एक फोन करके
उसका हाल भी नहीं पूछा।
उसने पूरे दिन
कुछ नहीं खाया था,
लेकिन मैंने उसे ब्रेड परोस कर
खुद को गौरवान्वित
महसूस कर रहा था।
मैंने ये देखने की
कोशिश भी नहीं की
कि उसे वाकई
कितना बुखार था।
मैंने ऐसा कुछ नहीं किया
कि उसे लगे कि
बीमारी में वो अकेली नहीं।
लेकिन मुझे सिर्फ जरा सी
सर्दी हुई थी,
और वो मेरी मां बन गई थी।
मैं सोचता रहा कि
क्या सचमुच महिलाओं को
भगवान एक
अलग दिल देते हैं ?
महिलाओं में
जो करुणा और
ममता होती है
वो पुरुषों में
नहीं होती क्या?
सोचता रहा,
जिस दिन मेरी
पत्नी को बुखार था,
उस दोपहर जब
उसे भूख लगी होगी
और वो बिस्तर से
उठ न पाई होगी,
तो उसने भी चाहा होगा
कि काश उसका पति
उसके पास होता?
मैं चाहे जो सोचूं,
लेकिन मुझे लगता है
कि हर पुरुष को
एक जनम में औरत बन कर
ये समझने की
कोशिश करनी ही चाहिए
कि सचमुच कितना
मुश्किल होता है,
औरत को औरत ,,होना।
मां होना,
बहन होना,
पत्नी होना ,,
--------------
दोस्तों आज शेयर जरूर करना,
शेयर करने के पैसे नहीं लगते हैं
और हाँ,
भले ही हम महिलाओं पर
जोक करते हो,
लेकिन इसका मतलब
ये नहीं कि
हम उनकी रेस्पेक्ट नहीं करते.

कांग्रेस का कार्यकर्ता एक जुट है और वर्तमान में जनता के साथ खड़ा है ,,सचिन पायलेट

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सचिन पायलेट ,,प्रभारी राष्ट्रीय महासचिव गुरुदास कामत सवाई माधोपुर कार्यकर्ता सम्मेलन के पूर्व ऐतिहासिक स्वागत कार्यक्रम फिर सफल कार्यकर्ता सम्मेलन से अभिभूत हो गए ,,,,,,,,शुक्रवार को आयोजित सवाईमाधोपुर कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन में रेलवे सभागार में प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलेट ने कांग्रेस के कार्यकर्ताओं से एक जुट होकर पीड़ित जनता के मुद्दे तलाश कर उनके बीच जाकर उनका दुःख दर्द बांटने की अपील करते हुए कहा के कांग्रेस का कार्यकर्ता एक जुट है और वर्तमान में जनता के साथ खड़ा है ,,सचिन पायलेट ने कहा के नगरपालिका चुनाव में सभी कार्यकर्ता एक जुट हो चुनाव लड़े और कांग्रेस का ही बोर्ड बनवाए ,,,प्रभारी महासचिव गुरुदास कामत ने कहा के नरेंद्र मोदी झूंठ के आधार पर जनता को बरगला कर सरकार बनाने वाले है अब वोह भ्रस्टाचार के साथी बन गए है ,,कालाबाजारियों और पूंजीपतियों के रक्षक बने है जबकि आम जनता रोटी ,,कपड़ा ,,,मकान सहित ज़रूरी सहूलियतों के लिए भी मोहताज हो गए है ,,,,,,,,,कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए प्रतिपक्ष नेता रामेश्वर डूडी ने राज्य में व्याप्त कुव्यवस्था ,,,भूख ,,भ्रष्टाचार और लूट खसोट की तरफ ध्यान आकर्षित करते हुए किसानो की तबाही के बाद भी उन्हें पर्याप्त मुआवज़ा नहीं देने का मुद्दा उठाया ,,,,,,,,,कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए ओजस्वी भाषण में प्रदेश कांग्रेस सचिव दानिश अबरार ने कहा के कांग्रेस का अपना क़ुरबानी का इतिहास है जिसे भुलाया नहीं जा सकता जबकि छप्पन इंच के सीने की बात करने वाले नरेंद्र मोदी ने देश का सर शर्म से झुकाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है ,दानिश अबरार ने कहा के कांग्रेस के राज में कांग्रेस की नीतियों से देश की जनता ,,देश के किसान ,,देश के मज़दूर सभी का सीन छप्पन इंच का था जिसे नरेंद्र मोदी सरकार ने छलनी छलनी कर दिया है ,,,,,,,,,,,कार्यकर्ता सम्मेलन को पूर्व मंत्री नमोनारायण मीना ,,,पूर्व विधायक अलाउद्दीन आज़ाद सहित कई पार्टी पदाधिकारियों ने सम्बोधित करते हुए एक आवाज़ में नगरपालिका चुनाव के दौरान कोंगेस को ज़िंदाबाद कर जिताने का वचन दिया ,,,,,,,,,,,,,,,,,,,इसके पूर्व बृहस्पतिवार की शाम को प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलेट ,,गुरुदास कामत ,,प्रतिपक्ष नेता रामेश्वर डूडी के सवाईमाधोपुर पहुंचने पर उनका बाईपास पर ऐतीहासिक स्वागत किया गया ,,प्रदेश सचिव दानिश अबरार के नेतृत्व में दो सो से भी अधिक कर जीपों में सवार कार्यर्ताओं के अलावा तीन सो मोटरसाइकल सवारों ने इस स्वागत कार्यक्रम को ऐतीहासिक बना दिया ,,वाहनों की संख्या अधिक होने से काफी देर तक मार्ग अवरुद्ध हो गया लेकिन सचिन पायलेट के चहेतों ने सचिन पायलेट ज़िंदाबाद ,,गुरुदास कामत ज़िंदाबाद ,,कांग्रेस ज़िंदाबाद ,, राहुल गांधी ज़िंदाबाद ,,सोनिया गांधी ज़िंदाबाद के नारों से वातावरण में गर्मी ला दी ,,,सचिन पायलेट ,,गुरुदास कामत ,,रामेश्वर डूडी सहित पांच सो से भी अधिक कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार की सुबह अबरार फॉर्म हाउस पर दानिश अबरार के नेतृत्व में सभी नेताओं का स्वागत किया ,,नेताओ से परीचय करवाया ,,सचिन पायलेट ,,गुरुदास कामत ने फॉर्म हाउस पर पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय डॉक्टर अबरार के मज़ार पर पुष्पांजलि अर्पित की ,,,पुरे कार्यक्रम का समन्वय कामयाबी के साथ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव कार्यालय प्रभारी महेश शर्मा ने किया ,,,,,,,,,,,सचिन पायलेट ,,गुरुदास कामत ,,प्रतिपक्ष नेता रामेश्वर डूडी ने फुर्सत के लम्हों में कार्यक्रम की सफलता के लिए प्रदेश सचिव दानिश अबरार की पीठ भी थपथपाई ,,,,,,,,,,,,दानिश अबरार ने सचिन पायलेट ,,गुरुदास कामत ,,रामेश्वर डूडी को रणथम्भोर के टाइगर चित्र का प्रतीक चिन्ह भेंट किये जबकि शोल ओढ़ा कर भी उनका सम्मान किया ,,,,,,,,,,,,,,,कार्यक्रम में कोटा से अल्पसंख्यक विभाग के संभागीय अध्यक्ष एडवोकेट अख्तर खान अकेला ,,,घुमन्तु विमन्तु प्रकोष्ठ के महासचिव और बंजारा फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष कैलाश बंजारा ,,,,,,युथ कांग्रेस के तबरेज़ पठान मदनी भी रहे जिन्होंने नेताओं को दलित और अल्पसंख्सयक समस्याओं से भी अवगत कराया ,,,,,,,,,,,,,,,,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

खुदा का शुक्र है आज का जुम्मा इबादत के साथ खुशनुमा खुशनूदगी के साथ गुज़र गया

खुदा का शुक्र है आज का जुम्मा इबादत के साथ खुशनुमा खुशनूदगी के साथ गुज़र गया ,,,,,,मोलवी ,,मुल्ला ,,अफवाह बाज़ लोगों की अफवाह के जुमे के दिन चिंघाड़ होगी ,,तबाही आएगी सब झूंठी बकवास साबित हो गई ,,खुदा से बढ़कर जो भी खुदा बनता है उसे ऐसे ही मुंह की खाना पढ़ती है ,,दुनिया में तो ऐसे लोगों की बेइज़्ज़ती होती ही है साथ ही उनकी आख़ेरत भी बिगड़ती है ,,अभी भी ऐसे लोग चाहे तो खुदा ने उनके लिए तोबा का रास्ता खोल रखा है ,,सार्वजनिक रूप से अपनी तोबा कर अगर यह अफवाह बाज़ लोग भविष्य में सुधरने की क़सम खा ले और उसपर क़ायम भी रहे तो यक़ीनन इनकी आख़ेरत भी अच्छी हो जायेगी ,,खेर बन्दे और अल्लाह के बीच गुनाह और सवाब के मामले में बीच दरमियाँ में आने वाले हम और तुम कौन होते है ,,लेकिन तालाब के किनारे एक मस्जिद में जुमे की नमाज़ के ख़ुत्बे के दौरान मुक़र्रिर ने आज क़ुरानी हुकम ,,,थोड़े से मोल में मेरी आयते मत बेचो ,,,पर भी तक़रीर की ,,मुक़र्रिर ने हदीसों का हवाला देते हुए कहा के ,,किसी भी इबादत के रूपये लेना हराम है ,,मुक़र्रिर ने खुलासा किया के अगर कोई तरावीह पढ़ाता है उसे रूपये दिए जाते है या वोह खुद लेते है तो यह हराम है ,,,मुक़र्रिर ने यह भी खुलासा किया के हम्द और नात गाने वाले को अगर कोई रूपये देता है या ऐसे गाने वाले रूपये लेते है तो वोह हराम होता है ,,,कुल मिलकर मंशा थी के इस्लाम में रूपये लेकर इबादत यानी नमाज़ ,,तरावीह ,,क़ुरआन मजीद पढ़ाना वगेरा वगेरा जो भी हो उसके बदले में कोई भी उजरत रक़म लेना हराम है ,,में खुश था के चलो किसी एक मुक़र्रर ने तो क़ुरआन की वोह आयत पढ़ ली और खुले तोर पर उसका हदीस की रौशनी में बयांन करने की हिम्मत दिखाई ,,लेकिन एक पल में मुक़र्रिर साहब ने पलटी खाई वोह कहने लगे के इबादत के बदले ऐसे लेना तो हराम है ,,लेकिन एक तरकीब है जो हराम नहीं है ,,मुक़र्रिर ने कहा के आप घंटे तय कीजिये नमाज़ पढ़ाने वाले ,,,तरावीह पढ़ाने वाले ,,इबादत करने वालों से घंटे तय कीजिये के हम दो घंटे ,,तीन घंटे ,,या जितना भी वक़्त हो आपका लेंगे ,,इस दौरान अगर वोह नमाज़ पढ़ाते है ,, तरावीह पढ़वाते है ,,,,,,हंद व् नात गाते है तो यक़ीनन आप उन्हें वक़्त के बदले रुपए दे रहे है और यह हराम नहीं है ,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,में अब तक हतप्रभ हूँ ,,में अब तक नहीं समझ सका के खुदा एक तरफ तो इबादत के बदले उजरत को हराम क़रार देता है दूसरी तरफ उसी इबादत के बदले वक़्त का नाम आ जाने से हलाल कर देता है ,,,में जाहिल हूँ ,,इस्लाम में तर्जुमे से क़ुरान और हदीसों के साथ साथ मुस्लिम क़ानून और इतिहास के अलावा बहुत कुछ नहीं पढ़ सका हूँ इसलिए लगातार सोचते रहने के बाद भी यह नहीं समझ सका हूँ के जब खुदा की आयतो का मोल ,,यानी इबादत का मोल क़ुरआन के हुक्मे में ही इंकार है ,,तो फिर कैसे वक़्त जोड़ देने से वोह हलाल हो सकती है ,,,,,,,,,,,,,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

छुप छुप कर

छुप छुप कर
तेरी सारी तस्वीरें
देखता हूँ।..
बेशक
तू ख़ूबसूरत आज भी है,
पर चेहरे पर
वो मुस्कान नहीं,
जो मुझे देखकर
तुम्हारे चेहरे का नूर बढ़ाती है ,,,अख्तर

कल मज़हब पूछकर,,,,,

कल मज़हब पूछकर जिसने बख्श दी थी जाँ मेरी।
आज फिरका पूछकर उसने ही ले ली जाँ मेरी....
मत करो रफादेन पर इतनी बहस मुसलमानों
नमाज़ तो उनकी भी हो जाती है
जिनके हाथ नही होते।।

तुम हाथ बाँधने और हाथ छोड़ने
पर बहस में लगे हो
और दुश्मन तुम्हारे हाथ काटने की
साजिश में लगे हैै
ज़िन्दगी के फरेब में हम ने हजारों सज्दे क़ज़ा कर डाले....
हमारे जन्नत के सरदार ने तो तीरों की बरसात में भी नमाज़ क़ज़ा नही की..

कार हादसे में घायल हेमा की हुई प्लास्टिक सर्जरी, ड्राइवर को कुछ ही घंटे में बेल

फोर्टिस हॉस्पिटल में हेमा मालिनी का जख्म देखते डॉक्टर
फोर्टिस हॉस्पिटल में हेमा मालिनी का जख्म देखते डॉक्टर
जयपुर. जयपुर-आगरा हाईवे पर गुरुवार को हुए सड़क हादसे के दौरान एक्ट्रेस और बीजेपी एमपी हेमा मालिनी की कार चलाने वाले ड्राइवर को गिरफ्तारी के कुछ घंटे बाद ही जमानत मिल गई है। वहीं, हेमा की शुक्रवार को सर्जरी हुई। फोर्टिस अस्पताल में भर्ती हेमा की हालत में सुधार है। वह पूरी तरह होश में हैं और बात भी कर पा रही हैं।
डॉक्टर ने बताया कि हेमा कार की बैकसीट पर बैठी हुई थीं। टक्कर के बाद शायद उनके चेहरे के सामने वाले हिस्से में चोट लगी। उनके शरीर पर कोई चोट नहीं लगी है। फोर्टिस हॉस्पिटल के डॉक्टर पी. तम्बोली ने कहा कि हेमा मालिनी की नाक में फ्रेक्चर था। गुरुवार रात हेमा के चेहरे के कुछ हिस्सों, आईब्रोस आदि की प्लास्टिक सर्जरी की गई है। प्लास्टिक सर्जन संदीप मुकुल ने बताया कि चोट के निशाने गायब होने में नौ महीने लगेंगे। हेमा के घावों को भरने में करीब छह हफ्ते लगेंगे। हेमा फिलहाल लिक्विड डाइट पर हैं। सुबह के नाश्ते में उन्होंने दलिया खाया।
नहीं लगा रखी थी सीट बेल्ट

हेमा मालिनी ने सीट बेल्ट नहीं लगा रखी थी। सीट बेल्ट लगी होती तो एयर बैग खुलने से वह सेफ रह सकती थीं।
वृंदावन के आर्टिस्ट की है मर्सडीज

ड्राइवर महेश ठाकुर के अनुसार मर्सडीज में हेमा मालिनी समेत 5 लोग थे। गुरुवार शाम करीब 6 बजे वृंदावन में नंदनवन रमणरेती से कार जयपुर के लिए रवाना हुई। हेमा के साथ कार के मालिक कृष्णा पेंटर, उनका बेटा अर्जुन, हेमा का पीए और ड्राइवर थे।
सीएम समेत कई लोग देखने पहुंचे
राजस्थान की सीएम वसुंधरा राजे सिंधिया और बीजेपी के कई नेता हेमा से मिलने फोर्टिस हॉस्पिटल पहुंचे। वसुंधरा ने हेमा के अलावा उस परिवार से भी मुलाकात की जिसकी कार हेमा की कार से टकराई थी। इसके अलावा, हेमा से मिलने सिंगर अनूप जलोटा भी पहुंचे।
ड्राइवर पर गैर इरादतन हत्या का मामला
पुलिस ने इस हादसे में ओवरस्पीडिंग का केस दर्ज किया है। बताया जा रहा है कि ड्राइवर 150 किमी प्रति घंटा से भी ज्‍यादा की स्‍पीड से कार भगा रहा था। गुरुवार रात हुए इस हादसे में ऑल्‍टो में सवार डेढ़ साल की बच्ची की मौत हो गई थी। हेमा मालिनी, उनका ड्राइवर समेत पांच लोग घायल भी हुए थे। घायलों में बच्ची के माता-पिता और भाई शामिल हैं।
एक मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया कि हादसे के बाद हेमा एक दूसरी कार से ड्राइवर के साथ जयपुर चली गईं। ऑल्टो कार में सवार घायलों को अस्पताल पहुंचाने के लिए कुछ नहीं किया। शुक्रवार को ड्राइवर महेश ठाकुर के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज उसे गिरफ्तार किया गया था। ठाकुर पर लापरवाही और तेज स्पीड से गाड़ी चलाने की धाराएं भी लगाई गई हैं।
कैसे हुआ हादसा
हादसा गुरुवार रात रात करीब नौ बजे दौसा में लालसोट बाइपास तिराहे पर हुआ। मथुरा की सांसद हेमा मेहंदीपुर बालाजी के दर्शन कर जयपुर आ रही थीं। ऑल्टो में सवार हनुमान खंडेलवाल का परिवार जयपुर से लालसोट लौट रहा था। तिराहे पर जैसे ही कार टर्न हुई, सामने से आ रही मर्सडीज ने टक्कर मार दी। डेढ़ साल की चिन्नी की तत्‍काल मौत हो गई, जबकि हनुमान खंडेलवाल, उनकी पत्नी शिखा व बेटा शोमिल घायल हो गए।
हादसे के बाद दूसरी कार का इंतजाम कर हेमा मालिनी को जयपुर के फोर्टिस अस्पताल ले जाया गया। उधर ऑल्‍टो में सवार लोगों को आस-पास के लोगों ने कार से बाहर निकाला। बाद में पुलिस ने उन्‍हें नजदीकी हॉस्पिटल में भर्ती कराया। बाद में उन्‍हें जयपुर के एसएमएस हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया। शुक्रवार को उनका हालचाल जानने मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे भी एसएमएस अस्पताल पहुंचीं

क़ुरआन का सन्देश

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...