आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

04 जुलाई 2015

सामान कम रखिये..

सफ़र का लुत्फ़ लेना है
तो सामान कम रखिये..
और..
जिंदगी का लुत्फ लेना है तो
दिल मैं अरमान कम रखिये!

व्यापमं घोटाला: रिपोर्टिंग करने झाबुआ गए टीवी पत्रकार की संदिग्ध हालत में मौत

फोटो: मध्य प्रदेश के भोपाल में व्यापमं का दफ्तर।
फोटो: मध्य प्रदेश के भोपाल में व्यापमं का दफ्तर।
भोपाल. एक टीवी न्यूज चैनल के पत्रकार अक्षय सिंह की मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले में शनिवार को संदिग्ध हालात में मौत हो गई। अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि अक्षय की मौत की वजह क्या है। मौत से पहले अक्षय व्यापमं घोटाले की रिपोर्टिंग के सिलसिले में झाबुआ के मेघनगर कस्बे में नम्रता डामोर के परिवार का इंटरव्यू कर रहे थे। वे दिल्ली से वहां पहुंचे थे। नम्रता डामोर इंदौर के सरकारी मेडिकल कॉलेज में पढ़ती थीं। उनकी लाश रेलवे ट्रैक के नज़दीक मिली थी। नम्रता का नाम गलत ढंग से मेडिकल कॉलेज में दाखिला लेने वालों में था।
मरने से पहले मुंह से निकला झाग
बताया जा रहा है कि नम्रता के पिता से बात करते-करते अक्षय के मुंह से झाग निकला और वे कुर्सी से नीचे गिर गए। उन्हें तुरंत पास के डॉक्टर के पास ले जाया गया। वहां राहत न मिलने पर लोग अक्षय को दूसरे अस्पताल ले गए। लेकिन वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। शनिवार शाम को झाबुआ के नजदीक ही गुजरात के दाहोद में अक्षय का पोस्टमॉर्टम किया गया।
25 आरोपियों की मौत हो चुकी है
सरकारी आंकड़ों के मुताबिक व्यापमं घोटाले के 25 आरोपियों की अब तक मौत हो चुकी है। इस मामले में अब तक 2,000 लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं।
क्या है व्यापमं?
व्यापमं व्यावसायिक परीक्षा मंडल का शॉर्टफॉर्म है। व्यावसायिक परीक्षा मंडल मध्य प्रदेश में प्री मेडिकल टेस्ट, प्री इंजीनियरिंग टेस्ट और कई सरकारी नौकरियों के लिए परीक्षाएं करवाता है।
क्या है व्यापमं घोटाला?
आरोप है कि व्यापमं घोटाले में कंप्यूटर सूची में हेराफेरी करके गलत तरीके से नाकाबिल लोगों को भर्ती कराया गया। व्यापमं के जरिए से कॉन्ट्रैक्ट टीचर वर्ग-1 और वर्ग-2 के अलावा कांस्टेबल, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी व नापतौल निरीक्षक आदि की भर्तियां की गईं। व्यापमं की तमाम भर्तियों में से करीब 1000 भर्तियों को संदिग्ध माना गया है। इन संदिग्ध भर्तियों की जांच की जा रही है। यही नहीं, मेडिकल कॉलेज में हुए करीब 500 एडमिशन भी शक के दायरे में है। आईपीएस अधिकारी व डीआईजी आरके शिवहरे को गिरफ्तार किया जा चुका है। उन पर आरोप है कि अपनी बेटी नेहा को प्री-पीजी मेडिकल में अनुचित तरीके से भर्ती कराया था। पीएमटी परीक्षा में भर्तियों के मामले में अरबिंदो मेडिकल कॉलेज के विनोद भंडारी को गिरफ्तार किया जा चुका है। पूर्व मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा और उनके ओएसडी ओपी शुक्ला गिरफ्तार किए जा चुके हैं। यह मामला पहली बार जुलाई, 2013 में उछला था। मध्य प्रदेश हाईकोर्ट की निगरानी में अब एसटीएफ इसकी जांच कर रहा है।

महिला के पेट में रखे थे 4.5 करोड़ के 50 कैप्‍सूल, 28 फट गए, हुई मौत

शनिवार को जांबिया की महिला कैलथा टिवाना को दफनाते लोग। उसके परिवार का कोई भी सदस्य इस मौके पर मौजूद नहीं था।
शनिवार को जांबिया की महिला कैलथा टिवाना को दफनाते लोग। उसके परिवार का कोई भी सदस्य इस मौके पर मौजूद नहीं था।
अमृतसर (पंजाब). 26 जून को पाकिस्तान बॉर्डर पर जांबिया की एक महिला बेहोश मिली थी। अगले दिन हॉस्पिटल में उसकी मौत हो गई थी। जांबिया एम्बेसी से इजाजत मिलने के बाद 3 जुलाई को जब उसका पोस्टमॉर्टम कराया गया तो पता लगा कि महिला ड्रग स्मगलर थी और उसकी मौत पेट में रखे ड्रग कैप्सूल फटने से हुई थी। शनिवार को उसे एक कब्रिस्तान में दफना दिया गया।
यह है मामला
पिछले महीने की 26 तारीख को पुलिस ने एक जांबियन महिला को संदिग्ध हालत में पाकिस्तान बॉर्डर के पास घूमते देखा। यह महिला बार-बार बेहोश हो रही थी और पुलिस को अपने पास नहीं आने दे रही थी। बाद में पुलिस ने उसे हॉस्पिटल में एडमिट कराया जहां 27 जून को उसकी मौत हो गई। 28 साल की कैलथा टिवाना नाम की इस महिला का पोस्टमॉर्टम छह दिनों तक इसलिए नहीं हो पाया क्योंकि जांबियन एम्बेसी ने इसकी इजाजत नहीं दी। आखिरकार 3 जुलाई को पोस्टमॉर्टम की इजाजत मिली। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से पता लगा कि महिला के पेट में 50 ड्रग कैप्सूल थे। इनमें से 28 पेट में ही फट गए और इसी कारण महिला की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार यह महिला ड्रग स्मगलर थी।
दफनाने में भी परेशानी
शनिवार को उसको दफनाने में भी पुलिस को परेशानी का सामना करना पड़ा। दरअसल, कई कब्रिस्तान उसे दफनाने के लिए जगह देने को तैयार नहीं थे। बाद में एक कब्रिस्तान का प्रशासन इसके लिए तैयार हो गया।
साढ़े चार करोड़ रुपए के ड्रग कैप्सूल

जानकारी के मुताबिक, पोस्टमॉर्टम के दौरान महिला के पेट में मिले 50 ड्रग कैप्सूल की इंटनेशनल मार्केट वैल्यू करीब साढ़े चार करोड़ रुपए है। इस महिला के परिवार को भी पुलिस ने सूचना दी थी लेकिन कोई नहीं पहुंचा। महिला बिजनेस वीजा पर भारत आई थी।

जस्टिस रफ़ीक़ अहमद को राजस्थान लीगल ऑथोरिटी सेल का चेयरमेन नियुक्त किया गया

जस्टिस रफ़ीक़ अहमद को राजस्थान लीगल ऑथोरिटी सेल का चेयरमेन नियुक्त किया गया है ,,,जस्टिस रफ़ीक़ अहमद वकील कोटे से पारंगत वकील होने के कारण जस्टिस के पद पर नियुक्त हुए थे ,,जस्टिस रफ़ीक़ को चेयरमेन बनाने के बाद विधिक न्यायिक प्राधिकरण ,,लोक अदालत ,,विधिक सहायता क्षेत्र में न्यायिक इतिहास क़ायम होगा ,,,हर वर्ग ,,हर समाज ,,गरीब ,,पिछड़े तबक़ो के लिए समयबद्ध कार्यक्रम ,,,तात्कालिक मदद की भी सम्भावनाये बढ़ी है ,,,,,,,,जस्टिस रफ़ीक़ अहमद का जन्म 25.05.1960 को हुआ जिन्होंने एम कॉम एल एल बी करने के बाद सम्पर्पण भाव से वकालत का काम शुरू किया इनकी वकालत का एनरोल मेंट RJ-330/84 Dated 08.07.1984 होने के बाद लगातार वकालत के अनुभव में विशेषज्ञ ज्ञान होने के बाद 15.05.2006 को रफ़ीक़ अहमद को राजस्थान हाईकोर्ट के जज के रूप में चयनित कर शपथ दिलाई गई ,,,,,,,,,,,,,,,रफ़ीक़ अहमद सिविल ,,संविधान ,,,सरकारी सेवा मामलात सहित सभी मामलों में विशेषज्ञता रखते है ,,रफ़ीक़ अहमद सरकार के अतिरिक्त महाधिवक्ता सहित सभी विभागों में सरकार के वकील भी रहे है ,,,,,,इनके फैसलों में सच्चाई होती है ,,इंसाफ होता है ,,,न्याय होना ही चाहिए लेकिन न्याय दिखना भी चाहिए का सिद्धांत इनके फैसलों में झलकता है ,,रफ़ीक़ अहमद के कई फैसले आज भी अधीनस्थ न्यायलयों के लिए मील का पत्थर साबित हुए है ,,ऐसे में इनके अनुभवों का लाभ विधिक न्यायिक प्राधिकरण त्वरित और सस्ते न्याय की प्रणाली के तहत आम जनता को मिल सकेगा , जस्टिस ,रफ़ीक अहमद की सी नियुक्ति पर मुबारकबाद बधाई ,,,,,,,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

सूचना का अधिकार अधिनियमकानून


सूचना का अधिकार अधिनियम (Right to Information Act) भारत के संसद द्वारा पारित एक कानून है जो 12 अक्तूबर, 2005 को लागू हुआ (15 जून, 2005 को इसके कानून बनने के 120 वें दिन)। भारत में भ्रटाचार को रोकने और समाप्त करने के लिये इसे बहुत ही प्रभावी कदम बताया जाता है। इस नियम के द्वारा भारत के सभी नागरिकों को सरकारी रेकार्डों और प्रपत्रों में दर्ज सूचना को देखने और उसे प्राप्त करने का अधिकार प्रदान किया गया है। जम्मू एवं काश्मीर मे यह जम्मू एवं काश्मीर सूचना का अधिकार अधिनियम २०१२ के अन्तर्गत लागू है।
भारत सरकार ने सदैव अपने नागरिको के जीवन को सहज, सुचारु बनाने पर बल दिया है और इस प्रकार इसे ध्‍यान में रखते हुए भारत को पूरी तरह लोक तांत्रिक बनाने के लिए आरटीआई अधिनियम स्‍थापित किया गया है।
आरटीआई का अर्थ है सूचना का अधिकार और इसे संविधान की धारा 19 (1) के तहत एक मूलभूत अधिकार का दर्जा दिया गया है। धारा 19 (1), जिसके तहत प्रत्‍येक नागरिक को बोलने और अभिव्‍यक्ति की स्‍वतंत्रता दी गई है और उसे यह जानने का अधिकार है कि सरकार कैसे कार्य करती है, इसकी क्‍या भूमिका है, इसके क्‍या कार्य हैं आदि।
प्रत्‍येक नागरिक कर का भुगतान करता है अत: इसे अधिकार मिलते हैं और साथ ही उसे यह जानने का पूरा अधिकार है कि उसके द्वारा कर के रूप में दी गई राशि का उपयोग कैसे किया जा रहा है।
सूचना का अधिकार अधिनियम प्रत्‍येक नागरिक को सरकार से प्रश्‍न पूछने का अधिकार देता है और इसमें टिप्‍पणियां, सारांश अथवा दस्‍तावेजों या अभिलेखों की प्रमाणित प्रतियों या सामग्री के प्रमाणित नमूनों की मांग की जा सकती है।
आरटीआई अधिनियम पूरे भारत में लागू है (जम्‍मू और कश्‍मीर राज्‍य के अलावा) जिसमें सरकार की अधिसूचना के तहत आने वाले सभी निकाय शामिल हैं जिसमें ऐसे गैर सरकारी संगठन भी शामिल है जिनका स्‍वामित्‍व, नियंत्रण अथवा आंशिक निधिकरण सरकार द्वारा किया गया है।
आरटीआई अधिनियम एक लोक प्राधिकरण द्वारा धारित सूचना तक पहुंच का अधिकार प्रदान करता है। यदि आपको किसी प्रकार की सूचना देने से मना किया गया तो आप निम्‍नलिखित विकल्‍पों का उपयोग करते हुए केन्‍द्रीय सूचना आयोग (सीआईसी) के समक्ष अपील / शिकायत दर्ज करा सकते हैं.

ललित मोदी का दावा- मेरे मेहमान रह चुके हैं राहुल गांधी और रॉबर्ट वाड्रा

फोटो: आईपीएल मैच के दौरान वीआईपी बॉक्स में ललित मोदी के साथ रॉबर्ट वाड्रा और राहुल गांधी। यह फोटो ललित मोदी ने जारी की है।
फोटो: आईपीएल मैच के दौरान वीआईपी बॉक्स में ललित मोदी के साथ रॉबर्ट वाड्रा और राहुल गांधी। यह फोटो ललित मोदी ने जारी की है।
नई दिल्ली. आईपीएल के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी ने ट्वीट के जरिए कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधा है। ललित मोदी ने ट्वीट कर पूछा है, 'राहुल गांधी और रॉबर्ट वाड्रा से मेरा सवाल है कि क्या आप कभी मेरे मेहमान बने हैं-और क्या आपने कांग्रेस को इसकी जानकारी दी थी?' इसके तुरंत बाद भेजे गए दूसरे ट्वीट में ललित ने लिखा, 'ब्रेकिंग न्यूज: इंतजार कीजिए ताकि राहुल गांधी और रॉबर्ट वाड्रा मेरे सवाल का जवाब दे सकें।' इन ट्वीट्स के साथ ललित ने चार फोटो भी ट्वीट की हैं, जिनमें आईपीएल मैच के दौरान उनके साथ राहुल गांधी और रॉबर्ट वाड्रा स्टेडियम में बैठे दिख रहे हैं।
'मेरे बॉक्स में बैठे थे राहुल'
ललित मोदी ने इस मुद्दे पर ट्वीट्स का सिलसिला जारी रखा है। बाद में भेजे गए एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा, 'ब्रेकिंग न्यूज: मैं उम्मीद करता हूं कि राहुल गांधी के दफ्तर ने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस को यह जानकारी दी होगी कि वे मेरी मेहमाननवाजी का फायदा उठा चुके हैं। वे मेरे साथ मेरे बॉक्स (आईपीएल मैच के दौरान स्टेडिय में खास लोगों के लिए बैठने के लिए तय जगह) में बैठे थे।'
ललित के दावे पर उठे सवाल तो दिया जवाब
ललित मोदी के ट्वीट के जवाब में अरुण चौहान नाम के यूजर ने ट्वीट किया, 'ललित मोदी आप यह बताना भूल गए कि इसके (बॉक्स के लिए) लिए पैसे डीएलएफ ने चुकाए थे, आपने नहीं।' तो जवाब में ललित ने ट्विटर पर लिखा, 'माफ करना, ऐसा नहीं है। मेरे बॉक्स में सिर्फ मेरा विशेषाधिकार। स्पॉन्सर्स के लिए अलग बॉक्स होता है।' आखिर में ललित मोदी ने एक ट्वीट को रिट्वीट किया, जिसमें लिखा था कि अगर कांग्रेस बीजेपी पर आरोप लगाती है तो उन्होंने भी वही किया है।
ललित मोदी के कुछ हाल के ट्वीट्स पर नजर डालिए:
Lalit Modi: Rahul Gandhi was 'beneficiary of my hospitality during IPL'
My Q to #rahulgandhi and #robertvadra did you ever receive any hospitality from @lalitkmodi - and did u declare it to @INCIndia #lalitgate
Breaking news : Let's wait for #RahulGandhi and #robertvadra to answer my Q. Clarification to this #awkward Q-Anykind
Breaking News : I hope @OfficeOfRG informed @INCIndia that he was a beneficiary of my hospitality. He sat in my box🙏
Lalit Kumar Modi retweeted VIJAY PANJIAR
If @INCIndia blames @bjp then they too are in same boat

में उर्दू ज़ुबान ,,,जो राजस्थान में ,,,,बेज़ुबान हो गयी हूँ ,,में उर्दू ,,,देश की शान ,,आज़ादी की जुबांन ,,,,जो राजस्थान में,,, निरीह ,,,बेबस ,,,,असहाय हो गई हूँ

में उर्दू ज़ुबान ,,,जो राजस्थान में ,,,,बेज़ुबान हो गयी हूँ ,,में उर्दू ,,,देश की शान ,,आज़ादी की जुबांन ,,,,जो राजस्थान में,,, निरीह ,,,बेबस ,,,,असहाय हो गई हूँ ,,,,जी हाँ मेरे चाहने वाले कमज़ोर ,,लाचार ,,मौक़ापरस्त कायरों मेरा सवाल तुमसे है ,,तुम्हे मेने तहज़ीब दी ,,इज़्ज़त दी ,,मौसीक़ी दी ,,अदब आदाब दिया ,,,रोज़गार दिया ,,लेकिन तुमने मेरे साथ सिर्फ और सिर्फ सियासत की है ,,मुझे बेबस ,,बेचारी और लाचार बना दिया है ,,,आज राजस्थान में सरे राह सरकार द्वारा गैरकानूनी तरीके से स्टाफिंग पैटर्न के नाम पर मेरी इज़्ज़त लूटी जा रही है ,,मुझे सताया जा रहा है ,,मुझे सरे बाज़ार नीलाम कर अपमानित किया जा रहा है ,,पुरे राजस्थान में कोई एक ऐसी ताक़त नहीं जो मुझे इस गैरकानूनी तरीके से सताने ,,परेशान करने ,,,बेइज़्ज़त कर मुझे खत्म करने की साज़िशों में लगे लोगों को तुम सबक सीखा सको ,,तुम मेरी इज़्ज़त ,,मेरी अस्मत बचाने के लिए न तो सड़को पर आये ,,न आंदोलन कर रहे हो ,,में शर्मसार हूँ कोई एक भी माई का लाल ऐसा नहीं जो राजस्थान हाईकोर्ट में पूरी तैयारी से मेरे साथ हो रही नाइंसाफी को पेश करे और स्टफिंग पैटर्न के नाम पर जो बेहूदगियां ,,जो मनमानियां ,,नासमझ ,,नौसिखियों द्वारा की जा रही है उसे रोके ,,,में उर्दू हो ,,लाचार हूँ ,,बेबस हूँ क्योंकि मुझे इस्तेमाल करने वाले कमज़ोर ,,डरपोक ,,कायर ,,मौक़ापरस्त है ,,भाजपा हो चाहे कांग्रेस हो दोनों पार्टियों में मुझे इस्तेमाल करने वाले है लेकिन अफ़सोस सद अफ़सोस मेरे लिए किसी भी कांग्रेस के नेता ने मेरा सरेराह अपमान देखकर भी कोई आंदोलन ,,कोई धरना ,,कोई प्रदर्शन नहीं किया ,,,ऐसे हमदर्द इस कांग्रेस को कैसे अपने वोट दे पाएंगे ,, में उर्दू हूँ ,,,में भाजपा की बात कर ही हूँ ,,,भाजपा में मुझ से हमदर्दी रखने वालों की संख्या बढ़ी है विधायक है मंत्री है लेकिन फिर भी इनकी ही सरकार गैरकानूनी तरीके से स्टफिंग पैटर्न के नाम मेरी इज़्ज़त और अस्मत तार तार कर रही है ,,ज़रा सोचो ,,ज़रा समझो ,,खुद से सवाल करो में तुम्हारा ज़मीर हूँ अगर में मर गई तो क्या तुम ज़िंदा रह सकोगे ,,में उर्दू हूँ ,,तुम्हारी तहज़ीब ,, तुम्हारा रोज़गार ,,कई स्कूलों की ज़ीनत हूँ ,,,,में उर्दू हूँ ,,ज़रा सोचो ,,अपने आक़ा जिन्हे खुदा से भी बढ़कर तुम मानने लगे हो उनसे तुम पूछो जिस स्कूल में मुझे पढ़ने वाले बच्चे सैकड़ों की तादाद में है वहां मेरी हत्या क्यों की जा रही है ,,मेरे चाहने वाले सैकड़ों छात्र छात्राएं क्या करेंगे ,,उन्हें कोन पढ़ायेगा ,,,,मुझे सताने वालो मेरे कायर चाहने वाले डरपोक लोगों के जज़्बे को देखकर तुम मुझे मारना तो चाहते हो लेकिन ज़रा बताना स्टफिंग पैटर्न के नाम पर मुझे स्कूलों में कोन पढ़ायेगा ,,जिन्होंने मुझे पढ़ा है दक्षता हांसिल की है वोह किस क़ानून,, किस नियम ,,किस एजुकेशन कोड के नाम पर दूसरे विषय पढ़ाएंगे ,,,क्या तुम मुझे हठाकर जी पाओगे ,,मेरे बगैर सरकार चला पाओगे ,,,,,,,,,,,,,,,,,,,में उर्दू हूँ ,,,ऐ सरकार ,,,ऐ लाचार ,,बेबस चाहने वालों ,,ऐ मुझे तबाह करने की कोशिश करने वालों में जानती हूँ कांग्रेस में बैठे लोग मेरी मदद नहीं करेंगे ,,भाजपा में बैठे लोग मेरी मदद नहीं करेंगे ,,लेकिन कोई एक मुजाहिद भी मुझे बचाने के लिए गैर सियासी तरीके से सड़क पर उत्तर गया ,,कोई एक शख्स मुझे बचाने के लिए सरकार की बेवकूफियों को लेकर अगर राजस्थान हाईकोर्ट में पहुंच गया और सरकार में बैठे नफरत का बाज़ार गर्म करने वालों की गैरकानूनी हरकतों को राजस्थान हाईकोर्ट ने इंसाफाना अंदाज़ में देखा तो यक़ीनन में तो फिर ज़िंदा हो जाउंगी,,,, लेकिन मुझ से नफरत करने वालों ,,मुझे लाचार और बेबस समझने वालों तुम्हारा क्या हश्र होगा ,,,,,,,मुझे बचाने की कोशिशों में संघर्ष करने से बचने वाले कोंग्रेसियों ,,भाजपाइयों ज़रा तो शर्म करो ,,तुम्हे खुदा से डरना है ,,खुदा के बनाये हुए बंदो से नहीं ,,इन लोगों को खुदा समझना छोडो ,,अभी भी कुछ नहीं बिगड़ा है ,,कायर ,, कमज़ोर लोगो ,,उठो ,,जागो ,,एक जुट हो जाओ ,,मुझे सताने ,, मुझे बर्बाद करने की कोशिशों में जुटे लोगों से मुक़ाबला करो ,,मेरी आज़ादी के लड़ो ,,सड़कों पर आओ ,,,रैलियां निकालों ,,मुज़ाहरे करो ,,सरकार की ईंट से ईंट बजा दो ,,,,नेताओं का घेराव करो ,,नेताओं की नींद हराम करो ,,मुझे इंसाफ दिलाने के लिए लड़ो ,,उठो नाकारा लोगों अपने नेताओं की बगल में से उठो पहले इन नेताओ से आँखों में आँखे डाल कर सवाल करो ,,फिर भी नहीं माने तो इन नेताओं को औक़ात दिखाकर इन्हे नेता माने से इंकार करो ,,इनके गिरेहबान को झंझोड़ कर इंसाफ हांसिल करो ,,नहीं तो आज भी कोई एक मुजाहिद सीधे राजस्थान की सिरमौर अदालत में जाकर मेरा दर्द बयान करे ,,सरकार की काली करतूतों का पोस्मार्टम करे तो यक़ीनन आँखों पर पट्टी बाँधने के बाद भी क़ानून की यह देवी मुझे इंसाफ देगी ,,मुझे मरने से बचाएगी ,,सरकार में बैठे मेरे दुश्मनों को औक़ात दिखाएगी ,,,तो जनाब में उर्दू हो मुझे अपना ज़मीर ज़िंदा करके बचा लो ,,अगर में मर गई तो समझो ,,तुम और तुम्हारा वुजूद भी हमेशा के लिए क़ब्र में दफन हो जाएगा और तुम गुलाम ,,,बेबस ,,लाचार होकर अपने आक़ा बनाये गए नेताओं के तलवे चाट चाट कर मर जाओगे ,,उठो ,,जागो ,,ज़मीर जगाओ ,,हिम्मत बांधो और जीतने के लिए एक आज़ादी की लड़ाई फिर से क़ुरबानी के जज़्बे के साथ लड़ों ,,,,,,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

सबसे ज्यादा नमाजी क्षमता वाली दुनिया की 10 सबसे बङी मस्जिदें....

.
1. खान ए काबा
13,50,000
2. मस्जिद ए नबवी
7,98,000
3. मस्जिद अल मक्का
कुआलालामपुर, मलेशिया
5,38,000
4. मस्जिद अल सिद्दिकी ए अकबर
पेरिस, फ्रांस
4,95,000
5. जामिया उमर फारूक
वॉशिंगटन, यु.एस.ए
4,50,000
6. इस्लामिक रिसर्च सेन्टर
वर्कशिर, यु.के
4,30,000
7. जामा मस्जिद
दिल्ली, भारत
4,00,000
8. शाह फहद मस्जिद
रियाद, सऊदी अरब
3,70,000
9. शाह फैजल मस्जिद
इस्लामाबाद, पाकिस्तान
2,95,000
10. जामिया मस्जिद उस्मानी
मुम्बई, भारत
2,73,000
सुब्हान अल्लाह

••
🍃🍃🍂🍁🍂🍁
ओरत खुदा का दिया हुआ एक नायाब तोहफा हे
🍃🍃🍂🍁🍂🍁
प्रेगनन्ट ओरत की 2 रकात नमाज आम ओरत की 70 रकात नमाज से बढ़कर हे।
🍃🍂🍃🍂🍁🍁
शोहर परेशान घर आए ओर बीवी उसे तसल्ली दे तो उसे जिहाद का सवाब मिलता हे।
🍃🍂🍃🍂unsure emoticon🍁
जो ओरत अपने बच्चे के रोने की वजह से सो ना सकी उसे 70 गुलाम आजाद करने का सवाब मिलता हे।
🍃🍂🍃🍂🍁🍁
शोहर ओर बीवी एक दूसरे को मोहब्बत की नजर से देखेँ तो अल्लाह उन्हे मोहब्बत की नजर से देखता हे।
🍃🍃🍂🍁🍂🍁
जो ओरत अपने शोहर को अल्लाह के रास्ते मेँ भेजे वो जन्नत मेँ अपने शोहर से 500 साल पहले जाएगी।
🍃🍃🍂🍁🍂🍁
जो ओरत आटा गुंदते वक़्त बिस्मिल्लाह पढ़े तो उसके रीज्क मेँ बरकत डाल दी जाती हे।
🍃🍃🍂🍁🍂🍁
जो ओरत गेर मर्द को देखती हे अल्लाह उसपर लानत भेजता हे।
🍃🍂🍁🍃🍂🍁
जब ओरत अपने शोहर के बिना कहे उनके पेर दबाती हे तो उसे 70 तोला सोना सदका करने का सवाब मिलता हे।
🍃🍂🍃🍂🍁🍁
जो पाक दामन ओरत नमाज रोजे की पाबंदी करे ओर जो शोहर की खिदमत करे उसके लिए जन्नत के 8 दरवाजे खोल दिए जाते हे।
🍃🍂🍁🍃🍂🍁
ओरत के ऐक बच्चे के पैदा करने पर 75 साल की नमाज का सवाब ओर हर एक दर्द पर 1 हज का सवाब हे।
🍃🍂🍁🍃🍂🍁
बारिक लिबास पहनने वाली ओर गेर मर्द से मिलने वाली ओरत कभी जन्नत मेँ दाखिल नहीँ होगी।
🌾🌾🌾जल्दी करो🌾🌾🌾
(1) मेहमान को खाना खिलाने में
(2) मैयत को दफनाने में
(3) बालिग लडकियो का निकाह कराने में
(4) करज अदा करने में
(5) गुनाहो से तौबा करने में जल्दी करो
"अस्ताग-फिरुल्लाहा रब्बी मिन-कुल्ली ज़न्बिउन वातुबू इलैही"

क़ुरआन का सन्देश

 
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...