आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

16 जुलाई 2015

कश्मीर में बादल फटने से एक की मौत, चारधाम यात्रा रोकी गई

कश्मीर में बादल फटने से बढ़े जलस्तर में फंसे लोग।
कश्मीर में बादल फटने से बढ़े जलस्तर में फंसे लोग।
श्रीनगर/देहरादून। जम्मू कश्मीर के सोनमर्ग में गुरुवार शाम बादल फटने से 15 साल की एक लड़की की मौत हो गई। हिमाचल के कुल्लू में भी बादल फटा। यहां किसी जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है। श्रीनगर पुलिस के मुताबिक सोनमर्ग के पास कुलान और गंगनगीर गांव में शाम 7.30 बजे बादल फटने से कई घर और बाइक बह गए। इकरा नजीर की मलबे में दबने से मौत हो गई। वहीं, उत्तराखंड में बारिश के कारण चारधाम और हेमकुंट साहिब तीर्थयात्रा प्रभावित हुई। जमीन धसकने की आशंका के कारण तीर्थयात्रियों को चमोली, उत्तरकाशी और रुद्रप्रयाग में रुकने को कहा गया है।
अमरनाथ यात्रा के शेषनाग पढ़ाव पर भी बादल फटा है। यहां करीब पांच हजार यात्रियों के फंसे होने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार पूर्वी भारत के तमाम इलाकों में मूसलाधार बारिश हो रही है। पहाड़ी इलाकों में बादल फटने की भी खबर है। मानसून का रुख देखते हुए मौसम विभाग ने उत्तराखंड, हिमाचल और जम्मू-कश्मीर के लिए अगले तीन दिनों तक यानी 17, 18 और 19 तारीख को बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। जम्मू-कश्मीर हालत बेहद खराब होने के आसार हैं। एक वेस्टर्न डिस्टर्बेंस यहां सक्रिय हो गया है। उत्तराखंड में चारधाम यात्रा और कश्मीर में अमरनाथ यात्रा आगामी आदेश तक बंद रहेगी। उत्तर-पश्चिम हिमालय के तमाम इलाकों में भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है।

श्रीमती रचना राठोड को प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी में प्रदेश सचिव के पद पर मनोनीत किया

कोटा कांग्रेस की संघर्षशील जुझारू महिला कार्यकर्ता श्रीमती रचना राठोड को प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी में प्रदेश सचिव के पद पर मनोनीत किया गया है ,,,प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती शकुंतला रावत ने राष्ट्रीय महिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती शोभा ojha से स्वीकृति प्राप्त कर रचना राठोड की सक्रियता और नेतृत्व क्षमता देखकर यह नियुक्ति की है ,,रचना राठोड कोटा शहर और देहात कांग्रेस में सर्वाधिक सक्रिय महिला है जो हर कार्यक्रम में अपनी नेतृत्व क्षमता के साथ उपस्थित रहती है ,,रचना राठोड महिला कांग्रेस में भी पदाधिकारी रह चुकी है ,,वोह महिलाओं के उत्पीड़न के खिलाफ कई जांबाज़ प्रदर्शन और आंदोलन करती रही है ,,अभी हाल ही में नगर निगम कोटा चुनाव में इन्होने विकट परिस्थितियों में भी पार्षद चुनाव में विपक्षी प्रत्याक्षी को बराबर की टक्कर दी थी ,,रचना राठोड की सी नियुक्ति से हाड़ोती संभाग की महिला कोंग्रेसी कार्यकर्ताओं में हर्ष की लहर है ,,,,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

रहता हूं किराये के घर में...

रहता हूं किराये के घर में...
रोज़ सांसों को बेच
कर किराया चुकाता
हूं....
मेरी औकात है बस मिट्टी जितनी...
बात मैं महल मिनारों की कर जाता हूं....
मिट जायेगा ये मेरा घर इक दिन...
फिर भी इसकी खूबसूरती पर इतराता हूं....
खुद के सहारे मैं कब्रस्तान
तक भी ना जा सकूंगा...
इसीलिए जमाने में दोस्त बनाता हूँ

उर्दू बचाओ उर्दू पढ़ाओ


🔸🔹🔸🔹🔸🔹🔸🔹🔸
राजस्थान सरकार के शिक्षा विभाग द्वारा एक सोची समझी साज़िश के तहत स्कूलो से उर्दू विषय को ख़त्म करने और 600 उर्दू शिक्षकों के पद ख़त्म करने के विरोध में कोटा की सभी संस्थाओँ/समाजो और राजनेतिक पार्टियो के साथ मिलकर क़ाज़ी-ए-शहर कोटा की ज़ानिब से आज एक प्रेस-कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया।
1⃣ कल 17 जुलाई को क़ाज़ी साहब की और से कुछ चंद लोगो द्वारा मुख्यमंत्री/शिक्षामंत्री के नाम ज़िला कलेक्टर को ज्ञापन दिया जायेगा।
2⃣ जुमे में शहर की सभी मस्ज़िदों में इस मामले का एलान किया जायेगा।
सभी मस्ज़िद कमेटियों की और से मुख्यमंत्री/शिक्षामंत्री को ज्ञापन भेजे जायेंगे।
3⃣ ईद की नमाज़ के बाद ईदगाह में जागरूकता पम्पलेट बांटे जायेंगे।
4⃣ और इसके बाद भी सरकार इस तुगलकी फरमान को वापस नहीं लेती है तो शहर की सभी सामाजिक संस्थाओँ/समाजो/राजनेतिक दलों को साथ लेकर एक बड़ा विरोध-प्रदर्शन (एहतेजाज) किया जायेगा।
🔸🔹🔸🔹🔸🔹🔸🔹🔸
~मिनज़ानिब~
अल्हाज़ अनवार अहमद साहब
(क़ाज़ी-ए-शहर,कोटा)
0744-2385786

उर्दू विषय बंद करने की साज़िश का कोटा शहर क़ाज़ी के नेतृत्व में शहर के प्रबुद्ध लोगों ने कठोर विरोध दर्ज कराया है

राजस्थान सरकार के शिक्षा विभाग द्वारा निर्धारित स्टाफिंग पैटर्न नियमावली निर्देशो के खिलाफ स्टाफिंग पैटर्न निर्धारित कर उर्दू विषय के अध्यापको को हटाकर उर्दू विषय बंद करने की साज़िश का कोटा शहर क़ाज़ी के नेतृत्व में शहर के प्रबुद्ध लोगों ने कठोर विरोध दर्ज कराया है ,,इस मामले में कोटा शहर क़ाज़ी के नेतृत्व में कल शुक्रवार को जिला कलेक्टर कोटा के ज़रिये मुख्यमंत्री वसुंधरा सिंधिया के नाम ज्ञापन देकर इस गलती को सुधारने की मांग की जायेगी ,,अगर फिर भी सरकार ने दखल देकर शिक्षा विभाग की इस गलती को सुधार कर स्कूलों में उर्दू विषय बहाल नहीं किये तो सरकार के खिलाफ शांतिपूर्ण तरीके से विशालतम ऐतिहासिक प्रदर्शन किया जाएगा ,,,,, ज्ञात रहे के कोटा में एक बार कोटा शहर क़ाज़ी के नेतृत्व में एक ऐतिहासिक प्रदर्शन हो चूका है जिसमे कोटा शहर की सड़के शानतिपूर्ण आंदोलनकारियों से अटी पढ़ी थी अब कोटा में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम है ऐसे में सरकार को उर्दू के साथ किये गए इस अन्याय की गलती सुधार कर राजधर्म का पालन करना चाहिए ,,,,,,कोटा शहर क़ाज़ी अलहाज अनवार अहमद इस मामले में आज होटल वाई के एस में पत्रकारों से मुखातिब थे उन्होंने साफ़ तोर पर कहा के उर्दू ज़ुबान किसी एक धर्म मज़हब की ज़ुबान नहीं यह तो पुरे मुल्क की हिन्दुस्तानी ज़ुबान है और सभी वर्ग ,,धर्म ,,समुदाय के लोग इस उर्दू ज़ुबान का इस्तेमाल करते है ,,कोटा शहर क़ाज़ी अनवार अहमद ने कहा के कोटा सहित पुरे राजस्थान में स्टाफिंग पैटर्न निर्धारित नियम के खिलाफ शिक्षा विभाग में बैठे लोगों ने उर्दू को टारगेट बनाकर नियम के खिलाफ यह कार्यवाही की है जो कतई मंज़ूर नहीं है ,,उन्होंने कहा के इस मामले में सरकार को भूल सुधारने के लिए कई ज्ञापन दिए जा चुके है जबकि शुक्रवार को भी नमाज़ के बाद प्रबुद्ध लोगों द्वारा कलेक्टर के ज़रिये मुख्यमंत्री महोदय के नाम ज्ञापन दिया जाएगा ,,फिर भी अगर सरकार ने इस भूल को नहीं सुधारि तो मजबूरी में हमारे हिंदुस्तान में जन्मी हिंदुस्तानी तहज़ीब के जुबां उर्दू को बचाने के लिए उर्दू के हमदर्द लोगों ,,समाज सेवी संस्थाओं ,,राजनीति से जुड़े सहयोगियों की मदद लेकर एक विशाल ऐतिहासिक प्रदर्शन शांतिपूर्ण तरीके से किया जाएगा ,,इसके लिए सरकार ही ज़िमेदार होगी ,,कोटा शहर क़ाज़ी ने इसके पूर्व कोटा उत्तर विधायक प्रह्लाद गुंजल ,,,कोटा दक्षिण विधायक संदीप शर्मा से भी वार्ता की है उक्त विधायकों ने भी इस मामले में हस्तक्षेप करते हुए शिक्षा विभाग को उर्दू बहाल करने के लिए पत्र लिखा है जबकि मधु स्मृति संस्थान की श्रीमती मधु शर्मा ,,,राष्ट्रवादी मुस्लिम मंच के सक्रिय कार्यकर्ताओं ,,,भाजपा अल्सपंख्य्क मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अब्दुल रशीद अंसारी ,,महासचिव मोहम्मद अकरम ,,,राजस्थान के विधायक हबीबुर्रहमान सहित कई ज़िम्मेदार लोगों से इस मामले में चर्चा की है सभी लोगों ने उर्दू विषय को लेकर सरकार की कार्यवाही पर चिंता जताई और सरकार को पत्र भी लिखा है ,,,,कोटा सांसद ओम बिरला भी शिक्षा के नाम पर इस अव्यवस्था पर अपना विरोध दर्ज करा चुके है ,,,,,,,,,,,,,,पत्रकार वार्ता में एडवोकेट अख्तर खान अकेला ने उर्दू विषय के मामले में पत्रकारों को विस्तृत जानकारी देते हुए उर्दू बहाल करने बाबत मदद करने का आह्वान किया जबकि अल्फ्लाह वेलफेयर सोसाइटी के भाई रफ़ीक़ बेलियम ने पत्रकारों को व्यवस्थार्थ ब्रीफिंग दी ,,,पत्रकार वार्ता में शिक्षाविद डॉक्टर ज़फर मोहम्मद प्रगति ,,,मोहम्मद शफी खान चिल्ड्रन स्कूल ,,,,गफ्फार मिर्ज़ा सर्वोदय ,,, प्रोफ़ेसर डॉक्टर नईम फलाही ,,,,,,,,,सी ऐ इस्लाम खान ,,कोटा अल्पसंख्यक देहात कांग्रेस के साजिद जावेद ,,मुज़फ्फर राहीन ,,, पॉपुलर फ्रंट के शोएब खान ,, वाई के एस होटल के युनुस खान सहित कई लोग शामिल थे ,,,,,,,,,,,,,,पत्रकार वार्ता के आयोजन से ऐसा लगा के सरकार इस मामले में घबराई हुई है इसीलिए आज पहली बार पत्रकार वार्ता में निरीक्षक स्तर के पुलिस अधिकारी सहित दूसरे पुलिस इनफॉर्मर भी मौजूद रहे ,,,,,,,,,,,,,कोटा के अखबारों से जुड़े पत्रकार और इलेक्ट्रॉनिक मिडिया से जुड़े रिपोर्टर के लिए भी यह एक अजीब और आश्चर्य जनक बात होने से चर्चा का विषय रहा के पत्रकारों की बेठक में आखिर पुलिस अधिकारी की ड्यूटी लगाने के पीछे सरकार की क्या मजबूरी रही होगी ,,पत्रकारिता के इतीहास में यह पहला दृष्टांत है जब पुलिस अधिकारी भी पत्रकार वार्ता में अख़बार वालों के साथ खबर नवीस की तरह रूबरू थे ,,,,,,,,,,,,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

:: ईद की सुन्नतें ::::

:
1. नमाज़ ए ईद से पहले सदक़ा ए फ़ित्र अदा करना । [मुस्लिम]
2. गुस्ल करना । [बैहक़ी]
3. अच्छा कपड़ा पहनना । [बैहक़ी]
4. खुशबू लगाना । [हाकिम]
5. नमाज़ ए ईद के लिये जाने से पहले ताक़ [1,3,5,7] खजूर खाना । [बुखारी]
6. नमाज़ ए ईद के लिये ईद गाह जाना । [बुखारी]
7. ईद गाह पैदल जाना । [तिर्मिजी]
8. अपने दोस्तों और क़रीब वालों के साथ ईद गाह जाना । [इब़्न ख़ज़ीमा]
9. घर से ईद गाह जाने तक तकबीरात कहना । [बैहक़ी]
10. तकबीरात: अल्लाहु अकबर अल्लाहु अकबर ला इलाहा इल्लल्लाह, वल्लाहु अकबर अल्लाहु अकबर वलिल्लाहिल हम्द.[इब़्न अबी शैबा]
11. नमाज़ ए ईद के लिये एक रास्ते से जाना और दुसरे रास्ते से वापीस आना । [तिर्मिजी]

क़ुरआन का सन्देश

  
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...