आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

27 जुलाई 2015

लोकसभा स्पीकर की टेबल पर कांग्रेस MP ने पटकी तख्ती, माफी से नाखुश महाजन

फाइल फोटो- कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी।
फाइल फोटो- कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी।
नई दिल्ली. लोकसभा में स्पीकर से अभद्रता का मामला सामने आया है। सदन में हंगामे के दौरान कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने स्पीकर की टेबल पर तख्ती पटक दी। अधीर ने जब तख्ती पटकी थी तब सदन में एससीएसडी बिल पर चर्चा हो रही थी। अधीर रंजन पश्चिम बंगाल कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष हैं। उनकी इस हरकत पर बीजेपी ने आपत्ति जताते हुए सांसद को सदन से सस्पेंड करने के लिए प्रस्ताव पेश किया। लेकिन अधीर रंजन के माफी मांगने के बाद स्पीकर ने सस्पेंशन का प्रस्ताव वापस लेने को कहा, जिसे बीजेपी ने मान लिया।
माफी से संतुष्ट नहीं हुईं सुमित्रा महाजन
अधीर रंजन के बर्ताव से नाराज स्पीकर सुमित्रा महाजन ने सदन की कार्यवाही एक घंटे तक के लिए टाल दी। इसके बाद जब सदन की कार्यवाही शुरू हुई तो स्पीकर ने अधीर रंजन से सफाई मांगी। इस पर अधीर रंजन ने बोलना शुरू किया। लेकिन अधीर रंजन की बात सुनकर स्पीकर को कहना पड़ा कि 'मैंने आपसे भाषण देने को नहीं कहा है, क्यों कहानी सुना रहे हैं?' स्पीकर ने नाराजगी जताते हुए कहा कि सांसद माफी मांगने के तरीके सीखें, मुझे उपदेश देने की जरूरत नहीं है। स्पीकर ने कहा, 'मेरी कोशिश हमेशा अच्छे तरीके से हाउस चलाने की रहती है, लेकिन इस घटना से मैं आहत हुई हूं। हाथ में तलवार लेकर नहीं माफी जाती, जो माफी दिल से नहीं मांगी जा सकती उस माफी का कोई मतलब नहीं है।'
बीजेपी ने की सस्पेंड किए जाने की मांग
इस दौरान बीजेपी ने कांग्रेस सांसद को सदन से सस्पेंड किए जाने के लिए प्रस्ताव पेश कर दिया। बीजेपी नेताओं का कहना है कि किसी को भी स्पीकर को धमकाने का अधिकार नहीं है।

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सचिन पायलेट का टारगेट

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सचिन पायलेट का टारगेट ,,नगरपालिका चुनाव में कांग्रेस की विजय पताका ,,,को साकार करने के लिए कोटा ज़िले की दो नगरपालिकाओं पीपल्दा इटावा ,,और रामगंजमंडी में कांग्रेस को ज़िंदाबाद करने के लिए कोटा ज़िले के सह प्रभारी विक्रमवाल्मीकि ने प्रभारी धीरज गुर्जर के निर्देशानुसार अपनी साथी प्रभारी रमाबजाज को साथ लेकर सर्वेक्षण के बाद कार्यकर्ताओं में उत्साहवर्धन कर कांग्रेस को ज़िंदाबाद करने का माहोल बनाना शुरू कर दिया है ,,,,,,,,,,,विक्रम वाल्मीकि सचिव प्रदेश कांग्रेस कमेटी लगातार कोटा के उक्त दोनों नगरपालिका क्षेत्रो में सभी वर्ग ,सभी समाज ,,सभी वर्गो के वोटर्स से सम्पर्क में रहे है ,,उनके दुःख दर्द जाने है ,,उनके साथ आत्मिक रिश्ता बनाया है और इसीलिए धीरज गुर्जर के निर्देशो के साथ विक्रम वाल्मीकि गुटबाज़ी ,चमचागिरी ,,चापलूसी की सियासत से ऊपर उठ कर जिताऊ और टिकाऊ कार्यकर्ताओं के साथ प्रदेश अध्य्क्स कांग्रेस सचिन पायलेट का सपना ,,कांग्रेस ज़िंदाबाद ,,,को साकार करने के लिए भूखे प्यासे रहकर चुनाव अभियान में जुट गए है ,,,,पीपल्दा के वार्डों सहित रामगंजमंडी क्षेत्र के वार्डों के सर्वेक्षण के बाद ,, बिना किसी सिफारिश ,,बिना किसी गुटबाज़ी के टिकिटों के वितरण की सम्भावनाये मज़बूत होने से कांग्रेस करयकर्ताओं में उत्साह और नेतृत्व के प्रति विश्वास जाग्रत हुआ है ,,,,,,,,,,,,,,,कोटा में कल अट्ठाइस जुलाई को रामगंजमंडी क्षेत्र के लिए आवेदन लिए जाएंगे जबकि कोटा जिला कांग्रेस कार्यालय में कल मंगलवार शाम पांच बजे चुनाव चयन समिति की बैठक आयोजित की जायेगी ,,उक्त सभी बैठकों के संचालक सिरमौर धीरज गुर्जर की अनुपस्थिति होने से विक्रम वाल्मीकि ही रहेंगे ,,विक्रम वाल्मीकी उर्फ़ विक्की भैया को नगरपालिका चुनाव संचालन का विशेष प्रशिक्षण विशेष अनुभव है ,,,,इसीलिए विक्रम वाल्मीकि ने चुनाव के छ माह पूर्व ही अपने निजी स्तर पर पीपल्दा और रामगंजमण्डी नगरपालिका क्षेत्रों में सर्वेक्षण करवाकर स्थित भांप ली है ,,किस तरह की गुटबाज़ी ,,किस तरह की भीतरघाती ,,,किस तरह से कमल कांग्रेस की सांठगांठ होती है और निर्दलीय प्रत्याक्षी खड़ाकर बगावत करवाकर भाजपा को कैसे फायदा पहुंचाने की कोशिश की जाती है विक्रम वाल्मीकि ने सभी प्रतीक्रियाओं का पूर्व सर्वेक्षण कर लिया है ,,प्रदेश कोंग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सचिन पायलेट और प्रभारी धीरज गुर्जर ने विक्रम वाल्मीकि पर खुला विश्वास जताया है और आवश्यक निर्देशों के साथ खुली स्वतंत्रता भी दी है इसलिए उनके स्वभाव के मुताबिक़ कांग्रेस से गद्दारी करने वाले भितरघातियों की अब खेर नहीं उनकी हर गतिविधि पर निगरानी होगी और जिस भी पार्टी के पदाधिकारी या कार्यकर्तां ने कांग्रेस को नुकसान पहुंचाने की कार्यवाही की तो उसे विक्रम वाल्मीकि घर का रास्ता दिखाने से भी नहीं चुकेंगे ,,,अगर कांग्रेस का कार्यकर्ता पार्टी के प्रति समर्पित रहा तो वोह कार्यकर्ता चाहे किसी भी गुट का हो कितना ही छोटा हो उसे गले लगाकर अतिरिक्त रूप से पुरस्कृत करते हुए शाबाशी देने में भी विक्रम वाल्मीकि पीछे नहीं रहेंगे ,,विक्रम वाल्मीकि के कुशल चुनाव संयोजन प्रबंधन से कोटा ज़िले को काफी उम्मीदे मिली है जबकि कार्यकर्ताओं में भरे गए जोश और निष्पक्ष न्यायिक कार्यवाही से उपेक्षित कार्यकर्ता भी संतुष्ठ होने लगे है और उनका रुख कांग्रेस के कार्यक्रमों में जुड़ने लगा है ,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,कोटा नगरपालिका के चुनाव को लेकर शीघ्र ही एक चुनाव संचालन समिति का भी गठन किये जाने की संभावना है जिसमे सर्वसमाजिय ,,सर्वगुट कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों को शामिल कर मुख्य ज़िम्मेदारियाँ दी जाएंगी ,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

पंजाब आतंकी हमले में SP शहीद, सभी आतंकी ढेर

पंजाब आतंकी हमले में SP शहीद, सभी आतंकी ढेर, ऑपरेशन खत्‍म होने पर जवानों ने मनाया जश्न
मानवेन्द्र कुमार, गुरदासपुर : पाकिस्तान बॉर्डर से महज 15 किमी दूर पंजाब के गुरदासपुर में आज सुबह 5 : 30 बजे आतंकियों ने एक यात्री बस और थाने को निशाना बनाया, जिसमें 2 पुलिसवालों सहित 6 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि दस घायल हैं। पुलिस ने गुरदासपुर के दीनानगर में सुरक्षा बलों के साथ गोलीबारी में तीन आतंकवादी मारे जाने की पुष्टि कर दी है।
पुलिस के अनुसार आतंकी हमले में एसपी रैंक के एक अधिकारी सहित चार पुलिसकर्मी और तीन आम नागरिक मारे गए।
मीडिया में चल रही खबर के अनुसार आतंकियों के खिलाफ जारी कार्रवाई अब खत्‍म हो गयी है। सेना और सुरक्षा बल के जवानों ने सभी आतंकियों को मार गिराया। पंजाब पुलिस ने ऑपरेशन खत्‍म होने की पुष्टि की।
इधर आतंकी घटना के मद्देनजर गृह मंत्रालय में बैठक बुलायी गयी है। बैठक में रक्षा मंत्री और एनएसए के अधिकारी भी शामिल हैं।

लगभग 11 घंटे चला ऑपरेशन
सूत्रों के हवाले से खबर है कि पंजाब में आतंकियों के खिलाफ जारी कार्रवाई अब खत्‍म हो चुकी है। हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं की गयी है।
बताया जा रहा है कि हमले में तीन आतंकी शामिल थे। सभी आतंकियों को सेना और सुरक्षा बल के जवानों ने मार गिराया है। यह ऑपरेशन लगभग 11 घंटे चला।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आतंकी आर्मी यूनिफॉर्म में आए और जम्मू जा रही बस पर फायरिंग शुरू कर दी। उसके बाद गोलियां चलाते हुए दीनानगर पुलिस स्टेशन में घुस गए। आतंकियों से निपटने के लिए म्यांमार ऑपरेशन में शामिल कमांडों को बुलाया गया। वहीं आईबी ने कहा कि आतंकी पाकिस्तान के नेरोवाल से भारतीय सीमा में घुसे हैं। आतंकियों ने हवालात में बंद दो आरोपियों को भी मार डाला।
पंजाब पुलिस के गुरदासपुर एसपी को इस मुठभेड़ में गोली लगी, जिससे वह गम्भीर रूप से जख्‍मी हो गये। उन्हें इलाज के लिए नजदीक के अस्पताल ले जाया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
ऑल्टो कार पर सवार होकर आये आतंकी
आज सुबह आतंकी एक ऑल्टो कार पर सवार होकर आये और पहले उन्होंने पंजाब से जम्मू जा रही बस पर फायरिंग की। उसके बाद थाने पर फायरिंग शुरू कर दी। इस हमले में एक पुलिसकर्मी शहीद हो गया। हेलीकॉप्टर से पूरे इलाके की निगरानी की जाती रही है।
गृह मंत्रालय ने थाने में आतंकी हमले की पुष्टि की। दूसरी ओर एनएसए ने इस हमले की जानकारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दी।
प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार प्रशिक्षित आतंकियों ने इस हमले को अंजाम दिया। दीनानगर थाने के बराबर में अस्पताल है, जहां इस फायरिंग की चपेट में दो लोग आ गये, जिसमें उनकी मौत हो गयी। अस्पताल को फिलहाल खाली करा लिया गया है।

ना हिन्दू खतरें में है ,

ना मुसलमाँ खतरें में है ,
ना हिन्दू खतरें में है ,
धर्म और मज़हब से बँटता इंसान खतरें में है !!
ना राम खतरें में है ,
ना रहमान खतरें में है ,
सियासत की भेंट चढ़ता भाईचारा खतरें में है !!

ना कुरआन खतरें में है ,
ना गीता खतरें में है ,
नफ़रत की दलीलों से..
इन किताबों का ज्ञान खतरें में है !!
ना मस्ज़िद खतरें में है ,
ना मंदिर खतरें में है ,
सत्ता के लालची हाथों..
इन दीवारों की बुनियाद खतरें में है !!
ना ईद खतरें में है ,
ना दीवाली खतरें में है ,
गैर मुल्कों की नज़र लगी है..
हमारा सदभाव खतरें में है !!
धर्म और मज़हब का चश्मा उतार कर देखों दोस्तों..
अब तो हमारा हिन्दुस्तान खतरें में है ??
नेक बनो एक बनो..

मैने जो कहा"...

मैने जो कहा"...
बहुत खुबसुरत हो तुम....
वो बोली..
"चुप"..
कभी सुना नही आपने...?
हर खुबसुरत चीज बेवफा होती है..

क़ुरआन का सन्देश

  
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...