आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

28 जुलाई 2015

आफत की बारिश: चंबल नदी के उफान में बहा मकान, 6 लोग बहे, सेना सतर्क

हेलिकॉप्टर से लोगों को बचाते जवान।
हेलिकॉप्टर से लोगों को बचाते जवान।
जालोर. प्रदेश में मंगलवार को भी बारिश का दौर जारी रहा। जालौर के सांचौर, भीनमाल, जसवंतपुरा व रानीवाड़ा क्षेत्र में तेज बारिश से बाढ़ के हालात बन गए। चंबल के वेग में एक मकान बह गया। सांचौर क्षेत्र में पांछला, सुरावा व नैनोल बांध टूटने से आसपास के कई गांवों में 8-10 फीट तक पानी भरा है। सरकार ने सेना की 61वीं सब एरिया जयपुर एवं जोधपुर, सब एरिया कोटा ब्रिगेड को अलर्ट कर दिया है। एनडीआरएफ के 40 कार्मिकों की टीम व 3 नावें झालावाड़ तथा 120 कार्मिकों की तीन टीमें व 15 बोट जालोर में तैनात की गई हैं। सांचोर में बाढ़ से बाड़मेर का गुजरात से संपर्क कट गया है। जालोर में बुधवार को भी स्कूल नहीं खुलेंगे। सांचौर-आबूरोड में छह जने बह गए।

भीनमाल में सड़कों पर पानी भरा है। पाली जिले में तीन एनीकट टूट गए। समदड़ी-भीलड़ी रेल खंड दूसरे दिन भी बंद रहा। बाड़मेर के नौ ब्लॉकों में आज भी स्कूलों छुट्टी रहेगी। उदयपुर के कोटड़ा में 4, सोमकागदर में साढ़े 3 और सलूंबर में 2 इंच बरसात रिकॉर्ड की गई। बूंदी में बड़ाखेड़ा-लाखेरी व रोटेदा-मंडावरा मार्ग की पुलियाओं सहित मेज नदी की पुलिया पर उफान से रास्ता अवरुद्ध हो रहा है। कोटा-श्योपुर सड़क मार्ग 8 दिन से बंद है।
हेलीकॉप्टर की मदद से निकाले गए लोग
जालोर जिले में कई स्थान पर बाढ़ के हालात बन गए है। पथमेड़ा के निकट का पांचला बांध टूट गया है और इसका पानी सांचौर में घुस गया है। माउंटआबू का संपर्क कट गया है। वायुसेना ने जालोर जिले में बाढ़ से घिरे लोगों को बचाने के लिए हेलीकॉप्टर भेजे। फिर लोगों को बचाया जा सका।

जाओ दिल साफ़ नहीं

पता नहीं किस मजबूरी में
यु ही वोह मुझ से बेदिली से मिलते रहे
ना इश्क़ मुझ से ,,ना दिल साफ़ मुझ से
उनसे यूँ ही बेदिली से मिलने पर
मेने कह दिया
जाओ दिल साफ़ नहीं
मुलाक़ात नहीं भी हो तो कोई बात नहीं
बात करने की मिलने की
जो भी मजबूरी हो उसे भूल जाओ
दिल साफ़ नहीं है तो यूँ ही बेवजह
प्यार की रस्म मत निभाओ
यक़ीन मानिए
उनके चेहरे पर ईद की ख़ुशी आई
बरसो से फड़फड़ाते पिंजरे में बंद पंछी की
आज़ादी का सुकून
उनके चेहरे जीत की मुस्कान के साथ आया
उन्होंने मुस्कुराकर आज़ादी की ख़ुशी में कहा
अल्लाह हाफ़िज़ ,,अल्लाह हाफ़िज़
में सोचता रहा
में तो अकेला हूँ ,,अकेला था ,,अकेला ही रहूंगा
फिर यूँ ही में
यह ज़बरदस्ती के प्यार का नाटक क्यों किये जा रहा था ,,,,,,अख्तर

नॉर्थ कोरिया की यूएस को धमकी, कहा- जंग हुई तो किसी को नहीं छोड़ेंगे जिंदा

कुमसुसान पैलेस में पूर्व लीडर किम इल संग के स्टैच्यू के सामने श्रद्धांजलि देते किम जोंग उन।
कुमसुसान पैलेस में पूर्व लीडर किम इल संग के स्टैच्यू के सामने श्रद्धांजलि देते किम जोंग उन।
सियोल. नॉर्थ कोरियाई टॉप लीडर्स ने अमेरिका को चेतावनी देते हुए कहा कि कोरियाई प्रायद्वीप में अब अगर कोई जंग हुई तो कोई भी अमेरिकी जिंदा नहीं बचेगा। नॉर्थ कोरिया ने रविवार को कोरियन वॉर खत्म होने की 62वीं वर्षगांठ मनाई। इसी मौके पर नॉर्थ कोरिया के नेताओं ने अमेरिका को धमकी दी। इस अवसर पर राजधानी प्योंगयांग और अन्य शहरों को झंडों और बैनर्स से सजाया गया था।
किम जोंग उन ने दी अमेरिका को धमकी
देश की न्यूक्लियर शक्ति का जिक्र करते हुए किम ने कहा, "वो दौर चला गया, जब न्यूक्लियर हथियारों की धमकी देकर अमेरिका हमें डराता था। अब अमेरिका की कोई हैसियत नहीं है। अब हम उनके लिए खतरा बन चुके हैं।" कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी के अनुसार, नॉर्थ कोरिया के लीडर किम जोंग उन रविवार आधी रात को कुमसुसान पैलेस गए, जहां उनके पिता किम जोंग-इल और दादा किम-इल-संग के पार्थिव शरीर सहेजकर रखे गए हैं।
रक्षा मंत्री ने कहा- डॉक्युमेंट साइन करने के लिए भी कोई नहीं बचेगा
कोरियन पीपुल्स आर्मी के प्रमुख और रक्षा मंत्री जनरल पाक योंग-सिक ने कहा, "अमेरिका हमारे खिलाफ योजनाएं बनाने और हमें उकसाने का कोई मौका नहीं छोड़ रहा। हम एक ताकतवर देश बन चुके हैं। अब युद्ध हुआ तो किसी सरेंडर डॉक्युमेंट पर साइन करने के लिए कोई अमेरिकी नहीं बचेगा।" पाक योंग-सिक ने कहा, "हम पिछले 60 साल से शांत हैं, लेकिन अमेरिका शांति नहीं चाहता। पिछली कोरियन वॉर में अमेरिकी की हार की शुरुआत हुई थी, लेकिन अगर दूसरा युद्ध हुआ तो अमेरिका पूरी तरह खत्म हो जाएगा।"
तीन साल तक चली थी वॉर
तीन साल तक चली कोरियन वॉर को खत्म करने के लिए 27 जुलाई 1953 को समझौते हुआ था। हालांकि, इस दिन किसी शांति समझौते पर दस्तखत नहीं हुए थे, लेकिन नॉर्थ कोरियाई इसे 'साम्राज्यवादी' अमेरिका के खिलाफ अपनी जीत मानता है। अमेरिका इस युद्ध में संयुक्त राष्ट्र सहयोगी देशों के साथ मिलकर दक्षिण कोरिया की ओर से लड़ा था। नॉर्थ कोरिया हर साल इस दिन को सेलिब्रेट करता है।
योंगयोन में न्यूक्लियर हथियार बनाने की तैयारी
एक अमेरिकी रिसर्च ग्रुप '38 नॉर्थ की एक रिपोर्ट के अनुसार, नॉर्थ कोरिया योंगयोन स्थित प्रमुख न्यूक्लियर कॉम्पलेक्स में न्यूक्लियर हथियारों के पार्ट्स तैयार कर रहा है। गौरतलब है कि नॉर्थ कोरिया की मिलिट्री दुनिया में सबसे बड़ी है। इसमें करीब 95 लाख सैनिक हैं। यह संख्या देश की आबादी की 40 फीसदी है।

याकूब की फांसी पर जजों में एक राय नहीं, लार्जर बेंच बुधवार को लेगी फैसला

याकूब मेमन की लेटेस्ट फोटो।
याकूब मेमन की लेटेस्ट फोटो।
नई दिल्ली. 1993 के मुंबई सीरियल ब्लास्ट के दोषी याकूब मेमन की फांसी टल सकती है। डेथ वॉरंट को गैरकानूनी बताते हुए याकूब की ओर से सुप्रीम कोर्ट में पिटीशन दायर की गई थी। इस पर मंगलवार को जब सुनवाई हुई तो दो जजों के बीच सहमति नहीं बन पाई। इस वजह से पिटीशन लार्जर बेंच को भेज दी गई है। फैसला अब चीफ जस्टिस को करना है। इस पर अब बुधवार को सुनवाई होगी। बता दें कि नागपुर जेल में बंद याकूब की फांसी की तारीख 30 जुलाई तय की गई है।
जजों का क्या था अलग-अलग नजरिया?
- सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस एआर दवे और जस्टिस कुरियन जोसफ ने याकूब की पिटीशन पर सुनवाई की। जस्टिस दवे ने जहां पिटीशन ही खारिज कर दी, वहीं जस्टिस जोसफ ने कहा कि याकूब के डेथ वॉरंट पर रोक लगनी चाहिए। जस्टिस दवे ने पिटीशन खारिज कर याकूब की फांसी पर आखिरी फैसला महाराष्ट्र के गवर्नर पर छोड़ दिया।
- वहीं, जस्टिस कुरियन ने कहा कि याकूब की क्यूरेटिव पिटीशन पर नए सिरे से सुनवाई होनी चाहिए क्योंकि उसकी पिछली पिटीशन सही प्रोसिजर और इस कोर्ट की ओर से तय किए गए नियमों को अपनाए बिना ही खारिज हो गई थी। क्यूरेटिव पिटीशन पर फैसला करने में हुई खामी को दूर करना जरूरी है। ऐसा नहीं हुआ तो यह संविधान के आर्टिकल 21 के तहत राइट टु लाइफ का साफ तौर पर उल्लंघन माना जाएगा। इस केस में खामी साफ तौर पर नजर आ रही है। संविधान के तहत कोर्ट को किसी व्यक्ति के जीने के अधिकार की हिफाजत करनी है। सुप्रीम कोर्ट जैसी अदालतें हेल्पलेस नहीं हैं।
- इस पर अटॉर्नी जनरल मुकुल रोहतगी और याकूब की तरफ से पेश सीनियर वकील राजू रामचंद्रन ने कहा- चूंकि एक जज डेथ वॉरंट पर रोक चाहते हैं और दूसरे जज पिटीशन के खिलाफ हैं तो कोई व्यवस्था कैसे दी जा सकती है?
- इसके बाद जजों ने अपने कॉमन ऑर्डर में कहा कि चीफ जस्टिस एचएल दत्तू ही इस मामले में लार्जर बेंच बनाएं और सुनवाई कराएं।
क्या है याकूब की पिटीशन में?
याकूब ने सुप्रीम कोर्ट में जो पिटीशन दायर की है उसमें कहा गया है कि उसे फांसी नहीं दी जा सकती, क्योंकि टाडा कोर्ट का डेथ वारंट गैर-कानूनी है। याकूब का कहना है कि 9 अप्रैल को रिव्यू पिटीशन कैंसल होने के बाद डेथ वारंट जारी किया गया जबकि उस वक्त क्यूरेटिव पिटीशन सुप्रीम कोर्ट में पेंडिंग थी। एक दूसरे मामले में याक़ूब की फांसी पर रोक के लिए नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी ने भी सुप्रीम कोर्ट में पिटीशन दायर की है। दरअसल, महाराष्ट्र सरकार ने याकूब का डेथ वारंट जारी कर दिया है, जिसके लिए 30 जुलाई का दिन तय किया गया है।
फांसी हुई तो नागपुर जेल में ही दफनाया जाएगा
सूत्रों के अनुसार, अगर याकूब मेमन को फांसी दी जाती है तो उसे नागपुर के सेंट्रल जेल में ही दफनाया जा सकता है। हालांकि पहले इस तरह की खबरें थीं कि फांसी के बाद याकूब की डेड बॉडी उसकी फैमिली को दी जा सकती है। अब जानकारी मिल रही है कि नागपुर जेल एडमिनिस्ट्रेशन उसको जेल में ही दफनाने की तैयारी कर रही हैं। इसके पीछे वजह यह है कि एडमिनिस्ट्रेशन यह नहीं चाहती कि याकूब को फांसी के बाद किसी तरह की लॉ एंड ऑर्डर की दिक्कतें आएं।
बेटी और वाइफ को मिलेगी परमिशन
एक अंग्रेजी अखबार ने नागपुर जेल के एक अधिकारी के हवाले से खबर दी है कि फांसी के बाद याकूब की बॉडी उसकी फैमिली को नहीं दी जाएगी। हालांकि उसकी वाइफ राहिन और बेटी जुबैदा को याकूब को दफनाते वक्त मौजूद रहने की परमिशन दी जाएगी। हालांकि याकूब के वकील अनिल गेडाम का कहना है कि वे सरकार से याकूब की बॉडी मांगेंगे। याकूब को दफनाने के लिए गोल मैदान में एक जगह भी तय कर ली गई है। पिछले शनिवार को महाराष्ट्र की एडीजी (जेल) मीरा बोरवनकर ने नागपुर जेल का दौरा कर वहां के अरेजमेंट्स की जानकारी ली। हालांकि उन्होंने मीडिया को इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी।

AK के 'मोदी विरोधी' ऐड का तोड़ ढूंढने में जुटा केंद्र, बनेगी एक्सपर्ट्स की कमेटी

दिल्ली की सड़कों पर लगे केजरीवाल सरकार के विज्ञापन।
दिल्ली की सड़कों पर लगे केजरीवाल सरकार के विज्ञापन।
नई दिल्ली. केंद्र दिल्ली सरकार के पीएम नरेंद्र मोदी से जुड़े विज्ञापनों से परेशान है। टीवी, रेडियो, प्रिंट के अलावा होर्डिंग्स पर नजर आ रहे इन विज्ञापनों में केजरीवाल पीएम को निशाना बनाते नजर आते हैं। केंद्र का मानना है कि केजरीवाल सरकार के ये विज्ञापन पीएम की छवि खराब कर रहे हैं। इसे देखते हुए केंद्र इस जांच में जुट गया है कि क्या ये विज्ञापन अवैध करार दिए जा सकते हैं या नहीं। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय इसके लिए एक कमेटी भी बनाने जा रहा है। केंद्र सरकार की कोशिश है कि सरकारी पैसे से बने ऐसे विज्ञापनों को हटवाया जा सके।
तेज हुई कमेटी बनाने की प्रक्रिया
सूत्रों के मुताबिक, सूचना और प्रसारण मंत्रालय विज्ञापन के मामले में एक्सपर्ट्स की कमेटी बनाने जा रहा है। इसका काम ऐसे तरीके ढूंढना होगा, जो सरकारी पैसे से बने विज्ञापनों को बंद करने का रास्ता सुझाए। साथ ही यह तय करे कि ऐसे राजनीतिक विज्ञापनों में क्या होना चाहिए और क्या नहीं? गौरतलब है कि कोई साफ विज्ञापन नीति नहीं होने से केंद्र इस मामले में दिल्ली सरकार के लिए गाइडलांस जारी नहीं कर पा रहा।
ऐसी होगी कमेटी
सूत्रों के मुताबिक, मंत्रालय तीन एक्सपर्ट्स की कमेटी बनाने पर विचार कर रहा है। इसमें रिटायर्ड नौकरशाह और विज्ञापन जगत के किसी विशेषज्ञ को रखा जा सकता है। इस बारे में सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने कानून मंत्रालय से राय भी मांगी। कानून मंत्रालय ने फिलहाल 'प्रशासनिक मामला' बताते हुए और अधिक जानकारी जुटाने की बात कही है।
कौन से विज्ञापनों पर समस्या
AAP सरकार ने हाल में टीवी चैनलों और रेडियो पर दो मिनट के विज्ञापनों की सीरीज जारी की है। इसमें 'जनता के लिए किए गए काम' गिनाए गए हैं। 'दिल्ली सरकार को ठीक से काम न करने देने के लिए' पीएम नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार को निशाने पर लिया गया है। एक विज्ञापन में कहा गया है, ''वे (केंद्र) परेशान करते रहे हम काम करते रहे।'' इसके अलावा, एक विज्ञापन में सीएम अरविंद केजरीवाल पीएम से यह रिक्वेस्ट करते हैं कि राजधानी में कानून-व्यवस्था सुधारने के लिए दिल्ली पुलिस को उनके कंट्रोल में दे दें।

ISIS सरगना ने महिला आतंकी को शादी के तोहफे में दी सिर कलम करने की इजाजत

इस्लामिक स्टेट की कैद से बच कर निकलने वाली लीना। लीना ने ही इस बात की जानकारी दी है कि बगदादी को एक महिला आतंकी को सिर कलम करने की मंजूरी देनी पड़ी।
इस्लामिक स्टेट की कैद से बच कर निकलने वाली लीना। लीना ने ही इस बात की जानकारी दी है कि बगदादी को एक महिला आतंकी को सिर कलम करने की मंजूरी देनी पड़ी।
रक्का. इस्लामिक स्टेट की महिला शरिया जज (शरिया कानून लागू करवाने वाले आईएसआईएस के आतंकी) ने आईएसआईएस फाइटर्स से शादी करने के बदले में सिर कलम करने की मंजूरी मांगी थी। आईएसआईएस सरगना अबु बक्र अल-बगदादी ने शादी के तोहफे के तौर पर महिला आतंकी को सिर कलम करने की छूट दी। हालांकि, संगठन के नियमों के मुताबिक, वो एक महिला का ही सिर कलम कर सकती है। आईएस के चंगुल से छूटी सीरियाई महिला के हवाले से एक मीडिया रिपोर्ट में इसका खुलासा हुआ है।
आईएसआईएस की कैद से बच निकली सीरियाई महिला ने किया खुलासा
इस महिला आतंकी की पहचान रोआ उम खोताबा अल-तुनीसी के रूप में हुई है। आईएसआईएस के चंगुल से छूटी सीरियाई महिला लीना (बदला हुआ नाम) ने बताया कि रोआ ट्यूनीशिया की रहने वाली है और इसके पति की एक हमले में मौत हो गई थी। रोआ की उम्र काफी कम है, इसलिए संगठन चाहता था कि ये दोबारा शादी कर ले। रोआ दूसरी शादी के लिए राजी नहीं थी। वो किसी का सिर कलम करने की मंजूरी मिलने की शर्त पर ही शादी करने को तैयार थी। लिहाजा, आईएसआईएस चीफ को उसे अनुमति देनी पड़ी। अब वो जासूसी की आरोपी एक अन्य महिला शरिया जज का सिर कलम करेगी।

दो नगरपालिकाओं पीपल्दा और रामगंजमंडी के कार्यकर्ताओं ,,प्रत्याक्षियों के बारे में फीडबैक लिया

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी में सचिव और कोटा ज़िले के सहप्रभारी ,,विक्रम वाल्मीकि उर्फ़ विक्की ,,एवं श्रीमती रमा बजाज ने आज कोटा ज़िले की दो नगरपालिकाओं पीपल्दा और रामगंजमंडी के कार्यकर्ताओं ,,प्रत्याक्षियों के बारे में फीडबैक लिया ,,दोनों प्रभारियों ने इटावा ,,पीपल्दा के ज़िम्मेदार कोंग्रेसी कार्यकर्ताओं ,,,पदाधिकारियों से भी चर्चा की ,,,अलग अलग बैठकों में प्रभारी श्रीमती रमा बजाज ,,विक्रम वाल्मीकि विक्की ने स्थानीय पार्टी पदाधिकारियों ,,पर्तीिनिधियों ,,ज़िम्मेदारो को विश्वास दिलाते हुए कहा के यह चुनाव एकता का चुनाव है ,,आप लोगों का क्षेत्रीय स्थानीय चुनाव है इसमें किसी हाईकमान का कोई हस्तक्षेप नहीं रहेगा ,,,,आप अपने स्तर पर ब्लॉक ,, नगर के पदाधिकारियों सहित वरिष्ठ लोगों के साथ मिलकर जो प्रत्याक्षियों की पेनल लिस्ट हमे दोगे उन्ही में से प्रत्याक्षी बनाये जाएंगे ,,लेकिन प्रत्याक्षी जिताऊ ,,टिकाऊ के साथ साथ नगरपालिका क़ानून के प्रावधानों के तहत योग्य होना चाहिए जिनके दो बच्चो से अधिक न हो ,,दसवी पास हो ,,अपराधिक रिकॉर्ड वाले ना हो ,,,,,,,,,विक्रम वाल्मीकि ने साफ़ कहा के पार्टी को जिताने के लिए सभी साथियों को अपने आपसी मतभेद भुलाकर एकजुट होना होगा ,,,,कोटा कांग्रेस कार्यालय में बोलते हुए विक्रम वाल्मीकि ने कहा के अनुशासन के दायरे में हमारे साथियों को मिलकर काम करना होगा ,,,,श्रीमती रमा बजाज ने कहा के प्रत्याक्षीया कोई भी पदाधिकारी प्रभारियों को अपनी बात कह सकता है ,,सुझाव दे सकता है ,,उनके हर सुझाव का सम्मान होगा लेकिन सभी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को इस बार एक जुट होकर पीपल्दा और रामगंजमंडी नगरपालिका में कांग्रेस को ज़िंदाबाद करना होगा ,,अधिक से अधिक पार्षद जिताकर लाना होंगे ,,,, विक्रम वाल्मीकि ,,श्रीमती रमबजाज आज रामगंजमंडी में भी कांग्रेस कार्यकर्ताओें से मिले और फीडबैक लिया ,,,कांग्रेस कार्यालय में आज आयोजित चुनाव चयन समिति की बैठक में विक्रम वाल्मीकि श्रीमती रमा बजाज ,,, गोविन्द शर्मा ,,श्रीमती रुक्मणी मीणा ,इजराज सिंह ,,,रामगोपाल बैरवा ,,प्रेमचंदनागर ,,,बाबूलाल वर्मा ,,कैलाश बंजारा ,,अख्तर खान अकेला ,,,,नसरुद्दीन लुहार ,,,बाबूलाल वर्मा ,,मनोज दुबे ,दीपक वाल्मीकि ,,,,भानुप्रताप सिंह ,, मनीष शर्मा ,,,,,नरेश विजयवर्गीय ,,शिवकांत नंदवाना ,,मंज़ूर तंवर ,,,योगेश नामा ,,क्रांती तिवारी ,,,,,,,तबरेज़ पठान मदनी ,,इसरार अहमद ,,,,,,नरवाल ,,,सहित कई कार्यकर्ता पदाधिकारी शामिल थे ,,,,,,,,,,,बैठक के बाद सभी पदाधिकारी कार्यकर्ताओं ने वरिष्ठ कोंग्रेसी मूलचंद जी ,,,,पूर्व राष्ट्रपति ऐ पी जे कलाम के निधन पर दो मिनट का मोन रख कर श्रद्धांजलि अर्पित की ,,,,,,,,,,,

क़ुरआन का सन्देश

  
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...