आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

31 जुलाई 2015

ट्रेन से उतारी गई पाकिस्तानी महिला ने कहा-यकीन नहीं तो गोली मार दो मुझे

जीआरपी ने चंदा खान को चार मिनट ट्रेन रोक कर रेलवे स्टेशन पर उतारा।
जीआरपी ने चंदा खान को चार मिनट ट्रेन रोक कर रेलवे स्टेशन पर उतारा।
जालंधर. पंजाब के अटारी से नई दिल्ली के बीच चलने वाली स्पेशल ट्रेन से गुरुवार देर रात एक पाकिस्तानी महिला को जालंधर स्टेशन पर उतारा गया। महिला के पास टिकट, पासपोर्ट और वीजा नहीं थे। जीआरपी की पूछताछ में महिला ने किसी सवाल का कोई साफ जवाब नहीं दिया। उसने यह जरूर बताया कि वह बॉलीवुड स्टार सलमान खान की फैन है और उनसे मिलने के लिए भारत आई है। सवालों से परेशान होकर उसने यह भी कहा कि अगर उसकी बातों पर यकीन नहीं है तो उसे गोली मार दी जाए।
यह है मामला
ट्रेन में चेकिंग के दौरान जीआरपी के एक एसआई को महिला के पास जब कोई भी जर्नी और आइडेंटिटी डॉक्युमेंट्स नहीं मिले तो उसने अपने अफसरों को इसकी जानकारी दी। ट्रेन को जालंधर में रोक कर महिला को उतार लिया गया। पूछताछ में वह अलग-अलग जवाब देती रही। पहले उसने कहा कि उसके मामू खो गए हैं, उन्हें खोजने आई है। फिर कहा कि बेटे की तबीयत खराब है और उसके लिए दिल्ली की एक दरगाह पर दुआ मांगने जा रही हूं। इसके बाद कहा कि वह सलमान खान की फैन है और उनसे मिलने भारत आई है। डॉक्युमेंट्स के बारे में पूछने पर भी वह गोलमोल जवाब देती रही।
कराची का पता बताया
इस महिला ने कराची के अपने घर का पता जरूर पुलिस को दिया। उसका सही नाम फौजिया उर्फ चंदा और पति का नाम सलमान खान है। महिला के पास 771 पाकिस्तानी रुपए और कुछ मेडिकल प्रिस्क्रिप्शन मिले हैं। पुलिस महिला को शुक्रवार को अटारी लेकर जाएगी। वहां ये पता लगाने की कोशिश की जाएगी कि आखिर बिना टिकट, पासपोर्ट और वीजा के यह महिला भारत कैसे आई और ट्रेन में कैसे सवार हो गई।

कांग्रेस अल्सपसंख्य्क विभाग कोटा संभाग की कार्यकारिणी और ज़िले के प्रभारियों की घोषणा


कोट ,,,,,,,राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी में कोटा संभाग अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमेन एडवोकेट अख्तर खान अकेला ने प्रदेश अध्यक्ष अलहाज निज़ाम कुरैशी की सहमति और प्रदेश को ओर्डीनेटर मक़सूद खान की समन्वय रिपोर्ट के बाद कोटा संभाग की कार्यकारिणी की घोषणा करते हुए संभाग के ज़िले बूंदी ,,बारां ,,झालावाड़ ,,कोटा शहर ,,कोटा देहात के भी जिला प्रभारियों की नियुक्ति की घोषणा की है ,,,,,,,,,,
क्त जानकारी देते हुए कोटा अल्पसंख्यक विभाग के कार्यालय प्रभारी महासचिव संभाग प्रवक्ता तबरेज़ पठान ने बताया के संभाग प्रमुख एडवोकेट अख्तर खान अकेला ने संभागीय कार्यकारिणीं में फरीद चौधरी ,,रैईस खान पूर्व उप प्रधान , सुल्तानपुर ,,नासिर मिर्ज़ा बारां ,,अफ़रोज़ खान को वरिष्ठ उपाध्यक्ष बनाया गया है ,,जबकि गुल्लू भाई इटावा ,,,श्रीमती शहनाज़ शेख लाडपुरा ,,असलम अंसारी सांगोद ,,,मनोज जेन कोटा ,,एडवोकेट वर्जिलियस हैरी ,,जंक्शन कोटा ,,हरपाल सिघ राणा अनंतपुरा को उपाध्यक्ष बनाया गया है ,,इसी तरह इमरान अब्बासी कोटड़ी ,,,,हमीद खान ठेकेदार घंटाघर ,,,रुस्तम खान वफाती कोटड़ी ,,,मनोज जैन टोंग्या कोटा को महासचिव बनाया गया है ,,जबकि सय्यद ज़ीशान छावनी ,,,शोएब पठान केसरबाग ,,सरदार राजेन्द्र सिंह नयापुरा ,,, श्रीमती सायरा खान कोटा ,,,,एडवोकेट इमरान क़ादरी ब्रजराजपुरा ,,,सरदार तरेन्दर पाल सिंह ,,,अब्दुल कलीम मंटू भइआ नयापुरा को सचिव बनाया गया है इसी तरह मोहम्मद उमर सी आई डी पूर्व पार्षद ,,शाहनवाज़ खान छावनी ,,, को प्रचार सचिव ,मोहम्मद हुसेन बाबा केथुन को संयुक्त सचिव बनाया गया है ,,,,
संभाग प्रवक्ता तबरेज़ पठान ने बताया की संभाग प्रमुख एडवोकेट अख्तर खान अकेला ने संभाग के ज़िलों की निगरानी और कार्यगति के लिए जिला प्रभारी बनाये है जिसमे बारां ज़िले में फरीद चौधरी प्रभारी अध्यक्ष ,,गुल्लू भाई इटावा प्रभारी सचिव ,,,झालावाड़ ज़िले में नासिर मिर्ज़ा प्रभारी अध्यक्ष ,,हमीद खान ठेकेदार प्रभारी सचिव ,,,बूंदी में रुस्तम खान वफाती प्रभारी अध्यक्ष ,,,कोटा शहर कोटा में रईस खान प्रभारी अध्यक्ष ,,,तबरेज़ पठान प्रभारी सचिव ,,,कोटा देहात कोटा में लईक़ अहमद प्रभारी अध्यक्ष असलम अंसारी प्रभारी सचिव बनाये गए है ,,,,,, प्रवक्ता तबरेज़ पठान ने बताया कि नवनियुक्त सभी पदाधिकारियों की कोटा जिला कोंग्रेस कार्यालय में आगामी नगरपालिका चुनाव के मार्गदर्शन को लेकर संभागीय चेरयमेंन एडवोकेट अख्तर खान अकेला की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की जायेगी जिसमे पार्टी के सभी वरिष्ठ पदाधिकारी और अल्पसंख्यक विभाग के कोटा संभाग के सभी जिला अध्यक्ष ,,को ओर्डीनेवटर ,,कार्यकारिणी के पदाधिकारी और प्रबुद्ध कोंग्रेसी शामिल होंगे ,,,,,,,,,,,,तबरेज़ पठान मदनी ,,प्रवक्ता एवं कार्यालय प्रभारी महासचिव कोटा संभाग कोटा प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्सपंख्य्क विभाग जयपुर

क़ुरआन का सन्देश

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...