आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

25 अगस्त 2015

गुलाब चंद करिया टाअठाईस अगस्त को कोटा रेंज की बैठक लेंगे

राजस्थान के गृह मंत्री गुलाब चंद करिया टाअठाईस अगस्त को कोटा रेंज के पुलिस अधीक्षक सहित वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक लेंगे ,,,,,,,,,कोटा रेंज के सभी पुलिस अधीक्षक इस मामले में क्षेत्रीय समस्याओ उनके निराकरण के मामले में तय्यरियों में जुटे है ,,गृह मंत्री इस दौरान आम जनता से भी उनकी शिकायतों के मामले में जनसुनवाई करेंगे ,,,,,,,,,,,,,,,राजस्थान पुलिस क्षेत्राधिकार सुधार मामले में पद्मेश चंद समिति का गठन भी किया गया है जो राजस्थान के सभी थानो को तहसील स्तर क्षेत्राधिकार मामले में रिपोर्ट सुपुर्द करेगी ,,इस में एक तहसील में ही पुलिस थानो का क्षेत्राधिकार नियत हो गए अगर दो तहसील क्षेत्र में किसी थाने का क्षेत्राधिकार आ रहा है तो उसमे भी परिवर्तन की सिफारिश की जायेगी ,,,,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

स्टार इंडिया के पूर्व सीईओ की पत्नी अरेस्ट, ड्राइवर संग मिलकर की थी बहन की हत्या

इन्द्राणी मुख़र्जी - फाइल फोटो
इन्द्राणी मुख़र्जी - फाइल फोटो
मुंबई. आईएनएक्स मीडिया की पूर्व सीईओ इन्द्राणी मुखर्जी को मंगलवार रात मुंबई पुलिस ने अरेस्ट कर लिया। पुलिस ने उन्हें अपनी बहन शीना वोरा के मर्डर केस में हिरासत में लिया है। इन्द्राणी पर आरोप है कि उन्होंने अपने ड्राइवर के साथ मिलकर अपनी बहन की हत्या कर दी थी और उसे महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले के जंगल में गाड़ दिया था।
शीना की हत्या साल 2012 में हुई थी और अब इस हत्या के आरोप में उन्हें गिरफ्तार किया गया है। इंद्राणी को अदालत ने 31 अगस्त तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है। मुंबई पुलिस के डीसीपी धनंजय कुलकर्णी ने बताया कि खार पुलिस ने उन्हें धारा 406/15, 302, 201, 34 के तहत अरेस्ट किया है।
पति स्टार इंडिया के पूर्व सीईओ
इन्द्राणी स्टार इंडिया के पूर्व सीईओ पीटर मुखर्जी की पत्नी हैं। 2002 में इंद्राणी की पीटर मुखर्जी से शादी हुई। यह पीटर मुखर्जी की दूसरी शादी थी। सीईओ बनने के पहले तक इन्द्राणी एचआर कंसल्टेंट थी।
बहन से चल रहा था प्रॉपर्टी विवाद
पुलिस को शक है कि इन्द्राणी ने शीना की हत्या प्रॉपर्टी विवाद के चलते की। दरअसल, दोनों बहनों के बीच लम्बे समय से किसी प्रॉपर्टी को लेकर विवाद चल रहा था। उनके बीच कई बार झगड़े भी हुए।
ड्राइवर ने उगले राज
पुलिस पूछताछ में इन्द्राणी के ड्राइवर ने हत्या के कई राज उगले। ड्राइवर ने ही रायगढ़ के जंगलों में शीना के शव गाड़ने की बात बताई थी। पुलिस को शीना की अब तक बॉडी तो नहीं मिली है, लेकिन घटनास्थल से बॉडी और शीना के कपड़ों के टुकड़े बरामद हुए हैं।

कोटा प्रेस क्लब की साधारण सभा

कोटा प्रेस क्लब की साधारण सभा की बैठक आगामी छब्बीस सितमबर को सुबह ग्यारह बजे होगी ,,,कोटा प्रेस क्लब की कार्यकारिणी में आज यह निर्णय लिया गया ,,,,कार्यकारिणी की आगामी बैठक इस मामले में कार्यक्रमों को आगामी छ सितमबर को आयोजित बैठक में अंतिम रूप देगी ,,प्रेस क्लब भवन विस्तार योजना के तहत ऊपरी हिस्सा बनकर तय्यार है किन्तु उसमे मामूली से सुधार की ज़रूरत होने से वर्तमान में उसका लोकार्पण नहीं करवाया गया है ,,आगामी वार्षिक बैठक के पूर्व ही इस भवन परिसर का उद्घाटन भी करवा लिया जाएगा ,,,बैठक की अध्यक्षता धीरज गुप्ता तेज ने की जबकि संचालन महासचिव हरिमोहन शर्मा ने किया ,,बैठक में माल सिंह शेखावत ,,नीरज गुप्ता ,,अख्तर खान अकेला ,,,गिरीश गुप्ता सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे ,,,,,,,,,,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

हिंदुओं से ज्‍यादा बढ़ रही मुस्लिमों की आबादी- मोदी सरकार ने जारी की रिपोर्ट


हिंदुओं से ज्‍यादा बढ़ रही मुस्लिमों की आबादी- मोदी सरकार ने जारी की रिपोर्ट
 
नई दिल्ली. 2011 की जनगणना (सेंसस) के मुताबिक पिछली बार (2001) की तुलना में हिंदुओं की तादाद 0.7 फीसदी कम हुई है, जबकि मुस्लिमों की आबादी 0.8 फीसदी बढ़ी है। मोदी सरकार की ओर से जारी रिपोर्ट में यह बात सामने आई है।
रजिस्‍ट्रार जनरल एंड सेंसस कमिश्‍नर की ओर से मंगलवार को धार्मिक आधार पर कराई गई जनगणना के नतीजे जारी किए गए। 'पॉपु‍लेशन बाय रीलिजियस कम्‍युनिटीज ऑफ सेंसस 2011' नाम से जारी रिपोर्ट में सिखों की आबादी भी कुल जनसंख्‍या की तुलना में 0.2 फीसदी कम हुई है। ईसाई और जैन धर्म मानने वालों की आबादी 2001 से 2011 के दौरान लगभग बराबर ही रही है।
किसकी कितनी आबादी
2001-2011 के बीच देश की कुल आबादी 17.7 फीसदी बढ़ कर 121.09 करोड़ हो गई। अलग-अलग धर्मों के लोगों की संख्‍या और कुल आबादी में उनका हिस्‍सा इस प्रकार रहा-
धर्म कुल आबादी (121.09 करोड़) 2001-2011 में किसकी कितनी बढ़ी अबादी (प्रतिशत में) कुल आबादी में किसका कितना %
हिंदू 96.63 करोड़ 16.8 79.8%
मुस्लिम 17.22 करोड़ 24.6 14.2 %
ईसाई 2.78 करोड़ 15.5 2.3 %
सिख 2.08 करोड़ 8.4 1.7 %
बौद्ध 0.84 करोड़ 6.1 0.7 %
जैन 0.45 करोड़ 5.4 0.4 %
आंकड़े जारी करने पर सवाल भी
कई लोगों का मानना है कि मोदी सरकार ने बिहार विधानसभा चुनाव से पहले धर्म आधारित जगगणना के आंकड़े जारी कर इलेक्शन कार्ड खेला है। उनका कहना है कि बिहार में अक्‍टूबर-नवंबर में चुनाव होंगे और राज्‍य की 243 सीटों में से 50 पर इसका असर पड़ सकता है।

दो सितम्बर को मोन जुलुस

राजस्थान में कोटा सहित उर्दू के अध्यापको को हटाकर उर्दू बंद करने की साज़िश के खिलाफ सभी स्कूलों में उर्दू यथावत रखने की मांग को लेकर आगामी दो सितम्बर को तहरीक ऐ उर्दू राजस्थान के सरपरस्त शहर क़ाज़ी अनवार अहमद के आह्वान अपर सुबह दस बजे गुमानपुरा से मोन जुलुस निकाले जाने की तय्यरियों को लेकर तहरीक के सदस्यों ने आज अलग अलग स्थानो पर जनसम्पर्क कर लोगों को मोन जुलुस में अधिक से अधिक संख्या में अनुशासित तरीके से शामिल होने का आह्वान किया ,,,,कोटा शहर क़ाज़ी के नेतृत्व में आज एक शिष्ट मंडल ने कोटा पुलिस अधीक्षक से भेंट कर मोन जुलुस की स्वीकृति के बारे में एक ज्ञापन भी सौंपा ,,,,शिष्ट मंडल में नायब क़ाज़ी ज़ुबेर अहमद ,,,शफी खान ,,,एडवोकेट अख्तर खान अकेला ,,खलील इंजीनियर शामिल थे ,,इधर मुज़फ्फर राहीन ,,,ज़ाकिर हुसेन ,,रईस नवाब ,,अमीन खान ,,रफ़ीक़ बेलियम ,,,साजिद जावेद ,,तबरेज़ पठान मदनी ,,मौलाना रौनक अली ,,,रईस खान सीमलिया ,,,,,जावेद खान ,,जेफ खान मंसूरी ,,सैफुल्ला खान ,,अशफ़ाक़ हुसेन ,,ज़फ़र चिश्ती ,,,सहित कई दर्जन कार्यकर्ताओं ने अलग अलग स्थानो पर जाकर लोगों को समझाइश की और मोन जुलुस में आने को लेकर आह्वान किया ,,,मुज़फ्फर राहीन सहित कई सदस्यों ने आगामी उन्तीस तारीख को सुबह दस बजे जंगलीशाह बाबा परिसर में आयोजित बैठक में भी प्रबुद्ध लोगों सहित सभी पंचायत ,,,,समाजो के अध्यक्षों ,,,पदाधिकारियों को भी निमंत्रित किया ,,,,,,,,,,,,,,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

क़ुरआन का सन्देश

  
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...