आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

30 अगस्त 2015

देश का इकलौता जैन स्वर्ण मंदिर, इसकी दीवारों में जड़ा है करोड़ों का सोना

दिगंबर जैन तेरापंथ पंचायत का यह देश का इकलौता स्वर्ण मंदिर है.
दिगंबर जैन तेरापंथ पंचायत का यह देश का इकलौता स्वर्ण मंदिर है.
ग्वालियर| दिगंबर जैन तेरापंथ पंचायत का यह देश का इकलौता स्वर्ण मंदिर है। यह मंदिर ग्वालियर के डीडवाना ओली (लश्कर) में स्थित है। भादौ सुदी 2 संवत 1761 (सन् 1704) को इसका निर्माण पूरा हुआ। यहां एक इंच से लेकर छह इंच तक की कुल 193 मूर्तियां हैं। इस मंदिर के बनने में करीब दस वर्ष और इसकी नक्काशी में पूरे 45 साल लगे। इस टेम्पल का रिनोवेशन 10 किलो सोने से किया गया है। इसकी छत और दीवारों पर इससे पहले तक करीब 100 किलो सोने की पॉलिश हो चुकी है।
दीवारों में जड़ा है करोड़ों का सोना
मंदिर के दीवारों और मूर्तियों में लगे सोने की कीमत 25 करोड़ रुपए है। 24 कैरेट सोने से बारीक नक्काशी और वॉल पेटिंग इस टेम्पल की सबसे बड़ी खासियत है। जैन समाज का यह मंदिर देशभर में एक मात्र है, जिसे स्वर्ण मंदिर का नाम दिया गया है। 2015 में इस मंदिर को 310 साल पूरे हुए हैं।
रत्नों की मूर्तियां
इस मंदिर में कुल 193 मूर्तियां हैं, जिनमें चांदी, मूंगा, स्फटिक, मणि, स्लेट, पाषाण, कसौटी, संगमरमर तथा श्याम-श्वेत पाषाण की एक इंच से लेकर छह इंच तक की शामिल हैं।
बनने में 10 साल नक्काशी में लगे पूरे 45 साल

इस जैन मंदिर के संबंध में लोगों का कहना है कि इसे बनने में जितना समय नहीं लगा, उससे अधिक इसमें मौजूद नक्काशी में लगा। इस दीवारों पर वॉल पेंटिंग और सोने की नक्काशी में करीब 45 साल लगे हैं। इस मंदिर में बनी पेंटिंग में सोने की पॉलिश के साथ ही सबसे ज्यादा मूर्तियां हैं।

स्वाभिमान रैलीः मोदी रहे निशाने पर, लालू ने की मिमिक्री तो सोनिया ने कहा 'शोबाज'


पटना. आरजेडी, जेडीयू और कांग्रेस के महागठबंधन की स्वाभिमान रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा। रैली में चीफ स्पीकर नीतीश कुमार, लालू प्रसाद और सोनिया गांधी सभी ने एक के बाद एक मोदी पर हमले किए। लालू ने मोदी की मिमिक्री की तो सोनिया ने उन्हें शोबाजी करने वाला बताया। इधर, नीतीश ने अपनी स्पीच की शुरुआत में ही मोदी के डीएनए बयान का जवाब देते हुए कहा- मेरा डीएनए काम करने वाला है, जुबान चलाने वाला नहीं।
लालू प्रसाद नीतीश कुमार सोनिया गांधी
* तुम बोलते हो जंगल राज पार्ट टू है, यह मंगल राज पार्ट टू है। 90 प्रतिशत लोग बिहार के हर कोने से आए हैं। दो पिछड़ा का बेटा जब एक हो गए तो जंगल राज कहते हैं। मोदी को बताने आए हैं। हमें जंगली कहते हो। लड़ाई साफ-साफ लड़ के तय कर देंगे। * मोदी के डीएनए वाले बयान का जवाब देते हुए उन्होंने कहा,'' मेरा डीएनए वही है, जो बिहार की माटी का है। मेरा DNA काम करने वाला, जुबान चलाने वाला नहीं। * कुछ लोगों को बिहार को नीचा दिखाने में काफी मजा आता है।
* नरेंद्र मोदी कहते हैं विकास की गंगा बह रही है। मैडम का (सोनिया की ओर इशारा करते हुए) राज था। 84 साल बाद सोनिया जी ने जातीय जनगणना कराया। 4 जुलाई को बिहार बंद था। भारत के गांव में हर तीसरा परिवार भूमिहीन है। क्यों जाति नहीं बताई गई। * पीएम को झुकना पड़ा है। यह जो किसान विरोध भूमि अध्यादेश लाया था, तीन तीन बार जारी किया। संसद में समर्थन नहीं मिला। थककर लोगों के सामने झुकना पड़ा। यह खुशी का दिन है। गए थे बिहार को ललकारने। आज घुटने टेकने पड़े। * गरीबों के हक के लिए हमने संसद में लड़ाई लड़ी और आखिर में सरकार को झुकना पड़ा। मोदी सरकार किसान विरोध सरकार है, जो किसानेां की जमीन छीनकर चंद अमीर दोस्तों को बांटना चाहती है।
* मोदीजी अभी क्या हालत है गुजरात का। कई जानें चली गई। कोई पटेल लड़का आंदोलन किया हुआ है। हिम्मत होती तो आज भागलपुर में रैली रखते। बीजेपी- भारत जलाओ पार्टी है। * कहा काला धन मिलेगा। कहा कि हर आदमी को ऐसे ही पंद्रह से बीस लाख रुपए मिल जाएंगे। लोगों ने सोचा एक बार फूल पर बटन दबा दो, सारा पैसा ऐसा ही मिल जाएगा। * मोदी ने हर साल एक करोड़ लोगों को नौकरी देने का वादा किया। उस वादे का क्या हुआ? नौकरी देना तो अलग है, इन्होंने केंद्र की नौकरियों में पाबंदी लगा दी। इन्होंने व्यापमं घोटाले करके लाखों नौजवानों का भविष्य बर्बाद किया है। कुछ लोगों ने शोर शराबे के अलावा कुछ नहीं किया।
* कहे थे काला धन आ जाएगा। मेरी सात बेटी, दो बेटा, और हम दो कुल 11, अगर काला धन हम लोगों के अकाउंट में आता तो हम बैठ कर खाते रहते। कहां गया अच्छा दिन? अब शाह जी बोलते हैं कि यह तो जुमला था। * मैं भारत सरकार के नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो के आंकड़ों का हवाला देते हुए बताता हूं कि दिल्ली में 56 इंच वाले के नाक के नीचे अपराध हो रहे हैं। दिल्ली में अपराध का दर है 767.4 * आज से दो साल पहले बीजेपी के नेता ने कहा था कि रुपए ने अपनी कीमत खोई और पीएम ने अपनी गरिमा खोई। मैं पूछना चाहती हूं कि क्या पीएम मोदी ने गरिमा नहीं खोई?
* जब यादवों को भैंस नहीं पटक सकी तो फिर मोदी क्या पटकेंगे। यह लड़ाई बिहार की नहीं है, पूरे देश की लड़ाई है।। ये यादवों में फूट डालना चाहते हैं। पर ऐसा कभी होगा नहीं। * बिहार में एक युवक की हत्या हो गई। पुलिस ने पूरी तहकीकात कर ली। छानबीन में जिन लोगों के नाम आए, उनको भी पकड़ा। प्रधानमंत्री जी जानिए, ठीक से पता लगा लीजिएगा, वे आपके ही लोग होंगे। जब कानून का पालन किया जाता है तो बीजेपी के ऑफिस में बैठे लोग सीएम की छाती तोड़ देने का एलान करते हैं। * पहले पाकिस्तान पर पीएम मोदी खूब बढ़चढ़ कर भाषण देते थे। आज जब बॉर्डर पर हमारे जवान शहीद हो रहे हैं। हमारे लोग मारे जा रहे हैं। हम सब जानना चाहते हैं कि उनकी क्या नीति है?
* मोदी और उनकी पार्टी के प्रेसिडेंट रहे राजनाथ कहते थे कि 100 दिन में महंगाई कम हो जाएगी। आज महंगाई देखिए। सोना-चांदी का दाम कम हो रहा है और प्याज और आलू की कीमत कितनी बढ़ गई है। * हमारे स्वाभिमान को ललकारा है। वो मुझे कहते हैं कि मैं अहंकारी हूं। मेरे रोम-रोम में स्वाभिमान है। मैं तो एक स्वतंत्रता सेनानी के परिवार में पैदा हुआ। हमारे डीएनए को वो लोग चुनौती देते हैं, जिनके परिवार का देश की आजादी में कोई योगदान नहीं है। * भ्रष्टाचार के मामले चाहे व्यापमं हो, मोदी गेट हो, मोदी ने मौन व्रत धारण कर रखा है।
* मोदी थोड़ा ये भी बताएं कि अमित शाह जेल से क्या सीख कर आए। सीबीआई पर दबाव डाला जा रहा है। मैं तो चाहता हूं कि मुझे फिर जेल भेजिए। * कहते हैं कि मेरे डीएनए को गड़बड़ कहा। मैं कौन हूं, मैं आपका हूं। आज बिहार के लोग अपना नाखून और बाल काटकर डीएनए टेस्ट के लिए सैंपल इकट्ठा कर रहे हैं। ये सैंपल पीएमओ को भेजा जाएगा। * मोदी ने 56 इंच का सीना दिखा कर झूठे वादे किए। लोगों से वोट लिए। अब मौन व्रत धारण कर लिया है।
बीजेपी का रिएक्शन
* केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने स्वाभिमान रैली पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी ने मनरेगा के फंड पर झूठ बोला है। उनके साथ स्वाभिमान रैली में कई और नेताओं ने भी झूठ बोला है। नीतीश कहते हैं कि बिहार का मतलब सिर्फ हम हैं। यह गलत है। नीतीश का मतलब बिहार और बिहार का मतलब नीतीश नहीं हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैलियों के चलते जदयू और राजद के लोग बौखला गए हैं। वे लोग इसी बौखलाहट में पीएम के खिलाफ बोल रहे हैं।
* रविशंकर ने कहा कि यह स्वाभिमान रैली नहीं बिहार के अपमान की रैली थी। सोनिया गांधी ने लालू के राज को विकास का राज बताया, लालू के चारा घोटाले पर सोनिया जी आपको क्या कहना है। सोनिया गांधी ने हमारे पाक (पाकिस्तान) पॉलिसी पर सवाल उठाया है, जबकि हर कोई देख रहा है कि भारत आतंकवाद पर कोई समझौता नहीं कर रहा है। उन्होंने कहा कि रैली में सोनिया गांधी ने मनरेगा फंड पर झूठ बोला है, यह निंदनीय है। 
* बीजेपी के केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी ने कहा है कि रैली में कुछ भी बड़ा नहीं था। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने और अपने फैमिली की तुलना कर पूरे स्वतंत्रता आंदोलन के गौरव को नीचे गिरा दिया है।
* लोजपा सुप्रीमो रामविलास पासवान ने कहा- लालू प्रसाद और नीतीश कुमार ने मिलकर सोनिया गांधी को पटना बुला कर अपमानित किया है। सोनिया वरिष्ठ नेता और नेशनल पार्टी की प्रेसिडेंट हैं। उन्हें तीन नेताओं के पहले ही बोलने के लिए कह दिया गया, जबकि उन्हें सबसे अंत में बोलना चाहिए था। आखिर किस हैसियत से लालू प्रसाद सबसे अंत में बोले।
* पासवान ने स्वाभिमान रैली को फ्लॉप करार दिया। उन्होंने कहा कि तीन दल जदयू, राजद और कांग्रेस मिल कर गांधी मैदान का एक-चौथाई भी नहीं भर सके। इससे अधिक भीड़ तो लोजपा के समस्तीपुर की सभा में थी।

पाकिस्तान ने दी धमकी, भारत ने हमला किया तो चुकानी होगी भारी कीमत


पाकिस्तान ने दी धमकी, भारत ने हमला किया तो चुकानी होगी भारी कीमत
इस्लामाबाद. पाकिस्तान के रक्षामंत्री ख्वाजा मुहम्मद आसिफ ने भारत को धमकी दी है। आसिफ ने कहा कि अगर भारत ने पाकिस्तान पर हमला किया तो उसे इसकी भारी कीमत चुकानी होगी। उन्होंने कहा कि अगर युद्ध थोपने की कोशिश की गई तो भारत को उसकी भारी कीमत चुकानी होगी, जिसे वह दशकों तक याद रखेगा।
वे सियालकोट में जम्मू-कश्मीर से लगी अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास कुंदनपुर गांव में रिपोर्ट्स से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इंडियन आर्मी बगैर उकसावे के गोलाबारी कर रहे हैं। इससे कुंदनपुर गांव में बहुत नुकसान हुआ है। आसिफ ने इसे भारतीय सेना का 'कायरता वाला काम' बताया। पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने आरोप दोहराया कि पाकिस्तान में आतंकी गतिविधियों को भारत बढ़ावा दे

,तहरीक ऐ उर्दू राजस्थान द्वारा आगामी दो सितमबर को बरोज़ बुधवार आयोजित विशाल खामोश रैली

राजस्थान में सरकारी स्कूलों में उर्दू विषय बंदकर उर्दू के अध्यापको के पद समाप्त करने के खिलाफ सरकारी स्कूलों में उर्दू यथावत रखने की मांग को लेकर ,,तहरीक ऐ उर्दू राजस्थान द्वारा आगामी दो सितमबर को बरोज़ बुधवार आयोजित विशाल खामोश रैली की सभी तय्यरियां पूरी कर ली गई है ,,,तहरीक ऐ उर्दू राजस्थान के को कन्वीनर अख्तर खान अकेला ने बताया कि ,,तहरीक ऐ उर्दू राजस्थान के सरपरस्त कोटा शहर क़ाज़ी अनवार अहमद ने आज सभी कार्यकर्ताओ को आवश्यक निर्देश जारी कर अमन और सुकून से खामोश प्रदर्शन के बारे में दिशा निर्देश जारी किये ,,,,,दो सितमबर को रैली सुबह नो बजे गुमानपुरा स्थित मल्टीपर्पस स्कूल से शुरू होकर खामोशी से अपने हाथो में उर्दू को बहाल करने की मांग की तख्तिया लेकर रैली में शामिल लोग अनुशासित तरीके से गुमानपुरा ,,केनाल रोड ,,गीताभवन ,,सरोवर टाकिज़ ,,जेन दिवाकर ,,अग्रसेन चौराहा ,,नयापुरा ,,महाराव भीम सिंह अस्पताल होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचेंगे ,,जहां खामोश रैली को तहरीक ऐ उर्दू राजस्थान के सरपरस्त अनवार अहमद अपनी मांगो के बारे में लोगों को बताएंगे ,,इसके बाद रैली का विसर्जन होगा सभी लोगो से आह्वान किया गया है के वोह शांतिपूर्ण तरीके से बिना किसी को तकलीफ पहुंचाए अपने अपने घरो पर पहुंचेंगे ,,इस दौरान मुस्लिम समाज के लोग अपना कारोबार बंद रखेंगे ,,तहरीक का सभी समाजो ,,व्यापार महासंघ ,,राजनितिक दलों से जुड़े लोगों से आह्वान है वोह भी उर्दू के हक़ संघर्ष के लिए अपने अपने कारोबार बंद रखकर रैली में अपने सामाजिक रीतिरिवाजों से खामोश तरीके से शामिल होकर समर्थन दे ,,,,,,,,,,,,,दो सितमबर को निजी स्कूल बंद रहेंगे जबकि मुस्लिम समाज से जुड़े सभी लोग अपने अपने कारोबार बंद रखेंगे ,,,,,,,,तहरीक ऐ उर्दू के सरपरस्त ,,,,,कोटा शहर क़ाज़ी अनवार अहमद ने सभी कार्यकर्ताओ को जागरूकता कार्यक्रम अलग अलग बस्तियों में चलाने के निर्देश दिए ,,उन्होंने कहा के उर्दू किसी धर्म ,,मज़हब की जुबां नहीं यह हिंदुस्तानी जुबां है इसका किसी सियासत से संबंध नहीं इसलिए सभी सियासी पार्टियों के इंसाफ पसदं लोग ,,सभी समाज ,,धर्मो के लोग उर्दू के हक़ के संघर्ष में शामिल होकर उर्दू को इंसाफ दिलाने में मददगार बने ,,,,,,,,,,,,,,,,,,,अख़्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

खानदान ऐ अंजुमन अमीरिया के आज हुए चुनाव में इंसाफ और ईमानदारी की रिकॉर्ड तोड़ वोटो से जीत हुई

हिंदुस्तान भर में बहादुरी और इंसाफ की मिसाल ,,नवाबो की नगरी ,,तहज़ीब का शहर टोंक रियासत में खानदान ऐ अंजुमन अमीरिया के आज हुए चुनाव में इंसाफ और ईमानदारी की रिकॉर्ड तोड़ वोटो से जीत हुई ,, अंजुमन खानदानी अमीरिया के लोगों ने आज एक तरफ़ा वोट डालकर साहिबजादा मोहम्मद अहमद उर्फ़ भय्या भाई को अध्यक्ष पद पर निर्वाचित किया है ,,भय्या भाई के पक्ष में आठ सो पचास से भी अधिक वोट मिले जबकि निकटतम प्रतिध्वंधी को मात्र एक सो चार वोटो पर ही सब्र करना पढ़ा ,,,टोंक रियासत से जुड़े हर हाइनेस के खानदानी अमीरिया द्वारा बनाई गई अंजुमन में अध्यक्ष पद पर यह रिकॉर्ड तोड़ ऐतिहासिक जीत है ,,,,अंजुमन टोंक के खंडानियो के हक़ ,,मान सम्मान के लिए संघर्ष के लिए काम करने वाली संस्था है ,,,,वर्तमान में टोंक में अंजुमन से जुड़े पदाधिकारियों द्वारा लगातार उपेक्षित कार्यो से सभी सदस्य नाराज़ थे और वोह टोंक के विकास ,,टोंक के मान सम्मान और नवाबो की नगरी में अनुमन के खानदानी सदस्यों का वही पुरान मान सम्मान तलाश रहे थे जो मोहम्मद अहमद खान उर्फ़ भय्या भाई के निर्वाचन से लोगों के सपने पुरे होंगे ,,, मोहम्मद अहमद खान उर्फ़ भय्या भाई टोंक जिला वक़्फ़ कमेटी के चेयरमेन भी है जिन्होंने करोडो करोड़ रूपये की वक़्फ़ जायदादें कब्जेदारों से छुड़वाई है ,,वक़्फ़ सम्पत्तियों पर ऐतिहासिक निर्माण कार्य करवाकर वक़्फ़ सम्पती की वार्षिक आमदनी बढ़ी है ,,भय्या भाई वक़्फ़ सम्पत्ति के संघर्ष में जानलेवा हमले में घायल भी हुए है और झूंठे फौजदारी मुक़दमों का शिकार भी हुए है ,,लेकिन टोंक के विकास ,,सोंदर्यकर्ण और खानदानी साहिबजादों के हक़ संघर्ष से वोह पीछे नहीं हटे ,,उन्होंने टोंक में मदरसे ,,मुसाफिर खाने ,,,सहित कॉमर्शियल कोम्प्लेक्ष के निर्माण करवाये जबकि वक़्फ़ सम्पत्ति पर हिंदुस्तान का पहला महिला बाज़ार टोंक वक़्फ़ सम्पत्ति पर बनवाकर इतिहास बना दिया ,,टोंक के कब्रिस्तानों की हालात में सुधार हुए तो मदरसो में शिक्षा का माहोल बना ,,बेरोज़गारों को रोज़गार मिला ,,,टोंक की ऐतिहासिक जाम मस्जिद का भी ऐतिहासिक स्वरूप पूर्ववत लौटाने के लिए वैज्ञानिक तरीके से उसका रंग रोगन कर चमकाया गया ,,,जामाँ मस्जिद के क्रिायेदारो के किराये में वृद्धि कर आमदनी में वृद्धि की गई ,,छात्र छात्राओ को स्कूल ड्रेस ,,किताबे ,,छात्रवृत्तियां दी गई जबकि बेवाओं को पेंशन देकर उन्हें आर्थिक मज़बूती दी ,,,,टोंक में अभी वक़्फ़ सम्पत्ति पर काफी विस्तार और विकास की योजनाये चल रही है ,,, मोहम्मद अहमद खान भय्या भाई आज अंजुमन खानदानी अमीरिया के अध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुए ,,उन्होंने अपने निर्वाचन को सच्चाई ,,ईमानदारी की जीत बताते हेु टोंक के लोगों को विश्वास दिलाया है के वोह चुनावी कड़वाहट को भुलाकर छोटो को प्यार ,,बढ़ो को सम्मान की नीति के तहत सभी को साथ लेकर टोंक खानदानियो के हक़ के लिए संघर्ष करेंगे ,,,,टोंक के अंजुमन के सभी सदस्यों ने भय्या भाई की ऐतिहासिक जीत पर उनका स्वागत करते हुए टोंक की सड़को पर खुशियां बनाई और जुलुस निकाल कर अपनी ख़ुशी का इज़हार किया ,,,भय्या भाई की इस जीत से टोंक के विकास ,,सौंदर्यकरण और लोगों के रुके हुए काम जल्दी बिना किसी रुकावट के होने के रास्ते साफ़ हो गए है ,,,,,,,, मोहम्मद अहमद खान उर्फ़ भय्या भाई उनके परिवार ,,उनके दोस्त ,,अहबाब सर्मर्थकों को बधाई मुबारकबाद ,,,,,,,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

क़ुरआन का सन्देश

  
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...