आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

31 अगस्त 2015

लड़की ने किया प्यार करने से इनकार, लड़के ने बीच सड़क पर काट दिया गला

हत्या के बाद मृतक पूजा का शव ।
हत्या के बाद मृतक पूजा का शव ।
अबोहर/ लुधियाना। एकतरफा प्यार में पागल लड़के ने धारदार हथियार से बीच सड़क पर लड़की की हत्या कर दी। बाद में खुद भी कीटनाशक पी लिया। लड़की ने उसके चाहने से इनकार कर दिया था। लड़के को निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस ने उसके खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

मृतक पूजा के पिता प्रेम कुमार ने पुलिस को बताया कि उसकी बेटी गांव की ही एक फैक्टरी में काम करती थी। उनके गांव का ही लड़का राजू उसको काफी दिनों से परेशान कर रहा था। इसके चलते अक्सर उसकी पत्नी ही पूजा को फैक्टरी तक छोड़ने जाती थी। सोमवार सुबह पूजा अकेली काम पर गई तो रास्ते में राजू ने उससे बात करने की कोशिश की। पूजा ने उसको चाहने से इनकार किया तो राजू ने उसके गले पर धारदार हथियार से कर दिया और बाद में खुद खेतों में जाकर कीटनाशक पीकर खुदकुशी करने का प्रयास किया। गांव के कुछ लोगों ने उसके परिजनों को सूचित किया और उसे एक निजी अस्पताल में दाखिल करवाया।

मणिपुर में हिंसाः भीड़ ने मिनिस्टर और पांच विधायकों के घरों में लगाई आग

भीड़ ने मंत्री के अलावा कई विधायकों के घर भी फूंक दिए हैं।
भीड़ ने मंत्री के अलावा कई विधायकों के घर भी फूंक दिए हैं।
नई दिल्ली. मणिपुर से सोमवार की शाम हिंसा की खबरें आ रही हैं। साउथ मणिपुर में भीड़ ने हेल्थ मिनिस्टर और पांच विधायकों के घर में आग लगा दी है। घटना चुराचंद्रपुर टाउन की है। अभी भी हिंसा की घटनाएं जारी हैं। पुलिस ने भीड़ पर कंट्रोल करने की कोशिश कर रही है।

क्यों हुई हिंसा?
जानकारी के मुताबिक, इनर लाइन परमिट के मुद्दे पर लोग नाराज हैं। सोमवार की शाम लोग विधानसभा में पास तीन बिलों का विरोध कर रहे थे।

अब्दुल हामिद वो भारतीय सैनिक

अब्दुल हामिद वो भारतीय सैनिक जिसने अकेले ही अपनी गन और हौसले से पाकिस्तान के ११ अमेरिकी पेंटन टैंको को तबाह  कर दिया और हरियाणा को बचालिया "

अब्दुल हामिद जो पेशे से एक सिलाई करने वाले गरीब टेलर थे जिनका जन्म एक जुलाई १९३३ में धामपुर गाव गाज़ियाबाद उत्तेर प्रदेश में हुआ २७ दिसम्बर १९५४ को The Grenadiers infantry regiment as army number २३९८८५ में वो एनरोल हुए बाद में उनको पद्दौन्नत कर Agra, Amritsar, Jammu & Kashmir, Delhi, NEFA and रामगढ आदि विभिन्न ेस्थानो पर लगाया गया उन की अपनी ड्यूटी के प्रति लगन समझदारी और देश के लिय मरमिटने की के हावभाव को Sino-Indian युद्ध १९६२ बखूबी देखा गया इस समय उनको एंटी टैंक अनुभाग में सेवा पर लगा या जा चूका था एंटी टैंक अनुभाग में सेवा के पांच साल के बाद अब्दुल हमीद को पदोन्नत कर उनकी कंपनी को क्वार्टर स्टोर का प्रभार दिया गया १९६५ में भारत - पाक युद्ध के समय उनकी बटालियन को Khem Karan-Amritsar रोड पर लगा दी या गया भारतीय सैना इस समय गन्ने और कपास के खेतो से युद्ध एस्थल को कवर करने पर थी और अनन्य स्थलो पर युद्ध में बिजी थी पाकिस्तानी आर्मी ने मौका पाकर और भारतीय सैना कको काम आकते हुए अपनी सैना उस समय के बेहतरीन और आधुनिक अमेरिकी म४८ २५-२५ पैटर्न टैंक(वो टैंक जो गतिशील अवस्था में भी गोले बरसा सकता था ) खेम-कारन की और अटैक कर दिया उनके सामने लक्ष्य अमृतसर पर पूर्ण कब्ज़ा करना था उस समय अब्दुल हामिद जिनके पास एक जीप थे जिस पैर एक गन लगी थे केई नज़र दुश्मन की इस ताकत वॉर बटालियन पर पड गई उन्होंने आगे सुचना भेजने को बेजा पर परथतिथि ऎसे न थी के इन्तेजार किया जाता अतः कॅप्टन अब्दुल हामिद ने दुश्मनो के नापाक इरादो को भाप te हुए अपनी इस छोटी जीप से उनसे लोहा लेने और देश की मान मर्यादो को बचने का फैसला लिया और पाकिस्तानी अपराजेय माने जाने वाले उसके आधुनिक अमेरिकी m48 पैटन के आगे बड़ी वीरता से अपनी बन्दुक लगी जीप(गन माउनटेडजीप )उत्तार दिया फिर क्या था वो भारतीय शेर ७२ करोड़ हिन्दू- मुस्लिम की प्राथ्नाओ और दुआओ के भरसे उन टैंकों सैना पर टूट पड़ा देखते कहते एक कर के पाकिस्तानी सैना के टैंक तबह होने ले साथ ही था उन्होंने आतंक भी तेज़ कर दिया जिस के फल स्वरूप जीप पर बैठे जवान वीर गति को प्राप्त हुए और अब अकेले अब्दुल हामिद जीप पर अब भी अपनी वीरता देश प्रेम और ७२ करोड़ हिन्दू- मुस्लिम की प्राथ्नाओ और दुआओ के भरोसे उन आग उगलते तनको से लोहा ले रहे थी उनके शरीर को दुश्मनो की गोलियों ने लहू लुहान कर दिया था पर वह क्या जज़्बह था देश भक्ति का एक गोल टैंक के उन की जीप को लगा जिस से वो घायल हो कर दूर जा गिरे अब शरीर खून से लेथ भत था वर्दी फटकर लिर लिर हो चुकी थी लकिन वो देश भक्ति वो कुरबनी और वतन पर मरमिटने का जज़्बा अब्दुल हामिद में और जावा हो गया था इसके बाद भी जलती हुए जीप की को कवर लेते हुए दुश्मन के चार टैंकों और मट्टी में मिला दिया अब पाकिस्तानी से न का मनो बल गिर चूका था उस के ११ टैंक अब्दुल हामिद की वजह से ख़त्म थी अब अब्दुल हामिद शरीर दुषणो के टैंकों की के गोलों के टुकड़ो से इतना क्षतविक्षत हो चूका था की अब अब्दुल हामिद के शरीर की आत्मा भी उसे छूने वाली थी उर इसतरह अब्दुल हामिद ने आपने प्राणो की आहुति दे कर खून की बून्द बून्द से देश को बचाया आपने टैंकों तरह मट्टी पलीत होते देख अमेरिका भी शर्म शर था उसने इन्तनको की टेक्नोलॉजी बदल दी उर इनको अब m60 नाम दिया खेमरन में टैंकों पाकिस्तानी टैंकों की तबाही को देखते हुए वहाँ पड़े
पाकिस्तानी टैंकों को इखट्टा कर एक वॉर मेमोरियल ेथापित किया जिका नाम है "Patton Nagar" ("Patton Town") Khemkaran डिस्ट्रिक्ट में भारत सरकार ने अब्दुल हामिद की देलरी, बहादुरी , देश भक्ति को देखते हुए देश के सर्वोच्च सेन्य सम्मान परमवीर चक्र से नवाज़ा गया था। उनकी बहादुरी पर यह पुरूस्कार युद्ध के समाप्त होने से भी एक सप्ताह पहले ही, 16 सितम्बर १९६५ को घोषित कर दिया गया था। इसके अलावा इन्हें सैन्य सेवा मेडल, समर सेवा मेडल और रक्षा मेडल से भी अलंकृत किया गया

पठान

पठान: वो जो टेबल पे आदमी बैठा है उस से हमारा दुश्मनी है।
दोस्त: टेबल पे तो 4 आदमी हैं।
पठान: वो जिसकी मूंछे हैं।
दोस्त: मूंछें तो सबकी हैं।
पठान: वो जिसके सफ़ेद कपडे हैं।
दोस्त: वो तो सबके सफ़ेद हैं।
पठान ने गुस्से में पिस्तौल निकाला और 3 आदमियों को गोली मार दी और जो बच गया उसकी तरफ इशारा कर के बोला इससे हमारा दुश्मनी है।
इसको हम नहीं छोड़ेगा।

विमुक्त घुमंतु अर्द्धघुमंतु प्रकोष्ठ के तत्वावधान मे 63वा मुक्ति दिवस हर्षोंल्लास से मनाया

राजस्थान प्रदेश कांगेस कमेटी के इंदिरा गांधी सभागार भवन में कांगेस विमुक्त घुमंतु अर्द्धघुमंतु प्रकोष्ठ के तत्वावधान मे 63वा मुक्ति दिवस हर्षोंल्लास से मनाया गया देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू के चित्र पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम की शुरूआत की गई कार्यक्रम के मुख्यअतिथी पीसीसी के पूर्व चीफ़ डाक्टर चन्द्रभान व अध्यक्षता प्रकोष्ठ के पूर्व अध्यक्ष गोपाल केसावत ने की कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डाक्टर चन्द्भभान ने कहाकि देश की घुमंतु जातियाँ कांगे्स का परम्परागत वोट बैंक और कहाकि घुमंतु समाज को अलग से आरक्षण की आवश्यता आरक्षण ख़त्म नहीं किया जा सकता आज डीएनटी वर्ग पिछड़ा आरक्षण ख़त्म करना भाजपा की साज़िश जब अगडी जाति लोग ही आरक्षण माँग रहे तो यह वर्ग तो अत्यंत पिछड़ा केन्द्र सरकार व राज्य सरकार को घुमंतु वर्ग केसामाजिक आर्थिक शैक्षणिक विकास के लिए कल्याणकारी कार्य करने चाहिए तथा पूर्ववर्ती कांगेस सरकार में गठित बोर्ड को राज्य की भाजपानीत सरकार को 350करोड का बजट देना चाहिए तथा और कहाकि घुमंतु वर्ग के प्रकोष्ठ को जल्द गठन किया जायेगा व घुमंतु वर्ग । की बात को सोनिया गांधी व राहुलगांधी तक पहुँचाई जायेगी तथा सचिन पायलट साहब से चर्चा की जायेगी । केसावत ने कहाकि भाजपा सरकार में घुमंतु वर्ग के साथ सौतेला व्यवहार किया राज्य सरकार रेनके कमीशन की रिपोर्ट लागू करवाने की सिपारिश करे व बजट दे व राज्य में स्थाई कमीशन का गठन करे नहीं तो आगामी विधानसभा सत्र में विधानसभा का घेराव किया जायेगा क

तहरीक ऐ उर्दू राजस्थान की दो सितम्बर को प्रस्तावित मोन जुलुस प्रदर्शन को ज़बरदस्त चौतरफा समर्थन

तहरीक ऐ उर्दू राजस्थान की दो सितम्बर को प्रस्तावित मोन जुलुस प्रदर्शन को ज़बरदस्त चौतरफा समर्थन मिल रहा है ,,,,,निजी स्कूल एसोसिएशन से संबंधित सभी स्कूल इस दिन बंद रहेंगे ,,जबकि ऑटो चालक मालिक संघ ,,,मिनी बस चालक परिचालक संघ सहित कई संगठनो ने उस दिन स्वेच्छिक बंद रख कर मोन जुलुस में अनुशासित तरीके से शामिल होने का आह्वान किया है ,,,,,,,,,तहरीक ऐ उर्दू राजस्थान के को कन्वीनर एडवोकेट अख्तर खान अकेला ने बताया के तहरीक के सरपरस्त कोटा शहर क़ाज़ी अनवार अहमद ने आज मोन जुलुस को समर्थन देकर कारोबार बंन्द रखें के लिए कोटा व्यापार महासंघ के क्रान्ति जेन ,,,अशोक माहेश्वरी ,,, हाड़ोती उद्योग व्यापार महासंघ के जितेंद्र जेन सहित कई लोगों से सम्पर्क किया जबकि भाजपा के ज़िलाअध्यक्ष हेमंत विजयवर्गीय सहित सभी सियासी दलों के प्रमुखों से भी मोन जुलुस में आने का आह्वान किया ,,,,, मदरसा बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष मौलाना फज़ले हक़ ने भी तहरीक ऐ उर्दू राजस्थान के मोन जुलुस आंदोलन को ऐतिहासिक बनाने का आह्वान किया है ,,,आज साहित्यकार नागेन्द्र कुमावत ,,महेंद्र नेह ,,कॉमरेड मांगीलाल सहित कई दर्जन लोगों ने भी छावनी स्थित माधवराव सिंधिया पार्क में बैठक आयोजित कर उर्दू विषय के मामले में सरकारी पक्षपात की निंदा करते हुए मोन जुलुस को समर्थन देने का खुला आह्वान किया ,,,कोटा शहर क़ाज़ी अनवार अहमद ने साफ किया के सभी उर्दू के हमदर्द गैर सियासी तरीके से अपने अपने धर्म ,,मज़हब ,,समाज के रीती रिवाज परम्पराओ ,,मर्यादाओ को ध्यान में रखते हुए स्वेच्छिक रूप से अपने कारोबार बंद रखकर मोन जुलुस में शामिल होकर उर्दू को इन्साफ दिलाने में मदद करे ,,,,अनवार अहमद ने आह्वान किया के मुस्लिम समाज से जुड़े लोग घर से वुज़ू बनाकर सफेद लिबास में टोपी लगाकर आये और दरूद शरीफ पढ़कर उर्दू के इंसाफ के लिए दुआ करते हुए जुलुस में शामिल रहे ,,जबकि दूसरे धर्म ,,मज़हब ,,समाज के उर्दू के हमदर्द उर्दू के लिए इंसाफ की इस लड़ाई में अपनी अपने परम्परा ,,वेशभूषा ,,से ऐच्छिक तोर पर खामोश जुलुस में शामिल होकर उर्दू को इंसाफ दिलाये ,,,,,,,,,,,,,,,,बंजारा फाउंडेशन के राष्ट्रिय अध्यक्ष ने आज सी बी गार्डन में बंजारा समाज के सभी प्रबुद्ध लोगों की बैठक आयोजित कर तहरीक ऐ उर्दू के आंदोलन को समर्थन देते हुए कहा के उर्दू बंजारों की भी ज़ुबान रही है और आगामी दो सितमबर को बंजारा समाज भी खामोश जुलुस में मर्यादित आचरण के साथ मौजूद रहेगा ,,,,,,,,,,,,,,,,,,इसके पूर्व कोटा जिला शिक्षा अधिकारी को आज फिर उर्दू के पद पूर्ववत बहाल रखने की मांग को लेकर तहरीक उर्दू राजस्थान की तरफ से शहर क़ाज़ी अनवार अहमद की तरफ से को कन्वीनर अख्तर खान अकेला पूर्व प्रदेश वक़्फ़ बोर्ड सदस्य ,,निज़ामुद्दीन बबलू ने ज्ञापन दिया जिसकी गंभीरता को देखकर जिला शिक्षा अधिकारी ने कोटा के सभी उर्दू के पद पूर्ववत बहाल करने की टिप्पणी के साथ निदेशक शिक्षा बीकानेर को भेजकर एक प्रति तहरीक ऐ उर्दू राजस्थान को भी उपलब्ध कराई है ,,,,,,,,,,,,,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

क़ुरान का सन्देश

 
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...