आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

07 सितंबर 2015

वैष्‍णो देवी हेलिकॉप्‍टर सर्विस महंगी करने पर कांग्रेस का वार- सरकार ने लगाया जजिया कर

वैष्णो देवी जाने के लिए कटरा से सांझी छत तक हेलिकॉप्टर की सर्विस है।
वैष्णो देवी जाने के लिए कटरा से सांझी छत तक हेलिकॉप्टर की सर्विस है।
नई दिल्ली/श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर की सरकार ने वैष्णो देवी जाने वालों के लिए चलने वाले हेलिकॉप्टर का जो किराया बढ़ाया है, उसका विरोध तेज हो गया है। कांग्रेस ने 'ज‍जिया कर' बता कर इसका विरोध किया है। सरकार की पार्टनर भाजपा भी इसका विरोध कर रही है और किराये में बढ़ोत्तरी वापस लेने की मांग कर रही है।
कितना बढ़ा है किराया
वैष्‍णो देवी जाने वाले भक्‍तों को कटरा से सांझी छत तक पहुंचाने वाले हेलिकॉप्‍टर पर 12.5 फीसदी सर्विस टैक्स लगाया गया है। शनिवार को लिए गए राज्‍य सरकार के इस फैसले के चलते अब एक तरफ का किराया 1039 रुपए से बढ़ कर 1170 रुपए प्रति पैसेंजर हो गया है।
कांग्रेस नेता ने क्या कहा?
कांग्रेस प्रवक्‍ता अभिषेक मनु सिंघवी ने सोमवार को नई दिल्‍ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस सर्विस टैक्‍स की तुलना जजिया कर से करते हुए कहा कि सरकार तीर्थयात्रियों से मनमाने ढंग से टैक्स वसूल रही है। यही वजह है कि वैष्णो देवी आने वाले श्रद्धालुओं की तादाद 93 लाख से घटकर 78 लाख हो गई है।
क्‍या था जजिया कर
बता दें कि भारत में मुगलों के शासन में गैर मुस्लिमों पर जजिया कर लगाया जाता था। मुगल शासक औरंगजेब ने हिंदुओं पर यह कर लगाया था।
बीजेपी भी विरोध में
राज्य में पीडीपी-बीजेपी गठबंधन की सरकार है। जम्‍मू-कश्‍मीर के मुख्‍यमंत्री मुफ्ती मोहम्‍मद सईद पीडीपी के हैं। बीजेपी का कहना है कि उससे बात किए बिना ही फाइनेंस मिनिस्‍ट्री ने सर्विस टैक्‍स लगाने का फैसला कर लिया। राज्‍य में भाजपा के प्रवक्‍ता सुनील सेठी ने इस फैसले को तुरंत वापस लेने की मांग की है। 


 

सुप्रीम कोर्ट जो कानून खत्‍म कर चुका है, उसके तहत केस दर्ज कर रही पुलिस

प्रतीकात्मक फोटो।
प्रतीकात्मक फोटो।
नई दिल्ली. सुप्रीम कोर्ट ने इसी साल मार्च में आईटी एक्ट के सेक्शन 66 (ए) को खत्म कर दिया था। लेकिन पुलिस की नजर में यह कानून आज भी मौजूद है। यही वजह है कि पुलिस ने महाराष्ट्र और झारखंड में इसी सेक्शन के तहत दो मामले में दर्ज किए हैं।
अलग हो चुकी पत्नी को आपत्तिजनक मैसेज भेजने पर केस
नासिक में 34 साल के सिरसत नाम के शख्स पर आरोप है कि उसने वॉट्सऐप पर अलग हो चुकी पत्नी को मैसेज भेजे। उनके खिलाफ नासिक के भद्रकाली थाने में शिकायत की गई तो पुलिस ने आईटी एक्ट के सेक्शन 66 (ए) के तहत 8 अगस्त मुकदमा दर्ज कर लिया। महाराष्ट्र पुलिस ने आईटी एक्ट के सेक्शन 66 ए के खत्म होने को लेकर सुप्रीम कोर्ट के आदेश आने के बाद इस बारे में सर्कुलर जारी किया था। लेकिन बावजूद इसके भद्रकाली पुलिस थाने के पुलिस इंस्पेक्टर मधुकर काड ने कहा कि सेक्शन 66 (ए) के तहत केस दर्ज करना गलत नहीं है।
झारखंड में भाजपा नेता ने दर्ज कराया मामला
झारखंड के चक्रधरपुर में सोशल मीडिया में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ कमेंट करने पर झारखंड एजुकेशन प्रोजेक्ट के एक कर्मचारी के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है। ब्लॉक प्रोग्राम अफसर (बीपीओ) अजय कुमार के खिलाफ बीजेपी नेता अशोक षाड़ंगी ने रविवार को साइबर एक्ट के सेक्शन 66 (ए) के तहत एफआईआर दर्ज कराई। षाड़ंगी ने बताया कि बीपीओ ने पीएम के नाम पर आपत्तिजनक बातें लिखीं और अश्लील फोटो भी पोस्ट किया।
EXPERT VIEW: फंस सकती है पुलिस
एडवोकेट और साइबर सिक्युरिटी लॉ एक्सपर्ट प्रशांत माली ने कहा, 'सेक्शन 66 ए के तहत केस दर्ज करने से पता चलता है कि पुलिस को बदलते कानून की जानकारी नहीं है। इससे कोर्ट के कंटेम्ट (अवमानना) का भी केस बन सकता है। सिरसत के केस में पुलिस को आईटी एक्ट के तहत लगाए गए आरोप हटाने होंगे।' सिरसत ने इस मामले को लेकर महाराष्ट्र सरकार के पोर्टल पर शिकायत की है।
क्या था सेक्शन 66 (ए) और क्यों हटाया गया?
आईटी एक्ट का सेक्शन 66 (ए) सोशल नेटवर्किंग साइट्स और मोबाइल फोन जैसे कम्युनिकेशन के डिवाइसेज के जरिए नफर फैलाने वाले या आपत्तिजनक मैसेज भेजने पर लागू होता था। इसमें 3 साल तक की सजा और जुर्माना हो सकता था। लेकिन इसी साल मार्च में सुप्रीम कोर्ट ने यह कहते हुए कि यह सेक्शन अभिव्यक्ति की आजादी (फ्रीडम ऑफ स्पीच एंड एक्सप्रेशन) के खिलाफ जाता है, इसे खत्‍म कर दिया था।

दाऊद पर कसा शिकंजा: UAE में सीज हो रही है प्रॉपर्टी, मोदी सरकार ने दी थी लिस्ट

नई दिल्ली. अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के खिलाफ यूएई में कार्रवाई शुरू हो गई है। यूएई सरकार पिछले हफ्ते से दाऊद की प्रॉपर्टी सीज करने में जुट गई है। इसकी जानकारी यूएई सरकार ने भारतीय अफसरों को दी है।
यूएई में कितनी है दाऊद की प्रॉपर्टी?
यूएई में दाऊद की 5 हजार करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी है। जांच एजेंसियों ने दाऊद की 50 से ज्यादा प्रॉपर्टी की पहचान की है। यूएई सरकार ने कार्रवाई के लिए एक जांच एजेंसी बनाई है।
मोदी के दौरे में आगे बढ़ी थी बात
16 अगस्‍त को पीएम नरेंद्र मोदी ने यूएई के दौरे में दाऊद और आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई के लिए बात की थी। उसी दौरान पीएम की मौजूदगी में भारत के एनएसए अजीत डोभाल ने एक लिस्ट सौंपी थी। यूएई ने भारत को भरोसा दिलाया था कि वह आतंकवाद से कोई समझौता नहीं करेगा।
भारत ने क्या सौंपे थे सबूत?
* भारत सरकार की ओर से दाऊद के वॉइस सैंपल दिए गए।
* यूएई को दाऊद के ठिकानों के बारे में जानकारी दी गई थी।
* दाऊद की तीन रियल एस्टेट से जुड़ी कंपनियों और मनी एक्सचेंज्ड फर्म से जुड़े दस्तावेज और सबूत सौंपे थे।
* प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दाऊद के ड्रग, बेटिंग, गैरकानूनी लेन-देन, मनी एक्सजेंज फर्म के बारे में सबूत दिए थे।
* भारत की ओर से इस बात के दस्तावेज पेश किए गए थे कि दाऊद अपना कारोबार दुबई से कर रहा है। अवैध धंधों का आखिरी लेन-देन दुबई से होता है।
* दुबई के जावेद नाम के पाकिस्तानी बिजनेसमैन से हुई दाऊद की बातचीत की डिटेल भी सौंपी गई थी। इस बातचीत में दाऊद यूएई में अपने साथी कारोबारियों का नाम ले रहा था।

करगिल वॉर रुकवाने के लिए अटल ने दिलीप कुमार से कराई थी नवाज की बात!

नवाज शरीफ के साथ अटल बिहारी वाजपेयी।
नवाज शरीफ के साथ अटल बिहारी वाजपेयी।
लाहौर. भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने करगिल वॉर शुरू होने के बाद पाकिस्तानी पीएम नवाज शरीफ को फोन पर फटकार लगाई थी। तब उन्होंने गुस्से भरे लहजे में शरीफ से कहा था, 'आपने मेरे साथ अच्छा बर्ताव नहीं किया।' यही नहीं, वाजपेयी ने तब लड़ाई रुकवाने के लिए शरीफ की बॉलीवुड के मशहूर एक्टर दिलीप कुमार से बात भी करवाई थी। यह दावा पाकिस्तान के पू्र्व विदेश मंत्री खुर्शीद कसूरी की नई किताब 'नाइदर अ हॉक नॉर अ डव' में किया गया है।
खुर्शीद ने अपनी किताब में शरीफ के एक्स प्रिंसिपल सेक्रेटरी सईद मेहंदी के हवाले से लिखा है, "मेहंदी ने उन्हें बताया था कि मई 1999 में करगिल वॉर के दौरान एक बार वे पीएम शरीफ के साथ बैठे हुए थे। तभी फोन की घंटी बजी। पीएम के एडीसी ने फोन उठाकर कहा कि वाजपेयी लाइन पर हैं और वे उनसे फौरन बात करना चाहते हैं।"
फोन पर वाजपेयी ने शरीफ से अपने लाहौर दौरे का जिक्र करते हुए उनकी करगिल वॉर की निंदा की थी। खुर्शीद ने बुक में लिखा है, 'तब शरीफ उनकी बातें सुनकर काफी हैरान दिख रहे थे। वाजपेयी ने उनसे कहा कि लाहौर में शानदार स्वागत के बाद उन्हें युद्ध की उम्मीद नहीं थी। इस पर शरीफ ने कहा था कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं है। वे तत्कालीन आर्मी चीफ जनरल परवेज मुशर्रफ से बात करने के बाद उनसे दोबारा संपर्क करेंगे। इससे पहले की दोनों के बीच बातचीत खत्म होती, वाजपेयी ने शरीफ से कहा कि उनके सामने कोई बैठे हैं, जो उनसे (नवाज शरीफ) बात करना चाहते हैं।'
"फोन पर दिलीप कुमार (मूलत: पेशावर के रहने वाले हैं। उनका असल नाम यूसुफ खान है) की आवाज सुनते ही शरीफ स्तब्ध रह गए। दिलीप कुमार ने कहा-मियां साहब, आप हमेशा भारत-पाक के बीच शांति का समर्थक होने का दावा करते हैं। आपसे यह उम्मीद नहीं थी। जब-जब भारत-पाक के बीच तनाव होता है, भारतीय मुसलमान खुद को असुरक्षित महसूस करते हैं। अपने घर से निकलने में भी डरते हैं। हालात पर काबू पाने के लिए कुछ कीजिए।" बता दें कि दिलीप कुमार को पाकिस्तान के सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'निशान-ए-इम्तियाज' से नवाजा गया था।
खुर्शीद ने अपनी किताब में माना है कि दिलीप कुमार का चिंतन सटीक था। उन्होंने अपनी किताब में लिखा है, "जब उनके जैसा मशहूर शख्स भारत-पाक युद्ध के दौरान एक मुसलमान होने के नाते असुरक्षित महसूस करता है, तो वहां आम मुसलमानों की क्या स्थिति होगी।" खुर्शीद ने यह भी स्वीकारा है कि दोनों मुल्कों के बीच दोस्ती का रिश्ता होना चाहिए। यह दोनों देशों के अल्पसंख्यकों के लिहाज से सकारात्मक होगा।

दोस्ती मत करो

लोग कहते हैं की इतनी
दोस्ती मत करो
कि दोस्त दिल पर सवार हो जाए
में कहता हूँ दोस्ती इतनी
करो कि
दुश्मन को भी तुम से प्यार हो जाए.

ऑटो वालों के पुरे परिवार का विकास करेगी यूनियन-हुसैन


कोटा 7 सितंम्बर कोटा ऑटो यूनियन द्वारा रक्षाबंधन पर महिलाओं के लिए 100 ऑटो आधे किराये पर तथा 17 ऑटो निशुल्क चलाए गए थे सोमवार को ऐसे 117 ऑटो चालकों को अनिल मूंदड़ा की ओर से रोड नं 5 पर स्थित मूंदड़ा ट्रेक्टर्स पर स्मृतिचिंह देकर सम्मानित किया गया सम्मान पा कर ऑटो चालकों के चेहरे खिल उठे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि यातायात निरीक्षक धनफूल मीणा, विशिष्ट अतिथि हम लोग संस्था के अध्यक्ष डॉ सुधीर गुप्ता रहे अध्यक्षता सामाजिक कार्यकर्त्ता पार्षद मोहम्मद हुसैन ने की संचालन यूनियन अध्यक्ष अनीस राईन ने किया इस मौके पर यूनियन ने ऑटो वालों के पुरे परिवार के विकास के लिए बनाई गई योजना के पोस्टर का विमोचन भी किया कार्यकर्म में मेन स्किल डेवलपमेंट सेंटर के निदेशक अरुण ने ऑटो चालकों को स्मार्ट बनाने के लिए उन्हें प्रशिक्षित करने में संपूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया धनफूल मीणा ने ऑटो यूनियन की इस पहल की सराहना करते हुए कहा की यातायात पुलिस भी हर अच्छे कार्यों में ऑटो वालों को भरपूर सहयोग करेगी हुसैन ने कहा की हमारा प्रयास ऑटो वालों के पुरे परिवारों का विकास करना होगा अनीस राईन ने कहा की यूनियन का प्रयास हर ऑटो चालक को प्रभावी बनाने का रहेगा अंत में अनिल मूंदड़ा ने सभी आगंन्तुको का धन्यवाद किया इस मौके पर सचिव मनोहर सिंह मनोज , उपाध्यक्ष अब्दुल हाकिम , राम मोहन गोस्वामी सहित कई लोग मौजूद रहे

दर्द से तड़पते मरीज़ो को जब राजस्थान का भविष्य युवा ह्रृदय सम्राट सचिन पायलेट के जन्म दिन पर ज़रूरी दवाये और फल मिले तो इसका कारण जानकर उनके मुंह से सचिन पायलेट की लम्बी उम्र ,,सह्त्याबी ,,खुशहाली ,,कामयाबी के लिए दुआ निकल पढ़ी

कोटा अस्पताल में दर्द से तड़पते मरीज़ो को जब राजस्थान का भविष्य युवा ह्रृदय सम्राट सचिन पायलेट के जन्म दिन पर ज़रूरी दवाये और फल मिले तो इसका कारण जानकर उनके मुंह से सचिन पायलेट की लम्बी उम्र ,,सह्त्याबी ,,खुशहाली ,,कामयाबी के लिए दुआ निकल पढ़ी ,,ऐसा ही मंज़र कोटा के अलावा झालावाड़ ,,बूंदी ,,के अस्पतालों के मरीज़ो में देखने को मिला ,,जबकि बारां में मदरसो में पढ़ने वाले गरीब बच्चो ने भी सचिन पायलेट के जन्म दिन पर उनकी कामयाबी ,,सह्यताबी ,खुशहाली के लिए दुआएं की ,,राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी में प्रदेश अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमेन निज़ाम कुरैशी ,,,,को ओर्डीनेटर मक़सूद अहमद ,,,,कोटा संभाग के चेयरमेन एडवोकेट अख्तर खान अकेला ने राजस्थान सहित कोटा संभाग की जिला इकाइयों से प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सचिन पायलेट का जन्म दिन अस्पतालों में मरीज़ो के साथ ,,स्कूल ,,मदरसो में बच्चो की खुशियो की तलाश के साथ मनाने का आह्वान किया था ,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,इसी क्रम ने आज जब कोटा देहात और कोटा शहर के अध्यक्ष अब्दुल करीम खान ,,सजािद जावेद ,,संभाग अध्यक्ष एडवोकेट अख्तर खान अकेला सहित अपने साथियो के साथ कोटा महाराव भीम सिंह चिकित्सालय मरीज़ो के बीच ज़रूरी दवाये और फल लेकर पहुंचे तो उनके चेहरे खिल उठे और उन्होंने सचिन पायलेट को खूब दुआऐं दी ,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,इस कार्यक्रम में सुल्तानपुर के पूर्व प्रधान रईस खान ,,बंजारा फाउंडेशन के राष्ट्रिय अध्यक्ष कैलाश बंजारा ,,,मौलाना कोंसिल के मौलाना रौनक ,,पूर्व पार्षद उमर सी आई डी ,,समाजसेवक श्याम सुन्दर शर्मा ,,खालिद खान ,,,खिदमत ओर्गेनाइज़ेशन के हाफ़िज़ रशीद क़ादरी ,,ज़ी शान अहमद ,,,महासचिव कोटा संभाग तबरेज़ पठान ,, प्रदेश प्रवक्ता अज़ीज़ ,सिद्दीक़ी ,,शहनाज़ बेगम ,,,,,,,,,,,,नूर मोहम्मद ,,अलीम पठान ,, रईस अंसारी ,शानवाज़ खान ,,,समीर खान ,,आशिक शेख ,,,शानवाज़ खान सहित कई लोग मौजूद थे ,,,इसी तरह बूंदी में बूंदी जिला अध्यक्ष इक्रामुद्दीन बबलू ,,,को कोओर्डीनेटर लियाक़त लिक्कु भाई ,,,,,,,सहित कई कांग्रेस जन मौजूद थे ,,झालावाड़ ज़िले में रमज़ान खान के नेतृत्व में अस्पताल में कई दर्जन लोगों ने फल वितरित किये जबकि बारां में लियाक़त मेव अध्यक्ष ,,को ओर्डीनेटर ज़ाकिर हुसेन सहित कई दर्जन लोगों ने मदरसे में बच्चो के साथ सचिन पायलेट का जन्म दिन मनाया ,,,,,,,,सचिन पायलेट को एक बार फिर उनके जन्म दिन पर दिली मुबारकबाद ,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

क़ुरआन का सन्देश

  
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...