आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

13 सितंबर 2015

भाजपा पदाधिकारियों को संगठन विस्तार और कार्यपद्धति की घुट्टी पिलाई।

कोटा में देवलीअरब स्थित एक रिसोर्ट में भाजपा के संभाग स्तरीय प्रशिक्षण शिविर के समापन पर मुख्य वक्ता सतीश पूनिया ने हाड़ौती के भाजपा पदाधिकारियों को संगठन विस्तार और कार्यपद्धति की घुट्टी पिलाई।
उन्होंने कहा कि विचार, कार्यपद्धति और संरचना के बिना कोई संगठन खड़ा नहीं हो सकता। भूमि, जन और संस्कृति को मिलाकर ही किसी राष्ट्र का निर्माण होता है, हमारी संस्कृति ही राष्ट्र का आधार है। इसलिए भाजपा हमेशा सांस्कृतिक राष्ट्रवाद की विचारधारा पर काम करती है।
इस विचारधारा को जनमानस तक पहुंचाने के लिए पार्टी पदाधिकारियों को हर वक्त सक्रिय रहना होगा। खासतौर पर उन लोगों को केंद्र में रखना होगा, जो हाल ही मिस कॉल के जरिए सदस्य बने हैं। उन्हें सक्रिय करना होगा और पार्टी की रीति-नीति समझानी होगी।
शिविर में कोटा देहात जिलाध्यक्ष जयवीर सिंह,शहर जिलाध्यक्ष हेमन्त विजयवर्गीय,महापौर महेश विजय सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे।

राधे मां पर चल रहे LIVE शो में भड़की साध्वी, 'महाराज' को जड़े थप्पड़

पहले साध्वी दीपा शर्मा ने ओमजी को थप्पड़ मारा। जवाब में ओमजी ने भी जड़ दिया(इनसेट में राधे मां)
पहले साध्वी दीपा शर्मा ने ओमजी को थप्पड़ मारा। जवाब में ओमजी ने भी जड़ दिया(इनसेट में राधे मां)
मुंबई/नई दिल्ली. एक न्यूज चैनल पर रविवार शाम राधे मां को लेकर चल रही बहस मारपीट में बदल गई। चर्चा के दौरान निजी हमलों से गुस्साई साध्वी दीपा शर्मा ने हिंदू महासभा के ओमजी महाराज को थप्पड़ मार दिया। इसके बाद ओमजी भी आपा खो बैठे और दीपा शर्मा पर हाथ उठा दिया। कार्यक्रम में आेमजी महाराज राधे मां का बचाव कर रहे थे। उनके साथ साध्वी दीपा शर्मा और ज्याेतिषाचार्य वाई. राखी बतौर पैनल बैठी थीं। बहस में ओमजी ने कहा कि- ‘तुम राधे मां की आलोचना कैसे कर सकती हो? पहले खुद को सुधार लो।’ राखी ने विरोध किया तो आेमजी बोले- ‘मैं आपसे नहीं किसी और से कह रहा हूं।’ इशारा दीपा पर था।
ओमजी, दीपा की निजी जिंदगी के झगड़े और दर्ज केस के बारे में बताने लगे। तभी दीपा उठीं, माइक निकाला और ओमजी के पास पहुंच गईं। उनका कंधा ठोकते हुए सीधे बात करने को कहा। ओमजी संभलते इससे पहले दीपा ने उन्हें थप्पड़ मार दिया। झल्लाए ओमजी ने भी पलटवार किया। फिर दोनों में हाथापाई होने लगी। पूरा घटनाक्रम लाइव चलता रहा।
अंत में शो बंद कर दोनों को अलग किया गया।
सोशल मीडिया पर धर्मगुरुओं की आलोचना
>आशीष कुमार अग्रवाल ने ट्विटर पर लिखा- ‘ढोंग के मुद्दे पर ढोंगियों को बुलाकर जरूरत से ज्यादा बहस होगी तो यही सब होगा।’
>राज तिवारी ने लिखा- ‘ये क्या हुआ? क्या सभी अपनी मर्यादाओं को भूल गये? क्या ऐसे लोग धर्म गुरु बनने लायक हैं?’

मरीज़

एक दिन एक मरीज़ बहुत जल्दी में एक डॉक्टर के
पास आया।
.
मरीज: डॉक्टर साहब, जल्दी कुछ करो, मेरे पैरों
पर एक औरत ने गाड़ी चढा दी।
.
डॉक्टर ने अच्छे से सब कुछ चेक किया और पाया
कि मामूली चोट है पर मरीज बहुत घबराया हुआ
है।
.
डॉक्टर: ओ हो, भाई अॉपरेशन करना पडेगा, बहुत
खर्चा आयेगा तैयार हो?
.
मरीज: कुछ भी करो जल्दी करो। कमीनी ने मरा
सोच कर उठाया भी नही।
.
इतने में ही डॉक्टर की पत्नी का फोन आया।
डॉक्टर: हैलो।
.
पत्नी: हैलो छोड़ो, ये बताओ मैं क्या करूं? मुझसे
कार चलाते वक़्त एक आदमी मर गया, जै हिंद
चौक पर।
डॉक्टर थोड़ी देर खामोश रहा फिर उसने पूछा,
"आदमी ने कपड़े कैसे पहन रखे थे?"
.
पत्नी: हरी टी शर्ट और काली पैंट।
डॉक्टर: ओ तो उसे तुमने मारा है। पुलिस खूनी
को तलाश करती हुई घूम रही है।
.
पत्नी(घबराते हुए): हे भगवान, तो अब मैं क्या करूं?
डॉक्टर: करना क्या है, 4-6 महीने के लिए मायके
भाग जा जल्दी।
.
पत्नी: ठीक है मैं अभी जा रही हूँ।
मरीज: डॉ साहब करो ना कुछ।
.
.
.
डॉक्टर: अरे भाई कोई गोली नही लग गई तुम्हें, ये
ले रूपये और चार बियर ले आ, दोनो पियेंगे, और
हाँ ये हरी टी शर्ट निकाल के जा।

USA में फेसबुक के हेडक्वार्टर्स जाएंगे मोदी, जुकरबर्ग ने मांगे यूजर्स से सवाल

कैलिफोर्निया में फेसबुक का ऑफिस इसी मेनलो पार्क में है।
कैलिफोर्निया में फेसबुक का ऑफिस इसी मेनलो पार्क में है।
कैलिफोर्निया/नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिकी दौरे के दौरान सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक के हेडक्वार्टर्स जाएंगे। रविवार को इस बात का एलान खुद फेसबुक के को-फाउंडर और सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने किया। फेसबुक पर अपने एक पोस्ट में उन्होंने बताया कि इस महीने के आखिरी में पीएम मोदी फेसबुक हेडक्वार्टर्स आएंगे। वहां मुलाकात के अलावा लोगों के सवालों का जवाब भी देंगे। जुकरबर्ग ने अपने एफबी पेज पर मोदी से पूछने के लिए सवाल भी मांगे हैं। उन्होंने अपनी पोस्ट में यह भी कहा,''पीएम मोदी और मैं इस बात को लेकर चर्चा करेंगे कि हम साथ कैसे काम कर सकें ताकि सोशल और इकोनॉमिक चैलेंज को दूर किया जा सके।''
कब जाएंगे?
पीएम मोदी इस महीने के अंत में न्यूयॉर्क जा रहे हैं। मोदी 24 से 30 सितंबर तक अमेरिका में होंगे। 26 और 27 सितंबर को मोदी कैलिफोर्निया में सिलिकॉन वैली जाएंगे। इसी दौरान वह फेसबुक के ऑफिस जाएंगे। जुकरबर्ग की पोस्ट के मुताबिक, पीएम 27 सितंबर को सुबह 9:30 एक इवेंट में हिस्सा लेंगे। इवेंट का लाइव वीडियो जुकरबर्ग और पीएम मोदी के पेस्ट पर शेयर की जाएगी। सिलिकॉन वैली में मोदी फेसबुक के अलावा टेक कंपनियों, गूगल, माइक्रोसॉफ्ट के चीफ से भी मुलाकात करेंगे। बता दें कि पिछले महीने साल जुकरबर्ग दिल्ली आए थे और मोदी से मुलाकात की थी।
कहां है फेसबुक का हेडक्वार्टर्स?
दुनिया की सबसे बड़ी सोशल नेटवर्किंग साइट में से एक फेसबुक का हेडक्वार्टर्स अमेरिका के कैलिफोर्निया में है। मेनलो पार्क में इसी साल कुछ महीने पहले फेसबुक का हेडक्वार्टर्स शिफ्ट हुआ है। फेसबुक का ऑफिस 430,000 sqft में फैला है।
क्यों अमेरिका जा रहे हैं मोदी?
मोदी 70वें यूनाइटेड नेशन जनरल असेंबली (संयुक्त राष्ट्र महासभा) में शिरकत करने अमेरिका जा रहे हैं। 24 या 25 सितंबर को वे यूएन में स्पीच दे सकते हैं। 28 सितंबर को वह अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा से मिलेंगे। ओबामा से मोदी की सालभर के भीतर यह तीसरी मुलाकात होगी।

झाबुआ ब्लास्ट: गुस्साई भीड़ को देख रोड पर बैठे CM, लगे हाय-हाय के नारे


पेटलावद (झाबुआ). मध्य प्रदेश के पेटलावद में हुए धमाकों में मरने वालों का आंकड़ा 89 पहुंच गया है। इस बीच, रविवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पेटलावद पहुंचे। ब्लास्ट में घायलों का हाल जानने के लिए वह सुबह 10 बजे यहां के हॉस्पिटल पहुंचे। जैसे ही वह हॉस्पिटल से निकले सैकड़ों की संख्या में मौजूद लोगों ने उन्हें घेर लिया। उनका काफिला रोक दिया। जब सीएम समझाने के लिए आगे बढ़े तो लोगों ने पुलिस-प्रशासन हाय..हाय.. के नारे लगाए। इसके बाद सीएम चौहान भी रास्ते पर ही लोगों के बीच बैठ गए। (झाबुआ
* लोगों ने मांग की, पीड़ित परिवार में से किए एक को सरकारी नाैकरी मिले और 10-10 लाख रुपए दिए जाएं।
* आरोपी राजेंद्र कासवा को तुरंत अरेस्ट करने की मांग उठी है।
* सीएम के सामने प्रदर्शन कर रहे लोगों ने कहा- दोषी सभी अफसरों को सस्पेंड किया जाए। यदि एेसा नहीं हुआ तो हम आपको यहां से आगे नहीं जाने देंगे।
सीएम को माननी पड़ी मांग
* लोगों की मांग के बाद सीएम ने घोषणा की कि मरने वालों की फैमिली को सरकार 10 लाख रुपए का मुआवजा देगी। साथ ही कहा कि यदि इलाज में 10 लाख रुपए तक भी खर्च होंगे तो सरकार देगी। इसके पहले शनिवार को ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख और गंभीर रूप से घायलों को 50-50 हजार रुपए की राहत राशि मंजूर कर दी थी, जिसे लोग नाकाफी बता रहे थे।
* सीएम चौहान ने कहा- मैं इस पूरे मामले की न्यायिक जांच करवा रहा हूं। इसमें जो भी दोषी है, उसे बख्शा नहीं जाएगा। अपराधी को कड़ी से कड़ी सजा दिलवाऊंगा। जब तक उन्हें सजा नहीं मिलेगी। चुप नहीं बैठूंगा।
* सीएम ने यह भी कहा कि अब इस प्रकार की सामग्री को खोजने के लिए तलाशी अभियान चलाया जाएगा। जाे भी पकड़ाएगा उसे कड़ी सजा मिलेगी।

* विरोध कर रहे लोगों से सीएम ने कहा- आप लोगों का दर्द मैं समझता हूं। मैं इस दुख की घड़ी में आपके साथ हूं। मुझे पता था कि आप लोग बहुत ही गुस्से में होंगे, फिर भी मैं आपके बीच आया हूं। क्योंकि इस दुख की घड़ी में मैं आपसे दूर रहीं रह सकता। मैं यहां आया हूं। अब व्यवस्था सुधरने तक यहीं रहूंगा, मुझे जाने की कोई जल्दी नहीं है। विरोध के बाद भी शिवराज काफी शांत नजर आए।
* उन्हाेंने कहा- मैं यहां पर उन सभी पीड़ित परिवारों से मिलने आया हूं, जो हादसे में शिकार हुए हैं। मैं शहर ही नहीं गांवों में भी सभी के घरों तक जाउंगा। सरकार मुआवजा तक ही नहीं रुकेगी। पीड़ित परिवार को अन्य सभी प्रकार की सहायता देगी। जो जहां मुझसे मिलेगा, चर्चा करेगा वहीं करूंगा। चाहे फिर वह रास्ता हो या फिर होटल।
कैसे हुआ था हादसा?
पेटलावद के नया बस स्टैंड क्षेत्र में शनिवार सुबह करीब सवा आठ बजे एक होटल में ब्लास्ट हुआ। लोग कुछ समझ पाते उसके पहले ही होटल से लगे यूरिया गोदाम में अवैध रूप से रखी, जिलेटिन राॅड व डेटोनेटर में जबरदस्त धमाका हुआ। आसपास खड़े लोगों के चिथड़े उड़ गए। विस्फोट की चपेट में पास की चक्की, शो रूम, भोजनालय, ऑटो गैरेज भी आ गए। तीन मकान पूरी तरह ढह गए। जिस गोदाम में धमाका हुआ, उसके मालिक गंगाराम व उसकी फैमिली के चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। यह गोदाम राजेंद्र कांसवा ने खाद-बीज रखने के लिए किराए पर ले रखा था।

हुसैन के साथ 53 लोगों ने किया पहली बार रक्तदान


कोट  लायंस क्लब कोटा नार्थ एंव सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से डेंगू अन्य मौसमी बिमारियों और थेलेसीमिया बच्चों के लिए शहर में आई रक्त की कमी को देखते हुए रविवार को वार्ड 45 में रक्तदान शिविर लगाया गया जिसमें सामाजिक कार्यकर्त्ता पार्षद मोहम्मद हुसैन के साथ 53 लोगों ने पहली बार रक्तदान किया शिविर बंजारा कॉलोनी चौराहे पर लगाया गया इस मौके पर शाहरकाजी अनवार अहमद , लायंस क्लब कोटा नार्थ की अध्यक्ष अमिता मेहता सचिव हितेस्वर राव ,राजकमल ,एडवोकेट अख्तर खान अकेला ,रफ़ीक बेलयम ,ज़ाकिर रिजवी ,किफ़ायत सेख, इम्तियाज अंसारी ,अनीस राईन पार्षद रमेश आहूजा सहित कई समाज व संगठन के पद अधिकारी मौजूद रहे

इल्म हांसिल करना हर मुसलमान आदमी और औरत के लिए फ़र्ज़

तहरीक ऐ उर्दू राजस्थान के सरपरस्त कोटा शहर क़ाज़ी अनवार अहमद ने आज यहां जंगलीशाह बाबा में उर्दू के अध्यापक और समर्पित कार्यकर्ताओ को सम्बोधित करते हुए कहा के,,, इल्म हांसिल करना हर मुसलमान आदमी और औरत के लिए फ़र्ज़ है इसलिए हमे खुद को हमारे बच्चो को हर हाल में इल्म हांसिल करना है ,,तहरीक ऐ उर्दू राजस्थान के सरपरस्त अनवार अहमद ने उर्दू अध्यापको के स्नेहमिलन और कार्यकर्ताओ के सम्मान समारोह में बोलते हुए कहा के उर्दू ज़ुबान पर हम अपना हक़ नहीं जमाते लेकिन उर्दू तहज़ीब की जुबां है ,,हमारा इल्म उर्दू से वाबस्ता है इसलिए इसके फरोग और बचाव की ज़्यादा ज़िम्मेदारी हमारी अपनी हो जाती है ,,,अनवार अहमद बोलते हुए भावुक हो उठे और उन्होेन उर्दू के हमदर्दो ,,मददगारों को रुंधे हुए गले से आँखों में ख़ुशी के आंसुओ के साथ मुबारकबाद के साथ शुक्रिया अदा करते हुए कहा के एक बूढ़े ,,बीमार शख्स की आवाज़ पर कोटा और आसपास के उर्दू के हमदर्दो का तहज़ीब के दायरे में सैलाब जब देखा तो ख़ुशी के मारे आँखे नम हो गयी ,,,,और इसी एकता इत्तिहाद के वजह से हमारी आपकी जीत हुई है ,,,अनवार अहमद ने कहा के अभी हमे बहुत ज़्यादा खुश होने की ज़रूरत नहीं है ,,हमे उर्दू के फरोग और बका के लिए अपनी ज़िम्मेदारी समझना होगी ,,घर घर उर्दू पढ़ाना होगी ,,,जो लोग स्कूलों में उर्दू पढ़ा रहे है वोह भी स्कूलों में आसपास के बच्चो को उर्दू पढ़ने के बारे में समझाये उन्हें उर्दू की बेहतर तालीम दे और अगर कोई परेशानी हो तो तहरीक ऐ उर्दू के कार्यकर्ताओ को बताये ,,,,अनवार अहमद ने कहा के इस्लाम का मुख्य सिद्धांत बुराई और अच्छाई के बीच की जंग है ,,यह जंग किसी हथियार से नहीं लड़ी जाती ,,यह जंब अपने अखलाक़ ,,सब्र ,,,इंसाफ ,,महनत ,,गरीबो की मदद से जीती जाती है ,,बुराई का हम बहिष्कार अच्छाई को हम अपनाये ,,हम एक बने नेक बने ,,,,कोटा शहर क़ाज़ी ने इस्लाम में फ़िरक़ों ,,,धर्म ,,समाज ,,,सियासी तोर तरीक़ो पर बटवारे पर अफसोस ज़ाहिर करते हुए साफ़ अल्फाज़ो में कहा के कुछ संगठन ,,कुछ लोग है जो हमे फ़िरक़ों ,,समाजो ,,,,जातियों ,,सियासी पार्टियो के कार्यकर्ताओ ,,,में बांटने की कोशिशो में जुटे है और हमे इन लोगों ने इतना बांटा इतना बांटा के हमने अल्लाह के घरो को भी बाँट दिया ,,अनवार अहमद ने हिदायत दी के समाज के कल्याण ,,फलाह बहबुदगी के लिए हमे मिलजुलकर ,,इत्तेहाद से काम करना होगा ताके हमे अपना हक़ मिल सके ,,,,,उन्होंने कहा के आज किसी के घर में अगर उर्दू का खत आ जाए तो वोह अड़ोस ,,पड़ोस ,,मोहल्ले में इस खत को पढ़ाने के लिए दौड़ता है जबकि हर घर के फर्द को उर्दू पढ़ना लिखना आना चाहिए ,,,अनवार अहमद ने कहा के हमारा इत्तेहाद ,,,इत्तेफ़ाक़ ,,अमनपसन्दी ,,एकदूसरे के साथ और मदद का जज़्बा ,,हमारी शिक्षा ,, हमारी बहतरीन क़्वालिटी ,,,,महनत और लगन हमारी कामयाबी का राज़ है इसे हमे समझना होगा ,,,,,,,,,,,,,,,,,,कोटा शहर क़ाज़ी ने आज तहरीक ऐ उर्दू राजस्थान के तीन सो से भी अधिक महनतकश समर्पित कार्यकर्ताओ को भी सम्मानित किया इन कार्यकर्ताओ ने रात दिन एक कर मोन रैली को अनुशासित तरीके से कामयाब बनाने में मदद की थी ,,कार्यक्रम की शुरुआत में नायब क़ाज़ी ज़ुबेर अहमद ने तिलावत ऐ क़ुरआन के साथ इल्म का संदेश दिया ,,,कार्यक्रम में बोलते हुए हाफीज़ मंज़ूर साहब कन्वीनर ने कहा के अभी हमने पूरी लड़ाई नहीं जीती है अभी हमे उर्दू के फरोग और बक़ा के लिए हर जगह लड़ाई जीतना है इस लड़ाई में सभी की इत्तेहाद के लिए हाफ़िज़ मंज़ूर साहब ने सभी को मुबारकबाद पेश की ,,कार्यक्रम में बोलते हुए तहरीक ऐ उर्दू राजस्थान के को कन्वीनर एडवोकेट अख्तर खान अकेला ने कहा के अभी हमे राजस्थान लोक सेवा आयोग से चयनित दो सो इक्कीस उर्दू अध्यापको को नियुक्त करवाना है ,,घर घर उर्दू साक्षरता का अभियान चलाना है ,,जिन स्कूलों में उर्दू पढ़ने वाले इच्छुक छात्र है वहां उनका ऐडमिशन उर्दू में करवाकर उर्दू खुलवाना है ,,,,स्कूलों में उर्दू की बेहतर शिक्षा का प्रयास करना है ,,मदरसो के मॉडर्नाइजेशन ,,मुदर्रिसों की दिक़्क़तों को समझकर उनके समाधान के लिए संघर्ष करना है ,,,,सी बी एस ई के प्रायवेट अंग्रेजी स्कूलों ,,मिशनरी स्कूलों में उर्दू पढ़ने के इच्छुक छात्र छात्राओ के लिए उर्दू विषय खुलवाना है ,,,,,,,अख्तर खान अकेला ने तहरीक ऐ उर्दू के अभियान की सफलता पर सभी को मुबारकबाद देते हुए कहा के पुरे राजस्थान में जहां हम जाते है वहां हमसे कहा जाता है के आखिर कोटा के लोगों में ऐसी कोनसी ताक़त है जो कोटा के लोग ना मुमकिन मसलो को उठाते है ,,इत्तेहाद के साथ एक हो जाते है और ना मुमकिन मसलो का हल निकाल कर मुमकिन बनाकर सरकार से अपनी मांगे मनवाने में कामयाब हो जाते है ,,ऐसे में हम कहते है के हमारे कोटा वालो के साथ एक नेक दिल फ़रिश्ते के रूप में ,,एक हिम्मत ,,हौसले के रूप में ,,इंसाफ परस्त शख्सियत कोटा शहर क़ाज़ी अनवार अहमद मौजूद है जिनकी दुआओ और निर्देशो पर हमारी हर समस्या का समाधान खामोशी के साथ हो जाता है ,,,कार्यक्रम में ज़ाकिर हुसेन ने उर्दू अध्यापको के मामले में अध्यापको और छात्रों की संख्या ,,स्टफिंग पैटर्न सहित कई मुद्दो पर आंकड़ों सहित उर्दू के साथ हो रही ज़्यादती का पक्ष रखते हेु उर्दू को फिर घर घर ज़िंदाबाद कैसे किया जाए इसके सुझाव रखे ,,,कार्यक्रम का संचालन मास्टर अमीन खान ने किया जबकि मुज़फ्फर राहीन ने कार्यक्रम के अंत में सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया ,,,,,,,,,,कार्यक्रम में नईमुद्दीन गुड्डू ,,गुलशेर अहमद ,,नईम फलाही ,अनीस अंसारी ,,ज़फर चिश्ती ,,फहीम अहमद ,,रईस नवाब ,,समीउल्ला अंसारी ,,,,इमरान कुरैशी ,,रफ़ीक़ बेलियम ,,,ज़ाकिर रिज़वी ,,अज़ीज़ अंसारी ,,, सलीम अब्बासी नेशनल बैटरी ,,,,लईक़ अहमद ,,शिक्षक संघ के अज़ीम पठान ,,शोएब अहमद ,,,,सहित हाड़ोती संभाग के सभी अध्यापक ,,सेकड़ो कार्यकर्ता मौजूद थे ,,कार्यक्रम के अंत में कोटा शहर क़ाज़ी सहित तहरीक ऐ उर्दू के लोगों ने एक अपील उर्दू के हमदर्दो के नाम भी ,,अपील मज़्मून ,,का विमोचन कर जारी किया ,,,,कार्यक्रम के दौरान कई स्कूल अध्यापक अध्यापिकाओ ने उर्दू पढ़ाने के मामले में शिक्षण संस्थाओ में अनावश्यक पैदा की जाने वाली परेशानियों के बारे में भी शिकायत की ,,,,,,तहरीक ऐ उर्दू राजस्थान ने फैसला लिया उर्दू के मामले में सरकारी शिक्षण संस्थाओ में अगर पक्षपात पूर्ण कार्यवाही के तहत अनावश्यक गैरकानूनी तरीके से किसी को परेशान किया तो पहले समझाइश की जायेगी अगर फिर भी नहीं माने तो उनकी शिकायत उच्च अधिकारियो को की जायेगी ,,,,,,,,,,,,अख़्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

बिहार: 4.65 लाख रुपए कैश के साथ पकड़े गए जीतन मांझी के बेटे को छोड़ा

पुलिस हिरासत में प्रवीण।
पुलिस हिरासत में प्रवीण।
पटना. चार लाख पैंसठ हजार रुपए कैश के साथ रविवार को पकड़े गए हिंदुस्तान अवाम मोर्चा (हम) के चीफ और पूर्व सीएम जीतनराम मांझी के बेटे प्रवीण को पुलिस ने पूछताछ के बाद छोड़ दिया। पुलिस ने उन्हें जहानाबाद में पकड़ा था। प्रवीण अपनी वेंटो कार में यह कैश लेकर जा रहे थे। पुलिस ने उन्हें चेकिंग के लिए रोका था। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर लागू हुए आचार संहिता की वजह से ज्यादा से ज्यादा 50 हजार रुपए कैश लेकर चला जा सकता है।
प्रवीण ने कहा, नहीं पता नियम
प्रवीण ने एक टीवी चैनल से बातचीत में कहा था कि उन्हें इस बारे में जानकारी नहीं थी कि अधिकतम 50 हजार रुपए ही लेकर चला जा सकता है। प्रवीण के मुताबिक, उन्होंने यह रकम कर्ज के तौर पर एक शख्स से ली थी। प्रवीण ने पुलिस को बताया है कि यह पैसा पटना के कंकड़बाग में घर बनाने के लिए ले जा रहे थे। उनके पास इस बात के सबूत भी हैं, जो पुलिस के मांगने पर दिए जाएंगे।
लालू ने बढ़ाया दोस्ती का हाथ
लालू प्रसाद यादव की पार्टी RJD ने एनडीए से नाराज चल रहे बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी की तरफ दोस्ती का हाथ बढ़ाया है। खबरों के मुताबिक राजद के कुछ नेता मांझी को अपने पाले में लाने के काम में जुटे हुए हैं। सूत्रों के मुताबिक ये नेता लालू के कहने पर ऐसा कर रहे हैं। आरजेडी, एनडीए और मांझी की पार्टी ‘हम’ के बीच चल रही खींचतान पर करीबी नजर रख रही है। मांझी के दामाद और ‘हम’ नेता देवेंद्र मांझी ने भी कहा है कि वह किसी के साथ भी जा सकते हैं।
आरजेडी से न्योता

देवेंद्र मांझी ने कहा कि उनकी पार्टी को लालू यादव की पार्टी से कोई परहेज़ नहीं है। हम तालमेल किसी के साथ भी कर सकते हैं। इससे पहले राजद के सीनियर लीडर रघुवंश प्रसाद सिंह ने मांझी को राजद में आने का न्योता दिया था। राजद प्रवक्ता मनोज झा और सांसद पप्पू यादव ने भी मांझी की मांगों को सही बताया था।
मनाने की कोशिश में बीजेपी

मांझी के दामाद देवेंद्र और राजद के बीच चर्चा की खबरों को बीजेपी ने गंभीरता से लिया है। बीजेपी लगातार मांझी को मनाने की कोशिश कर रही है। शनिवार को बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने मांझी से फोन पर बात की। रविवार को मांझी की बीजेपी नेताओं से बात हुई लेकिन खबरें हैं कि मांझी की नाराजगी अब तक दूर नहीं हुई है। मांझी इस बैठक से ही उठकर चले गए। मीडिया ने उनसे इस बारे में सवाल किया तो उन्होंने गुस्से में कहा, “हमें तो अभी केवल पांच सीटें मिली हैं।” बीजेपी नेता भूपेंद्र यादव का कहना है कि सीट बंटवारे पर मतभेद नहीं है, अगर कोई बात है भी तो उसे जल्‍द सुलझा लिया जाएगा।

छात्रा को गोली मारने के बाद अपना भी भेजा उड़ा लिया

हाथरस जिले के हसायन क्षेत्र के गांव गड़ौला के इंटर कॉलेज में आज दोपहर एक पूर्व छात्र ने 11वीं की छात्रा को गोली मारने के बाद अपना भी भेजा उड़ा लिया। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। जिला मुख्यालय से करीब 40 किमी दूर हुई इस सनसनीखेज वारदात से कॉलेज और पूरे गांव में अफरा-तफरी मच गई। मृतक प्रेमी-प्रेमिका बताए जा रहे हैं। दोनों ही पड़ोसी गांव भरतपुर के रहने वाले हैं। छात्रा गड़ौला इंटर कॉलेज में ही 11वीं की छात्रा थी और छात्र ने पिछले साल ही यहां से इंटर पास किया था। चश्मदीद बताते हैं कि युवक दोपहर करीब एक बजे स्कूल पहुंचा और छात्रा को क्लास से बुलाया। छात्रा के बाहर आने पर उसे मैदान में ले गया और वहीं तमंचा निकालकर छात्रा को गोली मार दी। फिर, उसी तमंचे से अपनी कनपटी पर गोली मार ली। युवक की तत्काल मौत हो गई, जबकि छात्रा ने कुछ देर बाद तड़पते हुए दम तोड़ा। पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच रहे हैं। दोनों शव स्कूल के मैदान में पड़े हैं और ग्रामीणों का हुजूम है।

यूपीः हाईकोर्ट के फैसले के बाद 24 घंटे में सात शिक्षामित्रों ने दी जान

कन्नौज में सुसाइड करने वाले शिक्षामित्र के शव के पास बिलखते परिजन।
कन्नौज में सुसाइड करने वाले शिक्षामित्र के शव के पास बिलखते परिजन।
कन्नौज (उत्तर प्रदेश). प्राइमरी स्कूलों में शिक्षामित्रों को एडजस्‍ट करने पर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने रोक लगा दी है। इसके बाद उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में शिक्षामित्रों की सदमे से मौत या सुसाइड के मामले सामने आ रहे हैं। अब तक 7 शिक्षामित्र मर चुके हैं। इस बीच, यूपी के चीफ सेक्रेटरी आलोक रंजन ने रविवार देर शाम कहा कि इन अस्वाभाविक मौतों के मामले में सरकार पीड़ित परिवारों को पांच-पांच लाख रुपए का मुआवजा देगी। सभी जिलों के डीएम से कहा गया है कि इन मामलों की जांच कर मुआवजा दिया जाए।
कन्नौज: यहां प्राइमरी स्कूल जनखत में तैनात शिक्षामित्र बाबू सिंह ने फांसी लगाकर सुसाइड किया।
गाजीपुर: शिक्षामित्र ने सल्फास खाकर की खुदकुशी।
लखीमपुर खीरी: फूलबेहड़ ब्लॉक के शिक्षामित्र ने जहर खाकर की आत्महत्या।
बस्ती: यहां के भानपुर में एक शिक्षामित्र को कोर्ट के फैसले के बाद सदमा लगा। दिमाग की नस फटने से मौत हुई।
एटा: शिक्षामित्र महिपाल सिंह ने खुद को गोली मारकर दी जान।
मिर्जापुर: यहां एक शिक्षामित्र ने फंदे से लटककर की आत्महत्या।
बहराइच: चित्तौरा के जानीजोत गांव में खबर पता चलने पर शिक्षामित्र पूनम देवी की हार्टअटैक से मौत हो गई।
शाहजहांपुर: महिला शिक्षामित्र निर्मला को पड़ा दिल का दौरा, हालत गंभीर।
क्या है हाईकोर्ट का फैसला?
उत्तर प्रदेश के प्राइमरी स्कूलों में तैनात एक लाख 75 हजार शिक्षामित्र टीचरों का अप्वाइंटमेंट हाईकोर्ट ने कैंसिल कर दिया है। हाईकोर्ट में शनिवार को चीफ जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ की डिविजन बेंच ने यह ऑर्डर दिया। चीफ जस्टिस के अलावा जस्टिस दिलीप गुप्ता और जस्टिस यशवंत वर्मा बेंच के जज थे। इनके अप्वाइंटमेंट का आदेश बीएसए ने साल 2014 में जारी किया था।
क्यों कैंसिल हुई अप्वाइंटमेंट?
शिक्षामित्रों को अप्वाइंट करने को लेकर वकीलों ने कहा था कि इनकी भर्ती अवैध रूप से हुई है। जजों ने प्राइमरी स्कूलों में शिक्षामित्रों की तैनाती बरकरार रखने और उन्हें असिस्टेंट टीचर के रूप में एडजस्‍ट करने के मुद्दे पर पक्ष और विपक्ष के वकीलों की कई दिन तक दलीलें सुनीं।
किस ग्राउंड पर ऑर्डर?
हाईकोर्ट ने कहा, ''चूंकि ये टीईटी पास नहीं हैं, इसलि‍ए असिस्टेंट टीचर के पदों पर इन्हें अप्वॉइंट नहीं किया जा सकता।'' शिक्षामित्रों की तरफ से वकीलों ने कोर्ट को बताया कि सरकार ने नियम बनाकर इन्हें एडस्ट करने का फैसला लिया है। इसलि‍ए इनके अप्वाइंटमेंट में कोई कानूनी दिक्कत नहीं है। यह भी कहा गया कि शिक्षामित्रों का सिलेक्शन प्राइमरी स्कूलों में टीचरों की कमी ​दूर करने ​के ​लि‍ए ​किया गया है।
क्या कहते हैं शिक्षामित्र?
सोनभद्र में शिक्षामित्र पी.एस. खराटिया ने बताया, "हाईकोर्ट का फैसला सुनने के बाद ऐसा लगा जैसे मेरी जान चली गई। कोर्ट का ये फैसला लंबे अरसे से रोजगार की आस लगाए बैठे शिक्षामित्रों पर कहर बनकर टूटा है। अप्वॉइंटमेंट कैंसिल होने से परेशानियां बढ़ गई हैं।" वहीं, लखनऊ की शिक्षामित्र सुजाता का कहना है, "कई साल से सहायक टीचर बनने की उम्मीद लगा रखी थी, कोर्ट के फैसले ने इसे एक पल में तोड़ दिया।"

केंद्रीय मंत्री महेश ने कहा-बाइबिल और कुरान भारत की आत्मा के केंद्र में नहीं

फाइल फोटो- केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा।
फाइल फोटो- केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा।
नई दिल्ली. केंद्र सरकार में मंत्री महेश शर्मा ने एक विवादास्पद बयान दिया है। केंद्रीय पर्यटन और संस्कृति मंत्री महेश शर्मा ने कहा है कि कुरान और बाइबिल भारत की आत्मा के केंद्र में नहीं हैं। एक टीवी चैनल से बात करते हुए महेश शर्मा ने नवरात्र में भी मीट पर बैन लगाए जाने की बात कही।
स्कूलों में कंपलसरी की जाए रामायण, महाभारत और गीता
यूपी के नोएडा से बीजेपी सांसद और केंद्रीय पर्यटन और संस्कृति मंत्री महेश शर्मा ने इंटरव्यू के दौरान हिंदू धार्मिक ग्रंथों को लेकर भी अपने विचार रखे। उन्होंने कहा कि बतौर संस्कृति मंत्री मेरा मानना है कि हिंदू धर्मग्रंथों रामायण, महाभारत और गीता को स्कूली शिक्षा में कंपलसरी किया जाना चाहिए। शर्मा ने कहा कि वे एचआरडी मिनिस्टर के साथ मिलकर इस बारे में काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वे बाइबिल और कुरान का भी बहुत सम्मान करते हैं, लेकिन ये दोनों धार्मिक ग्रंथों में जीवन से जुड़ी वे बातें नहीं हैं जो रामायण और गीता में हैं। शर्मा ने कहा कि कुरान और बाइबिल भारत की आत्मा के केंद्र में नहीं है।
नवरात्र में भी हो मीट बैन
केंद्रीय मंत्री ने नवरात्र में मीट की बिक्री बैन किए जाने की वकालत की है। महेश शर्मा का मानना है कि अकेले महाराष्ट्र में ही जैन समाज के पर्यूषण पर्व के दौरान ही नहीं बल्कि नवरात्र में भी देश भर में मीट की बिक्री बैन होना चाहिए।
इंडिया को वेस्टर्न कल्चर से फ्री होना चाहिए
टीवी चैनल को दिए गए अपने इस इंटरव्यू में महेश शर्मा ने कहा कि मोदी सरकार को इंडिया को वेस्टर्न कल्चर के पॉल्युशन से फ्री करने की दिशा में भी काम करना चाहिए। उन्होंने कुछ उदाहरण देते हुए बताया कि लोगो में ड्रग्स का बढ़ता इस्तेमाल और हर शहर में नजर आ जाने वाले ओल्डएज होम वेस्टर्न कल्चर अपनाने से हो रहे कल्चरल पॉल्युशन का नतीजा हैं। देश में ऐसी संस्कृति को बढ़ावा नहीं दिया जाना चाहिए।

क़ुरआन का सन्देश

  
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...